बठिंडा. जिले के शिक्षा संस्थानों में वीरवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आना जारी रहा। इसमें सरकारी रजिंदरा कालेज में जहां गत दिवस 8 स्टाफ मैंबर पोजटिव मिले थे वही वीरवार को तीन छात्रों में भी कोरोना की पुष्टी हुई है जबकि एक मामला सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जिंदा में पोजटिव मिला है। इस तरह से जिले में वीरवार को 16 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव व 62 नेगटिव मिले हैं। जानकारी अनुसार सरकारी रजिंदरा कालेज में पढ़ने वाले तीन छात्र जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है कोविड से संक्रमित पाए गए। इसके बाद सेहत विभाग ने कालेज में उक्त छात्रों के संपर्क में आए अन्य छात्रों के भी सैंपल जांच के लिए लिए है वही उन्हें एहतियात के तौर पर घर में एकांतवास में रहने के लिए कहा गया है। इससे पहले कालेज के स्टाफ को कोरनटाइन किया जा चुका है। वही गांव रुलदू सिंह वाला में एक, एयरफोर्स स्टेशन में एक, शांति नगर गली नंबर 4 में एक, सराभा नगर गली नंबर दो में एक, पुलिस लाइन में एक, तेलियावाला मुहल्ला में एक, आदेश अस्पताल में एक, माल टाउन में फेस एक में एक, गांव मशाना में एक, गोनियाना मंडी में एक, तलवंडी साबों वार्ड नंबर 15 में एक व धर्मपुरा में एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला है। वही दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाने को जागरूक करने के लिए अनूठी पहल शुरू की है। एक साल के अनुभव को देखते हुए आम लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन व सेहत विभाग वीडियो कंपीटिशन शुरू करने की तैयारी में है।
इसमें बेस्ट वीडियो बनाने वाले के साथ जिला प्रशासनिक व सेहत विभाग के अधिकारी खुद चाय पिएंगे और कोविड को लेकर उसके विचारों को आम लोगों के साथ सांझा करेंगे। इसके साथ ही वीडियो को फेसबुक पेज व सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा, बेहतर परफार्मेंस देने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा।
जिक्रयोग है कि 15 मार्च 2020 को कोरोना वायरस के मद्देनजर शासन स्तर पर अधिकारियों की पहली मीटिंग हुई थी, जिसमें कोरोना को लेकर व्यापक चर्चा हुई थी। अब एक साल पूरा होने पर हालात फिर से खराब होने की आशंका के चलते प्रशासन की ओर से आम लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर नई पहल की गई है। कंपीटिशन में हिस्सा लेने के लिए जल्द ही साेशल मीडिया नंबर जारी किया जाएगा।
जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को प्रेरित करने वाला यह वीडियो करीब 90 सेकेंड का होगा। वीडियो का सब्जेक्ट लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करने वाला होना चाहिए। खासकर, 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 45 से 59 साल के कोमोरबिड मरीजों को इसके बारे में जागरूक करना होगा।
यह इसलिए क्योंकि अभी कोविड वैक्सीन इन्हें ही लगाई जा रही है। दरअसल कंपीटिशन का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके और इसमें आगे आने वालों को किसी भी कार्यक्रम दौरान सम्मानित भी किया जाएगा।
वैक्सीनेशन से ही रोका जा सकता है कोरोना संक्रमण का फैलाव
सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने कहा कि कोविड वैक्सीन के द्वारा ही वायरस को फैलने से रोका जा सकता है, लेकिन यह लोगों के सहयोग से ही संभव हो सकता है। सेहत विभाग की तरफ से पहले ही सैंपल लेने और कोविड प्रभावित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की गति काफी तेज की जा चुकी है।