बठिंडा. जिले में कोरोना के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 20 नए पोजटिव मामले फरीदकोट कोविड सेंटर में करवाए जांच में सामने आए है। जानकारी अनुसार सिविल अस्पताल बठिंडा के कोरोना वार्ड में दाखिल बलवीर सिंह पुत्र जम्मू सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी अमरपुरा बस्ती गली नंबर 1 नजदीक दिल्ली फाटक की मौत हो गई। उसे 30 मार्च को कोरोना होने के कारण अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।
31 मार्च की सुबह हालत खराब होने के चलते उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन द्वारा सहारा मुख्यालय में सूचना देने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, संदीप गिल, सुमीत ढीगरा व हरबंस सिंह ने अस्पताल से शव को लाकर शमशान भूमि दाना मंडी में पूर्ण सम्मान सहित पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया। संस्कार के समय मृतक के परिवार ने सहारा टीम को बताया कि उनके पास संस्कार करने के लिए कोई साधन नहीं है। सहारा जनसेवा टीम गौतम गोयल द्वारा तुरंत संस्कार का सामान व लकड़ियों का प्रबंध किया गया। वही उल्लेखनीय पक्ष यह रहा कि मृतक कोरोना पीड़ित के उपर उनके दो जानकारों ने मृतक देह की चिता पर शराब उडेली जिसके संबंध में पूछने पर उक्त लोग किसी तरह का सतोष जनक जबाव देने में नाकाम रहे बल्कि कहा कि मृतक की अंतिम इच्छा थी इसलिए ऐसा किया गया है।
दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सेहत सुविधाओं को फिर से दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने काम तेजी से शुरू कर दिया है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन व सेहत विभाग अक्टूबर 2020 में बंद किए गए आइसोलेशन सेंटरों को फिर से शुरू कर रहा है। वही गत दिवस डायरेक्टर सेहत और परिवार भलाई विभाग पंजाब, चंडीगढ़ डा. जीबी सिंह ने बठिंडा सिविल अस्पताल का दौरा कर कोरोना को लेकर किए जा रहे प्रबंधकों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पिछले साल चल रहे सभी प्रबंधों को फिर से सुचारु ढंग से शुरू करने की हिदायत दी। इस मौके सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो के अलावा जिले के सभी प्रोग्राम अफसर उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन बठिंडा समेत विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग कर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और वैक्सीनेशन की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान डा. जीबी सिंह ने कोविड-19 मोबाइल वैक्सीन वैन को झंडी देकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का आंकडा बढ़ रहा है जिसको मुख्य रखते हुए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में लेवल 2 स्तर के 278 बेड तैयार किए गए हैं। जिसमें से 50 बेड सिविल अस्पताल में स्थापित किया गया है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर डीडीआरसी में 25 बेड और एसडीएच घुद्दा में 25 बेड कोविड मरीजों को दाखिल कर इलाज के लिए तैयार किया गया है। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में लेवल 3 स्तर के 73 बेड तैयार किए गए हैं। जिसमें से 5 बेड एम्स अस्पताल में स्थापित हैं। डा. ढिल्लों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने तथा कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए कोविड सैंपलिंग की संख्या बढ़ा दी गई है। सोमवार को कोरोना टीकाकरण के लिए गठित की गई मोबाइल वैक्सीनेशन टीम की तरफ से समर्पण वेलफेयर और बठिंडा नगर निगम बठिंडा में टीकाकरण किया गया। रामा मंडी स्थित रिफाइनरी परिसर में भी कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया के लिए टीकाकरण सेंटर शुरू कर दिया गया है। वही बुधवार को जिले में रामगढ़ भूदड़ में दो केस, डीगरा रोड चिलावाला में एक, तलवंडी साबों नजदीक टेलीफोन एक्चेज में दो, गोगेवाला में एक, मंडी नजदीक गुरुघर में एक, गांव नंगला में एक, कोटभारा में एक, कालियावाली में एक, मनसुखा गांव में एक, बुर्ज गाव नजदीक रामबाग में दो, जोधपुर पाखरा में तीन, लेलेआना में दो व मानसा कला में एक कोरोना पोजटिव केस मिला है।
फोटो सहित-बीटीडी-8-कोरोना पोजटिव मृतक का अंतिम संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर।