बठिंडा. मंगलवार को जिले में कोरोना से 20 लोगों की मौत हो गई। कोरोना पोजटिव 48 वर्षीय व्यक्ति प्यारे लाल उम्र 48 साल वासी पावर हाउस रोड बठिंडा की मौत हो गई। उक्त मरीज निवारण अस्पताल में 21 अप्रैल से दाखिल था जिसकी आज सुबह 4 बजे के करीब मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर साहिब सिंह, भरत सिंगला, जनेश जैन एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा मृतक का शव दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पहुंचा कर मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर करवा दिया। इस मौके पर मृतक के परिजन भी उपस्थित थे
वही दूसरे मरीज तेज सिंह वासी हरबंस नगर बठिंडा की कोरोना संक्रमण के बाद मौत हुई। उक्त मरीज बठिंडा के निवारण अस्पताल में दाखिल था। वही तीसरी मौत बृज मोहन वासी नाहल यूपी की हुई। 86 साल के उक्त मरीज को बठिंडा के कालड़ा अस्पताल में दाखिल करवाया था।
चौथी मौत बठिंडा के जल सेवा समिति के प्रधान मोहित बांसल उम्र 36 वर्ष की कोरोना के चलते हुई।मोहित बांसल निवासी पुखराज कलोनी बठिंडा की कुछ दिन पहले तबियत खराब हुई तथा सांस लेने में तकलीफ के चलते 3 मई को जांच करवाने पर ओक्सिजन लेवल बहुत कम मिला तथा कोरोना पोजटिव पाए गए। बठिंडा के डीडीआरसी सेंटर में दाखिल करवाने के बाद मोहित को प्राइवेट अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया जहां आज मोहित की मौत हो गई। मोहित के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मोहित अपने पीछे अपनी पत्नी तथा दो छोटे बच्चों को छोड़ गया। वही पांचवीं मौत हरि सिंह उम्र 72 साल वासी जंगीराणा बठिंडा की हुई है। उक्त सभी मृतकों का समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के हाइवे इंचार्ज सुखप्रीत सिंह, मेजर सिंह, मोनू शर्मा ने गांव जंगिराना श्मशान भूमि में मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर करवा दिया।
वही हरदेव सिंह वासी गांव सिंगों तलवंडी साबों की सिविल अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। मृतक का अंतिम संस्कार समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर राकेश जिंदल, अंकित, मोनू शर्मा ने गांव सींगों (तलवंडी साबो की श्मशान भूमि में शव ले जा कर मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर करवा दिया।
वही समाज सेवी संस्था सहारा जन सेवा ने कोरोना से मरे 14 लोगों में से 12 अंतिम संस्कार किया जबकि 2 का शव मिलने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा सहारा जन सेवा की कोरोना वारियर्स टीम संदीप गोयल, मणिकरण शर्मा, हरदीप कुमार, राजिंदर कुमार, हरबंस सिंह, तिलक राज सिमर गिल, संदीप गिल, हर्षित चावला, कमल गर्ग, टेक चंद, जग्गा सहारा, शिवम राजपूत, सुमित ढींगरा, गौतम गोयल, विजय गोयल ने आज कुल 14 कोरोना पॉजिटिव हुई मौतों में से 12 लाशों का संस्कार किया सहारा कोरोना वारियर्स टीम ने पी.पी.ई. किटस पहन कर अलग-अलग श्मशान भूमि में मृतकों का पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार किया
अन्य मृतकों की सूची जिनका सहारा ने अंतिम संस्कार किया-
- -कल्याण राय पुत्र जालंधर राय उम्र 63 वासी ज्ञानी जैल सिंह कॉलेज जो आदेश मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव के कारण दाखिल था।
- - कुलविंदर कौर पत्नी अंग्रेजी 65 वासी गाट वाली जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
- - बृजलाल पुत्र कौर चंद 73 वासी रामपुरा फूल जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
- - राजवंत कोर पत्नी बलतेज सिंह वासी खोखर जो फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल थी
- - रमेश चंद्र जोशी 55 वासी गुड़गांव जो आई. वी. वाई. अस्पताल बठिंडा में दाखिल थे
- - राजीव कुमार मेहरा 68 वासी दिल्ली जो ग्लोबल अस्पताल में दाखिल था
- - बलवीर कौर वासी मेसरखाना जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
- - प्रेमा देवी पत्नी बसंत लाल 83 वासी रामा मंडी जो दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल थी
- - रवि कुमार 40 वासी रामपुरा फूल जो बडियाल अस्पताल में दाखिल था
- - राजिंदर चौधरी 59 वासी संगत कला जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
- - रूप सिंह 58 वासी मानसा जो 174 मिलिट्री अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
- - अजैब सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी मल्ला कोठे जो फरिदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल था
- - अमनदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी बलाराम नगर जो टैगोर अस्पताल में दाखिल था का संस्कार बाकी है
- - सुरेंद्र कुमार पुत्र अमृतलाल वासी सराभा नगर जो डी.एम.सी. लुधियाना में दाखिल था का संस्कार बाकी है अपडेट खबर---इसे इस्तेमाल कर ले