Friday, March 5, 2021

फतेहगढ़ साहिब में बड़ी लूट:पुलिस चौकी के पास से ATM को गाड़ी से खींचकर ले गए चोर; मशीन में 22 लाख 88 हजार रुपए थे


सरहिंद
में शुक्रवार को ATM लूट की घटना सामने आई है। पुलिस चौकी से महज 300 मीटर दूर इस वारदात को बड़े ही शातिर अंदाज में अंजाम दिया गया है। चोर ATM को गाड़ी से खींचकर ले गए। इसमें 22 लाख 88 हजार रुपए का कैश था। हालांकि, सूचना के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना चुंगी नंबर 4 के पास स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM की है। शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे काले रंग की एक बड़ी गाड़ी में तीन लोग आए। उन्होंने ATM को रस्सी डालते हुए गाड़ी से टो करके उखाड़ा और गाड़ी में रखकर चलते बने। बैंक के मैनेजर ने बताया कि ATM में पहले चार लाख के करीब कैश था। इसके बाद गुरुवार को ही इसे फुल करते हुए 18 लाख 88 हजार रुपए डाले गए थे। इसके बाद देर रात यह वारदात हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस को सूचना दे दी गई है।

दूसरी ओर यह बात भी उल्लेखनीय है कि लूटी गई ATM पुलिस चौकी से लगभग 300 मीटर दूर ही है। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है। यह अलग बात है कि पुलिस ने ठीक वैसे ही, जैसे अक्सर मामले सामने आते हैं कि शिकायत के बिना तो पुलिस कुछ करेगी ही नहीं, अब फिर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में DSP (I) रघवीर सिंह का कहना है कि बैंक प्रबंधन की तरफ से सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें कई जिलों में भेजी गई हैं जो चोरों का सुराग ढूंढ रही हैं।

SGPC के बजट की तारीख तय:30 मार्च को पेश किया जाएगा; प्रधान बीबी जागीर कौर बोलीं- संशोधन और सिफारिशों संबंधी सुझाव समय से भेजें


अमृतसर।
SGPC प्रधान बीबी जागीर कौर के नेतृत्व में शुक्रवार को अमृतसर में अंतरिम समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें तय किया गया कि कमेटी का बजट 30 मार्च 2021 को पेश किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में किसान संगठनों के ग्रीष्मकालीन मुद्दों सहित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

11 और 13 मार्च को विभिन्न जिलों में व्यवस्था बनाने के लिए, वसंत में अधिक हरियाली के लिए पेड़ लगाने, गुरु तेग बहादुर के जयंती समारोह की तैयारी आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। इस अवसर पर बीबी जागीर कौर ने गुरु तेग बहादुर जी के जयंती समारोह से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।

बीबी जागीर कौर ने कहा कि 15 मार्च को गुरु का महल से श्री अकाल तख्त तक गुरु तेग बहादुर साहिब की जयंती को समर्पित एक विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। बाबा बकाला साहिब और बीबी नानकी के गांव में भी बड़े कार्य होंगे। इस बार केंद्र सरकार बैसाखी के मौके पर जत्थे के लिए संघ को मंजूरी देने जा रही है।

करतारपुर कॉरिडोर के बारे में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए अपनी मंजूरी दे दी है, लेकिन इस संबंध में भारत सरकार की मंजूरी न मिलना सिखों की भावनाओं को एक बड़ा झटका है। गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती पर प्रधानमंत्री को एक स्थायी पत्र भेजने के बारे में विचार करने की बात भी कही गई।


अपहरण के बाद यौन शोषण:13 साल की लड़की को अपनी मां की मदद से सूरत ले गया समुदाय विशेष का युवक, HC के आदेश पर लेकर आई पुलिस


लुधियाना। 
पंजाब के लुधियाना में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक समुदाय विशेष का युवक लड़की को अगवा करके सूरत ले गया। वहां कई दिन तक उसकी इज्जत से खेलता रहा। इस मामले में पीड़ित लड़की की मां ने हाईकोर्ट का सहारा लिया, तब कहीं जाकर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सूरत में रेड करके लड़की को बरामद किया है।

30 जनवरी को कंगनवाल इलाके के एक परिवार ने पुलिस को शिकायत दी थी। 3 फरवरी को FIR में दर्ज किया गया कि 13 साल की लड़की को इलाके का बाबर नामक युवक अपनी मां की मदद से अगवा करके सूरत ले गया। आरोप है कि पुलिस लड़की को ढूंढने में कामयाब नहीं रही। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी सनातन धर्म रक्षा मंच के मुख्य सेवादार अश्वनी को दी और उनकी मदद से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाई। हाईकोर्ट ने पुलिस को अगवा की गई लड़की और अपहरणकर्ता पर पता लगाने को कहा तो पुलिस हरकत में आई।

27 फरवरी को पुलिस सूरत गई। वहां से नाबालिग लड़की को बरामद करने के साथ ही उसे अगवा करने के आरोपी बाबर को लुधियाना लाया गया। बीते दिन लुधियाना कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के बाद अब नाबालिग लड़की का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्राहक बनकर आई चोरनियां:बूटीक से महंगे सूट ले उड़ी 5 औरतें, दुकानदार ने CCTV रिकॉर्डिंग के साथ दी पुलिस को शिकायत


लुधियाना
में कपड़े के एक बूटीक को 5 महिलाओं ने अच्छी-खासी चपत लगा दी। ये आई तो ग्राहक बनकर थी, लेकिन चोरों वाली हरकत करके चलती बनी। उन्होंने दुकान से काफी सारे कीमती सूट चुरा लिए। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी रिकॉर्डिंग के साथ दुकानदार ने पुलिस को शिकायत दे दी है। फिलहाल उनकी तलाश का क्रम जारी है।

घटना फिरोजपुर रोड पर एक प्रमुख मॉल में चल रहे मुटियार बुटीक नामक शोरूम की है। पुलिस को दी शिकायत में दुकान की संचालक जसप्रीत कौर ने बताया कि गुरुवार दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर 5 महिलाएं शोरूम में ग्राहक बनकर आई थी। पहले एक महिला शोरूम में घुसी और जूते देखने लग गई। अंदर मौजूद स्टाफ का ध्यान उसकी ओर हुआ तो इसी बात का फायदा उठा अन्य महिलाएं अंदर घुसी और सूट देखने लग गई। सारे सूट चुराकर वो 15 मिनट में रफूचक्कर हो गई।

चोरी का पता चलते ही स्टाफ की महिला अंजलि ने उनका पीछा किया व मेन गेट तक भागी, लेकिन महिलाएं हाथ न लगी। उनका आरोप था कि मॉल में ड्यूटी पर खड़े सभी सिक्योरिटी गार्डों को मदद के लिए कहां गया, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया। फरार हो रही एक नौसरबाज महिला का अंजलि ने पीछा किया और ऑटो में बैठते समय उसका वीडियो बना लिया, जिसमें उसका चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। उधर, साथ ही चोरी करते व फरार होते समय महिलाएं शोरूम और मॉल में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई हैं। पता चलते ही मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस फुटेज कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

Punjab Budget Session 2021: सदन में भारी हंगामा, शिअद विधायक सत्र से निलंबित, मार्शलों ने निकाला


चंडीगढ़।
Punjab Budget Session 2021: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ। स्‍पीकर की चेतावनी के बावजूद शिरोमणि अकाली दल के विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित (नेम) कर‍ दिया गया। मार्शलों ने शिअद के विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। इससे पहले भी हंगामे के कारण स्‍पीकर काे सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्‍थगित करनी पड़ी। बाद में फिर कार्यवाही शुरू होने पर शिअद विधायकों ने नारेबाजी और शाेरगुल शुरू कर दिया। इस पर स्‍पीकर ने शिअद सदस्‍यों को तीन दिन के लिए नेम (निलंबित) करने की चेतावनी दी। बाद में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने सदन में एक प्रस्‍ताव पेश किया। इसमें कहा गया है कि केंद्र पिछले दिनों बनाए गए तीनाें कृषि कानूनों को रद करे।

सदन की वेल में बैठे शिअद के नौ विधायक

स्पीकर की बार-बार चेतावनी के बावजूद शिरोमणि अकाली दल के विधायक मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के भाषण को बाधित करते रहे। इसके बाद विधानसभा अध्‍यक्ष ने शिअद के विधायकों को बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया और उनके सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी। इसके बाद अकाली विधायक सदन की वेल में आकर बैठ गए। शिकद के नौ विधायकों ने वहां बैठकर एक दूसरे की बाहें पकड़ लीं। बिक्रम मजीठिया, हरिंदर चंदूमाजरा, डॉ सुखविंदर कुमार, पवन टीनू, कंवरजीत सिंह, एनके शर्मा, शरनजीत सिंह ढिल्लों, गुरप्रताप वडाला, बलविंदर सिंह खैहरा सदन बैठ गए। बाद में उन्हें उठाने के लिए मार्शल्स आ गए। इस पर शिअद विधायकों ने कोई विरोध नहीं किया और मार्शलों के साथ सदन से बाहर चले गए।

इससे पहले सीएम ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानून पर संशोधन बिल पास किए। सुखबीर बादल ने मुझे पत्र लिखा कि तीनों बिल ठीक हैं और अब ये विरोध कर रहे हैं। इसी दौरान सीएम द्वारा हरसिमरत कौर बादल का ज़िक्र करने पर अकालियों ने फिर शोर मचाना शुरू कर दिया। मजीठिया में कहा कि जब संसद में ये संसद बिल पास हुए तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी कहां थे। अकाली दल के विधायक दोबारा वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे।

इस पर स्पीकर ने अकाली विधयकों को तीन दिन के लिए नेम करने की चेतावनी दी। स्पीकर ने अकाली विधायकों को चेतावनी दी कि अगर आप सोचते है कि हाउस नहीं चलने देगे तो ऐसा नहीं होगा। स्पीकर का धर्म है कि हाउस को चलाए।

इससे पहले हंगामा कैप्‍टन अमरिंदर सिंह द्वारा राज्‍यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देने के समय हुआ। शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पंजाब में पिछले दिनों हुए स्‍थानीय निकाय चुनाव में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा धांधली करने का आरोप लगाया। बाद में सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई।

सदन में शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने फिर शुरू की नारेबाजी

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने राज्‍यपाल के अभिभाषण का जवाब देना शुरू किया। इसी दौरान शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने बिजली दरों के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। शिअद के विधायक सदन की वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस पर स्‍पीकर राणा केपी सिंह ने हंगामा कर रहे शिअद विधायकों को नेम करने की चेतावनी दी। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर आमआदमी पार्टी की उपनेता सरबजीत कौर मानुके ही सदन में मौजूद थीं। आप के अन्‍य विधायक सदन में नहीं आए।

मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना संकट से निपटने को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदमाें के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान दो फसलों की खरीद की गई। मंडियों में सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए। 62 हज़ार करोड़ की लागत से  203 लाख टन धान और128 लाख गेहूं खरीदी गई। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों का दाखिला बढ़ा।

इसी दौरान शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने महंगी बिजली दरों को लेकर फिर नारेबाजी शुरू कर दी  और सदन की वेल में आ गए। शिअद विधायक ने कहा कि कोरोना के दिनों में दुकानदारों और इंडस्ट्री को एवरेज बिल भेजे गए।

इससे पहले विधानसभा में मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देना शुरू किया तो इसी दौरान आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आप और शिअद ने स्थानीय निकाय चुनाव में धांधली को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों पार्टियों के विधायक सद के वेल में आ गए। कैप्टन ने स्थानीय निकाय चुनाव में भारी जीत के लिए लोगों बधाई दी तो मुक्‍तसर से अकाली विधायक कंवरजीत सिंह ने कहा कि 103 केस दर्ज हुए हैं।

सदन के वेल में विपक्षी दलाें के विधायक नारेबाजी करते रहे और स्‍पीकर की बातों का भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। हालत बिगड़ता देख कांग्रेस विधायकों ने सीएम के चारों ओर घेरा बना लिया। इस दौरान वे अकाली दल के विधायको को पोस्टर दिख रहे थे। सबसे खास बात रही कि नारेबाजी कर रहे आप विधायकों का अलग हुए गुट के  विधायक सुखपाल खैहरा, पिरमल सिंह, नजर सिंह मानशाहिया,कंवर संधु और जगदेव सिंह ने साथ नहीं दिया।

बाद में सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा चरण शुरू हो गया है। राज्‍य में कोरोना की टेस्टिंग फिर शुरू कर दी है। स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रवासी मज़दूरों को सुरक्षित उनके गांव में भेज गया है।

इससे पहले सदन में शून्‍यकाल के दौरान विपक्ष में ही टकराव हो गया। शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के विधायकों क बीच तीखी बहस हो गई। शिरोमणि अकाली दल ने गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्‍टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में गिरफ्तार पंजाब के युवाओं पर तिहाड़ जेल में अत्‍याचार किए जाने का आरोप लगाया। शिअद ने इस पर निंदा प्रस्‍ताव लाने की मांग की। इसके बाद आप और शिअद विधायकों में नोकझाेंक हो गई। इससे पहले आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किए।

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही सुब‍ह शुरू हुई। इसके बाद शून्य काल में शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस को किसानों की ट्रैक्‍टर परेड के दौरान उपद्रव के मामलों में गिरफ्तार पंजाब के युवाओं पर अत्‍याचार किए जाने का आरोप लगाया। शिअद विधायकों ने कहा कि दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद पंजाबी युवाओं पर अत्याचार हुआ है और अकाली दल ने इस निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की।

शिअद के आरोप का आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विरोध किया। इस पर आप विधायकों और शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच तीखी बहस हुई। शिरोमणि अकाली दल ने इसकी जांच के लिए विधानसभा की कमेटी बनाने की मांग भी की। बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसानों ने दिल्‍ली में ट्रैक्‍टर परेड की थी और इस दौरान काफी उपद्रव व हिंसा हुई। इन घटनाओं को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने पंजाब के कई युवाओं को ग्रिफ्तार किया था।

इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले शिअद और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने परिसर के बाहर प्रदर्शन‍ किया। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने एससी स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप घोटाले के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने पंजाब में बिजली की महंगी दरों के विरोध में प्रदर्शन किया।

सिख रेजीमेंट सेंटर की भर्ती रैली 15 मार्च से, रामगढ़ कैंट में होगा आयोजन


जालंधर।
सिख रेजिमेंटल सेंटर द्वारा सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए सेवारत, सेवानिवृत, विधवाओं, युद्ध विधवाओं के बच्चों व सेवारत व सेवानिवृत सैनिकों के भाइयों के लिए 15 मार्च से रामगढ़ कैंट में भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती यूनिट हेडक्वार्टर कोटे के तहत होगी। 

भर्ती के लिए उम्मीदवार के 10वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत व पूर्ण योग 45 प्रतिशत होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा  साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य रखी गई है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के पहाड़ी इलाकों, गढ़वाल और कुमाऊ (उत्तराखंड) के उम्मीदवारों का कद कम से कम 163 सें मी और भार 48 किलो और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (मेरठ और आगरा डिवीजन) के उम्मीदवारों का कद कम से कम 170 सेंमी और भार 50 किलो होना अनिवार्य है I

प्रशासन व सरकार एमपी फंड से शुरू हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को नहीं होने दे रही पूरा-हरसिमरत कौर बादल


-किसानों की समस्या हल करवाने की बजाय लोगों का असल मुद्दों से ध्यान बांटने के लिए आंदोलन को लंबा खीचवा रही कांग्रेस 

बठिंडा. सांसद हरसिमरत कौर बादल ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन व सरकार ने उनकी तरफ से 16वीं लोकसभा के जारी किए करोड़ों रुपए के एमपी लैड ग्रांट से होने वाले विकास काम आज तक पूरे नहीं किए गए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उन्होंने 17वीं लोकसभा के फंड भी जारी कर दिए है लेकिन पिछले फंड के काम पूरा नहीं करना राजनीतिक रंजिश का हिस्सा है। जब तक प्रशासन पहले जारी फंड के यूटलाइजेंशन सार्टिफिकेट जारी नहीं करता उन्हें अगला फंड जारी नहीं होगा। इससे सरकार लोगों का नुकसान कर रही है। इस बाबत उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस बाबत स्पष्टीकरण मांगा है। हरसिमरत कौर बादल बठिंडा में जिला विकास व निगरानी कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थी।


 उन्होंने कहा कि आगामी साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में लोगों से सरकार का घेराव करने व उनसे हिसाब मांगने के लिए कहा है। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि लोग कैप्टन सरकार से पूछे कि किसानों के कर्ज माफी का क्या हुआ, घर-घर नौकरी,  स्मार्टफोन हर नौजवान को देना था वह कहां गए, पेंशन 2500 रुपए देनी थी, आटा-दाल, शगुन स्कीम बढ़ाने के साथ पंजाब को नशा मुक्त करना था लेकिन इसमें किसी भी चुनावी वायदे को कैप्टन सरकार पूरा नहीं कर सकी है व अब फिर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब को आर्थिक व सामाजिक तौर पर कांग्रेस ने बर्बाद कर दिया है। वही अब फिर से पंजाब के लोगों को झूठे वायदे करने के लिए प्रशांत किशोर को अपना सलाहकार बनाया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह से बड़ा झूठा प्रशांत किशोर है जो लोगों को अपने मक्कड जाल में फंसाकर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करता है। ऐसे साजिशकर्ताओं को लोग मुंह न लगाए व चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए कमर कस ले। पंजाब में माफिया का राज है जहां गैंगस्टर, नशा माफिया, रेत माफिया, अपराधी, भूमाफिय़ा का राज है। लोगों पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वही दिल्ली में किसान आंदोलन के नाम पर लोगों को उलझाया जा रहा है ताकि पंजाब के असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भड़काया जा सके। 

पंजाब का कोई मंत्री व मुख्यमंत्री किसानों को मिलने नहीं गया और न ही केंद्र सरकार से इस आंदोलन का हल निकालने के लिए किसी तरह की बैठक की है। इससे साबित होता है कि कैप्टन सरकार केंद्र के साथ मिलकर समझौता कर किसानों का नुकसान कर रही है। सरकार ने बठिंडा में उनकी सरकार के समय में शुरू किए एयरपोर्ट को बंद कर दिया जबकि इसमें सरकार का एक पैसा नहीं लगना था वर्तमान में सरकार लोगों के हितों के लिए शुरू की गई सभी योजनाओं को बंद कर रही है जबकि अपनी जेब भरने वाली योजनाओं जिसका लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है को शुरू कर रही है। राज्य में तेल की कीमते 100 रुपए तक पहुंचने वाली है जबकि राज्य सरकार अपने हिस्से का टैक्स माफ करने की बजाय केंद्र सरकार पर निशाना साधकर अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है। 

राज्य सरकार की तरफ से लगाए 35 से 40 फीसदी टैक्स में से कुछ माफ कर दे तो लोगों को काफी राहत मिल सकती है। चुनावों में जबरन बूथों पर कब्जा कर चुनाव जीत रहे हैं जबकि लोग कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए मन बना चुकी है। वर्तमान में राज्य के बजट सत्र में फिर से झूठे वायदे करने की तैयारी की जा रही है जबकि पिछले चार साल में कांग्रेस ने पंजाब को हर क्षेत्र में पिछड़ा बना दिया। व्यापारी को बर्बाद करने के साथ किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। 

फोटो -बैठक से बाहर आती हरसिमरत कौर बादल व पत्रकारों से बात करती सांसद। 


4 साल से बठिंडा की 3 शराब कंपनियों से 70 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रिकवर करने में सरकार रही नाकाम

-बठिंडा जिले की तीन शराब कंपनियों के पास सरकार की देनदारी करीब 70 करोड रुपए हैं

-आरटीआई एक्टिविस्ट संदीप पाठक की ओर से जारी आरटीआ में हुआ खुलासा
बठिंडा. सरकार बठिंडा की तीन प्रसिद्ध वाइन कंपनियों से पिछले 4 सालों में 70 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रिकवर करने में नाकाम रही है। यह खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट संदीप पाठक की ओर से एक्साइज विभाग से मांगी गई आरटीआई की जानकारी से हुआ है। आरटीआई के अनुसार पंजाब सरकार और एक्साइज विभाग उक्त शराब कंपनियों से एक भी पैसा रिकवर नहीं कर पाया।  इतनी बड़ी राशि  रिकवर ना करवाने के पीछे कहीं ना कहीं एक्साइज विभाग के अधिकारियों के नुमाइंदों की  शराब कंपनियों के संचालकों से मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता।
आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संदीप कुमार पाठक ने एक्साइज विभाग की ओर से स्टेट रिवेन्यू लोस के संबंध में मांगी गई आरटीआई की जानकारी देते हुए बताया कि गगन वाइन एंड फाइनेंसर लिमिटेड शराब कंपनी के पास 2016 में 2017 तक का 23 करोड 83 लाख 82324 रुपे का रेवेन्यू बाकी है। इसके एकम वाइन कंपनी के पास सरकार और एक्साइज विभाग का 24 करोड़ 33 लाख 21 हजार 59 रुपए स्टेट रिवेन्यू रिकवरी होना बाकी है। वही एडवांस वाइंस कंपनी की तरफ पंजाब सरकार का 20 करोड़ 33 लाख 66395 रुपए स्टेट रिवेन्यू के रिकवर होने बाकी हैं। एक्साइज डिपार्टमेंट पिछले 4 सालों में इन शराब कंपनियों से एक भी पैसा रिकवर करने में नाकाम रहा है। उन्होंने बताया एक तरफ तो सरकार खजाना खाली होने की बात कर रही है वही 70 करोड रुपए 3 शराब कंपनियों के पास पिछले 4 साल से स्टेट रिवेन्यू के तौर पर बकाया है जिसे रिकवर करने में सरकार व संबंधित डिपार्टमेंट नाकाम रहा है।
एडवोकेट संदीप पाठक ने बताया अभी पूरे पंजाब की जानकारी आनी बाकी है उन्होंने पूरे पंजाब की शराब कंपनियों से स्टेट रिवेन्यू लोस की जानकारी मांगी है लेकिन विभाग की तरफ़ से जानकारी अभी तक नहीं दी गई जिस के संबंध में वह स्टेट आरटीआई कमिशन को शिकायत करेंगे। संदीप पाठक एडवोकेट ने बताया अगर सरकार समय रहते वक्त स्टेट रिवेन्यू की रिकवरी कर ले तो उक्त करोड़ों रुपए राज्य के विकास में काम आ सकते हैं। इस पूरे मामले की सरकार गहराई से जांच कराए तो कई चौकाने वाले मामले सामने आ सकते हैं। उनकी पंजाब सरकार वित्त मंत्री मनप्रीत बादल से यही अपील है कि शराब कंपनियों के पास बकाया करोड़ों रुपए रिकवर करवाया जाए ताकि उक्त राशि सरकारी मुलाजिमों को वेतन देने के अलावा राज्य के विकास में खर्च हो सके या फिर सरकारी खजाने में जमा हो सके।
उन्होंने मांग की है कि पंजाब सरकार इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने के लिए एसआईटी का गठन करें और इस सारे  मामले की जांच के बाद जो भी अधिकारी यह सरकार का नुमाइंदा आरोपी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।  उन्होंने कहा कि इसी मामले में 29 दिसंबर को उन पर जानलेवा हमला हुआ जिसके तहत थाना कोतवाली में उन्होंने  एफ आई आर भी दर्ज करवाई जिसमें आज तक कोई गिरफ़्तारी नहीं की गयी ।  

बठिंडा में कोरोना टीकाकरन के लिए सेवा केन्द्रों में रजिस्ट्रेशन शुरू किया


बठिंडा: कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों की सुविधा के लिए अब सेवा केंद्रों में भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। जिला मैनेजर सेवा केंद्र संजीव कुमार ने बताया कि बुजुर्गों और सह रोग वाले व्यक्ति की सुविधा के लिए प्रशासन की तरफ से अब जिले के समूचे 33 सेवा केंद्र में कोविड -19 टीकाकरन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है।  जिला मैनेजर ने यह भी बताया कि सेवा केन्द्रों में रजिस्ट्रेशन की सुविधा के लिए 30 रुपए की फीस की जाएगी। योग्य लाभपात्रियों को अपने साथ अपना आधार कार्ड, मोबाइल फोन और सह-रोग होने की स्थिति में मैडिकल सर्टिफिकेट के साथ ले कर आना लाजिमी होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 60 साल या 60 से अधिक उम्र के लोग और 45 साल या इस से अधिक उम्र के सह-रोगों वाले व्यक्ति मुहिम के तीसरे पड़ाव के दौरान टीकाकरन के योग्य हैं और वह जिले भर के समूचे 33 सेवा केन्द्रों पर टीकाकरन के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

जिला मैनेजर ने आगे बताया कि सेवा केंद्र में टीकाकरन रजिस्ट्रेशन एक ओटीपी आधारित व्यवस्था है, जहाँ लाभपातरियों के मोबाइल नंबर पर के पासवर्ड भेजा जाता है। इसलिए सभी योग्य लाभपातरी सेवा केंद्र आते समय अपने मोबाइल जरूर लेकर आए। लाभपात्रियों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टीकाकरन सम्बन्धित सारी अपेक्षित जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने समूह योग्य लाभपात्रियों से अपील करते कहा कि समय सिर करवाया गया टीकाकरन उनको कोरोना के बुरे प्रभावों से बचा सकता है।


बठिंडा में एक ही दुकान पर दो दिन चोरो की सेधमारी-प्रिटिंग प्रेस से उड़ाया हजारों रुपये का सामान


-नीचे से सामान उठाकर पहले छत पर रखा, ताकि मौका देखते उठाकर ले जाए, पुलिस कर रही जांच 

बठिंडा. शहर में पुलिस की सख्ती के बावजूद चोरी व झपटमारी की वारदातें बढ़ रही है। गत वीरवार रात्रि अज्ञात चोरों की तरफ से अमरीक सिंह रोड पर स्थित जनता प्रिंटिग प्रेस में दाखिल होकर लाखों रुपये की कीमत वाले टूल, तारें व कंप्यूटर आदि साजों सामान चोरी कर ले गए। वहीं चोरी किया गया सामान कुछ बैग में भरकर प्रिंटिग प्रेस की छत पर रख दिया, ताकि मौके मिलने के बाद दोबारा से उठाकर ले जाया सके। इतना ही नहीं चोरों ने वारदातों को अंजाम देने से एक दिन पहले भी प्रेस में आकर रैकी की और सामान की जांच पड़ताल की थी। वहीं सामान भी बिखरा मिला था। चोरी होने की आशंका पर मालिक द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी, लेकिन चोरों ने दूसरे दिन वीरवार रात्रि दोबारा आकर उक्त वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। चोरी की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस व फिगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। जनता प्रिंटिग प्रेस के मालिक अनिल गुप्ता ने बताया कि अमरीक सिंह रोड पर उनकी प्रिंटिग प्रेस है और प्रेस में उनका अपना दफ्तर बना हुआ है। प्रेस की सारी मशीनरी दफ्तर के पीछे लगी हुई है। बीती वीरवार रात्रि अज्ञात चोरों ने उनकी प्रेस में दाखिल होकर हजारों रुपये की कीमत वाले अलग-अलग प्रकार के मशीनरी के टूल के अलावा कीमती तारें चोरी कर ले गए। वहीं उनके दफ्तर से कंप्यूटर समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। जब शुक्रवार सुबह उन्होंने अपनी प्रेस खोली तो, उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने बताया कि चोरों ने बीती मंगलवार व बुधवार रात्रि भी उनकी प्रिंटिंग प्रेस में चोरी करने की कोशिश की, चूकिं उन्होंने प्रेस में दाखिल होकर सामान बिखरे हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों ने कुछ सामान चोरी करने के बाद उसे बैग में डालकर छत पर एक साइड पर रखा हुआ था, ताकि वह दोबारा चोरी कर सके। यह सामान शुक्रवार सुबह तक बरामद हुआ, जब पुलिस जांच करने के लिए छत पर पहुंचे। थाना कोतवाली के एसआई दलजीत सिंह बराड़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

फोटो - प्रिंटिंग प्रेस में चोरो की तरफ से की गई साजों सामान से छेड़खानी के बारे में जानकारी देते मालिक। 


ਰੈਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ ਦੇ ਫਸਟ ਏਡ ਮਾਸਟਰ ਟਰੇਨਰ ਨਰੇਸ਼ ਪਠਾਣੀਆ ਨੇ ਗੁਰੂ ਹਰਗੋਬਿੰਦ ਥਰਮਲ ਪਲਾਂਟ ਦੇ ਸਟਾਫ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀ ਫਸਟ ਏਡ ਦੀ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ।


ਬਠਿੰਡਾ।
ਪੰਜਾਬ ਸਟੇਟ ਪਾਵਰ ਕਾਰਪੋਰਸ਼ਨ ਲਿਮਟਿਡ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ ਤਹਿਤ ਗੁਰੂ ਹਰਗੋਬਿੰਦ ਥਰਮਲ ਪਲਾਂਟ ਲਹਿਰਾ ਮੁਹੱਬਤ ਦੇ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਫਸਟ ਏਡ ਦੀ ਟੇਨਿੰਗ ਦੇਣ ਲਈ ਪਲਾਂਟ ਦੇ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ ਹਾਲ ਵਿੱਚ 4 ਰੋਜ਼ਾ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਭਾਰਤੀ ਰੈਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ ਦੇ ਫਸਟ ਏਡ ਮਾਸਟਰ ਟਰੇਨਰ ਨਰੇਸ਼ ਪਠਾਣੀਆ ਨੇ ਮੁਲਾਜਮਾਂ ਨੂੰ ਫਸਟ ਏਡ ਦੀ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ ਦਿੱਤੀ।

ਥਰਮਲ ਪਲਾਂਟ ਲਹਿਰਾ ਮੁਹੱਬਤ ਵਿਖੇ ਸੀਨੀਅਰ ਕਾਰਜਕਾਰੀ ਇੰਜਨੀਅਰ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ ਵਿਕਾਸ ਗਰਗ ਦੀ ਅਗੁਵਾਈ ਹੇਠ ਆਯੋਜਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਇਸ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੌਰਾਨ ਫਸਟ ਏਡ ਮਾਸਟਰ ਟ੍ਰੇਨਰ ਨਰੇਸ਼ ਪਠਾਣੀਆ ਨੇ ਫਸਟ ਏਡ ਦੀ ਮਹੱਤਤਾ, ਦਿਲ ਦੇ ਦੌਰਿਆਂ ਦੌਰਾਨ ਦਿੱਤੀ ਜਾਣ ਵਾਲੀ ਸੀਪੀਆਰ, ਨਕਸੀਰ ਫੁੱਟਣ, ਬੇਹੋਸ਼ ਹੋ ਜਾਣ, ਚਮੜੀ ਸੜ ਜਾਣ, ਵਗਦੇ ਖੂਨ ਨੂੰ ਰੋਕਣ, ਪੱਟੀਆਂ ਕਰਨ, ਸਨੇਕ ਬਾਈਟ, ਫਰੈਕਚਰ ਕੇਸਾਂ ਨੂੰ ਸੰਭਾਲਣ, ਫਸਟ ਏਡ ਬਕਸਿਆਂ ਦੀ ਵਰਤੋ੍ਵ ਕਰਨ ਦੀ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ ਦਿੱਤੀ। ਟ੍ਰੇਨਰ ਨਰੇਸ਼ ਪਠਾਣੀਆ ਨੇ ਸਿਿਖਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਸੜਕੀ ਹਾਦਸਿਆਂ ਦੌਰਾਨ ਤੁਰੰਤ ਫਸਟ ਏਡ ਦੇਣ ਨਾਲ ਕਿਸੇ ਦੀ ਜਾਨ ਬਚਾਈ ਜਾ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਸੋ, ਲੋੜ ਪੈਣ ਦੀ ਪੀੜਤਾਂ ਦੀ ਮੱਦਦ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ। ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ ਸੈਸ਼ਨ ਦੇ ਆਖਰੀ ਦਿਨ ਸੀਨੀਅਰ ਕਾਰਜਕਾਰੀ ਇੰਜਨੀਅਰ ਟ੍ਰੇਨਿੰਗ ਵਿਕਾਸ ਗਰਗ ਨੇ ਸਟਾਫ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਅੱਜ ਦੇ ਤੇਜ ਰਫਤਾਰ ਜੀਵਨ ਵਿੱਚ ਫਸਟ ਏਡ ਦਾ ਬਹੁਤ ਮਹੱਤਵ ਹੈ। ਕੰਮਕਾਜੀ ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਵੀ ਹਾਦਸਿਆਂ ਦਾ ਖ਼ਤਰਾ ਰਹਿੰਦਾ ਹੈ।ਇਹ ਗਿਆਨ ਕਿਸੇ ਲਈ ਮੱਦਦਗਾਰ ਸਾਬਤ ਹੰੁਦਾ ਹੈ।ਉਹਨਾਂ ਰੈਡ ਕਰਾਸ ਸੁਸਾਇਟੀ ਵੱਲੋ੍ਵ ਪਹੰੁਚੇ ਟਰੇਨਰ ਨਰੇਸ਼ ਪਠਾਣੀਆ ਅਤੇ ਸੰਦੀਪ ਸ਼ਰਮਾ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਵੀ ਕੀਤਾ। 


नशे की ओवरडोज के कारण नवयुवक की स्थिति गंभीर, सहारा ने अस्पताल में दाखिल करवाया


बठिंडा.
स्थानीय जनता नगर गली नंबर 7 के पास एक नवयुवक गंभीर स्थिति में बेहोश पड़ा था पास में ही एक सरिंज पड़ी थी संभवत है नवयुवक ने चिट्टे का इंजेक्शन लगाया है। इसकी सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम मनी कर्ण व राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। बेहोश पड़े नवयुवक को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया व उपचार करवाया। नवयुवक गौरव सेनी पुत्र राज कुमार 25 निवासी गुरू नानक पुरा मौहल्ला ने बताया की उसने दिहाड़ी के पैसों से चिट्टा खरीद कर इंजेक्शन लगाया था। इस दौरान नौजवान ने बताया कि जनता नगर में कुछ नौजवान नशा तस्करी का धंधा करते हैं व वहां नौजवानों को नशे की सप्लाई करते हैं।   

फोटो -नशे की ओवरडोज के चलते सड़क में गिरा युवक। वही अस्पताल में उपचार करवाते संस्था के वर्कर। 


वृद्धा को सांड ने टक्कर मार कर घायल किया


बठिंडा.
रात्रि 10.30 बजे प्रताप नगर में एक वृद्ध महिला कमलेश रानी 68 साल पत्नी अशोक कुमार निवासी लाभ सिंह चौंक को एक सांड ने टक्कर मारी दी। जिससे वृद्धा गंभीर घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य संदीप गोयल एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। घायल वृद्धा को एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल करवाया व उपचार करवाया।

फोटो- सांड की टक्कर से घायल हुई महिला का सिविल अस्पताल में उपचार करवाते। 


कार की टक्कर से स्कूटरी सवार महिला घायल


बठिंडा.
स्थानीय राजेंद्रा कालेज के पास एक कार का टायर फट जाने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार एक स्कूटरी से जा टकराई। जिससे एक्टिवा पर सवार महिला गंभीर घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम के सदस्य हरबंस सिंह व तिलक राज एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। घायल महिला सरना रानी 75 साल को एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया व उपचार करवाया।

फोटो -कार की टक्कर से घायल स्कूटी सवार का सिविल अस्पताल में उपचार करवाते संस्थ वर्कर। 


ਆਈ.ਜੀ. ਜੋਨ. ਬਠਿੰਡਾ ਜਸ਼ਕਰਨ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਬਠਿੰਡਾ ਭੁਪਿੰਦਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਵਿਰਕ ਨੇ ਕੋਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਦੂਸਰੀ ਡੋਜ਼ ਲਗਵਾਈ


ਬਠਿੰਡਾ।
ਬਠਿੰਡਾ 05.03.2021 ਅੱਜ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਬਠਿੰਡਾ ਡਾ. ਤੇਜਵੰਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਆਈ.ਜੀ. ਜੋਨ. ਬਠਿੰਡਾ ਜਸ਼ਕਰਨ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਬਠਿੰਡਾ ਭੁਪਿੰਦਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਵਿਰਕ ਨੂੰ  ਸਥਾਨਕ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਵਿਖੇ ਕੋਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਦੂਸਰੀ ਡੋਜ਼ ਲਗਾਈ ਗਈ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਬਠਿੰਡਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕੌਵਿਡ ਵੈਕਸੀਨ ਦੀ ਦੂਜੀ ਡੋਜ 28 ਦਿਨਾਂ ਬਾਅਦ ਲਗਾਈ ਜਾਂਦੀ ਹੈ ਅਤੇ ਇਹ ਸੈਕਿੰਡ ਡੋਜ ਲਗਵਾਓਣੀ ਅਤੀ ਜਰੂਰੀ ਹੈ ,ਉਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਹੀਂ ਟੀਕਾਕਰਨ ਸੰਪੂਰਨ ਹੋਣ ਤੇ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਜਾਰੀ ਹੋ ਸਕੇਗਾ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਇਹ ਵੀ ਦੱਸਿਆ  ਕਿ ਹੁਣ ਕੋਵਿਡ-19  ਵੈਕਸੀਨ ਦਾ ਟੀਕਾਕਰਨ ਕਰਵਾਉਣ ਲਈ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਘਰ ਬੈਠੇ ਹੀ cowin.gov.in ਤੇ  ਖੁੱਦ ਰਜਿਸਟਰ ਕਰਨ ਉਪਰੰਤ ਟੀਕੇ ਲਈ ਸਥਾਨ ਅਤੇ ਮਿਤੀ ਚੁਣ ਸਕਦਾ ਹੈ।

  ਆਈ.ਜੀ. ਜੋਨ ਬਠਿੰਡਾ ਨੇ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾਓਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਪੱਤਰਕਾਰਾਂ ਨਾਲ ਰੂ-ਬ-ਰੂ ਹੁੰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕੇ ਇਹ ਵੈਕਸੀਨ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਹਰੇਕ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਲਗਵਾਉਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ,ਤਾਂ ਕਿ ਆਸੀ ਇਸ ਬਿਮਾਰੀ ਦੀ ਲਾਗ ਤੋਂ ਸਮਾਜ ਨੂੰ ਸੁਰੱਖਿਅਤ ਕਰ ਸਕੀਏ । ਹਰ ਇੱਕ ਫਰੰਟਲਾਈਨ ਵਰਕਰ ਨੂੰ  ਵੀ ਇਹ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾਓਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ ਕਿਉਂਕਿ ਫਰੰਟਲਾਈਨ ਵਰਕਰ ਅਗਲੀ ਕਤਾਰ ਵਿੱਚ ਆਮ ਪਬਲਿਕ ਨਾਲ ਵਿਚਰਦੇ ਹਨ ਜਿਸ ਕਰਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਕੋਰੋਨਾ ਦਾ ਖਤਰਾ ਵੱਧ ਜਾਂਦਾ ਹੈ। 

ਇਸ ਮੌਕੇ ਜਿਲ੍ਹਾ ਟੀਕਾਕਰਨ ਅਫਸਰ ਡਾ. ਮੀਨਾਕਸ਼ੀ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜਿਲੇ ਵਿੱਚ ਹੁਣ ਤੱਕ 9000 ਦੇ ਕਰੀਬ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਾਈ ਜਾ ਚੁੱਕੀ ਹੈ ਅਤੇ ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ 1 ਮਾਰਚ ਤੋਂ 60 ਸਾਲ ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਉਮਰ ਦੇ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਅਤੇ 45 ਸਾਲ ਤੋਂ ਵੱਧ ਉਮਰ ਦੇ ਗੰਭੀਰ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਗ੍ਰਸਤ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਵੈਕਸੀਨ ਬਿਲਕੁਲ ਮੁਫ਼ਤ ਦਿੱਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਉਨ੍ਹਾਂ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾਉਣ ਦੇ ਇੱਛੁਕ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸੰਦੇਸ਼ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾਉਣ ਸਮੇਂ ਆਪਣਾ ਸ਼ਨਾਖਤੀ ਕਾਰਡ ਲੈ ਕੇ ਆਉਣ ਤਾਂ ਜੋ ਕਿਸੇ ਕਿਸਮ ਦੀ ਦਿੱਕਤ ਨਾ ਪੇਸ਼ ਆਵੇ । 

ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਇਸ ਮੌਕੇ ਕੋਵਿਡ -19 ਸਬੰਧੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਮਾਸਕ ਪਾਉਣਾ ,ਸੋਸਲ ਡਿਸਟੈਂਸਿੰਗ  ਦੀ ਪਾਲਣਾ ਕਰਨ ਅਤੇ ਆਪਣੇ ਹੱਥਾਂ ਨੂੰ ਸਾਫ਼ ਰੱਖਣ  ਲਈ ਵੀ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕੀਤਾ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਸੀਨੀਅਰ ਮੈਡੀਕਲ ਅਫਸਰ ਡਾ.ਮਨਿੰਦਰ ਪਾਲ ਸਿੰਘ , ਜਿਲ੍ਹਾ ਮਾਸ ਮੀਡੀਆ ਅਫਸਰ ਜਗਤਾਰ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ,ਡਿਪਟੀ ਮਾਸ ਮੀਡੀਆ ਅਫਸਰ ਕੁਲਵੰਤ ਸਿੰਘ ,ਨਰਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਜਿਲ੍ਹਾ ਬੀ.ਸੀ.ਸੀ ਪਵਨਜੀਤ ਕੌਰ ਬੀ.ਈ.ਈ. ਅਤੇ ਗੋਪਾਲ ਰਾਏ ਵੀ ਹਾਜਰ ਸਨ। 


ਮਲੂਕਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿਚ ਹਲਕਾ ਮੌੜ ਦੀ ਮੀਟਿੰਗ, ਪ੍ਰਸ਼ਾਤ ਕਿਸੋ਼ਰ ਰਾਹੀ ਕਾਂਗਰਸ ਇਕ ਵਾਰ ਫਿਰ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਗੁਮਰਾਹ ਕਰਨ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਚ - ਮਲੂਕਾ


ਬਠਿੰਡਾ
- ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀ ਹਲਕਾ ਮੌੜ ਦੀ ਹਲਕਾ ਪੱਧਰੀ ਮੀਟਿੰਗ ਅੱਜ ਮੌੜ ਹਲਕੇ ਦੇ ਮੁੱਖ ਸੇਵਾਦਾਰ ਸਾਬਕਾ ਪੰਚਾਇਤ ਮੰਤਰੀ ਸਿਕੰਦਰ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿਚ ਹੋਵੇਗੀ। ਹੋਣ ਵਾਲੀ ਮੀਟਿੰਗ ਮੌੜ ਵਿਖੇ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਮੁੱਖ ਦਫਤਰ ਵਿਚ 11 ਵਜੇ ਹੋਵੇਗੀ। ਮੀਟਿੰਗ ਦੇ ਏਜੰਡੇ ਬਾਰੇ ਮਲੂਕਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਹੋਈ ਸੂਬਾ ਪੱਧਰੀ ਰੈਲੀ ਨੇ ਕਾਂਗਰਸ ਦੀਆਂ ਜੜਾ ਹਿਲਾ ਦਿੱਤੀਆ ਤੇ ਹੁਣ ਪਾਰਟੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਦੇ ਨਿਰਦੇਸ਼ਾ ਅਨੁਸਾਰ ਸੂਬੇ ਵਿਚ 8 ਮਾਰਚ ਤੋਜ਼ ਹਲਕਾ ਪੱਧਰੀ ਰੈਲੀਆ ਤੇ ਧਰਨੇ ਲਗਾਉਣ ਦੀ ਰਣਨੀਤੀ ਬਣਾਈ ਗਈ ਹੈ। ਮਲੂਕਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੂਬੇ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਜ਼ ਚੌਣਾਂ ਦੌਰਾਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਕੋਈ ਵਾਅਦਾ ਪੂਰਾ ਨਹੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ਤੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਕਰਜ ਮੁਆਫੀ ਅਤੇ ਨੌਜਵਾਨਾ ਨੂੰ ਰੁਜਗਾਰ ਦੇ ਵਾਅਦੇ ਪੂਰੇ ਨਾ ਹੋਣ ਕਾਰਨ ਪੂਰੇ ਸੂਬੇ ਵਿਚ ਕਾਂਗਰਸ ਦਾ ਵਿਰੋਧ ਹੋ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਮਾੜੀ ਕਾਰਗੁਜਾਰੀ ਕਾਰਨ ਹੋ ਰਹੇ ਵਿਰੋਧ ਨੂੰ ਵੇਖਦਿਆ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਜ਼ ਇਕ ਵਾਰ ਫਿਰ ਪ੍ਰਸ਼ਾਤ ਕਿਸੋ਼ਰ ਨੂੰ ਆਪਣਾ ਸਲਾਹਕਾਰ ਤੇ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਰਣਨੀਤੀ ਬਣਾਉਣ ਦੀ ਜਿੰਮੇਵਾਰੀ ਸੌਜ਼ਪੀ ਹੈ। ਸੂਬੇ ਦੇ ਲੋਕ ਭਲੀਭਾਂਤ ਜਾਣਦੇ ਹਨ ਕਿ ਪਹਿਲਾ ਵੀ 2017 ਵਿਚ ਪ੍ਰਸ਼ਾਤ ਕਿਸੋ਼ਰ ਦੀ ਸਲਾਹ ਤੇ ਹੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਗੁੱਟਕਾ ਸਾਹਿਬ ਦੀ ਝੂਠੀ ਸੋਹ ਚੁੱਕ ਕੇ ਲੋਕਾਂ ਨਾਲ ਵੱਡੇ ਵੱਡੇ ਵਾਅਦੇ ਕੀਤੇ ਸਨ। 2017 ਵਾਂਗ ਇਕ ਵਾਰ ਫਿਰ ਕਾਂਗਰਸ ਪ੍ਰਸ਼ਾਤ ਕਿਸ਼ੋਰ ਰਾਹੀ ਸੂਬੇ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਗੁਮਰਾਹ ਕਰਨ ਦੀ ਰਣਨੀਤੀ ਘੜ ਰਹੀ ਹੈ। ਸੂਬੇ ਦੇ ਲੋਕ ਹੁਣ ਕਾਂਗਰਸ ਜਾਂ ਪ੍ਰਸ਼ਾਤ ਕਿਸੋ਼ਰ ਦੀ ਝੂਠੀ ਰਣਨੀਤੀ ਦਾ ਸ਼ਿਕਾਰ ਨਹੀ ਹੋਣਗੇ। ਸ਼ੋ੍ਰਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵੱਲੋਜ਼ ਹਲਕਾ ਪੱਧਰੀ ਮੀਟਿੰਗਾ ਵਿਚ ਯੂਥ ਆਗੂਆ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ਾਤ ਕਿਸ਼ੋਰ ਅਤੇ ਕਾਂਗਰਸ ਦੀ ਰਣਨੀਤੀ ਬਾਰੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸੁਚੇਤ ਕਰਨ ਦੀ ਜਿੰਮੇਵਾਰੀ ਸੌਜ਼ਪੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵੱਲੋਜ਼ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਵਾਅਦਾ ਖਿਲਾਫੀ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਧਰਨੇ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਕੀਤੇ ਜਾਣਗੇ। ਇਸ ਮੀਟਿੰਗ ਵਿਚ 8 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਹੋਣ ਵਾਲੇ ਹਲਕਾ ਪੱਧਰੀ ਧਰਨੇ ਦੀ ਵਿਉਜ਼ਤਬੰਦੀ ਲਈ ਹਲਕਾ ਮੌੜ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂਆ ਤੇ ਵਰਕਰਾ ਨਾਲ ਵਿਚਾਰ-ਵਟਾਂਦਰਾ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਇਸ ਤੋਜ਼ ਇਲਾਵਾ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਜ਼ ਜਿਲ੍ਹਾ ਪੱਧਰੀ ਤੇ ਸੂਬੇ ਵਿਚ ਹੋਣ ਵਾਲੀਆ ਰੈਲੀਆ ਤੇ ਧਰਨਿਆ ਲਈ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਯੂਥ ਆਗੂਆ ਨੂੰ ਜਿੰਮੇਵਾਰੀ ਸੌਜ਼ਪੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਪ੍ਰੈਸ ਨੂੰ ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਮੀਡੀਆ ਇੰਚਾਰਜ ਰਤਨ ਸ਼ਰਮਾ ਮਲੂਕਾ ਵੱਲੋਜ਼ ਦਿੱਤੀ ਗਈ।  


गलती से स्प्रे पीने से महिला बेहोश हुई, समाजसेवी संस्था ने अस्पताल में करवाया दाखिल


बठिंडा।
समाजसेवी व धार्मिक संस्था श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी और चन्द्र प्रकाश ने बताया कि बाई पास खेतों में स्प्रे करते समय एक महिला ने गिलास में रखी स्प्रे को गलती से पी लिया और बेहोश हो गई। घटना की सूचना मिलने पर समिति के एम्बुलैंस इंचार्ज तरसेम गर्ग एम्बुलैंस सहित मौके पर पहुंचे और महिला को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड उपरांत महिला को प्राइवेट अस्पताल में रैफर कर दिया। महिला की पहचान सपना (25) पत्नी उमेश कुमार के तौर पर हुई।


पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टर चला रहे नेटवर्क, मोहाली पुलिस ने 12 दिन में पकड़े आठ बदमाश, हथियार भी बरामद


मोहाली ।
 पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टर अपने बाहरी नेटवर्क को बढ़ावा दे रहे हैं। जेल में बंद गैंगस्टर मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिये अपना गैंग चला रहे हैं और साथियों की मदद से रंगदारी, किडनैपिंग, कब्जे, हथियार व मर्डर जैसी वारदातों को अंजाम दे देते हैं।

वहीं, मोहाली पुलिस ने बीते 12 दिनों में आठ बदमाश पकड़े हैं जिनसे कंट्री मेड पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इन बदमाशों को पकड़ने के बाद मोहाली पुलिस की नींद उड़ी हुई है। पकड़े गए आरोपितों का कनेक्शन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गैंगस्टर यादविंदर यादी राणा जैसे अपराधियों से जुड़ा है, जो इन्हें पनाह दे रहे हैं। 

21 फरवरी को बलौंगी बैरियर से सब इंस्पेक्टर पवन कुमार और उनकी टीम ने आरोपित तरुण कुमार को 315 बोर के देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व मैगजीन से भरा एक 32 बोर पिस्टल सहित गिरफ्तार किया था। तरुण गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के करीबी दीपक उर्फ टीनू के लिए हथियार सप्लाई का काम करता है। दीपक उर्फ टीनू जेल से ही अपना नेटवर्क चला रहा था। टीनू के कहने पर ही तरुण उसके साथियों को उक्त हथियार देने के लिए आया था, जिन्होंने यह हथियार लूट की एक वारदात में इस्तेमाल करने थे।

24 फरवरी को हथियारों के जाली पार्ट्स व देसी कट्टे बनाकर उसकी सप्लाई करने वाला एक शातिर अपराधी जीरकपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपित सेक्टर-38ए चंडीगढ़ का रहने वाला नरिंदर सिंह है, जिसका फेज-9 में दशमेश गन हाउस है। आरोपित से हरियाणा नंबर ऐसेंट कार, 805  मैगजीन व उसके केस और 45 प्लास्टिक के मैगजीन कवर बरामद हुए थे। नरिंदर अलग-अलग हथियारों के जाली पार्टस व देसी कट्टे बनाकर गैंगस्टरों को सप्लाई करता था।

25 फरवरी स्पेशल ऑपरेशन सेल ने नामी गैंगस्टर यादविंदर यादी राणा गैंग के दो सदस्यों को हथियारों सहित गिरफ्तार था। गिरफ्तार आरोपित जतिंदरपाल सिंह और विशेष से 32 बोर पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। यह दोनों आरोपित इंदरजीत सिंह निवासी कीरतपुर साहिब की निशानदेही पर गिरफ्तार हुए थे। जिसे स्पेश ऑपरेशन सेल ने पिस्टल व पांच कारतूसों सहित गिरफ्तार था। आरोपितों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि दिलप्रीत बाबा के जेल जाने उपरांत यादी राणा अपने गैंग को दोबारा खड़ा करने के लिए युवाओं को अमीर बनने के लालच देकर गैंग में शामिल कर रहा था। उक्त युवाओं के जरिये लूटपाट की वारदातों व बिल्डरों सहित गायकों से फिरौती मांगने की योजना बनाई जाती थी।

26 फरवरी को हथियारों सहित गिरफ्तार हुए तरुण की निशानदेही पर गैंगस्टर लारेंश बिश्नोई के करीबी दीपक उर्फ टीनू को प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस मोहाली लेकर आई। टीनू की निशानदेही पर पुलिस को .32 बोर पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए थे। आरोपित दीपक उर्फ टीनू के खिलाफ पंजाब व उसके साथ लगते राज्यों के थानों में करीब 50 मामले दर्ज हैं। टीनू ने कबूल किया था कि वह अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए अमृतसर जेल से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के जेल से बाहर रहने वाले साथियों व अन्य जान पहचान वाले गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई करवाने का धंधा करता था।

एक मार्च को लालड़ू थाना पुलिस ने 32 बोर देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित रमेश कुंडू निवासी शीतल नगर रोहतक (हरियाणा) को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने क्षेत्र में दहशत बनाने व इस हथियार से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्टल दिल्ली से खरीद कर लाया था।

तीन मार्च को लालड़ू पुलिस ने अंबाला जेल में बंद एक अपराधी अमन उर्फ गोपू निवासी किशन कॉलोनी अंबाला कैंट को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उसके खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया था। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस को .32 बोर की पिस्टल व छह जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। अमन पंजाब व हरियाणा के गैंगस्टरों को हथियार की सप्लाई का कारोबार करता था। उसे 30 जनवरी को 32 बोर पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार हुए हरमनजीत सिंह निवासी मोगा सिटी साउथ व उसके साथी अरुण सारवान उर्फ विशू की निशानदेही पर गिरफ्तार किया था। विशू से भी पुलिस को 32 बोर देसी कट्टा, 3 मैगजीन व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए थे जोकि हथियारों की सप्लाई देने आए थे।

अवैध शराब व लाहन की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार


बठिंडा.
जिला पुलिस ने अवैध शराब, साहन सहित तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार कौर सिंह ने बताया कि दीपक वासी बीड़तलाब के यहां छापामारी कर दो लीटर अवैध शराब व 40 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि अमरिक सिंह वासी बीड़तलाब से 100 लीटर लाहन बरामद की गई है जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि जसबीर सिंह वासी बीड़चलाब से करीब 10 बोतल अवैध शराब नजदीक डेरा राधा स्वामी के पास से बरामद की गई। उसे गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

बठिंडा के युवक ने इस्टाग्राम में शेयर की अश्लील विडियों, पोर्टन में शिकायत के बाद मामला दर्ज


बठिंडा.
बठिंडा के गुरु तेग बहादुर नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने इस्टाग्राम सोशल मीडिया से अश्लील विडियों शेयर की। इसमें दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने नई दिल्ली स्थित सरकार के नेशनल सेंटर फार मिसिंग एंड एक्सपलोटिड चिल्ड्रन पोर्टन से एमएचए विभाग के पास लिखित शिकायत कर दी। इस शिकायत के आधार पर बठिंडा के एसएसपी को मामले में जांच करने व आरोपी लोगों पर मामला दर्ज करने की हिदायत दी थी। इसमें सिविल लाइन पुलिस ने एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। मामले में शिकायतकर्ता आमरीन कौर ने बताया कि भूषण कुमार वासी गुरु तेग बहादुर नगर बठिंडा ने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम से एक अश्लील विडियो शेयर की। हालांकि शेयर की विडियो सार्वजनिक तौर पर सभी को दिखाई दे रही थी जिससे समाज में अश्लीलता फैलाने का काम उक्त व्यक्ति ने किया। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत दिल्ली सरकार के एमएचए सैल के पास की व मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग की थी। इसमें विभाग के मैंबर्स ने जांच के दौरान पेश किए सबूतों के आधार पर बठिंडा पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कारर्वाई करने की हिदायत दी जिसमें सिविल लाइन पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है जबकि अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।   

बस स्टेंड बठिंडा बैकसाइड में मकान खाली करवाने गए मालिक पर चलाई गोली, गंभीर रूप से घायल


बठिंडा.
मालिक ने किरायेदार को मकान खाली करने के लिए कहा तो उसने चार लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया व छाती में गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। घायल मकान मालिक को उपचार के लिए डीएमसी लुधियाना में दाखिल करवाया गया है। इसके बाद पुलिस ने घायल के बयान पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना कोतवाली पुलिस के पास सोनी कुमार उम्र 25 साल वासी अजीत रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि ताज होटल वाली गली बस स्टेंड की बैक साइड में उनके पास एक पुस्तैनी मकान है। इस मकान को उन्होंने कुछ समय पहले बूटा सिंह को किराये पर दिया था। पिछले कुछ दिनों से मकान को बेचने की योजना बनी तो उन्हें खरीदार भी मिल गया। इसके बाद उन्होंने किराये पर रह रहे बूटा सिंह को मकान खाली करने के लिए कहा था। दिए गए समय पर जब उसने मकान खाली नहीं किया तो वह उनके पास गए। इस दौरान आग बबूला हुआ बूटा सिंह ने अपने दूसरे साथियों मक्खन लाल, विमला देवी, तरसेम चंद सभी वासी बस स्टेंड की बैंक साइड को बुला लिया व उसे भला बुरा कहकर उसे मारने के लिए आए। जब वह किसी तरह अपना बचाव कर वहां से जाने लगा तो आरोपी बूटा सिंह ने 12 बोर की राइफल से उस पर गोली चला दी जो उसकी छाती में लगी व वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के दुकानदारों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे डीएमसी लुधियाना रैफर कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफतारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

बठिंडा में नहर मार्केट के पास लगने वाली सब्जी मंडी को खाली करवाने के लिए नगर सुधार ट्रस्ट ने शुरू की कारर्वाई, दुकानदारों को शनिवार तक मंडी खाली करने का समय दिया


बठिडा :
नगर सुधार ट्रस्ट की ओर से नहर मार्केट में लगने वाली सब्जी मंडी को खाली करवाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रस्ट की ओर से सब्जी मंडी में अड्डे लगाने वाले दुकानदारों को शनिवार तक मंडी खाली करने का समय दिया है। इसके बाद ट्रस्ट की ओर से एक्शन लिया जाएगा। हालांकि इस मंडी को खाली करवाने के लिए ट्रस्ट द्वारा पहले वीरवार को शाम 4 बजे तक का समय दिया गया था। मगर इसका पता लगने पर दुकानदार वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर में कांग्रेस के सीनियर नेताओं को मिले। जहां पर उनको तीन दिन का समय दिया गया।

मंडी खाली करवाने को लेकर पप्पू राम ने बताया कि वह यहां पर पिछले लंबे समय से सब्जी का अड्डा लगाए हुए हैं। अब एकदम से मंडी खाली करवाने के आदेश मिलने के बाद उसका सारा काम बंद हो जाएगा। इस मंडी में 80 से ज्यादा दुकानदार सब्जी व फलों का कारोबार करते हैं। जिनके पास कमाई का कोई ओर साधन भी नहीं है। वहीं ट्रस्ट के अधिकारियों का दावा है कि मंडी लगने से आसपास के एरिया में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है, जिसको देखते हुए मंडी खाली करवाने के आदेश दिए गए हैं। दूसरी तरफ नगर सुधार ट्रस्ट के एक्सईएन गुरराज सिंह का कहना है कि यह जगह इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की है, जिसको खाली करवाने की अब कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मंडी में काम करने वालों को 3 दिन का समय दिया गया है। अगर इस समय में यह खाली नहीं होती तो उनके द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी।

स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 1 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी


बठिडा :
पंजाब अनुसूचित जातियों से विकास व वित्तीय कारपोरेशन के चेयरमैन मोहनलाल सूद ने बताया कि कारपोरेशन द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित अनुसूचित जातियों के लाभपात्रियों को स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से एक करोड रुपये की सब्सिडी जारी कर दी गई है। इसके साथ विभिन्न बैंकों द्वारा लाभपात्रियों को लगभग 8.25 करोड़ रुपये के कर्ज उपलब्ध कराए जाएंगे।

उनका कहना है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान शेयर कैपिटल व सब्सिडी के कुल 792.53 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं। जबकि भविष्य में लगभग 170 लाख रुपये ओर जारी होने की उम्मीद है। चेयरमैन सूद ने बताया कि कारपोरेशन के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कीमों के अधीन अब तक 405 लाभपात्रियों को 703.58 लाखों रुपये का कर्ज भी मुहैया करवाया जा चुका है। वहीं कारपोरेशन द्वारा कर्ज बांटने के साथ-साथ अब तक 811.46 रुपये के कर्जों की वसूली भी की गई है। इसके साथ ही उनके द्वारा अनुसूचित जातियों के 18 गरीब लाभपात्रियों को 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी के मंजूरी पत्र भी दिए गए। इस मौके पर जिला मैनेजर हरप्रीत सिंह, जिला सामाजिक न्याय अधिकारिता अफसर सरदूल सिंह भी उपस्थित थे।


गांव उड्डत सैदेवाला के अकाल अकेडमी में पढ़ते तीन विद्यार्थियों पर आवारा कुत्तों ने स्कूल में घुसकर हमला किया, तीनों जख्मी


मानसा : गांव उड्डत सैदेवाला के अकाल अकेडमी में पढ़ते तीन विद्यार्थियों पर आवारा कुत्तों ने स्कूल में घुसकर हमला कर दिया, जिससे तीनों जख्मी हो गए। उनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल करवाने के बाद छुट्टी देकर घर भेजा गया। यह आवारा कुत्ते स्कूल वैन के पीछे ही स्कूल में आ घुसे थे। घटना के बाद स्कूल स्टाफ के साथ इस संबंधी कोई संपर्क नहीं हो सका।

अकाल अकेडमी उड्डत सैदेवाला में पढ़ते 18 वर्षीय कीर्त सिंह, सात वर्षीय साचीप्रीत कौर व 17 वर्षीय सिमरन कौर को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। साचीप्रीत कौर के दादा कर्मजीत सिंह ने बताया कि वह गांव के ही रहने वाले हैं और जब उनके बच्चे सुबह समय स्कूल गए तो उनको फोन आया कि उनके बच्चों को कुत्तों ने काट लिया है।

उन्होंने बताया कि यह कुत्ते स्कूल वैन के पीछे ही अंदर आ घुसे थे जिनको मुश्किल से भगाया। एसएमओ डॉ. हरचंद सिंह ने बताया कि इन विद्यार्थियों को आवारा कुत्तों ने काटा था, जिनको दवाई व इलाज देकर घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की हालत ठीक है और दवाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहीं लोगों ने मांग की कि कुत्तों की नसबंदी व नलबंदी के लिए नगर कौंसिल की ओर से अभियान चलाया जाना चाहिए। गौर हो कि गत सोमवार सांय को बठिंडा में पांच वर्षीय बच्चे को कुत्तो ने नोंचकर मार डाला था। इसके बाद वहां पर कुत्तों की नसबंदी के लिए योजना को शुरू कर दिया गया है।

सरब एग्रो इंडिया के एमडी पिता-पुत्र को पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया तो आरोपी ने खातेदार यूनियन के प्रदेश प्रधान सहित 27 लोगों पर करवाया केस



गोलमाल-चिटफंड कंपनी बनाकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाले आरोपी काबू

बठिंडा। चिटफंड कंपनी बनाकर बठिंडा और पंजाब के लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाली सरब एग्रो इंडिया लिमिटेड के एमडी अमरजीत सिंह ढींगरा और उसके बेटे कुशलदीप सिंह ढींगरा को पुलिस पीओ विंग ने गत दिनों लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद दोनों बाप बेटों ने राजस्थान के जयपुर में दर्ज एक जीरो नंबर एफआईआर के आधार पर खातेदार यूनियन के प्रदेश प्रधान सहित 27 लोगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट व चैक में जबरन साइन करवाने के आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल दोनों बाप-बेटे पर थाना नहियाबाला में 8 सितंबर 2017 को 420 की एफआईआर नंबर 152 दर्ज करवाई थी। पुलिस ने ठगी का ये केस कंपनी में पैसे निवेश करने वाले गणेश नगर वासी दर्शन सिंह की शिकायत पर दर्ज किया था। दर्शन सिंह ने दोनों पिता-पुत्रों के अलाबा कंपनी के अन्य अधिकारियों 'नवजीत सिंह वासी मोगा, राम सिंह वासी ओमेक्स कालोनी बठिंडा, विजय कुमार बासी ओमेक्स कालोनी, प्रवीण रानी, व जिंदरप्रीत कौर वासी ओमेक्स कालोनी 'गोनियाना मंडी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। कुशलदीप सिंह ढींगरा व अमरजीत सिंह ढींगरा को अदालत ने भगोड़ा करार दे दिया था। पीओ विंग के एएसआई देसराज सिंह ने बताया कि दोनों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है और बाद में नहियांवाला थाना के हवाले कर दिया। दोनों को रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कुशलदीप सिंह दींगरा ने इन लोगों पर दर्ज करवाई एफआईआर

आरोपी कुशलदीप सिंह ढींगरा ने 27 जनवरी 2020 को जोधपुर के थाना कोतवाली में जीरो नंबर केस दर्ज करवाया। उसने आरोप लगावा कि 4 मई 2017 को बरनाला रोड पर स्थित उसके रेस्टोरेंट से राम सिंह, विजय नेगी, नवजीत सिंह 'पर उसे अगवा करके मारपीट करने व खाली चेकों पर साइन करवाने के तहत केस दर्ज करवाया। कुशलदीप ढींगरा ने इन तीनों आरोपी समेत बठिंडा, मोगा व फरीदकोट से संबंधित 27 लोगों के खिलाफ जालसाजी, मारपीट, अगवा करने व ब्लैकमेल करने जैसी आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया। इस केस को जोधपुर पुलिस ने बठिंडा का मामला होने के चलते थाना थर्मल पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। अब इस केस की जांच थाना थर्मल पुलिस करेगी।

आरोपी ने खातेदार यूनियन के प्रदेश प्रधान समेत 27 पर करवाया केस

पुलिस ने राम सिंह, विजय नेगी, नवजी सिंह, प्रवीण रानी वासी ओमेक्स सिटी बठिंडा, जिंदप्रीत कौर वासी ओमेक्स सिटी, गुरबाज सिंह वासी बाजाखाना फरीदकोट, रतन शर्मा वासी सुभाष गली अमरिक सिंह रोड बठिंडा, गुरचरण सिंह वासी वार्ड नंबर 23 मोगा, सुरजीत सिंह रोमोना वासी मौड़ मंडी, डा. दविंदर बस्सी नजदीक दुग्गल पैलेस गुरुकुल रोड बठिंडा, अनमोलप्रीत सिंह वासी गणेशा बस्ती बठिंडा, चरणजीत सिंह, इकबाल कौर वासी बठिंडा, दर्शन सिंह वासी गणेशा बस्ती, निहाल सिंह, हरबंस सिंह वासी धोबियाना बस्ती, सेवक मिगलानी वासी कोटकपूरा रोड मुक्तसर साहिब, अशोक कुमार, बूटा सिंह वासी मोगा, बलकरण सिंह वासी मौड़ मंडी, बलवान सिंह वासी धोबियाना बस्ती, शिवदेव सिंह वासी बठिंडा, गुलाब सिंह वासी झुडिके मानसा, लक्षमण सिंह वासी ओमेक्स सिटी, रामकृष्ण वासी ओमेक्स सिटी, बंटी शर्मा वासी गणेशा बस्ती व गुरबंत सिंह वासी बठिंडा के खिलाफ थाना थर्मल में केस दर्ज करवाया है।

प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी पुलिस

उनको ये केस राजस्थान की जोधपुर पुलिस की ओर से ट्रांसफर किया गया है जिसको जांच के लिए शिकायतकर्ता कुशलदीप सिंह ढींगरा को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी ताकि उसे इस मामले की जांच में शामिल किया जा सके।

-रविंदर सिंह संधू, एसएचओ

 

केस झूठा है इंसाफ के लिए हाईकोर्ट जाएंगे- खातादार यूनियन

 कुशलदीप सिंह ढींगरा ने 2017 में हुई एक घटना में झूठा केस दर्ज करवाया है। इसमें कुशलदीप ढींगरा ने अपने और पिता पर दर्ज कई केसों में चल रही सुनवाई को प्रभावित करने के लिए किया है। उनके और उनके मेंबरों पर दर्ज किए गए केस के विरोध में वो हाईकोर्ट जाएंगे।

-गुरभेज सिंह सिद्धू, प्रधान खातेदार यूनियन


 

CoronaVirus: पंजाब में तेज हुई कोरोना की मार, एक दिन में 1074 नए मामले और 15 की मौत


जालंधर/चंडीगढ़।
CoronaVirus: पंजाब में कोरोना वायरस की मार में तेजी आ गई है और कोरोना के मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। राज्य में एक ही दिन में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा एक हजार का आंकड़ा पार कर गया है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1074 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से संक्रमित 15 लोगों की मौत हो गई।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 385 लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6264 हो गई है। इनमें से 94 आक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 14 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

जालंधर में सबसे ज्यादा 242 लोग पाए गए संक्रमित

पिछले 24 घंटे के दौरान जालंधर में सबसे ज्यादा 242 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें 13 अध्यापक व 79 विद्यार्थी हैं। अहम पहलू यह है कि कोरोना संक्रमित इन विद्यार्थियों में अकेले सरकारी स्कूल फिल्लौर के 38 व जालंधर के मेरीटोरियस स्कूल के 15 विद्यार्थी शामिल हैं। अमृतसर में सात व लुधियाना में पांच अध्यापकों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। गुरदासपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) के पांच विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

25 अध्यापकों व 83 विद्यार्थियों को हुआ संक्रमण, राज्य में 6264 हुई सक्रिय मामलों की संख्या

24 घंटे के दौरान जिला शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) में 147, होशियारपुर में 115, एसएएस नगर (मोहाली) में 111 और लुधियाना में 106 लोग कोरोना से पीडि़त पाए गए। जबकि जालंधर में पांच, होशियारपुर में चार, लुधियाना में तीन और कपूरथला, पटियाला व नवांशहर में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। पंजाब में कोरोना से अब तक कुल 5887 लोगों की मौत हो चुकी है।

फारूक-अमरिंदर का डांस वायरल:गुलाबी आंखे जो तेरी देखीं गाने पर जमकर नाचे फारूक, डांस करते-करते अमरिंदर को भी खींच लिया



जम्मू-कश्मीर
के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला यूं तो सियासी बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन दिल्ली में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में फारूक फिल्मी गीतों पर जमकर थिरके। नाचते हुए फारूक ने कैप्टन को भी हाथ पकड़कर उठाया और उनके साथ डांस करने लगे। फारूक के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अमरिंदर की पोती की शादी में पहुंचे थे फारूक

पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहरइंद्र कौर की नई दिल्ली में पिछले रविवार को शादी हुई थी। कार्यक्रम में कैप्टन के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कई नेता भी शरीक हुए थे। शादी में संगीत कार्यक्रम के दौरान जब गुलाबी आंखे जो तेरी देखीं गीत बजा, तो फारूक के पैर भी थिरकने लगे। इसके बाद जब आजकल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे गीत बजने लगा, तो फारूक अपने साथ अमरिंदर को खींच लाए। नीली शेरवानी पहने हुए फारूक अब्दुल्ला काफी देर तक डांस करते रहे। शादी में मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया।

फारूक की जिंदादिली के कायल हुए मेहमान

फारूक अब्दुल्ला की कई सर्जरी हो चुकी हैं। उनकी उम्र भी काफी ज्यादा है। इसके बावजूद फारूक की जिंदादिली देखकर शादी में मौजूद कई लोग उनका साथ देने चले आए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी फारूक के डांस के दौरान परिवार के कुछ लोगों को साथ देने के लिए बुला लिया। सभी ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।

केस दर्ज:बहन की सहेली के भाई ने नौकरी लगवाने का झांसा दे 4 लाख की ठगी की, पीड़ित व्यक्ति ने निगली जहरीली चीज


फाजिल्का।
गांव घुबाया में के युवती की सहेली के भाई द्वारा नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने के मामला जलालाबाद के थाना सदर में दर्ज किया गया है। नौकरी पाने में असफल रहने वाले निराश हुए एक व्यक्ति ने जहरीली चीज निगलकर आत्महत्या का प्रयास किया। जांच अधिकारी सुरिंदर कुमार ने बताया कि उनको सुखदेव सिंह वासी घुबाया ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह बीए पास है और उसकी बहन सोमा रानी निवासी पंजे के उताड़ ने मोगा से आईटीआई की हुई थी। उसकी बहन के साथ आईटीआई में पढ़ने वाली एक सहेली सुरेश रानी का उनके घर आना जाना था।

इस दौरान सुरेश रानी ने उसकी बहन सोमा रानी को कहा कि उसके भाई मनजीत सिंह निवासी ढाणी अमीर वाली का बड़े-बड़े अफसरों के साथ बैठना-उठना है। उसने उसके छोटे भाई संदीप सिंह को भी जेई लगवाया था और कुछ अन्य लड़के भी सरकारी नौकरी लगवाए हैं इसलिए वह अब उसके भाई सुखदेव सिंह को भी सरकारी नौकरी लगवा देते हैं।

इसके बाद सुखदेव सिंह ने अपने घर सलाह मशवरा करके मनजीत सिंह को 4 लाख रुपए सरकारी नौकरी लगवाने के लिए के दे दिए। कुछ दिनों बाद उसके रिश्तेदार अमरीक सिंह निवासी बघ्घे के उताड़ और सुखविंदर सिंह निवासी पीरे के उताड़ ने बताया कि उनको सरकारी नौकरी लगवाने के लिए मनजीत सिंह को 6 लाख रुपए दिए थे किंतु मनजीत सिंह ने उनको नौकरी नहीं लगाया और वह उनके पैसे भी नहीं लौटा रहा। जिसके बाद जब उन्होंने मनजीत सिंह के साथ बातचीत करने का प्रयास किया तो वह उनको बहाने लगाता रहा और उनके पैसे भी वापस नहीं किए जिससे वह काफी परेशान रहने लगा।

नौकरी न मिलने और ठगी का शिकार होने की परेशानी में 19 फरवरी सुखदेव सिंह ने अपने घर में कोई जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दवा पीने से वह बेहोश हो गया। उसको देखते ही उसके पिता ने उसे पहले प्रथामिक इलाज के लिए गांव घुबाया के एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उसका इलाज किया और किसी अन्य जगह ले जाने की सलाह दी। फिर सुखदेव सिंह के पिता ने उसे जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और उसके बाद उनको छुट्टी दे दी।

बताया गया है कि कुछ दिनों तक पीड़ित सुखदेव सिंह और आरोपी मनजीत सिंह के बीच राजीनामे की बातचीत चलने के कारण और पूरा ठीक होने के कारण बयान नहीं दे सका। अब सुखदेव सिंह नेमनजीत सिंह निवासी ढाणी अमीर वाली के खिलाफ बयान लिखा दिया है। सुखदेव सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। पुलिस ने उक्त आरोपी मनजीत सिंह वासी ढाणी अमीर सिंह पर धारा 116 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE