बठिंडा. जिला पुलिस ने बिजली के ट्रांफसर व तेल चोरी करने वाले पांच लोगों को नामजद किया है। वही आदे तेल की खरीद करने वाले तीन लोगों को भी बाद में जांच में शामिल कर नामजद किया गया है। इसमें तेल खरीदने वाले ढांबा संचालक सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी भुपिन्दरजीत सिंह विर्क ने इस संबंध में बताया कि जिला बठिंडा में पिछले कुछ समय से बिजली के ट्रासफार्मर और इसमें तेल चोरी होने की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही थी। इन मामलों को ट्रेस करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बलविन्दर सिंह रंधावा एसपी(इन्नेस्टीगेशन) बठिंडा, परमजीत सिंह डी.एस.पी., इंस्पेक्टर रजिन्दर कुमार इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ-1 बठिंडा की निगरानी में टीम का गठन किया गया था। इस टीम में ए.एस.आई जसविन्दर सिंह को भी शामिल किया गया। इस दौरान पुलिस को मुखबरी हुई कि थाना नहियावाला के अधीन आते क्षेत्र में सुरिन्दर सिंह उर्फ छिन्दा वासी अमरगड़ जिला बठिंडा, प्रदीप सिंह उर्फ गोला निवासी गली नंबर 2 प्रेम नगर गोनियाना मंडी, मंगा सिंह निवासी गली नंबर 1 प्रेम नगर गोनियाना मंडी, गुरप्रीत सिंह उर्फ सोनू वासो गोनियाना कला और पवन कुमार उर्फ पवन सिंह निवासी गोनियाना कलां ट्रांसफर टोरी करने व तेल चोरी करने का गौरखधंधा करते हैं। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी मेन रोड बठिंडा -बाजाखाना और गांव जंडावाला की तरफ से आती नहर की तरफ घूम रहे हैं। पुलिस न उक्त इलाके में नाकाबन्दी कर सोनू , पवन कुमार उर्फ पवन सिंह को एक थ्री व्हीलर और मारूती कार में जाते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लोगों के पास मौके पर 90 लीटर डीजल तेल,, पांच ट्रांसफार्मर, चाबियां वाला बैग, इक राड़ लोहे की और एक पाईप प्लास्टिक की बरामद की गई। दौराने पूछताश आरोपियों ने माना कि वह करीब 70 से 80 वारदाता गांव जीदा, जंडावाला, रोमाना अजीत सिंह वाला, हररायपुर, गोनियाना कला, गोनियाना खुर्द, खेमूआंना, में कर चुके हैं। वह तेल ट्रासफार्मर से चोरी करते थे व आगे तेल मुहम्मद मूसब्बर निवासी अमना थाना डगरबाह जिला पूरनियां वासी बिहार जो हाल में सरदार हाईवे ढाबा जींदा ज़िला बठिंडा ने रहता है तो बेच देते थे। इसी तरह उक्त लोग दीपक ढाबा बठिंडा मलोट रोड, नजदीक बल्लूआना को 50 रुपए प्रति लीटर के हिसाब के साथ तेल बेच देते था और ट्रासफार्मर को तोड़ कर उसका लोहा व तांबा कबाड़ियां को बेच देते थे। इसी दौरान पुलिस ने गुरजंट सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया वही आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमाड हासिल किया था और 08 जुलाई 2021 को आरोपियों से चोरी का साजों सामान बरामद किया गया है।
फोटो -तेल व ट्रांफसर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर पेश करती पुलिस।