-पुलिस ने की बैरीकेडिंग, यूथ अकाली दल की चेतावनी अगर एक सप्ताह में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ तो करेंगे एसएसपी के कार्यालय का घेराव
बठिंडा. बठिंडा थर्मल की सरकारी जगह पर राख के डंप से अवैध माइनिंग करने और शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की तरफ से इसका खुलासा करते समय हुए हमले के बाद शिरोमणी अकाली दल तथा यूथ अकाली दल ने वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर का घेराव किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने को लेकर यूथ अकाली दल के नेता तथा वर्कर पंजाब प्रधान परमबंस सिंह बंटी रोमाणा की अगुवाई में एकत्र हुए। उन्होंने सिंगला पर हुए कातिलाना हमले का विरोध करते हुए मनप्रीत सिंह बादल तथा उनके रिश्तेदार जैजीत सिंह जौहल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान जीजा-साला बने लुटेरे के स्लोगन के तहत मनप्रीत सिंह बादल और जोजो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस विभाग द्वारा भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी, यहां तक की मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर के सामने भी बैरीकेडिंग लगाकर पुलिस टीम द्वारा सख्त नाकाबंदी की गई थी। अकाली वर्करों ने मनप्रीत बादल व जोजो के पुतले जलाकर इंसाफ की मांग की। इस दौरान पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल तथा उसके रिश्तेदार जोजो ने बठिंडा को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा था कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार द्वारा बठिंडा को नंबर वन शहर बनाया गया और बड़े प्रोजैक्ट लाए गए, परंतु मनप्रीत सिंह बादल अपने साथ बठिंडा निवासियों के लिए सिर्फ जोजो लेकर आया और जोजो ने बठिंडा को लूट का अड्डा बना दिया।
उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग के खड्डों को बंद तो कर दिया गया, परंतु उनके पास पूरे प्रूफ है और वह प्रूफ सहित समस्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे। परमबंस सिंह बंटी रोमाणा ने कहा कि लूट की हद हो गई है। मनप्रीत बादल और उसका रिश्तेदार प्रत्येक गलत कार्य कर रहे हैं। जब अवैध माइनिंग का खुलासा किया जाता है तो वित्तमंत्री की टीम द्वारा उन पर कातिलाना हमला कर दिया जाता है और यह बेहद ही निंदनीय घटना है। उन्होंने बठिंडा के पुलिस अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वह पूर्व विधायक पर हुए कातिलाना हमले मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, उन्हें एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है और अगर एक सप्ताह के अंतराल में आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो यूथ अकाली दल द्वारा एसएसपी के दफ्तर के सामने रोष धरना दिया जाएगा।
इस दौरान शिरोमणी अकाली दल के डेलीगेट इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, आकाशदीप सिंह मिड्डूखेड़ा, रणजोध सिंह लंबी, नीटू तपाखेड़ा, काकू सीरवाली, हरविंदर हैरी अबोहर, राजविंदर सिंह, हरपाल ढिल्लों, निर्मल संधू, बलविंदर बिन्दर, बीबी गुरविंदर कौर शहरी प्रधान, बीबी जोगेंद्र कौर एसजीपीसी मेंबर, हरविंदर गंजू, राकेश सिंगला, दीनव सिंगला, आनंद गुप्ता, साधू बराड़, भुपिंद्र भुप्पा, बंत सिंह सिद्धू, राणा आदर्श नगर, विक्की नरूला, सुखदेव सिंह गुरथड़ी, गुरप्रीत सिंह संधू, अमन ढिल्लों, गुरप्रीत बेदी, राजनदीप सिंह, चमकौर मान, गुरमीत कौर, गौरव निधानिया, पंकज माहेश्वरी, निंदरपाल के अलावा अकाली-बसपा के नेता और वर्कर उपस्थित थे।
फोटो -बठिंडा में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर का घेराव करने जाते अकाली वर्कर वही दफ्तर के बाहर लगी पुलिस फोर्स व धरने प बैठे सरुपचंद सिंगला। फोटो-सुनील कुमार