बठिंडा. बठिंडा के जीटी रोड गली नंबर 6 में दो दिन पहले एक व्यापारी को घेरकर तेजधार हथियारों से हमला करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने करीब 6 लोगों के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के पास गौरव कुमार बांसल वासी गुरु गोबिंद सिंह नगर बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनी कार से दुकान बंद कर घर की तरफ जा रहा था कि रास्ते में करीब छह लोगों ने उसकी कार रास्ते में रोक ली व कृपाण, डंडो व बेसबाल से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया व उसकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी। यही नहीं जाते हुए हमलावरों ने देशी बंदूक उस पर तानकर उसे जान से मारने की धमकियां भी दी। हमलावर कौन थे व उनका मकसद क्या था इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसी तरह एक अन्य मामले में अमरपुरा बस्ती गली नंबर दो बठिंडा में एक व्यक्ति पर चार लोगों की तरफ से जानलेवा हमला करने के मामले में कनाल पुलिस ने केस दर्ज किया है। कनाल कालोनी पुलिस के पास अमन सिंह वासी अमरपुरा बस्ती ने शिकायत दी कि तीन माह पहले 14 अक्तूबर 2020 को बोबी वासी अमरपुरा बस्ती ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे गली में घेर लिया व उसके साथ बिना किसी कारण के मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर लिया। इसमें मामले की शिकायत पुलिस के पास तीन माह पहले ही कर दी गई लेकिन पुलिस ने मामले में मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद अब मामला दर्ज किया है। इसमें किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
लापरवाह वाहन चालकों ने एक को कुचला दो गंभीर घायल, दो पर केस
बठिंडा. जिले में दो सड़क हादसों में लापरवाही से वाहन चलाने से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत व दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में दो चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास माली राम वासी महिमा सरकारी बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपने दोस्त गौरा सिंह के साथ बस स्टेंड दिय़ोण के पास खड़ा था। इसी दौरान इंद्रजीत सिंह वासी गांव डिक्खअपनी कार लापरवाही से चलाते हुए उनकी तरफ आया व दोनों को टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें आसपास के लोगों ने उन्हें सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया। मामले में सदर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जबकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह नहियावाला पुलिस के पास कुलदीप सिंह वासी भोखड़ा ने लिखित शिकायत दी कि वह अपने भाई गुरदीप सिंह उम्र 36 साल वासी भोखड़ा के साथ गोनियाना मंडी में जरूरी काम से मोटरसाइकिल पर आए थे व काम पूरा कर वापिस जा रहे थे। इसी दौरान थाना नहियावाला के नजदीक सड़क पर एक अज्ञात वाहन चालक तेजी से उनकी तरफ आया व टक्कर मारकर फरार हो गया। इस दौरान गुरदीप सिंह की मौके पर मौत हो गई व कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। नहियावाला पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अफीम, भुक्की, नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले चार लोग गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने अफीम, भुक्की, लाहन व हरियाणा मार्का शराब सहित चार लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह सरपंच वासी कोटला रायकेवाला जिला मोगा को 500 ग्राम अफीम, दो हजार नशीली गोलियों व 10 किलोग्राम भुक्की के साथ उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कैंटर में सवार होकर लहरा मुहब्बत के पास से जा रहा था। मुखबरी के आधार पर कैंटर को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में नशे के लिए इस्तेंमाल होने वाला सामान बरामद किया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि जसविंदर सिंह वासी तुंगवाली को गांव में 300 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही तलवंडी साबों पुलिस के होलदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह वासी खड़क सिंह वाला व गुरसेवक सिंह वासी सपाला को गांव लहिरी में 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।