बठिंडा. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक ने बुधवार को राज्य भर के विभिन्न जिलों में डीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने डीसी को मांग पत्र सौंपा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की कि जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती कर लोगों को राहत पहुंचाई जाए।
शिअद डेमोक्रेटिक के नेता बीबी परमजीत कौर गुलशन ने कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार के जरूरत से ज्यादा टैक्सों की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़े हुए हैं। सरकार को कीमतों में कमी के लिए तुरंत एक्साइज ड्यूटी व वैट में 50 फीसदी कटौती करनी चाहिए ताकि दाम कम हो सकें।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के रेट बढ़ने का असर किसी एक व्यक्ति या वर्ग पर नहीं बल्कि हर व्यक्ति पर पड़ रहा है। इससे जहां किसानों को खेतीबाड़ी में दिक्कत हो रही है, वहीं इनके दाम बढ़ने से मालभाड़ा में भी बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे खाद्य पदार्थों से लेकर फल-सब्जियों के रेट बढ़ चुके हैं। जिसका असर लोगों की रसोई तक पहुंच गया है। केंद्र व राज्य सरकार को तुरंत इस तरफ ध्यान देकर टैक्स कम करने चाहिए।
फोटो -तेल की बढ़ी कीमतों का विरोध करते शिअद डेमोक्रेटिक के पदाधिकारी व सदस्य।
No comments:
Post a Comment