बठिंडा. रविवार को बेशक जिले में नए कोरोना पोजटिव केस के मामलों में कमी आई है लेकिन इस दौरान दो पोजटिव मरीजों की मौत हो गई। रविवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज से मिले रिपोर्ट में दो केस अजीत रोड बठिंडा व एक्सफोर्ड स्कूल भगता से पोजटिव मिले हैं। वही मैक्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल कोरोना पॉजिटिव मदन लाल पुत्र बलैती राम उम्र 55 साल वासी रामपुरा फूल की मौत हो गई। उन्हें 26 मार्च को कोरोना पॉजिटिव आने के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया था। वही आज सुबह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मृत्यु हो गई। सहारा की करोना वैरीयर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, हरबंस सिंह, सुमित ढींगरा ने मदन लाल के शव को पैक कर कर रामपुरा फूल पहुंचाया जहां स्थानीय श्मशान भूमि में कोरोना वैरीयर्स टीम ने पी.पी.ई. किटस पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। वही दूसरे पोजटिव व्यक्ति को गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया था। कोरोना पॉजिटिव बाई सिंह पुत्र हाकम सिंह उम्र 72 साल को 18 मार्च को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दाखिल किया था। उनकी रविवार प्रातः 8:30 बजे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कोरोना वैरीयर्स टीम ने बाई सिंह का शव फरीदकोट से लाकर स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में पी.पी.ई. किटस पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज से मिले सैंपलों में राहत वाली बात यह है कि 347 लोंगों रिपोर्ट नेगटिव मिली है।
रविवार, 28 मार्च 2021
Bathinda/ कोरोना के दो केस मिले लेकिन दो कोरोना पॉजिटिव की हो गई मौत, सहारा ने किया अंतिम संस्कार
बठिंडा. रविवार को बेशक जिले में नए कोरोना पोजटिव केस के मामलों में कमी आई है लेकिन इस दौरान दो पोजटिव मरीजों की मौत हो गई। रविवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज से मिले रिपोर्ट में दो केस अजीत रोड बठिंडा व एक्सफोर्ड स्कूल भगता से पोजटिव मिले हैं। वही मैक्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल कोरोना पॉजिटिव मदन लाल पुत्र बलैती राम उम्र 55 साल वासी रामपुरा फूल की मौत हो गई। उन्हें 26 मार्च को कोरोना पॉजिटिव आने के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया था। वही आज सुबह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मृत्यु हो गई। सहारा की करोना वैरीयर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, हरबंस सिंह, सुमित ढींगरा ने मदन लाल के शव को पैक कर कर रामपुरा फूल पहुंचाया जहां स्थानीय श्मशान भूमि में कोरोना वैरीयर्स टीम ने पी.पी.ई. किटस पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। वही दूसरे पोजटिव व्यक्ति को गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया था। कोरोना पॉजिटिव बाई सिंह पुत्र हाकम सिंह उम्र 72 साल को 18 मार्च को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दाखिल किया था। उनकी रविवार प्रातः 8:30 बजे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कोरोना वैरीयर्स टीम ने बाई सिंह का शव फरीदकोट से लाकर स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में पी.पी.ई. किटस पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज से मिले सैंपलों में राहत वाली बात यह है कि 347 लोंगों रिपोर्ट नेगटिव मिली है।
घरेलू झगड़े के चलते पत्नी से की मारपीट, पति समेत पांच ससुरालियों पर केस दर्ज
बठिंडा. गांव जस्सी पौ वाली में घरेलू झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना सदर बठिंडा पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर आरोपित पति समेत पांच ससुरालियों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर सुनीता रानी निवासी गांव जस्सी पौ वाली ने बताया कि उसका अपने पति गगनदीप सिंह के साथ घरेलू झगड़ा हो गया था। इसके चलते वह अपने मायके जाकर रहने लगी थी। बीते दिनों वह अपने ससुराल वापस आई, तो उसके पति गगनदीप सिंह, देवर अमनदीप सिंह ननंद गुरमेल कौर, देवरानी राजवीर कौर व ससुर बलवंत सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
170 लीटर लाहन व 36 बोतल हरियाणा
मार्का शराब बरामद
बठिंडा. थाना कैंट व नंदगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर
विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 170 लीटर लाहन व 36 बोतल हरियाणा मार्का
शराब बरामद की है, लेकिन आरोपित पहले ही फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों
मामलों में आरोपितों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
थाना कैंट के हवलदार बलविंदर सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि गांव भुच्चो
खुर्द में अवैध शराब बनाई जाती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, तो मौके से 150 लीटर लाहन बरामद की गई, जबकि आरोपित इकबाल सिंह निवासी गांव तुंगवाली फरार होने में सफल
रहा। इसके बाद पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए
प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना नंगदढ़ के हवलदार गुरमीत सिंह ने भी गुप्त
सूचना के आधार पर गांव रायके कलां में छापेमारी कर 20 लीटर लाहन और 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की, जबकि पहले ही फरार हो
चुके आरोपित कुलवीर सिंह निवासी गांव रायके कलां के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी
गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
Bottom of Form
शनिवार, 27 मार्च 2021
जागरूकता के अभाव में बेअसर रहा एक घंटा मौन का आह्वान
बठिडा: कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों की याद में शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक एक घंटा मौन रहने, वाहन न चलाने, जहां हैं वहीं रुक जाने और घर से न निकलने का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का आह्वान शहर में जागरूकता के अभाव में बेअसर रहा। अधिकतर लोगों को इस अपील की जानकारी ही नहीं थी, जिसके चलते ट्रैफिक आम दिनों की तरह ही चलता रहा। विभिन्न चौकों में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को उम्मीद थी कि 11 बजते ही लोग अपने आप जहां हैं वहीं रुक जाएंगे, लेकिन जब दस मिनट तक भी लोग नहीं रुके तो उन्हें लोगों को जबरन रोकने की कोशिश की। कहीं पर बैरिकेडिग करनी पड़ी, कहीं बीच सड़क में क्रेन लगा दी गई। कहीं पर रस्सी बांधकर ट्रैफिक रोक दिया गया तो कहीं पर कोई वाहन सड़क के बीच टेढ़ा खड़ा करके ट्रैफिक रोक दिया, लेकिन पुलिस की इस कार्यवाही में लोगों की ओर से सहयोग देने के बजाय उनसे ही बहस करते और उन्हें कोसते हुए नजर आए। उधर, जबरन रोके जाने के कारण सड़कों पर लंबे जाम लग गए।
बसें रोकने पर ड्राइवरों-कंडक्टरों ने लगाया धरना
ट्रैफिक पुलिस की ओर से बस अड्डे से बसें बाहर निकलने से रोक लगा देने पर प्राइवेट बस आपरेटरों का पारा चढ़ गया। प्राइवेट बसों के ड्राइवर, कंडक्टर व ट्रांसपोर्टर न्यू दीप बस सर्विस कंपी के संचालक व शिअद नेता हरदीप सिंह डिपी ढिल्लों के भाई सन्नी ढिल्लों के नेतृत्व में बस अड्डे के सामने बड़ी गिनती में इकट्ठा हो गए और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से बहस करने लगे कि राज्य सरकार ने बसों को रोकने का कोई निर्देश जारी नहीं किया, पुलिस उन्हें जबरन रोककर उनका नुकसान कर रही है। पुलिस कर्मियों की तरफ से आर्डर जारी होने की बात कहे जाने पर भी वह नहीं मान रहे थे। सन्नी ढिल्लों का कहना था कि पुलिस ने बसें रोककर उन्हें न इधर का न उधर का छोड़ा है। उनकी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ काफी नोक-झोंक भी हुई। इस दौरान ड्राइवर-कंडक्टर सड़क पर बैठ गए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन के बीच ही 12 भी बज गए, लेकिन इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब वे चार बजे तक चक्का जाम रखेंगे। बसें रोकने के बारे में सरकार ने या जिला प्रशासन न तो कोई मुनादी करवाई और न ही उन्हें कोई सूचना दी। करीब 12 बजकर 35 मिनट पर किसी तरह से पुलिस अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिया कि अगले शनिवार तक बसों के बारे में अधिकारियों के साथ बातचीत कर कोई उचित निर्णय ले लिया जाएगा। इसके बाद ही बसें चलीं। सवारियों को होना पड़ा परेशान
11 से 12 बजे तक बसें रोके जाने पर भी सवारियां उधर-उधर भटकती रहीं। एक यात्री दिनेश कुमार ने कहा कि उसे मानसा जाना है, लेकिन सरकार के इस प्रोग्राम के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। उधर 12 बजे के बाद भी प्राइवेट संचालकों की ओर से धरना प्रदर्शन किए जाने के कारण सवारियों को खूब भटकना पड़ा।
मोहाली में नशे की तस्करी:लालडू में दो नेपाली युवतियों से बरामद हुई 11 किलो अफीम; शिमला में करनी थी डिलीवरी, NDPS एक्ट का केस दर्ज
लालड़ू (मोहाली)। पंजाब के मोहाली जिले की पुलिस ने शनिवार को नशा तस्करी करने वाली दो नेपाली युवतियों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवतियों को लालड़ू से पकड़ा गया और उनसे 11 किलो अफीम बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ लालड़ू थाने में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि SSP मोहाली सतिंदर सिंह ने की।
SP देहाती डॉ. हरजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि मोहाली शहर में पुलिस की ओर से नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ी हुई है। इसके तहत मोहाली पुलिस के हाथ शनिवार की दोपहर बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने शिमला में रहने वाली दो नेपाली महिलाओं से 11 किलो अफीम पकड़ी है।
इस संदर्भ में पुलिस जिला हेडक्वार्टर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस की गई। आरोपियों की पहचान लक्ष्मी 41 साल और लीला 42 साल के रूप में हुई है। दोनों नेपाल की रहने वाली हैं और पार्सल डिलीवर करने शिमला जा रही थीं। पुलिस ने सरकारी स्मार्ट स्कूल लिंक रोड लालड़ू के पास गश्त के दौरान दोनों महिलाओं की तलाशी ली।
पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे नेपाल से भारत में सब्जियां लगाने के लिए आई थीं। जब वे दिल्ली उतरीं तो बस स्टैंड के पास एक महिला मिली, जिसने लालच देकर कहा कि यह पार्सल आगे पहुंचाने पर उन्हें पैसे दिए जाएंगे। उसने दोनों को 15-15 हजार रुपए देने को कहा था। पैसों के लालच में वे पार्सल डिलीवर करने निकल पड़ी थीं।
Farmers Protest: बरनाला में किसानों ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को बनाया बंधक, रेस्ट हाउस घेरकर नारेबाजी
- पंजाब के बरनाला में प्रेस कांफ्रेस के लिए पहुंचे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल व अन्य नेताओं को किसानों ने रेस्ट हाउस में बंधक बना लिया।
- किसानों ने रेस्ट हाउस घेरकर जमकर नारेबाजी की। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
Attack on BJP MLA: पंजाब के मलोट में भाजपा विधायक पर हमला, किसानों ने मारपीट कर कपड़े फाड़े
मुक्तसर साहिब। पंजाब के फाजिल्का जिला स्थित अबोहर से भाजपा विधायक अरुण नारंग पर मुक्तसर के मलोट में किसानों ने हमला कर दिया। कुछ किसानों ने अरुण नारंग के कपड़े फाड़ दिए और उन्हें लगभग नग्न कर दिया। भीड़ इकट्ठी हो जाने के कारण पुलिस को उन्हें बचाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस ने अरुण नारंग को सुरक्षित निकाला और एक दुकान के अंदर बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि नारंग प्रेस कांफ्रेंस कर लौट रहे थे।
बता दें, पंजाब में कृषि कानूनों के लेकर भाजपा नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी किसान भाजपा नेताओं का विरोध जता चुके हैं, लेकिन आज विधायक के साथ जो घटना घटी वह बेहद चिंताजनक है। इससे पहले आज बरनाला में भी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे थे। किसानों को जब उनके पहुंचने की भनक लगी तो वह रेस्ट हाउस के इर्द-गिर्द एकत्र हो गए। वहां जमकर नारेबाजी। इसके कारण बंसल रेस्ट हाउस में ही बंधक बने रहे। पुलिस ने बामुश्किल लोगों की भीड़ को हटाया। पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था। वीरवार काे पूर्व मंत्री ज्याणी के खिलाफ भी किसानाें ने धरना दिया। किसानाें का कहना है कि भाजपा नेता जहां भी जाएंगे उनका विराेध किया जाएगा।
खरड में महिला कालोनाइजर पर जानलेवा हमला:खरड़ में DGM होम्स की मैनेजिंग डायरेक्टर 15 राउंड फायरिंग में बाल-बाल बचीं, अकाली नेता समेत 15 पर केस,जीप-कारों में सवार होकर आए थे हमलावर, अकाली नेता और पूर्व सरपंच वसूलते हैं हफ्ता
खरड़। पंजाब के खरड़ में शुक्रवार देर शाम एक महिला कालोनाइजर पर कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। महिला पर करीब 15 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अकाली नेता हरजिंदर सिंह बलौंगी और पूर्व सरपंच नरपिंदर सिंह समेत 15 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 307, 506, 148, 149 व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि DSP रुपिंदर कौर सोही ने की।
पुलिस को दी शिकायत में DGM होम्स की मैनेजिंग डायरेक्टर गगनदीप कौर ने बताया कि अकाली नेता हरजिंदर सिंह बलौंगी उसके हाउसिंग प्रोजेक्ट में मुनाफा कमाने के लिए उसे परेशान करता रहता है। बुरी नजर रखते हैं और डरा धमकाकर हफ्ता वसूलते हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो बुधवार को हरजिंदर सिंह, पूर्व सरपंच सलोरा नरिंदर सिंह और अन्य साथियों के साथ मिलकर KFC के पास उसकी गाड़ी रुकवाई और उस पर पिस्तौल तान दी।
गगनदीप ने बताया कि उसने मामले की लिखित शिकायत DGP दिनकर गुप्ता को दी थी। इसी से बौखलाकर उन्होंने हमला करवाया। हमलावरों के साथ वह दोनों भी थे। शुक्रवार देर शाम हरजिंदर, नरपिंदर और कुछ लोग गाड़ियों में सवार होकर आए। वे उसे गालियां दे रहे थे कि इस बीच उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि वह इस हमले में बाल-बाल बच गई। DSP रुपिंदर कौर सोही ने बताया कि गगनदीप की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।
सिमरन जीत सिंह, SI सदर थाना खरड़ ने बताया कि हमें CCTV फुटेज मिली है, जिसके आधार पर मामले में बनती कार्रवाई की जा रही है।
पंजाब में पत्नी के प्रेमी के टुकड़े-टुकड़े किए:हनीट्रैप में फंसाकर सुनसान इलाके में बुलाया, 10 दिन बाद गटर से कई हिस्सों में मिली लाश
अमृतसर। पंजाब में शनिवार को पत्नी के प्रेमी को मारकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े करने और उन टुकड़ों को गटर में बहाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। पति ने मर्डर की घटना को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की थी। प्रेमी को बकायदा हनीट्रैप में फंसाया गया, लेकिन पुलिस ने 10 दिन के अंदर केस सॉल्व कर दिया।
वारदात अमृतसर की है। पश्चिम जोन के ACP देवदत्त शर्मा ने बताया कि 17 मार्च को नरायणगढ़ में रहने वाले सौरव महाजन ने अपने भाई शिवम महाजन के गुमने की शिकायत दर्ज करवाई। शिवम ने बताया कि उसका भाई कई दिनों के लापता है। उसने न्यू गोल्डन एवेन्यू की गली नंबर-1 में रहने वाले संजय और 40 खूंह इलाके में रहने वाली मंजू पर शक जाहिर किया। सौरव के शक जाहिर करने के बाद पुलिस ने संजय और मंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद सच सामने आ गया।
शिवम के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी पूजा
संजय ने पुलिस को बताया कि वह गली-गली घूमकर कुर्सियों की मरम्मत करता है। शिवम के उसकी पत्नी पूजा के साथ प्रेम संबंध थे और वह उसके साथ ही रहना चाहती थी। पूजा ने एक साल से संजय से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा रखी थी। काफी समय से पूजा, शिवम के साथ ही लिव-इन रिलेशनशिप पर रह रही थी। इस बात से नाराज संजय ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया था। शिवम महाजन कटड़ा आहलूवालिया इलाके की एक कपड़े की दुकान पर काम करता था।
फोन पर रोज बात करती थी मंजू, एक आरोपी फरार
संजय ने अपनी एक परिचित महिला मंजू से मदद मांगी। मंजू ने शिवम को मोबाइल पर ही हनीट्रैप (प्रेम जाल) में फंसा लिया और शिवम से रोज बात करनी शुरू कर दी। संजय के कहने पर मंजू ने शिवम को 17 मार्च को मिलने उजागर नगर बुलाया। यहां संजय दोस्त ललित के साथ पहले से मौजूद था। दोनों ने मिलकर शिवम की हत्या कर दी और उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद उसे गटर में फेंक दिया। हत्या के 10वें दिन पुलिस को गटर में शिवम की लाश टुकड़ों में मिली। मर्डर में संजय की मदद करने वाला ललित फिलहाल फरार है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
अजीत रोड वासी स्टाफ नर्स को विदेश भेजने के नाम पर 13.80 लाख की मारी ठगी, पति ने करवाया जालसाज पर मामला दर्ज .
