Friday, January 29, 2021

एचपीसीएल ने बठिंडा जिले के 13 सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचो के लिए 75.87 लाख का समान करवाया मुहैया


बुनियादी ढांचे के साथ सरकारी स्कूलों में बनेगा पढ़ाई का समुचित माहौल: मनोज कुमार शर्मा

बठिंडा: जिले के ग्रामीण क्षेत्र के साथ सबंधित सरकारी स्कूल की कायाकल्प करने में हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड(एचपीसीएल) की तरफ से विशेष योगदान दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत एचपीसीएल की तरफ से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते पाइप लाइन के रूट में पड़ते गांवों के सरकारी स्कूलों के विकास का बीड़ा उठाते जिले के 13 सरकारी स्कूलों में 75.87 लाख रुपए की लागत के साथ जरूरत का साजो समान उपलब्ध करवाया गया।


सरकारी स्कूल विकास मुहिम के अंतर्गत एचपीसीएल की तरफ से आरंभ किए गए प्रयासों के साथ गांव कोट बख्तू के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को एक विशेष समागम करवाया गया। इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर एचपीसीएल के महाप्रबंधक मनोज कुमार शर्मा हाजिर रहे। इस दौरान इस गांव के प्राथमिक स्कूल के बुनियादी ढांचो के लिए 13.45 लाख और यहीं के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 18 लाख रुपए का साजों सामान मुहैया करवाया गया। इस मौके मनोज शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते बच्चों को दिल लगा कर कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करके अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा को उत्साहित करने के मकसद के साथ ही गांवों के सरकारी स्कूलों में ज़रूरत का उपयोगी समान और सुविधा मुहैया की जा रही हैं, जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी समय के सार्थी बन सकें। महांप्रबंधक शर्मा ने शक्ति प्वाइंट प्रेजटेशन के द्वारा कंपनी की कारगुजारी और सामाजिक भलाई की गतिविधियों के बारे जानकारी देते बताया कि अब तक जिले के 13 स्कूलों में 6 स्मार्ट क्लास रूम बना कर दिए गए, पीने वाले साफ़ पानी के लिए 3 आरओ लगवाए, लड़के -लड़कियों के लिए 10 पखाने बनवाए गए। इसके इलावा 38 कंप्यूटर, 70 छत वाले पंखे, बच्चों के बैठने के लिए 240 बैंच, 268 कुर्सियों, 11 लाइब्रेरी मेज़, 51 अलमारियाँ, 35 ग्लास अलमारियाँ, 15 कंप्यूटर टेबल और 52 डस्टबिन मुहैया करवाए गए।

इस मौके इस पाईप लाईन के सुरक्षा अधिकारी जतिन्दर कुमार ने बताया कि एचपीसीएल की तरफ से सरकारी प्राथमिक स्कूल जस्सी पौं वाली, सरकारी प्राथमिक स्कूल नसीबपुरा, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोटशमीर, सरकारी प्राथमिक स्कूल गुलाबगढ़, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोटबख्तु, सरकारी प्राथमिक स्कूल कटार सिंह वाला, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोटशमीर वांदरपत्ती, सरकारी हाई स्कूल नसीबपुरा, सरकारी हाई स्कूल कटार सिंह वाला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट बख्तू, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुलाबगढ़, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामसरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जस्सी पौं वाली समेत 13 सरकारी स्कूलों में 75 लाख 87 हज़ार की लागत के साथ ज़रूरत का समान दिया गया है। इस दौरान रामा मंडी डिस्पैच स्टेशन के मुख्य प्रबंधक अखलाक अहमद ने रामा मंडी -रेवाड़ी कानपुर एचपीसीएल भूमिगत तेल पाइप लाइन की सुरक्षा के बारे विस्तार से पहले जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड की तरफ से पेट्रोल, डीज़ल और केरोसिन की सप्लाई के लिए भूमिगत पाईप लाईन बिछवाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी पाईप लाईन के इलाको में कोई समस्या आती है तो तो तुरंत इसकी सूचना हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड के टोलफ्रीनम्बर 1800 -180 -1276 पर दी जाए।  इस मौके जिला शिक्षा अफ़सर (सेकेंडरी) संजीव कुमार के इलावा स्कूल का स्टाफ, विद्यार्थी और गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।    

फोटो -एचपीसीएल की तरफ से बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए साजों सामान दिया वही स्कूल में प्लाट का उद्घाटन करते।  


बठिंडा में जमूहरी अधिकार सभा ने दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में निकाला रोष मार्च


बठिंडा.
दिल्ली में बार्डर पर बैठे किसान संगठनों के समर्थन में बठिंडा में जमूहरी अदिकार सभा और एसोसिएशन फाऱ डेमोक्रेटिक राइट बठिंडा की तरफ से रोष प्रदर्शन किया गया। बठिंडा में टीचर होम से शुरू हुए प्रदर्शन में सभा के सदस्यों ने किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना समर्थन देने की घोषणा की। यह प्रदर्शन फायर बिग्रेड से होता हुआ आर्य समाज चौक में पहुंचा व वहां पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के अधिकारों का हनन करने व खेती बिलों के माध्यम से उनकी खेती को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार जबरन बिलों को लागू करवाना चाहती है वही इसका विरोध कर रहे किसानों पर जुल्म कर रही है जिसका जमूहरी अधिकार सभा विरोध करती है व किसानों के आंदोलन में हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है। विभिन्न वक्ताओं ने केंद्र सरकार से खेती बिलों को बिना किसी देरी के रद्द करने की मांग रखी वही किसानों को एमएसपी पर गारंटी देने के लिए कहा। 

फोटो-किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि। 

AAP ने कहा, दिल्ली पुलिस ने पंजाब के डाक्टरों की 26 एंबुलेंस रोकी, नहीं जाने दिया रिंग रोड


जालंधर। राष्ट्रीय राजधानी में आंदोलनरत किसानों को ट्रैक्टर परेड के दौरान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दिल्ली गई पंजाब के डाक्टरों की 26 एंबुलेंस दिल्ली पुलिस ने रिंग रोड पर नहीं जाने दी। जालंधर के वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डा. संजीव शर्मा, डा. शिव दयाल माली, डा. बलबीर सिंह, डा. मोहकम सिंह की टीम 25 जनवरी को जालंधर व पटियाला से रवाना हुई थी। टीम में पैरामेडिकल्स भी शामिल थे। टीम के सदस्यों का आरोप है कि उन्हें किसानों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाने दी गई हैं।

टीम के साथ गई एंबुलेंस डाक्टर्स फार फार्मर्स, आइएमए, आप फार डॉक्टर्स और सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से उपलब्ध करवाई गई थीं। डा. संजीव शर्मा ने बताया कि एंबुलेंस में तमाम सर्जिकल सामान एवं ट्रामा संबंधित दवाइयां थी। दिल्ली पुलिस को चिकित्सा उपलब्ध करवाने की अपनी मंशा बताने के बावजूद भी डाक्टरों की टीम को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया गया। संजीव शर्मा ने कहा कि रास्ते में उन्होंने ट्रैक्टर के नीचे आए एक किसान की मदद भी की और उसे अस्पताल भी पहुंचाया। बता दें कि आप पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने जालंधर दौरे के दौरान भी डा. संजीव शर्मा के किसान ट्रैक्टर परेड में एंबुलेंस ले जाने की घोषणा की थी।

बठिंडा में तलाकशुदा युवती से मारपीट कर हत्या की, पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत तीन पर हत्या का मामला दर्ज किया


बठिंडा. बठिंडा जिले के गांव मलवाला की रहने वाली 23 वर्षीय तलाकशुदा युवती से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। इसमें हत्या करने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों पर थाना संगत पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपितों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक युवती का एक तीन साल का बेटा भी है। पुलिस को शिकायत देकर रंजीत कौर निवासी श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी गगनदीप कौर को करीब 20 साल पहले बठिंडा जिले के गांव मलवाला रहने वाली अपनी ननंद मंजीत कौर को गोद दी थी। जिसके बाद उसकी बेटी गगनदीप कौर का पालन पोषण उसकी ननंद मंजीत कौर की तरफ से किया गया था। साल 2016 में उसकी बेटी गगनदीप काैर की शादी बठिंडा के गांव गुरुसर जोधपुर के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी, जिसे उसका तीन साल का एक बेटा भी है, लेकिन कुछ समय पहले उसकी बेटी गगनदीप कौर का अपने पति से तलाक हो गया था, जिसके बाद वह अपनी दादी जरनैल कौर निवासी गांव मलवाला के पास रहती थी। मां रंजीत कौर के मुताबिक गांव मलवाला के रहने वाले आरोपित सगे भाई मनदीप सिंह व संदीप सिंह जबरदस्ती उसके घर आते थे। दोनों भाइयों ने उसकी बेटी गगनदीप कौर को नशे की लत भी लगा दी थी। रंजीत कौर के मुताबिक गत 24 जनवरी को उसकी बेटी गगनदीप कौर गांव मान के बस स्टैंड पर गंभीर हालत में पड़ी मिली। जिसके बाद उन्होंने उसे उपचार के लिए गांव लंबी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन गत 28 जनवरी को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपित मनदीप सिंह, संदीप सिंह निवासी मलवाला व अजैब सिंह निवासी नरूआणा ने मिलकर उसकी बेटी से बेहरमी से मारपीट की और उसे गंभीर हालत में गांव मान छोड़कर फरार हो गए। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ गुरमेज सिंह ने बताया कि हत्या के सही कारणों का पता आरोपितों की गिरफ्तारी होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल मृतक युवती की मां के बयानों पर तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जंगल से सरकारी लकडियां चोरी करने वाले दो गिरफ्तार

बठिंडा. रामपुरा फूल में स्थित जंगलों से सरकारी लकड़ियां चोरी करने वाले गिरोह के कुल 9 लोगों पर थाना सिटी रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सात आरोपिताें की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस ने सभी लोगों पर चोरी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सिटी रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर अपिंदर सिंह वन गार्ड व इंचार्ज बीड़ मंडी फूल वन विभाग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक दर्जन के करीब लोग रामपुरा फूल स्थित जंगलों में दाखिल होकर वहां से सरकारी पेड काटकर उनकी लकड़ियां चोरी कर रहे है। सूचना के आधार पर जब टीम ने मौके पर पहुंची, तो आरोपित मनप्रीत सिंह निवासी गांव महाराज बस्ती रामपुरा फूल व छोटू रिसीदेव निवासी महाराज को चोरी करते हुए रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके सात साथी माैके से फरार हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपितों को वन विभाग ने पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उनके अन्य साथियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए है।

दुकान पर बाल मजदूरी करवाने वाले दुकानदार पर केस दर्ज

बठिंडा. रामपुरा मंडी में एक दुकानदार की तरफ से 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे से बाल मजदूरी करवाई जा रही थी। टास्क फोर्स ने दुकान पर छापेमारी कर बच्चे को बाल मजदूरी करते हुए बरामद किया। इसके बाद थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने लेबर विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर आरोपित दुकानदार के खिलाफ बाल मजदूरी करवाने के आरोप में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित दुकानदार की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को दी शिकायत में अजैब सिंह लेबर इंस्पेक्टर रामपुरा फूल ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि आरोपित राजेश कुमार निवासी मालिक अग्रवाल स्वीट्स कार्नर रेलवे चौक रामपुरा मंडी अपनी दुकान पर नाबालिग बच्चे से बाल मजदूरी करवाता है। सूचना के आधार पर विभाग की टास्क फोर्स कमेटी ने मौके पर जाकर चेकिंग की गई, तो मिली सूचना सही पाई गई और दुकानदार 13 वर्षीय बच्चा अशीश कुमार पुत्र रघुवीर शाह निवासी बालू टोल चपा पत्ती सरगी जिला पुरनिया बिहार से दुकान पर बाल मजदूरी करवा रहा था। टास्क फाेर्स ने नाबालिग बच्चे को अपनी हिरासत में लेकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया और दुकान मालिक राजेश कुमार पर बाल मजदूरी करवाने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

नशा तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार, एक फरार

बठिंडा. जिला पुलिस ने गत वीरवार को विभिन्न जगहों से 130 ग्राम हेरोइन, 500 गोलियां,25 शीशियां, 10 बोतल अवैध शराब व 25 लीटर लाहन बरामद कर छह नशा तस्करों के खिलाफ नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच नशा तस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। थाना नथाना के एएसआइ रंजीत सिंह के मुताबिक गत वीरवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव लेहरा मोहब्बत में गश्त कर रहे थे। इस दौरान शक के आधार पर आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गली नंबर 9 सिद्धू कालोनी बैक साइड रामबाग बठिंडा व अमर कुमार निवासी जतिंदर चौक फरीदकोट को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 130 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना नथाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, ताकि पता किया जा सके कि उक्त लाेग हेरोइन कहां से लेकर आएं थे। इसी तरह सीआइए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गश्त के दौरान गांव बुर्ज के किन्नू वाले बाग के पास से आरोपित जामी सिंह व दर्शन सिंह निवासी गांव बुर्ज को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 500 गोलियां,25 शीशियां बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना मौड़ में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना सदर रामपुरा की एसआइ परविंदर कौर ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बल्लो में छापेमारी कर आरोपित जसविंदर सिंह को 10 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा थाना दयालपुरा के एएसआइ परमजीत सिंह ने गांव मलूका में छापेमारी कर 25 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित जसविंदर कौर निवासी मलूका पहले ही फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।


पंजाब व हरियाणा में एफसीआइ के गोदामों पर सीबीआइ की एक साथ छापामारी, बठिंडा के रामपुरा व रामा मंडी के एफसीआइ के गोदामों में रात 12 बजे से हो रही रेड


बठिंडा/ 
जालंधर । सेंट्रल ब्यूरो आफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआइ) ने पंजाब और हरियाणा में फूड कार्पोरेशन और इंडिया (एफसीआइ) के 20 गोदामों पर एक साथ छापामारी की है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह कदम प्रिवेंटिव विजिलेंस के तहत उठाया है। इसमें कहा गया है कि जांच एजेंसी को एफसीआइ के खिलाफ बड़ी संख्या में अनियमितता की शिकायतें मिली थी। इसी के बाद यह कार्रवाई की गई है।

बठिंडा के रामपुरा में एफसीआइ के गोदाम में सीबीआई की रेड के दौरान तैनात सीआरपीएफ के जवान।

बठिंडा के रामपुरा व रामा मंडी के एफसीआइ के गोदामों में सीबीआइ की टीम रात 12 बजे रेड की थी। इनके द्वारा चावलों की क्वालिटी को लेकर जांच की जा रही है। हालांकि इस रेड में कौन कौन शामिल हैं व कितने सैंपल लिए गए, इसकी अभी जानकारी ली जा रही है। बरनाला के तपा में भी एफसीआइ गोदाम में चंडीगढ़ से आई टीम द्वारा छापामारी की गई।  मोगा में कल रात से सीबीआइ टीम आई हुई है। अडानी के साइलो प्लांट में भी सैंपलिंग की गई है। 

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ बड़ी संख्‍या में किसान अब भी दिल्‍ली की सीमाओं पर बैठे आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं. इनकी मांग है कि ये कानून वापस लिए जाएं. हालांकि 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद कुछ किसान संगठन इस आंदोलन से खुद को अलग कर चुके हैं. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब (Punjab) में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) की ओर से अनाज गोदामों पर बड़ी छापेमारी की गई है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने पंजाब के अलग-अलग हिस्‍सों में 40 अनाज गोदामों पर छापा मारा है. छापेमारी की यह कार्रवाई गुरुवार रात को की गई है.

बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीमों ने इन 40 गोदामों में बड़ी मात्रा में रखे गए चावल और गेहूं के नमूने भी लिए हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम गुरुवार रात से ही छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इस छापेमारी में कोई व्‍यवधान ना आए, इसके लिए अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है.

जानकारी सामने आई है कि जिन अनाज गोदामों में छापे मारे जा रहे हैं, उनके से कुछ गोदाम पंजाब खाद्यान्न संग्रहण निगम के हैं. इनके अलावा कुछ गोदाम पंजाब वेयरहाउसिंग और कुछ भारतीय खाद्य निगम के भी बताए गए हैं. अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि सीबीआई की टीमें पंजाब में किन क्षेत्रों में छापे मार रही हैं.रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने जानकारी दी है कि सीबीआई ने इन गोदामों में 2019-20 और 2020-21 में संग्रहित किए गए चावल और गेहूं के सैंपल जब्त किए हैं.

पंजाब में छापे गुरुवार देर रात मारे गए। खास बात यह है कि इस रेड के दौरान सीआरपीएफ भी तैनात की गई है। सीबीआई टीमों की तरफ से 2019-20 और 2020-21 के दौरान गेहूं और चावल की खरीद के सैंपल लिए जा रहे हैं। एफसीआई, पनग्रेन और पंजाब वेयरहाऊसिंग प्राइवेट लिमिटेड के सभी गोदामों पर एक साथ रेड हुई है। यह रेड मोगा, फाजिल्का और पट्टी सहित कई अन्य इलाकों में की गई है।



लुधियाना के जगरांव की अनाज मंडी स्थित वेयर हाउस में सीबीआई की टीम सर्च कर रही है। वहीं फिरोजपुर के गांव गोखिवाला में सीबीआई ने एफसीआई के गोदाम में छापामारी की। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई अभी गोदाम में मौजूद है। 

हरियाणा के सिरसा में शुक्रवार को सुबह होते ही एफसीआई के गोदामों में सीबीआई की टीमों का काफिला पहुंच गया। इससे हड़कंप मच गया। सीबीआई अधिकारियों ने गोदाम के अंदर आते ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं गोदाम के मैनेजर और सुपरवाइजर को भी मौके पर तलब कर लिया। इसके साथ ही टीम ने गोदामों में रखी गेहूं की जांच शुरू कर सैंपल भर लिए। 


सीबीआई ने मंगाला, पन्नीवाला मोटा और ऐलनाबाद में गोदामों पर छापे मारे हैं। सूत्रों के अनुसार सिरसा में सीबीआई की पांच से ज्यादा टीमें आई हैं जो अलग-अलग गोदामों की जांच कर रही हैं। एक टीम मंगाला में बने हैफेड के गोदाम में पहुंची और रिकॉर्ड तलब कर जांच शुरू कर दी। 

अंदेशा जताया जा रहा है कि सीबीआई की टीमें देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर गेहूं का स्टॉक जांचने के लिए आई है। वहीं सीबीआई की इस तत्परता की कार्रवाई से कुछ घोटाले की भी बू आ रही है। टीम ने आते के साथ ही सैंपल लेने भी शुरू कर दिए। बाकी अन्य गोदामों में भी टीम की कार्रवाई अभी तक चल रही है। 



जालंधर का निकला लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने वाला एक युवक, NIA व दिल्ली पुलिस की रेड

 


जालंधर। 26 जनवरी के दिन दिल्ली में लाल किला हिंसा से जुड़ा एक आरोपित जालंधर का निकला है। लाल किले के अंदर और उसके आसापास देश को शर्मसार करने हिंसा के संबंध में नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) और दिल्ली पुलिस ने जालंधर में छापामारी की है। दोनों को उस युवक की तलाश है जो हिंसा और लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने में वांछित है। 

बस्ती बावा खेल में डाली रेड

शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम ने जालंधर के बस्ती बावा खेल में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने लाल किले पर झंडा लगाया था, उनमें से एक युवक जालंधर के बस्ती बावा खेल का रहने वाला था। दिल्ली पुलिस ने जालंधर पुलिस से संपर्क किया और इसके बाद छापामारी की गई। हालांकि इस दौरान आरोपित युवक फरार निकला। उसके घर पर ताला लगा मिला।

युवक के घर पर लगा मिला ताला

एसीपी बेस्ट पलविंदर सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सुबह छापेमारी की थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें यह नहीं बताया कि आरोपित व्यक्ति ने वहां पर क्या किया और ना ही अभी तक कुछ और जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस ने एक घर में छापेमारी की लेकिन वहां पर ताले लगे हुए थे। इस दौरान उनकी टीम भी साथ थी। फिलहाल वह इस बारे में और इससे ज्यादा नहीं बता पाएंगे। उनका कहना था कि दिल्ली पुलिस ने सारा मामला गुप्त रखा। दिल्ली पुलिस की सात सदस्यीय टीम ने छापामारी की कार्रवाई की है।

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की ओर से दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली गई थी। इसी बीच भीड़ लालकिले में घुस गई थी। उन्होंने वहां तोड़फोड़ करने के साथ-साथ धार्मिक झंडा भी फहराया था। बाद में लाल किले पर हुई हिंसा मामले में पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू सहित कई लोगों को नामजद किया गया। सिद्धू के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।

Farmers Protest: बठिंडा में पंचायत का प्रस्ताव, हर घर से एक व्यक्ति जाएगा दिल्ली, न जाने पर जुर्माना


जालंधर।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर पंजाब में विरोध जारी है। इस बीच बठिंडा जिले के गांव विर्क खुर्द की पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया है कि प्रत्येक घर से एक व्यक्ति दिल्ली संघर्ष में जाएगा। पंचायत ने कहा कि नहीं जाने वाले परिवार पर 1500 रुपये जुर्माना किया जाएगा। इस फैसले को न मानने वालों का सामाजिक बायकाट भी होगा।

बघेल के घर पहुंची पुलिस

वीडियो वायरल कर 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की आड़ में लाल किला पर केसरिया झंडा लगाने का दावा करने वाले गढ़शंकर के गांव ललिल्या के सरपंच बघेल सिंह पहलवान के घर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की है। एसएचओ इकबाल सिंह ने बताया कि बघेल सिंह घर पर नहीं मिला।

परिवार वालों ने बताया है कि वह किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए ही दिल्ली गया है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि बघेल सिंह पहले पहलवानी करता था और गांव में पहलवानी की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाता रहा है और वर्तमान में सरपंच है। वह पहले शिरोमणि अकाली बादल का सरगर्म सदस्य था, लेकिन बरगाड़ी कांड के बाद उसने पार्टी को अलविदा कह दिया था। 

दिल्ली आंदोलन से लौटे पंजाब के दो किसानों की मौत

दिल्ली आंदोलन लौटे दो किसानों की मौत हो गई। 26 जनवरी को देर शाम आंदोलन से लौटे गुरदासपुर जिले के बटाला हलके के गांव घोगा के किसान मलकीयत सिंह की तबीयत बिगड़ गई। स्वजनों ने  सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती कराया और वीरवार सुबह मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मलकीयत सिंह भारतीय किसान मजदूर यूनियन (माझा) के संयुक्त सचिव थे। वह पहले दिन से दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल थे। धर, फतहेगढ़ साहिब के सरहिंद के गांव चनारथल कलां में दिल्ली किसान आंदोलन से लौटे 40 वर्षीय किसान गुरशेर सिंह की मौत हो गई। वह 26 जनवरी को दिल्ली से लौटा था। उसे पीलिया हो गया था। गुरशेर सिंह के बेटे हरकीरत सिंह ने बताया कि उनके पास एक एकड़ जमीन है।  उसके पिता करीब एक माह पहले दिल्ली में चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए गए थे।

दिल्ली बवाल : जिस लक्खा सिधाना को ढूंढ़ रही पुलिस, उसने अब फेसबुक लाइव पर कह दी ये बात


चंडीगढ़।
लाल किले पर तिरंगे के अपमान को लेकर जिस लक्खा सिधाना को दिल्ली पुलिस ढूंढ़ रही है, वह किसानों के आंदोलन में बैठा है। गुरुवार को दोपहर बाद लक्खा सिधाना ने किसान आंदोलन से लाइव होकर पंजाबियों से इस आंदोलन को बचाने की अपील की। उसका कहना है कि जो भी घटना हुई है, उसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है।वह पहले से कह रहा था कि केंद्र सरकार इस आंदोलन को खत्म करने पर तुली है। जो हुआ उसे छोड़ो, सभी लोग आंदोलन पर ध्यान दो। जब भी हम सरकार के खिलाफ ऐसे बड़े संघर्ष करते हैं तो ऐसी साजिशें होती रही हैं। यह समय किसने क्या किया, यह देखने का नहीं है। अभी एकजुट होने का समय है, ताकि आंदोलन को बचाया जा सके। 

लक्खा ने कहा कि उसे गद्दार कहा जा रहा है, उस पर जो चाहे इल्जाम लगा लो। यह आंदोलन जीतने के बाद चाहे उसके माथे पर गद्दार लिख देना। लेकिन आंदोलन बचाने के लिए संयम की जरूरत है। उसने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 25 जनवरी को रात वह लंगर छक रहा था कि उसे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का फोन आ गया कि स्टेज पर युवा चढ़ गए हैं, कहीं स्टेज को न तोड़ दें। 

वह स्टेज पर गया और उसने युवाओं से यही अपील की थी कि वह शांत रहें, अगर अशांति हुई तो आंदोलन खत्म हो जाएगा। लगभग 17 मिनट के वीडियो में सिधाना लोगों से आंदोलन को बचाने की अपील करता दिखा। उसने पंजाबियों को अपने अंदर खौफ को खत्म कर इस आंदोलन में पहुंचने के लिए कहा। उसने कहा कि आंदोलन खत्म हुआ तो उनकी जमीनों पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा।

बता दें कि लक्खा सिधाना पंजाब का रहने वाला है। कभी अपराध की दुनिया में सिधाना का बड़ा नाम हुआ करता था। बाद में वह राजनीति में आया और फिर समाजसेवा में लग गया। पंजाब के बठिंडा का रहने वाला लक्खा कबड्डी खिलाड़ी भी रह चुका है। खेल से अपराध और फिर राजनीति में आने वाले लक्खा ने किसान आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लक्खा सिधाना का असली नाम लखबीर सिंह है। लक्खा पर हत्या, हत्या के प्रयास और मारपीट के कई आरोप लगे हैं।




इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा पद्धति है सम्पूर्ण चिकित्सा पद्धति - अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री, भारत सरकार

  • केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने IDC कमेटी को जल्द से जल्द EH की मान्यता को लेकर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा, बोले आयुष मंत्री से भी करेंगें बैठक.
  • जल्द ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स के साथ आईडीसी की VIRTUAL MEET.
  •  इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स को स्वास्थ्य विभाग,पुलिस व अन्य विभागों की ओर से हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए, EHF को LIST बनाने की बात की, उस पर शीघ्र करेंगें पत्र जारी 

नई दिल्ली: भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को पूर्ण पद्धति माना है ।  एलोपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की तरह यह भी एक सम्पूर्ण चिकित्सा शास्त्र है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं इस चिकित्सा पद्धति के प्रत्यक्ष असरदार परिणाम देखें हैं। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की मान्यता के मुददे पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी फाउंडेशन ऑफ इंडिया ( ई.एच. एफ) की ओर से देश भर में से एकत्रित हुए विभिन्न डॉक्टर्स/काउंसिल/बोर्ड/फार्मेसी के वरिष्ठ चिकित्सकों से नई दिल्ली स्थित अपने 30 डॉ. अब्दुल कलाम रोड, निवास पर मुखातिब होते स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा की वह सरकार की ओर से बनाई गई आईडीसी कमेटी को जल्द से जल्द ई.एच की मान्यता को लेकर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है। जल्द ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स के साथ आईडीसी के अफ़सर VIRTUAL MEET करेंगे। 


विभिन्न राज्यों के इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की ओर से तंग परेशान करने पर केंद्रीय स्वस्थ मंत्री ने कहा कि ई.एच.एफ पत्र लिखकर समस्याओं के बारे में बताए,वह इस बात पर पत्र जारी करेंगे। ई.एच.फ की ओर से जानकारी दी गई कि देश में पांच लाख इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स हैं। इन पर 25 लाख पारिवारिक आश्रित हैं।  इस दौरान  इलेक्ट्रोहोमियोपैथी राष्ट्रीय समन्वय समिति ( ईएचआरएसएस ) के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर डॉ. परमिंदर एस. पाण्डेय, दिल्ली में मंत्री श्री अश्विनी चौबे जी के आवास पर *EHF टीम के साथ विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर  बैठक के व्यवस्थापक डॉ. के. पी. सिन्हा, डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, रिसर्च टीम से डॉ. सुरेन्द्र एस. पाण्डेय, डॉ. हरविंदर सिंह, इएचएफ के मीडिया कोआर्डिनेटर डॉ. रितेश श्रीवास्तव, दिल्ली के इएचएफ के अध्यक्ष डॉ. कैप्टेन महेन्द्र पाल सिंह पुज्जी, डॉ. वी कुमार  (नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऑर्गनाजेशन), डॉ. पीएन राजगोपाल कर्नाटक, डॉ के.के पाठक एमपी, डॉ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव मध्य प्रदेश, डॉ. एम.एस हुसैन, डॉ. परेश कुमार व्यास, गुजरात,  डॉ.उमेश कुमार शर्मा यू.पी, डॉ. विजेंदर सिंह राजस्थान, डॉ.प्रभाकर विश्वकर्मा,  डॉ सुरिंदर कुमार बिहार, डॉ. राजेश कुमार मेहरा हरियाणा, डॉ. हितेश कुमार पॉल, डॉ अजय हार्डिया, डॉ भूपत मेगनाथी गुजरात, डॉ आनंद सिन्हा रायबरेली, डॉ केसर अहमद, डॉ. आशुतोष पाठक  व अन्य गणमान्य डॉक्टर्स मौजूद रहें।

सीटेट परीक्षा:31 जनवरी को शहर के 30 सेंटरों पर 13 हजार प्रतिभागी देंगे सीटेट परीक्षा, कोविड 19 की गाइडलाइंस मुताबिक हर कमरे में बिठाए जाएंगे 12 छात्र


बठिंडा।
सीबीएसई की ओर से 31 जनवरी को देशभर में सीटेट (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) का आयोजन किया जा रहा है जबकि पंजाब के 5 प्रमुख शहर अमृतसर, पटियाला, जालंधर, बठिंडा, चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बठिंडा में इस बार सेंटरों की संख्या लगभग दोगुणा की गई है, जिले के 30 सीबीएसई स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया जिनमें बठिंडा शहर के अलावा भुच्चो, रामपुराफूल, नथाना, भगता व तलवंडी साबो के स्कूल भी शामिल हैं। 

इन एग्जाम सेंटरों पर 13 हजार प्रतिभागी परीक्षा देंगे। हरेक सेंटर की क्षमता के मुताबिक परीक्षार्थियों के बैठने का इंतजाम किया गया है, ज्यादातर स्कूलों में 300 प्रतिभागी परीक्षा देंगे जबकि कुछेक स्कूलों में 600 परीक्षार्थी अपीयर हो सकेंगे। इस बार कॉलेजों में सेंटर नहीं बनाए गए।

कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह किया जाएगा पालन- पहला पेपर सुबह 9.30 से 12 बजे तक चलेगा जबकि परीक्षार्थियों को 7.30 बजे से ही प्रवेश शुरू होगा, वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगा जिसकी एंट्री दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। हरेक कमरे में 12 परीक्षार्थी ही बिठाए जाएंगे जोकि पूर्व में 24 बिठाए जाते थे। एक कमरा रिजर्व रखा जाएगा जहां बुखार अथवा कोरोना संदिग्ध परीक्षार्थी को बिठाया जाएगा। वहीं सेंटर के एंट्री प्वाइंट पर हर परीक्षार्थी की थर्मल स्कैनर से बॉडी टेंपरेचर जांचने के बाद एडमिट कार्ड देखा जाएगा और हाथों को सेनेटाइज करवाए जाएंगे।

वीडियोग्राफी से एग्जाम की मॉनिटरिंग- परीक्षार्थी की एंट्री गेट पर ही तलाशी ली जाएगी। हरेक सेंटर पर वीडियोग्राफी की जाएगी जिसमें विद्यार्थियों की एंट्री, क्वेश्चन पेपर के सीलबंद पैकेट खोलने, पेपर देने, आंसर शीट एकत्र करने के बाद उसकी सीलबंद पैकिंग करने तक की वीडियोग्राफी होगी। हर 12 परीक्षार्थियों पर एक इनविजिलेटर, हर सेंटर पर सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट व ऑब्जर्वर लगाए हैं।

ड्यूटी स्टाफ की पेमेंट एकाउंट में होगी ट्रांसफर- सीटेट में ड्यूटी देने वाले स्टाफ को उनका निर्धारित मेहनताना बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए डॉक्यूमेंट के अलावा बैंक एकाउंट की डिटेल भी रिकार्ड में दर्ज करवाई गई है। प्राइवेट स्कूलों की ओर से ड्यूटी स्टाफ को पेमेंट अदायगी में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने पर सीबीएसई की ओर से एकाउंट पेमेंट का नियम बनाया है।

लापरवाही: बठिंडा में वार्ड 10 के बाद अब वार्ड नंबर 42 में एक और मकान नंबर पर दर्ज हैं 84 से अधिक वोट दो दशकों से मतदाता सूची में सुधार नहीं, वोटर बोले-पता बदला तो दोबारा बनेंगे सभी दस्तावेज


बठिंडा।
वार्ड नंबर 10 के प्रीत नगर में एक ही मकान के पते पर 85 के करीब वोट बनने के खुलासे के बाद वीरवार को करीब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। दो दशक से वोटर सूची में सुधार नहीं होने की वजह से वार्ड नंबर 42 में एक मकान के पते पर 84 से अधिक वोट बने हुए हैं और सभी एक ही गली में रहते हैं। जबकि एक अन्य मकान के एड्रेस पर 20 के करीब वोट बने हुए हैं। इस मामले का खुलासा भी जनवरी 2021 को जिला चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी की ओर से जारी वोटर सूची से हुआ है। वहीं इस मामले में इलाका निवासियों का तर्क है कि यह वोट नए नहीं, बल्कि 15-20 साल पहने बने थे।

अगर वह एड्रेस सही करवाते हैं तो उनकाे बहुत सारी परेशानियों से जूझना पड़ेगा। चौंकाने वाली बात यह है कि एक घर के नंबर को 40 बार डिवाइड यानी बांटा गया है। इसमें संबंधित वोटर ने कोई एतराज नहीं किया तथा ना ही विभाग ने इस पर कभी गौर किया। दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा हर मकान को यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर प्रदान किया गया था, लेकिन उस पर कोई भी अपडेट नहीं है

वोट बनाने को मकान नंबर 28416 को 28416/40 तक नंबर देकर किया दर्ज

भास्कर को मिली वार्ड नंबर 42 की वोटर सूची के अनुसार मकान नंबर 28416 के पते पर 84 से अधिक वोट बने हुए पाए गए हैं। जिसमें 28416 को 28416/1 से लेकर 28416/40 तक बटे का नंबर देकर वोटें बनाई गई हैं। हैरानी की बात तो ये है कि कभी संबंधित बूथ लेवल अधिकारी और चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने वोटर सूचियां की तरफ ध्यान नहीं दिया। वहीं वोटरों का कहना है कि सालों से यही वोटर लिस्ट चली आ रही है। सभी के आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक एकाउंट, पासपोर्ट आदि दस्तावेज बने हुए हैं, ऐसे में अगर हम लोग अपनी वोट तब्दील करवाते हैं तो परेशानी उनको ही झेलनी पड़ेगी।

बीएलओ मकान नंबर के अभाव में एक नंबर पर डिवाइड कर बनाते हैं वोट

कई बार कुछ इलाकों में वोटों के निर्माण के समय इक्का-दुक्का घर ही होते हैं, लेकिन बाद में मकान बनने के बाद वहां मकान नंबर लोग निगम से अपडेट नहीं करवाते। वोटों के निर्माण के समय बीएलओ जब वोट निर्माण के लिए वहां जाते हैं तो वहां मौजूद पुराने घर के नंबर को आगे बटे यानी मकान नंबर को डिवाइड कर आगे वोटें बना देते हैं जो नियमानुसार सही नहीं है, लेकिन बठिंडा में बहुत सारी जगहों पर ऐसे ही वोट बनी हुई हैं। हालांकि इस मामले में उक्त सारी वोटें एक ही गली में मौजूद हैं तथा लोग वहीं रहते हैं। वार्ड 10 के बाद अब वार्ड नंबर 42 में ऐसा मामला सामने आना काफी हैरानीजनक है।

जांच पूरी, डीसी को नहीं दी रिपोर्ट !

भास्कर द्वारा 20 जनवरी को वार्ड नंबर 10 के प्रीत नगर के मकान नंबर 22856 के पते को बटे डाल यानी डिवाइड कर 85 से अधिक लोगों की वोट बनाने के मामला उठाया था। इस केस में मकान नंबर को डिवाइड किया गया था तथा उक्त वोटों में नजर आने वाले लोग साथ लगती किसी बस्ती में रहते बताए जा रहे हैं जो नियमानुसार सहीं नहीं है। इसमें बीएलओ की सबसे अहम जिम्मेदारी सामने आती है। खबर का संज्ञान लेने के बाद डीसी बठिंडा बी. श्रीनिवासन ने मामले की जांच के लिए तहसीलदार आैर एसडीएम को आदेश दिए थे। उक्त मामले की जांच तहसीलदार पूरी कर चुके हैं, लेकिन मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कई बार फोन लगाने व मैसेज छोड़ने के बावजूद इस जांच के मामले में जवाब नहीं दिया गया।

रिपोर्ट तैयार, अपडेट नहीं मिला

मेरी जानकारी के अनुसार तहसीलदार वार्ड नंबर 10 केस में जांच पूरी कर चुके हैं तथा इसकी रिपोर्ट वह तैयार कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई अपडेट उन्हें अभी नहीं भेजा गया है।

बी. श्रीनिवासन, डीसी, बठिंडा

नगर निगम चुनाव /नामांकन:3 फरवरी को नामांकन, 5 तक वापस लिए जा सकेंगे, इसी दिन चुनाव चिन्ह अलॉट होंगे

 


नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया 30 जनवरी से

बठिंडा। चुनाव आयोग पंजाब की हिदायतों के अनुसार 14 फरवरी को होने वाले नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत चुनाव प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू होगी। डीसी-कम-जिला चुनाव अफसर बी श्रीनिवासन ने बताया कि इसके मद्देनजर 3 फरवरी तक नामजदगी पत्र भरे जाएंगे। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को नामजदगी पत्र संबंधित रिटर्निंग अफसरों के दफ्तरों में बिना किसी कीमत पर मुफ्त दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि दाखिल नामजदगी पत्रों की पड़ताल 4 फरवरी को की जाएगी जबकि 5 फरवरी तक नामजदगी पत्र वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी तारीख को ही उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलॉट किए जाएंगे। चुनाव प्रचार 13 फरवरी को शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। मतदान 14 फरवरी को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा जबकि वोटों की गिनती 17 फरवरी को की जाएगी। इन चुनावों के लिए 17 अधिकारियों को रिटर्निंग अफसर तथा 17 अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त किया गया।

बठिंडा जिले के 224 वार्डों के लिए 3,39,276 रजिस्टर्ड वोट - डीसी ने बताया कि जिला बठिंडा में नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायतों के 224 वार्डों के लिए कुल 3,39,276 रजिस्टर्ड वोट हैं, जिनमें 1,78,712 पुरुष, 1,60,556 महिला तथा 8 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं। इन चुनाव के लिए कुल 377 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 209 पोलिंग बूथ संवेदनशील तथा 77 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया में ईवीएम मशीन के जरिए वोटें डाली जाएंगी।

इन चुनावों को सफलतापूर्वक तरीके से सिरे चढ़ाने के लिए नगर निगम के वार्ड नंबर 1 से 17 के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट अर्थारिटी के सचिव के कमरा नंबर 311, उपमंडल मजिस्ट्रेट दफ्तर कोर्ट रूम बठिंडा में जबकि वार्ड नंबर 18 से 35 के लिए सहायक आबकारी व कर कमिश्नर बठिंडा कमरा नंबर 358, दूसरी मंजिल मिनी सचिवालय में तथा वार्ड नंबर 36 से 50 के लिए तहसीलदार बठिंडा कोर्ट तहसील कांप्लेक्स में सुबह 11 से शाम 3 बजे तक नामजदगी पत्र लिए जाएंगे। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि इसी तरह नगर कौंसिल मौड़ के लिए एसडीएम मौड़ की ओर से कोर्ट रूम मौड़ मंडी में, नगर कौंसिल गोनियाना के लिए कार्यकारी इंजीनियर पंजाब मंडी बोर्ड बठिंडा की ओर से मार्केट कमेटी गोनियाना में, नगर कौंसिल भुच्चो मंडी के लिए कार्यकारी इंजीनियर लोक निर्माण विभाग सेंट्रल वर्कर्स बठिंडा की ओर से सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज के मैकेनिकल हाल बठिंडा में, नगर कौंसिल संगत के लिए जिला माल अफसर बठिंडा की ओर से बीडीपीओ संगत में, नगर कौंसिल कोटफत्ता के लिए जिला मंडी अफसर बठिंडा की ओर से नगर कोंसिल कोटफत्ता में तथा नगर कौंसिल रामां के लिए एसडीएम तलवंडी साबो की ओर से सब डिविजन कोर्ट रूम तलवंडी साबो में नामजदगी पत्र लिए जाएंगे।

इसी तरह नगर पंचायत कोठागुरु के लिए जिला भलाई अफसर बठिंडा, नगर पंचायत भगता के लिए कार्यकारी इंजीनियर लोक निर्माण विभाग प्रांतक मंडल बठिंडा, नगर पंचायत मलूका के लिए तहसीलदार रामपुराफूल तथा सब तहसील भगता में नामजदगी पत्र लिए जाएंगे। इसी तरह नगर पंचायत भाईरूपा के लिए सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं रामपुराफूल की ओर से दफ्तर सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं रामपुराफूल में, नगर पंचायत के लिए महराज बीडीपीओ भगता की ओर से बीडीपीओ फूल में, नगर पंचायत लहरामुहब्बत के लिए कार्यकारी इंजीनियर पंचायती राज बठिंडा की ओर से नगर पंचायत दफ्तर लहरा मुहब्बत में, नगर पंचायत नथाना के लिए बीडीपीओ नथाना की ओर से दफ्तर बीडीपीओ नथाना में तथा नगर पंचायत कोटशमीर के लिए तहसीलदार तलवंडी साबो की ओर से नगर पंचायत कोटशमीर में नामजदगी पत्र लिए जाएंगे।

रिटर्निंग अफसरों को दी जा चुकी ट्रेनिंग -डीसी-कम-जिला चुनाव अफसर बी श्रीनिवासन ने बताया कि तमाम रिटर्निंग अफसरों की ओर से दिए गए स्थानों पर 4 फरवरी को सुबह 11 बजे नामजदगी पत्रों की पड़ताल की जाएगी तथा 5 फरवरी को शाम 3 बजे तक उम्मीदवारों की ओर से अपने नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन शाम 3 बजे से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को कमीशन की ओर से प्रमाणित निशानों में चुनाव निशान अलॉट किए जाएंगे। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि कमीशन की हिदायतों के अनुसार इन चुनावों के लिए किसी भी उम्मीदवार को नो-ड्यू सर्टिफिकेट नोमिनेशन पत्रों के साथ लगाना लाजिमी नहीं है। इसके बारे में तमाम रिटर्निंग अफसरों व सहायक रिटर्निंग अफसरों को चुनाव संबंधी विवरण समेत जानकारी के अलावा ईवीएम संबंधी भी ट्रेनिंग दी गई।

Thursday, January 28, 2021

लाल किले की हिंसा पर रिएक्शन:कैप्टन अमरिंदर बोले- BJP की भूमिका का ठीकरा कांग्रेस के सिर पर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जावड़ेकर


चंडीगढ़।
लाल किले की हिंसक घटना को लेकर गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इस घटना की जिम्मेदारी किसी अन्य के सिर मढ़ने की घिनौनी और निराशाजनक कोशिश कर रहे हैं। उनकी अपनी पार्टी भाजपा के समर्थकों और वर्करों ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलीभगत करके भड़काया था, जबकि कांग्रेस तो कहीं भी नहीं थी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लाल किले पर निशान साहिब लहराते समय कैमरे में कैद हुए चेहरे कांग्रेस के नहीं, बल्कि भाजपा और आप के वर्करों और समर्थकों के हैं।’ उधर, आज कैप्टन ने पंजाबी भाषा के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

पंजाबी भाषा के जम्मू और कश्मीर के साथ महाराजा रणजीत सिंह के समय पर ही ऐतिहासिक संबंधों का हवाला देते हुए कैप्टन ने इसे केंद्र शासित प्रदेश की आधिकारिक भाषाओं की सूची में दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि जब जम्मू और कश्मीर आजाद राज्य के तौर पर अस्तित्व में आया तो इस राज्य में पंजाबी बोली बड़े स्तर पर बोली जाती थी और अब कश्मीर घाटी में पंजाबी भाईचारे की तरफ से बोली जाती इस भाषा से जम्मू क्षेत्र में पंजाबी सभी पंजाबियों की मातृभाषा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सितम्बर, 2020 में ध्वनि मतों के साथ संसद के दोनों सदनों की तरफ के पास किए जम्मू और कश्मीर भाषाएं बिल, 2020 के अंतर्गत UT जम्मू और कश्मीर में मौजूदा समय दर्ज उर्दू और अंग्रेजी भाषाओं के अलावा कश्मीरी, डोगरी और हिंदी को आधिकारिक भाषाओं की सूची में शामिल किया गया। दुख की बात है कि पंजाबी को आधिकारिक भाषाओं की सूची में दर्ज नहीं किया गया।


लाल किले पर हुई हिंसा पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए, जिससे किसी भी राजनैतिक पार्टी या यहां तक कि किसी तीसरे मुल्क, जिसके बारे में भाजपा के नेताओं द्वारा दोष लगाए जा रहे हैं, की संभावित भूमिका का पता लगाया जा सके।

ध्यान रहे कि लाल किले वाले मसले पर कैप्टन ने उस समय टिप्पणी की है, जब दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद सनी देओल के नजदीकी दीप सिद्धू को हिंसा के लिए भड़काने वालों में से एक के तौर पर पहचाना गया है और आप का मेंबर अमरीक मिक्की भी हिंसा वाली जगह पर उपस्थित था। कैप्टन ने बताया कि किसी किस्म की अराजकता में लाल किले पर कांग्रेस का एक भी नेता या वर्कर नहीं देखा गया। यहां तक कि इस घटना के लिए किसान भी जिम्मेदार नहीं हैं।

भाजपा प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरा ने कहा-बठिंडा नगर निगम चुनावों में भाजपा का बनेगा मेयर, लाइन पार इलाके में सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थामा


बठिंडा।
नगर निगम के चुनाव नजदीक आते ही भाजपा की ओर से सरगर्मियां बढ़ानी शुरू कर दी गई है जिसके चलते शहर में बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ने शुरू हो चुके हैं । इसी कड़ी के तहत लाइनपार इलाके में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कांग्रेस आम आदमी पार्टी, आजाद उम्मीदवार छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरा,प्रदेश उपाध्यक्ष दयालदास सोढ़ी, जिला प्रधान विनोद विंटा अन्य नेताओं ने सिरोपा डालकर स्वागत किया। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि लोग उक्त पार्टीयो में तानाशाही रवैये से तंग परेशान हो चुके थे व सच और ईमानदारी से राजनीति कर जनता की सेवा करना चाहते थे। 


जिसके  चलते कांग्रेस की प्रदेश इंटेक की प्रदेशाध्यक्ष व शहरी उपाध्यक्ष महिंद्र कौर, एस सी  सेल की चैयरपर्सन रजनी विडला, आजाद उम्मीदवार वार्ड नम्बर 13 से रीटा, वार्ड नम्बर 44 से जतिन साहिल गर्ग, मेहुल, नीलम माहौर ने पार्टी का दामन थामा व वार्ड की बड़ी सभा बुलाई गई । लोगो को संबोधित करते हुए सुखपाल सरां ने कहा कि इस बार लोग कांग्रेस की गुंडागर्दी का जबाब भाजपा को नगर निगम चुनावो में बड़ी जीत देकर मेयर बना कर देंगे। भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस, अकालीदल व अन्य सभी पार्टियां घबराई हुई हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष दयाल दास सोढ़ी ने कहा की भाजपा लोकल मुद्दों पर इस बार चुनाव लड़ेगी। 


बठिण्डा में पिछले 4 सालों में कांग्रेस की सरकार में कोई विकास नही किया गया व लोगो को मुकदमे दर्ज कर डराने की कोशिश की गई। प्रदेश के प्रवक्ता अशोक भारती ने कहा कि नगर निगम के चुनावों में भाजपा अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। इसी के साथ विनोद बिंटा ने कहा कि लोग अब जागरूक हो चुके है और कांग्रेस के बहकावे में नही आएंगे और न ही अकाली दल की दाल इन चुनावों में गलेगी। इस मौके पर भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंगला,हरप्रीत गिल  युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी, जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल, मण्डल प्रधान जयंत शर्मा, हरीश कुमार, महिला मोर्च के परमिंदर कौर, जौली जैन, दक्षिण मण्डल के उपाध्यक्ष  परमिंदर बंसल, भूषण गर्ग, बलवंत शर्मा, रवि मौर्य व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।



ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਨਾਰੀ ਸ਼ਕਤੀ ਪੁਰਸਕਾਰ-2020 ਲਈ ਦਰਖਾਸਤਾਂ ਮੰਗੀਆਂ, 15 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਮਹਿਲਾ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਪੁਰਸਕਾਰ ਨਾਲ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਸਨਮਾਨਿਤ

 


31 ਜਨਵਰੀ ਤੱਕ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾ ਸਕਦੀਆਂ ਹਨ ਦਰਖਾਸਤਾਂ

ਬਠਿੰਡਾ: ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਮਹਿਲਾ ਅਤੇ ਬਾਲ ਵਿਕਾਸ ਮੰਤਰਾਲੇ ਨੇ ਭਾਰਤ ਵਿੱਚ ਔਰਤਾਂ ਲਈ ਸਭ ਤੋਂ ਸਰਵੋਤਮ ਨਾਗਰਿਕ ਸਨਮਾਨ ‘ਨਾਰੀ ਸ਼ਕਤੀ ਪੁਰਸਕਾਰ-2020’ ਲਈ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀਆਂ ਮੰਗੀਆਂ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਹ ਪੁਰਸਕਾਰ ਉਨਾਂ ਨੂੰ ਦਿੱਤਾ ਜਾਂਦਾ ਹੈ, ਜੋ ਔਰਤਾਂ ਨੂੰ ਸਮਰੱਥ ਬਣਾਉਣ ਦੀ ਦਿਸ਼ਾ ਵਿੱਚ ਲਗਾਤਾਰ ਕੰਮ ਕਰ ਰਹੇ ਹਨ ਅਤੇ ਸਮਾਜ ਵਿੱਚ ਔਰਤਾਂ ਦੀ ਉੱਨਤੀ ਅਤੇ ਵਿਕਾਸ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਯੋਗਦਾਨ ਪਾ ਰਹੇ ਹਨ।
  ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ 8 ਮਾਰਚ 2021 ਨੂੰ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਮਹਿਲਾ ਦਿਵਸ ਮੌਕੇ ਕਰੀਬ 15 ਸ਼ਖਸੀਅਤਾਂ ਨੂੰ ਨਾਰੀ ਸ਼ਕਤੀ ਪੁਰਸਕਾਰ ਨਾਲ ਸਨਮਾਨਤ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਇਸ ਬਾਰੇ ਯੋਗਤਾ ਮਾਪਦੰਡਾਂ ਦਾ ਵੇਰਵਾ ਦਿੰਦਿਆਂ ਉਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਔਰਤਾਂ ਦੇ ਸਸ਼ਕਤੀਕਰਨ ਵੱਲ ਵਧੀਆ ਕੰਮ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਵਿਅਕਤੀ ਵਿਸ਼ੇਸ਼, ਸਮੂਹਾਂ ਅਤੇ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਪੁਰਸਕਾਰ ਵਾਸਤੇ ਅਪਲਾਈ ਕਰ ਸਕਦੀਆਂ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਇਹ ਵੀ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਵਿਅਕਤੀਗਤ ਵਰਗ ਲਈ ਬਿਨੈਕਾਰ ਦੀ ਉਮਰ ਘੱਟੋ-ਘੱਟ 25 ਸਾਲ ਹੋਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ। ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਨੂੰ ਘੱਟੋ-ਘੱਟ ਪੰਜ ਸਾਲ ਦਾ ਤਜਰਬਾ ਹੋਣਾ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੈ।
  ਬਾਲ ਵਿਕਾਸ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਬੁਲਾਰੇ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਲੋੜੀਂਦੇ ਦਸਤਾਵੇਜ਼ਾਂ ਸਮੇਤ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀਆਂ/ਅਰਜ਼ੀਆਂ ਸਿਰਫ   www.narishaktipuruskar.wcd.gov.in   ’ਤੇ ਹੀ ਦਿੱਤੀਆਂ ਜਾ ਸਕਦੀਆਂ ਹਨ ਅਤੇ ਕਿਸੇ ਹੋਰ ਤਰੀਕੇ ਨਾਲ ਭੇਜੀ ਅਰਜ਼ੀ/ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ’ਤੇ ਵਿਚਾਰ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਨਾਮਜ਼ਦਗੀਆਂ/ਅਰਜ਼ੀਆਂ ਭੇਜਣ ਦੀ ਆਖਰੀ ਤਰੀਕ 31 ਜਨਵਰੀ, 2021 ਹੈ। ਉਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪੁਰਸਕਾਰ ਸਬੰਧੀ ਦਿਸ਼ਾ-ਨਿਰਦੇਸ਼ ਅਤੇ ਬਿਨੈ ਪੱਤਰ ਮਹਿਲਾ ਤੇ ਬਾਲ ਵਿਕਾਸ ਮੰਤਰਾਲੇ ਦੀ ਵੈਬਸਾਈਟ ਤੋਂ ਡਾਊਨਲੋਡ ਕੀਤੇ ਜਾ ਸਕਦੇ ਹਨ।                          

ਨਗਰ ਨਿਗਮ, ਨਗਰ ਕੌਂਸਲਾਂ ਅਤੇ ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਲਈ ਚੋਣ ਪ੍ਰਕਿ੍ਰਆ 30 ਜਨਵਰੀ ਤੋਂ: ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ

 


ਬਠਿੰਡਾ: ਰਾਜ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ, ਪੰਜਾਬ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਅਨੁਸਾਰ 14 ਫਰਵਰੀ 2021 ਨੂੰ ਹੋਣ ਵਾਲੀਆਂ ਨਗਰ ਨਿਗਮ, ਨਗਰ ਕੌਂਸਲਾਂ ਅਤੇ ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਲਈ 30 ਜਨਵਰੀ 2021 ਤੋਂ ਚੋਣ ਪ੍ਰਕਿ੍ਰਆ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋਵੇਗੀ। ਇਸ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ 3 ਫਰਵਰੀ 2021 ਤਕ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ਪੱਤਰ ਲਏ ਜਾਣਗੇ। ਚੋਣ ਲੜ ਰਹੇ ਉਮੀਦਾਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ਪੱਤਰ ਸਬੰਧਿਤ ਰਿਟਰਨਿੰਗ ਅਫ਼ਸਰਾਂ ਦੇ ਦਫ਼ਤਰਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਬਿਨਾਂ ਕਿਸੇ ਕੀਮਤ ’ਤੇ ਮੁਫ਼ਤ ਦਿੱਤੇ ਜਾਣਗੇ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ-ਕਮ-ਜ਼ਿਲਾ ਚੋਣਕਾਰ ਅਫ਼ਸਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਦਿੱਤੀ।

               ਜ਼ਿਲਾ ਚੋਣਕਾਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਾਖਲ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀਆਂ ਪੱਤਰਾਂ ਦੀ ਪੜਤਾਲ 4 ਫਰਵਰੀ ਨੂੰ ਕੀਤੀ ਜਾਏਗੀ ਜਦੋਂ ਕਿ ਨਾਮਜਦਗੀਆਂ ਵਾਪਸ ਲੈਣ ਦੀ ਤਰੀਕ 5 ਫਰਵਰੀ 2021 ਹੈ ਅਤੇ ਇਸੇ ਤਾਰੀਖ਼ ਨੂੰ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਚੋਣ ਨਿਸ਼ਾਨ ਅਲਾਟ ਕੀਤੇ ਜਾਣਗੇ। ਚੋਣ ਪ੍ਰਚਾਰ ਮਿਤੀ 12 ਫਰਵਰੀ 2021 ਨੂੰ ਸਾਮ 5:00 ਵਜੇ ਤੱਕ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕੇਗਾ। ਵੋਟਾਂ ਪੈਣ ਦਾ ਕਾਰਜ 14 ਫਰਵਰੀ 2021 ਨੂੰ ਸਵੇਰੇ 08.00 ਵਜੇ ਤੋਂ ਸ਼ਾਮ 4 ਵਜੇ ਤੱਕ ਹੋਵੇਗਾ। ਵੋਟਾਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ 17 ਫਰਵਰੀ 2021ਨੂੰ ਕੀਤੀ ਜਾਏਗੀ। ਇਨਾਂ ਚੋਣਾਂ ਲਈ 17 ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਰਿਟਰਨਿੰਗ ਅਫ਼ਸਰ ਅਤੇ 17 ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਸਹਾਇਕ ਰਿਟਰਨਿੰਗ ਅਫ਼ਸਰ ਵੱਜੋਂ ਨਿਯੁਕਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ।
               ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲਾ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿੱਚ ਨਗਰ ਨਿਗਮ/ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਅਤੇ ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਦੇ 224 ਵਾਰਡਾਂ ਲਈ ਕੁੱਲ 3,39,276 ਰਜਿਸਟਰਡ ਵੋਟਰ ਹਨ, ਜਿਨਾਂ ’ਚ 1,78,712 ਪੁਰਸ਼, 1,60,556 ਮਹਿਲਾ ਅਤੇ 8 ਟ੍ਰਾਂਸਜੈਂਡਰ ਵੋਟਰ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹਨ। ਇਨਾਂ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਕੁੱਲ 377 ਪੋਲਿੰਗ ਬੂਥ ਬਣਾਏ ਗਏ ਹਨ ਜਿਨਾਂ ਵਿੱਚੋਂ 209 ਪੋਲਿੰਗ ਬੂਥ ਨਾਜੁਕ ਅਤੇ 77 ਪੋਲਿੰਗ ਬੂਥ ਅਤਿ ਨਾਜੁਕ ਪੋਲਿਗ ਬੂਥ ਘੋਸ਼ਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ।
              ਜ਼ਿਲਾ ਚੋਣਕਾਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨੇ ਹੋਰ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਚੋਣ ਪ੍ਰਕਿ੍ਰਆ ’ਚ ਵੋਟਾਂ ਈ.ਵੀ.ਐਮ ਰਾਹੀਂ ਪਾਈਆਂ ਜਾਣ ਗਈਆਂ। ਉਨਾਂ ਇਹ ਵੀ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਨਾਂ ਚੋਣਾਂ ਨੂੰ ਸਫਲਤਾ ਪੂਰਵਕ ਢੰਗ ਨਾਲ ਨੇਪਰੇ ਚੜਾਉਣ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 1 ਤੋਂ 17 ਲਈ ਸਕੱਤਰ ਰਿਜਨਲ ਟਰਾਂਸਪੋਰਟ ਅਥਾਰਟੀ ਬਠਿੰਡਾ ਕਮਰਾ ਨੰਬਰ 311, ਉਪ-ਮੰਡਲ ਮਜਿਸਟਰੇਟ ਦਫ਼ਤਰ ਕੋਰਟ ਰੂਮ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿਖੇ, ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 18 ਤੋਂ 35 ਲਈ ਸਹਾਇਕ ਅਬਕਾਰੀ ਤੇ ਕਰ ਕਮਿਸ਼ਨਰ(ਜੀ.ਐਸ.ਟੀ) ਬਠਿੰਡਾ ਕਮਰਾ ਨੰਬਰ 358, ਦੂਜੀ ਮੰਜਿਲ ਮਿੰਨੀ ਸਕਤਰੇਤ ਵਿਖੇ ਅਤੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 36 ਤੋਂ 50 ਲਈ ਤਹਿਸੀਲਦਾਰ ਬਠਿੰਡਾ, ਕੋਰਟ ਤਹਿਸੀਲ ਕੰਪਲੈਕਸ ਵਿਖੇ ਸਵੇਰੇ 11 ਵਜੇ ਤੋਂ ਸ਼ਾਮ 3 ਵਜੇ ਤੱਕ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ਪੱਤਰ ਲੈਣਗੇ।
               ਜ਼ਿਲਾ ਚੋਣਕਾਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨੇ ਹੋਰ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸੇ ਤਰਾਂ ਨਗਰ  ਕੌਂਸਲ  ਮੌੜ  ਲਈ  ਉਪ-ਮੰਡਲ ਮਜਿਸਟਰੇਟ ਮੌੜ ਵਲੋ ਕੋਰਟ ਰੂਮ ਮੌੜ ਮੰਡੀ ਵਿਖੇ, ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਗੋਨਿਆਣਾਂ ਲਈ ਕਾਰਜਕਾਰੀ ਇੰਜਨੀਅਰ ਪੰਜਾਬ ਮੰਡੀ ਬੋਰਡ ਬਠਿੰਡਾ ਵਲੋ ਮਾਰਕੀਟ ਕਮੇਟੀ ਗੋਨਿਆਣਾਂ ਵਿਖੇ, ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਭੁੱਚੋ ਮੰਡੀ ਲਈ ਕਾਰਜਕਾਰੀ ਇੰਜਨੀਅਰ ਲੋਕ ਨਿਰਮਾਣ ਵਿਭਾਗ(ਭ ਤੇ ਮ) ਸੈਂਟਰਲ ਵਰਕਸ ਬਠਿੰਡਾ ਵਲੋ ਸਰਕਾਰੀ ਬਹੁਤਕਨੀਕੀ ਕਾਲਜ ਦੇ ਮਕੈਨੀਕਲ ਹਾਲ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿਖੇ, ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਸੰਗਤ ਲਈ ਜ਼ਿਲਾ ਮਾਲ ਅਫ਼ਸਰ ਬਠਿੰਡਾ ਵਲੋ ਬੀ ਡੀ ਪੀ ਓ ਸੰਗਤ ਵਿਖੇ, ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਕੋਟਫੱਤਾ ਲਈ ਜ਼ਿਲਾ ਮੰਡੀ ਅਫ਼ਸਰ ਬਠਿੰਡਾ ਵਲੋ ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਕੋਟਫੱਤਾ ਵਿਖੇ ਅਤੇ ਨਗਰ ਕੌਸਲ ਰਾਮਾਂ ਲਈ ਉਪ-ਮੰਡਲ ਮਜਿਸਟਰੇਟ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਵਲੋ ਸਬ ਡਵੀਜਨ ਕੋਰਟ ਰੂਮ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਵਿਖੇ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ਪੱਤਰ ਲਏ ਜਾਣਗੇ।      
               ਇਸੇ ਤਰਾਂ ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤ ਕੋਠਾ ਗੁਰੂ ਲਈ ਜ਼ਿਲਾ ਭਲਾਈ ਅਫ਼ਸਰ ਬਠਿੰਡਾ, ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤ ਭਗਤਾ ਲਈ ਕਾਰਜਕਾਰੀ ਇੰਜਨੀਅਰ ਲੋਕ ਨਿਰਮਾਣ ਵਿਭਾਗ( ਭ ਤੇ ਮ) ਪ੍ਰਾਂਤਕ ਮੰਡਲ ਬਠਿੰਡਾ, ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤ ਮਲੂਕਾ ਲਈ ਤਹਿਸੀਲਦਾਰ ਰਾਮਪੁਰਾ ਫੂਲ ਅਤੇ ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤ ਭਗਤਾ ਲਈ ਸਬ ਤਹਿਸੀਲ ਭਗਤਾ ਵੱਲੋਂ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ਪੱਤਰ ਲਏ ਜਾਣਗੇ।
              ਇਸੇ ਤਰਾਂ ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤ ਭਾਈਰੂਪਾ ਲਈ ਸਹਾਇਕ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਸਹਿਕਾਰੀ ਸਭਾਵਾਂ ਰਾਮਪੁਰਾ ਫੂਲ ਵਲੋ ਦਫ਼ਤਰ ਸਹਾਇਕ ਰਜਿਸਟਰਾਰ ਸਹਿਕਾਰੀ ਸਭਾਵਾਂ ਰਾਮਪੁਰਾ ਫੂਲ ਵਿਖੇ, ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤ ਲਈ ਮਹਿਰਾਜ  ਬੀ ਡੀ ਪੀ ਓ ਭਗਤਾ ਵਲੋ ਬੀ ਡੀ ਪੀ ਓ ਫੂਲ ਵਿਖੇ, ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤ ਲਹਿਰਾ ਮੁਹੱਬਤ ਲਈ ਕਾਰਜਕਾਰੀ ਇੰਜਨੀਅਰ ਪੰਚਾਇਤੀ ਰਾਜ ਬਠਿੰਡਾ ਵਲੋ ਨਗਰ ਪੰੰਚਾਇਤ ਦਫ਼ਤਰ ਲਹਿਰਾ ਮੁਹੱਬਤ ਵਿਖੇ, ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤ ਨਥਾਣਾ ਲਈ ਬੀ ਡੀ ਪੀ ਓ ਨਥਾਣਾ ਵਲੋ ਦਫ਼ਤਰ ਬੀ ਡੀ ਪੀ ਓ ਨਥਾਣਾ ਵਿਖੇ ਅਤੇ ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤ ਕੋਟਸ਼ਮੀਰ ਲਈ ਤਹਿਸੀਲਦਾਰ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ ਵਲੋ ਨਗਰ ਪੰਚਾਇਤ ਕੋਟਸਮੀਰ ਵਿਖੇ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ਪੱਤਰ ਲਏ ਜਾਣਗੇ।
             ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ-ਕਮ-ਜ਼ਿਲਾ ਚੋਣਕਾਰ ਅਫ਼ਸਰ ਬੀ.ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਇਹ ਵੀ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਮੂਹ ਰਿਟਰਨਿੰਗ ਅਫ਼ਸਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਉਪਰੋਕਤ ਦਿੱਤੇ ਗਏ ਸਥਾਨਾਂ ’ਤੇ 4 ਫਰਵਰੀ 2021 ਨੂੰ ਸਵੇਰੇ 11 ਵਜੇ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ਪੱਤਰਾਂ ਦੀ ਪੜਤਾਲ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਅਤੇ 5 ਫਰਵਰੀ  ਨੂੰ ਸ਼ਾਮ 3 ਵਜੇ ਤਕ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਵਲੋ ਆਪਣੇ ਨਾਮਜਦਗੀ ਪੱਤਰ ਵਾਪਸ ਲਏ ਜਾ ਸਕਣਗੇ ਤੇ ਇਸੇ ਦਿਨ ਸ਼ਾਮ 3 ਵਜੇ ਤੋਂ ਚੋਣ ਲੜ ਰਹੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੁੰ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਵਾਨਿਤ ਚੋਣ ਨਿਸ਼ਾਨਾਂ ਵਿਚੋ ਚੋਣ ਨਿਸ਼ਾਨ ਅਲਾਟ ਕੀਤੇ ਜਾਣਗੇ।
            ਜ਼ਿਲਾ ਚੋਣਕਾਰ ਅਫ਼ਸਰ ਨੇ ਇਹ ਵੀ ਦੱਸਿਆ ਹੈ ਕਿ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਇਹਨਾਂ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਕਿਸੇ ਵੀ ਉਮੀਦਾਰ ਨੂੰ ਨੋ-ਡਿਊ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਨੋਮੀਨੇਸ਼ਨ ਪੇਪਰਾਂ ਨਾਲ ਲਾਉਣਾ ਲਾਜਮੀ ਨਹੀਂ ਹੈ। ਇਸ ਸੰਬੰਧੀ ਸਮੂਹ ਰਿਟਰਨਿੰਗ ਅਫ਼ਸਰਾਂ ਅਤੇ ਸਹਾਇਕ ਰਿਟਰਨਿੰਗ ਅਫ਼ਸਰਾਂ ਨੂੰ  ਚੋਣਾਂ ਸੰਬੰਧੀ ਵੇਰਵੇ  ਸਾਹਿਤ ਜਾਣਕਾਰੀ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਈ ਵੀ ਐਮ ਸਬੰਧੀ ਵੀ ਟਰੇਨਿੰਗ ਦਿਤੀ ਗਈ।     

पुलिसकर्मी ने उठाया खौफनाक कदम:मुंशी ने बिना केस दर्ज हुए बिठा रखा था युवक को अपने पास, SHO से फटकारा ताे खा लिया जहर


तरनतारन
में पंजाब पुलिस के एक जवान ने बुधवार रात थाने में आत्महत्या कर ली। वह यहां मुंशी के तौर पर कार्यरत था और कल नाइब् ड्यूटी पर था। पता चला है कि मुंशी ने एक युवक को अपने पास बिठा रखा था। जब इस बारे में थाना प्रभारी को पता चला तो दोनों में कहासुनी हुई। इसके बाद उसने जहर खा लिया। सुबह शव मिला तो उसे मोर्चरी में भिजवाकर पुलिस ने मामले की जांच का क्रम शुरू कर दिया है।

मृतक की पहचान जिले के कस्बा झब्बाल स्थित थाने में मुंशी के तौर पर कार्यरत हरपाल सिंह के रूप में हुई है। वह बुधवार रात नाइट ड्यूटी पर तैनात था। गुरुवार सुबह उसकी आत्महत्या के बारे में पता चलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि एक व्यक्ति को बिना केस दर्ज किए बाहर अपने पास बिठा रखा था। थानेदार जसवंत सिंह ने पूछा तो मुंशी ने उसके अपना परिचित होने की बात कही। इसके बाद थानेदार ने आरोपी के साथ मुंशी को भी हवालात में डालने की बात कह डाली। उनके चले जाने के बाद इसी बात की वजह से बेइज्जती महसूस कर चुके मुंशी ने ड्यूटी के दौरान जहर खा लिया। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें उसने अपनी आत्महत्या के पीछे के सारे कारणों का खुलासा किया है।  

गाजीपुर से शाम तक हटने के लिए आंदोलनकारी किसानों को यूपी पुलिस का अल्टीमेटम



  •  सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर में बैठे आंदोलनकारी किसानों को वहां से हटने को कहा है. यूपी पुलिस की तरफ से इन लोगों को आज शाम तक का वक्त दिया गया है.

राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान आंदोलनकारी किसानों की तरफ से कई जगहों पर भारी उपद्रव मचाए जाने के बाद इनसे जुड़े किसान संगठन अब खुद ही किनारा कर आंदोलन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के पड़ोसी राज्य सरकारों की तरफ से भी इन प्रदर्शनकारियों को लेकर अब सख्ती बरती जा रही है. यूपी पुलिस ने जहां गाजीपुर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटने के लिए कहा तो वहीं हरियाणा के तीन जिलों में इंटरनेट और एसएमएस लगी रोक बढ़ा दी गई है.


सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर में बैठे आंदोलनकारी किसानों को वहां से हटने को कहा है. यूपी पुलिस की तरफ से इन लोगों को आज शाम तक का वक्त दिया गया है. जबकि, नोएडा-दिल्ली के जोड़ने वाले चिल्ली बॉर्डर से आंदोलनकारी किसान पहले ही अनशन खत्म कर वहां से उठ चुके हैं.


उधर, खट्टर सरकार ने आदेश में कहा है कि राज्य के तीन जिले- सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर लगी रोक को 28 जनवरी की शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है.


गौरतलब है कि दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन का दूसरा धड़ा भानू ने आंदोलन को खत्म करने का ऐलान किया. बीकेयू (भानू) के अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ उनसे काफी दुख पहुंचा. इसके अलावा, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने भी आंदोलन को खत्म करने का बुधवार को ऐलान किया.


जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ रोग को लेकर एंटी लैपरोसी जागरूकता मुहिम चलेगी


बठिंडा.
सेहत पर परिवार भलाई विभाग चंडीगढ़ की हिदायत पर सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में 30 जनवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक एंटी लैपरोसी(कुष्ठ रोग) जागरूकता मुहिम चलाई जाएगी। इस मौके जिला प्रोग्राम अफसर डा. सीमा गुप्ता ने बताया कि इस समय पूरे जिले में 12 मरीज इस योजना के तहत लैपरोसी का इलाज ले रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लैपरोसी (कुष्ठ रोग) का इलाज 6 महीने से एक साल तक चलता है और मरीज बिल्कुल ठीक हो जाता है। लैपरोसी का इलाज राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त किया जाता है। कुष्ठ रोग (लैपरोसी) होने की निशानियाँ हैं जैसे कि पंजे और उगलियों का कंमजोर होना, आंख बंद करन में तकलीफ आना, शरीर पर सुन्न होना व दाग पड़ना, निशान में लाली और उभरापन, दौड़ू का मोटा होना और दर्द न होना, लैपरा रिएक्शन आदि। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को शरीर और ऐसे चिन्ह या लक्षण नज़र आते है तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में चमड़ी रोगों के माहिर डाक्टर से जांच करवाई जाए। इससे सही समय पर इस रोग का इलाज शुरू किया जा सकेगा। सेहत विभाग की तरफ से शुरू किए जा रहे इस पंद्रहवाड़े के दौरान कुष्ठ रोग से बचाओ संबंधित विभाग की तरफ से जन-जागरूकता गतिविधियों को भी शुरू किया जाएंगा।

हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पंजाब सरकार ने 93 मल्टीहेल्थ वर्कर फिमेल को नौकरी ने निकाला


-कोर्ट में केस चलने के बावजूद सरकार ने दिसंबर में दी थी 93 हेल्थ वर्करों को नियुक्ति, कोर्ट ने कहा साइस विषय नहीं होने के बावजूद कैसे मिली नियुक्ति

-सरकार ने कोर्ट में जबाव दायर करने से पहले सभी कर्मियों को नौकरी से निकालने का जारी किया पत्र 

बठिंडा. पंजाब सरकार की तरफ से 29 दिसंबर 2020 को मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर फिमेल को दी गई नियुक्ति को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से की गई टिप्पणी के बाद रद्द कर दिया है। सरकार ने करीब 600 पदों को भरने का फैसला लिया था व इसमें 93 मल्टी हेल्थ वर्करों को नियुक्ति पत्र दिसंबर 2020 में जारी कर दिया गया था। नियुक्ति में सरकार की तरफ से तय शैक्षिक योग्यता को लेकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में पहले ही केस चल रहा था व कोर्ट ने फैसला नहीं होने तक मामले में किसी तरह की नियुक्ति नहीं करने के लिए निर्देश दिए थे। 5 अक्तूबर 2020 को दिए आदेश के विपरित पंजाब सरकार ने 29 दिसंबर 2020 को पत्र जारी कर राज्य में विभिन्न स्थानों में 93 मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर फिमेल को नियुक्ति संबंधी पत्र जारी कर दिया। इसमें हवाला दिया गया कि वित्त विभाग पंजाब ने इस नियुक्ति को 17 व 20 जुलाई 2020 को मंजूरी प्रदान कर रखी है। इसे लेकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में सरकार की पालसी व नीतियों को लेकर शिकायतकर्ता मंदीप कौर ने चैलेज कर दिया था व कहा था कि सरकार ने ही नियुक्ति संबंधी जो पैरामीटर बनाया है उसमें उम्मीदवार दसवीं व उच्चतम शिक्षा में साइंस विषय से पास होना चाहिए लेकिन सरकार इन्हीं नियमों की पालना नहीं कर रही है। इसके बाद सरकार ने जनवरी 2021 में उक्त नियुक्ति को अवैध ठहराते सरकार से जबावतलबी की थी। कोरोना काल में विडियोकांफ्रेसिग से हुई सुनवाई में सरकार ने पक्ष रखा लेकिन कोर्ट इससे संतुष्ट नहीं थी। इसमें अब 27 जनवरी 2021 को एक पत्र सभी सिविल सर्जनों व संबंधित विभाग को जारी कर दिया। इसमें कहा गया कि सरकार की तरफ से 31 दिसंबर को जो 93 मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर फिमेल को नियुक्ति दी थी उसे पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से अवैध ठहराने के बाद रद्द किया जा रहा है। यह नियुक्ति सरकार ने तीन साल के प्रोविजनल पीरियड के लिए 21 हजार 700 रुपए के वेतन पर की थी। पंजाब सरकार ने पंजाब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तकनीकी (समूह) की तरफ से सेवा नियम 2016 बनाया था। इसमें अधिसूचित किया था कि नियुक्ति के लिए योग्यता विज्ञान के साथ मैट्रिक पास होना लाजमी है। इसमें मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर (महिला) को इसमें छूट प्रदान कर दी गई जबकि कोर्ट का कहना है कि पुरुष उम्मीदवारों के लिए, यह छूट मिली क्योंकि यह भर्ती नियमों की घोषणा से पहले की थी। इसमें सरकार से अंतर को स्पष्ट करने की हिदायत दी थी व दो सप्ताह का समय दिया लेकिन सरकार इसमें दी गई छूट को लेकर जनवरी 2021 तक समुचित जबाव नहीं दे सकी जिसमें अब कोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने की गई नियुक्तियों को रद्द कर दिया है। 

फिलहाल सरकार की तरफ से जारी आदेश के बाद बठिंडा में सर्वाधिक 15 मल्टीहेल्थ वर्करों को नौकरी से निकाल दिया गया है। वही दूसरे नंबर पर 11 वर्कर होशियारपुर में, मानसा में दो, लुधियाना में सात, फरीदकोट में 8, एसएएस नगर में सात, मुक्तसर में 8, फिरोजपुर में पांच, संगरुर में 8, फाजिल्का में तीन, रुपनगर में तीन, बरनाला में 4, आलमवाला में एक, पटियाला में 4, गुरदासपुर में एक, तरनतारन अमृतसर में एक, फतेहगढ़ साहिब में एक, मोगा में तीन व जालंधर में एक मल्टीहेल्थ वर्कर फिमेल को नौकरी से निकाला गया है। इस तरह से पंजाब में कोरोना काल में हेल्थ सर्विस को बेहतर ढंग से चलाने के लिए नियुक्त किए हेल्थ वर्करों को निकालने के बाद सेहत सुविधा में भी असर पड़ेगा। खासकर कोरोना वैक्सीन लगाने के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं में काम करने वाले स्टाफ की कमी पहले ही सेहत विभाग में है जिससे जरूरी काम व सेहत सुविधा प्रभावित होती रही है। फिलहाल मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों ने सरकार के इस फैसला का विरोध जताया है। उनका कहना है कि सरकार ने ही उन्हें नियुक्ति दी थी व उक्त नियुक्ति देते सरकार को सभी मानकों का ध्यान रखना चाहिए था ताकि कोर्ट में इस बाबत किसी तरह की दिक्कत न आती वर्तमान में वह बिना किसी कसूर के लिए मानसिक व आर्थिक तौर पर दिक्कत का सामना करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। 


समाज सेवा के साथ इलाके का सर्वोपरि विकास करवाना है वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा जिंदल का मकसद

 

  • समाज सेवी मनोज जिंदल की बहूं है नेहा जिंदल, गरीब, जरूरतमंद लोगों की हेल्प कर इलाके में नाम कमाया, अब राजनीति में उतरकर इलाके में विकास करवाने की जताई इच्छा
बठिंडा। शहर के प्रमुख समाज सेवी मनोज जिंदल की बहूं नेहा जिंदल ने वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस की टिकट पर नगर निगम चुनावों में उम्मीदवारी हासिल की है। नेहा जिंदल को इलाके के लोगों ने अपना समर्थन देकर उनकी मुहिम को बल दिया है। गली मुहल्ले में दूसरे दलों के उम्मीदवार अभी चुनाव प्रचार की शुरूआत कर रहे हैं लेकिन नेहा जिंदल ने पूरे इलाके में तीन बार अपना चुनाव प्रचार पूरा कर लिया है। इस दौरान केवल चुनाव प्रचार ही नहीं कर रहे बल्कि लोगों की समस्याओं को भी हल करवाने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आचार सहिंता लागू होने से पहले समाज सेवी मनोज जिंदल ने गली मुहल्लों की तमाम समस्याओं को हल करवाने के लिए दिन रात एक किया। लाकडाउन से लेकर कोरोना काल में उत्पन्न हुई स्थिति में जहां जरूरतमंदों को घरों तक राशन के साथ हर जरूरत का सामान पहुंचाया वही लाकडाउन हटने के बाद इलाके में सड़क, नालियों, स्ट्रीट लाइटों व सीवरेज की समस्या को हल करवाने के लिए वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह व जयजीत सिंह जौहल के साथ मिलकर काम किया। इलाके के लोग भी मानते हैं कि जो काम पिछली सरकार इलाके में नहीं करवा सकी उन्हें मनोज जिंदल व नेहा जिंदल ने मिलकर पूरा करवाया। वर्तमान में गली मुहल्लों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं व लोगों से कांग्रेस की उम्मीदवार नेहा जिंदल को विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं। नेहा जिंदल का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि लोग उन्हें निगम चुनावों में विजयी बनाकर इलाके की सेवा करने का मौका देंगे। इलाके में जो भी समस्या रहती है उन्हें चुनाव के बाद हल करवाया जाएगा। लोगों ने जो भी उम्मीद उनसे की है उसे पूरा करेंगे क्योंकि राजनीति उनके लिए सेवा का रास्ता है व सेवा को ही वह परमधर्म मानकर चलते हैं। गौरतलब है कि नेहा जिंदल वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही है। वह पिछले लंबे समय से इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं व इलाके में उनकी अच्छी पैठ बनी हुई है। यही कारण है कि उनकी जनसभाओं में लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।      

वार्ड नंबर 42 में आप के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ को मिला लोगों का समर्थन, सैकड़ों नौजवानों व महिलाओं के समर्थन के साथ घर-घर जाकर मांग रहे वोट

 

-इलाके में पढ़े लिखे व सूझवान उम्मीदवार होने के साथ पेशे से है डाक्टर, समाज सेवा में भी रहे हैं अग्रणी 

बठिंडा। वार्ड नंबर 42 से आप के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ ने अपनी चुनाव मुहिम को तेज करते घर-घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। डा. सुखचरण सिंह बराड़ वार्ड नंबर 42 से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। नगर निगम चुनावों में डा. बराड के पक्ष में सैकड़ों नौजवान व महिलाएं घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रही है। उनके समर्थन में चल रही मुहिम ने विरोधियों को भी चिंता में डाल दिया है। पहली बार चुनाव मैदान में उतरे डा. सुखचरण सिंह बराड़ का इलाके में अच्छा रुतबा होने के कारण आम लोगों में बेहतर पकड़ है जिसका उन्हें फायदा भी मिल रहा है। नौजवान होने के साथ पढ़े लिखे व सूझवान होने के चलते हर वर्ग के लोग उन्हें पसंद भी करते हैं। पेशे से डाक्टर होने के कारण वह गरीब व जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए हरदम तैयार रहते हैं व लाकडाउन व कोरोना काल में उन्होंने समाज के हर वर्ग को सहायता दी।   डा. सुखचरण बराड़ का कहना है कि इलाके का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। लंबे समय से अकाली दल व कांग्रेस ने राज किया लेकिन पिछड़े माने जाने वाले इस इलाके की विकास की तरफ कभी भी ध्यान नहीं दिया जिसके चलते सड़क, पानी, सीवरेज व स्ट्रीट लाइटों की समस्या पूर्व की बरकरार है। चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता इलाके को शहर का सबसे विकसित वार्ड बनाने रहेगी वही गरीब व जरूरतमंद लोगों तक विभिन्न स्कीमों का लाभ सही ढंग से पहुंचे इसके लिए वह दिन रात एक कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमा पार्टी चुनावों में अकाली दल व कांग्रेस की तरफ से पांच साल में किए झूठे वायदों क पोल खोलेगी व असल विकास को लेकर लोगों से वायदा कर रही है। शहर में लंबे समय से लंबित योजनाओं को पूरा करवाना उनका मुख्य एजेंडा होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों व दबे कुचले लोगों की पार्टी है व उनके लिए विकास ही सबसे आगे है। इसका प्रमाण दिल्ली में हुआ अपार विकास दिखाता है जहां स्मार्ट स्कूलों से लेकर सड़कों, गलियों व कालोनियों में हर काम हुआ वही गरीबों को पेंशन से लेकर हर बुनियादी सुविधा दी गई। पंजाब में भी इसी मा़डल पर आप काम करेगी व देश का नंबर वन प्रदेश बनाएंगी। इसके लिए जरूरी है कि लोग विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम चुनावों में उन्हें जीत दिलाकर हमारा मेयर बनवाएं। उन्हें विश्वास है कि नगर निगम चुनावों में उनके उम्मीदवार हर वार्ड में विजयी होंगे व अकाली दल व कांग्रेस का गरुर तोड़ने में सफल होंगे। 

बठिंडा की रामा तेल रिफायनरी से तेल लाने के लिए किराये पर लिया टैंकर, पहले किराया नहीं दिया बाद में बेच दिया


बठिंडा.
रामा मंडी स्थित तेल रिफायनरी से तेल लाने व लेकर जाने के लिए एक व्यक्ति को किराये पर दिए टैंकर का एक व्यक्ति ने लंबे समय तक किराया नहीं दिया वही कुछ समय बाद उक्त कैंटर को बेच दिया। इस बाबत रामा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामा पुलिस के पास शिवराज सिंह वासी गांव हस्सू जिला सिरसा ने शिकायत दी कि कुलदीप सिंह वासी रामसरा ने कुछ समय पहले उससे संपर्क कर कहा कि वह रामा मंडी से तेल निर्यात करने का ठेका ले रहा है व उसके पास तेल का कैंटर है जिसे वह किराये पर लेना चाहता है। इसमें 40 हजार रुपए महीने का किराया देना तय हुआ। आरोपी व्यक्ति ने काफी समय तक तेल का टैंकर किराये पर चलाया लेकिन उसका किराया नहीं दिया। यही नहीं जब उसने कैंटर वापिस करने की बात कही तो बताया गया कि उसने पांच लाख से अधिक कीमत के इस कैंटर को आगे किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिय़ा है। मामले में लिखित शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें जांच के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी के साथ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मोटरसाइकिल का सेलेंसर मोडिफाई कर पटाखे चलाने से रोका तो कर दी मारपीट

बठिंडा. सेलबराह गांव में मोटरसाइकिल पर सेलेंसर मोडिफाई कर पटाखे चलाने वाले व्यक्ति को रोकने पर चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में थाना फूल के पास लिखित शिकायत दे आरोपी लोगों पर केस दर्ज किया गया है। फूल पुलिस को दी शिकायत में जसपाल सिंह वासी सेलबराह ने बताया कि गांव में डंड सिंह, गद्धू सिंह, धोनी सिंह व मिट्टू सिंह मोटरसाइकिल के सेलेंसर को मोडिफाई कर उसे तेज गति से चलाकर पटाखे चलाते थे। इससे गांव की बुजुर्ग लोग व बीमार व्यक्ति को काफी परेशानी होती थी। गत दिवस जब उक्त लोग गली से मोटरसाइकिल लेकर जा रहे थे तो पटाखे चलाने पर उन्हें रोका गया व ऐसा नहीं करने की नसीहत दी लेकिन उक्त लोगों ने उसका विरोध किया व मोटरसाइकिल रोककर उसे घेरकर मारपीट की। मामले की शिकायत फूल पुलिस के पास की गई जिसमें सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

पुराने झगड़े में छह लोगों ने मिलकर दो से की मारपीट, केस दर्ज  

बठिंडा. गांव मंडी कला में पुराने झगड़े को लेकर छह लोगों ने मिलकर दो लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। बालियावाली पुलिस के पास गोरा सिंह वासी मंडी कलां गांव ने शिकायत दी कि उनका गांव में कुलविंदर सिंह, जसबीर सिंह, गुरविंदर सिंह, लक्खा सिंह, कुलदीप सिंह, चमकौर सिंह के साथ पुराना झगड़ा चल रहा था। इसमें कई बार दोनों के बीच कहासुनी होती रही लेकिन गत दिवस उक्त सभी लोगों ने मिलकर उनके भाई निर्मल सिंह व मौसी किरणा कौर को रोककर मारपीट की व गंभीर रुप से जख्मी कर फरार हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए आसपास के लोगों ने अस्पताल दाखिल करवाया। मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

नशीली गोलियों, शराब व लाहन की तस्करी करने वाले सात नामजद, पांच गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने शराब, लाहन व नशीली गोलियों सहित सात लोगों को नामजद किया है। इसमें पांच लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो लोग फरार है। रामा पुलिस के सहायक थानेदार कर्मजीत सिंह ने बताया कि सेवक सिंह वासी कोटबख्तू को गांव से 490 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। सदर रामपुरा पुलिस के एसआई परविंदर कौर ने बताया कि सतनाम सिंह वासी गांव बल्लो के पास 50 लीटर वाहन जब्त की गई जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार अक्षय कुमार ने बताया कि सुरजीत सिंह वासी बीड़तलाब को बादल रोड के अंडरब्रिज के पास 300 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि इकबाल सिंह व खुशविंदर सिंह वासी गांव झूंबा को 120 लीटर अवैध शराब के साथ मौके पर रोककर पूछताछ की गई जिसमें इकबाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया लेकिन खुशविंदर सिंह फरार होने में सफल रहा। वही नंदगढ़ पुलिस के होलदार परविंदर सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह वासी बबीहा व लखवीर सिंह वासी कालझरानी जिला बठिंडा को 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ पकड़ा गया जिसमें लखबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन दूसरा आरोपी बलविंदर सिंह फरार होने में सफल रहा।

सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम की चिट्‌ठी वायरल:गुरमीत ने जेल से मां और समर्थकों के नाम भेजी चिट्‌ठी; लिखा- ईश्‍वर ने चाहा तो जल्‍द आकर मां का इलाज कराउंगा


जालंधर।
 डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने सुनारिया जेल रोहतक से अपनी मां और समर्थकों के नाम एक चिट्‌ठी लिखी है। इस चिट्‌ठी पर जेल की मुहर लगी हुई है। 23 जनवरी गुरमीत ने लिखा था, जिसे 25 जनवरी को जेल से जारी किया गया। डेरे के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह के 102वें जन्मदिवस पर आयोजित नाम चर्चा के दौरान यह चिट्‌ठी संगत को पढ़कर सुनाई गई। बता दें राम रहीम इससे पहले भी 13 मई व 28 जुलाई 2020 को भी अपनी मां व संगत के नाम चिट्ठी लिखी थी।

राम रहीम ने चिट्ठी में लिखा कि अगर ईश्वर ने चाहा तो मैं जल्द आऊंगा और अपनी मां का इलाज करवाऊंगा। जब मैं अपनी मां से अस्पताल में मिलने आया था तो उनकी तबीयत गंभीर थी। लेकिन, मुझसे मिलने के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ है। राम रहीम ने जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए एक मुहिम को शुरू करने का निर्देश डेरा श्रद्धालुओं को दिया। हम दो, हमारे दो या फिर हम दो, हमारा एक की मुहिम शुरू करने पर डेरा श्रद्धालुओं ने सहमति जताई है।


चिट्‌ठी पर जेल की मुहर लगी हुई है। 23 जनवरी को यह पत्र जेल से जारी किया गया।

शाह सतनाम सिंह के जन्मदिवस पर शाह सतनाम जी धाम, सिरसा में नामचर्चा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में हरियाणा राज्य से भारी संख्या में साध-संगत ने ही शिरकत की। इस कार्यक्रम में हनीप्रीत इंसां, राम रहीम की पत्नी, दोनों बेटियां, दोनों दामाद और बेटा व बहू भी शामिल हुए। बाकी राज्यों की साध-संगत ने अपने-अपने ब्लॉकों में ही मानवता भलाई के कार्य करके शाह सतनाम का जन्मदिवस मनाया।

गुरमीत राम रहीम साध्वी यौन शोषण मामले और पत्रकार राम चंद्र छत्रपति हत्याकांड मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। एक मामले में उसे 20 साल की और दूसरे मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। तीन साल से राम रहीम जेल में है और उनके बिना ही अब डेरे में कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इस बार राम रहीम द्वारा डेरा सच्चा सौदा के नाम जेल से एक चिट्‌ठी भेजी गई, जिसे पढ़कर सुनाया गया।

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE