बठिंडा. जिला पुलिस ने पांच किलोग्राम अफीम, 7 किलो गांजा, हेरोइन व अवैध शराब की तस्करी के आरोप में 16 लोगों को नामजद किया है। इसमें 12 लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। जानकारी अनुसार संगत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब झारखंड व बिहार से अफीम की तस्करी करने वाले तीन लोगों को डूमवाली गांव से गिरफ्तार किया गया। संगत पुलिस के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि झारखंड व बिहार से अफीम की तस्करी कर पंजाब में बेचने का धंधा करते है। इसमें हरियाणा के रास्ते पंजाब में दाखिल होने की फिराक में हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने डूमवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान आरोपी मनोज कुमार वासी हंटर गंग जिला चतरा झारखंड, छोटू शर्मा वासी चासी जिला गया बिहार व दलीप भारती वासी जोरी जिला चतरा झारखंड को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की तो उनके पास पांच किलोग्राम अफीम बरामद की गई। उक्त लोग झारखंड से 8 लाख रुपए के करीब उक्त नशा लाकर आगे दो गुणा दाम में लाकर बेचते थे। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
वही सिविल लाइन पुलिस के सहायक थानेदार परमिंदर सिंह ने बताया कि उमेश प्रसाद वासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा को मेन रोड कैंट बठिंडा के पास सात किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। कनाल कालोनी पुलिस थाना के सहायक थानेदार बलबीर सिंह ने बताया कि गुरविंदर सिंह वासी राजीव कालोनी बठिंडा को गुरुकुल रोड नजदीक नहर के पास एक एक्टिवा में 24 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार हरिंदर सिंह ने बताया कि गज्जन सिंह वासी अमरपुरा बस्ती बठिडा को 30 ग्राम हेरोइन के साथ बीड़ रोड बठिंडा के पास उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह स्कूटी पर सवार होकर उसकी सप्लाई देने जा रहा था। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार बहादर सिंह ने बताया कि जसविंदर सिंह वासी गांव खेमुआना जिला बठिंडा के पास गांव में 25 लीटर लाहन जब्त की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। नथाना पुलिस के होलदार रंजीत सिंह ने बताया कि गुरपाल सिंह, सैंगल सिंह वासी तुंगवाली को 16 बोतल अवैध शराब के साथ नामजद किया गया जिसमें गुरपाल सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा आरोपी फरार है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार हरजस सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह, रणगुरिंदर सिंह वासी कोठा गुरु को हमीरगढ़ गांव के पास से आधा ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार अमरिक सिंह ने बताया कि मंगा सिंह वासी भूदड़ को रामपुरा फूल के पास एक ग्राम 20 मिलीग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरदित्त सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह वासी गिलकलां के घर से 35 लीटर लाहन बरामद की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। तलवंडी साबो पुलिस के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह वासी जीवन सिंह वाला के पास से 110 ग्राम नशीला पाउंडर गांव जीवन सिंह वाला के पास से बरामद किया है। रामा पुलिस के एसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वीरा सिंह वासी लालेआना को 200 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले दो लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया केस
बठिंडा. महिला थाना ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में सुसराल पक्ष के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला थाना में हरप्रीत कौर वासी राजगढ़ कुब्बे ने शिकायत दी कि उसका विवाह हरदीप सिंह वासी सिरसा हरियाणा के साथ हुआ था। विवाह के बाद हरदीप सिंह, उसकी माता जसबीर कौर उसे दहेज के लिए प्रताडित करने लगे व अभिभावकों की तरफ से दिया साजों सामान भी हड़प कर लिया व घर से निकाल दिया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें जांच के बाद दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया।
खेतों में पानी की बारी को लेकर हुए झगड़े में 8 लोगों ने तीन पर किया हमला
बठिंडा. खेतों में पानी लगाने की बारी को लेकर हुए झगड़े में 8 लोगों ने मिलकर तीन लोगों से मारपीट कर घायल कर दिया। सदर बठिंडा पुलिस के पास हमीर सिंह वासी दियोण ने शिकायत दी कि उसका नवदीप सिंह, लवप्रीत सिंह व हरपाल सिंह वासी दियोण के साथ खेतों में पानी लगाने के लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा है। इसी रंजिश में आरोपी लोगों ने पांच अन्य अज्ञात लोगों को साथ लेकर हमीर सिंह, उसके भाई सुखमंदर सिंह व अमरसीर सिंह पर हमला कर दिया व गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के छह मोटरसाइकिल बरामद
बठिंडा. बस स्टैंड पुलिस चौंकी के एसआइ मनप्रीत सिंह व एएसआइ जसपाल शर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के छह मोटरसाइकिल बरामद किए है। पुलिस के अनुसार उक्त लोग दूसरे जिलों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और उन्हें बेचने के लिए बठिंडा आए थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर बीती 28 जून 2021 को आरोपित दीपक कुमार निवासी श्री मुक्तसर साहिब, राफल निवासी फरीदकोट व अमनप्रीत सिंह निवासी कालियांवाली मंडी हरियाणा के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया और उनकी पूछताछ के आधार पर उनकी निशानदेही पर चोरी के छह मोटरसाइकिल बरामद किए गए।
धोखाधड़ी करने के आरोप में चार महिलाओं समेत छह पर मामला दर्ज
बठिंडा.बठिंडा के गांव झंडूके में एक महिला से 90 कनाल जमीन की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर जालसाजी करने वाले चार महिला समेत छह लोगों के खिलाफ थाना बालियांवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित महिला द्वारा एसएसपी बठिंडा को दी लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद की गई है, लेकिन मामले में नामजद अभी किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पास सुखदेव कौर निवासी भुच्चो कलां ने शिकायत दी कि साल 2018 में गांव झंडूके में उसके पास करीब 90 कनाल जमीन थी। उक्त जमीन को आरोपित भोला सिंह, बाना सिंह, रमनदीप कौर निवासी गांव झंडूके, निर्मल सिंह, जसविंदर कौर निवासी गांव गिदड़, चरणजीत कौर निवासी महराज ने खरीदने की बात कही, लेकिन बाद में उसे धोखे में रखकर व बिना कोई जानकारी दिए जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। इस बाबत उसने मामले की शिकायत जिला पुलिस कप्तान के पास की थी। जिसमें पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दंपति से मारपीट, दो लोगों पर मामला दर्ज
बठिंडा. तलवंडी साबो के गांव भांगीवादर में पुराने झगड़े में दो लोगों ने मिलकर पति व पत्नी से मारपीट कर घायल कर दिया। थाना तलवंडी साबो पुलिस के पास जग्गा सिंह निवासी गांव भांगीबादर ने शिकायत दी कि उनका गुरविंदर सिंह व जस्सू सिंह निवासी भांगीबादर के साथ पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में अक्सर कहासुनी होती रहती थी, लेकिन बीती 17 जून को उक्त आरोपिताें ने उसे व उसकी पत्नी जसपाल कौर को रास्ते में रोककर पहले भला बुरा कहा, वही जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर जग्गा सिंह व जसपाल कौर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
थानों में लंबित पड़ी सभी शिकायतों का समय पर निपटारा करे पुलिस अधिकारी-एडीजीसीपी
बठिंडा. लोगों की तरफ से पुलिस को दी जाने वाली शिकायतों का समय पर निपटारा करने के लिए एडीजीपी शिकायत एमएफ फारूकी बठिंडा पहुंचे। इस दौरान बठिंडा रेंज के अधीन आते बठिंडा व मानसा जिले से संबंधित शिकायतों का निपटारा करने के लिए एडीजीपी द्वारा अधिकारियों से मीटिंग की गई। इस मौके पर बठिंडा रेंज के आईजी जसकरण सिंह, एसएसपी बठिंडा भूपिंदजरजीत सिंह विर्क व एसएसपी मानसा नरिंदर भार्गव भी शामिल हुए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि वह अपने-अपने जिले की लंबित पड़ी शिकायतों का जल्द से जल्द से निपटार करे, ताकि लोगों को इंसाफ मिल सके और उनका पुलिस प्रति विश्वास और भरोसा बढ़े। उन्होंने दोनों जिले के एसएसपी के आदेश दिए कि वह अपने जिले के सभी थानों व अधिकारियों के पास पड़ी शिकायतों का एक सूची बनाकर उन्हें भेजे और जिनका निपटार हो चुका है, उसकी जानकारी भी भेजी जा सके।
फोटो सहित-बीटीडी-5- पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पुलिस मुख्यालय से बाहर आते एडीजीपी शिकायत। फोटो-अशोक