-मैं वित्त मंत्री का दफ्तरी इंचार्ज और रिश्तेदार हूं अगर मुझे ट्रागेट करेगें तो जबाव भी दूंगा-जयजीत सिंह जौहल
बठिंडा: शहर की समस्याओं के प्रति शिरोमणी अकाली दल की ड्यूटी बनती है कि वह जीते हुए विधायक को सवाल करे और विधायक का फर्ज बनता है वह विरोधी पक्ष की तरफ से उठाई जाने वाली समस्या का जवाब दे। परंतु बठिंडा के विधायक व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के रिश्तेदार जयजीत सिंह जोजो कौन है जो लोगों की समस्या का जवाब दे रहे हैं और विरोधी पक्ष ख़ास कर पूर्व विधायक को सवाल करे। यह गुस्सा शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक व प्रधान व्यापार विंग सरूप चंद सिंगला ने प्रैस बयान जारी करते हुए व्यक्त किया है। उन्होंने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को सलाह दी कि वोट लोगों ने मनप्रीत बादल को डालीं थे नाकि जयजीत सिंह जोजो को, जो शहर में अपनी धौंस जमाकर लोगों को डरा धमका रहे हैं। पूर्व विधायक ने सवाल किया कि यदि खजाना मंत्री और उस की टीम में दम है तो वह साढ़े चार साल पहले लोगों की कचहरी में किए हीरो साइकल के कारख़ाना खोलने वाले गुंमराहकुन वायदे के अंतर्गत उस कारखाने का पता दे जिसके नाम पर उन्होंने लोगों से वोटे माँगीं और जीत हासिल की। वह लोगो को जवाब दे कि शहर में साफ़ पीने वाला पानी, सुंदर सड़कें, भ्रष्टाचार रहित प्रशासन कहाँ है। सरकार के आखिरी समय में आ कर अब नींव पत्थर रखकर लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता। पुरानी टाईल खोद कर नया रूप दे कर किये जा रहे भ्रष्टाचार का जनता जवाब मांगती है। पूर्व विधायक ने खजाना मंत्री को शहरी समस्या पर जवाबदेह होने की सलाह देते कहा कि आने वाले मतदान में हर बात का जवाब जनता की कचहरी में देना पड़ेगा। पूर्व विधायक ने समाज सेवीं संस्थायों की तरफ से चलाए जा रहे कोविड सेंटर पर फोटो सैशन न कराकर लोगों की मदद करने की सलाह दी और सवाल किया कि डेढ़ साल पहले एकत्रित किया फंड कहां खर्चा उसका जवाब जनता को दो न कि बेतुके तकरीरें के साथ लोगों को गुमराह करे, समाज सेवीं संस्थाओं की मेहनत पर पीठ थपथपाना बंद करे। इस मौके उनके साथ हरपाल सिंह ढिल्लों, निर्मल सिंह संधू, राजविन्दर सिंह, बलवंत राय नाथ, हरजीत सिविया,हैपी कंवर, मोहित ठाकुर मनप्रीत गोसल आदि उपस्थित थे।
सिंगला तथ्यों के विपरित लगा रहे हैं आरोप-जयजीत सिंह जौहल
वही दूसरी तरफ सरुपचंद सिंगला की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयजीत सिंह जौहल ने कहा कि वह तैश में आकर मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं। सिंगला ने गत दिवस आरोप लगाया था कि वह सब्जी फड़ी वालों से अवैध वसूली कर रहे हैं जबकि रेहड़ी व फड़ी वालों से तीन हजार रुपए प्रतिमाह मार्किट कमेटी के मार्फत पंजाब सरकार किराया ले रहे हैं। जहां तक कांग्रेस की तरफ से आरोपों का जबाव देने की बात है उनके पास वित्त मंत्री के आफिस इंचार्ज की जिम्मेवारी है व वह मनप्रीत बादल से रिशतेदार है व सरुप सिंगला उन्हें हर बार ट्रागेट करते हैं जिसका वह जबाव दे रहे हैं। नींव पत्थर की राजनीति पर उन्होंने कहा कि अकाली दल ने सबसे ज्यादा चुनावी नींव पत्थर रहे है जबकि उन्होंने शहर के विकास के पत्थर रखे हैं। कोविड सेंटरों में जहां तक उनकी भागीदारी की बात है यह समाज सेवी संस्थाएं ही भलीभाति बता सकती है कि उनका योगदान क्या है।फोटो सहित-बीटीडी-14-सरुपचंद सिंगला।