बठिंडा। विदेश भेजने का झांसा देकर करीब 15 लाख 80 हजार रुपए की जालसाजी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि मामले में आरोपी ने दी राशि में दो लाख रुपए वापिस कर दिए लेकिन रहती 13 लाख 80 हजार रुपए की राशि हड़प कर ली। मामले में पुलिस ने आरोपी को नामजद कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस को शिकायत देकर अजीत रोड गली नंबर 20 निवासी सुरिंदर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी भिंदर कौर सिविल अस्पताल बठिंडा में बतौर स्टाफ नर्स तैनात है। उसके एक दोस्त ने कुछ समय पहले उसकी जान पहचान बाबा बालक नाथ मंदिर नजदीक सुनील पार्क लुधियाना निवासी आरोपित नतीश गौड के साथ करवाई थी। उसने झांसा दिया कि उसकी पत्नी स्टाफ नर्स है, तो उसका बड़ी आसानी से कनाडा की पीआर मिल जाएगी। इस काम के लिए आरोपित ने जून 2018 में उसकी बात मैडम मनी मलहोत्रा से करवाई थी। मैडम ने उसे विश्वास में लेकर बताया कि आरोपित नतीश उनका एजेंट है, इसलिए वह सारा काम इसके जरिए होगा। इसलिए 7.80 लाख रुपये आरोपित नतीश के बैंक खाते में जमा करवा दे। पीड़ित ने बताया कि उसने मैडम के झांसे में आकर उसने अपनी मां के बैंक खाते से आरोपित के खाते 16 जुलाई 2018 को सात लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद उसने आरोपित को अपनी पत्नी का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज दे दिए। नवंबर 2018 को आरोपितों ने उसकी पत्नी बिंदर कौर के नाम का एक आफर लेटर दे दिया और कहा उन्होंने उनकी फाइल लगा दी है, जल्द ही उनका वीजा व पीआर उनके पास आ जाएगी। इसके बाद 12 फरवरी 2019 को उसने चंडीगढ़ जाकर महिला मनी मल्होत्रा को 8 लाख रुपये ओर दे दिए। इसके बाद जब उन्होंने आरोपित द्वारा दिए आफर लेटर दिए गए फाइल नंबर को चेक किया, तो उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। जब उन्होंने आरोपितों से संपर्क करने की कोशिश की, तो वह टालमटोल करने लगे। इसके बाद उन्होंने कनाडा इमीग्रेशन को ईमेल भेजकर पता किया, उनका जबाव आया कि उनकी फाइल गलत है, जिसके चलते कनाडा इमीग्रेशन ने उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया है। इसके बाद जब उसने आरोपित नतीश गौड से संपर्क किया, तो उसने कहा कि वह उनके पैसे वापस कर देगा और उसने उन्हें दो लाख रुपये वापस भी कर दिए, जबकि बाकी पैसे उन्होंने वापस करने से इंकार कर दिया। ऐसा कर आरोपितों ने एक साजिश के तहत उनके साथ ठगी की। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित नतीश गौढ निवासी लुधियाना, डा. नगिंदर खेडा निवासी गार्डन कालाेनी जालंधर व मनी मल्होत्रा निवासी बठिंडा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Bathinda/ जिले में शनिवार को हुआ कोरोना विस्फोट, होटल कंफिटेंन में 21 मामले तो दिल्ली पब्लिक स्कूल में 6 अद्यापकों सहित 135 नए पोजटिव केस, डीसी ने 12 प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की जारी की हिदायत
-होटल कंफिटेंन में 21 मामले तो दिल्ली पब्लिक स्कूल में 6 अद्यापक व स्टाफ मिले पोजटिव
बठिंडा. जिले में शनिवार को कोरोना का बिस्फोट हुआ जिसमें एक ही दिन में पिछले चार माह में पहली बार 135 पोजटिव केस सामने आए। इसमें चिंताजनक बात यह है कि कई स्थानों में कम्युनिटी में केस मिले हैं। इसमें बठिंडा के होटल कंफिटेंन में 21 पोजटिव केस मिले जबकि शहर के प्रमुख दिल्ली पब्लिक स्कूल में 6 अद्यापक व स्टाफ में कोरोना की पुष्टी हुई है। इसके अलावा मौड़ मंडी, तलवंडी साबों, रामपुरा व रामा मंडी में भी कोरोना के केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रामा मंडी में भी विभिन्न स्थानों में सासात पोजटिव केस मिले हैं।
दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के 12 प्राइवेट अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड तैयार करने की हिदायते दी है। वही प्रशासन बंद कर चुके कोविड केयर सेंटरों को फिर से शुरू करने की योजना पर काम करने लगा है। जिस रफ्तार से जिले में कोरोना के केस बढ़ रहे है उससे लगने लगा है कि आने वाले दिन काफी चिंताजनक रहने वाले हैं व स्थिति फिर से एक साल पूर्व अप्रैल से सितंबर माह के बीच की होने जा रही है। फिलहाल जिले में गांव दोलेवाल में चार, नहरी कालोनी रामपुरा में दो, मौड़ मंडी में पांच केस, गुमटी खुर्द में एक, रामा मंडी में सात, बस स्टेंड बाजेआना में एक, माडल टाउन किलियावाली में एक, जस्सी पौ वाली में एक, लहरा मुहब्बत में एक, रामपुरा फूल में चार, जगराव लुधियाना में एक, जीएचएस कागड़ में एक, एक्सफोर्ड स्कूल भगता में एक, बसंत बिहार में एक, जीजीएस नगर में एक, चाउंके कला में एक, कमला नेहरु कालोनी बठिंडा में दो, माडल टाउन फेस एक में एक, थाना सिटी रामपुरा में एक, होमलैड कालोनी में एक, नामदेव नगर में एक, भागू रोड में एक, पीएनटी कालोनी में एक, सरकारी क्वार्टर सिविल लाइन में एक, शांति नगर में एक, अजीत रोड में एक, जय सिंह वाला में एक, घघर गांव में एक, भाई जगताजी गुरुद्वारा साहिब में एक सैनिक छावनी में 6, एयरफोर्स में एक, सिटी बठिडा में एक, दियालपुरा मिर्जा में एक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एक, नथाना में एक, गुंमटी कला में एक, भुच्चो कला में एक, गिदड़ गांव में एक, माइसरखाना मौड में दो, अकलिया कला में एक, गोनियाना खुर्द में एक, गहरी बारा सिंह में एक, पक्का कला में एक, साहनेवाल में एक, एसएसपी बठिंडा निवास में दो, भुच्चो मंडी में एक, मुक्तसर साहिब में एक, बहिमण सत में एक, तलवंडी साबों में एक, नंगल में एक बानेवाला में एक, चौटाला सिरसा में एक,गुरथड़ी में एक. जुझार सिंह नगर बठिंडा में एक, हररायपुर में एक, बठिंडा शहर में एक, पीएचसी कोटसमीर में एक. मुक्तसर-मलोट हाईटैक में एक, चिनारथल में एक, ढिल्लो कालोनी में एक, बीबी वाला चौक बैंक में एक, मुलतानिया में एक, महिमा सर्जा में एक, विराटग्रीन कालोनी में एक, अमरपुरा बस्ती में एक, कोटसमीर में एक, प्रताप नगर गली नंबर 4 में दो, एनसीसी एम्स में तीन, ठाकुर कालोनी में एक, विशाल नगर में एक, मेहता गांव में एक, जोगी नगर में एक, बुलाढेवाला में एक, भाई बख्तौर में एक व मलोट रोड़ सत्संग भवन में एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला है।
इसी तरह से कोविड टेस्ट सेंटर में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 293 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है जबकि 18 लोगों के सैंपल संदिग्ध होने के चलते फिर से जांच के लिए भेजे गए है। फिलहाल शुक्रवार को कुल 138 पोजटिव व 293 नेगटिव रिपोर्ट वह है जो आरटीपीसीआर वाले सैम्पल लिए गए थे इसमें अभी रेपिड टेस्ट शामिल नहीं है।
वही जिला मैजिस्ट्रेट-कम -डिप्टी कमिशनर बी. श्रीनिवासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के 12 प्राईवेट अस्पतालों को कोविड -19 के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आइसोलेशन सुविधा तैयार करने के हुक्म दिए हैं। उन्होंने यह हुक्म डायसैस्टर मैनेजमेंट 2005 की धारा 34 के अंतर्गत दिए गए हैं। इसके अंतर्गत उन्होंने प्राईवेट अस्पतालों को स्तर 2 और स्तर 3 की इलाज सहूलतें मुहैया करवाने के लिए कहा है।
ज़िला मैजिस्ट्रेट बी. श्रीनिवासन ने जारी हुक्मों अनुसार कहा कि आदेश हस्पताल में स्तर 2 के 40 बैड और स्तर 3 के 10 बैड लगाने के लिए काम करे। इसी तरह मैक्स हस्पताल में स्तर 2 के 26 बैड और स्तर 3 के 9 बैड, इन्द्रानी हस्पताल में स्तर 2 के 10 बैड और स्तर 3 के 5 बैड, निवारण हस्पताल में स्तर 2 के 10 बैड और स्तर 3 के 3 बैड, सत्या हार्ट और सुपर सपैशलिटी हस्पताल में स्तर 2 के 5 बैड, प्रेगमा हस्पताल में स्तर 2 के 4 बैड और स्तर 3 के 12 बैड, अरुना हस्पताल में स्तर 2 के 10 बैड, दिली हार्ट हस्पताल में स्तर 2 के 32 बैड और स्तर 3 के 8 बैड, आई.वी.वाई हस्पताल में स्तर 2 के 6 बैड और स्तर 3 के 3 बैड, लाइफ लाईन हस्पताल में स्तर 2 के 4 बैड और स्तर 3 के 3 बैड, मेडीविन हस्पताल के लिए स्तर 2 के 10 बैड और स्तर 3 के 5 बैड और इसी तरह गोल्ड मेडिको हस्पताल में स्तर 2 के 12 बैड और स्तर 3 के 5 बैड लगाने के लिए कहा गया है।
पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो हुए कोरोना पाजिटिव हवालाती मामले में तीन पुलिस कर्मियों पर केस
बठिंडा : बठिंडा सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड से बीती शुक्रवार तड़के चार बजे पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो हुए कोरोना पाजिटिव हवालाती अवतार सिंह, एएसआइ रविंदर सिंह, हवलदार जगतार सिंह व सिपाही गुरबलदेव सिंह के खिलाफ थाना कोतवाली मामला दर्ज कर लिया है। वहीं तीनों पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही दिखाने पर सस्पेंड कर दिया गया, जबकि फरार हुए हवालाती का 48 घंटे बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नहीं हो सका है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, वहीं उसके रिश्तेदारों व परिजनों के घरों में दबिश देकर वहां पर भी उसकी तलाश की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी कई हवालाती कैदी वार्ड से सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर भाग चुके हैं।
दरअसल, बठिंडा जिले के गांव रायेखाना निवासी हवालाती अवतार सिंह को कुछ दिन पहले सीआईए-वन की टीम ने गांव चक्क फतेह सिंह वाला से 1300 नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार किया था। जेल भेजने से पहले जब उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया, तो हवालाती की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल के कैदी वार्ड में दाखिल करवाया गया था। बीती शुक्रवार की सुबह 4 बजे वह कैदी वार्ड की खिड़की से छलांग लगाकर भाग निकला। जिसके बारे में गार्द को सुबह पांच बजे के करीब पता चला। गार्द ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने के साथ-साथ सिविल अस्पताल पुलिस चौकी को सूचित किया जिसके बाद चौकी इंचार्ज एसआई मनप्रीत सिंह व उनकी टीम ने हवालाती की तलाश शुरू कर दी, लेकिन आरोपित का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका।
-----
तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार किलो गांजा व 20 लीटर लाहन और शराब की चालू भट्टी बरामद की
बठिंडा: जिला पुलिस ने बीती शुक्रवार को विभिन्न जगहों से एक महिला समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार किलो गांजा व 20 लीटर लाहन और शराब की चालू भट्टी बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर थाना कैनाल कालोनी व दयालपुरा पुलिस ने नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैनाल कालोनी के एसआइ भल्ला सिंह के मुताबिक बीती शुक्रवार को वह पुलिस टीम के साथ रिंग रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान नहर के पास खड़े धोबियाना बस्ती निवासी भीम पंडित व गांव भीम भोला जिला भागलपुर बिहार निवासी विकास कुमार के हाथों में कुछ था। दोनों ही आरोपित पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। पुलिस को शक होने पर जब उन्हें रोककर उनके सामान की तलाशी ली गई, तो उनके पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में पता चला कि बिहार निवासी विकास कुमार से असारोपित भीम पंडित गांजा लेने के लिए आया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना दयालपुरा के एएसआइ जसवीर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मलूका में छापेमारी कर शराब की एक चालू भट्ठी व 20 लीटर लाहन बरामद की। पुलिस ने मौके पर आरोपित महिला भिंदर कौर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
नॉन-कंस्ट्रक्शन फीस में छूट:निर्माण में देरी के बावजूद नॉन-कंस्ट्रक्शन फीस का मिलेगा लाभ, जून महीने तक बिना जुर्माना कर सकते हैं निर्माण
बठिंडा। कोरोना काल को लेकर लोगों को हो रही वित्तीय व अन्य परेशानियों को देखते हुए लोकल निकाय विभाग द्वारा कुछ माह पहले लोगों को प्लॉट पर नॉन-कंस्ट्रक्शन फीस में छूट दिए जाने के लाभ को पूरी तरह लोगों में पहुंचाने को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बठिंडा ने अब इस योजना को छह माह ओर आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट एरिया में कमर्शियल या रिहायशी प्लॉट खरीदने के तीन साल के भीतर जगह पर खरीददार को निर्माण करना होता है, लेकिन बठिंडा में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की सात कालोनियों व कमर्शियल एरिया में अभी भी काफी जगह निर्माण होना बाकी है।
ऐसे में कोरोना पीरियड आने के चलते लोकल निकाय विभाग ने बठिंडा सहित पंजाब में सभी निर्माणधारकों व खरीददारों को निर्माण में छह माह की छूट देते हुए उन्हें नॉन-कंस्ट्रक्शन फीस में राहत प्रदान की थी जिसे इंप्रवूमेंट ट्रस्ट बठिंडा ने अब आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इस बाबत ट्रस्ट चेयरमैन केके अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया था जिसे ट्रस्ट छह माह जून 2021 तक आगे बढ़ा रहा है ताकि लोगों को इस कठिन समय में परेशानी व जुर्माना नहीं झेलना पड़े।
ट्रस्ट की सैकड़ों प्राॅपर्टियों पर निर्माण किया जाना बाकी
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने सात कालोनियों का निर्माण अब तक किया है जिसमें काफी अधिक संख्या में प्लॉट खरीदकर लोग वहां निर्माण कर चुके हैं, लेकिन अभी भी इनमें काफी जगहें ऐसी हैं जहां प्लॉट या कमर्शियल प्रापर्टी लेने वाले लोग किसी कारण से निर्माण नहीं कर सके हैं या किसी कारण से यह लटक रहा है।
ट्रस्ट नियमानुसार उन लोगों से हर माह व साल की तर्ज पर जुर्माना वसूलती है तथा वर्तमान में बहुत अधिक संख्या में ट्रस्ट की प्रापर्टियों में निर्माण नहीं होने से कई करोड़ के नॉन-कंस्ट्रक्शन चार्ज लोगों की तरफ बकाया हैं जिसमें उन्हें ब्याज पड़ने से यह काफी अधिक बढ़ गया है। वहीं मार्च 2020 में कोरोना लॉकडाउन लगने के चलते निर्माण गतिविधियां ठप होने से लोग निर्माण नहीं कर पाए।
ऐसे में लोकल निकाय विभाग ने एक निर्णय लेते हुए पूरे पंजाब में छह माह तक नॉन-कंस्ट्रक्शन चार्ज को स्थगित कर दिया तथा इस समयकाल में कोई भी पैसा लोगों से जुर्माना का वसूल नहीं किया जाएगा तथा इसका समयकाल कुछ माह पहले खत्म होने तथा लोगों को बेहद कम संख्या में इस योजना का लाभ मिलने के चलते पुन ट्रस्ट ने इस नियम को लोकहित में छह माह आगे बढ़ाने का फैसला करते हुए इसे जून 2021 तक लागू कर दिया है ताकि लोग इसका फायदा उठा सकें।
निर्माण के अभाव में करोड़ों के जुर्माने लंबित
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा बठिंडा में निर्माण किए गए एरिया में शामिल ट्रांसपोर्ट नगर, कमला नेहरू, भारत नगर, पटेल नगर, टैगोर नगर, राजीव गांधी नगर, अमरीक सिंह रोड स्कीम व वीर कालोनी में निर्माण के लिए लंबित पड़ी प्रॉपर्टी को लाभ देने को ट्रस्ट ने अब योजना को जून 2021 तक बढ़ा दिया है। इससे सैकड़ों लोगों को निर्माण में देरी से लगे जुर्माने की बचत होगी तथा उसकी चिंता भी खत्म होगी। वर्तमान में विभाग ने नॉन-कंस्ट्रक्शन फीस के रूप में ही करीब 3 करोड़ से अधिक की रकम व जुर्माना वसूल करना है।
जून तक बढ़ाई योजना
योजना 1 जनवरी से 6 माह बढ़ाने का ट्रस्ट ने निर्णय लिया है जिसमें जून 2021 तक नॉन कंस्ट्रक्शन फीस ट्रस्ट वसूल नहीं करेगा। ट्रस्ट सीएम, लोकल निकाय मंत्री व वित्तमंत्री का आभार व्यक्त करता है।
केके अग्रवाल, चेयरमैन, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट
शुक्रवार, 26 मार्च 2021
पंजाब में निजी थर्मल प्लांटों के व्हाइट पेपर के ड्राफ्ट पर मंत्रियों को एतराज, कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में जताया विरोध
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी ओर से पंजाब में महंगी बिजली को मुद्दा बनाए जाने और 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से तीन प्राइवेट थर्मल प्लांटों के साथ किए गए समझौते को रद किए जाने के संदर्भ में पंजाब सरकार की ओर से लाया जाने वाला व्हाइट पेपर विवादों में फंस गया है। बिजली विभाग की ओर से जो ड्राफ्ट तैयार किया है उसे लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास पर हई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में दो मंत्रियों ने इस ड्राफ्ट पर असहमति जताई।
सूत्रों के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा चार मंत्रियों ने भाग लेना था, लेकिन दो मंत्री श्याम सुंदर अरोड़ा और विजय इंदर सिंगला शामिल नहीं हो सके, जबकि ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने बैठक के दौरान यहां तक कह दिया कि जिस अधिकारी ने पावर परचेज एग्रीमेंट तैयार किए थे अब वही अधिकारी व्हाइट पेपर का ड्राफ्ट ला रहा है।
सूत्रों का कहना है कि सहकारिता मंत्री सुखजिंदर रंधावा भी तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा की इस बात से सहमत थे। उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट में पावर परचेज एग्रीमेंट करने के लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहराया गया है। ऐसे में इसे विधानसभा में पेश करने का क्या मतलब रह जाता है, जबकि मंत्री रंधावा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया था कि तीनों निजी थर्मल प्लांटों के साथ किए गए समझौते रद किए जाएंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल विधानसभा सेशन के दौरान दावा किया था कि पूर्व अकाली-भाजपा सरकार की ओर से तीन निजी थर्मल प्लांटों के साथ किए गए पावर परचेज एग्रीमेंट सही नहीं थे। जिस कारण उनसे ली जा रही महंगी बिजली का बोझ लोगों पर पड़ रहा है। कैप्टन ने वादा किया था कि वह अगले सेशन में इस संबंधी एक व्हाइट पेपर लाएंगे, जिसमें स्पष्ट हो जाएगा कि किस तरह पूर्व अकाली-भाजपा सरकार ने लोगों पर ऐसे समझौते से अनावश्यक बोझ डाल दिया है।
यह भी बताने योग्य है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने विगत विधानसभा चुनाव से पहले दो-तीन तीन बार मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो इन समझौतों को रद कर दिया जाएगा। परंतु चार साल बीतने के बावजूद कैप्टन सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया। यहां तक कि पिछले सप्ताह मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कंपनी के साथ समझौता करके उसे रद नहीं किया जा सकता। यदि ऐसा किया गया तो आने वाले समय में कोई भी बड़ा निवेशक पंजाब में निवेश नहीं करेगा।
काबिलेगौर है कि पंजाब में बिजली की दरें बहुत महंगी है। इन प्राइवेट थर्मल प्लांटों से खरीदी जाने वाली बिजली को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं। समझौतों के तहत अगर सरकार थर्मल प्लांटों से बिजली की खरीद नहीं करती है तो भी सरकार को एक निश्चित कीमत (फिक्स कास्ट) थर्मल प्लांटों को अदा करनी पड़ती है।
ਧੋਬੀਆਣਾ ਸਕੂਲ ਦੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਵੱਲੋਂ ਸਮਾਰਟ ਰੂਮ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਚਾਰ ਐਲ.ਸੀ.ਡੀ ਲਗਾਈਆਂ
ਬਠਿੰਡਾ. ਸਿੱਖਿਆ ਵਿਭਾਗ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ ਸਕੂਲਾਂ ਨੂੰ ਸਮਾਰਟ ਕਲਾਸ ਰੂਮ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਹੋਈ ਹਦਾਇਤਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਸਰਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਸਕੂਲ ਧੋਬੀਆਣਾ ਸਕੂਲ ਦੇ ਸਮੂਹ ਸਟਾਫ ਵੱਲੋਂ ਆਪਣੇ ਪੱਧਰ ਤੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਨੇ ਫੰਡ ਇਕੱਠਾ ਕਰਕੇ ਸਕੂਲ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਸਮਾਰਟ ਕਲਾਸਾਂ ਲਗਾਉਣ ਲਈ ਐਲ ਸੀ ਡੀ ਲਗਾਈਆਂ ਗਈਆਂ ਹਨ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੀਡੀਆ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਬਲਵੀਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਨੂੰ ਸਕੂਲ ਮੁਖੀ ਮੁਨੀਸ਼ ਕੁਮਾਰ ਮਹਿਤਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਕੂਲ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰੀ ਪ੍ਰਾਇਮਰੀ ਤੋਂ ਪੰਜਵੀਂ ਜਮਾਤ ਤੱਕ ਸੱਤ ਸੌ ਦੇ ਕਰੀਬ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ ਹੈ। ਅਤੇ 20 ਦੇ ਕਰੀਬ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ ਹੈ । ਸਕੂਲ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦੇ ਨਤੀਜੇ ਬਹੁਤ ਹੀ ਵਧੀਆ ਆ ਰਹੇ ਹਨ । ਇਨ੍ਹਾਂ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਪੜ੍ਹਾਈ ਨੂੰ ਹੋਰ ਸਮਾਰਟ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਬੱਚਿਆਂ ਦੇ ਕਲਾਸ ਰੂਮਾਂ ਵਿੱਚ ਸਮਾਰਟ ਐਲ ਈ ਡੀ ਲਗਵਾ ਦਿੱਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਹਨ । ਇਨ੍ਹਾਂ ਐਂਲ ਈ ਡੀ ਲਗਵਾਉਣ ਲਈ ਪੂਰਨ ਸਟਾਫ ਨੇ ਸਹਿਯੋਗ ਦਿੱਤਾ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਰਮਨਦੀਪ ਕੌਰ , ਸੀਮਾ ਰਾਣੀ , ਸੁਨੀਤਾ ਰਾਣੀ, ਜਸਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ,ਯੁਗਦੀਪ ਸਿੰਘ , ਰਮਨਦੀਪ ਕੌਰ, ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ, ਸਵੀਤਾ ਰਾਣੀ ਪ੍ਰਵੀਨ ਰਾਣੀ, ਮਮਤਾ ਰਾਣੀ ਅਨੀਤਾ ਰਾਣੀ , ਰੇਖਾ ਰਾਣੀ, ਪੂਨਮ, ਬਲਜੀਤ ਕੌਰ , ਕੁਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਵੀਰਦਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ , ਸੁਖਮੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਆਦਿ ਅਧਿਆਪਕ ਹਾਜਰ ਸਨ ।
ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਨੇ 'ਕਮਿਊਨਿਟੀ ਕੁਨੈਕਟ' ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੇ ਤਹਿਤ 'ਫਲਾਂ ਦੀ ਨਰਸਰੀ ਪ੍ਰਬੰਧਨ ਵਿੱਚ ਉੱਦਮਤਾ' ਬਾਰੇ ਵੈਬੀਨਾਰ ਕਰਵਾਇਆ
ਬਠਿੰਡਾ. ਉੱਤਰੀ ਭਾਰਤ ਦੀ ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਵਿੱਦਿਅਕ ਸੰਸਥਾ ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਵੱਲੋਂ 'ਕਮਿਊਨਿਟੀ ਕੁਨੈਕਟ' ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੀ ਲੜੀ ਤਹਿਤ ਗਿਆਰ੍ਹਵਾਂ ਵੈਬੀਨਾਰ 'ਫਲਾਂ ਦੀ ਨਰਸਰੀ ਪ੍ਰਬੰਧਨ ਵਿੱਚ ਉੱਦਮਤਾ' ਬਾਰੇ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਐਨ.ਐਚ.ਬੀ. ਭਾਰਤ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਸਲਾਹਕਾਰ , ਮਾਹਿਰ ਖੇਤੀ ਵਿਗਿਆਨੀ ਅਤੇ ਆਈ.ਸੀ.ਏ.ਆਰ. ਦੇ ਐਡੀਸ਼ਨਲ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਜਨਰਲ (ਰਿਟਾ.) ਡਾ. ਵਿਸਾਖਾ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਨੇ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਬੁਲਾਰੇ ਵਜੋਂ ਸ਼ਿਰਕਤ ਕੀਤੀ । ਇਸ ਵੈਬੀਨਾਰ ਵਿੱਚ ਪੰਜਾਬ ਸਮੇਤ ਭਾਰਤ ਦੇ ਵੱਖ- ਵੱਖ ਰਾਜਾਂ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ, ਅਧਿਆਪਕ ਅਤੇ ਕਿਸਾਨ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿੱਚ ਆਨਲਾਈਨ ਜੁੜੇ।
ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਡਿਪਟੀ ਡਾਇਰੈਕਟਰ (ਕੈਰੀਅਰ ਗਾਈਡੈਂਸ ਐਂਡ ਕਾਊਸਲਿੰਗ) ਸ੍ਰੀ ਬੀ.ਡੀ. ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਮਹਿਮਾਨ ਬੁਲਾਰੇ ਅਤੇ ਹਾਜ਼ਰੀਨ ਦਾ ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਤਰਫ਼ੋਂ ਨਿੱਘਾ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਅਤੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਫਲਾਂ ਦੀ ਨਰਸਰੀ ਪ੍ਰਬੰਧਨ ਖੇਤਰ ਵਿੱਚ ਉੱਦਮਤਾ ਬਾਰੇ ਜਾਣੂ ਕਰਵਾਉਣ ਲਈ ਇਹ ਵੈਬੀਨਾਰ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਮੁੱਖ ਬੁਲਾਰੇ ਡਾ. ਵਿਸਾਖਾ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਨੇ ਇਸ ਵੈਬੀਨਾਰ ਦੌਰਾਨ ਅੰਕੜਿਆਂ ਦੇ ਆਧਾਰ 'ਤੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਸਾਂਝੀ ਕਰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜੇਕਰ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪੱਧਰ ਤੇ ਵੇਖੀਏ ਤਾਂ ਦੇਸ਼ ਦੀ ਜੀ.ਡੀ.ਪੀ. ਵਿੱਚ ਬਾਗ਼ਬਾਨੀ ਖੇਤੀਬਾੜੀ ਦਾ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ ਯੋਗਦਾਨ ਰਿਹਾ ਹੈ ।
ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕੋਰੋਨਾ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਦੇ ਚੱਲਦਿਆਂ ਹਰ ਖੇਤਰ ਤੇ ਬੁਰਾ ਅਸਰ ਪਿਆ ਪਰੰਤੂ ਬਾਗ਼ਬਾਨੀ ਖੇਤਰ ਨੇ ਬਹੁਤ ਤਰੱਕੀ ਕੀਤੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਨਰਸਰੀ ਦੀਆਂ ਮੁੱਢਲੀਆਂ ਲੋੜਾਂ ਬਾਰੇ ਵਿਚਾਰ ਸਾਂਝੇ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਨਰਸਰੀ ਦਾ ਕੰਮ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰਨ ਲਈ ਸਭ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਮਿੱਟੀ ਦੀ ਪਰਖ ਕਰਵਾਉਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ ਅਤੇ ਮਿੱਟੀ ਦੇ ਪੀ.ਐਚ. ਪੱਧਰ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਜਾਂ ਘਟਾਉਣ ਲਈ ਤਕਨੀਕਾਂ ਬਾਰੇ ਪੰਜਾਬ ਐਗਰੀਕਲਚਰ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦੇ ਮਾਹਿਰਾਂ, ਐਗਰੀਕਲਚਰ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਅਫ਼ਸਰ ਜਾਂ ਹਾਰਟੀਕਲਚਰ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਅਫ਼ਸਰ ਤੋਂ ਮਾਰਗ ਦਰਸ਼ਨ ਅਤੇ ਸਲਾਹ ਲਈ ਜਾ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮਿੱਟੀ ਦੀ ਪਰਖ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਪਾਣੀ ਦੇ ਸਰੋਤ ਦੇ ਬਾਰੇ ਵੀ ਜਾਣਨਾ ਜ਼ਰੂਰੀ ਹੁੰਦਾ ਹੈ ਕਿ ਨਰਸਰੀ ਲਈ ਨਹਿਰ ਦਾ ਪਾਣੀ ਜਾਂ ਟਿਊਬਵੈੱਲ ਦੇ ਜਰੀਏ ਧਰਤੀ ਹੇਠਲਾ ਪਾਣੀ ਉਪਲਬਧ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜੇਕਰ ਨਰਸਰੀ ਵਿੱਚ ਫੁੱਲਾਂ ਦੇ ਪੌਦੇ ਜਾਂ ਸਬਜ਼ੀਆਂ ਦੇ ਪੌਦੇ ਵੀ ਸ਼ਾਮਲ ਕਰਨੇ ਹੋਣ ਤਾਂ ਨਰਸਰੀ ਸੜਕ ਦੇ ਨੇੜੇ ਜਾਂ ਨਰਸਰੀ ਤੱਕ ਪਹੁੰਚ ਆਸਾਨ ਹੋਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ ਜੋ ਗਾਹਕੀ ਲਈ ਚੰਗੀ ਹੈ ਪਰੰਤੂ ਫਲਾਂ ਦੀ ਨਰਸਰੀ ਸੜਕ ਤੋਂ ਥੋੜ੍ਹੀ ਦੂਰ ਜਾ ਕੇ ਵੀ ਬਣਾਈ ਜਾ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਲਾਕੇ ਦੀ ਮੰਗ ਦੇ ਅਨੁਸਾਰ ਹੀ ਫਲਾਂ ਦੀਆਂ ਕਿਸਮਾਂ ਦੇ ਪੌਦੇ ਤਿਆਰ ਕਰਨੇ ਚਾਹੀਦੇ ਹਨ। ਮਿਆਰੀ ਪੌਦੇ ਤਿਆਰ ਕਰਨ ਲਈ ਮਦਰ ਬਲਾਕ ਤਿਆਰ ਕਰਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਜੜ ਮੂਲ ਦੇ ਤੌਰ 'ਤੇ ਗਰਾਫਟਿੰਗ ਕਰਨ ਲਈ ਮਾਹਿਰ ਪੇਸ਼ੇਵਰ ਕਾਮਿਆਂ ਦੀ ਵੀ ਬਹੁਤ ਲੋੜ ਹੁੰਦੀ ਹੈ ਜੋ ਤੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਗਰਾਫਟਿੰਗ ਕਰ ਕੇ ਕਲਮਾਂ ਤਿਆਰ ਕਰ ਸਕਣ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਾਗ਼ਬਾਨੀ ਦੇ ਕੰਮ ਬਾਰੇ ਵਿਹਾਰਕ ਗਿਆਨ ਹਾਸਲ ਕਰਨ ਲਈ ਪੀ.ਏ.ਯੂ. ਵੱਲੋਂ ਕਰਵਾਏ ਜਾਂਦੇ ਸ਼ਾਰਟ ਟਰਮ ਸਰਟੀਫਿਕੇਟ ਕੋਰਸ ਅਤੇ ਸਕਿੱਲ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਕੋਰਸ ਲਾਜ਼ਮੀ ਕਰਨੇ ਚਾਹੀਦੇ ਹਨ। ਜਿਸ ਨਾਲ ਸੰਪੂਰਨ ਗਿਆਨ ਲੈ ਕੇ ਸਮਰਪਣ ਭਾਵਨਾ ਨਾਲ ਆਤਮ ਨਿਰਭਰ ਹੋ ਕੇ ਨਰਸਰੀ ਪ੍ਰਬੰਧਨ ਦੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਵਿੱਚ ਨਰਸਰੀ ਦੇ ਕੰਮ ਨੂੰ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰਨ ਵਾਲਾ ਹਮੇਸ਼ਾ ਕਾਮਯਾਬ ਹੁੰਦਾ ਹੈ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬਦਲਦੇ ਤਾਪਮਾਨ ਅਨੁਸਾਰ ਨਰਸਰੀ ਦੇ ਪੌਦਿਆਂ ਦੀ ਸਾਂਭ ਸੰਭਾਲ ਲਈ ਨੈੱਟ ਹਾਊਸ ਅਤੇ ਪੋਲੀ ਹਾਊਸ ਬਣਾਉਣ ਨਾਲ ਪੌਦਿਆਂ ਦੀ ਉਪਜ ਨੂੰ ਵਧਾਇਆ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਸਮੇਂ ਵਿੱਚ ਲਾਗੂ ਹੋਣ ਵਾਲੇ 'ਨਰਸਰੀ ਐਕਟ' ਬਾਰੇ ਵੀ ਸੰਖੇਪ ਵਿੱਚ ਚਾਨਣਾ ਪਾਇਆ ਅਤੇ ਇਸ ਦੇ ਲਾਭ ਬਾਰੇ ਦੱਸਿਆ।
ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮੰਗ ਆਧਾਰਿਤ ਹੀ ਨਰਸਰੀ ਦੇ ਖੇਤਰ ਵਿੱਚ ਕੰਮ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਪਲਾਂਟਿੰਗ ਮੈਟੀਰੀਅਲ ਦੀ ਮਾਰਕੀਟ ਬਾਰੇ ਵੀ ਜਾਣੂ ਹੋਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਟੇਟ ਡਿਪਾਰਟਮੈਂਟ ਆਫ਼ ਹਾਰਟੀਕਲਚਰ ਕੋਲ ਨਰਸਰੀ ਨੂੰ ਰਜਿਸਟਰ ਕਰਵਾਉਣਾ ਬਹੁਤ ਜ਼ਰੂਰੀ ਹੈ। ਜਿਸ ਲਈ ਘੱਟੋ ਘੱਟ 5 ਏਕੜ ਜ਼ਮੀਨ ਹੋਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ ਅਤੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਸਹੂਲਤਾਂ ਅਤੇ ਯੂਨਿਟਾਂ ਲਈ 62 ਲੱਖ ਤੱਕ ਦਾ ਖਰਚਾ ਆਉਂਦਾ ਹੈ ਜਿਸ 'ਤੇ ਬੈਂਕ ਦੁਆਰਾ 40% ਤੱਕ ਸਬਸਿਡੀ ਵੀ ਮਿਲਦੀ ਹੈ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਨਰਸਰੀ ਕਾਰੋਬਾਰ ਵਿੱਚ ਬਹੁਤ ਸੰਭਾਵਨਾਵਾਂ ਹਨ ਅਤੇ ਇਸ ਕਾਰੋਬਾਰ ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਤੀ ਏਕੜ 50 ਲੱਖ ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਕਮਾਇਆ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਸਮੇਂ ਵਿੱਚ ਮਾਨਤਾ ਪ੍ਰਾਪਤ ਨਰਸਰੀ ਹੀ ਕਾਮਯਾਬ ਹੋਵੇਗੀ ਅਤੇ ਗ਼ੈਰ ਮਾਨਤਾ ਪ੍ਰਾਪਤ ਨਰਸਰੀ ਨੂੰ ਪੌਦੇ ਵੇਚਣ ਦਾ ਅਧਿਕਾਰ ਨਹੀਂ ਹੋਵੇਗਾ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਨਰਸਰੀ ਪ੍ਰਬੰਧਨ ਅਤੇ ਮਾਨਤਾ ਲੈਣ ਬਾਰੇ ਵਿਸਥਾਰ ਨਾਲ ਜਾਣਕਾਰੀ ਸਾਂਝੀ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਖੇਤੀਬਾੜੀ ਦਾ ਕੰਮ ਕੁਦਰਤ ਦੇ ਬਹੁਤ ਨੇੜੇ ਹੈ ਅਤੇ ਇੱਕ ਨੇਕ ਕੰਮ ਹੈ ਜੋ ਮਨੁੱਖਤਾ ਦੀ ਸੇਵਾ ਵੀ ਹੈ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਨਰਸਰੀ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਦਾ ਇਹ ਧਰਮ ਹੈ ਕਿ ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਨਾਲ ਸਹੀ ਪੌਦੇ ਦੇਵੇ ਤਾਂ ਉਹ ਯਕੀਨਨ ਕਾਮਯਾਬ ਹੋਵੇਗਾ । ਅੰਤ ਵਿੱਚ ਵੈਬੀਨਾਰ ਦੇ ਸੰਚਾਲਕ ਸ੍ਰੀ ਬੀ.ਡੀ. ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਡਾ. ਢਿੱਲੋਂ ਅਤੇ ਹਾਜ਼ਰੀਨ ਦਾ ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਤਰਫ਼ੋਂ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ। ਕੁੱਲ ਮਿਲਾ ਕੇ ਇਹ ਵੈਬੀਨਾਰ ਇੱਕ ਬਹੁਤ ਹੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਭਰਪੂਰ ਇੱਕ ਉਸਾਰੂ ਉਪਰਾਲਾ ਸੀ। ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ.ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਨੇ 'ਫਲਾਂ ਦੀ ਨਰਸਰੀ ਪ੍ਰਬੰਧਨ ਵਿੱਚ ਉੱਦਮਤਾ' ਬਾਰੇ ਇਸ ਵੈਬੀਨਾਰ ਨੂੰ ਕਰਵਾਉਣ ਦੇ ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ ।
पॉवर हाउस रोड़ स्थित गुप्ता अस्पताल ने जोड़ो व कुल्हे की जांच का लगाया कैंप
बठिंडा : पॉवर हाउस रोड़ स्थित डा. अमृत गुप्ता का मालवा का सबसे से पुराना हड्डियों व जोड़ों का गुप्ता अस्पताल की ओर से मरीजों के लिए जोड़ों व कुल्हे की जांच का विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप 55 मरीज़ों ने अस्पताल पहुंच कर अपनी जांच करवाई। इस मौके मरीजों को हड्डी व जोड़ों के रोगों के माहिर डा. मोहित गुप्ता व उनकी टीम की ओर से निशुल्क डाक्टरी सलाह के साथ-साथ उन्हें फीजियोथैरेपी सलाह भी मुफ्त दी गई। इसके साथ मरीजों के कमजोर हड्डियों की जांच बीएमडी निशुल्क किया गया।
बठिंडा में एक और कोरोना पाजिटिव की मौत सहारा टीम ने किया अंतिम संस्कार
बठिंडा। जिले में शुक्रवार को एक और कोरोना पोजटिव मरीज की मौत हो गई। पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल हरबंस सिंह पुत्र करनैल सिंह जो कोरोना पाजिटिव के कारण उपचार के लिए 25 मार्च को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था कि 26 मार्च की प्रात उपचार के दौरान कोरोना कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर हरबंस सिंह का शव पीजीआई से बठिंडा लाया गया। बठिंडा से सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम संदीप गिल, मनी कर्ण, जग्गा व राजेंद्र हरबंस सिंह के शव को लेकर गांव सीरिये वाला तहसील रामपुरा जिला बठिंडा के शमशान भूमि में पहुंचे। जहां कोरोना वारियर्स टीम ने पीपीई किटें पहन कर परिजनां की मौजूदगी में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया। अंत में अंतिम अरदास की गई।
सिविल सर्जन बठिंडा ने की समाजसेवी संस्थाओं के साथ मीटिंग , कोविड टीकाकरण बेहतर ढंग से चलाने बारे की चर्चा
बठिंडा: सिवल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में बठिंडा शहर में काम कर रही समाज सेवीं संस्थायों के साथ कोविड-19 टीकाकरन सम्बन्धित मीटिंग सिवल सर्जन द़फ्तर बठिंडा में की गई। इस मौके सिवल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते बताया कि 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति का टीकाकरन शुरू किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरन के लिए सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिवल अस्पताल बठिंडा, जच्चा-बच्चा अस्पताल बठिंडा, अरबन सेहत केंद्र बस्ती लाल सिंह, जनता नगर, परसराम नगर और बेअंत नगर बठिंडा में टीकाकरन सैशन चलाए जा रहे हैं। इस के इलावा अब दो ईऐसआई में भी सैशन शुरू किये जा रहे हैं। इस मौके जिला टीकाकरन अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने समाज सेवीं संस्थायों के नुमायंदों से अपील की कि इस टीकाकरन के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाये और उनका टीकाकरन करवाया जाये। इस मीटिंग में समर्पण वैलफेयर सोसायटी, बठिंडा विकास मंच, अम्बूजा सीमेंट फाउंडेशन बठिंडा, अर्पण वैलफेयर, आनकुआरडीनेटर, सहारा जन सेवा, यंग बलड, दोस्त वैलफेयर सोसायटी, शहीद जरनैल सिंह वैलफेयर सोसायटी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने भाग लिया और विसवाश दिलाया कि इस नोबल काम में पहले की तरह सेहत विभाग को पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। इस मौके जिला मास मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़, जिला बीसीसी कुआरडीनेटर नरिन्दर कुमार और गोपाल राय उपस्थित थे।
सांझ ग्रुप ने गलियों में लगाए साइन बोर्ड
रामा मंडी. वार्ड नं.3 और सांझ क्लब के सदस्यों के द्वारा गलियों में साइन बोर्ड लगाए गए तांकि किसी भी बाहरी व्यक्ति को किसी का घर या गली ढूंढने में किसी तरह की मुश्किल का सामना ना करना पड़े। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांझ ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि उनके द्वारा अन्य जगहों पर भी साइन बोर्ड लगाए जाएंगे क्योंकि गलियों की सही पहचान ना होने के चलते ना केवल बाहरी व्यक्ति को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है बल्कि कई बार लोगों के कई महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज भी सही समय पर लोगों के पास नहीं पहुंच पाते जिसके चलते उनका भविष्य दांव पर लग जाता है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यह मुहिम आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी। इस मौके पर विनोद जैन, विक्की अरोड़ा, हनी बाघला और ललित ब़ख्तू मौजूद थे।
भाकियू एकता उग्राहां ने किया नेशनल हाईवे जाम
भुच्चो मंडी. कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे संघर्ष के तहत संयुक्त मोर्चे के बुलावे पर भाकियू एकता उग्राहां द्वारा लहरा बेगा टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे जाम किया। इस मौके यूनियन के जिला प्रधान शिंगारा सिंह मान व पंजाब खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश प्रधान जोरा सिंह नसराली ने संबोधन करते हुए कहा कि कृषि कानून रद्द करवाने के लिए किसान पिछले लगभग 4 महीने से दिल्ली बॉर्डरों पर बैठे हैं पर केंद्र सरकार को किसानों की कोई फिक्र नही, जिसके रोष में भारत बंद के बुलावे के तहत सडकें जाम की गई हैं। इस दौरान आजाद रंग मंच द्वारा नाटक खेला गया। इस मौके डीटीएफ से नवचरण कौर, ठेका मुलाजिम खुशदीप सिंह, जगजीत सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके भारी गिनती किसान व महिलाएं उपस्थित थे।
बठिंडा में भारत बंद को मिला पूर्ण समर्थन- सड़कें रही खाली व दुकानों के बंद रहे शटर, केवल आवश्यक कामों के लिए निज्जी वाहनों पर बाहर आए लोग
बठिंडा: कृषि व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरुद्ध दिल्ली की सरहद पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लगातार जारी आंदोलन के चार महीने बीत जाने के बावजूद भी सरकार द्वारा किसानों की कोई उग सुग न लेने के रोष में संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा 26 मार्च के दिए गए भारत बंद के आवाह्न् के चलते जहाँ पंजाब व अन्य सूबों में इस बंद का असर नजर आया।
वहीं बठिंडा में भी किसानों की इस बंद काल को स्थानीय लोगों व व्यापारियों की तरफ से भरपूर समर्थन दिया गया तथा सुबह 6 से शाम 6 बजे तक शहर में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा और केवल जरूरी सेवाओं को छोड़ बाकी सब कुछ बंद नजर आया। इस दौरान किसानों की तरफ से विभिन्न जगह पर जाम लगाया गया और धरना देते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई। किसानों द्वारा भाई घनिया चौक, जस्सी चौक, बादल घुद्दा रोड आदि जगह पर प्रदर्शन किया गया, जिसमें कीर्ति किसान यूनियन, भारती किसान यूनियन मानसा, भाकियू डकौंदा, भाकियू कादियां, भाकियू एकता उग्राहां, किसान सभा, किसान मजदूर संगठनों की तरफ से धरना प्रदर्शन जारी रखा गया। इस दौरान कई जगह मुलाजिम व पेंशनर्ज व अन्य संगठन भी शामिल हुए।
शहर के सभी मुख्य स्थान व नगर मॉडल टाउन फेस 1 , 2 व 3 , अजीत रोड, पावर हॉउस रोड, 100 फुट्टी रोड, भागू रोड, माल रोड, अमरीक सिंह रोड, जीटी रोड, सुर्खपीर रोड, मानसा रोड, मलोट रोड, आदि हर जगह सब कुछ बंद नजर आ रहा था और सड़कों व गलियों पर चुप्पी छाई हुई थी एवं ट्रांसपोर्ट सेवा मुकम्मल तौर पर बंद रही जिसमें बस सेवा से लेकर ऑटो रिक्शा तक भी नहीं दिखाई दे रहा था। ट्रैफिक रोजाना के मुकाबले करीब 80 प्रतिशत तक बंद था और लोग केवल आवश्यक कामों के लिए अपने निज्जी वाहनों पर निकल रहे थे। व्यापारियों की तरफ से भी किसानो के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए बंद में शमूलियत की गई और सभी जगह केवल मैडिकल व कुछ अन्य जरूरी सेवाओं को छोड़ कर सभी बाजार, दुकाने माल के दरवाजों पर सुबह से ही ताले लटकते हुए नजर आए। इस सब के चलते बहुत जगह लोगों को दिक्क्तों का सामना भी करना पड़ा जिसमें दूध की सप्लाई ठप्प होने से लेकर फलों का न मिलना शामिल था। इस के बावजूद लोगों ने खुल कर किसानो का समर्थन किया व बंद को सफल बनाया व बठिंडा में किसी भी जगह कोई झड़प होने जा कोई अन्य अप्रिय घटना होने का मामला नहीं देखा गया।
आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग की मीटिंग दौरान व्यापारियों पर प्रोफेशनल टैक्स लगाने की हुई निंदा, शैलर मकान मालिकों के साथ बारदाने के नाम पर धक्का कर रही है पंजाब सरकार- आप
बठिंडा: आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग पंजाब की एक अहम मीटिंग सूबा प्रधान डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें डिप्टी प्रधान पंजाब अनिल ठाकुर ने भी हिस्सा लिया। मीटिंग में पंजाब सरकार की तरफ से व्यापारियों पर थोपे प्रोफेशनल टैकस की स़ख्त शब्दों में निंदा की। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से 2.5 लाख की आमदन पर लगाए गए 200 रुपए प्रति महीना टैकस के साथ व्यापारियों पर अधिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले समय से कोरोना के चलते व्यापारियों के कारोबार का बहुत मंदा चल रहा है, व्यापारियों को अपना कारोबार चलाना मुश्किल हुआ पड़ा है, दूसरी तरफ कैप्टन सरकार ने उन का सहारा बनने की बजाय उन पर अधिक बोझ डाल दिया है। नेताओं ने कहा कि सरकार की तरफ से पंजाब में शैलर मालिकों के साथ एक ओर बड़ा धोखा किया जा रहा है। और बारदाने के नाम पर सरकार शैलर मालिकों पर बोझ डाल रही है। उन्होंने कहा कि जो पैसे बारदाने के शैलर मालिकों को दिए जा रहे हैं वह बहुत कम हैं, जब कि बारदाने की कीमत उससे कहीं ज्यादा है। नेताओं ने कहा कि पंजाब के व्यापारियों की माँगों को ले कर आने वाले समय में ट्रेड विंग पंजाब की तरफ से पंजाब के व्यापारियों को जत्थेबंद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार से सीखना चाहिए कि सरकार का काम लोगों को सहूलतें देना होता है, न कि लोगों पर तरह तरह के टैकस लगाके उन को लूटना है।
भाकियू एकता डकौंदा
के नेतृत्व में किसानों ने भुच्चो कैंचियां पर लगाया धरना, बाजार
रहे बंद
भुच्चो मंडी: किसान एकता
मोर्चा की तरफ से दिए भारत बंद के बुलावे के दौरान भुच्चो मंडी और आसपास के इलाके के
बाजार बंद रहे। भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के नेतृत्व में इलाके के किसानों की
तरफ से भुच्चो कैंचियां पर बने पुल के नीचे धरना लगा कर खेती कानूनों का विरोध करते
हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने को संबोधन करते किसान नेताओं
ने कहा कि जब तक काले कानून रद्द नहीं होते और एमएसपी पर कानून नहीं बनता तब तक संघर्ष
जारी रहेगा।
मार्कफेड खरीदेगा दी तुंगवाली हनी बी प्रोडूसर कोआपरेटिव सोसाइटी से 100 टन शहद
भुच्चो मंडी: दी तुंगवाली हनी बी प्रोडूसर कोआपरेटिव सोसाइटी से शहद खरीदने के लिए मार्कफेड के उच्च अधिकारी गांव तुंगवाली में पहुंचे। इस मौके एनआरएलएम के ब्लाक मेनेजर हरमीत सिंह सिद्धू विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस सबंधी जानकारी देते हुए सोसाइटी के गुरचरन सिंह मान व नछतर सिंह ने बताया कि जालंधर से मार्कफेड के प्रोक्योरमेंट अफसर नवदीप सिंह, कमर्शियल मेनेजर विनय कुमार व फोरमैन मनदीप ने सोसाइटी के सदस्यों के साथ मीटिंग कर शहद खरीद सबंधी विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि मार्कफेड उनसे रॉ शहद खरीद कर उसे खुद प्रोसेस कर सोहना ब्रांड के नाम पर बेचेगा। उन्होंने बताया कि शहद खरीदने से पहले मार्कफेड के अधिकारी शहद के सैंपल लेकर उसकी जांच करवाते हैं और लैब टेस्ट पास होने पर ही शहद की खरीद की जाती है ता जो लोगों को शुद्ध शहद मिल सके। गुरचरन सिंह मान ने बताया कि मार्कफेड सोसाइटी से 100 टन शहद अन्य कंपनीयों के मुकाबले 20 रुपए ज्यादा दामों पर खरीदेगा, जो कि सोसाइटी के लिए गौरव की बात है। इस मौके कुलदीप सिंह, बलदेव सिंह आदि उपस्थित थे।
बठिंडा जिले में शुक्रवार को 16 नए कोरोना पोजटिव मिले पिछले 25 दिनों में 886 केस
बठिंडा. जिले में शुक्रवार को 16 नए कोरोना पोजटिव केस मिले हैं। इसमें हररायपुर, रेलवे रोड गोनियाना मंडी, सीपल होटल, सैनिक छावनी, गुरु नानक नगर, रोवाला गांव, मौड़ मंडी, नरुआना गांव, दशमेश नगर रामपुरा फूल, रामा मंडी, डूमवाली गांव, मछाना गांव, घुद्दा, लहरागागा, तलवंडी साबों मेन बाजार व तलवंडी साबो पैट्रोल पंप के नजदीक कोविड ग्रस्त एक-एक मरीज मिला है। कोरोना वैक्सीन आने के बाद से लोगों की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना के प्रति लापरवाही बरतने से जिले में एक बार फिर संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। मार्च में सैंपलिंग की संख्या बढ़ी तो पॉजिटिव केस भी बढ़ने लगे। जिले में मार्च के 25 दिनों में 886 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं और 25 दिनों में 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले वीरवार को 99 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे और एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई थी। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार 660 हो गई और कोरोना से मरने वालों की संख्या 238 हो गई है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 537 है। जिसमें 311 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए होम आइसोलेशन में हैं। जिले में 180 कोरोना संक्रमित अनट्रेस हैं। डराने वाली बात ये है कि पहले से संक्रमित आए लोगों की कॉटेक्ट हिस्ट्री वाले लोग अधिक संक्रमित हो रहे हैं।
मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं
मामले बढ़ने के बावजूद शहर के विभिन्न बाजार, बस स्टैंड, सिविल अस्पताल, रेलवे स्टेशन व सरकारी कार्यालय कहीं पर भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की जा रही है। वीरवार को जिला नोडल अफसर कोविड-19 सैंपलिंग डा. नरेश सिंगला की देखरेख में शहर के अलग-अलग होटलों के अलावा मुल्तानिया ओवरब्रिज के पास कोविड सैंपलिंग अभियान के तहत 696 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए। कोरोना वायरस ने अभी तक स्ट्रेन नहीं बदला है।
एहतियात बरतने की जरूरत
डाक्टर रविकांत गुप्ता के अनुसार कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए एहतियात बरतने की ज्यादा जरूरत है। मास्क लगाकर घर से निकले। भीड़ में जाने से बचे और बार-बार साबुन से हाथ धाेने की जरूरत है। दिन में एक-दो बार भी सांस उखड़ती है तो डॉक्टर के पास चेकअप करवाएं, अगर ज्यादा दिन तक गले में खराश और खांसी तो डॉक्टर को दिखाएं, ज्यादा थकावट महसूस होती है आंखों से सेक निकलता है तो डॉक्टर के पास जाएं, सिगरेट और शराब का सेवन न करें।
दूसरी तरफ सरकार की पहल पर 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाने प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जल्द ही समाज सेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। समाज सेवी संस्थाओं को उक्त अभियान में शामिल करने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन प्रक्रिया में शामिल करना है। सेहत विभाग की ओर से 16 जनवरी से अब तक 22 हजार लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है। वैक्सीन लगवाने में सबसे अधिक संख्या बुजुर्गों की है।
जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि लाभपात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अथवा नजदीकी सेंटर पर सीधे भी जा सकते हैं। अपना पहचान पत्र और मोबाइल फोन साथ लेकर जाना होगा। 1 अप्रैल से 45 से अधिक आयु वाले सभी लोगों को टीका लगेगा। इसलिए बीमारी का प्रमाण-पत्र लाना जरूरी नहीं है। कोई गंभीर बीमारी है तो डाक्टर का सर्टिफिकेट ला सकते हैं। वैक्सीन की दूसरी डोज का अंतराल बढ़ा दिया गया है। अब 45 से 54 दिन के बीच दूसरी डोज लगवाने पर एंटीबॉडी बनने की प्रबल संभावनाएं हैं। टीका लगवाने के लिए जाते समय खाना खाकर ही जाएं।
शोक समाचार/ बठिंडा नगर निगम के रिटायर्ड सीनियर सहायक सोहन लाल सिंगला का निधन
बठिंडा. दैनिक जागरण के पत्रकार नितिन सिंगला के दादा व बठिंडा नगर निगम के रिटायर्ड सीनियर सहायक सोहन लाल सिंगला का 26 मार्च को अचानक निधन हो गया। उनकी तबियत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। उनका दाना मंडी स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन पर बेटे नरेश सिंगला, केवल कृष्ण सिंगला, अशोक कुमार सिंगला व नरिंदर कुमार सिंगला के अलावा पारिवारिक मेंबरों के साथ शोक व्यक्त किया है। वही नगर निगम के समूह अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शहर की सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी स्वर्गीय सोहन लाल सिंगला के निधन पर शोक जताया है।
फोटो -स्वर्गीय सोहन लाल सिंगला।
बठिंडा की राजीव गांधी कालोनी में चोरों ने 10 दिन में तीसरी वारदात को दिया अंजाम,लाखों का सामान चोरी
बठिंडा. बठिंडा के राजीव गांधी नगर में स्थित कोठी में चोरों ने सेधमारी कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। कालोनी में पिछले 10 दिनों में तीसरी बार चोरी की वारदात हुई है। राजीव गांधी नगर की कोठी नंबर 105 में रहने वाले सुरिंदर कुमार के घर चोरों ने सेधमारी की। इस दौरान घर में सेफ तोड़कर नगदी व कीमती सामान चोरी किया वही रसोई व कमरों में कुछ सामान को आग लगाने की कोशिश भी की गई। लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से काली वासियों में दहश्त का माहौल है।
कालोनी एसोसिएशन के प्रधान अमित गर्ग ने बताया कि पिछले 10 दिनों में चोरों ने तीसरे घर में चोरी की है। इसमें लाखों का सामान चोरी हुआ है। पुलिस के पास लिखित शिकायत दी जाती है लेकिन अभी तक न तो चोरों का पता चला है और न ही चोरी का सामान बरामद हुआ है। वही कालोनी में बनी बार्डरी बाल छोटी होने के संबंध में नगर सुधार ट्रस्ट को कई बार लिखा गया है व कालोनी की चार दीवारी को ऊंचा करने की मांग की है लेकिन इसकी तरफ ट्रस्ट ने आज तक ध्यान नहीं दिया है जिससे असामाजिक तत्व रात के समय आसानी से कालोनी में दाखिल होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
फोटो-कोठी में चोरों की तरफ से तोड़ी गई सेफ व घर में जलाया गया सामान।
बठिंडा में नशीली गोली की तस्करी में गिरफ्तारी कैदी निकला कोरोना पोजटिव, अस्पताल से हुआ फरार
बठिंडा. बठिंडा जिले में पिछले दिनों 1300 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया एक व्यक्ति सिविल अस्पताल कोविड सेंटर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसका कोविड टेस्ट करवाया था जो पोजटिव आने के बाद उसे अस्पताल में उपचार के लिए रखा गया था। फिलहाल पुलिस फरार व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है लेकिन दोपहर बाद तक उसके संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी थी। जानकारी अनुसार दो दिन पहले सीआईए स्टाफ पुलिस ने रायखाना वासी अवतार सिंह को 1300 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था। नियमानुसार पुलिस जब भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी करती है तो उसका कोरोना टेस्ट करवाया जाता है। अवतार सिंह का सिविल अस्पताल कोविड सेंटर में करवाया गया टेस्ट पोजटिव मिला था व उसे उपचार के लिए कोविड उपचार सेंटर में रखा गया था। इसी दौरान शुक्रवार की सुबह आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अस्पताल में इस दौरान उसकी सुरक्षा में कर्मी तैनात थे लेकिन वह बाथरुम जाने के बहाने वहां से फरार हुआ तो पुलिस कर्मियों के हाथपाव फूल गए व उसकी तलाश में नाकाबंदी कर छापामारी की जा रही है लेकिन उसके बारे में किसी तरह का सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस के साथ सेहत विभाग के लिए चिंता की बात यह है कि आरोपी कोविड ग्रस्त है व इस स्थिति में वह दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है।
फोटो सहित-बीटीडी-9-हवालाती की फाइल फोटो
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा:डंके की चोट पर कहा- एक हैं तो सेफ हैं; कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती - महाराष्ट्र चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने कहा- महाराष्ट्र देश का 6वां राज्य है जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश...2 घंटे पहले
-
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 वर्ष पहले
-