बठिडा. बठिडा की 100 फीट रोड पर संत बनकर आए लोग एक महिला से सोने की बालियां लेकर फरार हो गए। इन लोगों ने महिलाओं को सम्मोहित कर लिया था। बठिडा की 100 फीट रोड पर सिगला किराना स्टोर के नाम से परषोत्तम दास दास दुकान चलाते हैं। बुधवार की दोपहर को वह किसी काम के लिए गए थे। उनकी पत्नी नीलम को दुकान पर थी, जिसे शातिरों ने लूट का शिकार बनाया।
महिला नीलम
सिगला ने बताया कि पहले दुकान पर एक व्यक्ति आया, जो पानी की बोतल लेकर चला गया।
उसने उसको बताया कि वह एक संत को जानता है। इसके कुछ समय बाद ही एक महिला के साथ
एक व्यक्ति आया। महिला ने उसको बताया कि यह बहुत बड़े संत हैं। इन्होंने कई लोगों
के काम संवारे हैं। उनकी बातों में आकर वह सम्मोहित हो गई। इसके बाद पानी की बोतल
लेकर गया व्यक्ति भी आ गया। संत बने व्यक्ति ने उसको कहा कि अगर वह एक कागज में दस
रुपये व सोने की बालियां रखेगी तो उसको काफी फायदा होगा। उसको अपने विश्वास में
लेने के लिए उनके साथ आए व्यक्ति ने एक सोने की चीज एक कागज में रख दी, जिसके बाद उस बाबा ने कागज में
फूंक मारकर व्यक्ति को सामान लौटा दिया। बाद में उसको भी एक कागज दिया और कहा कि
घर जाकर खोलना। जब घर जाकर यह खोला तो उसमें से पत्थर निकला। तब उसे पता चला कि वह
लोग ठगी कर गए हैं। वहीं नीलम के बेटे गोल्डन सिगला ने बताया कि पुलिस को शिकायत
दर्ज करवा दी है।
फोटो सहित-बीटीडी-18-महिला
मामले की जानकारी देती।
No comments:
Post a Comment