लुधियाना। वॉर्ड 26 में लगते जीटीबी नगर में मंगलवार को 1.70 करोड़ रुपए की लागत से गलियों के निर्माण कार्य के उद्घाटन समागम के दौरान हंगामा हो गया। इस विकास कार्य का श्रेय लेने की होड़ में अकाली-कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। माहौल बिगड़ता देख मौके पर पहुंची 4 थानों की पुलिस ने किसी तरह टकराव टाला। हालांकि पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद इलाका पार्षद ने कांग्रेसियों के साथ सड़क पर टक लगा उद्घाटन किया तो फिर दोनों पक्षों में खींचतान हुई। इसके बाद कांग्रेसी लौट गए तो पार्षद ने शिअद विधायक ढिल्लों के साथ फिर से टक लगा उद्घाटन की रस्म अदा की।
पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद शिअद कौंसलर ने कांग्रेसियों के साथ सड़क पर टक लगा उद्घाटन किया तो दोनों पक्षों में हुई खींचतान- दरअसल विवाद यूं हुआ कि यह वॉर्ड विधानसभा क्षेत्र साहनेवाल में लगता है। लिहाजा इलाके के अकाली पार्षद ने सुरजीत राय ने स्थानीय विधायक शरणजीत सिंह ढिल्लों को खास मेहमान बतौर बुलाया था। साथ ही उद्घाटन समागम के निमंत्रण पत्र में मेयर बलकार संधू का नाम बतौर मुख्य मेहमान दिया था। उद्घाटन समागम में ढिल्लों तो आ गए, मगर मेयर नहीं पहुंचे। इसके बावजूद वहां हलका साहनेवाल की कांग्रेस प्रभारी सतविंदर कौर बिट्टी और स्थानीय नेता हरदीप सिंह मुंडियां भी समर्थक लेकर पहुंच गए। उन्होंने समागम रुकवाने का प्रयास किया तो दोनों पक्ष में गर्मागर्मी हो गई। माहौल बिगड़ा तो एक-एक कर चार थानों मोती नगर, जमालपुर, फोकल पॉइंट और डिवीजन सात की पुलिस मौके पर आ गई। तब कहीं जाकर दोनों पक्षों में टकराव टाला जा सका।
अकालियों ने इलाका निवासियों को गुमराह कर इस विकास कार्य का श्रेय लेने की साजिश रच मेयर का नाम भी निमंत्रण-पत्र में छपवाया था। हकीकत में यह कार्य राज्य की कांग्रेस सरकार की पहल पर होना है। कुछ दिनों बाद ही मेयर से कांग्रेसी इस काम का उद्घाटन कराने वाले थे। -सतविंदर बिट्टी, हलका प्रभारी, कांग्रेस
अकालियों ने लंबे समय संघर्ष कर मेयर से इस विकास कार्य के लिए मंजूरी लेने का काम किया था। मेयर होने के नाते ही उनको सम्मान के तौर पर समागम में अतिथि बनाया था, विरोध करने वाली कांग्रेस की हलका प्रभारी और उनके समर्थक बेवजह माहौल खराब करने आए थे। -शरणजीत सिंह ढिल्लों, विधायक
No comments:
Post a Comment