मंगलवार, 23 मार्च 2021

बठिंडा की मौड़ मंडी में भाकियू ने एक्सईएन दफ्तर के समक्ष धरना लगाकर पावरकाम अधिकारियों का घेराव किया।


मौड़ मंडी:
पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन डिवीजन मौड़ के अधिकारियों की ओर से की जा रही मनमानियों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर ने सोमवार को मौड़ में एक्सईएन दफ्तर के समक्ष धरना लगाकर पावरकाम अधिकारियों का घेराव किया।

जिला सीनियर उपप्रधान योद्धा सिंह नगला, तलवंडी साबो के ब्लाक प्रधान महमा सिंह, रेशम सिंह यात्री, अमरजीत सिंह सिद्धू आदि ने कहा कि वह बार-बार खेती मोटरों की सप्लाई तथा घरेलू खपतकारों की समस्याओं संबंधी अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, परंतु किसानों की समस्याओं का कोई हल नहीं किया जा रहा। पावरकाम अधिकारियों ने अगर किसानों की समस्याओं का हल नहीं किया तो संगठन की तरफ से संघर्ष को और तेज किया जाएगा। किसान नेताओं ने एपी सप्लाई रोजाना 10 घंटे देने, हाड़ी की फसल की कटाई के दौरान एक अप्रैल से बंद की जा रही बिजली सप्लाई को नरमा क्षेत्र में अगली फसल की बिजाई तक चालू रखा रखने आदि की मांग की। यहां देवेंद्र सिंह सरां, मुख्त्यार सिंह कुब्बे, बलविदर सिंह जोधपुर पाखरं, तरसेम सिंह यात्री आदि भी मौजूद थे। 

शराब, लाहन व प्रतिबंधित गोलियों के साथ तीन गिरफ्तार 

मौड़। जिला पुलिस ने लाहन, शराब व प्रतिबंधित गोलियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना मौड़ पुलिस के हवलदार राम सिंह के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि गांव घुम्मन कलां निवासी बलविदर सिंह शराब तस्कारी का काम करता है। सूचना के आधार पर छापामारी कर आरोपित को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। वहीं थाना संगत के एएसआइ गुरमेज सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव गहरी बुट्टर निवासी राम सिंह को 18 बोतल शराब व 20 बोतल बीयर समेत गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना नंदगढ़ के एएसआइ जसविदर सिंह ने गश्त के दौरान गांव घुद्दा से गांव नहियांवाला निवासी राजिदर सिंह को 7500 नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार किया है।

सोमवार, 22 मार्च 2021

"सबाबी मंगल को एल्फस राज्य सरकार विश्वविद्यालय, दिल्ली द्वारा संज्ञानात्मक विज्ञान में मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया


बठिंडा .
सबाबी मंगल को एल्फस राज्य सरकार विश्वविद्यालय, दिल्ली द्वारा संज्ञानात्मक विज्ञान में मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया है। “सबाबी मंगल ने 2007 में संज्ञानात्मक और मस्तिष्क विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने अपने जीवन के 13 साल संज्ञानात्मक विज्ञान में अनुसंधान और विकास करने में बिताए। 

उस अवधि के दौरान उन्होंने दुनिया के सबसे लंबे असीमित वर्षों के कैलेंडर का आविष्कार किया और मस्तिष्क विज्ञान पर 12 पुस्तकें प्रकाशित कीं। उन्होंने 3 विश्व रिकॉर्ड हासिल किए और उनके 12 छात्रों ने हमारे बठिंडा जिले से सबसे मजबूत स्मृति और सबसे तेज़ गणनाओं में विश्व रिकॉर्ड हासिल किया। उन्होंने जुलाई 2020 में संज्ञानात्मक और मस्तिष्क विज्ञान अनुसंधान पर थीसिस प्रस्तुत की और आखिरकार 18 मार्च 2021 को भारत के संविधान क्लब में संज्ञानात्मक विज्ञान में डॉक्टरेट (पीएचडी) हासिल की।

मानद पीएच.डी. उपाधि को सब-चांसलर डॉ अंजू भंडारी और एआईआईपीपीएचएस राज्य सरकार विश्वविद्यालय, दिल्ली के रजिस्ट्रार डॉ कपिल देव आर्य द्वारा सम्मानित किया गया। माननीय मुख्य अतिथि श्री। मनोज तिवारी, संसद सदस्य और कई आईएएस अधिकारी और न्यायिक अधिकारी सहित विशिष्ट अतिथि। इस आयोजन में डॉ. सबाबी मंगल (पीएचडी, संज्ञानात्मक विज्ञान),कॉग्निटिव रिसर्च साइंटिस्ट, इंटरनेशनल ब्रेन रिसर्च इंस्टीट्यूट, सियोल, दक्षिण कोरिया शामिल हुए।

मरीज के लिए शैंकी शर्मा ने किया इमरजेंसी खूनदान


बठिंडा। परस राम नगर निवासी शैंकी शर्मा ने एक निजी अस्पताल में दाखिल मरीज के लिए इमरजेंसी खूनदान किया। खूनदानी बीरबल बांसल ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल मरीज को इमरजेंसी खून की जरूरत पड़ने पर शैंकी शर्मा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खूनदान किया। खूनदान करने पर शैंकी शर्मा को ब्लड बैंक की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीरबल बांसल ने कहा कि प्रत्येक को खूनदान करने के लिए आगे आना चाहिए।

ਬਠਿੰਡਾ/ 'ਮਿਸ਼ਨ ਫ਼ਤਿਹ'-9805 ਕਰੋਨਾ ਪੀੜਤ ਸਿਹਤਯਾਬ ਹੋ ਕੇ ਪਹੁੰਚੇ ਘਰ-ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ


ਬਠਿੰਡਾ:
ਜ਼ਿਲੇ ਅੰਦਰ ਕੋਵਿਡ 19 ਤਹਿਤ ਕੁੱਲ 162002 ਸੈਂਪਲ ਲਏ ਗਏ। ਜਿਨਾਂ ਵਿਚੋਂ 10428 ਪਾਜੀਟਿਵ ਕੇਸ ਆਏ, ਇਨਾਂ ਵਿੱਚੋਂ 9805 ਕਰੋਨਾ ਪੀੜਤ ਸਿਹਤਯਾਬ ਹੋ ਕੇ ਆਪੋ-ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਾਪਸ ਪਰਤ ਗਏ,ਇਸ ਸਮੇਂ ਜ਼ਿਲੇ ਵਿੱਚ ਕੁੱਲ 386 ਕੇਸ ਐਕਟਿਵ ਹਨ ਤੇ ਹੁਣ ਤੱਕ 237 ਕਰੋਨਾ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਦੀ ਮੌਤ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ੍ਰੀ ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ। 
ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ਿਲੇ ਵਿੱਚ ਬੀਤੇ 24 ਘੰਟਿਆਂ ਦੌਰਾਨ 33 ਕਰੋਨਾ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਮਰੀਜ਼ ਠੀਕ ਹੋਣ ਉਪਰੰਤ ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਾਪਸ ਪਰਤ ਗਏ ਹਨ।

बठिंडा में चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में ऑटो यूनियन को किया जागरूक, कहा-कभी भी चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर फ़ोन करके बच्चों के लिए मदद ले सकते है


बठिंडा।
 चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की जिला कॉर्डिनेटर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नेचुराल्स केअर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की टीम द्वारा बस स्टैंड बठिंडा के सामने ऑटो यूनियन वालों को चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा चल रहे कार्य से अवगत करवाया गया। उनको बताया गया कि अगर आपको कोई गुमसुदा बच्चा लावारिश बच्चा, या कोई बच्चा घर से भाग जाता है अगर किसी बच्चों के माता पिता नही है, या कोई ऐसा बच्चा जिनको सुरक्षा एवं देखभाल की जरूरत है उन बच्चों की मदद के लिए कोई भी बच्चा या कोई अन्य व्यक्ति कभी भी चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर फ़ोन करके बच्चों के लिए मदद ले सकते है।

