जालंधर। न्यू विनय नगर में दिनदहाड़े बाइक सवार स्नेचरों ने घर के बाहर बैठी निगम के अकाउंट ब्रांच में काम करने वाले कर्मी की 60 साल की बुजुर्ग मां के गले से चैन झपट ली और फरार हो गए। यह चैन उनके ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले बेटे ने बर्थ डे के दिन उन्हें गिफ्ट की थी। आरोपियों ने रास्ता पूछने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। चैन छीनकर भागने वाले आरोपी CCTV कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना के बारे में जानकारी देती महिला।
न्यू विनय नगर की उषा रानी बताया कि बुधवार को वह अपनी बहू के साथ घर के बाहर की बैठी हुई थी। जहां करीब 1:10 बजे काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। उनके घर वाली गली बंद है। उन्होंने बाइक वापस मोड़ी और पीछे बैठा युवक उतरकर उनके पास आया। उसने मास्क पहना था। वहां आगर उसने रास्ता पूछने शुरू कर दिया। महिला उसे बता ही रही थी कि इतनी देर में वह महिला के पीछे गया और उनके गले से सोने की चैन झपट ली। उन्होंने अपना बचाव करने की कोशिश की लेकिन आधी चैन उनके हाथ में रह गई और आधी झपटमार लेकर फरार हो गए। उन्होंने थोड़ी दूर तक उसका पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन पकड़े नहीं जा सके। इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची रामा मंडी पुलिस ने CCTV कैमरे खंगाले तो लुटेरे नजर आ गए।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें