बठिंडा. शहर के विभिन्न इलाकों से दो पहिया वाहनों की चोरी कर उसे आगे बेचने वाले गिरोह के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ कारर्वाई की है। इसके तहत सिविल लाइन पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यही नहीं इस गिरोह की तरफ से चोरी कर आगे बेचे व छिपाकर रखे करीब 36 वाहनों को भी बरामद किया गया है। गिरोह में शामिल लोगों के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज है लेकिन उक्त लोग इस मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फिर से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर देते थे। एशप्रस्ती के लिए उक्त लोग इस धंधे को अंजाम देते थे।
इस संबंध में थाना सिविल लाइन में पहुंचे एसएसपी अजय मलूजा ने पत्रकारों से बात करते बताया कि बठिंडा व आसपास के इलाके में मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी की आए दिन शिकायतें दर्ज हो रही थी। इसके लिए पुलिस ने सिविल लाइन थाने के साथ दूसरे थाना प्रमुखों को गिरोह के खिलाफ मुहिम चलाने की हिदायते दी थी। गिरोह शहर से दो पहिया वाहन चोरी कर उसके नंबर आदि को बदलकर दूसरे शहरों में सस्ते दाम पर बेच देते थे। इसके अलावा वाहनों को खोलकर इनके पार्ट्स भी आगे बेच दिया जाता था। उन्होंने बताया कि गिरोह को काबू करने के लिए एसपी सिटी जसपाल सिंह व डीएसपी आसवंत सिंह की रहनुमाई में एक टीम का गठन किया गया था। इसमें थाना सिविल लाइन के एसएचओ रविंद्र सिंह व एसआई गुरविंदर सिंह को भी शामिल किया गया। टीम ने मुखबरी के आधार पर मिली सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए आरोपी अवतार सिंह व गुरप्रीत सिंह वासी फिरोजपुर को काबू किया। जिनके पास से एक चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन का रिमांड हासिल किया। जिस दौरान पूछताछ में इनके पास से 27 अन्य मोटरसाइकिल ओर बरामद किए गए। आगे की पूछताछ के दौरान यह भी पता लगा के इस गिरोह में एक और आरोपी जलालाबाद का संदीप सिंह भी शामिल है। जो आगे चोरी के वाहनों को बेचने का काम करता था। पुलिस ने संदीप सिंह को भी काबू कर उसके पास से छह अन्य मोटरसाइकिल व दो स्कूटी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर 34 मोटरसाइकिल व 2 स्कूटी बरामद कर चुकी है। एसएसपी ने बताया कि अवतार सिंह पर चोरी के 7 व गुरप्रीत सिंह पर चोरी के तीन मामले पहले भी दर्ज हैं। जबकि पुलिस की शक है कि इस गिरोह के साथ अन्य लोग भी शामिल है जिनके बारे में गिरफ्तार लोंगो से पूछताछ कर छापेमारी की जा रही है।
सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन से मारी टक्कर, मौत
बठिंडा. फूल रोड पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। थाना सिटी रामपुरा की पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में एसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि गांव सेलबराह का गोगी सिंह 21 अगस्त की रात को अपना काम खत्म करने के बाद गांव वापिस जा रहा था। इस दौरान फूल रोड पर रामपुरा के पास वह सड़क किनारे खड़ा था। जिसको रामपुरा वासी लखवीर सिंह ने अपनी कार के साथ टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पहले तो उसको रामपुरा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से उसको फरीदकोट भेज दिया गया। जबकि रामपुरा में इलाज के दौरान उसने पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाए थे। जिसके आधार पर केस दर्ज किया था। मगर 24 अगस्त को उसकी मौत हो गई। आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
दिहाड़ी बढ़ाने की मांग रखी, मुकरने पर मिस्त्री ने कर दी मालिक की पिटाई
बठिंडा. एक मिस्त्री ने अपने मालिक को इस बात के लिए पीट कर जख्मी कर दिया कि वह उसकी दिहाड़ी नहीं बढ़ा रहा था जबकि जख्मी व्यक्ति का बठिंडा के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में थाना नहियांवाला की पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गांव महमा सरजा के रणधीर सिंह ने बताया कि गांव कोठे नात्थेआना का मनप्रीत सिंह उसके पास मिस्त्री का काम करता था। जो उसको अपनी दिहाड़ी बढ़ाने के लिए कहता था। इस बात की रंजिश को लेकर मनप्रीत ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मनप्रीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। मामले की जांच सहायक थानेदार बलकार सिंह कर रहे हैं।
पुराने रंजिश में चार लोगों ने की मारपीट, केस दर्ज
बठिंडा. गांव झुंबा के एक व्यक्ति के साथ पुराने झगड़े की रंजिश में कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई है। थाना सदर बठिंडा की पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गांव झुंबा के मनप्रीत सिंह ने बताया कि उसका कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसकी रंजिश को लेकर उनके द्वारा उसके साथ मारपीट करने के अलावा मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर गांव झुंबा के काला सिंह व प्रदीप सिंह के अलावा 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है। जबकि मामले की जांच सहायक थानेदार कौर सिंह कर रहे हैं।
नशीले पदार्थों की तस्करी करने पर पांच काबू
बठिंडा. जिला बठिंडा के विभिन्न थानों की पुलिस की ओर से नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके तहत थाना नथाना के हवलदार रणजीत सिंह ने गांव तुंगवाली से गुप्त सूचना के आधार पर नामदेव सिंह को काबू कर उसके पास से 50 लीटर लाहन बरामद की है। इसके अलावा थाना सिटी रामपुरा के हवलदार जगदेव सिंह ने रामपुरा मंडी से मनदीप सिंह को काबू कर उसके पास से 9 बोतल शराब की बरामद की है। एक अन्य मामले में थाना संगत के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने गांव मछाना के पुल पर लगाए गए नाके के दौरान तीन लोगों को शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई। जिनके पास से 5 किलो 500 ग्राम भुक्की बरामद की गई। जबकि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामपुरा के बिकर सिंह, रिंकू सिंह व दविंदर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने उक्त सभी मामलों में आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।