बठिंडा. शादी के नाम पर जालसाजी कर पैसे वसूलने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में एक सप्ताह में पुलिस ने दूसरा मामला पकड़ा है जिसमें कुवारे लोगों की शादी करवाने के बाद कुछ दिन बाद ही नगदी व जेवरात लेकर दुल्हन फरार हो जाती थी व बाद में रेप का मामला दर्ज करवाने के नाम पर लड़के वालों से मोटी राशि वसूल की जाती थी। कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को नामजद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के पास भीम सिंह वासी नंगला जिला संगरूर ने शिकायत दर्ज करवाई कि जिले में हरप्रीत सिंह वासी कोटकपूरा, ज्योति, जरनैल कौर वासी मौड़ मंडी, जसप्रीत कौर वासी पक्का शहीदा सिरसा, सुखविंदर कौर वासी हंस नगर बठिंडा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक गैंग बना रखा है। उक्त लोग शादी का झांसा देकर लोगों से जालसाजी का धंधा करते हैं। उसके परिजन उसकी शादी के लिए लड़की ढूढ़ रहे थे इसी बीच उक्त लोगों ने उसके साथ पिछले दिनों संपर्क किया व बताया कि एक पढ़ी लिखी सभ्य परिवार की लड़की ज्योति है जिसके साथ वह शादी की बात कर सकते हैं। बातचीत के बाद भीम सिंह का उक्त लोगों ने बठिंडा के गुरुद्वारा हाजीरत्न साहिब बठिंडा में विवाह करवा दिया। इस शादी में बिचौला बने हरप्रीत सिंह ने उससे 70 हजार रुपए नगद लिए। शादी के कुछ दिन बाद ही ज्योति घर से चली गई व बाद में उसे उक्त लोग फोन कर बलात्कार करने व जबरन शादी करने की धमकी दे केस दर्ज करवाने की बात करने लगे। वही उन्होंने मामले को दबाने के लिए पैसों की मांग करना शुरू कर दी। यही नहीं इसी दौरान गत 28 जून 2021 को उक्त लोगों ने ज्योति की शादी एक अन्य व्यक्ति हरमेश सिंह वासी सेखों जिला बठिंडा के साथ दोबारा करवा दी व उससे 45 हजार रुपए की वसूली की गई। इसके बाद उक्त लोगों ने हरमेश सिंह को भी ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी जसप्रीत कौर व सुखविंदर कौर को गिरफ्तार कर अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
एक रात की दुल्हन बन लूटने वाली महिला साथियों सहित गिरफ्तार
बठिंडा. एक रात की दुल्हन को उसके बाकी साथियों के साथ बस स्टैंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। यहां से इनका पुलिस रिमांड मिल गया है। बता दें कि तीन महिलाओं व एक पुरुष का गिरोह भोले-भाले युवाओं से गिरोह में शामिल युवतियों की शादी करवाता है। शादी के बाद दुल्हनें एक रात काटने के बाद अगले दिन सारा सोना, नकदी व कीमती सामान चुराकर फरार हो जाती हैं। गिरोह ने जिले में चार के करीब युवाओं को ठगा है। पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन महिलाओं व एक युवक पर केस दर्ज करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि लुटेरी दुल्हन सुखबीर कौर और उसकी साथी वीरपाल कौर और अमनदीप कौर वासी भदौड़ जिला बरनाला को बस स्टैंड पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है
गुरुसर महिराज की धर्मशाला में तोड़फोड़ करने वाले दो लोगों पर केस दर्ज, गिरफ्तार
बठिंडा. रामपुरा के गांव गुरुसर महिराज की धर्मशाला में तोड़फोड़ करने के मामले में सिटी रामपुरा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें ब्लाक विकास व पंचायत अफसर पंचायत समिति फूल ने पुलिस के पास शिकायत दी कि बहादर सिंह व हरजिंदर सिंह वासी महिराज ने रंजिशन गत दिवस गांव गुरुसर महिराज की पंचायती धर्मशाला में दाखिल होकर बाथरुम की सीटें, बिजली के स्वीच, पक्खे तोड दिए वही धर्मशाला में लगे कौमरे , शोलर लाइटे व बैटरी निकालकर ले गए। वही जाते समय धर्मशाला की दीवार में पंचायत व पंजाब सरकार के खिलाफ अपशब्द लिखे। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, घायल
बठिंडा. बस स्टेंड नरुआना के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में सदर बठिंडा पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास लवदीप सिंह वासी जय सिंह वाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह गुरसेवक सिंह, हरभगवान सिंह वासी जय सिंह वाला के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस स्टेंड नरुआना के पास से जा रहे थे कि इसी दौरान एक ट्रक जिसे मेजर सिंह वासी बीड़ तलाब चला रहा था उनकी तरफ आया व मोटरसाइल में टक्कर मारी जिससे तीनों को चोटे लगी। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।
गली में गालियां देने से रोका तो मारपीट कर किया घायल
बठिंडा. घर के आगे खड़े होकर गालियां देने वाले व्यक्ति को ऐसा करने से रोका तो उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। सदर बठिंडा पुलिस के पास शंकर सिंह वासी बीड़ तलाब ने शिकायत दी कि सुखदेव सिंह वासी बीड़ तलाब रंजिशन उनके घर के सामने आकर गालियां निकालता था। इसमें आरोपी व्यक्ति को जब रोका तो उसने मारपीट करना शुरू कर दी। वही आसपास के लोगों ने आकर उसे आरोपी के चुंगल से छुड़वाया। मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जुआ खेलते एक व्यक्ति को 3150 की नगदी के साथ किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने नथाना में जुआ खेलते एक व्यक्ति को नगदी सहित गिरफ्तार किया है। नथाना पुलिस के होलदार रंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बूटा सिंह वासी भुच्चो मंडी लोगों को जुआ की लत लगा रहा है व भोले भाले लोगों को अपने चुंगल में फंसाता है। सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर आरोपी को भुच्चो मंडी से 3150 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया।
25 लीटर लाहन की तस्करी करते एक गिरफ्तार
बठिंडा. सदर रामपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को 25 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। थाना सदर रामपुरा के सहायक थानेदार गुरदित सिंह ने बताया कि घुक्का सिंह वासी कराड़वाला अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली 25 लीटर लाहन की तस्करी कर रहा था। उसे कराड़वाला के पास से लाहन सहित गिरफ्तार किया गया