रविवार, 3 जनवरी 2021

शिक्षा :सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की तैयारियों के लिए मिला 3 माह का अतिरिक्त समय



बठिंडा। सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षाएं मई में करवाने के फैसले से विद्यार्थियों को तैयारी के लिए 3 महीने का अतिरिक्त समय मिल सकेगा। अमूमन सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक चलती हैं। इस बार सीबीएसई 10वीं व 12वी की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून तक चलेंगी जबकि 15 जुलाई तक परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षाएं स्कूलों के एग्जामिनेशन सेंटरों में लिखित तौर पर ऑफलाइन होंगी। कोरोना के चलते परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

40 सब्जेक्टिव के साथ 40 ऑब्जेक्टिव प्रश्न
बच्चों को ऑनलाइन स्टडी घर बैठे जरूर उपलब्ध करवाई जा रही है लेकिन बहुत से बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें घर बैठे स्टडी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसके पीछे बड़ी वजह नेट का सही से नहीं चल पाना है। इस कड़ी में सीबीएसई ने 10वीं अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में बदलाव किया है। इस बार 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव और 40 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि बीते सेशन 2020 की परीक्षा में 10 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे।

इस कारण छात्रों को हर चैप्टर अच्छे से पढ़ना चाहिए। इससे प्रश्न नहीं छूटेंगे। अंग्रेजी की दो किताबों से ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों प्रकार के प्रश्न रहेंगे। सीबीएसई के शिक्षकों के अनुसार अंग्रेजी के प्रश्न-पत्र पैटर्न में बदलाव के साथ सिलेब्स भी कम कर दिया गया है। सिलेबस के हटे हुए अंश के बारे में उन्होंने कहा कि ग्रामर के साथ लिटरेचर में भी कई भाग को हटा दिया गया है। इस कारण विद्यार्थी पुराने पैटर्न को देखकर तैयारी न करें। सीबीएसई ने नए पैटर्न की जानकारी सैंपल पेपर में दे दी है। सैंपल पेपर से ही तैयारी करें।

हटाए गए टॉपिक और चैप्टर्स

  • ग्रामर- पैसिव वॉइस-कलाउजेज-नाउन, अडवर्व कलाउजेज ऑफ कंडिशन एंड टाइम, रिलेटिव प्रीपोजीशन- फर्स्ट फ्लाइट हाउ टू टेल वाइल्ड एनीमल्स ट्रीज, फॉग, मिजबिल दी अटर, फॉर एने ग्रेजरीफूडप्रट्सि विदआउट फीट- दी मिडनाइट विजिटर्स, ए क्वेश्चन ऑफ टूथ, दी बुक दैट सेव दी अर्थ।
  • पहली बार पूछा जाएगा एनालिटिक पैराग्राफ

बठिंडा के रेलवे ग्राउंड में व्यक्ति को बुरी तरह से जलाकर की गई हत्या , थाना कैनाल कालोनी ने शुरू की जांच ,90 फीसदी जल चुकी है लाश, नहीं हो सकी शिनख्त



 

बठिंडा। ठंडी सड़क स्थित रेलवे ग्राउंड से रविवार सुबह एक व्यक्ति की जली हुई लाश बरामद हुई है। लाश 90 फीसदी जली होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि मृतक एक भिखारी या बेसहारा था, जोकि गंाउंड के अंदर झुग्गी बनाकर रहता था। आशंका यह भी जताई जा रही है कि लूटपाट करने की नीयत से व्यक्ति पर हमलाकर उसे बाद में आग लगाकर जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी गई है, चूकिं घटनास्थल के आसपास पुलिस को खून गिरा हुआ मिला है, जिसे पुलिस इस मामले को हत्या मानकर चल रही है। फिलहाल थाना कैनाल कालोनी के इंचार्ज एसआई राजिंदर कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद लाश को सहारा जनसेवा की मदद से पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा की मोर्चरी में पहुंचाया दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक की हत्या की गई है या उसके साथ कोई हादसा हुआ है, इसका सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जबकि मृतक की शिनाख्त करने के भी प्रयास किए जा रहे है। सहारा जनसेवा के प्रधान विजय गोयल के मुताबिक रविवार सुबह सहारा वर्करों को सूचना मिली कि रेलवे ग्राउंड में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जोकि पूरी तरह से जल चुका है। सूचना मिलने के बाद सहारा वर्करों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की सूचना थाना कैनाल कालोनी पुलिस को दी। सहारा वर्करों के मुताबिक लाश एक व्यक्ति की थी, जोकि 90 फीसदी जल चुकी थी। जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी, लेकिन रेलवे गांउड में आने वाले लाेगों की मानने तो यह लाश गाउंड में रहने वाले एक बेसहारा व्यक्ति की है, जोकि भीख आदि मंगाकर अपना गुजारा करता था और झुग्गी बनाकर गांउड में ही सोता था। आशंक यह भी जताई जा रही है कि शनिवार रात को नशेड़ी या अज्ञात लोगों ने उक्त व्यक्ति से लूटपाट करने के मकसद उसके साथ मारपीट की और गंभीर रूप से घायल करने के बाद उसे मार देने की नीयत से उसे जिंदा जलाकर उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले को हत्या मानकर इसकी जांच कर रही है। एसआई राजिंदर कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है, जल्छ ही इस मामले को ट्रेस कर लिया जाएगा।

पंजाब में जासूसों की गिरफ्तारी का मामला :दो नाबालिगों को भी लिंक में ले रहे थे आरोपी, चंडीगढ़ से पहुंची स्पेशल टीम, मामले की जांच एनआइए को सौंपने की तैयारी



लुधियाना। हलवारा एयरबेस की सूचनाएं पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट तक पहुंचाने के आरोप में थाना सुधार पुलिस द्वारा तीन जासूस गिरफ्तार किए गए थे। आरोपियों से पूछताछ में दो नाबालिग युवकों का सुराग मिला है।

आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दोनों को अपने लिंक में लिया गया था। पुलिस ने नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। दोनों युवक 15-16 साल के और लुधियाना के बताए जा रहे हैं। वहीं इन्वेस्टिगेशन के लिए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से गठित स्पेशल टीम चंडीगढ़ से जगराओं पहुंची।

सोशल मीडिया पर डालता था हथियारों के साथ फोटो
सुखकिरण को हथियारों के साथ फोटोज खिंचवाने का शौक था। जिन्हें वह फेसबुक पर डालकर खुद को कट्टरपंथी दिखाता था। 10 साल पहले हत्या के केस में उसे नाभा जेल भेजा गया। वहां उसकी मुलाकात कट्टरपंथियों से हुई। बाहर आने के बाद वह अमृतसर चला गया और कट्टरपंथियों के साथ काम करने लगा।
x
वही दूसरी तरफ हलवारा एयरबेस की जासूसी का मामला सामने आने के बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने जगराओं में डेरा जमाया हुआ है। अब इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को सौंपने की तैयारियां की जा रही हैैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए काम कर रहे आतंकी संगठनों की भूमिका सामने आने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह जांच एनआइए को सौंपी जा सकती है।
आइएसआइ और आतंकी संगठनों की भूमिका का खुलासा
एयरबेस की सुरक्षा से जुड़े इस मामले को लेकर नई दिल्ली से सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी पूछताछ कर रहे अधिकारियों से लगातार इनपुट हासिल कर रहे हैैं। बताया गया है कि पूछताछ में जुटे अधिकारियों की ओर से आइएसआइ और खालिस्तान समर्थकों की भूमिका सामने आने की सूचनाएं अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी हैैं जिसके बाद यह मामला एनआइए को सौंपने पर विचार चल रहा है।
पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के साथ जोड़कर देखा जा रहा मामला
सूत्रों के अनुसार पूरे प्रकरण को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के साथ जोड़कर देखा जा रहा है और सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पुलिस इसकी गहराई तक नहीं पहुंच पाएगी। पठानकोट मामले की जांच भी एनआइए ने की थी, इसलिए उसके पास कई ऐसे तथ्य होंगे, जिसके आधार पर जांच में काफी मदद मिल सकती है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय जल्द ही एनआइए जांच के लिए हरी झंडी दे सकता है। उधर, अब तक की जांच को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैैं। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि तीनों गिरफ्तार आरोपितों के संपर्क और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारियां हासिल की जा रही हैैं। जल्द ही कुछ और खुलासे हो सकते हैैं।
गौरतलब है कि 30 दिसंबर, 2020 में एयरबेस की जासूसी का मामला सामने आने के बाद एयरफोर्स स्टेशन में प्राइवेट मेकेनिकल के रूप में काम करने वाले रामदास सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद सुखकिरण ङ्क्षसह उर्फ सुक्खा और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गांव लाल पीपल के रहने वाले साबिर अली को गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में हिमाचल से ही एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। रिमांड पर लिए गए इन आरोपितों से सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सीआइए जगराओं कार्यालय में लगातार पूछताछ कर रही हैं।

एक ही दिन में 200 ट्रैवल एजेंट्स पर 100 एफआईआर, 15 नए पर्चे : वर्क परमिट के 20 लाख लेते थे एजेंट, सिंगापुर से 30 हजार में स्टीकर लाकर बनातेे फर्जी वीजा



लुधियाना। पुलिस की ओर से ट्रैवल एजेंट्स के खिलाफ पर्चा दर्ज करने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। पुलिस ने 15 से ज्यादा नई एफआईआर दर्ज कर करीब 20 लोगों को नामजद किया है। इसके अलावा कई एजेंट्स के दफ्तरों की चेकिंग की और 97 के करीब एजेंट्स का रिकाॅर्ड भी चेक किया।

गौर हो कि पुलिस की ओर से नए साल के पहले ही दिन 100 से ज्यादा पर्चे दर्ज कर 200 से ज्यादा ट्रैवल एजेंट्स को नामजद किया गया था। इन पर साढ़े पांच करोड़ से ठगी के आरोप हैं। इन मामले में से कुछ में सामने आया कि शातिर एजेंट्स ने इन दिनों नया फंडा अपनाया हुआ है। वे अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोप, कनाडा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वर्क परमिट लगवाने के नाम पर लोगों से 20-20 लाख रुपए फाइल प्रोसेसिंग से लेकर सेटिंग तक का ले लेते हैं। इसके बाद सिंगापुर से 30 हजार में फर्जी वीजा स्टीकर लेकर ग्राहक के पासपोर्ट पर लगाकर थमा देते हैं। जब वो उसे लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचते तो ठगी का पता चलता है।

एयरपोर्ट पहुंचने पर ठगी का होता था खुलासा
वहीं, विदेश भेजने के नाम पर ठगी रोकने के लिए पुलिस द्वारा एफआईआर तो दर्ज की जा रही हैं, लेकिन इन फर्जी ट्रैवेल एजेंट्स की असली और फर्जी की पहचान के लिए कोई समाधान नहीं है। क्योंकि वो लोगों को वीजा ही फर्जी थमा रहे हैं। हालात ये हैं कि जिन एजेंट्स ने खुद को सरकारी दस्तावेज पूरे कर रजिस्टर करवाया है, उन पर भी पर्चे दर्ज हैं। एेसे में शातिर ठगों से लोगों को कैसे बचाया जाए, इसके लिए खुद पुलिस व प्रशासन परेशान हैं। आकंड़ों की बात करें तो पिछले तीन सालों में पुलिस द्वारा 90 के करीब पर्चे ट्रैवेल एजेंट्स पर दर्ज किए हैं, जिन्होंने करीब 4 करोड़ की ठगी मारी थी। इसके अलावा लुधियाना जिले में 789 ट्रैवेल एजेंट्स ने खुद को जिला प्रशासन के रिकाॅर्ड में दर्ज करवा रखा है।

दफ्तरों में टांग दिए फर्जी लाइसेंस : लोगों को गुमराह करने के लिए ट्रैवल एजेंट्स द्वारा दफ्तरों में फर्जी लाइसेंस बनाकर टांगे जा रहे हैं। उन पर जो नंबर लिखे हैं, वो भी लाइसेंस की तरह फर्जी हैं। हालांकि पुलिस व प्रशासन द्वारा एेसी कोई सुविधा नहीं दी गई कि लोग एजेंट्स का लाइसेंस नंबर चेक कर सकें कि वो असली है या नकली। लेकिन अगर कोई एजेंट ठगता है तो उसके खिलाफ शिकायत लोग लुधियाना पुलिस की cp.ldh.police@punjab.gov.in पर कर सकते हैं, जिन पर तुरंत पर्चा दर्ज होगा।

ये हुए एजेंट्स के शिकार

  • हैबोवाल निवासी गुरजीत सिंह ने बताया कि उनके दोस्त ने वीजा तो लगवा लिया और कनाडा के नाम पर 21 लाख रूपए दे दिए। लेकिन जब वीजा लेकर एयरपोर्ट गए तो वहां उसे पुलिस ने पकड़ लिया, क्योंकि वीजा नकली था। उक्त मामले में 2 साल पहले एफआईआर दर्ज करवाई थी, लेकिन पैसे आज तक नहीं मिले।
  • राजेश नगर निवासी राहुल ने बताया कि महिला एजेंट उनकी दुकान पर आती थी, जिसने उन्हें व उनके दोस्त को विदेश भेजने के नाम पर 12.66 लाख रुपए ले लिये, लेकिन बाद में न विदेश भेजा न पैसे लौटाए। लिहाजा अब उस पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

ये बरतें सावधानियां

  1. वीजा स्टेट्स और असलियत जांचने के लिए केंद्र सरकार की वेबसाइट indianvisaonline.gov.in पर अपना फाइल नंबर और आईडी नंबर भरकर उसके असली नकली होने का भी पता लगा सकते हैं। इसके बाद ही एजेंट को पेमेंट करें।
  2. जॉब ऑफर देने वाले एजेंट का रजिस्ट्रेशन देखें
  3. भारत सरकार की निर्धारित बीस हजार रुपये फीस ही दें।
  4. एजेंट को करने वाली पेमेंट को चेक के जरिए करें और उसकी रसीद जरूर लें।
  5. वीजा लगने के बाद पासपोर्ट, कान्ट्रेक्ट व एजेंट का ब्योरा परिजनों के पास छोड़ें।
  6. केंद्र सरकार की टोल फ्री हेल्पलाइन - 1800113090
  7. एजेंट के कहने पर किसी भी खाली पेपर पर हस्ताक्षर न करें।

जिन एजेंट्स ने रजिस्टर करवा रखा है, उन्हें भी चेक कर रहे हैं। अगर किसी को एजेंट्स से दिक्कत आती है तो शिकायत ईमेल करे, तुंरत पर्चा दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा लोग खुद भी एजेंट के बारे में पड़ताल करें और सही एजेंट के पास ही जाएं, जिन्हें सरकार से मंजूरी मिली हो। क्योंकि अगर वो ठगी करते हैं तो उन्हें पकड़ना भी आसान होगा। -राकेश अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर


शनिवार, 2 जनवरी 2021

कोरोना पोजटिव एक महिला की मौत वही संक्रमण के सात नए मामले आए सामने



बठिंडा. जिले में कोरोना वायरस से  संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। बठिंडा में सुरखपीर रोड गली नंबर 15 वासी एक महिला इंदिरा रानी पत्नी प्रभु दयाल उम्र 58 साल ने 30 दिसंबर को कोरोना की जांच करवाई जिसमें वह पोजटिव मिली थी। इसके बाद सिविल अस्पताल से उन्हें फरीदकोट मेड़िकल कालेज में रैफर कर दिया जहां 1 जनवरी की सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक महिला को पहले शूगर, हाई ब्लडप्रेसर सहित मल्टी डिजिस्ट थे जिसके चलते उन्हें सास लेने में दिक्कत होने लगी व शरीर में कालापन आ गया। इसके बाद डाक्टरों ने उन्हें वैल्टीनेटर पर रखा था जहां 48 घंटे में उनकी मौत हो गई। जिले में अब तक 210 कोरोना पोजटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। वही जिले में सात नए कोरोना पोजटिव केसों की पुष्टी हुई है इसमें सर्वाधिक 4 मामले झुझार सिंह नगर गली नंबर एक में एक ही परिवार के सदस्यों में कोरोना की पुष्टी हुई है। वही बाबा फरीद नगर में एक, एयरफोर्स स्टेशन में एक व कैचिया रोड रामा मंडी में एक पोजटिव केस मिला है। वही 122 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है जबकि पांच लोगों की रिपोर्ट संदिग्ध मिलने के बाद फिर से सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।  

*इलैक्ट्रो होम्योपैथी के जन्मदाता काउंट सीज़र मैटी का जन्म दिन 9 जनवरी को इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन (पंजाब) की ओर से बठिंडा में मनाया जाएगा



इलैकट्रो होम्योपैथिक फाउंडेशन के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर परमिंदर पाण्डेय खास तौर पर पहुंचेंगे: डाक्टर हरविंदर

बठिंडा. इलैक्ट्रो होम्योपैथिक डाक्टर्ज की ओर से इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन (पंजाब) के बैनर तले   इलैक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति  के जन्मदाता काउंट सीज़र मैटी  का 212 वां जन्म दिन 9 जनवरी 2021 को होटल पाम स्प्रिंग्स में आयोजित किया जा रहा है। इलैकट्रो होम्योपैथिक फाउंडेशन के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर परमिंदर पाण्डेय, डॉक्टर एम एस हुसैन एडवाइजर, डॉक्टर दिनेश सी श्रीवास्तव प्रेसिडेंट मध्य प्रदेश खास तौर पर पहुंचेंगे। प्रो. डॉक्टर हरविंदर सिंह, प्रधान इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन, पंजाब, डॉक्टर वरिंदर कौर महासचिव, इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन, पंजाब   ने जन्म दिन मनाने की तैयारियों के बारे जानकारी दी। इस दौरान  सीसी एम इंस्टीट्यूट, चंदसर बस्ती में  इलैक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन की मीटिंग की गई। इस में डॉक्टर्स ने अपने अपने तजुर्बे सांझे किए।
प्रो. डॉक्टर हरविंदर सिंह, प्रधान इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन, पंजाब, ने बताया कि इलेक्ट्रोपैथी में पेड़-पौधों के अर्क का उपयोग होता है।

बठिंडा में शिक्षकों ने वित्त मंत्री के दफ्तर के सामने खाली बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन




बठिडा:
पंजाब सरकार की तरफ से अपना वादा पूरा नहीं किए जाने के रोष में नए साल के पहले ही दिन शिक्षकों ने खाली बर्तन लेकर अनोखे ढंग से अपना गुस्सा जाहिर किया। शुक्रवार को सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील व दफ्तरी कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से शहर में रोष मार्च करते हुए बठिडा-गोनियाना रोड पर स्थित वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर का घेराव किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के दफ्तर के बाहर खाली बर्तन लेकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी नेताओं द्वारा कुकर, बर्तन, परात, जग व थाली बजाकर कांग्रेस सरकार के चार सालों के किए जा रहे वादों पर रोष जाहिर किया। 

कर्मचारियों ने हाथ में तख्तियां लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान नेताओं ने कहा कि चार वर्षों से कर्मचारी सरकार से हर अपनी मांग रखते हैं, इसके अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षा मंत्री कई बार मीटिग भी कर चुकी है। इसके बावजूद अभी तक उन्हें रेगुलर नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि मौजूदा शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला की तरफ से दो साल तक मीटिग में कर्मचारी को लारे लगाए जा रहे हैं। वहीं अगली केबिनेट मीटिग में दफ्तरी कर्मचारियों को पक्का कर दिया जाएगा, लेकिन जब इस संबंध में शिक्षा मंत्री से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से अनाकानी की जा रही है। सरकार द्वारा किए वादे मुताबिक युवाओं के भविष्य सुरिक्षत करने का वादा भी कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव के दौरान किया गया था। 

वहीं सर्व शिक्षा अभियान के 8886 अध्यापकों द्वार कांग्रेस सरकार की तरफ से पक्का किया गया है। उस दौरान पंजाब सरकार की तरफ से लिखती सहमति दी गई है, लेकिन जब दस हजार दफ्तरी कर्मचारियों को पक्का करने की बात आई तो शिक्षा मंत्री व शिक्षा अधिकारी को कहने मुताबिक ऐसा पंजाब का बन रहा है। शिक्षा का भी निजीकरण किया जा रहा है। वहीं नेता राजिदर सिंह संधा, दीपक बांसल, शेर सिंह, दलजिदर सिंह, सुखविदर कौर ने कहा कि अध्यापकों को रेगुलर करने के बाद करीब ढाई वर्ष के दौरान सरकार को हर बार अपील कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जाती। इस कारण कर्मचारियों को संघर्ष करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। नेताओं ने घोषणा की है कि अगर जल्दी से कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज किया जाएगा।

एम्स बठिंडा में एमबीबीएस के दूसरे सेशन की शुरुआत, :छात्रों का तिलक लगाकर किया स्वागत

 


बठिडा: नए साल की शुरुआत बठिडा के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर में उत्साह से हुई। संस्थान में एमबीबीएस का दूसरा बैच शुरू हो गया है। देशभर से 100 छात्र 2020-21 के शैक्षणिक सत्र के लिए अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में शामिल किए हैं।

नए बैच के स्वागत के लिए कार्यक्रम नवनिर्मित अंडरग्रेजुएट छात्रावास परिसर में आयोजित किया गया। छात्रों को शैक्षणिक पाठ्यक्रम, पाठ्येतर गतिविधियों, नेतृत्व के सिद्धांतों, टीम निर्माण, लिग संवेदीकरण और तनाव प्रबंधन में उन्हें निपुण करने के लिए अगले दो हफ्तों तक 'ओरिएंटेशन प्रोग्राम' निर्धारित किया है।

एम्स बठिडा के निदेशक, प्रोफेसर डा. दिनेश कुमार सिंह ने छात्रों को चयनित होने पर बधाई दी। उन्होंने एम्स के इतिहास और एम्स की शैक्षणिक उत्कृष्टता और समर्पण और रोगियों की देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता की विरासत पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने छात्रों को 'कर्तव्य की पुकार' से आगे बढ़कर उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और अपने जीवन और कार्य में एम्स ब्रांड को आगे बढ़ाने की सलाह दी।

उन्होंने छात्रों से अपने व्यक्तित्व की पूर्ण अभिव्यक्ति के लिए पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। निदेशक ने एक-एक करके छात्रों के साथ बातचीत की और उन्हें संस्था का हिस्सा बनने के बाद उनकी उम्मीदों और भावनाओं को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

संस्थान के डीन, कर्नल डा.सतीश गुप्ता ने छात्रों का स्वागत किया और इस बात पर महत्व दिया कि संस्थान और इसके सहयोगी उनके नए घर और परिवार हैं। उन्होंने संस्थान के लिए अपने त्रुटिहीन आचरण के साथ उन्हें पथप्रदर्शक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को परिसर में रैगिग और अनुशासनहीनता पर शून्य सहिष्णुता का आश्वासन दिया।

एम्स बठिडा के प्राध्यापक सदस्य फोरेंसिक मेडिसिन के डा.अखिलेश और डा.अजय, एनेस्थीसिया विभाग के डा.ज्योति, स्त्री रोग विभाग से डा.बलप्रीत,पैथोलॉजी से डा.मंजीत, माइक्रोबायोलाजी के डा.सिवानंथम और ऑर्थोपेडिक्स से डा.पंकज ने इस अवसर पर छात्रों के साथ बातचीत की।

बठिंडा-सरकारी ब्लड बैंक बंद होने के बाद मरीजों की परेशानी कम करने के लिए दो ब्लड बैंकों से किया संपर्क



-एक सरकारी व एक प्राइवेट ब्लड बैंक में सरकारी रेट पर मिल सकेगा एमरजेंसी में रक्त, सिविल अस्पताल में भी रखा जाएगा स्टाक

सिविल अस्पताल ब्लड बैंक का लाइसेंस सेस्पेंड होने के बाद मरीजों को खरीदना पड़ रहा था बाहर से मंहगा खून

बठिडा. सिविल अस्पताल बठिडा स्थित ब्लड बैंक का तीन दिन पहले पंजाब ड्रग कंट्रोल आथार्टी की तरफ से लाइसेंस 14 दिनों के लिए सेस्पेंड करने के बाद आम मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसमें सर्वाधिक परेशानी थेलेसीमिया से पीड़ित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व हादसों में घायल मरीजों को उठानी पड़ रही थी। वही प्रतिदिन होने वाले आपरेशन के दौरान भी मरीजों को प्राइवेट ब्लड बैंकों से रक्त  मोटी राशि देकर लाना पड़ रहा था। इन तमाम परेशानियों को हल करवाने के लिए अब गत दिवस नए सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने ब्लड बैंक बंद होने से पेश आ रही परेशानियों पर बैठक कर इसका सार्थक हल निकालने के लिए अधिकारियों को हिदायतें दी। इसके तहत तय हुआ कि मरीजों को एमरजेंसी ब्लड उपलब्ध करवाने के लिए रामपुरा फूल स्थित सरकारी ब्लड बैंक और शहर में स्थित गोयल ब्लड बैंक से सहयोग लिया जाएगा। इस बाबत ओटी डिपार्टमेंट, जच्चा बच्चा अस्पताल और थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों का उपचार कर रहे डाक्टरों की टीम व एमरजेंसी देख रही डाक्टरों व स्टाफ की टीम को कहा गया कि वह प्रतिदिन अस्पताल में ब्लड हासिल करने वाले मरीजों का अपडेट देंगे व उनके लिए उक्त दोनों अस्पतालों से एडवांस में ही ब्लड मंगवाकर सिविल अस्पताल में मरीजों को चढ़ाया जाएगा। वही एमरजेंसी में सिविल अस्पताल की एबुलेंस व टीम इन अस्पतालों से रक्त हासिल कर सकेंगी। फिलहाल सिविल सर्जन की तरफ से की गई व्यवस्था से मरीजों व उनके परिजनों को राहत मिली है। इस दौरान उक्त ब्लड बैंकों में एमरजेंसी रक्तदान भी किया जा सकेगा ताकि इन दोनों सेंटरों में ब्लड की कमी न आए। फिलहाल इन दो ब्लड बैंकों में मरीजों को सरकारी फीस पर ही ब्लड उपलब्ध होगा जबकि दो दिन से मरीजों को प्राइवेट ब्लड बैंकों से 1200 रुपए से 1500 रुपए का भुगतान कर ब्लड लाना पड़ रहा था वही एमरजेंसी खासकर हादसों में मरीजों को समय पर खून नहीं मिल पा रहा था जिससे उनकी जान आफत में पड़ी हुई थी। गौरतलब है कि सर्दियों में धुंध व कोहरे के दौरान सर्वाधिक सड़क हादसे होते हैं व इसमें अधिकतर मरीज ऐसे होते हैं जिनकी हालत गंभीर होती है व उन्हें बिना किसी देरी के रक्त की जरूरत पड़ती है। फिलहाल सेहत विभाग की तरफ से विकल्पिक व्यवस्था करने से जहां दर्जनों लोगों की जान बचाई जा सकेगी वही थेलेसीमिया पीड़ित, गर्भवती महिलाओं व ओटी के मरीजों को भी समय पर रक्त मिल सकेगा। 

गौरतलब है कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने के करीब तीन माह बाद उठे विवाद के बाद पंजाब ड्रग कंट्रोल अथार्टी ने सिविल अस्पताल प्रशासन को नोटिस निकालकर ब्लड बैंक में की गई लापरवाही को लेकर जबावतलब किया था। इसमें संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने व व्याप्त कमियों में किसी  तरह का सुधार नहीं करने पर सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैक का लाइसेंस 14 दिनों तक सेस्पेंड करने का आदेश दिया गया था।   मामले का प्रदेश कानूनी सेवाएं अथारिटी द्वारा स्वत: संज्ञान लेने के बाद सेहत विभाग के ड्रग्स अथारिटी ने 14 दिन के लिए बठिडा के ब्लड बैंक का लाइसेंस सस्पेंड किया है। 

अब 14 दिनों में ब्लड बैंक से सिर्फ ब्लड जारी ही किया जा सकेगा। किसी का भी ब्लड लिया नहीं जा सकेगा। इस समय बठिडा के ब्लड बैंक में सिर्फ 10-15 ही यूनिट ब्लड ही बाकी हैं। ऐसे में थैलेसीमिया के अलावा इमरजेंसी वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

 

35 से ज्यादा यूनिट हर रोज जारी होता था रक्त

बठिडा में कुल 80 थैलेसीमिया के मरीज हैं। इनमें से 40 मरीज प्राइवेट अस्पतालों से तो बाकी के 40 मरीज बठिडा के सिविल अस्पताल से इलाज करा रहे हैं। ऐसे में इन 40 मरीजों के अलावा इमरजेंसी वाले केसों के लिए बठिडा के ब्लड बैंक से हर रोज 35 से ज्यादा ब्लड यूनिट जारी किये जाते थे। अब हर रोज 35 से ज्यादा मरीजों व उनके वारिसों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

महंगे दाम में लेना पड़ रहा था ब्लड

बठिडा के सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक से खून न मिलने के कारण लोगों को प्राइवेट ब्लड बैंकों से खून लेना पड़ रहा था। सरकारी ब्लड बैंक में सिर्फ तीन सौ रुपये ही एक यूनिट की फीस ली जाती थी जबकि प्राइवेट ब्लड बैंक वाले इसका 1200 रुपये लेते हैं। ऐसे में प्रत्येक यूनिट के पीछे मरीजों को तीन गुना ज्यादा पैसे देने पड़ रहे थे।

-----

खूनदानियों के शहर में ब्लड बैंक का लाइसेंस रद

बठिडा को खूनदानियों का जिला माना जाता है क्योंकि बठिडा की युनाइटेड वेलफेयर सोसायटी,शहीद जरनैल सिंह वेलफेयर सोसायटी,आसरा वेलफेयर सोसायटी,नौजवान वेलफेयर सोसायटी,साथी वैलफेयर सोसायटी,आस वेलफेयर सोसायटी के अलावा बहुत सी ऐसी संस्थाएं हैं जो खूनदान में काम करती हैं। इसके अलावा लोग स्वेच्छा से भी खूनदान करते हैं। बठिडा को खूनदान करने में प्रदेश भर में से पहला स्थान भी कई बार मिल चुका है। अब ब्लड बैंक के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ब्लड बैंक का लाइसेंस रद हो जाने से खूनदानियों को बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है।

बठिडा में चार मरीजों को चढ़ा दिया था एचआइवी संक्रमित खून

बठिडा के सिविल अस्पताल में अक्टूबर और नवंबर माह में थैलेसीमिया पीड़ित चार बच्चों सहित कुल पांच लोगों को एचआइवी संक्रमित खून चढ़ा दिया गया था।

हाजीरत्न चौक बठिंडा में लूटपाट की नीयत से किया जानलेवा हमला, छह नामजद

 


बठिंडा. 31 दिसंबर को तीन मोटरसाइकिल पर सवार 9 लोगों ने एक व्यक्ति से लूटपाट करने की नीयत से उसे बीच रास्ते में घेरकर जानलेवा हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर छह नामजद व तीन अज्ञात समेत कुल 9 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपित फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को शिकायत देकर अवतार सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा ने बताया कि गत 31 दिसंबर को वह अपनी गाड़ी पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान तीन मोटरसाइकिल पर सवार आरोपित अजय कुमार, मनीश, दिनेश, राजू, सूरज, टिका व तीन अज्ञात निवासी बठिंडा आएं और उसे लूटपाट करने की नीयत से हाजीरत्न चौक नजदीक पेट्रोल पंप के पास रोककर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ राजिंदर कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा दिए गए बयानों के बाद मामले की जांच में केवल मारपीट होना सामने आया है, लेकिन लूटपाट होने की कोई भी बात सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है।

 

120 बोतल हरियाणा मार्का शराब, 150 लीटर लाहन समेत दो काबू

बठिंडा.थाना कैनाल कालोनी व सदर बठिंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 120 बोतल हरियाणा मार्का शराब, 150 लीटर लाहन, 20 लीटर देसी शराब बरामद की है। इस दाैरान पुलिस ने दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना कैनाल कालोनी के हवलदार निर्मल सिंह के मुताबिक गत शुक्रवार को पुलिस टीम ने टी प्वाइंट बादल रोड मैहना बस्ती के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मोटरसाइकिल सवार आरोपित सुखविंदर सिंह निवासी बीड़ तलाब बस्ती बठिंडा को रोककर उसके सामान की तलाशी ली, तो उसके पास से 120 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित काे मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना सदर बठिंडा के एएसआइ कौर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर दीपक निवासी बीड़ तलाब बस्ती के ठिकाने पर छापेमारी कर 150 लीटर लाहन व 20 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की। पुलिस ने मौके पर आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

नहीं रहे दलितों के मसीहा:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सरदार बूटा सिंह का निधन; 8 बार लोकसभा सदस्य बने थे

 


जालंधर। दलितों के मसीहा, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ दलित नेता सरदार बूटा सिंह का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे और अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। 21 मार्च, 1934 को पंजाब के जालंधर जिले के मुस्तफापुर गांव में जन्मे सरदार बूटा सिंह 8 बार लोकसभा के लिए चुने गए।

नेहरू-गांधी परिवार के विश्वासपात्र रहे सरदार बूटा सिंह ने भारत सरकार में केंद्रीय गृह मंत्री, कृषि मंत्री, रेल मंत्री, खेल मंत्री और अन्य कार्यभार के अलावा बिहार के राज्यपाल और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण विभागों का कार्य संभाला।

बता दें कि जब 1977 में 'जनता लहर' के चलते कांग्रेस पार्टी बुरी तरह से हार गई थी और इस कारण पार्टी विभाजित हो गई थी। इसके बाद सरदार बूटा सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी के एकमात्र राष्ट्रीय महासचिव के रूप में कड़ी मेहनत के बाद पार्टी को 1980 में फिर से सत्ता में लाने के लिए उन्होंने अमूल्य योगदान दिया था।

जांच:मनचले सड़क पर तंग करते थे तो युवती ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग, दोनों टांगे टूटीं

 


जालंधर। 
शहर के भीड़भाड़ वाले संविधान चौक (बीएमएसी चौक) में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे 22 साल की लड़की ने फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। ट्रैफिक पुलिस ने लड़की को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लड़की ने कहा कि उसे एक हफ्ते से लड़के तंग कर रहे थे। तंग कर उसने यह कदम उठाया है। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. हरवीन कौर ने कहा कि लड़की की दोनों टांगें टूट गई हैं। रीढ़ की हड्डी में भी चोट लगी हो सकती है। इसलिए सीटी स्कैन करवाई जा रही है। डीसीपी गुरमीत सिंह ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

लड़की ने किसी लड़के का नाम फिलहाल नहीं बताया है। लड़की ने बताया कि लड़के रास्ते में उसे छेड़ते थे, गालियां निकालते थे, जिस कारण वह परेशान हो गई थी। शुक्रवार को वह दफ्तर से निकली तो दो युवक उसके पीछे लग गए। एसएचओ ने पूछा कि इस बारे पुलिस या अपने परिवार को क्यों नहीं बताया तो वह फूट-फूटकर रोने लगी।

लड़की चौक में गिरी तो ट्रैफिक कम था, पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया

संविधान चौक में ट्रैफिक विंग के एएसआई राज कुमार ने बताया कि शाम को वे अपनी टीम के साथ चौक में ड्यूटी दे रहे थे तभी देखा कि एक लड़की ने फ्लाईओवर से छलांग लगा दी। जब लड़की गिरी, तब सड़क पर ट्रैफिक नहीं था। लड़की को तुरंत अपने स्टाफ की मदद से उठा कर सिविल अस्पताल में लेकर आए। सूचना मिलने पर थाना नई बारादरी के एसएचओ रविंदर कुमार पहुंच गए। लड़की से एसएचओ ने बात की तो भावुक हो गई। लड़की ने कहा कि वह सोढल एरिया की रहने वाली है। मिलाप चौक के पास एक संस्थान में जॉब करती है।

बाइक पर करते थे पीछा

वह रुटीन में घर से दफ्तर स्कूटी पर आती थी, मगर आज पैदल ही आई थी। शाम पांच बजे छुट्टी के बाद पैदल ही निकली थी। घर जाने की बजाय वह सीधे फ्लाईओवर पर आ गई और यहां से छलांग लगा दी। एसएचओ ने लड़की से पूछा कि बेटा तुम ने ऐसा क्यों किया तो बोली-सर मुझे एक हफ्ते से 4 लड़के तंग करते थे। वे दफ्तर के बाहर से ही उसके पीछे आने लगते थे।

बठिंडा रहा सबसे ठंडा:पंजाब में 50 साल बाद ऐसी ठंड,1970 में 20 दिसंबर से 7 जनवरी तक औसत पारा 2 डिग्री पर था, इस बार भी ऐसा



पंजाब में ठंड ने 50 साल का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया है। पिछले 5 दशक के तापमान के रिकॉर्ड के अनुसार 1970 में 20 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच पंजाब में रात का औसत पारा 2 डिग्री पर पहुंच गया था। इस बार भी पारा ऐसा ही रहा है, औसतन 2 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। तब भी बठिंडा सबसे ठंडा था और इस बार भी बठिंडा सबसे ठंडा है। बठिंडा में वीरवार रात का तापमान गिरकर -0.2 पर आ गया है, जबकि दिन का तापमान रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ 17.4 डिग्री रहा है। इसके अलावा माझा, मालवा और पूरे दोआबा में अगले 3 दिन कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। दिन में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा और रात को तापमान औसतन 3 डिग्री पर रहेगा। इन दिनों पंजाब में भयंकर सर्दी पड़ रही है, उसकी तुलना 1970 से की गई है।

उस साल में पंजाब में भयंकर सर्दी पड़ी थी और रात का पारा औसतन 2 डिग्री पर आ गया था, उस समय जीरो डिग्री के साथ जालंधर का कस्बा आदमपुर सबसे ठंडा था। सर्दी के चालू सीजन में भी ऐसे ही हालात बन गए हैं। फर्क केवल इतना है कि उक्त साल में 20 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक लगातार शीतलहर और रात को कड़ाके की सर्दी थी। इस साल 7 जनवरी के बाद भी भयंकर सर्दी पड़ेगी।

आगे क्या... कल बूंदाबांदी के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 2 जनवरी को पंजाब में येलो अलर्ट रहेगा यानी जो मौसम 1 जनवरी को रहा है, उसी प्रकार का माहौल 2 को भी चुनौती पैदा करेगा। मगर 3 जनवरी को पंजाब में कई जगह बूंदाबांदी हो सकती है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा का उच्च दबाव क्षेत्र पाक के भूभाग में बना हुआ है। पंजाब में करीब 10 जनवरी तक इसी तरह से दिन-रात शीतलहर और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।

-पंजाब के कई शहर- अमृतसर, लुधियाना, पटियाला हिमाचल के शिमला, कुफरी, धर्मशाला और डलहाैजी से ज्यादा ठंडे रहे। शिमला में 6.8 डिग्री रहा।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

बठिंडा नगर निगम चुनाव- कांग्रेस पार्टी ने मतदान के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की



-सीनियर कांग्रेसी नेता राज नंबरदार के पुत्र विवेक गर्ग को चुनाव मैदान में उतारा 

 बठिंडा. बठिंडा नगर निगम की मतदान के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज तीन उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ़्तर की तरफ से जारी की इस सूची अनुसार कांग्रेस पार्टी की तरफ से वार्ड नं. 14 से सीनियर कांग्रेसी नेता राज नंबरदार के पुत्र विवेक गर्ग ( बिकी नंबरदार), वार्ड नं. 21 से पूर्व काऊंसलर संतोष मंहत और वार्ड नं. 9 से कांग्रेसी आगू परविन्दर सिंह सिद्धू की पत्नी वीरपाल कौर को चुनाव मैदान में उतारा गया है। अब तक बठिंडा नगर निगम के 50 वार्डों में से कांग्रेस पार्टी अब तक 25 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है।




 वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज वार्ड नंबर 9 में जनतक मीटिंग को भी संबोधन किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बाकी रहते सभी वार्डों के उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम मतदान में शानदार जीत दर्ज करके बठिंडा में अपना मेयर बनाएगी।


बठिंडा में साल 2021 का पहला दिन सबसे ठंडा,तापमान -0.2 नैगेटिव रहा


अस्पताल पहुंच रहे 30 प्रतिशत लोग फ्लू, खांसी, बुखार आदि से ग्रस्त

बठिंडा: बठिंडा में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है व यह सप्ताह दशकों में सर्वाधिक ठंड भरा सप्ताह रहा हैं और इस दौरान एक के बाद एक रिकॉर्ड टूटने का सिलसिला लगातार जारी रहा। वर्ष 2020 के आखिरी दिन यहाँ तापमान माइन्स में जाने से यहाँ वो विभाग के पास मौजूद रिकॉर्ड में सर्वाधिक ठंडा दिन था वहीं वर्ष 2021 की शुरुयात में ही पहले दिन तापमान एक बार फिर से माइन्स में रहा और दिन भर शीत लहर से लोक जकड़ते रहे और ठंड में ठिठुरते हुए लोक मुश्किलों का सामना करते हुए अपना काम धंधा कर रहे थे। बठिंडा में जनवरी महीने के पहले दिन कम से कम तापमान -0.2 डिग्री रहा जबकि अधिकतर तापमान 15.2 डिग्री आंका गया। 

इसके इलावा हवा की गति 0.5 किमी प्रति घंटा पाई गई। गौरतलब है कि पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी और चली शीत लहर से पूरा उत्तरी भारत ठंड की लपेट में चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अन्य जिलों अमृतसर और पटियाला में भी न्यूनतम तापमान माइन्स में पहुंच गया है जिसमें अमृतसर में -5 डिग्री तापमान आँका गया। इसके इलावा राजधानी शहर चंडीगढ़ में भी पारा -4 डिग्री तक नीचे गिरा। मौसम विभाग अनुसार आने वाले दिनों में भी सर्दी का प्रकोप इसी प्रकार से बना रहेगा हालाकिं तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की ज़रूर उम्मीद है। इसके इलावा 5 तरीक तक बारिश होने की भी संभावना है जिसके बाद मौसम के सामान्य होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों करीब 700 से अधिक मरीज इलाज व चेकअप करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें से 30 प्रतिशत लोग खांसी, बुखार, जुकाम, गले में दर्द व चमड़ी के रोग से ग्रस्त हैं। इससे यह साबित होता है कि बढ़ती ठंड ने लोगों की समस्या को भी बढ़ा दिया है।

कोरोना के साथ साथ स्वाइन फ्लू से भी रखना होगा बचाव

इसी दौरान लगातार जारी कोरोना काल के बीच मौसम में हो रहे बदलाव से स्वाइन फ्लू का संक्रमण बढ़ने की भी आशंका है। जिसके मद्देनजर सेहत विभाग पंजाब ने लोगों को सचेत किया है कि कोरोना के साथ इन दिनों फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, स्क्रब टाइफस सहित कई तरह की बीमारियों का संक्रमण हो सकता है। लिहाजा, बचाव, जांच व इलाज के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। हालाकिं स्वाइन फ्लू से बचाव की दवा उपलब्ध है, जबकि कोरोना वैक्सीन का इंतजार जारी है। फ्लू से बचाव के लिए टीका उपलब्ध है। इसलिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों व जोखिम वाले लोगों को फ्लू का टीका लगवाने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा बुजुर्गो, गर्भवती महिलाओं, मधुमेह, अस्थमा सहित पुरानी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को फ्लू का टीका लगवाने की सलाह दी गई है। क्योंकि, फ्लू के साथ कोरोना का संक्रमण होने पर बीमारी गंभीर हो सकती है। स्वाइन फ्लू के लक्षणों में सर्दी-खांसी, बुखार, नाक से पानी बहना या नाक बंद हो जाना, गले में खराश, सिरदर्द, शरीर दर्द, ठंड लगना, थकान, पेटदर्द, कभी-कभी दस्त उल्टी आना।



नए साल पर बठिंडा में आईएमए ने वृद्धाश्रम में लगाया नि:शुल्क शिविर

 


बठिंडा. नव वर्ष के उपलक्ष्य में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को अमरीक सिंह रोड़ पर स्थित वृद्धाश्रम में नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। वृद्धाश्रम परिसर में लगाए गए मेडिकल कैंप में करीब 115 मरीजों का चेकअप किया गया। आईएमए प्रधान डा. विकास छावडा की अगुवाई में आयोजित मेडिकल चेकअप कैंप में विभिन रोगों के माहिर डाक्टरों में डा. अतिन गुप्ता, डा. गौरव, डा. दीपक बांसल, डा. ऊषा मदान, डा. दिपाली, डा. इंदीवर कालडा व डा. पारूल की मेडिकल टीम ने वृद्धाश्रम परिसर में उपस्थित मरीजों का चेकअप किया व जरूरत अनुसार दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई। वहीं मरीजों की जांच करके उनको बीमारी संबंधी परहेज भी बताए। आयोजित मेडिकल कैंप में उपस्थित डाक्टरों ने बताया कि आज के दौर की जीवन शैली ही रोगों को आमंत्रित करती है। इसलिए सभी को नियमित रूप से सुबह की सैर, योगाभ्यास व खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए।


फोटो सहित-बीटीडी-36-आईएमए बठिंडा की तरफ से लगाए गए मेडिकल कैंप में हाजिर डाक्टरों की टीम। 


बठिंडा के परसराम नगर में सचदेवा टैंट हाउस में लगी आग, 80 लाख से अधिक का सामान खाक



-नववर्ष में जली आतिशबाजी व पटाखों से लगी हो सकती है आग वही असामाजिक तत्वों की शरारत से भी नहीं किया जा रहा इंकार

बठिंडा. परसराम नगर स्थित प्रसिद्ध सचदेवा टैंट हाउस में वीरवार की देर रात आग लगने से 80 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। घटना रात साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। इसमें सचदेवा टैंट हाउस के मुख्य दफ्तर से साथ खाली प्लाट में साजों सामान कवर कर रखा गया था जिसमें आसपास के एरिया में भी खाली प्लाट है। इस स्थिति में दो तरह की संभावना जताई जा रही है। 



जिसमें कहा जा रहा है कि वीरवार 31 दिसंबर की रात लोग आतिशबाजी कर रहे थे जिसमें हो सकता है कि कोई पटाखा व आतिशबाजी वहां लगे टैंट कवर में गिरी हो व इसके बाद आग बढ़ी हो वही दूसरी संभवना किसी तरह के असामाजिक तत्व की तरफ से की गई शरारत भी हो सकती है फिलहाल मामले में सचदेवा टैंट हाउस के मालिक संजीव सचदेवा ने बताया कि वीरवार की देर रात साढ़े 11 बजे उन्हें आसपास के लोगों का फन आया कि परसराम नगर स्थित गोदाम में आग लग गई है। 


इसके बाद वह मौके पर पहुंचे व फायर बिग्रेड को मामले की जानकारी दी। टैंट के साजों सामान में अधिकतर कुर्सी, टैंट, मैट जैसा साजों सामान होता है जो जल्दी आग पकड़ लेता है। फायर बिग्रेड के आने से पहले ही 80 फीसदी सामान जलकर खाक हो चुका था। फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन इस दौरान 80 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो चुका था इसमें लोडिंग के लिए रखा एक टैंपू भी जल गया जबकि वहां रखे दूसरे साजों सामान का भी काफी नुकसान हुआ है।  सचदेवा ने कहा कि जहां पहले कोरोना के कारण एक साल से उनका धंधा पूरी तरह से बंद था वही अब नए साल में काम शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन इस हादसे के बाद वह पूरी तरह से टूट गए है। बताते चले कि बठिंडा में लाइन पार इलाके में पांच दशक से भी पुराना टैंट हाउस था।  



पंजाब में नरबलि की आशंका:लुधियाना में 7 महीने के बच्चे का सिर कटा शव मिला; शरीर पर मिले कट और चोट के निशान



लुधियाना
के जगरांव कस्बे के एक गांव में 7 महीने के बच्चे का सिर कटा शव मिला है। बच्चे का शव एक कुत्ता मुंह में दबाकर घूम रहा था। तभी एक युवक ने देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना के बाद लोग किसी तांत्रिक के द्वारा बलि दिए जाने की आशंका जाहिर कर रहे हैं।

थाना जोधा के प्रभारी SI अमृतपाल सिंह ने बताया कि शहजाद थाना इलाके के रहने वाले इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। वह घर से बाहर निकला तब उसने देखा कि एक कुत्ता बच्चे को मुंह में दबाकर घूम रहा है।

यह देखकर उसने लोगों को इकट्ठा किया और कुत्ते से शव को छुड़ाया। बच्चे का सिर नहीं था और पेट पर कट का निशान भी थे। देखने में लग रहा था कि किसी तांत्रिक ने काम किया हो। पुलिस ने लोगों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


Bathinda/ कोरोना पाजिटिव एक व्यक्ति की मौत, 8 नए पोजटिव और 22 नेगटिव मरीज मिले



बठिंडा. बठिंडा में दिसंबर माह में बेशक कोरोना वायरस का असर कम रहा है लेकिन जनवरी में बढ़ती ठंड के बीच नए मरीजों का आना जारी है। शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 8 नए पोजटिव मामले विभिन्न स्थानों में मिले है। वही जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 22 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। जानकारी अनुसार गोल्ड मेडिका अस्पताल पावर हाउस रोड में दाखिल कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हो गई। इंद्र सिंह उम्र 83 साल  पुत्र सज्जन सिंह निवासी जस्सीपौ वाली जिला बठिंडा कोरोना पाजिटिव होने के बाद 18 दिसंबर को अस्पताल में दाखिल हुए थे। उनकी शुक्रवार 1 जनवरी को प्रात कोरोना के कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना देने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाईन टीम जग्गा, मनी कर्ण, हरबंस सिंह, तिलकराज ने इंद्र सिंह के  शव को पैक करके जस्सी पौ वाली की शमशान भूमि में पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज स्थित कोविड टेस्ट लैब में भेजे गए सैंपलों में 8 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें सर्वाधिक पांच लोग रामा मंडी से संबंधित है। वही गणेशा बस्ती बठिंडा में भी दो मरीज कोविड-19 से ग्रस्त मिले है। इसके इलावा अकाल यूनिवर्सिटी में एक मरीज कोरोना पोजटिव मिला।  


बठिंडा की केंद्रीय जेल में बंद हवालाती की दिल का दौरा पड़ने से मौत


 

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद अंडर ट्रायल कैदी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस व जेल प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जहां कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया वही मौत के असल कारण की जांच पता करने के लिए जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार केंद्रीय जेल गोबिंदपुरा में बंद हवालाती बलकार सिंह उम्र 36 साल वासी बलीना जिला मुक्तसर साहिब सुबह करीब 11 बजे के करीब जेल में बने पीरखाने में सेवा करने गया था कि इसी दौरान उसे दिल का दौरा पड़ गया। आसपास के कैदी जब तक उसके पास जाते उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरे कैदियों व हवालातियों ने मामले की जानकारी जेल प्रशासन को दी जिसमें जेल के डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बलकार सिंह के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस ने 12 सितंबर 2020 को एफआईआर नंबर 250 में मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने संबंधी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। पिछले तीन माह से वह जेल में अंडर ट्रायल के दौरान बंद था। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया है व मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। वही मामले में पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

बठिंडा के जोगी नगर में पिता ने बहूं के नाम की जायदाद तो बेटे ने तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की



-भाई पर लगाया प्रताड़ित करने व परिवार को भड़काने का आरोप, पुलिस ने केस दर्ज कर किया गिरफ्तार

बठिंडा. शहर के जोगी नगर में परिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति को परिजनों ने उपचार के लिए शहर के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को दिए बयान में प्रशोत्तम लाल उम्र 44 साल वासी जोगी नगर बठिंडा ने बताया कि उसका भाई मुकेश कुमार वासी महिंदरगढ़ हरियाणा उसके साथ रंजिश रखता था व उसकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से उसके परिजनों को भड़काने का काम करता था। इसी क्रम में गत दिनों उसने मेरी पत्नी व बच्चों को बहला फुलसा कर अपने पक्ष में कर लिया व उसके पिता मनोहर लाल पर जबाव बनाकर उसके हिस्से आने वाली जमीन मेरी पत्नी के नाम करवा दी। इसी बात से परेशान होकर प्रशोत्तम लाल ने गत दिवस स्वयं पर तेल छिड़क कर आग लगा ली। बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति को बठिंडा के कोसमो अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस ने मौके पर जाकर घायल व्यक्ति के बयान दर्ज कर आरोपी भाई मुकेश कुमार के खिलाफ आत्महत्य़ा के लिए उकसाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जेल में प्रशासन ने शुरू किया सर्च अभियान, 15 कैदिय़ों से मिले मोबाइल व नशा

बठिंडा. केंद्रीय जेल गोबिंदपुरा में कैदियों के पास मोबाइल फोन व नशीली प्रतिबंधित चीज होने की सूचना के बाद जेल प्रशासन ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जेल में बंद कैदियों व हवालातियों से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, जर्दा-बीड़ी जब्त की गई है। इसमें जेल प्रशासन ने 15 कैदियों व हवालातियों के खिलाफ थाना कैट पुलिस के पास जेल मैनुअल की अवहेलना करने के मामले में केस दर्ज करवाया है। गोबिंदपुरा सेंट्रल जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट बिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पिछले दिनों पड़ने वाली धुंध व कोहरे का फायदा उठाकर बाहर से कैदियों को मोबाइल व प्रतिबंधित साजों सामान अंदर दीवार फांदकर फैंका गया है। इसी सूचना के आधार पर जेल प्रशासन ने टीमें गठित कर जेल की विभिन्न बैरकों की जांच की। इसमें हवालाती हरदीप सिंह वासी गांव बाठ, हवालाती अशोक कुमार वासी नथाना, हवालाती महिंदरपाल सिंह वासी धुनिके, हवालाती गुरसेवक सिंह वासी कुतबदीन वाला, हवालाती रवि कुमार वासी रायल एक्लेव कालोनी भुच्चो मंडी के पास से मोबाइल फोन, सीम व जर्दा व बीड़ी की पुड़िया बरामद की गई। इसी तरह दूसरे राउंड की छापेमारी में कैदी जोगिंदर सिंह वासी विर्कखुर्द, संदीप सिंह वासी लोपो, गुरविंदर सिंह वासी संगरूर, सुखदेव सिह वासी बठिंडा, कैदी जसबीर सिंह, कैदी गौरा सिंह वासी बठिंडा के साथ चार अन्य कैदियोंके पास से मोबाइल फोन, सीम व जर्दा बरामद किया गया है। इसमें करीब 15 फोन के अलावा दर्जनों जर्दा व बीड़ी की पुड़ियां इन कैदियों व हवालातियों से बरामद हुई है। गौरतलब है कि केंद्रीय जेल में पहले हवालातियों व कैदियों से मिलने के लिए आने वाले दोसित व परिजन चोरी छिपे मोबाइल व अन्य नशा जेल में भेज देते थे लेकिन पिछले एक साल से जेल की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले होने के बाद इंट्री गेट में सख्ती की गई है। ऐसे में अब कैदियों ने दूसरा रास्ता निकालते बाहर से दीवार के रास्ते अंदर साजों सामान फैंककर अंदर मंगवाने का सिलसिला शुरू कर रखा है। इसे रोकने के लिए जेल में दीवारों के पास भी गश्त बढ़ा दी गई है लेकिन पिछले कुछ दिनों से धुंध व कोहरे के कारण विजिविलिटी कम होने का फायदा उठाकर बाहर से मोबाइल, बीड़ी, जर्दा व नशा अंदर फैका जा रहा था। इसी सिलसिले में जेल प्रशासन ने सर्च अभियान शुरू किया है।

 

फौजी से तीन लोगों ने मारी आनलाइन ठगी, खाते से 48.498 रुपए उड़ाए

बठिंडा.  बिहार, उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में सक्रिय आनलाइन ठगी मारने वाले गिरोह ने सेना के कर्मियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसमें तीन जालसाजों ने मिलकर सेना के एक जवान से करीब 48 हजार 498 रुपए की जालसाजी की। कैंट पुलिस ने सेना की शिकायत के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामला सेना के साथ जुड़ा होने के चलते शिकायत की जांच डीएसपी सिटी आशवंत सिंह की तरफ से की गई थी। आर्मी में तैनात एपीओ सिमरजीत सिंह ने कैंट पुलिस के पास लिखित शिकायत दी कि प्रतीक गुप्ता वासी करनाल मार्किट झारखंड, राजवीर कौर वासी झारखंड, बचनी वासी प्रतापगढ़ यूपी ने उसे फोन पर खाता व एटीएम बंद होने संबंधी बात कर मोबाइल ओटीपी हासिल कर करीब 48 हजार 498 रुपए बैंक से निकाल लिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   

 

पूर्व सरपंच सात लोगों के साथ मिलकर चला रहा था अवैध माइनिंग का धंधा, पुलिस ने किया केस दर्ज

बठिंडा. जिले के गांव बखतौर में अवैध तैर पर रेत का खनन कर बेचने वाले पूर्व सरपंच सहित सात लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। इसमें एक आरोपी को मौके पर ट्राली व 450 क्विंटल रेता बजरी के साथ गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कोतफत्ता पुलिस छापामारी कर रही है। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया क गांव बख्तौर में पूर्व सरपंच गुरदित्ता सिंह ने अवैध माइनिंग का एक गिरोह बना रखा था। इसमें अमनदीप सिंह, बब्बू शर्मा, अमरिक सिंह, लक्खा सिंह वासी माइसरखाना, गुरतेज सिंह वासी भुच्चो कलां व गुरदित्ता सिंह वासी भाई बख्तौर शामिल थे। उक्त लोग गुरदित्तासिंह की सहमती से उसकी जमीन गांव भाई बख्तौर में गैरकानूनी ढंग से माइनिंग कर पंजाब सरकार की तरफ से बने कानून व जारी हिदायतों की अवहेलना कर रहे थे। इसमें आरोपी रेता निकालकर आगे लोगों को महंगे दाम में बेचने का धंधा करते थे।मौके पर पुलिस की तरफ से छापामारी कर मौके पर अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से दो ट्रैक्टर ट्राली रेता करीब 450 क्विंटल जब्त किया है जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

बठिंडा-भाजपा के प्रांतीय नेताओं ने निगम चुनाव के लिए लगाई ड्यूटियां, सभी वार्डों से लड़ेंगे


 

बठिडा : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुखवंत धनौला व प्रदेश सचिव अरविद मित्तल को आने वाली बठिडा नगर निगम चुनावों के मद्देनजर स्थानीय कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने पिछले दो दिन के भीतर भाजपा शहरी जिले के भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, जिला टीम, मंडल टीम अथवा मोर्चो के साथ बैठक की। बैठक में अरविद मित्तल ने नगर निगम के चुनावों के बारे में चर्चा की और वार्डो में सभी की ड्यूटी लगाईं।

जिला अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टा ने केंद्र सरकार द्वारा एससी बच्चो के लिए जारी 59 ह•ार करोड़ की स्कालरशिप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का धन्यवाद किया। विनोद बिट्टा ने कहा कि चुनावो में भाजपा बठिडा में सभी 50 वार्डो में चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाल सोढ़ी, प्रदेश सचिव सुखपाल सरां, प्रदेश मिडिया सह इन्चार्ज सुनील सिगला, प्रदेश प्रवक्ता अशोक भारती, कार्यकारिणी सदस्य विजय सिगला, मोहन लाल गर्ग, शाम लाल बांसल, नीरज जोड़ा, गुलशन वधवा व मोहित गुप्ता, नवीन सिगला, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर तरसेम गोयल, पूर्व डिप्टी मेयर गुरिदरपाल कौर मांगट, जिला महासचिव उमेश शर्मा , जिला उपाध्यक्ष राजेश नोनी, अशोक बालियांवाली, सचिव बबिता गुप्ता, सचिव वरिदर शर्मा, विक्रम लक्की, भाजयुमो के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवाड़ी, रवि मौर्य, पवन यादव, कुलवंत पुहला, मंडल अध्यक्ष जयंत शर्मा, नरेश मेहता, सुखवीर चौधरी, हरीश कुमार, नारायण बांसल, संदीप अग्रवाल, दीपक कलोई, ममता जैन, सुखमंदर सिंह, मनोज जैन, दिनेश वर्मा आदि भी मौजूद रहे। इसमें निगम चुनावों पर चर्चा हुई।

बठिंडा पुलिस का अलर्ट : कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर आने वाली कॉल से सावधान! हो सकते हैं ठगी के शिकार



बठिंडा।
 अगर कोई व्यक्ति आपको कॉल करके कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहे, तो सावधान रहें। अन्यथा आप ऑनलाइन ठगी के शिकार हो सकते हैं। दरअसल यह साइबर ठगी करने वालों का नया पैंतरा है। जिसके तहत साइबर ठगों के द्वारा आम लोगों को फोन पर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का कहा जाता है।

इसके लिए आपसे व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त की जाती है। इसमें आधार कार्ड का नंबर और वेरिफिकेशन करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी नंबर मांगा जाता है। आपके द्वारा दी गई जानकारी से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसे देखते हुए बठिंडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सजग रहने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन ठगी या सायबर फ्रॉड करने वाले तरह-तरह से लोगों को झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करते हैं। बठिंडा पुलिस द्वारा जारी सलाह में कहा गया है कि, मौजूदा समय में कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको फोन आ सकता है तथा आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा, फिर आपके मोबाइल पर आया ओटीपी पूछा जाएगा कि आपकी रजिस्ट्रेशन हो गई है तथा आपको जल्दी कोरोना वैक्सीन लगवा दी जाएगी। जैसे ही आप ओटीपी बताएंगे, आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा। किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपने मोबाइल फोन पर आये ओटीपी को सांझा ना करें। यदि किसी के पास

कोविड-19 वैक्सीन के पंजीकरण से संबंधित कोई भी काल आती है तो इसकी सूचना बठिंडा पुलिस तथा साइबर सेल को अवगत कराएं। कोरोना वैक्सीन के नाम पर कुछ लोग ऑनलाइन ठगी करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में ठगों के इस तरीके से कई लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं। कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर कई लोग आसानी से ठगों के झांसे में आ सकते हैं। इसलिए कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर आने वाले फोन कॉल पर यकीन न करें और खास बातों का ध्यान रखें।

इन बातों का ध्यान रखें...
अनजान व्यक्ति से बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर साझा न करें।
ओटीपी किसी से शेयर ना करें।
कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा करने वाली किसी भी प्रकार की एप डाउनलोड ना करें।
वैक्सीन के संबंध में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा।


कृषि बिलों का असर: सुखबीर की नसीहत, कारों पर स्टीकर व ड्रेस पर बैज लगा बनाएं पार्टी वेव


 

बठिंडा। शिअद प्रधान व सांसद फिरोजपुर सुखबीर बादल वीरवार को बठिंडा में वर्कर मीटिंग करने पहुंचे। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर शहर व आसपास के एरिया से भी पार्टी वर्कर इसमें शामिल होने पहुंचे। कृषि बिलों की आंच झेल रहे शिअद के नेता इस मीटिंग में वर्करों को शिअद का इतिहास रटाते नजर आए। शिअद नेता सिकंदर मलूका व रास सांसद बलविंदर सिंह भूदंड़ जहां वर्करों को वर्तमान समय के हिसाब से पार्टी विरोधियों से तर्क व ताकत से निपटने को तैयार रहने को कहते नजर आए, वहीं सुखबीर बादल ने पंजाब में पार्टी की हवा बनाने को वर्करों व नेताओ से कार व स्टीकर व ड्रेस पर शिअद का बैज लगाने को नियम बनाने की बात कही। वहीं सुखबीर बादल ने कहा कि वह अगले 365 दिनों में 117 हलकों का दौरा कर नेताओं व वर्करों से मिलेंगे। शिअद को गांवों में किसानों का काफी विरोध झेलना पड़ रहा है। सुखबीर ने कहा कि जहां कांग्रेस की नींव एक अंग्रेज ने रखी थी, वहीं शिअद की नींव जुझारू योद्धाओं ने रखी। पार्टी का 100 साल का इतिहास कुर्बानियों से भरा है जिसमें पंजाबियों से लेकर किसानों तक के लिए शिअद ने ऐसे काम किए हैं जो कोई

दूसरी पार्टी नहीं कर सकी है। आज अगर पंजाब खुशहाल है तो इसके पीछे परकाश सिंह बादल का बहुत बड़ा योगदान है। किसानों को बिजली फ्री से लेकर पक्के खाल व मंडियां उनकी सोच है। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में आप का जनाधार बेहद सीमित है।

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना
सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस नेता ड्रग पैडलर से मंथली ले रहे हैं जबकि सीएम अमरिंदर सिंह ने नशा खत्म करने को सौगंध खाई थी। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल आज तक खजाने को खाली होने की पंजाब को दुहाई दे रहे हैं। इस मौके पर सरूपचंद सिंगला, गुरमीत सिंह, जगदीप सिंह नक्कई, ओपी शर्मा, चमकौर मान, डिंपी बाघला, हनी धीर, सुखदेव गुरथड़ी आदि शामिल हुए।


पंजाब में मोबाइल टावरों में तोड़फोड़ से बढ़ी दिक्कतें, न परीक्षा दे पाए छात्र, न बोर्ड की फीस हो पाई जमा



चंडीगढ़। पंजाबभर में जियो के मोबाइल टावरों पर तोडफ़ोड़ की घटनाओं से संचार सेवाओं में आई बाधा ने शिक्षा क्षेत्र के परेशानी भी बढ़ा दी। किसानों के तोडफ़ोड़ के कदम के कारण जहां कई स्कूलों के बच्चे परीक्षाएं नहीं दे पाए तो कई स्कूल प्रबंधक कमेटियां बोर्ड परीक्षाओं के लिए आनलाइन फीस जमा नहीं करवा पाईं। यह लोग भी अब कहने लगे हैं कि दूसरों को नुकसान पहुंचाकर किया जाने वाला विरोध ठीक नहीं है।

जिला नवांशहर में 23 तारीख को बलाचौर में 12वीं कक्षा के सीबीएसई स्ट्रीम के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के फिजीकल एजुकेशन की फाइल आनलाइन सबमिट होनी थी। कुछ बच्चों के पास जियो के सिम थे और वह फाइल सबमिट नहींं कर पाए। स्कूल का नाम न छापने की शर्त पर अध्यापिका अंजना ने कहा कि छात्रों की परेशानी को देखते हुए प्रैक्टिकल की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई है।

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड से संबंधित स्कूलों को भी 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को परेशानी का सामना करना पड़ा। नवांशहर के सरस्वती स्कूल के संचालक परमजीत ने कहा कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिए दाखिला फीस जमा करवानी थी। यह सारा काम आनलाइन होना था लेकिन जिओ का नेटवर्क बंद होने से वह फीस जमा नहीं करवा पाए। प्रदेश सरकार ने अब फीस की जमा करवाने की समयावधि बढ़ाकर सात जनवरी, 2021 कर दी है।

पटियाला के गांव बलवेड़ा के नौवीं कक्षा के प्रभनूर सिंह ने बताया कि स्कूल बंद होने के कारण आनलाइन पढ़ाई कर रहे है। उसके माता-पिता जिओ के सिम का इस्तेमाल करते हैं। उसके दिसंबर टेस्ट चल रहे थे लेकिन नेट बंद होने के कारण वह परीक्षा नहीं दे सका। बाद में पता चला कि टावर का बिजली कनेक्शन काटने के कारण उनका नेट बंद हुआ। जबकि फिरोजपुर के सरहदी गांव हजारा सिंह वाला के छिंदर सिंह ने कहा कि उनके बेटे की आनलाइन पढ़ाई हो रही है। जियो का सिम न चलने के कारण तीन दिन बच्चे को पढऩे में दिक्कत आई। बाद में उन्हेंं अपना सिम दूसरी कंपनी में पोर्ट करवाया।

फिरोजपुर के गांव टिब्बी कलां निवासी बचन सिंह ने कहा कि उन्हेंं भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा। रिश्तेदारों से भी बात नहीं हो पा रही थी। पुलिस के साथ कंपनी वाले कनेक्शन जोडऩे आए थे लेकिन उन्हेंं गांववासियों ने मिलकर वापस लौटा दिया। ऐसी ही समस्याएं अबोहर के गांव खुइयां सरवर के बलवंत सिंह और मानसा के आर्य स्कूल के पास रहने वाले संजीव कुमार ने बताई। इन लोगों का कहना है कि विरोध का यह तरीका ठीक नहीं है।

मोबाइल टावर पर तोडफ़ोड़ को लेकर कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने

कृषि कानूनों के विरोध में मोबाइल टावरों को नुकसान के मामले में पंजाब में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। भाजपा ने इस संबंध में राज्यपाल को मांग पत्र दिया तो राज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन व डीजीपी दिनकर गुप्ता को तलब किया है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि राज्यपाल प्रदेश के मामलों में बिना किसी कारण दखल दे रहे हैैं। उनका कहना है कि यह देश के संघीय ढांचे के विपरीत है।

भाजपा के प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सदस्य दुष्यंत गौतम ने कहा कि राज्य में 1500 से ज्यादा टावरों को नुकसान पहुंचाया गया। यह निंदनीय है। इससे छात्रों को पढ़ाई में नुकसान होगा। पुलिस यह सब कुछ मूकदर्शक बन कर देख रही है। 

कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि मोबाइल टावरों को ऐसी राजनीतिक पार्टियों के इशारे पर काम करने वाले लोग नुकसान पहुंचा रहे हैैं जो किसानों के शांतमयी आंदोलन को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने राज्यपाल की ओर से मुख्य सचिव व डीजीपी को तलब करने के गैर जरूरी बताते हुए कहा कि कांग्रेस संवैधानिक पदों की खुद्दारी की समर्थक रही है पर राज्यपाल की ओर से प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में बिना वजह दखल स्वीकार नहीं है। पंजाब न तो पश्चिम बंगाल है और न ही पुडुचेरी जहां राज्यपाल स्थानीय राजनीति में शामिल हो रहे हैं। 

संविधान के उलट जा कर की जा रही ऐसी कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का कहना है कि वह शुरू से किसान किसानों से अपील कर रहे है कि वह अपना विरोध करें लेकिन किसी भी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए। किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल का कहना है, विरोध करने का किसानों को हक है लेकिन कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए। ऐसे कृत्यों से किसानों का संघर्ष कमजोर हो सकता है। 

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

बठिंडा में अमरीक संधू सेवानिवृत्त, डा. तेजवंत आज संभालएंगे सिविल सर्जन का पद्भार



बठिडा : नए साल के पहले दिन सिविल अस्पताल बठिडा में नया बदलाव होने वाला है। शुक्रवार को बठिडा सिविल अस्पताल को नया सिविल सर्जन मिलने वाला है। डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो अब नए सिविल सर्जन होंगे। वह शुक्रवार को अपना पद संभालेंगे, जबकि डा. अमरीक सिंह संधू वीरवार को सिविल सर्जन पद से सेवानिवृत्त हो गए है।

उनके सम्मान में समूह सिविल अस्पताल व सिविल सर्जन आफिस की तरफ से वीरवार दोपहर बाद एक विदायी पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी सीनियर मेडिकल आफिसर के अलावा बठिडा सिविल अस्पताल के तमाम डाक्टर व अन्य स्टाफ शामिल हुआ और डा. संधू की तरफ से दी गई अपनी सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें विदायगी दी। इससे पहले डा. संधू ने सेहत विभाग की तरफ से बठिंडा को दी गई नई एंबुलेंस को हरी झंडी देकर उन्हें अस्पताल प्रबंधक को सुपुर्द की। वहीं समूह स्टाफ की तरफ से डा. संधू को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। डा. संधू ने कोरोना काल के दौरान काम करने वाले सभी डाक्टर से लेकर हर सेहत कर्मी का आभार प्रकट किया।

लोगों को अच्छी व सस्ती सेहत सुविधाएं देना होगा उद्देश्य : डा ढिल्लो

डा. ढिल्लो का कहना है कि उनका पूरा परिवार ही लोगों की सेवा करते आ रहे है और उनका मकसद केवल लोगों की सेवा करना है। डा. ढिल्लो बताते है कि उन्होंने साल 1991 में बतौर मेडिकल आफिसर भुच्चो मंडी से अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद वह 1998 में सिविल अस्पताल बठिडा में बतौर मेडिकल स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं देनी शुरू की, जोकि करीब दस साल तक यानि साल 2007 तक दी। इसके बाद वह नथाना व बुलढाड़ा में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद साल 2013 में बतौर सीनियर मेडिकल आफिस भुच्चो मंडी में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद साल 2018 में नथाना सिविल अस्पताल में बतौर एसएमओ और मार्च 2020 में बतौर डिप्टी डायरेक्टर अपनी सेवाएं दी। अब एक जनवरी 2021 से बठिडा सिविल अस्पताल में बतौर सिविल सर्जन अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि बतौर सिविल सर्जन उनका पहला मकसद होगा लोगों को अच्छी व सस्ती सेहत सुविधाएं देना। इसके लिए वह अस्पताल की खामियों व समस्यों को दूर करने की कोशिश करेंगे और जिन चीजों की जरूरत होगी, उन्हें पूरा करेंगे।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE