बठिंडा. बठिंडा में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। प्रशासन की सख्ती व सरकार के निर्देशों के बावजूद लोग अभी भी मुंह में मास्क लगाने से गुरेज कर रहे हैं जबकि सार्वजिनक स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने से भाग रहे हैं। नतीजा जिले में आज मंगलवार को फिर से 631 पोजटिव केस सामने आए जबकि छह लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। आदेश अस्पताल भुच्चो में दाखिल कोरोना पाजिटिव रामछवीले पुत्र भगवान दीन उम्र 70 वर्ष निवासी करतार बस्ती जो कोरोना पाजिटिव आने पर 25 अप्रैल को दाखिल हुआ था। उसकी 27 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना जिला प्रशासन द्वारा मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, कमल गर्ग, गौरव कुमार, हरबंस सिंह व तिलकराज ने पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में रामछवीले का पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया।इसी तरह दूसरी मौत स्थानीय 100 फुटी रोड पर स्थिति लाईफ लाईन अस्पताल में दाखिल राजेंद्र सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र 68 वर्ष निवासी मौड़ मंडी की हुई। जो 22 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव होने पर दाखिल करवाया गया था। 27 अप्रैल को मौत हो गई। प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा की कोरोना वारियर्स टीम संदीप गिल, टेक चंद, सुमीत ढींगरा, गौतम गोयल ने राजेंद्र सिंह का षव मौड़ मंडी श्मशान भूमि में पहुंचाया। जहां टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया।
तीसरी मौत राजेंद्र अस्पताल मेडिकल कालेज पटियाला में दाखिल कोरोना पाजिटिव अजमेर कौर पत्नी लाल सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी गांव रईया तहसील रामपुरा की हुई। जिसे 20 अप्रैल को उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था। 27 अप्रैल को मौत हो गई। अमजेर कौर का शव पटियाला से गांव रईया लाया गया। जहां श्मशान भूमि रईया में सहारा टीम जग्गा सहारा, कमल गर्ग, गौरव कुमार, गौतम गोयल, शाम मित्तल ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया।
चौथी मौत स्थानीय सिविल अस्पताल में कोरोना पाजिटिव ज्ञान कौर पत्नी मक्खन सिंह निवासी नसीबपुरा की हुई। जो कोरोना पाजिटिव आने पर 26 अप्रैल को बठिंडा सिविल अस्पताल में दाखिल हुई थी। 27 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना देने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम मनी कर्ण, शाम मित्तल, सुमीत ढींगरा, जग्गा सहारा ने पीपीई किटे पहन कर गांव नसीबपुरा की शमशान भूमि में पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।
इसी तरह पांचवी मौत नर सिंह उम्र 90 वर्ष निवासी बल्ला राम नगर बठिंडा की हुई। जो कोरोना पाजिटिव आने पर घर में ही 22 अप्रैल से एंकातवास था आज 27 अप्रैल को मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा कोरोना वारियर्स टीम टेक चंद, हरबंस सिंह, संदीप गिल, गौतम गोयल ने नर सिंह का शव स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में पहुंचाया। जहां टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ नर सिंह के शव का संस्कार कर दिया।
राजेंद्रा अस्पताल व मेडिकल कालेज पटियाला में दाखिल कोरोना पाजिटिव सतीश कुमार उम्र 63 वर्ष पुत्र शिवजी राम निवासी सराभा नगर बठिंडा की 27 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। सतीश कुमार का शव पटियाला से बठिंडा श्मशान भूमि दाना मंडी लाया गया। जहां कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, हरबंस सिंह, तिलकराज, कमल गर्ग, मनी कर्ण ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया।
इसके इलावा कोरोना सस्पेक्टर गुरवचण कौर निवासी परसराम नगर का कोरोना वारियर्स टीम हरबंस सिंह, जग्गा, सर्वजीत द्वारा श्मशान भूमि में पीपीई किट पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया गया।
इसी बीच जिले में आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सोमवार को डीसी बठिंडा बी.श्रीनिवासन ने सिवियां रोड पर स्थित बिग हाइटेक एयर करायोटिक यूनिट का निरीक्षण किया। डीसी ने अधिकारियों को आदेश दिए कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव के मद्देनजर यूनिट में पैदा होने वाली आक्सीजन की सप्लाई सचारू तौर पर मुहैया करवाना यकीनी बनाई जाएं। एक दिन पहले शुरू हुए इस एयर सैपेरेशन यूनिट के अधिकारियों ने बताया कि इस यूनिट में प्रतिदनि आक्सीजन गैस के करीब 700 सिलेंडर भरे जाएंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस यूनिट के शुरू होने से जिले के लोगों को मेडिकल सेवाओें की सुविधा के लिए प्रयोग की जाने वाली आक्सीजन की कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर एडीसी जरनल राजदीप सिंह बराड़, जिला उद्योग के जरनल मैनेजर प्रीत महिंदर सिंह बराड़, ड्रग इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह मौजूद थे।