बठिडा : निकाय चुनाव को लेकर लगी हुई आचार संहिता सोमवार की रात को खत्म होते ही नगर निगम की ओर से शहर में नए विकास कार्य शुरू करने की तैयारी कर ली है। मंगलवार को निगम की ओर से 2.68 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के टेंडर खोल दिए गए। हालांकि यह टेंडर पहले लगाए गए थे, लेकिन इनके खुलने से पहले ही पंजाब चुनाव आयोग की तरफ से निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा करते हुए आचार संहिता लागू कर दी गई थी। जिसके चलते इन टेंडरों की खोलने की तिथि स्थगित कर दी गई थी।
इन योजनाओं को लेकर जारी किया टेंडर
नगर निगम ने राम बाग के नजदीक कैनाल कालोनी में 39.10 लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिग टाइलें लगाने, जोन नंबर पांच स्थित शक्ति विहार की गलियों में 17.59 लाख रुपये से ईंटों के फर्श लगाने, 1.15 लाख से लाल सिंह बस्ती स्थित सुविधा केंद्र का नवीनीकरण करने, 2.2 करोड़ रुपये की लागत से डबवाली रोड पर कबिरस्तान बनाने, उसमें टायलेट ब्लाक बनाने, कम्युनिटी हाल का निर्माण करने व चारदिवारी करने के टेंडर लगाए थे। इसके अलावा 8.6 लाख रुपये की लागत से फायर ब्रिगेड स्टाफ के लिए गर्मी और सर्दी की यूनिफार्म के टेंडर भी गए थे। इन सभी टेंडरों की टेक्नीकल बिड मंगलवार की शाम को खोल दी गई है। हालांकि इस दौरान लाल सिंह बस्ती के सुविधा केंद्र की रेनोवेशन के लिए किसी का टेंडर प्राप्त नहीं हुआ। लेकिन अन्य कार्यों के लिए 2 से 8 तक फर्मो के टेंडर प्राप्त हुए। सुविधा केंद्र के नवीनीकरण के लिए निगम को फिर से टेंडर लगाना पड़ेगा।
वित्तमंत्री ने क्रिसमिस डे पर की थी घोषणा
राज्य के वित्तमंत्री एवं क्षेत्र के विधायक मनप्रीत सिंह बादल की ओर से क्रिशचियन भाईचारे के लिए दो करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से कब्रिस्तान को जगह देने। इसके करीब एक सप्ताह बाद ही उनकी ओर से नींव पत्थर रख दिया गया था। इसके साथ ही नगर निगम ने टेंडर लग दिया। लेकिन खुलने से पहले ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। नगर निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हरपाल सिंह भुल्लर ने बताया कि टेंडर खोल दिए गए हैं। जल्द ही अन्य प्रक्रिया मुकम्मल करके विकास कार्य चालू कर दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment