बठिंडा. गांव डिक्ख में एक व्यक्ति लापरवाही से ट्रैक्टर के पीछे मशीन बांधकर ले जा रहा था। इसमें रास्ते में संतुलन खराब होने पर मशीन एक बिजली के पोल के साथ टकरा गई जिससे पोल के नीचे आकर दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में थाना बालियावाली पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास गुरजंट सिंह वासी डिक्ख ने शिकायत दर्ज करवाई कि भजन सिंह वासी डिक्ख गत दिवस अपने टैक्टर के पीछे जमीन से मोटर निकालने वाली मशीन को लापरवाही से बांधकर ले जा रहा था। इसी दौरान वाहन गति तेज होने व मशीन का संतुलन बिगड़ने के कारण वह सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद पोल नीचे गिर गया। इसी दौरान वहां से गुरजंट सिंह व अमनदीप खां गुजर रहे थे व पोल उनके ऊपर गिर गया। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई तो पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर लापरवाही से सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
अज्ञात कार चालक ने गोनियाना रोड में मोटरसाइकिल सवार को कुचला, मौत
बठिंडा. गोनियाना रोड पर स्थित झील नंबर तीन के पास किसी
अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर
ही मौत हो गई। मामले में परिजनों की शिकायत पर थाना थर्मल पुलिस ने आरोपी व्यक्ति
के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थर्मल पुलिस थाना के पास जगजीत सिंह
वासी गुरु नानक नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि उसके 50 वर्षिय पिता इकबाल सिंह अपने
मोटरसाइकिल पर घर से गोनियाना रोड की तरफ किसी जरूरी काम से जा रहे थे। इसी दौरान
झील नंबर तीन के पास गलत साइड से एक सफेद रंग की कार तेज गति से आई व इकबाल सिंह
को कुचलकर फरार हो गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन
इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज से कार चालक
की तलाश शुरू कर दी है।
जमीनी विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से की मारपीट, केस दर्ज
बठिंडा. गांव तियोणा में जमीन संबंधी विवाद में तीन लोगों ने
मिलकर एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर रूप से घायल कर मौके से
फरार हो गए। थाना सदर पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद केस दर्ज कर आरोपियों की
गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। सदर बठिंडा पुलिस के पास रामस्वरूप वासी
गांव तियोणा ने शिकायत दी कि उसका प्रेमचंद, शुभम व प्रिंस के साथ एक जमीनी विवाद
में झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में आरोपी लोगों ने उसे रास्ते में रोककर गाली
गलोच की व विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के
खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
शराब, लाहन व नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने लाहन, शराब व नशीली गोलियों की तस्करी
के आरोप में तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। मौड़ पुलिस के होलदार राम
सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह वासी घुम्मन कला को 40 लीटर लाहन के साथ गांव से
गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के सहायत थानेदार गुरमेज सिंह ने बताया कि राम
सिंह वासी गहरी बूटर से 18 बोतल पंजाब की सरकार व 20 बोतल बीय़र बरामद की गई है।
आरोपी पंजाब की शराब को गैरकानूनी तरीके से तय मात्रा से अधिक की खरीद कर बेचने जा
रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर
सिंह ने बताया कि राजिंदर सिंह वासी नहियावाला को गांव घुद्दा से 7500 नशीली
गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकार की तरफ से प्रतिबंधित दवाई जिसे आगे
नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है कि हरियाणा व दूसरे राज्यों से तस्करी कर पंजाब
में महंगे दामों में बेचने का धंधा करता था। सरकार ने कई दर्दनिवारक गोलियों के
साल्ट नशे में इस्तेमाल होने के चलते बंद कर रखे हैं या फिर डाक्टर की पर्ची पर तय
तादाद में मिलते हैं लेकिन तस्कर इन दवाईय़ों के पैकेट कुछ दवा निर्माण कंपनी का
लाइसेंस लेकर गैरकानूनी ढंग से निर्माण कर बेचने वालों से 20 स 30 रुपए पत्ते की
खरीद कर 200 रुपए प्रति पत्ता की बिक्री करते हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद जिले
में इस तरह की दवाईयों की सरेआम बिक्री हो रही है।