बठिडा : बुधवार को कुल 342 वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इसमें 90 हेल्थ वर्करों को पहली और 103 हेल्थ वर्करों को दूसरी डोज लगाई गई। इसके अलावा 149 डोज फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। इसके लिए कुल 34 वायल को खोला गया। आदेश अस्पताल में 20, मैक्स अस्पताल में 101, जिला सरकारी अस्पताल में 160, दिल्ली हार्ट में 20, एम्स में 31 व रामपुरा में 10 डोज लगाई गई।
सात नए आए कोरोना संक्रमित
जिले में बुधवार को सात नए केसों की पुष्टि पुष्टि होने के बाद कुल केस 11220 हो गए हैं। वहीं, कुल टेस्ट 141227 हो गए हैं। कोरोना के अब तक 254 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं पंजाब सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते हुए केसों के बाद सख्ती जारी करते हुए मास्क लगाना हर किसी के लिए अनिवार्य किया गया है।
ऐसे लगाई गई डोज
अस्पताल पहली दूसरी वायल कुल
- आदेश 16 4 2 20
- मैक्स 76 25 10 101
- दिल्ली हार्ट 7 13 2 20
- जिला अस्पताल 130 30 16 160
- एम्स 2 29 7 31
- रामपुरा 8 2 2 10
No comments:
Post a Comment