-पुलिस कर रही है घटना की जांच
बठिंडा। चोर गिरोह के सदस्यों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए स्थानीय अमरीक सिंह रोड़ पर स्थित एक सेनटरी हार्ड वेयर की दुकान में घात लगाकर लाखों रुपये का सामान गायब कर दिया। अज्ञात लोगों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला। भारी मात्रा में सामान चुरा ले गये। चोरी हुए माल की कीमत नौ लाख बताई जाती है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व डॉग स्कावड ने घटना की जांच शुरूञ् कर दी है। जानकारी अनुसार पुलिस को दिये बयानों में अमरीक सिंह रोड़ पर स्थित राज कुञ्मार एंड सन्स केञ् मालिक राज कुञ्मार ने बताया कि उसकेञ् सेंनटरी हार्ड वेयर की दुकान है। वह रोजाना की तरह सोमवार को अपनी दुकान बंद करकेञ् गया था। मंगलवार को जब उन्होंने दुकान का शट्टर खोला तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था, भारी मात्रा में सामान गायब था। दुकान मालिक ने बताया कि उनकी दुकान केञ् पीछे एक खाली प्लाट लगता है। जहां से अज्ञात लोग उनकी दुकान में पीछे केञ् रास्ते दाखिल होकर वारदात को अंजाम दे गये। अज्ञात लोगों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैञ्मरों को तोडऩे केञ् बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी हुए सामान की कीमत ऽ लाख रुपये बताई जा रही है। मौकेञ् पर पहुंची पुलिस ने वारदात वाली जगह का निरीक्षण किया, दुकान मालिक केञ् बयानों केञ् आधार पर अज्ञात लोगों केञ् खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
लोगों को मिलावटी देसी घी बेचते दो काबू
बठिंडा। सिविल लाइन पुलिस ने स्थानीय चंदसर बस्ती में लोगों को मिलावटी देसी घी बेचने वाले दो व्यक्तियों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ४२० के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी राजू व शाम निवासी चंदसर बस्ती इलाके के भोले-भाले लोगों को देसी घी में डालडा घी की मिलावट करके बेचते हैं। पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपियों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
तेजधार हथियारों से वृद्ध की हत्या
बठिंडा। जिले के गांव कोठागुरु में अज्ञात व्यक्तिञ् ने तेजधार हथियारों से एक वृद्ध की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों केञ् आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार दयालपुरा पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में नछार सिंह निवासी कोठागुरु ने बताया कि उसका भाई बलवीर सिंह उससे झगड़ा कर अलग मकान में रहता है। सोमवार रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेजधार हथियारों से उसके भाई की हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घर से हजारों की नकदी व सामान चोरी
बठिंडा। भुच्चो मंडी के एक घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति हजारों की नकदी, सोना, मोबाइल फोन चुरा ले गये। पुलिस ने घर केञ् मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा ४५७,३८० के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार नथाना पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में पवन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसकर १५००० की नकदी, एक चांदी की राखी, दो सोने के टोपस, एक मोबाइल फोन चुरा ले गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लेखक राम सरूप अणखी की पुस्तक हड्डी बैठा पिंड रीलीज
बठिंडा। आज टीचर्स होम में पंजाबी के प्रसिद्ध लेखक स्वर्गीय रामस्वरूप अनखी द्वारा लिखित पुस्तक ''हड्डीं बैठे पिंड'' इंकमटैक्स कमिश्नर स.हरजीत सिंह सोही ने रिलीज की जिनका साथ प्रसिद्ध मार्कसवादी आलोचक सुरजीत गिल, जगमोहन कौशल तथा स्वर्गीय अनखी के सुपुत्र प्रोफेसर क्रांतिपाल तथा प्रसिद्ध गीत लेखक अमरदीप गिल ने दिया। पुस्तक और इसके लेखक स्वर्गीय रामस्वरूप अनखी के जीवन बारे अपने विचार श्रोताओं से सांझे करते हुए मुख्य मेहमान स.हरजीत सिंह सोही ने कहा कि स्वर्गीय अनखी का पंजाबी साहित्य में स्थान अंग्रेजी के नावलकार हार्डी के स्तर का है जिन्होंने अपने लेखों में समय, स्थान तथा आसपास का बाखूबी चित्रण किया है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में मालवा के जिन गांवों का जिक्र अपनी एक विलक्षण शैली में अनखी ने किया है ऐसा वृतांत पाठक को अंत तक अपने साथ बांधे रखता है ऐसा समान बहुत कम लेखकों के हिस्से आता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब भी मालवा क्षेत्र के जन-जीवन बारे कोई बात चलेगी या कोई खोज की जायेगी तो रामस्वरूप अनखी का नाम बार-बार सामने आता रहेगा। यह पुस्तक लोक गीत प्रकाशन ने प्रोड्डैकर क्रांतिपाल के प्रयत्न से तैयार की है।
पाकिस्तान में फिदायीन हमला, PM शहबाज बोले- भारत ने कराया:रक्षा मंत्री का
अलग दावा- अफगानिस्तान जिम्मेदार; इस्लामाबाद कोर्ट कैंपस ब्लास्ट में 12 की
मौत
-
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग-अलग दावे किए
हैं। PM शहबाज ...
8 घंटे पहले









.jpg)
