Wednesday, December 8, 2021

2022 के विधान सभा चुनावों के लिए पूर्व विधायक ने की यूथ वर्करों के साथ मीटिंग, लगाईं ड्यूटियां

शहर के करवाए गए चहुंमुखी विकास के नाम पर मांगेंगे वोट-  सरूप सिंगला
खाली खजाना मंत्री की लोक विरोधी नीतियां और 13 सूत्रीय प्रोग्राम प्रति शहर निवासियों को किया जा रहा लामबंद


बठिंडा, 8 दिसंबर (जसप्रीत): शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के विधान सभा हलका बठिंडा शहरी से उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला द्वारा 2022 के विधान सभा चुनावों हेतु सरगर्मियां तेज करते हुए आज यूथ वर्करों के साथ बैठक की गई और अपने गृह निवास पर ब्रेकफास्ट करने के बाद विचार-विमर्श किया गया। इस मौके वर्करों के प्रभावशाली प्रोग्राम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने वर्करों को कहा कि आगामी विधान सभा चुनावों के लिए खाली खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की लोक विरोधी नीतियां, जोजो ब्रिगेड द्वारा चलाए जा रहे गुंडाराज और शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा सरकार बनने पर लोक हित में बनाए गए 13 सूत्रीय प्रोग्राम प्रति शहर निवासियों, व्यापारियों और दुकानदारों को लामबंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त चुनावों में वह शिरोमणी अकाली दल की सरकार के समय दौरान 10 साल लोगों की की गई सेवा और शहर के करवाए गए चहुंमुखी विकास के नाम पर वोटों की मांग करेंगे, जबकि खाली खजान मंत्री समेत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पास लोगों में जाने के लिए कोई एजेंडा नहीं। उन्होंने कहा कि शहर में एम्स अस्पताल, सैंट्रल यूनिवर्सिटी, होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, स्पोर्टस स्कूल, आदर्श स्कूल समेत बठिंडा, चंडीगढ़, फिरोजपुर समेत सड़कों को फोरलाईन के साथ करवाए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों के कारण लोग शिरोमणी अकाली दल की सरकार चाहते हैं। इस मौके पूर्व विधायक द्वारा शिरोमणी अकाली दल की मोगा में 14 दिसंबर को हो रही रैली के लिए भी ड्यूटियां लगाईं गई। इस मौके वर्करों ने पूर्व विधायक सरूप सिंगला को विश्वास दिलाया कि युवा वर्ग चुनावों में अहम रोल अदा करेगा। इस मौके शिरोमणी अकाली दल, यूथ अकाली दल, व्यापार विंग के समूह पदाधिकारी साहिबान समेत शहर निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पंजाब सरकार पिछली सरकारों की तरह अमीरों की नहीं बल्कि आम लोगों की सरकार है - मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी

चन्नी सरकार द्वारा किए गए काम ऐतिहासिक - राजा वड़िंग
रमा मंडी पहुंचे मुख्य मंत्री ने बड़ी रैली को किया संबोधन, लड़कों के लिए स्कूल, पचास बेड का अस्पताल समेत करोड़ों के फंड का एलान
भारी संख्या में पुलिस बल रहे तैनात


बठिंडा, 8 दिसंबर (जसप्रीत): पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की स्थानीय अनाज मंडी की रैली में शहर और तलवंडी साबो के इलावा हल्के के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा सबसे पहले नई सब्जी मंडी का शिलान्यास किया गया, इसके बाद वह रैली स्थल पर पहुंचे। इस मौके राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग तथा हल्का इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना भी उपस्थित थे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और सुरक्षाकर्मियों के द्वारा शहर समेत रैली स्थल के चप्पे चप्पे पर कड़ी नज़र रखी गई। कांग्रेस के हल्का इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना के द्वारा मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी,ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का धन्यवाद किया गया। इस दौरान मंच संचालन की भूमिका नगर कौंसिल रामा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मित्तल ने निभाई। सबसे पहले संबोधन करते हल्का इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना ने हल्के की मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा व इलाके के विकास के लिए फंड देने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने अपने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा और आने वाले विधानसभा चुनावों में उन्हें बड़ी शिकस्त देने की बात कही।

राजा वड़िंग ने पूर्व मुख्य मंत्री सहित विपक्ष को लिया आड़े हाथों

ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने संबोधित करते कहा कि चन्नी सरकार बनने के बाद राज्य से माफिया का खात्मा निश्चित है। उन्होंने चन्नी सरकार के द्वारा बिजली के दामों में कमी,पेट्रोल और डीज़ल के दामों और लोगों की भलाई के लिए किए गए अन्य कामों को जनता के सामने रखा साथ ही उन्होंने अपने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नशों के खात्मे को लेकर खाई गई कसम को लेकर उन पर निशाना साधा गया। राजा वड़िंग ने केजरीवाल द्वारा अकाली दल नेता और विधायक बिक्रमजीत सिंह मजीठिया से मानहानि के मुकद्दमे में माफ़ी मांगने को लेकर उन पर शाब्दिक वार किए। उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ भी नहीं है और उनके द्वारा किए गए काम ऐतिहासिक हैं।

लोगों की मांगों के मुताबिक सरकार के द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं- चन्नी

अंत में मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने अपने संबोधन में इलाके के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों की मांगों के मुताबिक सरकार के द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं तब से उनके द्वारा लिए जा रहे लोग भलाई के फैसलों के बाद से विपक्षी नेताओं को नींद नहीं आ रही। उन्होंने आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल के द्वारा पंजाब के लोगों को बड़े बड़े वादे करके गुमराह किया जा रहा है।उन्होंने शहर के विकास के लिए 15 करोड़, कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए अलग से पांच करोड़, लड़कों के लिए एक स्कूल, पचास बेड का अस्पताल और रेलवे क्रोसिंग के ऊपर से फ्लाई ओवर और साथ ही कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए पांच करोड़ रुपयों की ग्रांट देने का एलान किया। इस मौके मंच पर पूर्व मंत्री और विधायक हरमंदर सिंह जस्सी, खुशबाज सिंह जटाना के निजी सहायक रणजीत सिंह संधू के इलावा अन्य मौजूद थे।

बुजुर्गों के साथ युवा भी हो रहे ब्रेन स्ट्रोक के शिकार, बचाव के लिए दिनचर्या में लाएं सुधार- डा. विवेक गुप्ता

 ब्रेन स्ट्रोक उपचार में आए क्रांतिकारी बदलाव से गंभीर से गंभीर मरीज हो रहे स्वस्थ


बठिंडा
, 8 दिसंबर (जसप्रीत): कैंसर व हृदय रोग के बाद ब्रेन स्ट्रोक भारत ही नहीं बल्कि विश्व में सर्वाधिक खतरनाक बिमारी है तथा रिपोर्ट बताती है कि हर 4 में से 1 व्यक्ति इसका शिकार है। इस लिए इस बिमारी का भी लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए परन्तु जानकारी के अभाव के चलते सही से केयर नहीं मिल पाती। यह जानकारी बठिंडा में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान इंटरवेंशनल न्यूरोरेडयोलॉजिस्ट डा. प्रोफेसर विवेेक गुप्ता ने साझा की। उन्होंने आगे बताया कि हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है, पर दिनचर्या का बिगडऩा, वसायुक्त खानपान, धूम्रपान-शराब का सेवन व व्यायाम से दूरी से हम कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। ऐसी परिस्थितियों में ब्रेन स्ट्रोकयानि दिगामी दौरा पडऩे की संभावना भी ज्यादा बढ़ जाती है। फोर्टिस अस्पताल में इंटरवेंशनल न्यूरोरेडयोलॉजी विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डा. विवेक गुप्ता ने बताया कि बड़े-बुजुर्ग ही नहीं, अब युवा भी इसके निशाने पर हैं। ब्रेन स्ट्रोक- दिमाग की नाड़ी में रूकावट आना या उम्र भर के लिए अपंगता का एक बड़ा कारण है। यह मानवीय स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है।

उन्होंने बताया कि असंतुलित खानपान व बढ़ता वजन युवाओं में ब्रेन स्ट्रोक के बढ़ते केसों का कारण बन रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि कोई भी लक्षण नजर आए तो तुरंत ही न्यूरोलॉजिस्ट व न्यूरो सर्जन से मिले व अपनी दिनचर्या व आहार में डाक्टर द्वारा दी गई सलाह से सेहत में सुधार लाया जा सकता है। हर दिन कम से कम 20-30 मिनट के लिए चलना या साइकिल चलाना न केवल आपको फिट रहने में मदद करेगा, बल्कि कई बीमारियों को दूर रखेगा।

डा. गुप्ता ने बताया कि उनके पास हाल ही में एक 87 वर्षीय मरीज ब्रेन स्ट्रोक के करीब 10 घंटे बाद पहुंचा था, जिसको कि दाहिने हिस्से में पूरी लकवा मार गया था। जांच में पता चला कि उसके मस्तिष्क में दाहिने हिस्से में रक्त की आपूर्ति रूक गई थी। मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी तकनीक से उसकी उक्त धमनी से ब्लड कलॉट को हटा दिया गया तथा आज वह पूरी तरह से स्वस्थ है।

उन्होंने कहा कि ब्रेन स्ट्रोक आने पर या शरीर को लकवा मारने पर दुखी या चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि मरीज को तुरंत ऐसे अस्पताल जहां अनुभवी न्यूरोलॉजिस्ट व न्यूरो सर्जन हों, तक पहुंचाया जा सकता है, तो मरीज की जल्दी रिकवरी संभव हो सकती है। उन्होंने बताया कि फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली उत्तर भारत का एकमात्र स्ट्रोक-रेडी हॉस्पिटलहै, जो मैकेनिकल थ्रोम्बेक्टोमी की पेशकश करता है, और 24 घंटे टीम से लैस है जिसमें अत्यधिक अनुभवी डॉक्टर शामिल हैं।

Wednesday, November 3, 2021

बठिंडा की रामा रिफायनरी में मजदूर की मौत के बाद हंगामा, 6 गाड़ियों को किया आग के हवाले


बठिंडा.
बठिंडा के फुल्लोखारी रामा स्थित गुरु गोविंद सिंह रिफाइनरी में एक मजदूर की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान आक्रोश में आए मजदूरों की ओर से 6 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इसमें 2 गाड़ियां पुलिस की और 4 गाड़ियां रिफाइनरी प्रबंधन की बताई जा रही है। घटना के बाद जिले भर से भारी पुलिस फोर्स को रिफायनरी के मुख्य द्वार व आसपास के रास्तों में तैनात किया गया है।

वही जिला पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रिफाइनरी में काम करने के दौरान एक मजदूर की मौत और एक मजदूर जख्मी बताया जा रहा है। मृतक का शव लेने को लेकर मजदूर यूनियन और पुलिस के बीच विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद गुस्से में आए मजदूरों की ओर से पुलिस और रिफाइनरी की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। रिफाइनरी के अंदर से ही पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है वही चारों तरफ पुलिस की तैनाती जिला प्रशासन की ओर से कर दी गई है। रिफायनरी में हादसों के दौरान मजदूर की मौत को लेकर पहले भी कई बार हंगामा होता रहा है। फिलहाल रिफायनरी प्रबंधन के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है व शांति बहाल कर दी गई है।  

फोटो सहित-बीटीडी-8 से 11 तक-रामा रिफायनरी में मजदूर की मौत के बाद हुए हंगामा के बाद तैनात की गई पुलिस फोर्स। 


लापरवाह दुकानदारों के कारण घटित हो सकता है किसी भी समय बड़ा हादसा, फ्लैक्स बोर्ड से ढक रखा है बिजली का मीटर

बठिंडा. लोग अपनी सुविधा के लिए कई बार सुरक्षा नियमों को भी ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही बठिंडा शहर के विभिन्न बाजारों में दुकानदारों की तरफ से अपनी पब्लिसिटी के लिए किया जा रहा है जिसमें लापरवाही इतनी बड़ी कि जाने अनजाने लोग बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। 

इस तस्वीर में सवाल है बिजली का मीटर बॉक्स कहां हैं? बठिंडा के मॉल रोड पर सब्जी मंडी के सामने बिजली मीटर के बॉक्स के दोनो किनारे अपना बोर्ड लगा कर मीटर बॉक्स ही छिपा दिया। बोर्ड में स्पार्किंग होने से कोई बड़ा हादसा हो तो सकता है। वही बरसात के दिनों या फिर अनजाने में कोई नंग तारों से लब इस मीटर के पास खड़ा होता है या फिर बोर्ड में हाथ लगाता है तो उसे करंट लग सकता है। फिलहाल समूह इलाके के लोगो ने बिजली निगम से कहा है कि बोर्ड को सही किया जाए (अशोक)

Sunday, October 17, 2021

वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने ब्राह्मण समाज की मीटिंग में भगवान परशुराम भवन बनाने की घोषणा की , विभिन्न पार्टियों के दर्जनों परिवार हुए कांग्रेस में शामिल, विकास नीति का किया समर्थन


बठिंडा.
प्रदेश के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने तीसरे दिन शहर बठिंडा का दौरा कर विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ मीटिंगों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कई विकास प्रोजेक्टों की भी शुरुआत की। वही विभिन्न संस्थायों को लाखों रुपए के चैक बांटे गए। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने ब्राह्मण समाज के साथ अहम मीटिंग की और पेश आ रही मुश्किलों का हल करने का भरोसा दिया। इस मौके उन्होंने बठिंडा में भगवान परशुराम भवन बनाने की भी घोषणा की। इसके लिए प्रशासनिक आधिकारियों को उपयुक्त जगह देखने की हिदायतें दीं गई। इस घोषणा से ब्राह्मण समाज में ख़ुशी की लहर है। एक अन्य समागम के दौरान कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा बल मिला जब दर्जनों परिवार अलग अलग पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। जिन्हें वित्तमंत्री की तरफ से पार्टी में शामिल करते कहा कि उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।


इस मौके उन्होंने अंगहीनों के लिए ट्राईसाइकिल, सिलाई मशीनों और पढ़ाई के लिए 26 लाख रुपए, बाल भवन के विकास के लिए 6 लाख रुपए, कुष्ट आश्रम की रिपेयर के लिए 2 लाख रुपए, सिरकी बाज़ार गौशाला के लिए 10 लाख रुपए, सिरकी बंद धर्मशाला के लिए 3 लाख रुपए, खेता सिंह बस्ती धर्मशाला के लिए 10 लाख रुपए, इन्दरप्रस्त कालोनी की गलियों को पक्का करने के लिए 20 लाख रुपए और किला रोड और बिजली की नई तारे डालने के लिए 11 लाख रुपए के चैक दिए गए। इस मौके मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि शहर बठिंडा उनका परिवार है जिसकी तरक्की और खुशहाली के लिए वह दिन रात मेहनत करेंगे और किसी भी परिवार को कोई समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोक हितों की इमानदारी के साथ पहरेदारी करने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके उनके साथ अरुण वधावन जिला कांग्रेस प्रधान, चेयरमैन केके अग्रवाल, चेयरमैन राजन गर्ग, काऊंसलर बलजिन्दर ठेकेदार,पवन मानी, चरनजीत भोला और बड़ी संख्या में काऊंसलर और इलाका निवासी उपस्थित थे।


फोटो- वित्तंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा में विभिन्न विकास प्रोजेक्टों के लिए अनुदान प्रदान करते वही गोशाला में आयोजित समागम के दौरान प्रदेश सचिव पवन मानी के साथ गोसेवा करते। 

Bathinda- मां के साथ मिलकर युवती ने विदेश जाने के लिए शादी का झांसा दे प्रताप नगर निवासी युवक से ठगे 16.14 लाख रुपए


बठिंडा.
शहर के कैनाल कालोनी की रहने वाली एक आइलेट्स पास लड़की ने अपनी मां के साथ मिलकर प्रताप नगर निवासी एक युवक से शादी करने का झांसा देकर उसके परिजनों से 16.14 लाख रुपये की ठगी की है। सगाई करने के बाद आरोपित युवती ने अपने विदेश जाने का खर्च की फीस लेने के बाद युवक से शादी करने से इंकार कर दिया और शादी करने की एवज में लिए पैसे भी वापस नहीं किए। धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी। पुलिस की ईओ विंग ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित युवती और उसकी मां पर थाना कैनाल कालोनी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित युवती और उसकी मां की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।

पुलिस को शिकायत देकर नरेश कुमार निवासी प्रताप नगर बठिंडा ने बताया कि कुछ माह पहले उसके बेटे का रिश्ता आरोपित युवती मनप्रीत कौर पुत्री भिंदर सिंह निवासी कैनाल कालोनी के साथ हुआ था। यह रिश्ता उनके किसी जानकार नहीं करवाया था। नरेश कुमार ने बताया कि लड़की आइलेट्स पास थी, इसलिए विदेश जाना चाहती थी। रिश्ता होने के बाद लड़की मनप्रीत कौर ने शर्त रखी कि वह उनके बेटे से शादी कर उसे अपने साथ विदेश ले जाएगी, लेकिन विदेश भेजने पर आना वाला सारा खर्च व फीस उनको भरनी होगी। पीड़ित के अनुसार वह आरोपित मां-बेटी की झांसे में आ गए और उन्होंने विभिन्न तारीख पर आरोपित मनप्रीत कौर उसकी मां रूप रानी के बैंक खाते में विभिन्न किश्तों में करीब 16.14 लाख रुपये जमा करवा दिए। पैसे लेने के बाद आरोपित युवती ने उसके बेटे के साथ शादी करने से इंकार कर दिया। जब उन्होंने आरोपितों से अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने वापस करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित युवती मनप्रीत कौर व उसकी मां रूप रानी निवासी कैनाल कालोनी पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 700 ग्राम अफीम व 28 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद

बठिंडा . जिला पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 700 ग्राम अफीम व 28 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के अनुसार बीते दिनों पुलिस टीम डबवाली रोड पर गश्त कर रही थी। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे आरोपित शाम लाल निवासी हरबंस नगर को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 700 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा थाना मौड़ के एएसआइ ज्ञानचंद ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटली खुर्द में छापेमारी कर आरोपित धन्ना सिंह व गुरसेवक सिंह निवासी गांव कोटली खुर्द को 28 बोतल हरियाणा मार्का देसी शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपित हरियाणा से सस्ते दामों में शराब लाकर उसे पंजाब में बेचते थे।

सिरकी बाजार गोशाला में 10 लाख रुपये की लागत से लगे मिल्क पैकिंग यूनिट आज होगा शुरू - वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल करेंगे उद्घाटन, लोगों को ताजा व क्वालिटी का दूध मिलेगा


बठिंडा .
शहर की सिरकी बाजार गोशाला की तरफ से बेचे जाना वाला गाय का दूध अब पैकेट बनाकर लोगों के घरों तक पहुंचाएगा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना सके। इसके लिए गोशाला के अंदर ही मिल्क पैकिंग यूनिट स्थापित किया गया है। दस लाख रुपये की लागत से लगाएं गए इस पैकिंग यूनिट का उद्घाटन रविवार यानि आज राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से किया जाएगा। इसके बाद से गोशाला की तरफ से केवल दूध के पैकेट ही घरों पर पहुंचाएं जाएंगे। गोशाला के महासचिव साधु राम कुसला ने बताया कि सिरकी बाजार गोशाला से रोजाना आठ क्विंटल दूध प्रतिदिन लोगों के घरों में सप्लाई किया जाता है। इसके तहत गोशाला के वर्कर डोर टू डोर जाकर बर्तनों में दूध दिया जाता है, लेकिन अब दूध के पैकेट बनाकर दिए जाएंगे। इसके लिए गोशाला में लगाएं गए मिल्क पैेकिंग यूनिट में 500-500 ग्राम के दूध के पैकेट बनाकर बांटे जाएंगे। इस यूनिट को स्थापित करने के लिए सभी प्रकार की प्रकिया पूरी कर ली गई है, जबकि संबंधित विभागों से भी मंजूरी ली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की पहली गोशाला में होगी, जहां पर मिल्क पैकिंग यूनिट स्थापित होगा।

लगभग 10 लाख रुपये की लागत से स्थापित प्लांट को थ्री लेअर बनाया गया है, जहां कार्यरत दो मुलाजिमों के अलावा किसी अन्य को दाखिल होने की इजाजत नहीं होगी। चुगाई के बाद दूध के बर्तन प्लांट के मेन गेट पर मुलाजिम रखेंगे, प्लांट में काम करने वाले दो कर्मचारी ही आगे बल्क मिल्क यूनिट में भरेंगे। बल्क मिल्क यूनिट से दूध पैकेजिंग प्लांट में भेजा जाएगा जहां से आधा-आधा किलो के पैकेट तैयार होंगे जोकि कैरेट में रखकर बाहर खड़े व्यक्ति को गिनकर सप्लाई के लिए दिए जाएंगे। यह दूध कॉमर्शियल सेल प्वाइंटों पर नहीं बेचा जाएगा। श्री गोशाला की ओर से वर्तमान में सुबह-शाम दो समय 8 क्विंटल दूध की सप्लाई दी जाती है। अब दूध की सप्लाई भी 3 अलग-अलग टैम्पो के जरिए की जाएगी जबकि साइकिल पर सप्लाई देने वाले 6 ग्वालों की सेवाएं वाहनों के जरिए सप्लाई में लगाई जाएंगी। पहले की तरह पर्चियां ग्राहकों को एडवांस में लेनी होगी और उन्हीं पर्चियों पर ही दूध मिलेगा। 

पैकेट बंद दूध की शुरुआत करने में बठिंडा की श्री गोशाला ने पंजाब में पहल की है। दूध की पैकेजिंग पूरी तरह से मशीनों से होगी जिससे शुद्धता, स्वच्छता के साथ-साथ पैमाइश में पारदर्शिता बढ़ेगी। कोरोना काल में हाथ से संक्रमण बढ़ने के अंदेशे से सबक लेते हुए श्री गोशाला प्रबंधन ने पैक्ज्ड दूध सप्लाई शुरू करने की योजना बनाई और गोशाला में स्थित इमारत का रेनोवेशन करके प्रोजेक्ट स्थापित कर दिया। आगामी 1 अगस्त तक लोगों के घरों में पैकेट बंद दूध पहुंचेगा। इस ब्रांड के लिए दी फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथारिटी आफ इंडिया का सर्टिफिकेट भी लिया गया है। पैकेट पर रॉ मिल्क को तुरंत गर्म करने की हिदायत की गई है।


प्राइवेट कान्वेंट स्कूल के बाहर पब्लिक सड़क पर बेरिकेटिंग से हो रहे लोग परेशान -स्कूल लगने व बच्चों की छुट्टी के समय सड़क के दोनों तरफ बंद कर दिया जाता है ट्रैफिक, स्कूल का दावा प्रशासन का आदेश पर लिखित में पेश नहीं कर सके दस्तावेज

 


बठिंडा . बठिंडा शहर के भागू रोड पर स्थित एक कान्वेंट स्कूल में बेरिकेटिंग के चलते आम लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। पिछले तीन दशक से स्कूल लगने व बच्चों की छुट्टी होने के समय मुख्य सड़क के दोनों तरफ का रास्ता बंद कर दिया जाता है। वही बच्चों को स्कूल से लेकर आने व छोड़ने वाले अभिभावकों व स्कूल बसों के कारण सैकड़ों वाहन सड़क पर खड़े कर दिए जाते हैं जिससे घंटो ट्रैफिक जाम रहता है। बच्चों की सुरक्षा के लिए लगाए बैरिकेट के कारण लगने वाली वाहनों की लंबी कतार व जाम बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं। इस दौरान स्कूली बच्चे जाम ट्रैफिक में खुद को सुरक्षित करने के लिए भाग दौड़ करते आसानी से देखे जा सकते हैं।

 इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट संजीव गोयल की तरफ से पंजाब पुलिस को सूचना अधिकार कानून के तहत उक्त बेरिकेटिंग के संबंध में जानकारी मांगी गई थी। इसमें पूछा गया था कि आखिर किसके आदेश पर पब्लिक सड़क को प्रतिदिन घंटो बंद रखा जाता है। इस मामले में पहले तो सूचना देने में आनाकानी की गई लेकिन जब मामला राज्य सूचना आयोग के पास पहुंचा तो पुलिस विभाग ने उक्त सूचना के लिए प्राइवेट कान्वेंट स्कूल को पत्र जारी कर दिया। नियमानुसार प्राइवेट संस्थान किसी तरह की सूचना देने के लिए पाबंद नहीं है लेकिन इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन ने जबाव में कहा कि बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल लगने व छुट्टी होने के समय सड़क के दोनों तरफ बेरिकेट लगाए जाते हैं। 


इस बाबत जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें निर्देश हुए है व पिछले 30 साल से स्कूल उक्त बेरिगेटिक कर रहा है। जब इस बाबत लिखित आदेश की कापी मांगी गई तो वह स्कूल देने में असमर्थ रहा। फिलहाल आरटीआई एक्टिविस्ट गोयल ने सवाल किया है कि शहर में सड़कों के किनारे दर्जनों स्कूल है व किसी भी स्कूल में इस तरह की बेरिगेटिक कर रास्ता बंद नहीं किया जाता है। इस स्कूल के लिए प्रशासन व पुलिस विभाग ने विशेष छूट क्यों प्रदान की है। वही बेरिगेटिग के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिशचित नहीं हो रही है क्योंकि रास्ता बंद होने से स्कूली बच्चों के अभिभावक व स्कूल वैनों की लंबी कतारे लग जाती है व बच्चों को वैन तक पहुंचने के लिए भारी भरकम ट्रैफिक जाम से गुजरना पड़ता है जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा इन मासूम बच्चों के साथ हो सकता है। 

यही नहीं उक्त रोड से सैनिक छावनी के वाहन भी निकलते हैं जिन्हें रास्ता बंद होने के कारण घटों जाम में खड़ा रहना पड़ता है। इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल की तरफ से जारी पत्र में भी साफ-साफ लिखा है कि स्कूल की तरफ से स्कूल खुलने और बंद होने के समय बेरिकेटिंग की जाती है। जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश अनुसार और ये सब पिछले 30 वर्षों से चल रहा है। पत्र में ये भी लिखा है कि बैरिकेटिंग स्कूल के ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा की जाती है। आज तक जिला प्रशासन और प्राइवेट नामी स्कूल प्रशासन बेरिकेटिंग करने और ट्रैफिक को डाइवर्ट करने सम्बन्धी कोई पत्र या मंजूरी जो जिला प्रशासन की तरफ से दी गयी हो उसको पेश नहीं कर सका है। 

वही संजीव गोयल ने प्रशासन व पुलिस विभाग से मांग रखी है कि स्कूल की तरफ से की जा रही बेरिकेटिंग को तुरंत बंद करवाया जाये और ट्रैफिक को भी बिना डाइवर्ट किए निर्वघ्न चलने दिया जाये ताकि उस सड़क से आने-जाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो।

फोटो -बठिंडा में भागू रोड स्थित कान्वेंट स्कूल में बेरिकेट लगा बंद की गई सड़क व बेरिगेट के कारण जाम सड़क से गुजरते बच्चे। 


Thursday, September 2, 2021

टीबीडीसीए पदाधिकारियों ने नवनियुक्त एसएसपी से मुलाकात कर बुक्के देकर किया स्वागत, शहर में बढ़ रहे क्राइम तथा चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रखी मांग: अशोक बालियांवाली


-एसएसपी ने चोरियां रोकने के लिए लगाई डीएसपी की ड्यूटी, केमिस्टों से नशों के खिलाफ सहयोग की अपील

बठिंडा. रिटेल व होलसेल केमिस्टों द्वारा दा बठिंडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन (टीबीडीसीए) के जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की अगुवाई में नवनियुक्त एसएसपी अजय मलूजा से मुलाकात करके उन्हें बुक्के भेंट करते हुए उनका स्वागत किया गया। जिला प्रधान अशोक बालियांवाली ने बताया कि उनके द्वारा इस दौरान एसएसपी से शहर में लगातार बढ़ रहे क्राइम और चोरियों की घटनाओं को रोकने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से केमिस्टों की दुकानों पर लगातार चोरियों की वारदातें हो रही हैं, जिसकी सीसीटीवी फुटेज एसएसपी रीडर को भेंट की गई। वहीं एसएसपी अजय मलूजा ने इस मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी है। अशोक बालियांवाली ने बताया कि इस दौरान एसएसपी अजय मलूजा ने उनसे क्राइम तथा अन्य वारदातों को रोकने के लिए सहयोग भी मांगा। एसएसपी ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशाखोरी को रोकने के लिए गंभीरता से प्रयास शुरू किए गए हैं, जिसके लिए जिला बठिंडा के केमिस्टों का सहयोग जरूरी है। इस दौरान अशोक बालियांवाली ने कहा कि केमिस्टों द्वारा नशाखोरी को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है तथा भविष्य में भी यह सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला बठिंडा के किसी भी केमिस्ट द्वारा नशाखोरी को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है, फिर भी अगर कोई केमिस्ट इस बाबत आरोपी पाया जाता है तो इसकी जानकारी तुरंत जिला पुलिस विभाग को दी जाएगी तथा उक्त केमिस्ट को एसोसिएशन से बाहर का रास्ता दिखाते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी। अशोक बालियांवाली ने बताया कि जल्द ही जिला बठिंडा के समस्त केमिस्टों की एक बैठक जिला पुलिस विभाग के साथ की जाएगी, जिसमें नशाखोरी को रोकने के अलावा क्राइम व चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान जिला वित्त सचिव रमेश गर्ग, जिला सलाहकार एडवोकेट गुरविंदर सिंह, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन प्रधान दर्शन जोड़ा, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन अमृत लाल सिंगला, आरसीए के पैटर्न प्रीतम सिंह विर्क, आरसीए के महासचिव शमशेर सिंह, आरसीए के उप प्रधान संदीप कुमार, आरसीए के कैशियर विजय कुमार व गुरु नानक मेडिकल हॉल के संचालक लब्बी ढल्ला उपस्थित थे। 

फोटो -टीबीडीसीए के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त एसएसपी से मुलाकात कर मेडिकल स्टोर संचालकों की समस्या को लेकर मांगे रखे व बुक्के देकर एसएसपी का स्वागत किया। 


बठिंडा में होगी टीबी रोग को जड़ से खत्म करने के लिए एक्टिव केस फाइडिंग मुहिम की शुरूआत


बठिंडा.
सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा तेजवंत सिंह ढिल्लों और जिला टीबी अफसर डा. रोजी अग्रवाल की मौजूदगी में टीबी रोग को जड़ से खत्म करन के लिए एक्टिव केस फाइडिंग मुहिम की शुरूआत की जा रही है। सिविल सर्जन डा. ढिल्लों ने बताया कि यह मुहिम दो सितंबर से लेकर एक नवंबर 2021 तक चलेगी। मुहिम दौरान सेहत कर्मचारी और आशा वर्कर घर-घर जाकर टीबी रोग के लिए सर्वे करेंगे और टीबी के संदिग्ध मरीजों को ढूंढकर मरीजों की जांच कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर आएगी। सिविल सर्जन बठिंडा ने बताया कि दो सप्ताह से पुरानी खांसी, बुखार, बलगम आदि की शिकायत होने और बलबम की जांच और छाती के एक्सरे से इस बीमारी का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डाक्टर की सलाह और रेगुलर इलाज के साथ इस बीमारी से पूरी तरा छुटकारा मिल सकता है। जिला टीबी अधिकारी डा रोजी अग्रवाल ने बताया कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए सेहत विभाग प्रतिबद्ध है। टीबी उन्मूलन की दिशा में समुदाय स्तर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में टीबी के संदिग्ध मरीजों की खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सीएचओ, एएनएम व आशा वर्कर टीबी के मुख्य लक्षणों की घर-घर जाकर जानकारी लेंगे और बलगम के नमूने इकट्ठा करेंगे। डा. रोजी अग्रवाल ने बताया कि कोविड महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए मंत्रालय ने द्वि-दिशात्मक टीबी- कोविड स्क्रीनिंग की सिफारिश की है। इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम इन्फेक्शन के मामलों में स्क्रीनिंग तेज करना है। सेहत विभाग के रिकॉर्ड में वर्तमान वर्ष के दौरान जिले में सरकारी स्तर पर 1243 और प्राइवेट अस्पतालों में 285 नए टीबी मरीजों की पहचान हुई है, जिसका इलाज जारी है। उन्होंने लोगों को सेहत कर्मचारियों और आशा वर्करों को अपना पूरा सहयोग देने और इस बीमारी बारे सही जानकारी देने की अपील भी की गई, जिससे टीबी जैसी बीमारी पर काबू पाया जा सके। इस मौके पर जिला मास मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़ ने बताया कि इस मुहिम दौरान लोगों को टीबी के बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। वहीं ग्रामीण एरिया में स्कूलों और आंगनबाड़ी वर्करों को इस मुहिम के साथ जोड़ा जाएगा। जिससे हर घर तक टीबी की बीमारी संबंधित लोगों को जानकारी दी जा सके। इस मौके पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर हरीश कुमार भी उपस्थित थे।


बठिंडा जिले में 11 सितंबर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत, सीआरपीसी की धारा 320 के अंतर्गत आते राजीनामा होने योग्य फौजदारी मामलों के अलावा दूसरे केस की होगी सुनवाई


अदालत में चेक बाउंस, बैंकों के रिकवरी केस, दंपती के आपसी विवाद, जमीन के केस, बिजली व पानी के बिलों के विवाद, वेतन व भत्तों संबंधी, राजस्व विभाग से संबंधित केस, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस, किराये संबंधी व अन्य दीवानी मामलों से जुड़े केस लगाए जा सकते हैं

बठिंडा. आम जनता की सुविधा के लिए लगाई जा रही लोक अदालतों की लड़ी में पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथारिटी एवं जिला एवं सेशन जज कम चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी कमलजीत लांबा की अगुआई में 11 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में हर तरह के केस जैसे की सीआरपीसी की धारा 320 के अंतर्गत आते राजीनामा होने योग्य फौजदारी मामलों के अलावा चेक बाउंस, बैंकों के रिकवरी केस, दंपती के आपसी विवाद, जमीन के केस, बिजली व पानी के बिलों के विवाद, वेतन व भत्तों संबंधी, राजस्व विभाग से संबंधित केस, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस, किराये संबंधी व अन्य दीवानी मामलों से जुड़े केस लगाए जा सकते हैं। जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लीगल सर्विस अथारटी और अजय तिवाड़ी, जज, पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट कम कार्यकारी चेयरमैन, पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथारिटी के आदेशानुसार ज़िला कचहरी, बठिंडा, सब डिविजन फूल और तलवंडी साबो में 11 सितबंर 2021 और 11 दिसंबर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वह राष्ट्रीय लोग अदालत का अधिक से अधिक लाभ ले और अपने चल रहे मामलों का आपसी सुलाह समझौते के द्वारा निपटारा करवाएं। इससे पैसे की भी बचत होती है। लोक अदालत के फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकती। लोग अदालत में फैसला होने उपरांत केस में लगी सारी कोर्ट फीस भी वापिस मिल जाती है। उन्होने बताया कि यदि किसी पक्ष ने अपने केस का निपटारा लोक अदालतों के द्वारा करवाना है तो वह सम्बन्धित अदालत या ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी, बठिंडा में दरख़ास्त देकर सम्बन्धित अदालत के द्वारा अपने झगड़े का निपटारा करवा सकता है। और ज्यादा जानकारी के लिए ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी के फ़ोन नंबर 0164-2212051 या टोल फ्री नंबर 1968 पर संपर्क किया जा सकता है। 


तलवंडी साबों में कांग्रेसी हलका इंचार्ज जटाना की जनसभा में चली गोली, दो लोग घायल


बठिंडा.
तलवंडी साबो में उस समय अफरातफरी मच गई जब कांग्रेस के हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से शहर के अंदर किए विकास कार्यों को लेकर रखी एक जन सभा में अचानक गोली चल गई। इस गोली के साथ तलवंडी साबो के दो व्यक्ति गंभीर रूप में ज़ख़्मी हो गए। जिनको पहले तलवंडी साबो और फिर एक ज़ख़्मी को बठिंडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त की जानकारी अनुसार रविवार को तलवंडी साबो में कांग्रेस के हलका इंचार्ज खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से शहर के गुरू काशी कालेज रोड पर एक धर्मशाला के पास जनसभा रखी गई थी।  इस सभा को जैसे ही खुशबाज सिंह जटाना की तरफ से संबोधित करना शुरू किया तो अचानक कुछ दूरी पर गोली चलने की आवाज़ सुनी जिसके साथ जलसा में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि तलवंडी साबो के एक गनमैन की राइफल नीचे गिर जाने के कारण उसमें से यह गोली चली जिसके साथ तलवंडी साबो के दो व्यक्ति दरबारा सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह और पूरन सिंह पुत्र जंटा सिंह गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। जिनको पहले तलवंडी साबो में दाखिल करवाया गया और फिर पूरन सिंह को बठिंडा में रैफर कर दिया गया है जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर इस मामले को लेकर तलवंडी साबो की पुलिस ने बारीकी के साथ जांच शुरू कर दी है। डीएसपी तलवंडी साबो ने बताया कि यह एक अचानक हुई घटना है जिसकी जांच की जा रही है। जांच करने के बाद ही खुलासा किया जा सकता है। अब देखना यह होगा कि यह गोली अचानक ही चली है या कोई ओर मामला हो सकता है यह पुलिस की जांच के बाद ही पता लगेगा।


नशा तस्कर की गिरफ्तारी के बाद अकाली दल और कांग्रेस हुए आमने सामने -अकाली दल ने लगाया नशा तस्कर के कांग्रेसी नेताओं से नजदीकी संबंध होने के आरोप तो कांग्रेस ने कहा पुलिस मामले की करवा ले जांच



-जयजीत सिंह जौहल ने पुलिस से उनके मोबाइल फोन की काल डिटेल व ग्रुपों की जांच करने का रखा प्रस्ताव 

बठिंडा. थाना थर्मल पुलिस की तरफ से नशा तस्करी की चैन चला रहे तीन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला तेज हो गया है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए गुरु की नगरी वासी आरोपी रत्न गर्ग को लेकर अकाली दल ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि वह कांग्रेसी वर्कर व उसके कांग्रेसी नेताओं से नजदीकी संबंध है। वही अकाली दल के आरोप पर पलटवार करते वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर इंचार्ज जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि इस व्यक्ति का कांग्रेस का साथ किसी भी तरह का संबंध न पहले थे व न ही अब है। यही नहीं उन्होंने बठिंडा के एसएसपी से पूरे मामले की जांच करवाने व उनका फोन व काल डिटेल खंगालने की बात कही ताकि पता चल सके कि पिछले दो साल या फिर इससे पहले कभी उक्त आरोपी ने उन्हें फोन किया हो या फिर उन्होंने उससे संपर्क किया हो।


गौरतलब है कि पिछले दिनों बठिंडा पुलिस ने नशे की चैन को तोड़ने के लिए विभिन्न थाना प्रभारियों की रहनुमाई में 50 टीमों का गठन किया था। इसमें थर्मल थाना पुलिस की टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16450 नशीली गोलियां व 18300 रुपये की ड्रग मनि के अलावा एक मोटरसाइकिल व एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। इसमें खेता सिंह बस्ती निवासी मनदीप सिंह के पास 750 नशीली गोलियां मिली तो उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। उसने पावर हाउस रोड निवासी आरोपित राजेश वर्मा से इसकी खरीद करने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने आरोपित राजेश वर्मा को गिरफ्तार तो उसके पास भी 400 नशीली गोलियां बरामद की गई। राजेश वर्मा से पूछताछ की गई, तो उसने डॉ. रत्न कुमार गर्ग निवासी गली नंबर डी-वन गुरु की नगरी बठिंडा से नशा खरीदने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने रत्न कुमार को गिरफ्तार कर 15 हजार 300 नशीली गोलियां व 18 हजार 300 रुपये की ड्रग मनी बरामद की।

इस पूरे खेल में राजनीतिक रंग उस समय भर गया जब अकाली दल के वर्कर परमपाल ने दावा किया कि गुरु की नगरी में गिरफ्तार रत्न गर्ग कांग्रेसी वर्कर है। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के बठिंडा से घोषित उम्मीदवार व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने एक प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि वह कांग्रेस का वर्कर है व उसे वार्ड का प्रधान बनाया गया है। वही उन्होंने नशा तस्कर को कांग्रेसी नेताओं की तरफ से संरक्षण मिलने का आरोप भी लगाया। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि जिले में नशा तस्करी में पुलिस भी शामिल है जिन्हें वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल बचा रहे हैं। इसमें उन्होंने पिछले दिनों विवादों में आए थाना संगत के प्रभारी का जिक्र करते कहा कि कांग्रेस के ही एक वरिष्ठ नेता हरविंदर लाड़ी ने यह मामला सीएम के पास उठाया था व इसमें सीएम ने थाना प्रभारी का तबादला करने के आदेश दिए लेकिन बाद में कारर्वाई को राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद रुकवा दिया गया। वही सरुपचंद सिंगला के आरोपों पर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तरी इंचार्ज जयजीत सिंह जौहल ने पलटवार करते कहा कि सरुपचंद सिंगला मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपी का कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी उनका वर्कर होता तो पुलिस के गिरफ्तार करने पर वह या फिर उनकी पत्नी व जानकार उन्हें फोन करते व बचाने की बात कहते। इस मामले में अकाली दल आरोपी को उनका करीबी बता रहा है। इसके लिए वह जिले के एसएसपी को लिखित पत्र देने को तैयार हूं जिसमें वह उनके फोन की पूरी जांच करवा ले वहीं संबंधित मोबाइल कंपनी को भी वह लिखित में पिछले दो साल की डिटेल देने का आवेदन करने को तैयार हूं। यही नहीं यह जानकारी पुलिस मीडिया व विरोधी दलों को भी जारी कर सकती है। अर उक्त आरोपी कांग्रेसी वर्कर है तो उसका संपर्क नंबर, डिटेल व कांग्रेसी वर्करों के वट्सएप ग्रुप में उसकी जानकारी जरूर होगी जिसकी पुलिस निषपक्ष होकर जांच कर सकती है।  इस दौरान जयजीत सिंह जौहल ने मीडिया के समक्ष दो कांग्रेसी वर्करों को भी लेकर आए जिसमें गुरु की नगरी में ही रहने वाले कांग्रेसी नेता महिंदर भोला भी शामिल थे। जिन्होंने इस बात की पुष्टी की कि उक्त आरोपी का कांग्रेस के साथ किसी तरह का संबंध नहीं है।   




बठिडा-बरनाला बाईपास पर भट्टी रोड व ग्रीन पैलेस क्रासिग पर बनाए जा रहे दीवारों वाले ओवरब्रिज को लेकर प्रधानमंत्री व केंद्रीय परिवहन मंत्री को प्रदेश भाजपा स्पोक्स पर्सन अशोक भरती ने लिखा पत्र

 -लोगों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रोजक्ट पर फिर से विचार करने व एलिवेटेड रोड के साथ पिल्लर वाले ओवरब्रिज बनाने की रखी मांग 

बठिडा : बठिडा-बरनाला बाईपास पर भट्टी रोड व ग्रीन पैलेस क्रासिग पर बनाए जा रहे दीवारों वाले ओवरब्रिज को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी व भाजपा के वरिष्ठ मंत्रियों व सांसदों को पत्र लिखा है। इसमें भाजपा के पंजाब प्रदेश स्पोक्स पर्सन व पूर्व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट अशोक भारती ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री से मामले में सार्थक हल निकालने व लोगों की मांग के अनुरुप दीवारों वाले ओवरब्रिज की जगह एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की है। उन्होंने भेजे पत्र में बठिंडा शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक व बरनाला बायपास पर भट्ठी रोड व ग्रीन पैलस के साथ लगते क्षेत्र के हजारों लोगों को पेश आ रही समस्या का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि इलाके की जरूरत के अनुसार पिल्लरों वाले ओवरब्रिज के साथ इसे एलिवेटेड रोड के साथ जोड़ा जाना चाहिए ताकि प्रतिदिन रिहायशी व व्यापारी संस्थानों से आवागन करने वाले लाखों लोगों को लाभ मिल सके व ट्रैफिक समस्या व हादसों से निजात मिल सके। 

भाजपा स्पोक्स पर्सन एडवोकेट अशोक भारती ने कहा कि वर्तमान में रोड पर दीवारों वाले ओवरब्रिज का निर्माण करने से शहर दो भागों में बंट जाएगा। यहां तक की बरनाला बायपास रोड के दूसरी तरफ विभिन्न कालोनियों में 50 हजार के करीब लोग भी रहते हैं। जिनको आने जाने में काफी दिक्कत होगी। इसके अलावा बहुत से लोगों का रोजगार भी बंद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह भी इस इलाके में पुल का समर्थन करते हैं, लेकिन यहां पर एलिवेटेड पिलरों वाला पुल बनाया जाना चाहिए व इसका डिजाइन आने वाले समय की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाए। उन्होंने बताया कि भारत माला व एनएचडीपी प्रोजेक्ट के तहत एक हजार करोड़ रुपए से अधिक का खर्च कर बठिंडा में सड़कों, हाईवे व पुलों का निर्माण किया जा रहा है। इस स्थिति में एक एलिवेटेड रोड बनाया जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। अशोक भारती ने इस बाहत मनिस्ट्री आफ स्टेट मार्थ जर्नल वीके सिंह, यूनियन मनिस्ट्र आफ स्टेट फार कामर्स एंड इंडस्ट्री सोम प्रकाश, राज्य सभा मैंबर स्वेत मलिक. एमपी सन्नी दियोल, आल इंडिया भाजपा के सचिव तरुण चुघ व पंजाब प्रदेश भाजपा के प्रधान अश्वनी कुमार को भी उक्त पत्र मेल के माध्यम से भेजा है। 

फोटो -एडवोकेट अशोक भारती  


बठिंडा में नशा तस्करी की चैन- डाक्टर बड़े तस्करों से नशे की खरीदकर देता था दवा विक्रेता को. आगे बस्ती में रहने वाला नशा खाने वालों को बेचकर कर रहा था मोटी कमाई

 

16450 नशीली गोलियां व 18300 रुपये की ड्रग मनि समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपितों से एक मोटरसाइकिल व स्विफ्ट कार भी की बरामद

बठिंडा. थाना थर्मल पुलिस ने बीते दिनों तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16450 नशीली गोलियां व 18300 रुपये की ड्रग मनि के अलावा एक मोटरसाइकिल व एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। पकड़े गए तीनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उक्त तीनों आरोपितों की आपस में चेन बनी हुई थी, जोकि नशीली गोलियां बेचने का काम करते थे। 


एसएसपी अजय मलूजा ने बताया कि नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम के तहत थाना थर्मल के एएसआइ नवयुगदीन सिंह बीते दिनों पुलिस टीम के साथ हरदेव नगर व खेता सिंह बस्ती में गश्त कर रहे थे। इस दाैरान खेता सिंह बस्ती निवासी मनदीप सिंह बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल लेकर अपने घर से निकाल रहा था। पुलिस टीम को देखकर वह अचानक अपना मोटरसाइकिल पीछे वापस लेकर जाने लगा।


पुलिस टीम को शक होने पर जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो मोटरसाइकिल पर लटक रहा लिफाफा गिर गया, जिसमें 750 नशीली गोलियां गिर गई। पुलिस ने मौके पर आरोपित मनदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह उक्त नशीली गोलियां पावर हाउस रोड निवासी आरोपित राजेश वर्मा से लेकर आता है, जोकि दवाइयां बेचने का काम करता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित राजेश वर्मा को भी नामजद कर उसे भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित से भी 400 नशीली गोलियां बरामद की गई। जब आरोपित राजेश वर्मा से पूछताछ की गई, तो आरोपित ने बताया कि वह उक्त नशीली गोलियां डॉ. रत्न कुमार निवासी गली नंबर डी-वन गुरु की नगरी बठिंडा से खरीदता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को रत्न कुमार को भी मामले में नामजद कर उसे भी गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 15 हजार 300 नशीली गोलियां व 18 हजार 300 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपित मनदीप सिंह व राजेश वर्मा को अदालत में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि आरोपित रत्न कुमार से पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है, ताकि पता चल सके कि वह किसे नशीली गोलियां लेकर आता था।

इसके अलावा थाना दयालपुरा के एएसआइ हरजश सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव दयालपुरा में छापेमारी कर 20 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित रजिंदर सिंह निवासी गांव दयालपुरा मिर्जा पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


जेल में बंद विचारधीन कैदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला जारी, छह मोबाइल फोन बरामद, दो दिन पहले ही सात कैदियों से मिले थे मोबाइल


बठिंडा. 
केंद्रीय जेलइ बठिंडा में बंद कैदियों और विचारधीन कैदियों से मोबाइल फोन व सिम कार्ड मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अगस्त माह में 20 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद होने के बाद बीती 31 अगस्त को दोबारा से छह मोबाइल फोन, सिम कार्ड, दो बैटरी व एक चार्जर बरामद हुआ है। थाना कैंट पुलिस ने जेल सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपित विचारधीन कैदियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले जांच अधिकारी एएसआइ गुरविंदर सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल बठिंडा के सहायक सुपरिटेंडेंट बिंदर सिंह की तरफ से भेजी गई लिखित शिकायत में बताया कि बीती 31 अगस्त को जेल प्रशासन की तरफ से सर्च अभियान चलाया गया था। इस दौरान जेल की विभिन्न बैरक में बंद विचारधीन कैदियों से पांच कीपैड वाले मोबाइल, एक टच स्क्रीन वाला, छह सिम कार्ड, दो बैटरी, एक चार्जर बरामद हुआ। इसके चलते पुलिस ने जेल में बंद विचारधीन कैदी गांव बाठ निवासी हरदीप सिंह, प्रताप नगर निवासी संजय ठाकुर, भुच्चो मंडी निवासी वीर सिंह, संगरूर निवासी सर्बजीत सिंह, तरनतारन निवासी लखबीर सिंह व तपा मंडी निवासी तरसेम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

अदालत में हाजिर नहीं होने पर दो लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. जिला पुलिस ने अदालत में हाजिर ना होने पर दो लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत की तरफ से पुलिस को भेजी गई शिकायत के आधार पर की है। इसके बाद पुलिस ने आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना कोतवाली के एएसआइ बूटा सिंह ने बताया कि एडिशनल सेशन जज अमित थिंद की अदालत ने आरोपित महिंदर यादव निवासी बाबा दीप सिंह नगर बठिंडा को किसी मामले में भगाेड़ा करार दिया था। जिसके बाद आरोपित महिंदर यादव अदालत में हाजिरी नहीं हुआ। इसके चलते अदालत ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के आदेश पुलिस को दिए है। पुलिस ने आरोपित पर थाना कोतवाली में केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना नेहियांवाला पुलिस ने भी एडिशनल सेशन जज अमित थिंद की अदालत की तरफ से भगोड़ा करार किए गए आराेपित स्वर्ण सिंह निवासी जंडावाला जिला सिरसा हरियाणा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपित भी भगाेड़ा करार होने के बाद अदालत में हाजिरी नहीं हुआ।


दुकान में दाखिल होकर की मारपीट, एक ही परिवार के छह लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. पैसे लेन-देन के मामले में एक ही परिवार के छह लोगों ने मिलकर एक दुकानदार से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं पीड़ित दुकानदार के गोलक से पैसे भी चोरी करने की कोशिश की। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर अनिल कुमार निवासी बंगी नगर बठिंडा ने बताया कि बीती 31 अगस्त की रात को आरोपित शमशेर खान, उसके पिता हनीफ खान, बहन सुमन खान, विक्की खान, मां मनूखान के अलावा विक्की निवासी बंगी नगर बठिंडा उसकी दुकान में दाखिल हुए और चोरी करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोटरसाइकिल की टक्कर से व्यक्ति घायल, मामला दर्ज

बठिंडा. बालियांवाली-लेहरा रोड पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना बालियांवाली पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर आरोपित मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को बयान देकर बालियांवाली निवासी अजैब सिंह ने बताया कि बीती 29 अगस्त को वह गांव बालियांवाली से लेहरा रोड की तरफ जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल चालक गांव गोबिंदपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।



Wednesday, September 1, 2021

भाजपा ने कांग्रेस पंजाब इंचार्ज रावत पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगा दी शिकायत, -कांग्रेस हिन्दू सिक्खों के भाईचारा को बिगाड़ने के लिए कर रही साजिश: सुखपाल सरां


-भाजपा नेताओं ने दी चेतावनी-अगर मामला दर्ज न हुआ तो जाएंगे हाईकोर्ट: भाजपा पंजाब

बठिंडा. भारतीय जनता पार्टी ने संवैधानिक पद पर रहे कांग्रेस के उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री व पंजाब प्रभारी हरीश रावत की तरफ से पंजाब के पांच अध्यक्षों की तुलना गुरु गोबिंद सिंह जी के पांच प्यारों से करने का विरोध जताया है। इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सख्त एतराज जताते हुए प्रदेश प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। वही इसे लेकर बुधवार को डीजीपी पंजाब व एसएसपी बठिंडा को शिकायत दी गई। भाजपा के प्रांतीय सचिव सुखपल सिंह सरां ने  कहा कि पंजाब की अमन शांति को भंग करने व हिन्दू सिक्खों के आपसी सद्भाव को बिगाड़ने के लिए कांग्रेस की तरफ से सोची समझी साजिश के तहत ऐसी ब्यानबाजी की जा रही है। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर रहने वाले हरीश रावत के ब्यान से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है व समाज में आपसी सद्भाव पर खतरा पैदा हुआ है, जिसके चलते इन पर धार्मिक भावना भड़काने व दंगा करवाने की साजिश के तहत मामला दर्ज किया जाए। भाजपा सचिव सरां ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में मामला दर्ज न हुआ तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे, क्योकि उन्हें कानून पर विश्वास है पर पुलिस की कारजगरी सवालिया निशानों पर रही है।

इस मौके पर बोलते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि पुलिस कांग्रेस की कठपुतली बनकर काम कर रही है, जहां कांग्रेस के हाईकमान से लेकर कार्यकर्ता तक कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता, वहीं गैर कांग्रेसियों पर तो तुरन्त झूठे मुकद्दमे दर्ज कर दिए जाते है। कांग्रेस के लोगों पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती, जो कि बाबा भीम राव अंबडेकर जी के संविधान का अपमान कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि उन्हें न्यायव्यवस्था पर पूर्ण विश्वास है और माननीय उच्च अदालत से ऐसे दोषियों पर जरूर कार्यवाही होगी। इस मौके पर  गणेश दत्त शर्मा युवा मोर्चा सचिव, अधिवक्ता मीनू बेगम, लीगल सेल इंचार्ज विकास फुटेला भी मौजूद रहे। 

फोटो - एसएसपी बठिंडा को मांग पत्र देने जाते भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी। 


पंजाब के मौड़ मंडी से जगमीत बराड़ व तलवंडी साबो से जीत मोहिंदर सिद्धू शिअद उम्मीदवार घोषित, -पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को रामपुरा छोड़ मौड़ से टिकट मिलने की संभावना पर लगा विराम


-मलूका को पार्टी रामपुरा से घोषित कर चुकी उम्मीदवार पर मौड़ से लड़ने की जताई दावेदारी  

बठिंडा. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शिअद ने बठिंडा जिले से दो अन्य प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। तलवंडी साबो विधान सभा हल्के से पूर्व विधायक जीत महिंदर सिंह सिद्धू व मौड़ मंडी विधान सभा हल्के से जगमीत सिंह बराड़ को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि मौड़ मंडी हल्के में इससे कंट्रोवर्सी पैदा हो गई है। क्योंकि इस हल्के से पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका अपनी दावेदारी जता रहे थे और दो दिन पहले उनके द्वारा मौड़ मंडी हल्के में रैली करके शक्ति प्रदर्शन भी किया था। इसके बावजूद शिअद द्वारा उनके नाम की घोषणा करने की बजाए जगमीत सिंह बराड़ को उम्मीदवार घोषित किया है।

शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा पहले रामपुरा हल्के से पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के नाम की घोषणा की जा चुकी है लेकिन सिकंदर सिंह मलूका ने रामपुरा हल्के से चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया था। उनका तर्क था कि रामपुरा हल्के में उनका बेटा गुरप्रीत सिंह मलूका काम कर रहे हैं जबकि मौड़ मंडी हल्के में वे पिछले डेढ़ साल से लगे हुए हैं। उन्होंने रूठे हुए अकाली वर्करों व नेताओं को मना कर पार्टी के साथ दोबारा से जोड़ा है। इस लिए अगर वे चुनाव लड़ेंगे तो मौड़ मंडी से ही लड़ेंगे नहीं तो चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी और कोई भी सेवा करने को कहेगी तो वे करने को तैयार होंगे। लेकिन रामपुरा से उनका बेटा ही चुनाव लड़ेगा। दूसरी तरफ पार्टी हाईकमान एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट देने की वकालत कर रही है। इस स्थिति में अब आने वाले दिनों में शिअद के अंदर बड़ी हलचल पैदा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।  


पावर हाउस रोड में दिनदिहाड़े मेडिकल स्टोर में दाखिल होकर की सात हजार की नगदी की चोरी, वारदात दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस कर रही चोर की तलाश

बठिंडा. शहर में चोरी और झपटमारी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वह अब दिनदिहाड़े दुकानों में दाखिल होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला पावर हाउस रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर में देखने को मिला। एक अज्ञात युवक ने दुकान का ताला खोलकर अंदर दाखिल होकर गोलक में पड़ी नकदी चोरी कर फरार हो गया। हालांकि, पूरी वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और  फिगर प्रिंट और डाग स्कावड की टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

पावर हाउस रोड स्थित गुरू नानक मेडिकल स्टोर के मालिक जसविंदर सिंह ने बताया कि दोपहर पौने एक बजे वह अपनी दुकान के मेन गेट को लाक लगाकर अपने बच्चों को स्कूल से लेने गया था। इस दौरान उन्हें किसी फोन कर उन्हें जानकारी दी कि दुकान खुली पड़ी। जब उसने अपने मोबाइल फोन पर दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की, तो देखा कि एक अज्ञात युवक ने जिसने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ है और वह किसी पेचकस या अन्य तीखी चीज से दुकान का मेन गेट का लाक खोला और अंदर दाखिल होकर गोलक में पड़ी करीब सात हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गया। पूरी घटनास्थल सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके बाद उन्होंने दुकान पर पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। वहीं चोर की पहचान कर उसे भी गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए है।


रंजिशन मारपीट के दो विभिन्न मामलों में छह लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. थाना संगत व रामा पुलिस ने मारपीट के विभिन्न दो मामलों में छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में नामजद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस दोनाें मामलों की जांच कर रही है। थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर गांव गहरी बुट्टर निवासी तेजा सिंह ने बताया कि गांव गहरी बुट्टर निवासी व उसका सगे भाई हरनेक सिंह, भतीजे बेअंत सिंह ने अपने रिश्तेदार गांव भुल्लर निवासी बहादर सिंह, जगदेव सिंह और गांव लेहरा सौधा निवासी लाली सिंह ने मिलकर उसे बीती 30 अगस्त को बीच रास्ते में घेर लिया और उसके मारपीट कर उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह सांझी जमीन को लेकर विवाद है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित भाई समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना रामा पुलिस को शिकायत देकर गांव बंगी रघु निवासी जसविंदर सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बीती 29 अगस्त को आरोपित गुरपाल सिंह निवासी गांव बंगी रघु ने उसे बीच रास्ते में घेरकर मारपीट की और उसे घायल कर दिया। चूकिं आरोपित गुरपाल सिंह जबरदस्ती उसकी बहू रूपी कौर काे अपने साथ लेकर जाना चाहता था और उसने उसे ऐसा करने से रोका था। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

100 लीटर लाहन और 12 बोतल अग्रेजी शराब समेत दो गिरफ्तार, एक फरार

बठिंडा. थाना संगत व नंदगढ़ पुलिस ने शराब व लाहन तस्करी के आरोप में तीन लोगों को नामजद कर मौके से दो को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर एक्साइज एकट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एएसआइ चमकाैर सिंह के अनुसार पुलिस टीम ने गांव पथराला में नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने कार नंबर पीबी-10एफए-8785 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 12 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित कार सवार राकेश कुमार, गुप्ता राम निवासी लुधियाना के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना नंदगढ़ के सीनियर सिपाही जगदीप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव चुघे कलां में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित जाेगिंदर सिंह पहले ही फरार हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने के तीन मामलों में पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए

बठिंडा. जिले में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ज़्यादातर मामलों में औरतों का शारीरिक शोषण उनकी जान पहचान वालों की तरफ से ही किया जाता है और कुछ मामलों में औरत को फुसला कर विवाह का झांसा दे कर हवस का शिकार बनाया जाता है और बाद  में जान से मारने की धमकी दे कर चुप रहने के लिए मजबूर किया जाता है। पिछले एक हफ़्ते में बलात्कार करने और जान से मारने की  धमकी देने के तीन मामलों में पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं जबकि आरोपियों की गिरफ़्तारी होना अभी बाकी है।

विवाहिता के साथ सामुहिक बलात्कार के मामले में दो के खिलाफ मामला दर्ज 

थाना नथाना  की पुलिस ने विवाहित महिला के साथ सामुहिक बलात्कार करने के मामलों में दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दर्ज करवाई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका पति जेल में बंद है इसलिए वह अपने पिता के घर रह गई थी। कुछ समय पहले ही उसकी मुलाकात निर्मल सिंह नाम के व्यक्ति के साथ हुई थी। पीड़ता ने बताया कि 29 अगस्त को निर्मल सिंह ने काम के बहाने  उसे बुलाया और कार में बिठाकर अज्ञात जगह पर ले गया जहां उक्त व्यक्ति ने अपने अनजाने साथी के साथ मिलकर उसके साथ बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा। पीडित औरत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके आगली कार्यवाही शुरू कर दी है। 

फेसबुक्क पर दोस्ती करने के बाद किया बलात्कार 

थाना सिविल लाईन पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में पीडित लड़की ने बताया कि फेसबुक के जरिये उसकी दोस्ती जिला श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले दलजीत सिंह नाम के नौजवान के साथ हुई थी। पीडिता ने बताया कि चार महीने तक उक्त नौजवान के साथ फेसबुक पर उसकी बातचीत चलती रही। इस दौरान दलजीत सिंह ने उसके साथ विवाह करवाने का वायदा किया और बहाने से स्थानिक शहर के एक होटल में बुला लिया। जहां उक्त नौजवान ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में विवाह करवाने से मुकर गया। पुलिस ने पीडित लड़की की शिकायत पर आरोपी दलजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। उक्त नौजवान की गिरफ़्तारी होनी अभी बाकी है। 

पुलिस मुलाजीम के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज 

26 अगस्त को थाना कनाल कालोनी में दर्ज करवाई शिकायत में एक औरत ने बताया कि एक साल पहले उसकी मुलाकात पंजाब पुलिस के मुलाजीम जगसीर सिंह के साथ हुई थी। इस दौरान उक्त मुलाज़ीम ने उसका फ़ोन नंबर ले लिया और बातचीत करने लग पड़ा। पीडित औरतों ने बताया कि जब उसने उक्त मुलाज़ीम को फ़ोन करने से मना किया तो वह जबरन मेरे घर में दाख़िल हो गया और नशा तस्करी का पर्चा दर्ज करने की धमकी दे कर मेरे साथ बलात्कार किया और मोबाइल फोन के जरिये वीडियो बना ली और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी दे कर ज़बरदस्ती करता रहा। इस संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दीं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जगसीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। उक्त व्यक्ति की गिरफ़्तारी होनी भी अभी बाकी है।


बठिंडा के गांव अबलु में पत्नी व ससुरालियों से परेशान व्यक्ति ने गोली मारकर की खुदकुशी, पत्नी समेत तीन पर मामला दर्ज

बठिंडा. गांव अबलू के कोठे फूला सिंह वाले में एक 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुरालियों से परेशान होकर बीते दिनों अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मामले में थाना नेहियांवाला पुलिस ने मृतक व्यक्ति के पिता सचखंड निवासी गांव कोठे फूला सिंह वाले अबलू के बयानों पर आरोपित पत्नी कुलदीप कौर और उसके दो सगे भाइ रंजीत सिंह व जगसीर सिंह पर खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सचखंड सिंह ने बताया कि उसके 28 वर्षीय बेटे चिरागदीन की शादी गांव भलाईआणा निवासी कुलदीप कौर के साथ हुई थी। घरेलू बातों को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। इसके चलते उनकी बहू कुलदीप कौर अपने मायके घर जाकर रहने लगी। इसके बाद उसके बेटे के ससुराल वाले उसे तंग परेशान करने लगे और उसे जान से मार देने की धमकियां देने लगे। बीते दिनों उसकी पत्नी कुलदीप कौर ने अपने भाई रंजीत सिंह व जगसीर सिंह के साथ मिलकर उसे बेटे के साथ लड़ाई झगड़ा किया और उसके साथ गाली गलौच तक की। इसके बाद उसका बेटा काफी मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। इसी परेशानी के चलते बीती 31 अगस्त को उसके बेटे चिरागदीन ने घर में पड़ी लाइसेंसी 12 बोर की राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


 

Wednesday, August 25, 2021

बठिंडा शहर में मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने की फिराक में बैठे गिरोह का पर्दाफाश कर तीन गिरफ्तार, 36 दो पहिया वाहन बरामद


बठिंडा
. शहर के विभिन्न इलाकों से दो पहिया वाहनों की चोरी कर उसे आगे बेचने वाले गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ कारर्वाई की है। इसके तहत सिविल लाइन पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं इस गिरोह की तरफ से चोरी कर आगे बेचे व छिपाकर रखे करीब 36 वाहनों को भी बरामद किया गया है। गिरोह में शामिल लोगों के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज है लेकिन उक्त लोग इस मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फिर से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देते थे। एशप्रस्ती के लिए उक्त लोग इस धंधे को अंजाम देते थे।

इस संबंध में थाना सिविल लाइन में पहुंचे एसएसपी अजय मलूजा ने पत्रकारों से बात करते बताया कि बठिंडा व आसपास के इलाके में मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी की आए दिन शिकायतें दर्ज हो रही थी। इसके लिए पुलिस ने सिविल लाइन थाने के साथ दूसरे थाना प्रमुखों को गिरोह के खिलाफ मुहिम चलाने की हिदायते दी थी। गिरोह शहर से दो पहिया वाहन चोरी कर उसके नंबर आदि को बदलकर दूसरे शहरों में सस्ते दाम पर बेच देते थे। इसके अलावा वाहनों को खोलकर इनके पार्ट्स भी आगे बेच दिया जाता था। उन्होंने बताया कि गिरोह को काबू करने के लिए एसपी सिटी जसपाल सिंह व डीएसपी आसवंत सिंह की रहनुमाई में एक टीम का गठन किया गया था। इसमें थाना सिविल लाइन के एसएचओ रविंद्र सिंह व एसआई गुरविंदर सिंह को भी शामिल किया गया। टीम ने मुखबरी के आधार पर मिली सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए आरोपी अवतार सिंह व गुरप्रीत सिंह वासी फिरोजपुर को काबू किया। जिनके पास से एक चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया। जिस दौरान पूछताछ में इनके पास से 27 अन्य मोटरसाइकिल ओर बरामद किए गए। आगे की पूछताछ के दौरान यह भी पता लगा के इस गिरोह में एक और आरोपी जलालाबाद का संदीप सिंह भी शामिल है। जो आगे चोरी के वाहनों को बेचने का काम करता था। पुलिस ने संदीप सिंह को भी काबू कर उसके पास से छह अन्य मोटरसाइकिल व दो स्कूटी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर 34 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी बरामद कर चुकी है। एसएसपी ने बताया कि अवतार सिंह पर चोरी के 7 व गुरप्रीत सिंह पर चोरी के तीन मामले पहले भी दर्ज हैं। जबकि पुलिस की शक है कि इस गिरोह के साथ अन्य लोग भी शामिल है जिनके बारे में गिरफ्तार लोंगो से पूछताछ कर छापेमारी की जा रही है।

सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन से मारी टक्कर, मौत

बठिंडा. फूल रोड पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। थाना सिटी रामपुरा की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में एसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि गांव सेलबराह का गोगी सिंह 21 अगस्त की रात को अपना काम खत्म करने के बाद गांव वापिस जा रहा था। इस दौरान फूल रोड पर रामपुरा के पास वह सड़क किनारे खड़ा था। जिसको रामपुरा वासी लखवीर सिंह ने अपनी कार के साथ टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पहले तो उसको रामपुरा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से उसको फरीदकोट भेज दिया गया। जबकि रामपुरा में इलाज के दौरान उसने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए थे। जिसके आधार पर केस दर्ज किया था। मगर 24 अगस्त को उसकी मौत हो गई। आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

दिहाड़ी बढ़ाने की मांग रखी, मुकरने पर मिस्त्री ने कर दी मालिक की पिटाई

बठिंडा. एक मिस्त्री ने अपने मालिक को इस बात के लिए पीट कर जख्मी कर दिया कि वह उसकी दिहाड़ी नहीं बढ़ा रहा था जबकि जख्मी व्यक्ति का बठिंडा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में थाना नहियांवाला की पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गांव महमा सरजा के रणधीर सिंह ने बताया कि गांव कोठे नात्थेआना का मनप्रीत सिंह उसके पास मिस्त्री का काम करता था। जो उसको अपनी दिहाड़ी बढ़ाने के लिए कहता था। इस बात की रंजिश को लेकर मनप्रीत ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मनप्रीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। मामले की जांच सहायक थानेदार बलकार सिंह कर रहे हैं।

पुराने रंजिश में चार लोगों ने की मारपीट, केस दर्ज

बठिंडा. गांव झुंबा के एक व्यक्ति के साथ पुराने झगड़े की रंजिश में कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई है। थाना सदर बठिंडा की पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गांव झुंबा के मनप्रीत सिंह ने बताया कि उसका कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसकी रंजिश को लेकर उनके द्वारा उसके साथ मारपीट करने के अलावा मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव झुंबा के काला सिंह व प्रदीप सिंह के अलावा 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है। जबकि मामले की जांच सहायक थानेदार कौर सिंह कर रहे हैं।

नशीले पदार्थों की तस्करी करने पर पांच काबू

बठिंडा. जिला बठिंडा के विभिन्न थानों की पुलिस की ओर से नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके तहत थाना नथाना के हवलदार रणजीत सिंह ने गांव तुंगवाली से गुप्त सूचना के आधार पर नामदेव सिंह को काबू कर उसके पास से 50 लीटर लाहन बरामद की है। इसके अलावा थाना सिटी रामपुरा के हवलदार जगदेव सिंह ने रामपुरा मंडी से मनदीप सिंह को काबू कर उसके पास से 9 बोतल शराब की बरामद की है। एक अन्य मामले में थाना संगत के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने गांव मछाना के पुल पर लगाए गए नाके के दौरान तीन लोगों को शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई। जिनके पास से 5 किलो 500 ग्राम भुक्की बरामद की गई। जबकि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामपुरा के बिकर सिंह, रिंकू सिंह व दविंदर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने उक्त सभी मामलों में आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਸਿੱਧੁ ਨੇ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਣਨ ਤੇ ਸ: ਮਾਨ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀਆ ਮੁਬਾਰਕਾਂ, ਚਮਕੋਰ ਮਾਨ ਨੇ ਸਾਥੀਆ ਸਮੇਂਤ ਕੀਤਾ ਧੰਨਵਾਦ


ਬਠਿੰਡਾ .
 ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਕਿਸਾਨ ਵਿੰਗ ਜ਼ਿਲਾ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਚਮਕੋਰ ਸਿੰਘ ਮਾਨ 
ਨੇ ਅੱਜ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੀ ਸੀਨੀਅਰ ਲੀਡਰਸ਼ਿਪ ਸਮੇਂਤ, ਹਲਕਾ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਦੇ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਅਤੇ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਜਰਨਲ ਸਕੱਤਰ ਸ: ਜੀਤਮਹਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਨਾਲ ਉਹਨਾ ਦੇ ਗ੍ਰਹਿ ਵਿਖੇ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਮੋਕੇ ਸ: ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਚਮਕੋਰ ਮਾਨ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਣਨ ਤੇ ਮੁਬਾਰਕਬਾਦ ਦਿੱਤੀ। ਸ: ਮਾਨ ਨੇ ਆਪਣੇ ਸਾਥੀਆ ਸਮੇਂਤ ਸ਼: ਸਿੱਧੁ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਮੋਕੇ ਹੋਰਨਾ ਤੋ ਇਲਾਵਾ ਅੇਡਵੋਕੇਟ ਦਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਮੈਂਬਰ ਜਰਨਲ ਕੋਂਸਲ ਪੰਜਾਬ ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋ ਸ਼ਹਿਰੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਬਠਿੰਡਾ, ਹਰਵਿੰਦਰ ਗੰਜੂ ਸ਼ਰਮਾ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਪੰਜਾਬ, ਸੁਖਦੇਵ ਸਿੰਘ ਗੁਰਥੜੀ, ਬਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਿੰਦਰ, ਜਲੰਧਰ ਸਿੰਘ ਮੱਖਣ, ( ਸਾਰੇ ਸਰਕਲ ਪ੍ਰਧਾਨ ) ਗੁਰਬਚਨ ਸਿੰਘ ਖੁੱਬਣ ਸਾਬਕਾ ਕੋਂਸਲਰ, ਹਰਜਿੰਦਰ ਛਿੰਦਾ ਕੋਂਸਲਰ, ਸਾਬਕਾ ਕੋਂਸਲਰ ਬਲਵਿੰਦਰ ਬੱਲੀ, ਲਛਮਣ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ, ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ ਜਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਤੱਗੜ, ਅੇਡਵੋਕੇਟ ਅਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਸੋਹੀ,ਸ਼ਹਿਰੀ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਸੰਜੀਵ ਲੋਰੀ,ਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਲਾਡੀ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਯੂਥ ਵਿੰਗ ਬਠਿੰਡਾ, ਰਾਜਦੀਪ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋ ਜਰਨਲ ਸਕੱਤਰ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ,ਆਨੰਦ ਗੁਪਤਾ ਜਰਨਲ ਸਕੱਤਰ,ਪ੍ਰੀਤਮ ਸਿੰਘ ਗਾਰਡ ਸਰਕਲ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬੀ ਸੀ ਵਿੰਗ, ਪੀ ਏ ਅਵਤਾਰ ਸਿੰਘ ਮਾਉਆਣਾ ਆਦਿ ਆਗੂ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ ।

Friday, August 20, 2021

ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਭਲਾਈ ਸਕੀਮਾਂ ਦਾ ਲਾਹਾ ਦੇਣ ਲਈ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵਚਨਬੱਧ : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ, ਕਿਹਾ, 145538 ਯੋਗ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਲੈਣਗੇ ਕਰੀਬ 22.24 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਵਧੀ ਪੈਨਸ਼ਨਾਂ ਦਾ ਲਾਭ

ਬਠਿੰਡਾ:
ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਕਿਸਮ ਦੀਆਂ ਭਲਾਈ ਸਕੀਮਾਂ ਦਾ ਲਾਭ ਦੇਣ ਲਈ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਹਮੇਸ਼ਾਂ ਵਚਨਬੱਧ ਹੈ। ਇਨ੍ਹਾਂ ਭਲਾਈ ਸਕੀਮਾਂ ਤਹਿਤ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ 750 ਰੁਪਏ ਤੋਂ ਵਧਾ ਕੇ 1500 ਰੁਪਏ ਪ੍ਰਤੀ ਮਹੀਨਾ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪੈਨਸ਼ਨ ਦਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ 145538 ਯੋਗ ਲਾਭਪਾਤਰੀ 22 ਕਰੋੜ 23 ਲੱਖ 76 ਹਜ਼ਾਰ 500 ਰੁਪਏ ਦਾ ਲਾਹਾ ਲੈਣਗੇ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਐਮ.ਕੇ. ਅਰਾਵਿੰਦ ਨੇ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ।
ਵੱਖ-ਵੱਖ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੀਆਂ ਪੈਨਸ਼ਨ ਸਕੀਮਾਂ ਬਾਰੇ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸਮਾਜਿਕ ਸੁਰੱਖਿਆ ਅਫ਼ਸਰ ਸ਼੍ਰੀ ਨਵੀਨ ਗਡਵਾਲ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਸਮੇਂ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ 102827 ਯੋਗ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਬੁਢਾਪਾ ਪੈਨਸ਼ਨ, 5212 ਵਿਧਵਾ, 5835 ਆਸ਼ਰਿਤ, 11664 ਅਪੰਗ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ 1500 ਰੁਪਏ ਪ੍ਰਤੀ ਮਹੀਨਾ ਨਵੀਂ ਲਾਗੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪੈਨਸ਼ਨ ਸਕੀਮ ਦਾ ਲਾਭ ਲੈਣਗੇ।
ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸਮਾਜਿਕ ਸੁਰੱਖਿਆ ਅਫ਼ਸਰ ਸ਼੍ਰੀ ਨਵੀਨ ਗਡਵਾਲ ਨੇ ਅੱਗੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਸਾਲ 2017 ਦੌਰਾਨ 750 ਰੁਪਏ ਪ੍ਰਤੀ ਮਹੀਨੇ ਦੇ ਹਿਸਾਬ ਨਾਲ 82048 ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਚ 54521 ਬੁਢਾਪਾ ਪੈਨਸ਼ਨ, 14756 ਵਿਧਵਾ, 5193 ਆਸ਼ਰਿਤ, 7578 ਅਪੰਗ ਲਾਭਪਾਤਰੀ ਪੁਰਾਣੀ ਪੈਨਸ਼ਨ ਦਾ 47 ਕਰੋੜ 90 ਲੱਖ 5 ਹਜ਼ਾਰ 750 ਰੁਪਏ ਦਾ ਲਾਭ ਲੈ ਰਹੇ ਸਨ।

ਕਿਸਾਨ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਸਕੀਮ ਨੇ ਬੇਜ਼ਮੀਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਸਿਰ ਤੋਂ ਕਰਜ਼ੇ ਦੀ ਪੰਡ ਲਾਹੀ : ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਕਾਂਗੜ 5ਵੇਂ ਪੜ੍ਹਾਅ ਤਹਿਤ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਚ 9065 ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ 14.90 ਕਰੋੜ ਦਾ ਕਰਜ਼ਾ ਕੀਤਾ ਮੁਆਫ਼

 


ਮੌਕੇ ਤੇ 10 ਬੇਜ਼ਮੀਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤੀ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਪ੍ਰਮਾਣ ਪੱਤਰਾਂ ਦੀ ਵੰਡ

ਬਠਿੰਡਾ: ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਯੋਗ ਅਗਵਾਈ ਵਾਲੀ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਕਿਸਾਨ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਬੇਜ਼ਮੀਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਕਰਜ਼ੇ ਮੁਆਫ਼ ਕਰਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਸਿਰ ਤੋਂ ਕਰਜ਼ੇ ਦੀ ਪੰਡ ਉਤਾਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ। ਇਨ੍ਹਾਂ ਸ਼ਬਦਾਂ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾਂ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਂਗੜ ਨੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਪੰਜਾਬ, ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਯੋਗ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਸ਼ੁੱਕਰਵਾਰ ਨੂੰ ਹੋਏ ਵਰਚੂਅਲ ਸਮਾਗਮ ਦੌਰਾਨ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਦੇ 5ਵੇਂ ਪੜਾਅ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਮੌਕੇ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਸ. ਕਾਂਗੜ ਨੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ 10 ਬੇਜ਼ਮੀਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਪ੍ਰਮਾਣ ਪੱਤਰਾਂ ਦੀ ਵੰਡ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਵਧੀਕ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਪਰਮਵੀਰ ਸਿੰਘ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ਤੇ ਮੌਜੂਦ ਸਨ।

          ਇਸ ਮੌਕੇ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਂਗੜ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕਿਸਾਨ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਦੇ 9065 ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ 14.90 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦਾ ਕਰਜ਼ਾ ਮੁਆਫ਼ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਇਸ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਸਹਿਕਾਰੀ ਸਭਾਵਾਂ ਨਾਲ ਜੁੜੇ ਬੇਜ਼ਮੀਨੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਕਰਜ਼ੇ ਮੁਆਫ਼ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਦਕਿ ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਸਕੀਮ ਦੇ ਚਾਰ ਪੜਾਵਾਂ ਤਹਿਤ 5.85 ਲੱਖ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਕਰੀਬ 4700 ਕਰੋੜ ਦਾ ਕਰਜਾ ਮੁਆਫ ਕਰਕੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਰਾਹਤ ਦਿੱਤੀ ਜਾ ਚੁੱਕੀ ਹੈ


ਸ. ਕਾਂਗੜ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਦੂਰ-ਅੰਦੇਸ਼ੀ ਵਾਲੀ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ ਸੂਬੇ ਦੇ ਕਿਸਾਨਾਂ, ਖੇਤ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਦੇ ਹੱਕਾਂ ਦੀ ਰਾਖ਼ੀ ਤੇ ਖੁਸ਼ਹਾਲੀ ਲਈ ਹਮੇਸ਼ਾ ਵਚਨਵੱਧ ਰਹੀ ਹੈ। ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਵਲੋਂ ਇਸ ਸਕੀਮ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਸਵ: ਸ਼੍ਰੀ ਰਾਜ਼ੀਵ ਗਾਂਧੀ ਦੇ 77ਵੇਂ ਜਨਮ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਕਰਨਾ ਗ਼ਰੀਬਾਂ ਦੀ ਮਦਦ ਕਰਨ ਦੇ ਸੰਕਲਪ ਨੂੰ ਸਾਕਾਰ ਕਰਨ ਵੱਲ ਇੱਕ ਹੋਰ ਵੱਡਾ ਕਦਮ ਹੈ। ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਲੋਕਪੱਖੀ ਪ੍ਰਗਰਾਮਾਂ ਦਾ ਅਸਲ ਫਾਇਦਾ ਇਹ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣਾ ਹੈ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਲਾਭ ਸਮਾਜ ਦੇ ਸਭ ਤੋਂ ਕਮਜ਼ੋਰ ਵਰਗਾਂ ਤੱਕ ਪਹੁੰਚਣ।

        ਇਸ ਮੌਕੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਹਾਊਸ ਫੈਡ ਸ਼੍ਰੀ ਨਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਭਲੇਰੀਆ, ਚੇਅਰਮੈਨ ਕੋਆਪ੍ਰੇਟਿਵ ਬੈਂਕ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼੍ਰੀ ਹਰਮਨਵੀਰ ਸਿੰਘ ਜੈਸੀ ਕਾਂਗੜ, ਡਿਪਟੀ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਸਹਿਕਾਰੀ ਸਭਾਵਾਂ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰਬੀਰ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ, ਐਮ.ਡੀ. ਕੋਆਪ੍ਰੇਟਿਵ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰਬਾਜ਼ ਸਿੰਘ, ਸਹਾਇਕ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਸਹਿਕਾਰੀ ਸਭਾਵਾਂ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼੍ਰੀ ਅਮ੍ਰਿਤਪਾਲ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ, ਸਹਾਇਕ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਸਹਿਕਾਰੀ ਸਭਾਵਾਂ ਰਾਮਪੁਰਾ ਸ਼੍ਰੀ ਰੁਪਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਸਹਾਇਕ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਸਹਿਕਾਰੀ ਸਭਾਵਾਂ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਸਹਿਨਾਜ਼ ਮਿੱਤਲ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਿਸਾਨ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਹਤ ਸਕੀਮ ਦਾ ਲਾਹਾ ਲੈਣ ਵਾਲੇ ਬੇਜ਼ਮੀਨੇ ਕਿਸਾਨ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE