Friday, July 2, 2021

व्यापारियों व कर्मचारियों के हक में 7 जुलाई को श्री हरिमंदिर साहब के लिए शुरू करेंगे पैदल यात्रा: अमरजीत मेहता

 


बठिंडा.
पंजाब सरकार की तरफ से जारी की गई पे कमीशन की रिपोर्ट से पंजाब के कर्मचारी वर्ग में रोष की लहर देखने को मिल रही है। इसके अलावा किसानों पर काले कानून व मजदूरों पर इंडस्ट्री बंद होने के कारण पड़ी मार तथा अब कर्मचारियों के वेतन में कटौती के कारण पंजाब की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। उक्त बातें पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सीनियर उप प्रधान अमरजीत मेहता ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि सरकार की लोकविरोधी नीतियों के कारण ऐसे हालात बने हैं। मेहता ने कहा कि समाज के लिए शिक्षा, सेहत व सुरक्षा अहम ढांचे होते हैं, पर इस सरकार ने तीनों मूलभूत सुविधाओं को समाप्त करने का प्रयास पे-कमिशन रिपोर्ट में किया है, जिसमें अध्यापकों, पुलिस कर्मियों और डाक्टरों को कुछ खास नहीं दिया गया व उनके वेतनमान में कटौती कर दी गई। मेहता ने कहा कि कोरोना महामारी दौरान लोगों की सेवा करते समय जान गंवाने वाले कोरोना पीड़ित कर्मचारियों का पिछले 2 वर्षों के दौरान एक रुपए का भी बिल सरकार द्वारा पास नहीं किया गया और यह रकम करीब 90 करोड़ रुपए बनती है, जो सरकार के पास इन कोविड पीड़ित कर्मचारियों की बकाया पड़ी है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मुद्दों को लेकर रोष के तौर पर पैदल यात्रा शुरू की जा रही है, जो सात जुलाई को भाई घन्हैया चौक से शुरू होकर श्री हरिमंदिर साहब, श्री अमृतसर साहब में समाप्त होगी। इस पैदल यात्रा का मुख्य मकसद किसान, मजदूर, कर्मचारी व व्यापारियों को आ रही समस्याओं और आर्थिक तंगी तथा सरकार की गलत नीतियों के प्रति लोगों को लामबंद करना है, क्योंकि जहां काले कानूनों के कारण किसानों पर मार पड़ रही है, फसलों के पूरे भाव नहीं आ रहे, मजदूरों को दिहाड़ी नहीं मिल रही, उसी तरह यदि कर्मचारियों को उनके हक नहीं मिलेंगे तो फिर व्यापारी कहां जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि इन तीनों ही वर्गों के पास पैसा होगा तो ही पंजाब का व्यापार चलेगा, क्योंकि किसी भी स्टेट के आर्थिक खुशहाली के लिए यही चार स्तम्भ अहम स्थान रखते हैं और आज पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण चारों स्तम्भ किसान, मजदूर, कर्मचारी और व्यापारी आर्थिक तंगियों का शिकार हो रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव मैनीफैस्टो में जो वादे किए वह सिर्फ चुनावी वादे बनकर रह गए। व्यापारियों को 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली देने का वादा भी कागजों तक सीमित होकर रह गया। सरकार के मंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए आपस में लड़ रहे हैं, जिनको जनता की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी व सभी जत्थेबंदियों को भी कहा कि वह भी इस पैदल यात्रा का हिस्सा बनें ताकि कैप्टन सरकार से बनते हक लिए जा सकें।

अमरजीत मेहता ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई नई पे-कमीशन रिपोर्ट सिर्फ आंकड़ों की जादूगरी के अलावा और कुछ नहीं। उन्होंने बताया कि नई पे-कमीशन रिपोर्ट के अनुसार अब सरकार द्वारा कर्मचारियों को पिछले डीए की किश्तें व उनका एरियर नहीं दिया जा रहा, जबकि 22 प्रतिशत डीए की किश्तें बकाया हैं, परंतु सरकार द्वारा इसको समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा हाऊस रेंट अलाऊंस 20 प्रतिशत से घटाकर 16 प्रतिशत, रूरल अलाऊंस 6 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह मैडीकल अलाऊंस 500 ही रहने दिया गया, जबकि कमिशन द्वारा 1000 की सिफारिश की गई है। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान अमित कपूर भी हाजिर रहे। 

फोटो -पत्रकारों से बात करते अमरजीत सिंह मेहता व व्यापार मंडल के प्रधान अमित कपूर।








ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਫਿਰ ਘੇਰਿਆ ਖਜ਼ਾਨਾ ਮੰਤਰੀ, ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰ ਤੇ ਲਾਏ ਸਰਕਾਰੀ ਜਗ੍ਹਾ ਤੇ ਕਬਜ਼ਾ ਕਰਨ ਦੇ ਦੋਸ਼..!


 -"ਜੀਜਾ-ਸਾਲਾ" ਬਣਿਆ ਸਰਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਲੁੱਟਣ ਵਾਲਾ ਗੈਂਗ, ਆਰਮੀ ਦੀ ਜਗ੍ਹਾ ਤੇ ਜਾਅਲੀ ਦਸਤਾਵੇਜ਼ ਨਾਲ ਕਬਜਾ : ਸਿੰਗਲਾ

 -ਲੁੱਟਣ ਤੇ ਲੱਗੇ ਜੀਜਾ-ਸਾਲਾ  ਬੀਬੀ ਵਾਲਾ ਚੌਕ ਵਿੱਚ  ਆਰਮੀ ਦੀ ਜਗ੍ਹਾ ਤੇ ਹੋ ਰਹੇ ਨਾਜਾਇਜ਼ ਕਬਜ਼ੇ ਵਿਚ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਵੱਡੇ ਅਫ਼ਸਰ ਵੀ ਸ਼ਾਮਲ ਜਲਦ ਕਰਾਂਗੇ ਨਾਮ ਦਾ ਖੁਲਾਸਾ           

ਬਠਿੰਡਾ :- ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਵਪਾਰ ਵਿੰਗ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸਰੂਪ ਚੰਦ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਇੱਕ ਵਾਰ ਫਿਰ ਖਜ਼ਾਨਾ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਬਾਦਲ ਤੇ ਤਿੱਖਾ ਹਮਲਾ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਇਕ ਹੋਰ ਮਾਮਲੇ ਤੇ ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰ ਜੋਜੋ ਉਤੇ ਸਰਕਾਰੀ ਜਗ੍ਹਾ ਤੇ ਨਾਜਾਇਜ਼ ਕਬਜ਼ਾ ਕਰਨ ਦੇ ਗੰਭੀਰ ਦੋਸ਼ ਲਾਉਂਦਿਆਂ ਚਿਤਾਵਨੀ ਦਿੱਤੀ ਹੈ ਕਿ ਉਕਤ ਜਗ੍ਹਾ ਤੇ ਕਿਸੇ ਵੀ ਹਾਲਾਤ ਵਿੱਚ ਕਬਜ਼ਾ ਨਹੀਂ ਕਰਨ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਭਾਵੇਂ ਇਸ ਲਈ ਕੋਈ ਵੀ ਸੰਘਰਸ਼ ਵਿੱਢਣਾ ਪਵੇ ।

ਪ੍ਰੈੱਸ ਕਾਨਫ਼ਰੰਸ ਦੌਰਾਨ ਸ੍ਰੀ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਬੀਬੀ ਵਾਲਾ ਚੌਕ ਵਿੱਚ ਸਥਿਤ ਬਿਜਲੀ ਗਰਿੱਡ ਦੇ ਨਾਲ ਆਰਮੀ ਦੀ ਕਰੀਬ 925 ਗਜ਼ ਜਗ੍ਹਾ ਜਿਸ ਦੀ ਕੀਮਤ ਕਰੋੜਾਂ ਰੁਪਏ ਹੈ ਤੇ ਜਾਅਲੀ ਦਸਤਾਵੇਜ਼ ਤਿਆਰ ਕਰਕੇ ਕਬਜ਼ਾ ਕਰਨ ਦੇ ਗੰਭੀਰ ਦੋਸ਼ ਲਾਏ ਹਨ ।ਸ੍ਰੀ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਪ੍ਰੈੱਸ ਨੂੰ ਨਕਸ਼ਾ ਜਾਰੀ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਮਾਮਲੇ ਦੇ ਪੱਕੇ ਸਬੂਤ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਕੋਲ ਹਨ ਤੇ ਇਸ ਜਗ੍ਹਾ ਤੇ ਕਬਜ਼ਾ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ 6-7 ਅਫ਼ਸਰ ਵੀ ਮਿਲੇ ਹੋਏ ਹਨ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਪਣੇ ਅਹੁਦੇ ਦੀ ਦੁਰਵਰਤੋਂ ਕਰ ਕੇ ਉਕਤ ਜਗ੍ਹਾ ਦਾ ਨਕਸ਼ਾ ਵੀ ਪਾਸ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ,ਬਿਜਲੀ ਦੇ ਕੁਨੈਕਸ਼ਨ ਵੀ ਲਵਾ ਦਿੱਤੇ ਅਤੇ ਹੁਣ ਦੁਕਾਨਾਂ ਕੱਢਣ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਹੈ,ਜਦੋਂਕਿ ਇਸ ਜਗ੍ਹਾ ਦੀ ਮਲਕੀਅਤ ਆਰਮੀ ਦੀ ਹੈ ਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਵੱਲੋਂ  ਡਿਫੈਂਸ ਮਨਿਸਟਰ ਨੂੰ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਵੀ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ  । 

ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਅਫਸਰਾਂ ਦੇ ਨਾਮ ਵੀ ਬਹੁਤ ਜਲਦ ਜਨਤਕ ਕੀਤੇ ਜਾਣਗੇ, ਜਿਵੇਂ ਉਹ ਆਪਣੇ ਅਹੁਦੇ ਦੀ ਦੁਰਵਰਤੋਂ ਕਰਕੇ ਖਜਾਨਾ ਮੰਤਰੀ ਅਤੇ ਉਹਦੇ ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰ ਜੋਜੋ 'ਜੀਜਾ -ਸਾਲਾ ਜੋ ਸਰਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ  ਲੁੱਟਣ ਵਾਲਾ ਗੈਂਗ ਹੈ ,ਉਸ ਗੈਂਗ ਦਾ ਸਰਗਣਾ ਬਠਿੰਡਾ ਦਾ ਵਿਧਾਇਕ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਬਾਦਲ ਹੈ ਦੀ ਜੁੰਡਲੀ ਵਿਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋ ਕੇ ਸਰਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਤੇ ਕਬਜ਼ੇ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ ।ਸ੍ਰੀ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਦੇ ਨਾਲ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵੱਖ ਵੱਖ ਹਿੱਸਿਆਂ ਵਿੱਚ ਵੀ ਜਾਅਲੀ ਦਸਤਾਵੇਜ਼ਾਂ ਦੇ ਆਧਾਰ ਤੇ ਬਿਨਾਂ ਮਨਜ਼ੂਰੀ, ਬਿਨਾਂ ਸਰਕਾਰੀ ਫੀਸ , ਨਕਸ਼ਾ ਫੀਸ ਭਰੇ ਬਿਨਾਂ ਉਸਾਰੀਆਂ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਜਿਸ ਦਾ ਖੁਲਾਸਾ ਬੜੀ ਜਲਦੀ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ।  

ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੋਸ਼ ਲਾਇਆ ਕਿ ਜਿਹੜੀ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਪਿਛਲੇ ਪੰਜਾਹ ਸਾਲ ਤੋਂ ਉਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਪਈ ਹੈ ਅੱਜ ਉਸ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਤੇ ਉਸਾਰੀਆਂ ਕਿਵੇਂ ਹੋ ਰਹੀਆਂ ਹਨ, ਇਸ ਤੋਂ ਸਾਬਤ ਹੋ ਰਿਹਾ ਹੈ ਕਿ ਜੋਜੋ ,ਖ਼ਜ਼ਾਨਾ ਮੰਤਰੀ ਲਈ ਨੋਟ ਬਣਾਉਣ ਵਾਲੀ ਮਸ਼ੀਨ ਹੈ ਜੋ ਧੱਕੇਸ਼ਾਹੀਆਂ ,ਲੁੱਟਾਂ ਖੋਹਾਂ, ਗ਼ਲਤ ਤਰੀਕੇ ,ਅਫ਼ਸਰਾਂ ਦੀ ਕਲਮ ਦਾ ਦੁਰ ਉਪਯੋਗ ਕਰਕੇ ਨੋਟ ਬਣਾਉਣ ਤੇ ਤੁਲੇ ਹੋਏ ਹਨ' ਪਰ ਜਨਤਾ ਦਾ ਪੈਸਾ ਵਾਪਸ ਖ਼ਜ਼ਾਨੇ ਵਿੱਚ ਲਿਆਂਦਾ ਜਾਵੇਗਾ' ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਇਸ ਦਾ ਡਟਵਾਂ ਵਿਰੋਧ ਕਰੇਗਾ ਤੇ ਉਹ ਮੰਗ ਕਰਦਾ ਹੈ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਤੋਂ ਇਨ੍ਹਾਂ ਮਾਮਲਿਆਂ ਦੀ ਨਿਰਪੱਖ ਜਾਂਚ ਕਰਵਾਈ ਜਾਵੇ, ਨਾਜਾਇਜ਼ ਕਬਜ਼ਾ ਕਰਨ ਵਾਲਿਆਂ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਪਰਚਾ ਦਰਜ ਕਰਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਤੋਂ ਕਮਾਈ ਕੀਤੀ ਸਾਰੀ ਰਕਮ ਖਜ਼ਾਨੇ ਵਿਚ ਵਸੂਲ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ, ਨਹੀਂ ਤਾਂ ਉਹ ਅਦਾਲਤ ਦਾ ਸਹਾਰਾ ਲੈਣ ਲਈ ਮਜਬੂਰ ਹੋਣਗੇ।

 ਸ੍ਰੀ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਨ੍ਹਾਂ ਧੱਕੇਸ਼ਾਹੀਆਂ, ਲੁੱਟਾਂ ਖੋਹਾਂ, ਨਾਜਾਇਜ਼ ਉਸਾਰੀਆਂ ਦਾ ਖੁਲਾਸਾ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਹਰਵਿੰਦਰ ਲਾਡੀ ਵੱਲੋਂ ਸੋਨੀਆ ਗਾਂਧੀ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਅਤੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਨੂੰ ਪਾਈ ਚਿੱਠੀ ਵਿੱਚ ਵੀ  ਕੀਤਾ ਜਾ ਚੁੱਕਿਆ ਹੈ । ਸ੍ਰੀ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਸਰਕਾਰੀ ਜਗ੍ਹਾ ਵਿੱਚੋਂ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਨਾਜਾਇਜ਼ ਮਾਈਨਿੰਗ ਦੀਆਂ ਤਸਵੀਰਾਂ ਵੀ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨੂੰ ਚਿਤਾਵਨੀ ਦਿੱਤੀ ਕਿ ਜੇਕਰ ਜਲਦ ਇਸ ਮਾਮਲੇ ਤੇ ਪਰਚਾ ਦਰਜ  ਨਾ ਹੋਇਆ ਤਾਂ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਸਮੇਂ ਵਿਚ ਪੂਰੇ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਇਕੱਠ ਕਰਕੇ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨੂੰ ਘੇਰਿਆ ਜਾਵੇਗਾ ।ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਬਲਵੰਤ ਰਾਏ ਨਾਥ , ਨਿਰਮਲ ਸੰਧੂ , , ਰਾਜਵਿੰਦਰ ਸਿੱਧੂ, ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ, ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਗਹਿਰੀ , ਬੀਬੀ ਦਵਿੰਦਰ ਕੌਰ, ਭੁਪਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਭੂਪਾ ,ਰਾਕੇਸ਼ ਸਿੰਗਲਾ , ਰਣਦੀਪ ਰਾਣਾ, ਅਨੰਦ ਗੁਪਤਾ, ਬਲਵਿੰਦਰ ਕੋਰ, ਜੋਗਿੰਦਰ ਕੋਰ,ਰਾਜੂ ਪਰਿੰਦਾ,ਗੋਰਵ ਨਿਧਾਨੀਆ, ਬਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਸੁਖਦੇਵ ਗੁਰਥੜੀ, ਬੰਤ ਸਿੱਧੂ, ਨਰਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ, ਮੱਖਣ ਸਿੰਘ, ਰੁਪਿੰਦਰ ਸਰਾਂ ਸਮੇਤ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਅਹੁਦੇਦਾਰ ਸ਼ਾਮਲ ਸਨ ।

Thursday, July 1, 2021

रामा मंडी में खालसा वैष्णो ढाबे में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान, फर्नीचर,रेफ्रिजरेटर समेत सारा सामान जलकर राख


बठिंडा.
रेलवे बाज़ार स्थित खालसा वैष्णो ढाबा में बुधवार देर रात अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया,अच्छी बात यह रही कि हादसे में  कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, ढाबे के ऊपर की मंजिल पर सो रहे कर्मचारियों को आग लगने की जानकारी हुई, तो उन्होंने शोर मचाया और मालिकों को बुलाया, जिसके बाद दुकान मालिकों समेत और पुलिस उपकप्तान मनोज गौरसी तलवंडी साबो और रामा पुलिस प्रमुख परविंदर सिंह सेखों भी पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंचे और सहायता के लिए फायर ब्रिगेड रिफाइनरी और हेल्पलाइन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को बुलाया।  फायर ब्रिगेड और हेल्पलाइन के अध्यक्ष बॉबी लहरी टीम के सदस्यों के  साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की।  फायर ब्रिगेड ने पहले होटल कर्मचारियों को पहली मंजिल से निकाला और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन दुकान के अंदर काउंटर, फ्रिज और फर्नीचर समेत सारा सामान जलकर राख हो गया।आग लगने का कारण बिजली के तारों में स्पार्किंग होना बताया जा रहा है।  हेल्पलाइन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कोविड-19 के कारण पहले से ही बंद पड़े व्यवसाय के साथ जहां दुकानदार घाटे में चल रहे हैं वहीं इस तरह का नुकसान असहनीय है। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपनी कमाई से सरकार को टैक्स देते हैं, जिसे देखते हुए सरकार  व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करे।उन्होंने सरकार से होटल मालिकों को मुआवजा देने की मांग की।


फोटो सहित-बीटीडी-14- कैप्शन.आग से क्षतिग्रस्त हुए ढाबे का दृश्य।


विश्व आबादी दिवस पर दो चरणों में चलाया जाएगा परिवार नियोजन जागरुकता अभियान-सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों

बठिंडा. सेहत विभाग की तरफ से विश्व आबादी दिवस 2021 के अंतर्गत 27 जून से 24 जुलाई तक लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के बारे जानकारी देते सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने कहा कि पहले पड़ाव में 27 जून से 10 जुलाई तक 'दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। इस दौरान योग्य जोड़ों के साथ संपर्क कर परिवार को सीमित रखने के फायदों और परिवार नियोजन के लिए उपलब्ध साधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। मुहिम के दूसरे पड़ाव में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक 'जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा' के दौरान लोगों को परिवार नियोजन योजना की सेवा देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस साल विश्व आबादी दिवस का विषय 'स्व-निर्भर देश और परिवार के लिए संकट में भी परिवार नियोजन सेवाओं की व्यवस्था' है। जिला और परिवार भलाई अफ़सर डा. गुरदीप सिंह ने इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए समूह फील्ड स्टाफ से अपील करते कहा कि लोगों को अधिक से अधिक परिवार नियोजन के तरीके अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए और बच्चों के जन्म के बीच सही समय रखने के लिए परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थाई साधनों के बारे अधिक से अधिक जागरूक किया जाए।

फोटो -सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों मुहिम क बारे में जानकारी देते। 


एनडीआरएफ बठिंडा यूनिट में आपातकाल में सहायता को लेकर मॉक ड्रील का आयोजन


बठिंडा.
मीडिया दिवस के उपलक्ष्य पर 7वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) बठिंडा की तरफ से भूकंप के कारण ध्वस्त इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें एनडीआरएफ टीम के द्वारा 5 लोगों को ध्वस्त इमारत से बाहर निकाला गया। इस उपलक्ष्य पर कई क्षेत्रीय अधिकारी भी उपस्थित थे। रवि कुमार पंडिता, कमांडेंट, 7वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बठिंडा ने कहा कि हमारी टीम सभी प्रकार के आपदा में बचाव कार्य करने में सक्षम है तथा प्रत्येक 45 दिन पर अलग-2 विषयों पर मॉक अभ्यास करते रहती है। इस उपलक्ष्य पर सेनानी 7वी वाहिनी के अलावा वाहिनी के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी तथा अन्य बचावकर्ता भी उपस्थित थे।

फोटो - एनडीआरएफ की तरफ से आयोजित माक ड्रिल का दृष्य। फोटो-सुनील  

चेतक कोर ने सैनिक छावनी में मनाया 43वां स्थापना दिवस, कोर कमांडर ने कोर के सभी रैंकों को अपने कर्तव्यों को परम समर्पण के साथ जारी रखने और सेना की सर्वोच परंपराओं को बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया

बठिंडा. चेतक कोर ने गुरुवार को बठिंडा सैन्य स्टेशन में अपना 43वां स्थापना दिवस मनाया।  चेतक कोर की स्थापना एक जुलाई 1979 को लेफ्टिनेंट जनरल एमएल तुली की कमान में बठिंडा में की गई थी । इसकी स्थापना के बाद से, चेतक कोर परिवर्तनों की एक श्रृंखला से हो कर अत्यधिक सामरिक और प्रशासनिक रूप से प्रभावी कोर के रूप में अपनी वर्तमान स्थिति तक पहुंचा है ।इस अवसर को पुण्यस्मरण करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, चेतक कोर ने युद्ध स्मारक ‘योद्धा यादगार’ में वीरगति को प्राप्त हुए वीरों की श्रद्धेय स्मृति में पुष्पचक्र अर्पित की, जिन्होंने हमारे महान राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए इस क्षेत्र में लड़ी गईं विभिन्न लड़ाइयो में अपने प्राणों की आहुति दी। 

इस अवसर पर बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए  चेतक कोर कमांडर व कोमल मागो, जोनल प्रेजिडेंट आवा की अगुवाही में 14000 पेड़ पौधे भी लगाए गए।  युद्ध के बदलते प्रतिमान में नवीनतम वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय सेना की तैयारिओं को मध्यनजर रखते हुए, चेतक कोर हमेशा दृढ़ रहता है और दक्ष सामरिक क्षमता, कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से अपनी परिचालन तैयारी को बढ़ाने पर केंद्रित होता है। इस अवसर पर, कोर कमांडर ने कोर के सभी रैंकों को अपने कर्तव्यों को परम समर्पण के साथ जारी रखने और सेना की सर्वोच परंपराओं को बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने सभी रैंकों से निस्वार्थ संकल्प और साहस के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्रिय रूप से तैयार रहने का आग्रह किया । साथ ही उनके बहुमूल्य योगदान के लिए भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों का धन्यवाद भी किया । उन्होंने आश्वासन दिया कि कोर हमेशा अपने भूतपूर्व सैनिकों और वीरनारियों की देखभाल करने और कोविड के इस कठिन समय में उनकी मदद करने का हर संभव प्रयास करता रहेगा ।

फोटो -चेतक कौर के स्थापना दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार मागो। फोटो-अशोक 


गुप्ता अस्पताल में आयोजित कैंप में 50 लोगों की आंखों का चेकअप किया


बठिंडा.
नई दिशा वैलफेयर सोसायटी बठिंडा के सहयोग से गुप्ता अस्पताल में फ्री आंखों का चैकअप कैप आयोजित किया गया। डा. पारुल गुप्ता ने बताया की इस कैंप मे 50 के करीब लोगो ने अपनी आंखों का चेकअप करवाया और इसमें सोसायटी की तरफ से जरूरतमंद लोगों का मुफ्त मे आपरेशन भी करवाया जाएगा। नई दिशा वैलफेयर सोसायटी  के प्रधान जेसमीन और उपप्रधान राजविंदर सिंह ने बताया की संस्था ने अलग अलग क्षेत्रों मे लोगो को आंखों की जांच के बारे मे जागरुक किया। इसमें संस्था के सदस्यों राजेश कुमार, अमनदीप कौर, मंदीप सिंह, बालकृष्ण शर्मा, बिंदिया और बिंदू ने पुरा सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि आंखों का चेकअप अगले बुधवार को भी किया जाएगा। वही कैंप गुप्ता अस्पताल में ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील कि अगले बुध्वार को कैंप में आए और आंखों की जांच करवाए।

फोटो-गुप्ता अस्पताल में नई दिशा वैलफेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित कैंप में मरीजों की जांच करते डाक्टर। फोटो-अशोक 


परस राम नगर गली नंबर 11-1 में मानसिक परेशानी के चलते नवयुवक ने फांसी का फंदा लगाया

बठिंडा. शहर में स्थानीय परस राम नगर गली नंबर 11-1 में एक नवयुवक ने गले में केवल की तार बांधकर पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी सूचना मिलने पर थाना कैनाल की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम मनी करण शर्मा और सोनू मौके पर पहुंचे। टीम ने पंखे पर लटक रहे 26 वर्षीय नवयुवक रवि कुमार के शव को पुलिस की मौजूदगी में नीचे उतारा। सूत्रो अनुसार मृतक कई दिनों से मानसिक परेशान था। घरवालों से अकेला रहता था। 1 साल पहले पत्नी से तलाक हो चुका है। कमरे में अकेला रहता था। इसी के चलते वह अक्सर मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। पुलिस कार्रवाई के बाद सहारा टीम ने मृतक रवि कुमार की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया।

फोटो - युवक के शव को नीचे उतारते संस्था के वर्कर। 


श्री अमरनाथ यात्रा शुरू करवाने की मांग को लेकर बठिंडा में शिव भक्तों ने प्रदर्शन कर सौंपा डीसी को मांग पत्र


बठिंडा.
वीरवार को बठिंडा जिले के सभी शिव भक्तों की तरफ से श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा की बहाली के लिए एक मांग पत्र डीसी बठिंडा को सौंपा गया। यह मांग पत्र पूरे हिंदुस्तान में एक ही समय 11:00 बजे  डीसी को सौंपा गया। इसमें जम्मू कश्मीर प्रशासन व केंद्रीय गृह मंत्रालय से पिछले दो साल से बंद श्री अमरनाथ यात्रा को शुरू करने की मांग रखी गई। शिव भक्तों ने कहा कि कोरोना नियमों की पालना करने की शर्त पर यात्रा को मंजूरी दी जानी चाहिए क्योंकि इसमें करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है वही लाखों जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लोगों को इस यात्रा से रोजगार मिलता है। इस दौरान शिव भक्तों ने प्रदर्शन कर जहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वही अमरनाथ साइन बोर्ड को भंग करने की मांग भी रखी। 


उन्होंने कहा कि एक तरफ देश भर में चुनावी रैलियां व सभाएं आयोजित हो रही है वही अब साल 2022 के चुनावों की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है लेकिन करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतिक अमरनाथ यात्रा को आयोजित करवाने में केंद्र सरकार व साइन बोर्ड विफल हो रहा है। इस प्रदर्शन में बठिंडा की सभी लंगर समितियां, श्री अमरनाथ यात्री संघ  और बठिंडा ढाबा एसोसिएशन के प्रधान और पदाधिकारी भी शामिल हुए। श्री महादेव अमरनाथ यात्री सेवक संघ की तरफ से राजकमल,  नीलकंठ महादेव वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से कपिल कपूर, जय शिव शंकर वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से त्रिलोक ओबरॉय, श्री महादेव अमरनाथ सेवा समिति की तरफ से अनिल कुमार,  ढाबा एसोसिएशन के प्रधान  नरेंद्र सोनी, यात्री संघ की तरफ से बीरबल, विजय कुमार, सोनू और शहर के शिव भक्त शामिल हुए।

फोटो - श्री अमरनाथ यात्रा को शुरू करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते शहर के शिव भक्त व डीसी बठिंडा को मांग पत्र सौंपते। 

Bathinda-सरकारी अस्पतालों से बाहर निकल डाक्टरों ने शहर में विरोध प्रदर्शन कर वेतन आयोग की सिफारिशों पर जताया विरोध


-पिछले 11 दिनों से एनपीए बंद करने व भत्तों में कटोती करने का जता रहे हैं सरकारी अस्पतालों के डाक्टर व कर्मी विरोध 

बठिंडा. छठे वेतन आयोग की सिफारिशों और उसमें नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) घटाने के विरोध में सरकारी डॉक्टरों का आंदोलन 11वें दिन भी जारी रहा। लैब टेक्नीशियन समेत अन्य सेहत कर्मियों ने अफनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते जहां सेहत सेवाएं बंद रखी वही शहर में विरोध प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों को लेकर अपना विरोध जताया। इस दौरान शहर में बस स्टेंड सहित कई स्थानों में चक्का जाम भी किया गया। वीरवार को पीसीएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सब डिवीजन अस्पतालों के अलावा अन्य सेवाओं केंद्रों पर ओपीडी समेत अन्य सेहत सेवाएं पूरी तरह बंद कर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर अपनी जमकर भड़ास निकाली।


डाक्चरों व समूह कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता व वेतन आयोग की सिफारिशों को संशोधित कर उसमें उनकी मांग अनुसार भत्ते नहीं जोड़े जाते उनका आंदोलन जारी रहेगा व आने वाले समय में इस आंदोलन को तेज किया जाएगा। वर्तमान में जिले के सभी सिविल अस्पताल व सेहत केंद्रों में मेडिकल सेवाएं पूरी तरह ठप रखी गई है। वहीं अस्पतालों में पहुंचे मरीजों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। पिछले 11 दिनों से लगातार डाक्टरों की हड़ताल चल रही है। जिसका कारण एनपीए में कटौती का विरोध हैं। पीसीएमएस के प्रधान डा. गुरमेल सिंह व महासचिव खुशदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि रोष व्यक्त करने के लिए केवल ओपीडी तथा मेडिको लीगल केस बंद किए गए हैं।

कोविड व अन्य आपातकालीन  सेवाएं जारी हैं। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो इमरजेंसी सेवाएं और कोरोना से संबंधित सभी कार्य भी ठप कर दिए जाएंगे। डा. उमेश गुप्ता, डा. रविकांत गुप्ता, डा. सतीश जिंदल ने कहा कि डाक्टरों के एनपीए में कटौती को वापस लेने की जायज मांग है। कोरोना काल के दौरान मरीजों की सेवा करने पर सरकार ने उनका वेतन बढ़ाने के बजाय एनपीए में 5 फ़ीसदी कटौती कर दी है, जोकि पूरी तरह गलत है। पंजाब सरकार की ओर से लागू किए गए 6वें पे कमीशन में एनपीए को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही इसे प्राथमिक वेतन से डि-लिंक किया गया है। डाक्टरों ने एनपीए 33 प्रतिशत करने की मांग की। इस मौके पर डा. धीरज गोयल, डा. सतीश जिंदल, डा. जगरूप सिंह, डा. उमेश गुप्ता, डा. अंजली, डा. अमित कंबोज, डा. गुरजीवन सिंह, डा. हरमीत सिंह, डा. साहिल गर्ग, डा. जोबन, डा. रूपिंदर कौर, डा. पुनीत, एसएमओ डा. मनिंदरपाल सिंह, डा. गुरिंदर कौर, डा. विशेषभर चावला, डा. मनु गुप्ता, डा. प्रिंयका सिंगला, डा. गगनदीप सिंह और डा सर्बजीत सिंह रंधावा आदि उपस्थित थे।

फोटो सहित- वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में डाक्टरों ने अस्पताल से बाहर निकल सड़कों में उतरकर विरोध प्रदर्शन किया व कई स्थानों में चक्का जाम कर अपना विरोध जताया। 

Bathinda Crime- 90 कनाल जमीन की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर जालसाजी करने वाले छह लोगों के खिलाफ केस

बठिंडा. बठिंडा ते दांव झंडूके में एक महिला से 90 कनाल जमीन की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर जालसाजी करने वाले छह लोगों के खिलाफ बालियावाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले में अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पास सुखदेव कौर वासी भुच्चो कला ने शिकायत दी कि साल 2018 में गांव झंडूके में उसके पास करीब 90 कनाल जमीन थी। उक्त जमीन को भोला सिंह, बाना सिंह, रमनदीप कौर वासी झंडूके, निर्मल सिंह, जसविंदर कौर वासी गिदड़, चरणजीत कौर वासी महिराज ने खरीदने की बात कही लेकिन बाद में उसे धोखे में रखकर व बिना कोई जानकारी दिए जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। इस बाबत उसने मामले की शिकायत जिला पुलिस कप्तान के पास की थी जिसमें पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

पुराने झगड़े में दो लोगों ने मिलकर पति व पत्नी से मारपीट कर घायल किया

बठिंडा. तलवंडी साबो कस्बे के नजदीकी गांव भांगीवादर में पुराने झगड़े में दो लोगों ने मिलकर पति व पत्नी से मारपीट कर घायल कर दिया। तलवंडी साबो पुलिस के पास जग्गा सिंह वासी भांगीबादर ने शिकायत दी कि उनका गुरविंदर सिंह व जस्सू सिंह वासी भांगीबादर के साथ पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद में अक्सर कहासुनी होती रहती थी लेकिन गत दिवस उक्त आरोपियों ने उसे व उसकी पत्नी जसपाल कौर को रास्ते में रोककर पहले भला बुरा कहा वही जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर जग्गा सिंह व जसपाल कौर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

दो लोगों को 40 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ जस्सी बागवाली के पास से गिरफ्तार किया

बठिंडा. संगत मंडी पुलिस ने दो लोगों को 40 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ जस्सी बागवाली के पास से गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस थाना के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह वासी मोगा व परमवीर सिंह वासी फतेहगढ़ कोरोताना जिला मोगा ट्राला चलाने का काम करते हैं। उक्त लोग काफी समय से ट्राले में लादकर लाने वाले खानपान के साजों सामान के साथ नशे की तस्करी का धंधा कर रहे थे। इस संबंध में पुलिस के पास सूचना मिली तो संगत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जस्सी बागवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान दोनों आरोपी ट्राला लेकर जब नाके के पास से गुजरे तो उन्हें रोककर वाहन की तलाशी ली गई। इस दौरान गाड़ी में 40 किलोग्राम भुक्की व चूरा पोस्त बोरियों में भरा मिला। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 

Wednesday, June 30, 2021

बठिंडा में टी पी सी कालोनी में बने 10 वर्ष पुराने दुर्गा मंदिर को पीले पंजे से तोडा, नगर निगम के खिलाफ लोगो मे रोष की लहर


बठिंडा।
नगर निगम की और से कांग्रेस की शह पर टी पी सी कालोनी में बने 10 वर्ष पुराने दुर्गा मंदिर को पीले पंजे से तोड़ दिया।जिसके खिलाफ लोगो मे रोष की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल,  शिव सेना बाल ठाकरे के संगठन मंत्री ओमकरण ने नगर निगम की इस कार्यवाही को बेहद निंदनीय बताया और कहा कि निगम में हिन्दू मेयर होने के चलते ऐसे मंदिरों को गिराया जाना कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है।

वहां पर पिछले 10 वर्षों से पूजा कर रहे सेवादार प्रमोद यादव ने बताया कि सत्ता पक्ष के कुछ लोग उन्हें धमकियां अक्सर देते रहते है व प्रवासियों को पंजाब से निकालने की बाते कहते है।

जिसके खिलाफ डिप्टी कमिश्नर बठिण्डा को शिकायत दी गई है। वही गुस्से में लोगो ने नारेबाजी करते हुए मांग रखी कि मंदिर तोड़ने वाले लोगो पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया जाए व पुनः मंदिर निर्माण करवाया जाए,अन्यथा कालोनी वासी शहर की धार्मिक संस्थाओ के साथ मिलकर संघर्ष  को तेज करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर अकाली दल के नेता निर्मल संधू, शिव सेना बल ठाकरे के ओमकर्ण , भूपिंदर बंसल व अन्य लोगो के इस घटिया हरकत पर रोष व्यक्त किया।

जम्मू कश्मीर से डेढ़ क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त लाकर पंजाब में बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार -नशे की सप्लाई मंगवाने वाला रामा मंडी का ढांबा संचालक भी बठिंडा से किया गिरफ्तार

 


बठिंडा: जिला पुलिस ने जम्मू कश्मीर से भुक्की व चूरा पोस्त लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले दो लोगों व नशा मंगवाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी भुपिन्दरजीत सिंह विर्क ने प्रैस को जानकारी देते बताया कि पंजाब स्तर पर नशे के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई गई है। इसके लिए बलविन्दर सिंह रंधावा, एस.पी.डी बठिंडा और परमजीत सिंह डोड, पीपीएस बठिंडा की निगरानी में टीमे बनाकर नशा तस्करों पर लगाम कसी जा रही है। इसी कड़ी में सीआईए स्टाफ वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजिन्दर कुमार की अगुवाई में एक टीम गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। 

ए.एस.आई जगजीत सिंह टीम के साथ रिंग रोड बठिंडा से होते हुए मैन मलोट रोड की तरफ जा रहे थे तभी पुलिस पार्टी को चौंक बहिमण दीवाना के पास एक ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक की पिछली तरफ दो व्यक्ति बैठे थे व प्लास्टिक के गट्टो के उठा रहे थे। शक की बिनाह पर गाड़ी रुकवा कर ट्रक के पास जा कर देखा तो गट्टों में भुक्की चूरा पोस्त दिखाई दे रहा था। ए.एस.आई जगजीत सिंह की तरफ से मौके पर मुहम्मद अलताफ निवासी गांव दरसाकरी तहसील कोटरंका वकोरा और मुहम्मद इकबाल निवासी गांव दरसाकरी तहसील कोटरंका वकोरी ज़िला रजौरी जम्मू कश्मीर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। ट्रक में एक क्विंटल 50 किलोग्राम भुक्की व चूरा पोस्त बरामद किया।

 पूछताछ में आरोपी लोगों ने बताया कि वह भुक्की चुरा पोस्त बलाल निवासी पुलगामा स्टेट श्रीनगर से ले कर आए हैं। जिन्होंने भुक्की चुरा पोस्त की ढुलाई के लिए ट्रक में स्पैशल एक केबिन तैयार किया है। जिसके बारे में आसानी से किसी को पता नहीं चलता था। उन्होंने यह भुक्की चूरा पोस्त बलजीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 07 नज़दीक लाभ सिंह निवासी गली मानसा हाल में आबाद प्रीत ढाबा नजदीक रिफायनरी गैस प्लांट गांव रामा जिला बठिंडा को देनी थी। जो अपने ढाबे पर आने वाले ट्रक ड्राइवरों को नशा बेचता है। आरोपी 8 महीने पहले गैस वाला ट्रैक चलाते थे। जो रिफायनरी बठिंडा से गैस लेकर जम्मू आदि को सप्लाई करते थे।

 जिस कारण उनकी जान पहचान बलजीत सिंह प्रीत ढाबे वाले के साथ हो गई थी। जो अक्सर उनको कहता था कि वह जम्मू से भुक्की चुरा पोस्त लेकर आया करे और मुझे बेच दे। मै उन्हें इसमें लाभ कमाकर दूंगा। इसी लालच में आकर उन्होंने नशा बेचने का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस ने उक्त लोगों के बयान के बाद बलजीत सिंह प्रीत ढाबा रिफायनरी रोड रामा को भी सब्जी मंडी बठिंडा से गिरफ्तार किया है। इन सभी लोगों को बुधवार को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया और इनसे अगली पूछताछ की जा रही है। 

फोटो -जिला पुलिस की तरफ से जम्मू से नशा लाकर पंजाब में बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश करती टीम। फोटो-अशोक 


मुख्यमंत्री दफ्तर ने लिया पूर्व विधायक की शिकायत का नोटिस, सैक्ट्री लोकल गवर्नमैंट को दिए थर्मल प्लाट की राख वाली जमीन में अवैैध माइनिंग की जांच के आदेश

पुडा विभाग और बिजली विभाग की तरफ से नहीं दिए गए थे राख की ढुलाई के आदेश, लोगों से धोखा करने वाले लोगों को शहरी नहीं करेंगे माफ -सरुपचंद सिंगला

बठिंडा. पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की तरफ से राख के डम्प में नाजायज माइनिंग के आरोपों की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से सचिव अजय कुमार सिन्हा लोकल गवर्नमैंट को जांच के आदेश के दिए हैं। इन आदेशों की कापी पूर्व विधायक सरुप चंद सिंगला को भी भेजी गई है। पूर्व विधायक सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री दफ्तर की तरफ से उनकी शिकायत पर नोटिस लेते जांच के आदेश दिए है जिसका वह स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि यदि इस मसले की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच हुई तो नाजायज माइनिंग करने, विकास के नाम पर बड़े घपले करने का खुलासा होगा। 

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से अपील की कि इस मामले की तह तक जांच करवाकर सत्य सामने लाया जाये । पूर्व विधायक की तरफ से किए गए खुलासे और कुछ कांग्रेसियों की तरफ से घपलो की हिमायत करने के बयान पर तंज कसते पूर्व विधायक ने कहा कि अब कांग्रेस के दावों की भी फूँक निकाल गई है क्योंकि पुड्डा विभाग या बिजली विभाग की तरफ से राख के डम्प में से राख की ढुलाई या किसी भी तरह की माइनिंग करने के लिए कोई टैंडर या आदेश नहीं दिए गए है। पूर्व विधायक ने उन कांग्रेसियों को सवाल किया कि अब बताओ झूठा कौन सच्चा कौन है। 

पूर्व विधायक सिंगला ने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को शहर निवासियों ने भारी वोटों के साथ जीत दिलाई और उम्मीद की थी कि शहर का भला होगा, परन्तु इसके उलट शहर में विकास के नाम पर घपले हो रहे हैं और शहरी को धोखा दिया जा रहा है। इस धोखे के लिए शहर उन्हें कभी माफ नहीं करेंगा। पूर्व विधायक ने कहा कि यदि इस मसले में सही जांच न हुई तो वह लम्बी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं  वही मुख्यमंत्री निवास के आगे अर्ध नग्न हो कर धरना देंगे । 

बठिंडा में सरकार व वित्त मंत्री का पुतला जलाने के बाद फूल चुगकर जताया पीसीएमएस डाक्टर्स एसोसिएशन ने विरोध


बठिडा: छठे वेतन आयोग की सिफारिशों और उसमें नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) घटाने के विरोध में सरकारी डाक्टरों के अलावा लैब टेक्नीशियन समेत अन्य सेहत कर्मियों ने भी सरकार के खिलाफ बुधवार को भी मोर्चा जारी रखा। पीसीएमएस डाक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सब डिवीजन अस्पतालों के अलावा अन्य सेवा केंद्रों पर ओपीडी समेत अन्य सेहत सेवाएं पूरी तरह बंद रखी गई। मंगलवार को जहां डाक्टरों ने पंजाब सरकार व वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया था। वही इसके बाद सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर पुतले की अर्थी फूंकी। साथ ही बुधवार को अर्थी के फूल चुगें और इन्हें लेकर डीसी दफ्तर तक पैदल रोष मार्च कर रोष किया गया।

पीसीएमएस के प्रधान डा. गुरमेल सिंह व महासचिव खुशदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि रोष व्यक्त करने के लिए केवल ओपीडी तथा मेडिको लीगल केस बंद किए गए हैं। कोविड व अन्य आपातकालीन सेवाएं जारी हैं। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो इमरजेंसी सेवाएं और कोरोना से संबंधित सभी कार्य भी ठप कर दिए जाएंगे। डा. उमेश गुप्ता, डा. रविकांत गुप्ता, डा. सतीश जिदल ने कहा कि डाक्टरों के एनपीए में कटौती को वापस लेने की जायज मांग है। कोरोना काल के दौरान मरीजों की सेवा करने पर सरकार ने उनका वेतन बढ़ाने के बजाय एनपीए में पांच फीसद कटौती कर दी है, जोकि पूरी तरह गलत है। पंजाब सरकार की ओर से लागू किए गए 6वें पे कमीशन में एनपीए को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही इसे प्राथमिक वेतन से डीलिक किया गया है। डाक्टरों ने एनपीए 33 प्रतिशत करने की मांग की। इस मौके पर डा. धीरज गोयल, डा. सतीश जिदल, डा. जगरूप सिंह, डा. उमेश गुप्ता, डा. अंजली, डा. अमित कंबोज, डा. गुरजीवन सिंह, डा. हरमीत सिंह, डा. साहिल गर्ग, डा. जोबन, डा. रूपिदर कौर, डा. पुनीत, एसएमओ डा. मनिदरपाल सिंह, डा. गुरिदर कौर, डा. विशेषभर चावला, डा. मनु गुप्ता, डा. प्रियका सिगला, डा. गगनदीप सिंह और डा सर्बजीत सिंह रंधावा आदि उपस्थित थे। 

तीसरे दिन भी ठप रहीं सेहत सेवाएं, मरीज हुए परेशान

बुधवार को डाक्टरों की हड़ताल में सिविल सर्जन आफिसर के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के सदस्य, पैरा मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, पीसीएएस, वैटरनरी, डेंटल, होम्योपैथी, आयुर्वेदिक, रूरल मेडिकल अफसर और मेडिकल और वैटरनरी कालेजों के टीचर भी शामिल हुए। इस कारण तीसरे दिन भी जिले के सभी सिविल अस्पताल व सेहत केंद्रों में मेडिकल सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। अस्पतालों में पहुंचे मरीजों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी। पिछले आठ दिन से डाक्टरों की हड़ताल चल रही है।

फोटो-सिविल अस्पताल में मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते डाक्टर वही सड़कों में ट्रैफिक जाम कर मांगे जल्द पूरी करवाने की गुहार लगाते। 

बठिंडा में भाजपा नेता श्वेत मलिक का किसानों ने किया एम्स में घेराव, पुलिस के साथ धक्कामुक्की


बठिंडा.
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले किसानों ने नेताओं का विरोध तेज कर दिया है। बुधवार को बठिंडा एम्स जा रहे भाजपा के राज्यसभा सदस्य का किसानों ने जमकर विरोध किया। भारतीय किसान यूनियन डकौंदा के साथ-साथ अन्य किसान यूनियनों ने उनका विरोध किया। किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की मोदी सरकार किसानों के तीन काले कानूनों को जबरन थोपना चाहती है व आंदोलन पर बैठे किसानों की बात नहीं सुन रही है। उन्होंने कहा कि जब तक तीनों किसान कानूनों को वापिस नहीं लिया जाता भाजपा के नेताओं का विरोध जारी रहेगा।  

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में (एम्स) में मीटिंग करने के लिए पहुंचे राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। मलिक के आने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली, वे एम्स को जाने वाले रास्ते पर धरना लगाकर बैठ गए। इस बीच किसानों को रोकने के लिए एसएसपी भूपिंद्रजीत सिंह विर्क की अगुआई में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।


जैसे ही श्वेत मलिक एम्स में जाने लगे तो किसान उनका घेराव करने के लिए आगे बढ़े। मगर पुलिस फोर्स ने किसानों को रोककर मलिक के लिए एम्स जाने का रास्ता साफ किया। उनके साथ अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला भी थे। इस दौरान किसानों व पुलिस के बीच काफी धक्कामुक्की भी हुई। इसके चलते बठिंडा डबवाली रोड से गुजरने वाले ट्रैफिक भी काफी प्रभावित हुआ। जबकि किसानों को रोकने के लिए तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ के अलावा एक एसपी व 4 डीएसपी को भी तैनात किए गए थे। किसानों का आरोप था कि भाजपा ने खेती कानून लागू कर किसानों को मरने के लिए मजबूर कर दिया है। जिस कारण अब वे भाजपा नेताओं का घेराव कर रहे हैं। उनका संघर्ष कृषि कानून के निरस्त किए जाने तक जारी रहेगा। दूसरी तरफ, पंजाब में भाजपा नेताओं पर किसानों की तरफ से किए जा रहे हमले को देखते हुए पुलिस ने सख्त सुरक्षा के प्रबंध किए हैं।


फोटो-बठिंडा में एम्स में बैठक करने पहुंचे सांसद श्वेत मलिक का विरोध करते किसानों को रोकने के लिए लगाई गई भारी पुलिस बल वही भाजपा सांसद विरोध के बीच एम्स में जाते हुए व किसान विरोध जताते। 

Bathinda Crime/नशा व ड्रग मनी के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार वही 20 ग्राम हेरोइन सहित एक महिला काबू

बठिंडा. जिला पुलिस ने 150 ग्राम हेरोइन व ड्रग मनी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वही 20 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी लोगों के पास से मौके पर आई फोन व मोचरसाइकिल भी जब्त किया गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार राजीवर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग हेरोइन की तस्करी बड़े स्तर पर कर रहे हैं। इसमें आरोपी लोगों के रामपुरा फूल में नशा सप्लाई करने की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर ली। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर नौजवान रविंदर सिंह वासी रामपुरा मंडी को आते देख रोका गया तो उक्त व्यक्ति फरार होने की कोशिश करने लगे जिस पर पुलिस ने उसे दबोच कर जांच की तो उसके पास 150 ग्राम हेरोइन, एक लाख रुपए की ड्रग मनी व एक आईफोन बरामद किया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए सिटी रामपुरा थाना लाया गया जहां उसने बताया कि उक्त नशा उसने विशाल कुमार वासी मानसा से खरीदा था व आगे नौजवानों को सप्लाई करना था। इससे पहले वह करीब एक लाख रुपए का नशा सप्लाई कर चुका था। इस मामले में विशाल कुमार को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है व अभी जेल में बंद है जबकि दूसरे आरोपी रविंदर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही तलवंडी साबों पुलिस के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि एक महिला नितू कौर वासी बंगी दीपा को गांव जीवन सिंह वाला के पास से 20 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार अवतार सिंह ने बताया कि दर्शन सिंह वासी चाउंके को गांव में 9 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया।

घरेलु विवाद में महिला को गोली मारने वाले पति व सास नामजद

बठिंडा. कोटफत्ता पुलिस ने एक महिला को गोली लगने के मामले में पति व सास को नामजद किया है। इसमें आरोपी व्यक्ति ने पुलिस के पास बयान दिया कि वह पिस्टल साफ कर रहा था व अचानक से एक गोली उसकी पत्नी को लगी है जबकि लड़की के परिजनों ने पुलिस के पास दिए बयान में गोली जानबूझकर मारने की बात कही। फिलहाल पुलिस ने मामले में महिला के पति व सास को जान से मारने की कोशिश की धाराओं के तहत नामजद किया है। कोटफत्ता पुलिस के पास हरदेव सिंह वासी माइसरखाना ने शिकायत दी कि उसकी लड़की किरणप्रीत का विवाह करीब सात माह पहले लखविंदर सिंह वासी बुर्ज सेमा के साथ हुआ था।इस दौरान लखविंदर सिंह व उसकी माता सिमरजीत कौर मानसिक तौर पर परेशान करते थे। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायती तौर पर राजीनामा भी हुआ लेकिन इसके बावजूद उक्त आरोपियों ने किरणप्रीत को परेशान करना बंद नहीं किया। इसी दौरान उन्हें लखविंदर सिंह ने सूचना दी कि घर में पिस्टल साफ करते गोली चल गई जो किरणप्रीत कौर के लगी है व उसकी हालत गंभीर है। जब वह मौके पर पहुंच तो आरोपी ने पुलिस के पास इस बाबत दिए बयान में घटना को अचानक घटित होने की बात कही लेकिन मामले में उन्हें शक है कि गोली जानबूझकर घरेलु विवाद में चलाई गई व लड़की को मारने की साजिश रची गई। इसमें घायल लड़की के बयान पर पुलिस ने लखविंदर सिंह व सिमरजीत कौर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।   

दो हादसों में तेज रफ्तार वाहन चालकों ने चार लोगों को किया घायल, केस दर्ज 

बठिंडा. जिले में दो हादसों में लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों ने चार लोगों को घायल कर दिया। पहले मामले में तेज रफ्तार कैंटर चालक ने कार सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के पास तूषार बिहानी वासी पूजा वाला मुहल्ला बठिंडा ने शिकायत दी कि वह अपनी कार में श्री हनुमान चौक बठिंडा के पास से जा रहा था कि केवल सिंह वासी गोनियाना मंडी तेज रफ्तार कैंटर लापरवाही से चलाते हुए उसकी तरफ आया व टक्कर मार दी जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई व तूषार बिहानी को गंभीर चोट लगी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी कि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वही एक अन्य मामले में सदर रामपुरा पुलिस ने जगसीर सिंह वासी चाउके के बयान पर मोचरसाइकिल में टक्कर मारकर तीन लोगों को घायल करने वाले वाहन चालक पर केस दर्ज किया है। सदर रामपुरा पुलिस के पास जगसीर सिंह वासी चाउं ने शिकायत दी कि वह अपनी पत्नी व छोटी बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर चाउंके के पास से जा रहा था कि इसी दौरान दर्शन सिंह वासी रड जिला मानसा तेज रफ्तार मोटरसाइकिल लेकर आया व टक्कर मार दी जिसमें तीनों घायल हो गए। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

गैंगस्टर काला सेखों पर असला एक्ट के तहत दर्ज किया केस 

बठिंडा. गत दिवस 22 जून को कोटकपूरा जलालेआना रोड पर घटी एक गैंगवार की घटना दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत के मामले में बठिंडा पुलिस ने गैंगस्टर काला सेखों को गिरफ्तार करने के बाद असला एक्ट के तहत नामजद किया है। संगत पुलिस के इंस्पेक्टर व सीआईए स्टाफ जैतो के इंचार्ज दलबीर सिंह ने बताया कि मनजिंदर सिंह उर्फ काला सेखों फरीदकोट में गोली चलाने के मामले में एक व्यक्ति के मौत के मामले में हथियार सप्लाई करने में आरोपी थी व थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस उसकी तलाश में बठिंडा आई थी व जस्सी बागवाली में उसे गिरफ्तार करने गई तो उसने पिस्तौल से फायर कर दिए व एक गोली अपने पैर में मार ली। वर्तमान में उसे पहले सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया व बाद में उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया। फिलहाल संगत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ असला एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।


Tuesday, June 29, 2021

16वें फ्री वेक्सिनेशन कैम्प में 208 लोगों को लगाई वेक्सीन, अब तक संस्था ने 3041 लोगों को लगवाई वेक्सीन


बठिंडा.
समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 16वें फ्री वेक्सिन कैम्प का आयोजन डॉक्टर सोनिया गुप्ता की अगुवाई में सेहत विभाग के सहयोग से नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में किया गया। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की और से आई टीम द्वारा 18 वर्ष से लेकर अधिक आयु वाले 208 लोगों की मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके कोविड शील्ड तथा को-वेक्सिन की डोज़ लगाई गई तथा वेक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों को फ्री ईनामी कूपन दिए गए। कैम्प में वेक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति के लिए संस्था द्वारा जूस तथा पानी का प्रबंध किया गया। संस्था द्वारा अब तक 16 वेक्सिनेशन कैम्प सेहत विभाग के सहयोग से लगाए जा चुके हैं जिसमें अब तक 3041 लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की तरफ से हरजिंदर कौर, उषा कुमारी, परनीत कौर, रानी देवी, संदीप कौर की टीम द्वारा लोगों को वेक्सीन लगाई। कैम्प की देखरेख संस्था के वालंटियर राकेश कांसल, सफल गोयल, राकेश जिंदल द्वारा की गई। इस मौके पर संस्था के सोनू माहेश्वरी, राजविंदर धालीवाल, रोहित कांसल, अशोक निर्मल, जनेश जैन, रमनदीप कौर, डॉक्टर शिवम गर्ग, डॉक्टर अरशद मोहम्मद, रजनी, बलजिंदर कौर, अंजू आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। संस्था द्वारा 04 जुलाई तक लगातार इसी जगह फ्री वेक्सीन कैम्प लगाया जाएगा।


पूर्व अकाली विधायक सरुपचंद सिंगला पर हमले के मामले में यूथ अकाली दल ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वित्तमंत्री के दफ्तर का किया घेराव


-पुलिस ने की बैरीकेडिंग, यूथ अकाली दल की चेतावनी अगर एक सप्ताह में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ तो करेंगे एसएसपी के कार्यालय का घेराव

बठिंडा. बठिंडा थर्मल की सरकारी जगह पर राख के डंप से अवैध माइनिंग करने और शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की तरफ से इसका खुलासा करते समय हुए हमले के बाद शिरोमणी अकाली दल तथा यूथ अकाली दल ने वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर का घेराव किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने को लेकर यूथ अकाली दल के नेता तथा वर्कर पंजाब प्रधान परमबंस सिंह बंटी रोमाणा की अगुवाई में एकत्र हुए। उन्होंने सिंगला पर हुए कातिलाना हमले का विरोध करते हुए मनप्रीत सिंह बादल तथा उनके रिश्तेदार जैजीत सिंह जौहल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 


इस दौरान जीजा-साला बने लुटेरे के स्लोगन के तहत मनप्रीत सिंह बादल और जोजो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस विभाग द्वारा भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी, यहां तक की मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर के सामने भी बैरीकेडिंग लगाकर पुलिस टीम द्वारा सख्त नाकाबंदी की गई थी। अकाली वर्करों ने मनप्रीत बादल व जोजो के पुतले जलाकर इंसाफ की मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल तथा उसके रिश्तेदार जोजो ने बठिंडा को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा था कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार द्वारा बठिंडा को नंबर वन शहर बनाया गया और बड़े प्रोजैक्ट लाए गए, परंतु मनप्रीत सिंह बादल अपने साथ बठिंडा निवासियों के लिए सिर्फ जोजो लेकर आया और जोजो ने बठिंडा को लूट का अड्डा बना दिया। 

उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग के खड्डों को बंद तो कर दिया गया, परंतु उनके पास पूरे प्रूफ है और वह प्रूफ सहित समस्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। परमबंस सिंह बंटी रोमाणा ने कहा कि लूट की हद हो गई है। मनप्रीत बादल और उसका रिश्तेदार प्रत्येक गलत कार्य कर रहे हैं। जब अवैध माइनिंग का खुलासा किया जाता है तो वित्तमंत्री की टीम द्वारा उन पर कातिलाना हमला कर दिया जाता है और यह बेहद ही निंदनीय घटना है। उन्होंने बठिंडा के पुलिस अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह पूर्व विधायक पर हुए कातिलाना हमले मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, उन्हें एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है और अगर एक सप्ताह के अंतराल में आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो यूथ अकाली दल द्वारा एसएसपी के दफ्तर के सामने रोष धरना दिया जाएगा।


इस दौरान शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, आकाशदीप सिंह मिड्डूखेड़ा, रणजोध सिंह लंबी, नीटू तपाखेड़ा, काकू सीरवाली, हरविंदर हैरी अबोहर, राजविंदर सिंह, हरपाल ढिल्लों, निर्मल संधू, बलविंदर बिन्दर, बीबी गुरविंदर कौर शहरी प्रधान, बीबी जोगेंद्र कौर एसजीपीसी मेंबर, हरविंदर गंजू, राकेश सिंगला, दीनव सिंगला, आनंद गुप्ता, साधू बराड़, भुपिंद्र भुप्पा, बंत सिंह सिद्धू, राणा आदर्श नगर, विक्की नरूला, सुखदेव सिंह गुरथड़ी, गुरप्रीत सिंह संधू, अमन ढिल्लों, गुरप्रीत बेदी, राजनदीप सिंह, चमकौर मान, गुरमीत कौर, गौरव निधानिया, पंकज माहेश्वरी, निंदरपाल के अलावा अकाली-बसपा के नेता और वर्कर उपस्थित थे।

फोटो -बठिंडा में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर का घेराव करने जाते अकाली वर्कर वही दफ्तर के बाहर लगी पुलिस फोर्स व धरने प बैठे सरुपचंद सिंगला। फोटो-सुनील कुमार 


Bathinda-पंजाब के मनिस्ट्रियल स्टाफ ने वेतन आयोग रिपोर्ट की कापियां जलाकर किया प्रदर्शन, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा संघर्ष- मेघ सिंह सिद्धू

बठिंडा. पंजाब स्टेट मनिस्ट्रियल सर्विसज़ यूनियन की तरफ से वेतन आयोग में की गई सिफारिशों के विरोध में प्रदर्शन कर रिपोर्ट की कापियां जलाई। सूबा चेयरमेन मेघ सिंह सिद्धू और जिला प्रधान राजवीर सिंह मान ने कहा कि समूह विभागों के क्लैरिकल स्टाफ की तरफ से मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। सरकार की तरफ से कर्मचारियों की मांगों को लेकर किसी तरह का जबाव नहीं जेने पर वेतन आयोग की कापियां जलाकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में क्लैरिकल स्टाफ के इलावा फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर भी शामिल हुए। वही स्टाफ की तरफ से कलमछोड़ हड़ताल को 30 जून तक जारी रखने का फैसला भी किया गया है। इस मौके पर बलदेव सिंह प्रधान, गुणदीप बांसल सुपरिटेंडेंट और पूजा गर्ग सिंचाई विभाग, परमजीत सिंह जिला प्रधान और गुरइकबाल सिंह इंस्पेक्टर फूड सप्लाई विभाग बठिंडा, दीदार सिंह बराड़ सूबा प्रधान भूमि रिकार्ड विभाग, कुलवीर सिंह जनरल सचिव और सुखपाल सिंह डी.सी. दफ़्तर, मनप्रीत सिंह जिला प्रधान शिक्षा विभाग बठिंडा, इकबाल सिंह ज़िला प्रधान सी.पी.एफ यूनियन, गुरतेज सिंह पक्का पूर्व प्रधान पटवार यूनियन, गुरचरन सिंह वाटर सप्लाई विभाग, बरजिन्दर सिंह प्रधान आईटीआई, महिंद्र सचदेवा जिला प्रधान हैल्थ विभाग, जसप्रीत सिंह आबकारी और कर विभाग और किरण खान वाटर सप्लाई विभाग, महिंन्दरपाल कौर खेतीबाड़ी विभाग, गुरइकबाल सिंह इंस्पेक्टर फूड सप्लाई, गुरप्रीत सिंह, परमजीत कौर, जसविन्दर कौर ने भी अपने विचार रखे। 

फोटो सहित-बीटीडी-17-वेतन आयोग की सिफारिशों के विरोध में कापियां जलाकर प्रदर्शन करते मनिस्ट्रियल स्टाफ के कर्मचारी। फोटो-अशोक   


कोटकपूरा जलालेआना रोड गैंगवार में हत्यारों को हथियार सप्लाई करने वाला गैंगस्टर काला सेखों गिरफ्तार -पुलिस ने बठिंडा के गांव जस्सी बाग वाली से किया गिरफ्तार, पैर में लगी है गोली

बठिंडा. सात दिन पहले 22 जून को कोटकपूरा जलालेआना रोड पर घटी एक गैंगवार की घटना दौरान फाइरिंग में एक व्यक्ति की मौत के मामले में बठिंडा पुलिस ने गैंगस्टर काला सेखों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पहले पुलिस के अनुसार गैंगस्टर ने अपनी रिवाल्वर से पैर में गोली मार ली लेकिन घायल गैंगस्टर का दावा है कि उसे पुलिस की तरफ से गोली मारी गई। फिलहाल गैंगस्टर को गिरफ्तारी के बाद सिविल अस्पताल बठिंडा में लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वही मेडिकल जांच के बाद उसके बयान दर्ज होंगे। गौरतलब है कि दीपक सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी गांव फिरोजपुर राजपूत जिला पलवल (हरियाणा) 22 जून को कोटकपूरा जलालेआना रोड पर घटी घटना में दो गुटों के बीच चली दोनों तरफ से गोली में मारा गया था। मृतक के सिर पर गोलियां लगे होने के कारण उसने अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया था। पुलिस को मौके से लगभग 15 चली हुई गोलियों के खोल मिले थे। इस मामले में गैंगस्टर काला सेखों पर आरोप है कि उसने गोली चलाने वाले आरोपियों को हथियार की सप्लाई दी थी। 

जिला पुलिस को मंलवार सुबह सूचना मिली थी कि बठिंडा के गांव जस्सी बागवाली में गैंगस्टर काला सेखों अपनी मौसी के घर में छिपा हुआ है। इसी सूचना पर जब पुलिस टीम गांव में पहुंची तो सेखों खेतों में ट्रैक्टर चला रहा था। पुलिस को देखकर वह ट्रैक्टर लेकर घर की तरफ भागा लेकिन रास्ते में उसने अपने पैर में गोली मार ली व हथियार को वही रास्ते में फैंक दिया। इसके बाद वह मौसी के घर में जाकर छीप गया। वहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान गैंगस्टर की तरफ से जिस रिवाल्वर से गोली मारने की बात कही जा रही है वह पुलिस अभी बरामद नहीं कर सकी है। इसके बाद पुलिस टीम उसे उपचार के लिए बठिंडा के सिविल अस्पताल में लेकर आई जहां उसका इलाज चल रहा है।    


गौरतलब है कि जलालेआना रोड नजदीक मिन्नी सिनेमा के पास एक सप्ताह पहले दो आरोपी मोटर साइकिल पर आए थे। इसी बीच दोनों के पास से गोलियां चलनीं शुरू हो गई थी। घटना में मृतक उस समय अपने एक और साथी रवेल सिंह गांव वाड़ा दराका के साथ था। पुलिस सूत्रों मुताबिक जो गोली मृतक को लगी है वास्तव में उसे रवेल सिंह को मारने के लिए योजना बनाई गई थी। जांच दौरान घटना गैंगवार के साथ जुड़ी है। इससे पहले कोटकपूरा पुलिस के हाथ दो अरोपी लग चुके हैं जिसमें से एक आरोपी नवजोत सिंह निवासी फरीदकोट से पूछताछ दौरान एक और आरोपी गुरधरम सिंह उर्फ धर्मा निवासी गांव मल्लके (मोगा) के शामिल होने के बारे में पता लगा था। पुलिस ने नवजोत सिंह की निशान देही पर गुरधरम सिंह उर्फ धर्मा को गिरफ्तार कर उससे एक देसी कट्टा 12 बोर और 5 जीवित कारतूस 12 बोर बरामद किये थे। इसमें आरोपी ने उक्त हथियार गैंगस्टर काला सेखों से हासिल करने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही थी।  

फोटो-- पुलिस की तरफ से गिरफ्तार गैंगस्टर काला सेखों की फाइल फोटो व फेसबुक पेज जिसमें वह नौजवानों को अपराध के लिए उकसाता था। वही अस्पताल में दाखिल गैंगस्टर सेखो। 


पूर्व विधायक पर हुए हमले और सरकारी जगह से अवैध माइनिंग की हो जांच: बबली ढिल्लों -कांग्रेसी भाइयों से अपील है कि पहले इस मामले की करो बात, डिबेट भी कर लेंगे

बठिंडा. इंटरलाकिंग टाइलों में उपयोग हो रहे घटिया मैटीरियल मामले में पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा किए गए अवैध माइनिंग खुलासे दौरान उन पर हुए कातिलाना हमले की कैप्टन सरकार द्वारा गहराई से जांच करवाई जानी चाहिए। उक्त बातें कहते हुए शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने कहा कि अर्जुन नगर व अन्य इलाकों में इंटरलाकिंग टाइलों में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और सामने आया है कि यह रेता सरकारी जगह पर डंप की गई थर्मल प्लांट की राख की आड़ में अवैध माइनिंग करके टाइलें लगाने में इस्तेमाल किया जा रहा है, जो सरासर बठिंडा निवासियों के साथ नाइंसाफी है। बबली ढिल्लों ने कहा कि पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा जब इसका खुलासा किया जा रहा था तब उन पर कातिलाना हमला किया गया, जो बेहद निंदनीय है और इस मामले की सरकार द्वारा गहराई से जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा डिबेट करवाने की बात कही गई थी और उनसे अपील है कि वह पहले इस घोटाले की जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि डिबेट भी हो जाएगी व इस मामले की जांच के बाद डिबेट भी कर लेंगे।

फोटो सहित--इकबाल सिंह बबली। 


शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट बबली ढिल्लों द्वारा नौजवान वैलफेयर सोसायटी को 21 हजार रुपए का सहयोग - किशोरी राम अस्पताल में कोविड-19 पीड़ितों के लिए मुफ्त इलाज सराहनीय प्रयास: बबली ढिल्लों

 


बठिंडा. कोविड-19 के कहर को रोकने और कोविड-19 मरीजों और उनके परिवारों की सहायता के लिए शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट व सीनियर नेता इकबाल सिंह बबली ढिल्लों लगातार कार्यरत हैं। इकबाल सिंह बबली ढिल्लों द्वारा जहां कोविड पीड़ितों के लिए मुफ़्त दवाइयां व राशन मुहैया करवाया जा रहा है, वहीं उनकी तरफ से आदर्श नगर वैलफेयर सोसायटी द्वारा कोविड सैंटर के लिए 51 हजार रुपए की राशि भेंट करने के अलावा शिरोमणी अकाली दल की तरफ से पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की अगुवाई में कोविड-19 पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए चलाए जा रहे लंगर में भी सेवा निभाते हुए सरूप चंद सिंगला को 31 हजार रुपए भेंट किए गए। आज इकबाल सिंह बबली ढिल्लों द्वारा नौजवान वैलफेयर सोसायटी और डाक्टर वितुल के गुप्ता की तरफ से कोविड-19 पीड़ितों के इलाज के लिए किशोरी राम अस्पताल में निभाई जा रही मुफ्त सेवा में योगदान डालते हुए नौजवान वैलफेयर सोसायटी को 21 हजार रुपए भेंट किए गए। इस दौरान यूथ अकाली नेता इकबाल सिंह ग्रेवाल की तरफ से भी कोविड मरीजों की सहायता के लिए नौजवान वैलफेयर सोसायटी और किशोरी राम अस्पताल को दवाइयां, एन-95 मास्क, सैनेटाइजर व अन्य सामान भेंट किया गया। इस दौरान इकबाल सिंह बबली ढिल्लों ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबा हरसिमरत कौर बादल की प्रेरणा से शिरोमणी अकाली दल द्वारा कोविड-19 को हराने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि नौजवान वैलफेयर सोसायटी की तरफ से कोविड-19 पीड़ितों की सहायता के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। सोसायटी वर्करों की तरफ से जहां कोविड-19 से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं उनकी तरफ से कोविड-19 पीड़ितों की देखभाल भी की जा रही है। बबली ढिल्लों ने कहा कि सोसायटी की तरफ से कोविड-19 मृतकों के संस्कार भी करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी प्रधान सोनू माहेश्वरी और डाक्टर वितुल गुप्ता की कोशिशों के कारण किशोरी राम अस्पताल में कोविड-19 पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोसायटी के सहयोग से किशोरी राम अस्पताल में दाखिल मरीजों की मदद के लिए उनकी तरफ से यह राशी भेंट की गई है और यह सेवाएं लगातार जारी रखी जाएंगी। इस दौरान उनके साथ शिरोमणी अकाली दल के शहरी प्रधान राजविंदर सिद्धू, गुरप्रीत संधू, अमरिंदर सिद्धू, जगजीत सिंह भुल्लर के अलावा अन्य अकाली नेता मौजूद थे।

फोटो- शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट बबली ढिल्लों द्वारा नौजवान वैलफेयर सोसायटी को 21 हजार रुपए का सहयोग देते। फोटो-अशोक

बठिंडा में सरकारी डॉक्टरों के अलावा लैब टेक्नीशियन समेत अन्य सेहत कर्मियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला


बठिंडा.
छठे वेतन आयोग की सिफारिशों और उसमें नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) घटाने के विरोध में सरकारी डॉक्टरों के अलावा लैब टेक्नीशियन समेत अन्य सेहत कर्मियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मंगलवार को पीसीएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सब डिवीजन अस्पतालों के अलावा अन्य सेवाओं केंद्रों पर ओपीडी समेत अन्य सेहत सेवाएं पूरी तरह बंद कर पंजाब सरकार व वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर अपनी जमकर भड़ास निकाली। सुबह 9 से 12 बजे तक एमरजेंसी के सामने रोष धरना देने के बाद डाक्टरों ने 12 बजे के बाद वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की अर्थी को स्ट्रेचर में डालकर पूरे अस्पताल परिसर में उसकी शव यात्रा निकाली। इसके बाद सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर आकर अर्थी फूंककर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान डाक्टरों ने एलान किया कि बुधवार को वित्तमंत्री की फूंकी गई अर्थी के फूल लेकर डीसी दफ्तर तक पैदल रोष मार्च कर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। मंगलवार को डाक्टरों की हड़ताल में सिविल सर्जन आफिसर के मिनिस्ट्रियल स्टाफ के सदस्य, पैरा मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, पीसीएएस, वैटरनरी, डैंटल, होम्योपैथी, आयुर्वैदिक, रूरल मेडिकल अफसर और मेडिकल और वैटरनरी कालेजों के टीचर भी शामिल हुए। इसके कारण मंगलवार दूसरे दिन भी जिले के सभी सिविल अस्पताल व सेहत केंद्रों में मेडिकल सेवाएं पूरी तरह ठप रही। वहीं अस्पतालों में पहुंचे मरीजों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ी। पिछले आठ दिनों से लगातार डाक्टरों की हड़ताल चल रही है। जिसका कारण एनपीए में कटौती का विरोध हैं। पीसीएमएस के प्रधान डा. गुरमेल सिंह व महासचिव खुशदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि रोष व्यक्त करने के लिए केवल ओपीडी तथा मेडिको लीगल केस बंद किए गए हैं। कोविड व अन्य आपातकालीन  सेवाएं जारी हैं। अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो इमरजेंसी सेवाएं और कोरोना से संबंधित सभी कार्य भी ठप कर दिए जाएंगे। डा. उमेश गुप्ता, डा. रविकांत गुप्ता, डा. सतीश जिंदल ने कहा कि डाक्टरों के एनपीए में कटौती को वापस लेने की जायज मांग है। कोरोना काल के दौरान मरीजों की सेवा करने पर सरकार ने उनका वेतन बढ़ाने के बजाय एनपीए में 5 फ़ीसद कटौती कर दी है, जोकि पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से लागू किए गए 6वें पे कमीशन में एनपीए को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके साथ ही इसे प्राथमिक वेतन से डि-लिंक किया गया है। डाक्टरों ने एनपीए 33 प्रतिशत करने की मांग की। इस मौके पर डा. धीरज गोयल, डा. सतीश जिंदल, डा. जगरूप सिंह, डा. उमेश गुप्ता, डा. अंजली, डा. अमित कंबोज, डा. गुरजीवन सिंह, डा. हरमीत सिंह, डा. साहिल गर्ग, डा. जोबन, डा. रूपिंदर कौर, डा. पुनीत, एसएमओ डा. मनिंदरपाल सिंह, डा. गुरिंदर कौर, डा. विशेषभर चावला, डा. मनु गुप्ता, डा. प्रिंयका सिंगला, डा. गगनदीप सिंह और डा सर्बजीत सिंह रंधावा आदि उपस्थित थे।

फोटो -अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे सिविल अस्पताल व दूसरे विभागों के सरकारी डाक्टर। फोटो-सुनील 


बठिंडा में घर के बटवारे को लेकर ताया से परेशान होकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास

बठिंडा. घर के बटवारे को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मामले में महिला के बयान पर सदर बठिंडा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही महिला आदेश अस्पताल बठिंडा में दाखिल है। सदर बठिंडा पुलिस के पास जसनदीप कौर वासी दियोण ने शिकायत दी कि उनकी पुस्तैनी जमीन व मकान है जो ताया व चाचा के साथ सांझी है। इसमें उनका ताया बूटा सिंह वासी दियोण जमीन का बटवारा करने के लिए उन पर दबाब बना रहा था। विरोध करने पर परिजनों के साथ झगड़ा करता था। इसी बात से परेशान होकर जसनदीप कौर ने गत दिवस घर में रखी जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। मामले की भनक परिजनों को समय पर लगने के चलते उसे आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

15 किलोग्राम भुक्की व 9 बोतल शराब सहित दो गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने 15 किलोग्राम भुक्की व 9 बोतल अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार अर्जन सिंह ने बताया कि महिंदरपाल सिंह वासी फूल से गांव में 9 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। संगत पुलिस के सहायक थानेदार रंजीत सिंह ने बताया कि वैभव जैन वासी मौड़ी जिला निमर एमपी को ड्रैन पुल मछाना के पास गाड़ी में 15 किलोग्राम भुक्की की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। 

कार चालक ने मारी दूसरे वाहन को टक्कर, एक घायल 

बठिंडा. तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर सामने से आ रही दूसरी कार को टककर मार दी जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। मौड़ पुलिस थाना के पास निरंजन सिंह वासी मौड़ कलां ने बयान दिए कि वह अपनी जेन कार में सवार होकर मौड़ मंडी के पास से जा रहा था कि इसी दौरान दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार कार लेकर जगजीत सिंह वासी कुत्तीवाल आया व उसकी कार में टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

पुरानी रंजिश में 8 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल 

बठिंडा. रामा मंडी में पुरानी रंजिश को लेकर करीब 8 लोगों ने एक व्यक्ति को रास्ते में घेरकर मारपीट की व घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। रामा पुलिस थाना में हरजिंदर सिंह वासी कोठबख्तू ने शिकायत दी कि गांव में एक व्यक्ति के साथ उसका पुराना झगड़ा चल रहा था। इसमें एक व्यक्ति बाघा गांव का रहने वाला है। उक्त लोगों को वह व्यक्तिगत तौर पर नहीं पहचानता है। इसमें आरोपी व्यक्ति सात लोगों को साथ लेकर उनके गांव आया व रास्ते में उसे घेरकर मारपीट कर फरार हो गए। 


विदेश भेजने के नाम पर यूनिवर्सल वीजा हब्ब में एक व्यक्ति से दो लोगों ने मिलकर 17 लाख 51 हजार 362 रुपए की ठगी मारी


बठिंडा.
विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 17 लाख 51 हजार 362 रुपए की ठगी मारने वाले दो लोगों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले में करनैल सिंह वासी किल्ली निहाल सिंह वाला ने शिकायत दी कि उसका लड़का गुरदर्शन सिंह विदेश जाना चाहता था। इस बाबत उन्होंने चंडीगढ़ वासी समीर खन्ना व मोहली वासी दीप मोहन सिंह से संपर्क किया। उक्त लोगों ने उसके लड़के को साइपर्स भेजने की बात कही व इस काम के लिए 17 लाख 50 हजार 362 रुपए की मांग रखी। उन्होंने उक्त लोगों की तरफ से बताए घोड़ा वाला चौक 100 फुटी रोड बठिंडा स्थित यूनिवर्सल वीजा हब्ब में जाकर अपने कागजात व पैसे देने की बात कही। उन्होंने दोनों लोगों की हाजरी में उक्त राशि घौड़ा वाला चौक स्थित उक्त इंस्टीच्यूट में दे दी। पैसे देने के काफी समय बाद भी उक्त लोगों ने न तो उसके लड़के को विदेश भेजा और न ही दी गई राशि वापिस लौटाई। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी गई। इसमें एसएसपी ने मामले की जांच ईओ विंग से करवाने के बाद लगाए गए आरोपों को सही पाए जाने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर लिया जबकि आरोपी लोगों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


Monday, June 28, 2021

कोरोना का कहर- बठिंडा जिले में कोरोना से एक ही दिन में सात लोगों की मौते, सेहत विभाग की बढ़ी चिंता


बठिंडा.
जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है। पूर्व दो दिनों में कोरोना से एक भी मौत नहीं होने के बाद सोमवार को एक बार फिर से सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि इससे पहले 15 जून को बठिंडा जिले में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई थी। 13 दिन बाद एक साथ इतनी मौतों होने यह संकेत दे रहा है कि लोग लापरवाही दिखाने लगे, जोकि काफी भारी पड़ सकती है। हालांकि, सोमवार को 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, तो 71 मरीज स्वस्थ हुए है, लेकिन 7 मरीजों की मौत होना चिंता का विषय है। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 1018 तक पहुंच गई है, जबकि दो दिन पहले यह आकड़ा 1011 ही था। ऐसे में डीसी. बी.श्रीनिवासन ने अपील कि है लोग मास्क पहनाना ना छोड़े और सामाजिक दूरी का पालना जरूर करे। डीसी बी.श्रीनिवासन ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिले में कोविड -19 के अंतर्गत अब तक कुल 398585 सैंपल लिए गए, जिनमें से 41148 पाजिटिव केस आए, जबकि 39764 कोरोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस और फतेह हासिल कर चुके है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों दौरान 21 नए केस और 71 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हुए है। इस समय जिले में कुल 366 केस एक्टिव हैं, जिसमें 311 कोरोना पाजिटिव मरीज घरेलू एकांतवास में हैं । 

वही मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 6 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
 
1. दीया राम पुत्र गिरधारी लाल आयु 66 वर्ष वासी बठिंडा जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
2. गुरदेव कौर पत्नी मिटठू सिंह आयु 72 वर्ष वासी गोबिंदपुरा जो एम्स अस्पताल में दाखिल थी
3. कुलवंत कौर पत्नी नछतर सिंह आयु 62 वर्ष वासी भगवानगढ़ जो मान डायलसिस अस्पताल में दाखिल थी
4. निर्मला धीर पत्नी वेद प्रकाश 60 वर्ष वासी भुच्चो खुर्द जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
5. जोगिंदर पाल पुत्र अर्जुन दास आयु 74 वर्ष वासी जंगीराणा जो मान डायलसिस में दाखिल था
6. शांति देवी पत्नी करतार चंद आयु 70 वर्ष वासी कोठेनत्था सिंह वाला जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया की कोरोना से बठिंडा जिला में पिछले दिनों में मृत्यों दर में काफी कमी आई थी परंतु आज अचानक 6 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई। उन्होने कहा कि हमें कोरोना प्रोटोकॉल में कमी नहीं आने देनी चाहिए। मुंह पर मास्क, हाथों को सैनेटाईज करना और 2 गज की दूरी बना कर रखने से ही हम कोरोना महामारी का मुकाबला कर सकते है। हमें कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।


बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर वनवासी कल्याण आश्रम ने दिया डीसी बठिंडा को मांग पत्र


बठिंडा.
बंगाल में लगातार हो रही हिंसा में टारगेट कर मारे जा रहे हिन्दू समाज व दलित वर्ग की आवाज उठाते हुए वनवासी कल्याण आश्रम बठिंडा इकाई की तरफ से राष्ट्रपति व बंगाल के  राज्यपाल के नाम डिप्टी कमिश्नर बठिण्डा को मांग पत्र सौंपा गया। वनवासी कल्याण आश्रम के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश गर्ग  ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार द्वारा लगातार हिंदुओ पर अत्याचार करते हुए दलित समाज के लोगों को मारा जा रहा है। बहन बेटियों के साथ अत्याचार किये जा रहे हैं। उन्होने कहा की जब से बंगाल में चुनाव खत्म हुई हुए है लगातार हिंसा की घटनाएं बढ़ रही है। लोगों की रक्षा के लिए वहां की सरकार कोई कदम नहीं उठा रही व हिंसा को बढ़ने दिया जा रहा है। हिंसा में प्रभावित 17 से अधिक जिलों में ममता सरकार द्वारा कोई कड़ा एक्शन न लिया जाना बेहद निंदनीय है।

वनवासी कल्याण आश्रम की और से मांग करते हुए कहा गया कि बंगाल में राष्ट्रपति राज लगाया जाए। पीड़ित परिवारों को स्थायी मकान के साथ एक नौकरी दी जाए ताकि वो अपने घर का गुजारा कर सके व अपंग लोगों के लिए पेंशन लगाई जाए। इसी के साथ केंद्र सरकार द्वारा हिंसा की सच्चाई सामने लाने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम का गठन किया जाए ताकि घटनाओं का सच सामने आ सके। कैलाश गर्ग ने कहा कि ममता सरकार हिन्दूओ का पलायन करवाना चाहती है, जिसके चलते सभी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत भूषण गुप्ता,सचिव अश्वनी बेरी, कोषाध्यक्ष टेकचन्द सिंगला, प्रेम नाथ गर्ग, तनसुख गोयल, रामलाल, रमेश ढंड रमेश बंसल,सन्दीप अग्रवाल व अन्य लोग उपस्थित थे

फोटो-- डीसी बठिंडा को मांग पत्र सौंपते वही मामले की जानकारी देते वनवासी कल्याण आश्रम के प्रतिनिधि। फोटो-अशोक  


तेल की बढ़ती कीमतों के साथ खेती कानूनों पर जताया कम्यूनिस्ट पार्टी ने विरोध


बठिंडा.
कम्यूनिस्ट पार्टी आफ इंडिया मार्कसवादी की जिला इकाई ने पैट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों, तीन खेती कानूनों क विरोध में रोष मार्च निकालकर केंद्र सरकार का पुतला जलाया। इस दौरान सिटू की अगुवाई में आगनवाड़ी वर्कर, एमईएस केट्रेक्ट यूनियन, पीसीएमएसआरयू, अंबुजा सिमेंट व एनएफएल में कार्यरत यूनियन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सिटू के एमएम बहल ने कहा कि केंद्र सरकार लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। पैट्रोल व डीजलों की कीमतों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है।

वही तीन खेती कानूनों को जबरन किसनों पर थोपा जा रहा है। सरकार की इन्ही नीतियों के खिलाफ विभिन्न संगठन आंदोलन के रास्ते पर चल रहे हैं। इस दौरान कामरेड गुरदेव सिंह बाड़ी, इंद्रजीत सिंह सिटू प्रधान, प्रतिभा शर्मा आगनवाड़ी यूनियन, पीसीएमएसआरयू के गणेस कुमार, सिटू के एडवोकेट एमएम बहल,  अंबुजा सिमेंट क श्रीनिवास, एनएफएल से हरबंस लाल, एमईएस से प्रदीप कुमार, हरदेव सिंह, स्त्री सभा से कुलदीप कौर, कुलजीत पाल सिंह भुल्लर ने हिस्सा लिया। 

फोटो सहित-बीटीडी-4,5- तेल कीमतों व खेती कानूनों के विरोध में समागम कर विरोध जताते। फोटो-अशोक  




ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਇੰਟਰਪ੍ਰੀਨਿਓਰਸ਼ਿਪ ਨੇ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਦੇ ਨਿਰਮਾਣ ਬਾਰੇ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਕੋਰਸ ਕਰਵਾਇਆ

ਬਠਿੰਡਾ: ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਆਫ਼ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਐਂਡ ਟੈਕਨਾਲੋਜੀ (ਇੱਕ ਮੋਹਰੀ ਬੀ- ਸਕੂਲ) ਅਤੇ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਇੰਟਰਪ੍ਰੀਨਿਓਰਸ਼ਿਪ ਨੇ ਐਮ.ਬੀ.ਏ, ਬੀ.ਬੀ.ਏ. ਅਤੇ ਬੀ.ਕਾਮ. ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਨਿਰਮਾਣ ਬਾਰੇ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਕੋਰਸ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਆਨਲਾਈਨ ਕੀਤਾ ਇਸ ਸੈਸ਼ਨ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਅਤੇ ਸਫਲ ਉੱਦਮੀਆਂ ਦੀਆਂ ਵੱਖ ਵੱਖ ਉਦਾਹਰਨਾਂ ਬਾਰੇ ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਸਭ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਡਾ. ਮਨੀਸ਼ ਗੁਪਤਾ (ਡੀਨ, ਰਿਸਰਚ ਐਂਡ ਇਨੋਵੇਸ਼ਨ) ਨੇ ਸਰੋਤ ਵਿਅਕਤੀ ਡਾ. ਕੇ.ਐਸ. ਭਾਟੀਆ, (ਸੰਸਥਾਪਕ ਅਤੇ ਸੀ.ਈ.ਓ, ਪੰਪਕਾਰਟ ਡਾਟ ਕਾਮ ਅਤੇ ਫਿਜੀਟਲ ਡਾਟ ਕਾਮ ) ਦੇ ਨਿੱਘੇ ਸਵਾਗਤ ਨਾਲ ਸੈਸ਼ਨ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ  ਸਰੋਤ ਵਿਅਕਤੀ ਡਾ. ਕੇ.ਐਸ. ਭਾਟੀਆ ਨੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ ਦੇ ਮੌਜੂਦਾ ਦ੍ਰਿਸ਼ ਅਤੇ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਦੀ ਵਿਕਾਸ ਦਰ ਬਾਰੇ ਦੱਸਿਆ। 

ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਪਣੇ ਤਜਰਬੇ ਰਾਹੀਂ ਨਵੀਨਤਾ ਦੀ ਮਹੱਤਤਾ ਬਾਰੇ ਚਾਨਣਾ ਪਾਇਆ ਕਿ ਕਿਵੇਂ ਉਸ ਨੇ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਦੀ ਇੱਕ ਵਾਤਾਵਰਨ ਪ੍ਰਣਾਲੀ ਬਣਾਉਣ ਦੇ ਉਦੇਸ਼ ਨਾਲ ਸਿਰਫ਼ ਤਿੰਨ ਘੰਟਿਆਂ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਯੋਜਨਾ ਬਣਾ ਕੇ ਆਪਣੇ ਸਫ਼ਰ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਟਾਰਟ-ਅੱਪ ਸਾਡੇ ਦੇਸ਼ ਲਈ ਬਹੁਤ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ ਹਨ। ਇਹ ਨਿਸ਼ਚਤ ਤੌਰ 'ਤੇ ਸਮਾਜ ਲਈ ਇੱਕ ਪਰਿਵਰਤਨ ਹੋਵੇਗਾ ਕਿਉਂਕਿ ਅੱਜ ਕੱਲ੍ਹ ਨੌਕਰੀਆਂ ਬਹੁਤ ਘੱਟ ਹਨ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਬੰਗਲੌਰ ਦੇ ਮਨੋਵਿਗਿਆਨ ਨੂੰ ਸਾਂਝਾ ਕੀਤਾ ਕਿ ਜਿੱਥੇ ਕੋਈ ਵੀ ਨੌਕਰੀਆਂ ਲਈ ਨਹੀਂ ਜਾਣਾ ਚਾਹੁੰਦਾ ਅਤੇ ਉਹ ਸਾਰੇ ਆਪਣਾ ਕਾਰੋਬਾਰ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰਨਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹਨ। ਫਿਰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ 'ਥਿੰਕ, ਡਰੀਮ ਅਤੇ ਇਨੋਵੇਟ' ਵਿਸ਼ੇ ਤੇ ਚੰਗੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰਾ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਸ ਦਾ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਹੈ, ਇੱਕ ਸਟਾਰਟ ਅੱਪ ਚਿੰਤਕ ਦੇ ਨਾਲ-ਨਾਲ ਇੱਕ ਕਰਤਾ ਵੀ ਹੋਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ, ਪਹਿਲਾਂ ਵਿਅਕਤੀ ਨੇ ਸੋਚਣਾ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਕਿ ਕੀ ਕਰਨਾ ਹੈ, ਕਿਵੇਂ ਕਰਨਾ ਹੈ ਅਤੇ ਵਿਚਾਰ ਨੂੰ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਦੀ ਪ੍ਰਕਿਰਿਆ ਨੂੰ ਜਾਣਨਾ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੈ ਅਤੇ ਸਭ ਤੋਂ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ ਹੈ ਕਿ ਇਹ ਵਿਚਾਰ ਨਵੀਨਤਾਕਾਰੀ ਹੋਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ, ਜਿਸ ਦੇ ਲਈ ਉਸ ਨੇ ਦਾਇਰੇ ਤੋਂ ਬਾਹਰ ਸੋਚਿਆ ਕਿਉਂਕਿ ਨਕਲ ਕੀਤੇ ਵਿਚਾਰ ਦੇ ਕੰਮ ਕਰਨ ਦੀ ਬਹੁਤ ਘੱਟ ਸੰਭਾਵਨਾ ਹੋਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ। ਫਿਰ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਪਣੇ ਪਿਤਾ ਦੀ ਇੱਕ ਲਾਈਨ 'ਸੰਤੁਸ਼ਟੀ ਮੌਤ ਦਾ ਦੂਸਰਾ ਨਾਮ ਹੈ' ਦਾ ਹਵਾਲਾ ਦਿੱਤਾ ਜਿਸ ਨੂੰ ਉਹ ਹਰ ਸਮੇਂ ਯਾਦ ਕਰਦਾ ਸੀ । ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਇੱਕ ਚੰਗੇ ਉੱਦਮੀ ਦੇ ਕੁੱਝ ਗੁਣਾਂ ਬਾਰੇ ਚਰਚਾ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇੱਕ ਉੱਦਮੀ ਨੂੰ ਪਹਿਲਾਂ ਵੱਡਾ ਸੁਪਨਾ ਵੇਖਣਾ ਪੈਂਦਾ ਹੈ, ਉਹ ਉਦੋਂ ਤੱਕ ਵੱਡਾ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦਾ ਜਦੋਂ ਤੱਕ ਉਹ ਵੱਡਾ ਸੁਪਨਾ ਨਹੀਂ ਵੇਖਦਾ, ਦੂਜਾ, ਉਸ ਨੂੰ ਆਤਮ-ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਹੋਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ, ਤੀਸਰਾ ਉਸ ਕੋਲ ਜਨੂੰਨ ਹੋਵੇ ਜਿਸ ਦਾ ਮਤਲਬ ਇੱਛਾ ਸ਼ਕਤੀ ਹੈ ਅਤੇ ਚੌਥਾ ਉਹ ਇੱਕ ਸੁਪਨੇ ਦਾ ਪਿੱਛਾ ਕਰਨ ਲਈ ਉਤਸੁਕ ਹੋਵੇ।  ਸੈਸ਼ਨ ਦੇ ਅੰਤ ਵਿੱਚ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਸਫਲਤਾ ਦੇ ਨਾਲ-ਨਾਲ ਅਸਫਲਤਾ ਦੀਆਂ ਕਹਾਣੀਆਂ ਸਾਂਝੀਆਂ ਕਰਦਿਆਂ ਸਕਾਰਾਤਮਿਕ ਨੋਟ ਨਾਲ ਆਪਣੇ ਭਾਸ਼ਣ ਨੂੰ ਖ਼ਤਮ ਕੀਤਾ।

ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਸਰੋਤ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ਨ ਪੁੱਛ ਕੇ ਆਪਣੇ ਸ਼ੰਕੇ ਦੂਰ ਕੀਤੇ । ਅੰਤ ਵਿੱਚ ਡਾ. ਮਨੀਸ਼ ਗੁਪਤਾ, (ਡੀਨ, ਰਿਸਰਚ ਐਂਡ ਇਨੋਵੇਸ਼ਨ, ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ) ਨੇ ਸਰੋਤ ਵਿਅਕਤੀ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ  ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਅਤੇ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਾਈਸ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਡਾ. ਸਚਿਨ ਦੇਵ ਨੇ ਇਸ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਉੱਦਮ ਲਈ ਸਮੁੱਚੇ ਬਿਜ਼ਨਸ ਸਟੱਡੀਜ਼ ਵਿਭਾਗ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਦਿੱਤੀ ਅਤੇ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ।  ਕੁਲ ਮਿਲਾ ਕੇ ਇਹ ਇੱਕ ਦਿਲਚਸਪ ਅਤੇ ਬਹੁਤ ਜਾਣਕਾਰੀ ਭਰਪੂਰ ਸੈਸ਼ਨ ਸੀ।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE