बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 73 हजार 100 नशीली गोलियां, 20 ग्राम चिट्टा, 320 लीटर लाहन और 50 लीटर अवैध शराब बरामद कर 9 नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें सात तस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अभी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है।
थाना नेहियांवाला के एएसआइ हरबंस सिंह के मुताबिक बीतीद शनिवार को पुलिस टीम ने गोनियाना मंडी रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सामने से बिना नंबर प्लेट वाली आ रही कार की तलाशी के लिए रुकने का इशारा किया, तो अज्ञात कार चालक ने नाके से पहले कार रोककर खुद फरार हो गया। जब पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली, तो कार से विभिन्न प्रकार की 67800 नशीली गोलियां व 264 शीशियां बरामद हुई। कार से भारी मात्रा में नशीली गोलियां मिलने के बाद कार को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं कार से बरामद आरसी के आधार कार चालक संदीप कुमार निवासी फूल जिला बठिंडा और एक अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। एएसआइ हरबंस सिंह का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी होने के बाद कुछ पता चल सकेगा कि आरोपित इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं कहां से लेकर आया था और आगे किस सप्लाई करनी थी। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। वहीं दूसरी तरफ थाना नथाना के एसआइ गुरिंदर सिंह ने भी गांव काहन सिंह वाला के पास की नाकाबंदी दौरान मोटरसाइकिल सवार गुरप्रीत सिंह व सर्बजीत कौर निवासी भुच्चो मंडी को शक के आधार पर रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उसके पास से 5300 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने महिला समेत मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना नथाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना कैनाल कालोनी के एएअआइ प्रकाश सिंह ने गश्त के दौरान रिंग रोड सरहिंद नहर के पास से आरोपित बलजीत सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा को 24 लीटर अवैध देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ बलविंदर सिंह ने गांव बहमण दीवाना से आरोपित चरणजीत सिंह निवासी बीड़ तलाब बस्ती को 20 लीटर अवैध देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना सिटी रामपुरा के एसआइ राजविंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव रामपुरा में छापेमारी कर आरोपित गुरतेज सिंह को 150 लीटर लाहन व 1 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना तलवंडी साबो के हवलदार भूपिंदर सिंह ने गांव सेखपुरा से आरोपित रोशन सिंह को 5 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना संगत के एएसआइ चरणजीत सिंह ने गांव पथराला में छापेमारी कर 180 लीटर लाहन बरामद की गई, जबकि आरोपित मक्खन सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने गांव संगत खुर्द में की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार राजपाल सिंह निवासी गांव धींगड़ को 20 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।