इस नंबर पर फ़ोन करने वाले व्यक्ति की सूचना गुप्त रखी जाती है। ये नंबर पूरे भारत मे 356 दिन व दिन रात चलने वाली एक टोल फ्री सेवा है। काउंसेलर चंद्र प्रकाश द्वारा लोगों से अपील की गई अगर आप अपने आस पास किसी भी बच्चे के साथ किसी भी तरह का शोषण होते देखते है तो कृप्या उनकी मदद के लिए 1098 पर फोन करें और अगर कोई व्यक्ति चाइल्ड लाइन बठिंडा की टीम के साथ वॉलेंटर के तौर पर जुड़ना चाहता है तो भी वय 1098 या दफ्तर के नंबर 0164-5013098 पर फ़ोन कर सकता है।ऑटो यूनियन द्वारा सभी वर्क्स ने कहां की हम आपको जरूत बताएंगे अगर हमें कोई बच्चा मुसीबत में मिलेगा।इस मौके पर चाइल्ड लाइन की कॉर्डिनेटर सुमनदीप, काउंसलर चंद्र प्रकाश, टीम मेंबर सुखवीर कौर उपस्थित थे।

पूर्व विधायक ने रेल मंत्री को पत्र लिखा, बीकानेर ट्रेन के संचालन की मांग, कैंसर के मरीजों को राहत देने के लिए रेल मंत्री चलवाएं बठिंडा-बीकानेर ट्रेन: सरूप सिंगला

 

बठिंडाशिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अबोहर से जोधपुर के लिए बठिंडा रेलवे स्टेशन से बीकानेर तक ट्रेन संख्या  14722  चलाने की मांग की है।  एक प्रेस बयान जारी करते हुए, पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि मालवा क्षेत्र कैंसर से पीड़ित था और अधिकांश मरीज इलाज के लिए बीकानेर जाते हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह ट्रेन लंबे समय से बंद थी। अब मरीज इस वाहन को चलाने की मांग कर रहे हैं।  पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने भी रेल मंत्री से अपील की है कि वे एशिया के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन बठिंडा का दौरा करें और वहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार काउंटर भी उपलब्ध कराएं ताकि युवा विभिन्न व्यवसायों को शुरू कर सकें।  उन्होंने रेलवे स्टेशन पर अन्य ट्रेनें चलाने की भी मांग की।  पूर्व विधायक ने रेल मंत्री को पत्र की एक प्रति पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को भी भेजी और मांग की कि इस मुद्दे को भारत सरकार के समक्ष उठाया जाए और कैंसर रोगियों को राहत देने के लिए एक ट्रेन चलाई जाए। गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते बठिंडा से बिकानेर तक जाने वाली उक्त ट्रेन को बंद कर रखा है जबकि इस ट्रेन में अधिकतर ऐेसे लोग सफर करते हैं जिन्हें राजस्थान के बिकानेर में कैंसर संबंधी सस्ता उपचार करवाना होता है। वर्तमान में ट्रेन नहीं चलने के कारण लोगों को या तो बठिंडा के प्राइवेट अस्पतालों में महंगा उपचार करवाना पड़ रहा है या फिर टैक्सी करवाकर बिकानेर जाना पड़ रहा है जिससे आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। 

ਬਠਿੰਡਾ ਚ ਜ਼ਿਲਾ ਪੱਧਰੀ ਪੈਨਸ਼ਨ ਅਦਾਲਤ 24 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਸਵੇਰੇ 10 ਵਜੇ ਲਗਾਈ ਜਾ ਰਹੀ: ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ


ਬਠਿੰਡਾ: ਜ਼ਿਲਾ ਪੱਧਰੀ ਪੈਨਸ਼ਨ ਅਦਾਲਤ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਕੰਪਲੈਕਸ ਬਠਿੰਡਾ ਕਮਰਾ ਨੰ. 282 ਵਿਖੇ 24 ਮਾਰਚ 2021 ਨੂੰ ਸਵੇਰੇ 10 ਵਜੇ ਲਗਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਪੈਨਸ਼ਨਰਾਂ ਦੀਆਂ ਸ਼ਿਕਾਇਤਾਂ ਸਬੰਧੀ ਸੁਣਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ੍ਰੀ ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਪੈਨਸ਼ਨ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਨੌਕਰੀ ਤੋਂ ਸੇਵਾਮੁਕਤ ਪੈਨਸ਼ਨਰਾਂ ਦੀਆਂ ਮੁਸ਼ਕਲਾਂ/ਸ਼ਿਕਾਇਤਾਂ ਦੇ ਨਿਬੇੜੇ ਲਈ ਸਹਾਇਕ ਕਮਿਸ਼ਨਰ (ਸ਼ਿਕਾਇਤਾਂ) ਵੱਲੋਂ ਪੈਨਸ਼ਨ ਅਦਾਲਤ ਲਗਾਈ ਜਾਵੇਗੀ। 

बठिंडा में कोरोनाकाल में सराहनीय सेवाएं देने पर डा. शिवानी बांसल को सीएमओ ने दिया प्रशंसा पत्र

 


बठिंडा। कोरोनाकाल में सराहनीय सेवाएं देने के बदले में सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो की ओर से डा. शिवानी बांसल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने डा. शिवानी बांसल को भविष्य मंे भी इसी तरह अपनी सेवाएं देने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि कोरोनाकाल के दौरान डा.शिवानी बांसल ने आइसोलेशन सेंटर बनाए गए महाराजा रंजीत सिंह यूनिवर्सिटी, मेरिटोरियस स्कूल व सरकारी अस्पताल में लगातार मेडिकल सेवाएं दीं। यहीं नहीं लगातार सेवाएं प्रदान करने पर खुद डा. शिवानी बांसल कोरोना की चपेट में आ गई थीं लेकिन उसके बाद भी स्वस्थ होने के बाद फिर से अपनी सेवाएं जारी रखीं। इन सेवाओं के बदले उनको सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो, सहायक सिविल सर्जन डा. अनुपमा शर्मा व डा. नरेश ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. शिवानी बांसल ने सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो समेत समूह अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी वो इसी तरह अपनी सेवाएं जारी रखेंगी।


कोरोना लाकडाउन से लेकर आज तक जिले में मिल चुके 10 हजार 367 पोजटिव केस ,पिछले 21 दिनों में ही 593 नए पोजटिव केस मिलने से बढ़ी फिर से चिंता

 


बठिंडा.ठीक एक साल पहले 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को कंट्रोल करने को जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया था। पंजाब में 23 मार्च को दोपहर 2 बजे कर्फ्यू लगा दिया गया तथा इसके बाद सड़कों पर पसरा सन्नाटा व चेहरों पर फैला डर कोई भी भूला नहीं होगा। बठिंडा में 29 अप्रैल, 2020 को पहली बार दो कोरोना केस मिले थे जो अब 21 मार्च 2021 तक बढ़कर पूरे जिले में 10367 हो चुके हैं यानी पिछले 10 माह में रोजाना करीब 34 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 236 की मौत हो चुकी है। वहीं पुन: मार्च माह के पहले 21 दिनों में ही 593 मरीज मिले हैं यानी की पुन: 28 केस रोजाना सामने आ रहे हैं जो भी भी लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं अब तक जिले में एक लाख से अधिक लोगों के कोविड टेस्ट हो चुके हैं व यह सिलसिला जारी है इसमें प्रतिदिन दो से तीन सौ लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इस समय अधिकांश लोग सरकार की गाइडलाइंस की पालना की बजाए मास्क तक का प्रयोग करने से गुरेज कर रहे हैं, यह बाकी लोगों के लिए भी एक बार फिर से खतरा पैदा कर सकता है। 

बीते 21 दिनों में बठिंडा जिले में 593 नए लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। रविवार को कोरोना संक्रमण के 32 नए मरीज मिले वही सोमवार  फिर से इतने ही लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली। इस तरह जिले में अब तक 359 एक्टिव मरीज हो गए हैं जिसमें से 255 होम आइसोलेशन में हैं, लेकिन चिंता वाली बात यह है कि जिले में 44 कोरोना संक्रमित मरीज ऐसे है जिनकी सेहत विभाग तलाश कर रहा है। कोरोना गाइडलाइन की पालना बेहद जरूरी है जिसमें मास्क पहनना व हाथों को सेनेटाइज करना व 2 गज दूरी बहुत अहम है। वहीं शहर में अब तक 236 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है जिसमे करीब हर आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि कोरोना वायरस पिछले कुछ दिनों में तेजी से फैल रहा है इसलिए हम सभी को अब अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।


बठिंडा में कोविड रोकने के लिए सख्ती-बिना मास्क घूम रहे लोगों के पहले चालान काटे बाद में कोविड का टेस्ट करवाया


बठिंडा. पंजाब में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिशा-निर्देश में प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को सिविल लाइन पुलिस थाने की टीम ने 100 फुटी रोड अजीत रोड के चौक में नाका लगाकर जहां लोगों के चालान काटे वही पैरामेडिकल स्टाफ के साथ नाका लगाकर पब्लिक को जागरूक करने के लिए कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। इसके बाद टीम ने बिना मास्क लगाए गुजर रहे करबी 70 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। वहीं लोगों को चेतावनी दी गई कि घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें। वहीं उन्होंने कहा कि मास्क लगाने से अपना भी फायदा और आप चालान से भी बचेंगे। इस मौके सिविल अस्पताल से पहुंची पैरा मेडिकल की टीम ने लोगों के मेन चौक में सैंपल लिए व उन्हें मास्क भी दिए गए। 

उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बीते 21 दिनों में बठिंडा जिले में 593 नए लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस तरह जिले में अब तक 359 एक्टिव मरीज हो गए हैं जिसमें से 255 होम आइसोलेशन में हैं। इस स्थिति में जरूरी है कि लोग घरों से बाहर निकलने से पहले मास्क लाजमी पहने वह पब्लिक पलैस में सोशल डिस्टेसिंग का पालन सख्ती से करे। इस महामारी में कोविड वैक्सीन लगाने वाले लोगों को भी निश्चित होकर बैठने की जरूरत वहीं है बल्कि उन्हें इस बीमारी से बचने के लिए नियमों का पालन लाजमी करना चाहिए। दूसरी तरफ सेहत विभाग की तरफ से जिन लोगों के कोविड सैंपल लिए जा रहे हैं उनके आधार कार्ड नहीं ले रहे हैं बल्कि उनका मोबाइल नंबर व घर का पता लिखकर ही औपचारिकता पूरी हो रही है। इस तरह की लापरवाही में चिंता वाली बात यह है कि जिले में 44 कोरोना संक्रमित मरीज ऐसे है जिनकी सेहत विभाग तलाश कर रहा है इन लोगों ने जांच से पहले अपना मोबाइल नंबर व पता गलत लिखवाया था जिसके चलते रिपोर्ट पोजटिव आने के बाद उपचार संबंधी प्रक्रिया व होम आइसोलेशन में जाने की निगरानी नहीं हो सकी है। इस तरह की लापरवाही को रोकने के लिए सेहत विभाग व सरकार ने टेस्ट करवाने वाले का आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड की कापी लेने का आदेश दिया था। 

फिलहाल कोरोना संक्रमितों द्वारा सैंपलिंग दौरान विभाग को नाम, पता और मोबाइल नंबर गलत दर्ज करवाने के कारण ट्रेस नहीं हो रहे जिसके चलते वे खुले में आम लोगों के बीच घूम रहे हैं। ऐसे में संक्रमण और अधिक फैलने की संभावना है। इस बाबत सिविल सर्जन डा. तेजवंत ढिल्लों भी कहते हैं कि कोरोना संक्रमण को लोगों के जागरूक हुए बिना टालना संभव नहीं है। कोरोना गाइडलाइन की पालना बेहद जरूरी है जिसमें मास्क पहनना व हाथों को सेनेटाइज करना व 2 गज दूरी बहुत अहम है। वहीं शहर में अब तक 236 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है जिसमे करीब हर आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि कोरोना वायरस पिछले कुछ दिनों में तेजी से फैल रहा है इसलिए हम सभी को अब अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

फोटो -बठिंडा के सौ फुटी रोड के घोड़ा वाला चौक में पुलिस की तरफ से नाका लगाकर जहां चालान काटे गए वही बिना मास्क घूम रहे लोगों के कोविड सैंपल लिए गए। 


एक साल कोविड महामारी से लड़कर लोगों की अनमोल जिंदगी बचाने वाले दो सेहत कर्मी सम्मानित

 


बठिंडा. ठीक एक साल पहले 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को कंट्रोल करने के लिए जनता कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद में भी एकाएक बढ़ोतरी ने सभी को चिंता में डाल दिया। लोग घरों में कैद होकर रह गए तो फिल्ड में लोगों की सेहत का ख्याल रखने व उन्हें इस महामारी से बचाने के लिए सेहत कर्मियों की टीम उतर पड़ी। इन दौरान लोगों के सैंपल लेने से लेकर उनके उपचार के लिए जुटी टीमें लोगों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई। इसमें सिविल अस्पताल में तैनात माइक्रोबाइलोजी विभाग की दो महिला कर्मी ऐसी थी जिन्होंने दिन व रात की परवाह किए बिना, परिवार व दोस्तों से दूर बिना किसी भेदभाव के अपनी ड्यूटी को कर्मनिष्ठा से निभाते नई मिशाल पैदा की।

ममता दौपर व संदीप कौर ने एक लाख लोगों के सैंपल हासिल करने व उनकी रिपोर्ट फरीदकोट कालेज भेजने के साथ स्थानीय लैब में जांच करने में अहम रोल अदा करते लाखों लोगों को जागरुक करने का काम भी किया। उनकी इसी निष्ठा को देखते एक साल लाकडाउन के बीतने पर सेहत विभाग ने सोमवार को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों के साथ डैटल अफसर व कोविड के नोडल अफसर नरेश सिंगला हाजिर रहे। उन्होंने दोनों सेहत कर्मियों के कार्य की प्रशंसा करते उन्हें प्रशंसा पत्र दिया। सिविल सर्जन बठिंडा डा.तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि कोरोना महामारी के फैलने के बाद सबसे बड़ी चुनौती इससे लड़ने की थी। अधिकतर लोग इतने भयभीत थे कि वह कोविड संक्रमित के पास से गुजरने में भी कतराते थे लेकिन सेहत विभाग की टीम ने इस चुनौती को स्वीकार किया व दिन रात एक कर पिछले एक साल से कोविड संक्रणम से ग्रस्त लोगों  सेवा में जुटे रहे। 

ममता व संदीप ने पूरे कोआर्डिनेशन का काम संभाला। रोपिड टेस्ट से लेकर लैब टेस्ट को सुचारु ढंग से चलाने, गली मुहल्ले व बाजारों में लोगों के सैंपल हासिल करने जैसे कार्यों को सुचारु ढंग से पूरा किया। बठिंडा में 29 अप्रैल, 2020 को पहली बार दो कोरोना केस मिले थे जो अब 21 मार्च 2021 तक बढ़कर पूरे जिले में 10367 हो चुके हैं यानी पिछले 10 माह में रोजाना करीब 34 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 236 की मौत हो चुकी है। इस स्थिति में सेहत विभाग की अहम भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

सिविल अस्पताल बठिंडा में शुगर के साथ ब्लड प्रैसर जैसी बीमारियों के प्रति जागरुकता पोस्टर जारी किया गया


बठिंडा.
सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की तरफ से सोमवार को सिविल अस्पताल परिसर में अम्बूजा सीमेंट फाउंडेशन बठिंडा के सहयोग के साथ हाइपर टेन्शन और शुगर विषय पर तैयार किया पोस्टर रलीज़ किया गया। 

इस मौके सहायक सिविल सर्जन डा. अनुपमा शर्मा, सीनियर मैडीकल अफसर डा. मनिन्दरपाल सिंह, जिला डैंटल हैल्थ अफसर डा. नरेश सिंगला, अम्बूजा सीमेंट फाउंडेशन के एरिया मैनेजर मानव मैटी, प्रोजेक्ट कोआर्डीनेटर संजय कुमार, जिला मांस मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़, डिप्टी एम.ई.आई.ओ. कुलवंत सिंह, जिला बी.सी.सी. कोआर्डीनेटर नरिन्दर कुमार, डा. मुनीष गुप्ता उपस्थित थे। इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि अम्बूजा सीमेंट फाउंडेशन बठिंडा की तरफ से संक्रमण संबंधी बीमारियों के संबंध में आम लोगों को जगरूक करने काम किया जा रहा है जो प्रशंसनीय कार्य है। 

वर्तमान में अनियमियत जीवनशैली के चलते बड़ी संख्या में लोग शुगर और हाईपरटैनशन ( ब्लड प्रैसर) की बीमारी से पीडित हैं। जिनको रेगुलर चैकअप करवाने के साथ इलाज के प्रति जागरूकता की जरूरत है। जिससे दिनों दिन बढ़ रही बीमारियों को कंट्रोल किया जा सकता है। बीमारियों के इलाज संबंधी एन.सी.डी. क्लीनिक काम कर रहा है। एरिया मैनेजर मानव मैटी ने जानकारी देते बताया कि सेहत विभाग के साथ मिलकर गोनियाना ब्लाक के 12 गांवों में सेहत विषय के साथ सम्बधित एक विशेष प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। 

जिसमें अनीमिया, हाईपरटैनशन, और शुगर आदि बीमारियों की निशुल्क जांच की जाती है और लोगों को इन बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया जाता है। जिसमें रोज़मर्रा का खानपान और रहन सहन की आदतों में बदलाव लाने संबंधी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी शमिल है। हर पीडित व्यक्ति का फालोअप्प और रिकार्ड भी मैनटेन किया जाता है। जिससे आगामी समय में इस प्रोजक्ट को मजबूत करने व लोगों के लिए बेहतर ढंग से काम करने में सहायता मिल सकेगी। 

श्री छिन्नमस्तिका धाम, मंदिर माता चितपूर्णी भुच्चो कैंचियां में आयोजित कैंप में 163 मरीजों की आंखों की जांच की, 12 के करवाए निशुल्क आप्रेशन

 


बठिंडा. श्री छिन्नमस्तिका धाम, मंदिर माता चितपूर्णी भुच्चो कैंचियां में नयन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट व श्री राम स्वरूप जिदल मेमोरियल चैरिटेबल आई अस्पताल द्वारा 12 मरीजों के आंखों के निशुल्क आपरेशन करवाए। इस मौके नार्दन रेलवे के टीएनसी अलका चौधरी मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए और संस्था द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा की। मंदिर कमेटी के चेयरमैन पवन बांसल, मंदिर के संस्थापक जोगिदर काका व सचिव भोला सिगला ने बताया कि अस्पताल में प्रधान मदन गोपाल के नेतृत्व में कैंप लगा कर आंखों के माहिर डाक्टर स्वतंत्र गुप्ता द्वारा अपने स्टाफ सदस्यों वरिदर सिगला, गमदूर सिंह, महिदर कौर, परमजीत कौर, कुलदीप सिंह के सहयोग से 163 मरीजों की आंखों की जांच कर मुफ्त दवाएं दी गई। इस मौके मंदिर के संस्थापक जोगिदर काका ने आपरेशन वाले मरीजों को मेडिकल किटें बांटी। इस मौके मंदिर कमेटी के मैनेजर मनोज मोजी, पं.राम गोपाल ने विशेष सहयोग दिया।


विजयकांत गोयल ने एनएफएल बठिडा में महाप्रबंधक प्रभारी का पदभार संभाला

 


बठिडा। विजयकांत गोयल ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) की बठिडा इकाई के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। बठिडा इकाई के कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व गोयल एनएफएल पानीपत इकाई में महाप्रबंधक संचालन एवं अनुरक्षण के पद पर कार्यरत थे। गोयल उत्तर भारत के प्रमुख इंजीनियरिग संस्थानों में से एक, थापर इंस्टीच्यूट आफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी, पटियाला से मैकेनिकल इंजीनियरिग के ग्रेजुएट हैं। वर्ष 1985 में एनएफएल में कार्यभार ग्रहण के पश्चात उर्वरक उद्योग के साथ एक लंबा संबंध रहा है। गोयल को उर्वरक उद्योग में वर्तमान में ईंधन, तेल व गैस पर आधारित संयंत्रों के प्रौद्योगिकियों के संचालन का बहुत अनुभव है। उन्होंने एनएफएल की सभी चार इकाइयों नंगल, पानीपत, विजयपुर व बठिडा में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।

बठिंडा क्राइम--जमीन से मोटर निकालने वाली मशीन ट्रैक्टर से बांधकर ले जाते खंबे से टकराई, दो व्यक्ति नीचे आकर घायल


बठिंडा.
गांव डिक्ख में एक व्यक्ति लापरवाही से ट्रैक्टर के पीछे मशीन बांधकर ले जा रहा था। इसमें रास्ते में संतुलन खराब होने पर मशीन एक बिजली के पोल के साथ टकरा गई जिससे पोल के नीचे आकर दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में थाना बालियावाली पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास गुरजंट सिंह वासी डिक्ख ने शिकायत दर्ज करवाई कि भजन सिंह वासी डिक्ख गत दिवस अपने टैक्टर के पीछे जमीन से मोटर निकालने वाली मशीन को लापरवाही से बांधकर ले जा रहा था। इसी दौरान वाहन गति तेज होने व मशीन का संतुलन बिगड़ने के कारण वह सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद पोल नीचे गिर गया। इसी दौरान वहां से गुरजंट सिंह व अमनदीप खां गुजर रहे थे व पोल उनके ऊपर गिर गया। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई तो पुलिस ने आरोपी वाहन चालक पर लापरवाही से सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

 

अज्ञात कार चालक ने गोनियाना रोड में मोटरसाइकिल सवार को कुचला, मौत

बठिंडा. गोनियाना रोड पर स्थित झील नंबर तीन के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में परिजनों की शिकायत पर थाना थर्मल पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थर्मल पुलिस थाना के पास जगजीत सिंह वासी गुरु नानक नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि उसके 50 वर्षिय पिता इकबाल सिंह अपने मोटरसाइकिल पर घर से गोनियाना रोड की तरफ किसी जरूरी काम से जा रहे थे। इसी दौरान झील नंबर तीन के पास गलत साइड से एक सफेद रंग की कार तेज गति से आई व इकबाल सिंह को कुचलकर फरार हो गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज से कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

 

जमीनी विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से की मारपीट, केस दर्ज

बठिंडा. गांव तियोणा में जमीन संबंधी विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर मारपीट की व गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। थाना सदर पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। सदर बठिंडा पुलिस के पास रामस्वरूप वासी गांव तियोणा ने शिकायत दी कि उसका प्रेमचंद, शुभम व प्रिंस के साथ एक जमीनी विवाद में झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में आरोपी लोगों ने उसे रास्ते में रोककर गाली गलोच की व विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

शराब, लाहन व नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने लाहन, शराब व नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। मौड़ पुलिस के होलदार राम सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह वासी घुम्मन कला को 40 लीटर लाहन के साथ गांव से गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के सहायत थानेदार गुरमेज सिंह ने बताया कि राम सिंह वासी गहरी बूटर से 18 बोतल पंजाब की सरकार व 20 बोतल बीय़र बरामद की गई है। आरोपी पंजाब की शराब को गैरकानूनी तरीके से तय मात्रा से अधिक की खरीद कर बेचने जा रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि राजिंदर सिंह वासी नहियावाला को गांव घुद्दा से 7500 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकार की तरफ से प्रतिबंधित दवाई जिसे आगे नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता है कि हरियाणा व दूसरे राज्यों से तस्करी कर पंजाब में महंगे दामों में बेचने का धंधा करता था। सरकार ने कई दर्दनिवारक गोलियों के साल्ट नशे में इस्तेमाल होने के चलते बंद कर रखे हैं या फिर डाक्टर की पर्ची पर तय तादाद में मिलते हैं लेकिन तस्कर इन दवाईय़ों के पैकेट कुछ दवा निर्माण कंपनी का लाइसेंस लेकर गैरकानूनी ढंग से निर्माण कर बेचने वालों से 20 स 30 रुपए पत्ते की खरीद कर 200 रुपए प्रति पत्ता की बिक्री करते हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद जिले में इस तरह की दवाईयों की सरेआम बिक्री हो रही है।  

Punjab Coronavirus Alert: ट्रेन में सफर के लिए Aadhar दिखाना जरूरी, इसके बिना स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, जानें अन्य नियम


लुधियाना ।
  अगर आप ट्रेन से सफर करने के लिए रेलवे स्टेशन को निकल रहे हैं तो रेलवे की गाइडलाइंस ध्यान में रखें। अगर ऐसा नहीं किया तो स्टेशन पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। आपकी ट्रेन छूट सकती है। पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले देखते हुए रेलवे ने टिकट के साथ पहचान पत्र दिखाना जरूरी कर दिया है। यानी रेलवे स्टेशन जाएं तो अपना आधार कार्ड साथ ले जाना न भूलें। आधार कार्ड के बिना स्टेशन में प्रवेश नहीं मिलेगा।

ट्रेन की टाइमिंग से 2 घंटे पहले स्टेशन पहुंचें

अगर आपने पहले से आरक्षित टिकट ले रखा है तो भी आप ट्रेन के समय से 2 घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचें। स्टेशन पहुंचने के बाद आपको चेकिंग लाइन में लगना पड़ेगा। यहां रेलवे अधिकारी आपका रेलवे रिजर्वेशन टिकट और पहचान पत्र देखेंगे। मास्क लगाना अनिवार्य है। सैनिटाइजर व्यवस्था के साथ आपके शरीर का तापमान चेक किया जाएगा। इसके बाद यात्री को विश्राम गृह भेज दिया जाएगा। यहां बैठकर आप को ट्रेन आने की प्रतीक्षा करनी होगी। ट्रेन आने के बाद आपको बोगी में सवार होने के लिए भी कतार में लगकर आगे बढ़ना होगा। इस दौरान अन्य यात्रियों से शरीरिक दूरी बनाए रखनी होगी। ट्रेन की बोगी में भी आप अपनी सीट नंबर पर बैठेंगे और बेवजह किसी यात्री से बातचीत नहीं करेंगे। सफर के दौरान ना तो किसी का सामान छूना है और ना ही किसी का दिया हुआ कुछ खाना पीना है।

सख्ती से होगा कोविड-19 गाइडलाइंस का पालनः स्टेशन सुपरिंटेंडेंट

स्टेशन अधीक्षक अशोक सिंह सलारिया ने कहा कि पंजाब में कोविड-19 का प्रकोप ज्यादा फैल चुका है। इस कारण सरकार ने कोविड-19 पर काबू पाने के लिए नियम और शर्तों का पालन जरूरी कर दिया है। रेलवे ने भी सभी नियमों का पालन करवाना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि लुधियाना रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 का चेकअप सख्ती से हो रहा है। यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। सलारिया ने कहा कि 10 अप्रैल से ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण कोविड-19 नियमों का पालन और सख्ती से होना जरूरी है।

बठिंडा के अनाज मंडी में जैन दीक्षा समागम :मोह-माया त्याग कर पुनीत जैन अब अभिनंदन मुनि, अरुज जैन बने अरविंद मुनि


बठिंडा।
जीवन की आपाधापी में शायद ही ऐसा कोई हो जो धन और वैभव कमाना न चाहता हो। मगर एक समय आता है जब जीवन में सब कुछ पा लेने के बाद भी एक खालीपन सा रहता है और तब मन शांति ढूंढता है। शायद उसी मानसिक शांति और अध्यात्म की चाह में ऐसे कई लोग हैं, जो साधु-साध्वी या जैन भिक्षु बनने का फैसला कर चुके हैं। ऐसे ही दो युवा धन-ऐश्वर्य छोड़कर दीक्षा ग्रहण की और जैन मुनि बन गए। मौका था बठिंडा के अनाज मंडी में जैन दीक्षा समारोह का जहां आगमज्ञाता मंगलदेश गुरुदेव अरूण चंद्र जी महाराज के पावन सान्निध्य में दीक्षार्थी पुनीत जैन व अरुज जैन ने दीक्षा अंगीकार की।

दोनों वैरागियों को हाथी पर बैठा शहर में निकाली शोभायात्रा, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

अंबाला निवासी पुनीत जैन (41) और दिल्ली निवासी अरुज जैन (16) ने धन और वैभव को बहुत करीब से देखा है, लेकिन उन्हें मोह-माया आकर्षित नहीं कर सके जबकि वे तपस्या की आभा से आकर्षित हुए और अब उन्होंने अपना आगे का पूरा जीवन जैन मुनि के रूप में बिताने का फैसला किया है।

सुबह 8 बजे बैंडबाजे के साथ दोनों वैरागियों को हाथी पर बिठाकर हजारों भक्तजनों की साक्षी में शोभायात्रा निकाली गई। जयकारों से गूंज के बीच गुरुदेव अरुण चंद्र जी महाराज के पावन चरणों में पहुंचे। गुरु जी ने वैरागी परिवारों व समाज की अनुमति लेकर उनका केश लोचन किया और पुनीत जैन को अभिनंदन मुनि जबकि अरुज जैन को अरविंद मुनि का नाम दिया।

सुबह 10 बजे वर्षीदान किया गया

समारोह में कांग्रेस नेता जैजीत सिंह जोहल, केके अग्रवाल, पवन मानी, निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, मोहन लाल झुंबा, आईजी बठिंडा रेंज जसकरण सिंह, एसपी सिटी जसपाल सिंह, डीएसपी सिटी गुरजीत सिंह रोमाणा ने शिरकत की। एसएस जैन सभा के प्रधान महेश जैन ने आभार जताया जबकि व्यवस्था प्रबंधन में श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल का योगदान रहा। दीक्षा समारोह से पहले 18 मार्च को सुबह 10 बजे वर्षीदान किया गया।

कोरोना संक्रमण:वित्तमंत्री के आफिस इंचार्ज जयजीत जौहल सहित 32 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले


बठिंडा।
 वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के करीबी रिश्तेदार व आफिस इंचार्ज जयजीत जौहल रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालाकि वित्तमंत्री पिछले करीब 10 दिन पहले संक्रमित हो गए थे, लेकिन जयजीत जौहल का टेस्ट उस समय नेगेटिव आया था। रविवार को रेपिड टेस्ट करवाने के बाद वह पॉजिटिव आ गए।

कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वंय जयजीत जौहल ने करते हुए भास्कर से कहा कि उन्हें टेस्ट होने तक कोई प्रभाव महसूस नहीं हो रहा था तथा उन्होंने लोगों को टेस्ट के लिए आगे आने को रेपिड टेस्ट करवाया जिसमें वह पॉजिटिव मिले। हालांकि उन्हें एक बार बुखार आया है, लेकिन वह ठीक महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है कि जौहल रविवार को दाना मंडी में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। अचानक तबीयत में बदलाव के कारण उन्होंने डॉक्टरों की सलाह से रैपिड एंटीजन टैस्ट कराया जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए।

जिसके बाद उन्होंने स्वयं को आइसोलेट करते हुए चंडीगढ़ रवाना हो गए। पुष्टि के लिए जयजीत जौहल ने आरटीपीसीआर जांच के लिए भी टेस्ट कराया है जिसकी 24 घंटे में रिपोर्ट आएगी। तक तक वे होम आइसोलेशन में रहेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी शेयर कर दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की सलाह दी है, क्योंकि वह पिछले पांच दिनों से शहर में वार्डों में मूवमेंट कर रहे थे।

वहीं जिले में रविवार को 32 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 40 लोग ठीक हुए हैं। अकाल अकादमी कौर सिंह वाला से ही 7 स्टाफ मेंबर के अलावा डीएवी कालेज से 3 व प्रिंस स्कूल गोनियाना से 1 पॉजिटिव मिले है। रामा मंडी से 5, तलवंडी साबो से 1, ढपाली से 1, भगताभाई से 1, कैंट से 6, एसएएस नगर से 1, आहाता निजामुद्दीन से 1, एम्स एनसीसी से 1, बग्गाकला से 1, रेलवे रोड गोनियाना मंडी से 1 व एक सेहत कर्मचारी पॉजिटिव मिला है।

रविवार, 21 मार्च 2021

इंदरजीत सिंगला विहिप के नए महानगर मंत्री, विनोद शर्मा गौरक्षा प्रमुख ,परमिंदर शर्मा महानगर के बजरंग दल संयोजक


बठिंडा।
आज विश्व हिन्दू परिषद  बठिण्डा की एक बैठक बंगले वाली धर्मशाला  पोस्ट ऑफिस बाजार में  डॉक्टर शाम लाल ठुकराल की अध्यक्षता में हुई। 

बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्षय  नरिंदर मित्तल की सलाह पर लोकल  यूनिट का पुनर्गठन किया गया।  इंदरजीत सिंगला  नए महानगर मंत्री, विनोद शर्मा गौरक्षा प्रमुख ,परमिंदर शर्मा महानगर के बजरंग दल संयोजक एवम सुरेश शर्मा बजरंग दल सेह संयोजक होंगे।  वही प्रस्ताव पास सरकार से मांग की गई कि पंजाब में सरकारी खर्च को कम किया जाए एवम  बिजली दरो को कम किया जाए। देश मे सबसे ज्यादा बिजली दर पंजाब में है । पंजाब में सरकार का  बढ़ता कर्ज़ भी चिंता का विषय है।  कोरोना के चलते बड़े लीडरों द्वारा सरकारी खर्चे पर मेदांता जैसे बड़े हस्पतालों में इलाज करवाना सरकारी  अपव्यव है इसे बन्द करना चाहिए। हमारे द्वारा चुने हुए एम एल ए और एम पी सरकारी हस्पताल में इलाज करवाये । इनको पांच साल बाद मिलने वाली पेंशन को भी तुरंत  बन्द किया जाए।  विहिप ने  45 से 60 साल तक  चाहवान व्यक्तियो  किसी पुरानी बीमारी से ग्रस्त  को मुश्किल का सामना करना पड़ता है जब तक  कोई सरकारी डाक्टर  द्वारा नही  लिखा जाता। उस समय तक सरकारी हस्प्ताल के वैक्सीन सेंटर   में वेक्सीन नही लगया जाता  उसे  वैक्सीन लगने में मुश्किल आती है ।इस प्रथा को खत्म कर  प्राइबेट डाक्टर के द्वारा  जारी रिकार्ड  को मान्य कर वैक्सीन  सरकारी  हस्पताल   में  भो उन्हें जल्द टीका लगाने की  मांग की गई । इसके अलावा  सीनियर सिटीजन और सरकारी एवम निजी हस्पतालों के हेल्थ वर्कर एवम पुलिस पैरा मिलिट्री फोर्सेज को जो वैक्सीन लगाई जा रही है उस्की भूरी भूरी प्रशंशा की गई। जो वर्कर रह गए है उन्हें जल्दी वैक्सीन लगाई जाए ।बैठक में लोगो को अफवाहों से बचने को कहा गया विहिप के कई सदस्यो ने अपनी लगी वेक्सीन के अच्छे अनुभव को लोगो तक पहुंचाने का फैसला किया गया।  आज की बैठक में श्री नरेश बत्ता जिला उपाध्यक्ष श्री संजीव झांझी जिला कोषधक्षय , श्री हरिओम सिंह चौहान,  जिला धर्माचार्य प्रमुख , श्री नरेश कुमार जैन  , संत हरि हर जी डेरा उदासीन ने भी बैठक में भाग लिया।

सीआईए स्टाफ वन की टीम ने एक और झपटमार को गिरफ्तार कर सात माेबाइल फोन बरामद किए

 


बठिंडा। शहर में लगातार हो रही झपटमारी की वारदातों को ट्रेस करते हुए रविवार को सीआईए स्टाफ वन की टीम ने एक और झपटमार को गिरफ्तार कर लिया है। 

पकड़े गए झपटमार से विभिन्न कंपनियों के सात माेबाइल फोन बरामद किए है, जोकि उसने विभिन्न जगहों से महिलाओं व राहगीरों से झपटे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपित पर थाना कैंट व कोतवाली पुलिस ने एनडीपीसी व लूटपाट के पहले भी पांच मामले दर्ज है, जबकि वह नशे करने का भी आदि है। पकड़े गए आरोपित पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर उसका पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि पूछताछ में ओर भी वारदातों को ट्रेस किया जा सके। 

एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि शहर में हो रही झपटमारी की वारदातों को ट्रेस करने के लिए एसपी (एस) बलविंदर सिंह रंधावा व डीएसपी (एस) परमजीत सिंह डोड, सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार की अगुआई में एक टीम का गठन किया गया। रविवार को एएसआइ जसविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ टीवी टावर नजदीक माडल टाउन फेस वन में गश्त कर रहे थे। 

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित रमनदीप सिंह उर्फ रमना निवासी गली नंबर 30 परिंदा रोड बठिंडा माेबाइल फोन झपटने का आदि है। उसपर पहले भी कई भी मामले दर्ज है। वह नशे की हालत में मोबाइल फोन या पर्स झपटने की ताक में धोबियाना रोड नजदीक शराब ठेके के पास घूम रहा है। सूचना के आधार पर आरोपित रमना पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर उसे मौके पर गिरफ्तार किया गया और उसके पास से विभिन्न कंपनियों के सात माेबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नशे करने का आदि है और नशे के लिए वह झपटमारी की वारदातें करता है। वह झपटमारी के मामले में बठिंडा जेल में बंद था और मई 2020 में जमानत पर बाहर आया था। 

उसके परिजनों ने उसका नशा छुड़वाने के लिए कई बार नशा मुक्ति सेंटर में दाखिल करवाया था। इसके बाद वह सब्जी बेचने का काम करने लगा था, लेकिन वह अपने परिजनों से छिपकर नशा करने लगा। नशा खरीदने के लिए पैसे का प्रबंध नहीं होने पर उसने पैदल जा रही एक महिला से मोबाइल फोन छीन लिया और उसे सस्ते दाम में बेचकर उस पैसे का नशा खरीद लिया। जिसके बाद वह लगातार नशा खरीदने के लिए मोबाइल फाेन झपटने लगा। उसने बताया कि वह भारत नगर, कमला नेहरू कालोनी, माडल टाउन, जुझार सिंह नगर आदि एरिया में वारदातें करता था। उस पर शहर के विभिन्न थानों में नशा तस्करी, मारपीट करने व लूटपाट करने के पांच मामले दर्ज है। आरोपित को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है

ਆਨਲਾਈਨ ਟੀਚਿੰਗ-ਲਰਨਿੰਗ ਵਿਦਵਤਾ ਅਤੇ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਮਾਰਗਦਰਸ਼ਨ 'ਤੇ ਫੈਕਲਟੀ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਕਰਵਾਇਆ


ਬਠਿੰਡਾ .
ਕੋਵਿਡ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਕਾਰਨ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਖੇਤਰ ਵਿਚ ਦਰਪੇਸ਼ ਚੁਣੌਤੀਆਂ ਦਾ ਹੱਲ ਕਰਨ ਲਈ, ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ, ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਆਈ.ਕਿਊ.ਏ.ਸੀ. ਨੇ ਮਾਈਕਰੋਸਾਫ਼ਟ ਟੀਮਜ਼ ਰਾਹੀਂ ਆਨਲਾਈਨ ਟੀਚਿੰਗ-ਲਰਨਿੰਗ ਵਿਦਵਤਾ ਅਤੇ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਮਾਰਗਦਰਸ਼ਨ 'ਤੇ ਪੰਜ ਦਿਨਾਂ ਫੈਕਲਟੀ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ (ਐਫ.ਡੀ.ਪੀ.) ਕਰਵਾਇਆ। ਇਸ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਵਿੱਚ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀਆਂ ਅਤੇ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਦੇ ਮਾਹਿਰਾਂ ਨੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਿਸ਼ਿਆਂ ਬਾਰੇ ਆਪਣੇ ਵਿਚਾਰ ਪੇਸ਼ ਕੀਤੇ। ਕੁੱਲ ਮਿਲਾ ਕੇ, ਵੱਖ-ਵੱਖ ਕਾਲਜਾਂ ਦੇ 173 ਫੈਕਲਟੀ ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੇ ਇਸ ਫੈਕਲਟੀ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਵਿੱਚ ਭਾਗ ਲਿਆ।

ਪਹਿਲੇ ਦਿਨ, ਮਲੋਟ ਇੰਸਟੀਚਿਊਟ ਆਫ਼ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਐਂਡ ਇਨਫਰਮੇਸ਼ਨ ਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ਦੇ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਪ੍ਰੋਫੈਸਰ ਡਾ. ਮਨੀਸ਼ ਬਾਂਸਲ ਨੇ ਮੁੱਖ ਬੁਲਾਰੇ ਵਜੋਂ ਸ਼ਿਰਕਤ ਕੀਤੀ । ਡਾ. ਬਾਂਸਲ ਨੇ ਆਨਲਾਈਨ ਟੀਚਿੰਗ ਅਤੇ ਲਰਨਿੰਗ ਬਾਰੇ ਆਪਣੇ ਵਿਚਾਰ ਸਾਂਝੇ ਕੀਤੇ ਅਤੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਕਾਰਨ ਜਿੱਥੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਆਪਣੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਕੋਲ ਨਹੀਂ ਜਾ ਪਾ ਰਹੇ ਹਨ ਉੱਥੇ ਆਨਲਾਈਨ ਅਧਿਆਪਨ ਅਤੇ ਸਿੱਖਣ ਦਾ ਮਹੱਤਵ ਵਧਿਆ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਨਲਾਈਨ ਕਲਾਸਾਂ ਅਤੇ ਅਧਿਆਪਨ ਦੇ ਦੌਰਾਨ ਇੰਸਟਰਕਟਰਾਂ ਨੂੰ ਦਰਪੇਸ਼ ਚੁਣੌਤੀਆਂ ਬਾਰੇ ਵੀ ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰਾ ਕੀਤਾ। ਦੂਜੇ ਦਿਨ ਦੇ ਸੈਸ਼ਨ ਦੌਰਾਨ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਸਟੱਡੀਜ਼, ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਦੀ ਫੈਕਲਟੀ ਆਫ਼ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਦੇ ਡਾ. ਵਿਕਾਸਦੀਪ ਨੇ ਵਰਚੂਅਲ ਕਲਾਸ ਰੂਮ: ਪੇਸ਼ੇਵਰ ਸ਼ਿਸ਼ਟਾਚਾਰ ਅਤੇ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ੀਲਤਾ ਵਿਸ਼ੇ ਉੱਤੇ ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰਾ ਕਰਦਿਆਂ ਆਪਣੇ ਪੇਸ਼ੇਵਰ ਕੈਰੀਅਰ ਬਾਰੇ ਨਿੱਜੀ ਤਜਰਬੇ ਸਾਂਝੇ ਕੀਤੇ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਵਰਚੁਅਲ ਕਲਾਸ ਰੂਮ ਇੱਕ ਅਜਿਹਾ ਵਿਕਲਪ ਹੈ ਜੋ ਕੋਰੋਨਾ-ਵਾਇਰਸ ਦੇ ਪ੍ਰਕੋਪ ਦੇ ਦੌਰਾਨ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ ਸਾਬਤ ਹੋਇਆ ਹੈ । ਇਹ ਸੈਸ਼ਨ ਬਹੁਤ ਦਿਲਚਸਪ ਸੀ ਅਤੇ ਫੈਕਲਟੀ ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੇ ਕੁੱਝ ਪ੍ਰਸ਼ਨ ਵੀ ਪੁੱਛੇ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਡਾ. ਵਿਕਾਸਦੀਪ ਦੁਆਰਾ ਉਚਿੱਤ ਜਵਾਬ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ।
ਤੀਜੇ ਦਿਨ, ਪੰਜਾਬੀ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਪਟਿਆਲਾ ਦੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਸਟੱਡੀਜ਼ ਦੇ ਸਹਾਇਕ ਪ੍ਰੋਫੈਸਰ ਡਾ. ਸਤਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਮੁੱਖ ਬੁਲਾਰੇ ਵਜੋਂ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਦਿਆਂ ਆਨਲਾਈਨ ਅਧਿਆਪਨ ਵਿੱਚ ਕਾਰਜਪ੍ਰਣਾਲੀ ਦੀ ਮਹੱਤਤਾ ਬਾਰੇ ਵਿਚਾਰ-ਵਟਾਂਦਰਾ ਕੀਤਾ ਕਿਉਂਕਿ ਸਿਸਟਮ ਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਚੁਣੌਤੀਆਂ ਦਾ ਇਨ੍ਹਾਂ ਢੰਗਾਂ ਨੂੰ ਲਾਗੂ ਕਰ ਕੇ ਹੱਲ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਚੌਥੇ ਦਿਨ ਪੰਜਾਬੀ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਪਟਿਆਲਾ ਦੇ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਅਪਲਾਈਡ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਤੋਂ ਪ੍ਰੋਫੈਸਰ ਡਾ. ਮਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਹਿੱਸਾ ਲੈਣ ਵਾਲਿਆਂ 'ਤੇ ਕੇਂਦਰਿਤ ਲਰਨਿੰਗ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਬਾਰੇ ਹਾਜ਼ਰੀਨ ਨਾਲ ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰੇ ਕੀਤੇ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਵਰਚੂਅਲ ਕਲਾਸ ਰੂਮ ਵਿਚ ਭਾਗੀਦਾਰ ਸਿਖਲਾਈ 'ਤੇ ਜ਼ੋਰ ਦਿੱਤਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਨੂੰ ਆਪਣੀਆਂ ਕਲਾਸਾਂ ਦੌਰਾਨ ਭਾਗੀਦਾਰ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਕਾਇਮ ਰੱਖਣ ਲਈ ਵੀ ਕਿਹਾ। ਪੰਜਵੇਂ ਅਤੇ ਆਖ਼ਰੀ ਦਿਨ ਦਿਨ ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਡੀਨ (ਰਿਸਰਚ ਐਂਡ ਇਨੋਵੇਸ਼ਨ) ਡਾ. ਮਨੀਸ਼ ਬਾਂਸਲ ਨੇ ਪ੍ਰਭਾਵੀ ਮਾਰਗ ਦਰਸ਼ਨ ਪ੍ਰਣਾਲੀ ਦੇ ਵਿਸ਼ੇ 'ਤੇ ਗੱਲਬਾਤ ਕੀਤੀ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇੱਕ ਪ੍ਰਭਾਵਸ਼ਾਲੀ ਮਾਰਗ ਦਰਸ਼ਨ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਸਰਬੋਤਮ ਕਰਮਚਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਵਧਣ ਅਤੇ ਸੰਸਥਾ ਵਿਚ ਆਗੂ ਬਣਨ ਵਿਚ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰੇਗਾ। ਅੰਤ ਵਿੱਚ, ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਡਿਪਾਰਟਮੈਂਟ ਆਫ਼ ਟੂਰਿਜ਼ਮ ਦੇ ਮੁਖੀ ਸ੍ਰੀ ਪਰਮਪਾਲ ਸਿੰਘ ਨੇ ਸਾਰੇ ਬੁਲਾਰਿਆਂ ਦਾ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਕੀਮਤੀ ਸਮੇਂ ਅਤੇ ਵਿਚਾਰਾਂ ਲਈ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ। ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਅਤੇ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਡਾ. ਪ੍ਰਦੀਪ ਕੌੜਾ ਨੇ ਆਈ.ਕਿਊ.ਏ.ਸੀ. ਦੇ ਇਸ ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ।

कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सख्ती:सभी SHO को मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्ती के आदेश, रोज हेडक्वार्टर को देना होगी रिपोर्ट


बठिंडा।
कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और लोग कोविड 19 के नियमों को लेकर लगातार बेपरवाह बने हुए हैं।ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने भी अफसरों को निर्देश दे दिए थे कि सख्ती से कोविड 19 के नियमों की पालना को सुनिश्चित करें।

अब चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वाटर्स की ओर से भी शहर के सभी पुलिस स्टेशनों को सख्त आदेश दे दिए हैं कि अपने एरिया में कोरोना नियमों की पालना सुनिश्चित करें और जो भी इनका उल्लंघन करता है, उन पर तुरंत कार्रवाई करें। हेडक्वाटर्स की ओर से सभी पुलिस स्टेशन के SHO को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने में केयरलेस लोगों का ज्यादा से ज्यादा चालान करने को कहा गया है।

इसमें कतई किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के आदेश हैं। इसके साथ ही इस बारे में हर दिन सुबह 10 बजे रिपोर्ट भी पेश करने का कहा गया है। फिलहाल, पुलिस द्वारा यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और चालान किए जा रहे हैं।

लालच या बेईमानी ?:मेडिकल बिल तैयार कर ASI के खाते में डाले 196000, बाद में वापिस लिए; पंजाब पुलिस में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज


चंडीगढ़। 
पंजाब पुलिस में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार के खिलाफ चंडीगढ़ सेक्टर 3 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। मनीष पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर में अकाउंट ब्रांच में तैनात था। इस ठगी का खुलासा इसी अकाउंट ब्रांच में तैनात सीनियर कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने किया है। वीरेंद्र के बयानों पर ही पुलिस ने केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना कुछ समय पहले की है जब सीनियर कांस्टेबल मनीष कुमार छुट्टी पर गया हुआ था। इस दौरान सीनियर कांस्टेबल वीरेंद्र कुछ फाइल स्कोर चेक कर रहे थे। जिसमें उन्हें पता लगा कि एक ASI के अकाउंट में 1 लाख 96 हजार रुपए मेडिकल बिल के जरिए लिए गए हैं।

ASI के नाम और साइन में नाम में फर्क

दरअसल सीनियर कांस्टेबल वीरेंद्र जब फाइल चेक कर रहे थे तो उन्होंने पाया कि उसमें ASI का नाम सुरिंदर कुमार लिखा हुआ था जबकि साइन में ASI सुरिंदर सिंह लिखा हुआ था। इसके बाद वीरेंद्र ने ASI को फोन किया । उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी मेडिकल देकर रुपए लिए हैं। इस पर ASI ने वीरेंद्र को बताया कि एक बार उसे मनीष कुमार का फोन आया था।

जिसने उसे बोला कि गलती से उनके अकाउंट में रकम डल गई है जो कि किसी अन्य के अकाउंट में डाली जानी थी। इस पर मनीष ने उन्हें बोला कि वह रुपए वापस कर दे। इसके बाद उन्होंने मनीष को चेक काट कर दे दिया था। इस पर वीरेंद्र ने तुरंत उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच करवाई करवाई। जिसके पास सेक्टर-3 थाना पुलिस को लिखित में एक शिकायत दी गई है।

गिरफ्तारी के बाद होंगे खुलासे

वहीं टीमें अब आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जाएगी कि उसने अस्पताल से मेडिकल बिल कैसे तैयार करवाए जबकि सुरेंद्र ने तो कभी इलाज करवाया ही नहीं। इसके अलावा किसी अन्य के नाम पर तो उसने ठगी नहीं की है।

32 नए कोरोना पोजटिव, अकाल एकादमी में सात, डीएवी कालेज में तीन व प्रिंस स्कूल गोनियाना में एक व्यक्ति की पुष्टी


बठिंडा.
जिले में रविवार को 32 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। इसमें अकाल एकादमी कौर सिंह वाला में ही सात लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली। यही नहीं डीएवी कालेज बठिंडा में तीन व प्रिंस स्कूल गोनियाना में एक व्यक्ति को कोरोना होने की पुष्टी हुई है। पिछले एक माह में शिक्षा संस्थानों में लगातार कोरोना केस मिल रहे है। जबकि पहले हाटस्पाट रहे रामा मंडी में अब फिर से पांच नए केस मिले है। इस तरह से जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 236 के करीब है। इसी तरह अब तक 9732 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हुए है। गत दिवस 8 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 422 हो गए हैं। इन दिनों 240 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए होम आइसोलेशन में है। जबकि 105 कोरोना संक्रमित अनट्रेस है, जिनकी तलाश जारी है।

जानकारी अनुसार रविवार को फरीदकोट मेडिकल कलेज कोविड सेंटर की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में रामा मंडी में पांच, तलवंडी साबों में एक, अकाल एकादमी कौर सिंह वाला में सात. ढपाली में एक, भगताभाई का में एक, सैनिक छावनी बठिंडा में 6, एसएएस नगर में एक, आहता निजामुद्दीन में एक, एम्स एनसीसी में एक, बग्गाकला में एक, डीएवी कालेज में तीन, रेलवे रोड गोनियाना मंडी में एक, सेहत केंद्र आपटीकल आफिस में एक. प्रिंस स्कूल गोनियाना मंडी में एक व दशमेश नगर रामपुरा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पोजटिव मिली है। वही जिले भर में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 50 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है।  

 दूसरी तरफ पिछले दो माह से कोरोना में काबू पाने वाले जिले में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होने लगा है। सेहत विभाग के लिए चिंता की बात यह है कि मास गैदरिंग वाली जगहों पर लोगों में संक्रमण फैल रहा है। हाल ही में महाराजा रणजीत सिंह स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी में 7, पीआरटीसी वर्कशॉप से 4 केस मिले थे वही अकाल अकादमी व डीएवी कालेज जैसे शिक्षा संस्थानों में भी कोरोना केस मिल रहे हैं। नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मरीजों का आंकड़ा 10370 तक पहुंच गया है। वही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 236 है। इसी तरह अब तक 9732 कोरोना पॉजिटिव इलाज दौरान स्वस्थ हुए है। शनिवार को 8 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 390 हो गए हैं। इन दिनों 238 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए होम आइसोलेशन में है। जबकि 105 कोरोना संक्रमित अनट्रेस है, जिनकी तलाश जारी है। कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की गिनती से अफसर भी घबराहट में हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने में अब तक अफसरों की हर कोशिश फेल होती नजर आ रही है। इस वजह से अब में पॉजिटिव आए मरीजों को लेकर जिले व बाहर के पते को लेकर आंकड़ों की बाजीगरी की जा रही है। जिन लोगों का पक्का पता किसी बाहरी जिले का है, लेकिन वो बठिंडा में पॉजिटिव आए हैं, उन्हें बठिंडा के खाते से निकाला जा रहा है। लेकिन शनिवार को बाहरी केस नहीं आए। 


बठिंडा से सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर ठगी करने का आरोप:विधायक के खिलाफ स्पीकर को शिकायत भेजी, ठगी का आराेप


बठिंडा।
बठिंडा से सत्ताधारी पार्टी के विधायक पर दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप लगाने वाले पीड़ित राजेश भास्कर निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश, राजेश रायकवार, वीरेन्द्र रायकवार निवासी ग्राम डेली जिला झांसी उत्तर प्रदेश ने पंजाब विधान सभा के स्पीकर को पत्र लिखकर उक्त विधायक की की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। इससे पहले बीती आठ मार्च को उक्त पीड़ित लोगों ने एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क को विधायक के खिलाफ दो करोड़ की ठगी मारकर धोखाधडी करने की लिखित शिकायत दी थी। इसके चलते बीती शुक्रवार को उक्त पीड़ित लोगों ने बठिंडा पुलिस के पास अपने बयान दर्ज करवाएं है। 

पंजाब विधानसभा के स्पीकर को भेजी लिखितशिकायत में पीड़ित राजेश भास्कर, राजेश रायकवार, वीरेन्द्र रायकवार ने बतया कि साल 2010 में उक्त विधायक ने ग्वालियर, आगरा, झांसी, मुरैना में आकर उन जैसे अनेका लोगों के साथ मीटिंग की और अपनी कंपनी जीसीए मार्किटिंग, गंगा कावेरी, जीसी डेयरी, फोना गुड चवाइस एवं किसान विकास सेवा के बारे में बतातें हुए लोगों को कहा कि उनकी कंपनी में पैसा लगाने से कुछ ही समय डबल पैसा मिलता है। झांसे में आ गए और उन्होंने अपनी जमीन एवं घर बेचकर अपने एवं अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के करीब दो करोड़ रुपये उक्त विधायक की विभिन्न कंपनियों में लगा दिए। पीडितों ने बताया कि जब उन्होंने कुछ समय बाद अपनी रकम मांगी तो उसने टाल मटोल करना शुरू कर दिया। पीडितों ने बताया कि उक्त विधायक पर पहले भी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में धोखाधडी के केस दर्ज हो चुके है। पीडितों ने आरोप लगाया कि विधायक ने उन्हें धमकी भी दी। शिकायतकर्ताओं ने स्पीकर को पत्र लिखकर मांग की है कि चिटफंड कंपनी चलाकर करोडो रुपये ठगने वाले उक्त विधायक की विधायक सदस्यता खारिज की जाए और उक्त विधायक पर आगे से चुनाव लडने पर पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने बताया कि वो इस के अलावा पंजाब राजपाल को भी पत्र लिखकर विधायक के खिलाफ शिकायत भेजकर इंसाफ की मांग करेगें।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE