बठिंडा. गांव संगत कलां में पुराने विवाद के चलते एक दर्जन से ज्यादा लोग एक व्यक्ति के घर में जबरदस्ती दाखिल हुए और उसके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपी ने हवाई फायरिंग भी की। थाना संगत पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को शिकायत देकर कुलदीप सिंह निवासी गांव संगत कलां ने बताया कि बीती आठ अप्रैल को आरोपी राजवीर सिंह निवासी संगत कलां, अमरीक सिंह निवासी गांव बंगी निहाल सिंह वाला, गुरप्रीत सिंह निवासी गांव फूल्लोखारी समेत आठ अज्ञात लोग जबरदस्ती उसके घर में दाखिल हुए और उसके साथ मारपीट की। वहीं उसके घर में तोड़फोड़ कर हवाई फायरिंग की। पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक आरोपी के साथ कुछ दिन पहले ही उसकी तकरारबाजी हुई थी। जिसकी रंजिश में उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने सभी लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पति और सास ससुर पर दहेज प्रताड़ना के मामले में केस दर्ज
बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायत उसके पति समेत सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को शिकायत देकर राजवीर कौर निवासी गांव लेहरा मोहब्बत ने बताया कि उसकी शादी गुरप्रीत सिंह निवासी गांव जैद के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग परेशान करने लगे और उसे जान से मारने की धमकियां देने लगे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी पति गुरप्रीत सिंह, ससुर कर्म सिंह व सास शिंदर कौर पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है
लापरवाही से वाहन चलाने के चलते हुए हादसों में एक की मौत दो घायल
बठिंडा. बीते दिनों जिले में विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई है, दो लोग घायल हो गए। सभी मामलों में संबंधित थानों की पुलिस ने पीड़ित लोगों के बयानों पर लापरवाही से वाहन चलाने वाले ज्ञात व अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर नंदीता ठाकुर निवासी मैहना चौक बठिंडा ने बताया कि बीती पांच अप्रैल को उसका भाई इशि ठाकुर अपनी एक्टिवा पर सवार होकर बाजार की तरफ जा रहा था। जब वह डीएवी कालेज के समीप पहुंचा, तो कोई अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीती 9 अप्रैल को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बहन के बयानों पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में थाना संगत पुलिा को शिकायत देकर कुलदीप कौर निवासी मोहाला ने बताया कि बीती छह अप्रैल को उसका पति साेहन सिंह घर के बाहर खड़े होकर सब्जी खरीद रहा था। इस दौरान आरोपी सुशील कुमार निवासी गांव धुन्नीके बड़ी तेज रफ्तार से अपना मोटरसाइकिल लेकर आया और लापरवाही से उसके पति को अपने मोटरसाइकिल से टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
तीसरे मामले में थाना नंदगढ़ पुलिस को शिकायत देकर बिक्कर सिंह निवासी गांव जंगीराणा ने बताया कि बीती सात अप्रैल को वह गांव बंबीहा में बैठा हुआ था। इस दौरान आरोपी जसकरण सिंह निवासी गांव रायके खुर्द अपनी कार तेज रफ्तार से लेकर आ और उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर नशीली गोलियां, शराब व लाहन बरामद
बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती शुक्रवार को विभिन्न जगहों से पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशीली गोलियां, शराब, लाहन बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एकट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर बठिंडा के एसआइ गुरिंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर बीड़ तलाब बस्ती निवासी परमेश्वर सिंह को 5400 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया है। एसआइ के अनुसार पुलिस ने बीड़ तलाब बस्ती नंबर तीन के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी नशा तस्करी का काम करता है। उसके पास मौजूदा समय में भारी मात्रा में नशा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को माेटरसाइकिल समेत रोककर उसके सामान की तलाशी ली, तो उसके पास से 5400 नशीली गोलियां विभिन्न कंपनियों की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ बलविंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर बीड़ तलाब बस्ती निवासी बग्गा सिंह को 12 बोतल अवैध देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना नथाना के हवलदार रंजीत सिंह ने गांव तुंगवाली में छापेमारी कर आरोपी बलवीर सिंह को 50 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ जसविंदर सिंह ने गांव चोटियां फूल में छापेमारी कर आरोपी जगदेव सिंह को 300 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ धर्मवीर सिंह ने गांव त्योणा पुजरियां से आरोपी सुखदीप सिंह को 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।