बठिंडा: समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की और से कोरोना वायरस के चलते विश्वभर में फैली भयानक बीमारी से लोगों को बचाने के लिए संस्था के स्थान पुज्जा वाला मोहल्ला मे स्थित राहत केंद्र में स्कूलों में निशुल्क सेवा के तहत छिड़काव करने के लिए संस्था की तरफ से अलग-अलग स्कूलों को दानी सज्जन अशोक कांसल के सहयोग से सैनीटाइजर मुहैया करवाया गया। इसमें इंडियन नेशनल पब्लिक स्कूल, शारदा इंस्टिट्यूट और हेमकुंट पब्लिक स्कूल को सैनीटाइजर किया गया ताकि स्कूल के बच्चों को इस बीमारी से बचाया जा सके। संस्था के संस्थापक रमेश मेहता ने शहरवासियों से अपील कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हमे हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से ध्यान रखना चाहिए, घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने को भी प्रेरित किया। संस्था के सदस्यों ने अपील कि जिस किसी स्कूल को क्लास रूम आदि में छिड़काव करने वाले सैनीटाइजर की जरूरत है वह संस्था से संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर राज कुमार राजा , चेतन कुमार, राजू , खुशदयाल गाबा,जसवंत सिंह आदि भी हाजिर थे।
गंभीर घायल व्यक्ति को श्री हनुमान सेवा समिति ने पहुँचाया अस्पताल
बठिडा. समाजसेवी व धार्मिक संस्था श्री हनुमान सेवा समिति ने हादसे में घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा। संस्था के अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी ने बताया कि परसराम नगर मैन रोड पर तेजाब फैक्ट्री वाली गली के समीप एक बाइक सवार ने दूसरी बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर समिति के एम्बुलैंस इंचार्ज तरसेम गर्ग एम्बुलैंस सहित मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने इलाज उपरांत बताया कि व्यक्ति का दायां पांव टूट गया। व्यक्ति की पहचान दीपक कुमार (32) पुत्र चुनी लाल के तौर पर हुई।
फोटो -घायल व्यक्ति का सिविल अस्पताल में उपचार करवाते।
पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर के निधन पर शोक जताया
रामा मंडी. मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर के निधन पर मालवा सभ्याचारक मंच के सदस्यों मास्टर कर्म सिंह रामा, जनरल सेक्रेटरी मनजीत सिंह असीजा,उपाध्यक्ष वजीर गिल्ल, सेवा सिंह कमालू,सुभाष ज्ञाना, हंसराज खन्ना,भूपिंदर सिंह ने गहरा दुख जताया।पत्रकारों से बातचीत करते हुए क्लब के सदस्यों ने दिवंगत गायक के निधन पर शोक जताया और शहर में उनके द्वारा किये गए कार्यक्रमों को लेकर अपने अनुभव सांझे किये और उन्हें उच्च कोटि का गायक बताया।उन्होंने कहा कि उनके निधन से पंजाबी मां बोली,पंजाबी गायकी और पंजाब की धरती को कभी ना पूरा होने वाला घाटा हुआ है और उनके चले जाने से पैदा हुई खाली जगह को कभी भी भरा नहीं जा सकता।
जन्मदिन मुबारक- आरुषी अरोड़ा को जन्मदिन की बधाई
श्री गौशाला में 15 वां सालाना इकोत्री समारोह संपन्न,गौ माता की सेवा सबसे बड़ी सेवा.रविप्रीत सिद्ध
रामा मंडी.स्थानीय गौशाला में ब्रम्हलीन संत सवामी महादेव जी की प्रेरणा और संत परमात्मानंद जी की अगवाई में पिछले दिनों शुरू किया गया 15 वां सालाना इकोत्री समागम 221 श्री रामायण अखंड पाठ के भोग डालने के बाद संपन्न हुआ।इस मौके पर रविप्रीत सिंह सिद्ध विशेष रूप से पहुंचे और उन्होंने श्रद्धालुओं को इकोत्री समागम की बधाई दी और कहा कि गौ माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती इसीलिए गौमाता की सेवा करने वालों पर परमात्मा की कृपा हमेशा बनी रहती है।
उनके द्वारा गौशाला को 11000 रुपये और स्व.हरमेश लाल बख़्तू के परिवार के द्वारा 5100 रुपये भेंट किये गए।गौशाला कमेटी के द्वारा रविप्रीत सिद्ध को दुशाला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।समारोह के अंत में श्रद्धालुओं को अटूट लंगर बरताया गया।इस मौके पर पंडित सोमदत्त शर्मा,पंडित कैलाश चंद कौशिक,पंडित गोरा लाल भार्गव,गौशाला कमेटी के प्रधान सुरिंदर माहेश्वरी, रामपाल बंगी मीत प्रधान,मदनलाल मल्लवाला सेक्रेटरी,रमेश कुमार रामा, विजय लहरी,सेठ भूरालाल,गोल्डी माहेश्वरी,वेद ग्रोवर और बाबा असरैल खान के इलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
फोटो - रविप्रीत सिद्ध को सम्मानित करते गौशाला प्रबंधक और लंगर ग्रहण करते पुजारी।
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक चालक घायल
बठिंडा. बठिंडा के जीटी रोड़ पर भट्टी रोड़ के समीप एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक चालक घायल हो गया। इस बाबत आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी सामाजिक संस्था को दी। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर साहिब सिंह, जनेश जैन एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान भूपिंदर सिंह निवासी कोठे गुरुके के तौर पर हुई। वही अस्पताल में पुलिस घायल व्यक्ति के बयान लेकर अगली कारर्वाई कर रही है।
फोटो-घायल व्यक्ति का उपचार करवाते सस्था वर्कर।
No comments:
Post a Comment