बठिंडा. नशे के आदी एक युवक ने घर में फंदा से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे नशा नहीं मिलने से मानसिक तौर पर परेशान रहना बताया जा रहा है जबकि इस बाबत पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। वही मृतक के शव को सहारा जन सेवा के वर्करों ने फंदे से निकालकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवक अपनी दादी के पास अकेला घर में रहता था जबकि माता-पिता दूसरे घर में रह रहे थे।
जानकारी अनुसार स्थानीय अमरपुरा बस्ती गली नंबर 2 में एक नवयुवक ने गले में
रस्सा बांध कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलने पर चौंकी वर्धमान
के इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर गनेश्वर कुमार पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल पर पहुंचे।
सहारा जनसेवा मुख्यालय में सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग ब्रिगेड
हैल्पलाईन टीम राजेंद्र कुमार घटना स्थल अमरपुरा बस्ती गली नंबर 2 में पहुंचा। नवयुवक की लाश
पंखे से लटक रही थी। सहारा टीम व पुलिस ने नवयुवक के शव को नीचे उतारा। सूत्रों के
अनुसार नवयुवक दादी के साथ घर में रहता था। आज घर पर कोई नहीं था नवयुवक ने फंदा
लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। नवयुवक मानसिक परेशान रहता था। जानकारी
अनुसार नवयुवक नशे का आदी था। मृतक की पहचान बब्बू सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह 24 निवासी अमरपुरा बस्ती गली
नंबर 2 के तौर पर हुई। सहारा टीम ने पुलिस कार्रवाई बाद शव को
पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। बताते चले कि गत मगलवार को भी एक सब्जी विक्रेता युवक ने मानसिक परेशानी के चलते अनूप नगर में घर में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी।
फोटो -आत्महत्या करने वाले युवक का शव उतारते संस्था के वर्कर।
No comments:
Post a Comment