पठानकोट। ठग ने अपने मां-बाप से मिलकर B.Tech पास युवक से रेलवे में सरकारी नौकरी दिलवाने के बहाने 10 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने कहा कि वह बेरोजगार घूम रहा है, इसलिए लोक सेवा करते हुए वह उसे रेलवे में नौकरी दिलवा देंगे। हालांकि बाद में उसे जाली नौकरी के कागजात पकड़ा दिए। ठगी का पता चलने पर उसने रुपए वापस मांगे तो उसे धमकाया जाने लगा कि झूठे केस में फंसा देंगे। युवक ने पुलिस को शिकायत की तो अब आरोपियों के खिलाफ साजिश रचकर ठगी करने व धमकाने का केस दर्ज कर लिया गया है।
7 लाख रुपए मांगे थे नौकरी के लिए
पठानकोट के गांव चक्क मनहासा के गगनदीप सिंह ने बताया कि B.Tech करने के बाद वह बेरोजगार घूम रहा था। इस दौरान शिवपुरी के पीछे न्यू रसीला नगर के रहने वाले विपन कुमार, उसकी मां कमला देवी व पिता महिंदरपाल से उसकी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर उसे रेलवे में नौकरी दिला देंगे। इसके बदले 7 लाख रुपए मांगे। गगनदीप ने कहा कि वह एक साथ इतनी रकम नहीं दे सकता। उसे नौकरी दिला दो तो वो किश्तों में यह पैसे दे देगा।
आरोपी बोले, हम तो लोक सेवा कर रहे, रकम ऊपर तक पहुंचानी है
इस पर आरोपियों ने कहा कि यह रकम मिलने पर ही उसे नौकरी दिलवा सकते हैं। वैसे भी उन्होंने यह रकम ऊपर तक पहुंचानी है। वह तो लोक सेवा करते हैं। तू बेकार घूम रहा है, इसलिए सोचा कि तुझे सरकारी नौकरी दिलवा देते हैं। वह आरोपियों के झांसे में फंस गया और 7 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद नौकरी के बजाय इन लोगों ने उसे रेलवे में भर्ती के जाली कागजात पकड़ा दिए। इस दौरान उसे दो साल तक अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया। जिसमें भी उसका करीब 2 लाख रुपया खर्च हो गया। ठगी का पता चलने पर उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी गाली-गलौच करते हुए धमकाने लगे कि उसे किसी झूठे केस में फंसा देंगे।
No comments:
Post a Comment