बठिंडा। समाजसेवी व धार्मिक संस्था श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी और चन्द्र प्रकाश ने बताया कि बाई पास खेतों में स्प्रे करते समय एक महिला ने गिलास में रखी स्प्रे को गलती से पी लिया और बेहोश हो गई। घटना की सूचना मिलने पर समिति के एम्बुलैंस इंचार्ज तरसेम गर्ग एम्बुलैंस सहित मौके पर पहुंचे और महिला को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड उपरांत महिला को प्राइवेट अस्पताल में रैफर कर दिया। महिला की पहचान सपना (25) पत्नी उमेश कुमार के तौर पर हुई।
शुक्रवार, 5 मार्च 2021
गलती से स्प्रे पीने से महिला बेहोश हुई, समाजसेवी संस्था ने अस्पताल में करवाया दाखिल
बठिंडा। समाजसेवी व धार्मिक संस्था श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी और चन्द्र प्रकाश ने बताया कि बाई पास खेतों में स्प्रे करते समय एक महिला ने गिलास में रखी स्प्रे को गलती से पी लिया और बेहोश हो गई। घटना की सूचना मिलने पर समिति के एम्बुलैंस इंचार्ज तरसेम गर्ग एम्बुलैंस सहित मौके पर पहुंचे और महिला को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड उपरांत महिला को प्राइवेट अस्पताल में रैफर कर दिया। महिला की पहचान सपना (25) पत्नी उमेश कुमार के तौर पर हुई।
पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टर चला रहे नेटवर्क, मोहाली पुलिस ने 12 दिन में पकड़े आठ बदमाश, हथियार भी बरामद
मोहाली । पंजाब की जेलों में बंद गैंगस्टर अपने बाहरी नेटवर्क को बढ़ावा दे रहे हैं। जेल में बंद गैंगस्टर मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिये अपना गैंग चला रहे हैं और साथियों की मदद से रंगदारी, किडनैपिंग, कब्जे, हथियार व मर्डर जैसी वारदातों को अंजाम दे देते हैं।
वहीं, मोहाली पुलिस ने बीते 12 दिनों में आठ बदमाश पकड़े हैं जिनसे कंट्री मेड पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इन बदमाशों को पकड़ने के बाद मोहाली पुलिस की नींद उड़ी हुई है। पकड़े गए आरोपितों का कनेक्शन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गैंगस्टर यादविंदर यादी राणा जैसे अपराधियों से जुड़ा है, जो इन्हें पनाह दे रहे हैं।
21 फरवरी को बलौंगी बैरियर से सब इंस्पेक्टर पवन कुमार और उनकी टीम ने आरोपित तरुण कुमार को 315 बोर के देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व मैगजीन से भरा एक 32 बोर पिस्टल सहित गिरफ्तार किया था। तरुण गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के करीबी दीपक उर्फ टीनू के लिए हथियार सप्लाई का काम करता है। दीपक उर्फ टीनू जेल से ही अपना नेटवर्क चला रहा था। टीनू के कहने पर ही तरुण उसके साथियों को उक्त हथियार देने के लिए आया था, जिन्होंने यह हथियार लूट की एक वारदात में इस्तेमाल करने थे।
24 फरवरी को हथियारों के जाली पार्ट्स व देसी कट्टे बनाकर उसकी सप्लाई करने वाला एक शातिर अपराधी जीरकपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा। आरोपित सेक्टर-38ए चंडीगढ़ का रहने वाला नरिंदर सिंह है, जिसका फेज-9 में दशमेश गन हाउस है। आरोपित से हरियाणा नंबर ऐसेंट कार, 805 मैगजीन व उसके केस और 45 प्लास्टिक के मैगजीन कवर बरामद हुए थे। नरिंदर अलग-अलग हथियारों के जाली पार्टस व देसी कट्टे बनाकर गैंगस्टरों को सप्लाई करता था।
25 फरवरी स्पेशल ऑपरेशन सेल ने नामी गैंगस्टर यादविंदर यादी राणा गैंग के दो सदस्यों को हथियारों सहित गिरफ्तार था। गिरफ्तार आरोपित जतिंदरपाल सिंह और विशेष से 32 बोर पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। यह दोनों आरोपित इंदरजीत सिंह निवासी कीरतपुर साहिब की निशानदेही पर गिरफ्तार हुए थे। जिसे स्पेश ऑपरेशन सेल ने पिस्टल व पांच कारतूसों सहित गिरफ्तार था। आरोपितों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि दिलप्रीत बाबा के जेल जाने उपरांत यादी राणा अपने गैंग को दोबारा खड़ा करने के लिए युवाओं को अमीर बनने के लालच देकर गैंग में शामिल कर रहा था। उक्त युवाओं के जरिये लूटपाट की वारदातों व बिल्डरों सहित गायकों से फिरौती मांगने की योजना बनाई जाती थी।
26 फरवरी को हथियारों सहित गिरफ्तार हुए तरुण की निशानदेही पर गैंगस्टर लारेंश बिश्नोई के करीबी दीपक उर्फ टीनू को प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस मोहाली लेकर आई। टीनू की निशानदेही पर पुलिस को .32 बोर पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए थे। आरोपित दीपक उर्फ टीनू के खिलाफ पंजाब व उसके साथ लगते राज्यों के थानों में करीब 50 मामले दर्ज हैं। टीनू ने कबूल किया था कि वह अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए अमृतसर जेल से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के जेल से बाहर रहने वाले साथियों व अन्य जान पहचान वाले गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई करवाने का धंधा करता था।
एक मार्च को लालड़ू थाना पुलिस ने 32 बोर देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित रमेश कुंडू निवासी शीतल नगर रोहतक (हरियाणा) को गिरफ्तार किया था। आरोपित ने क्षेत्र में दहशत बनाने व इस हथियार से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्टल दिल्ली से खरीद कर लाया था।
तीन मार्च को लालड़ू पुलिस ने अंबाला जेल में बंद एक अपराधी अमन उर्फ गोपू निवासी किशन कॉलोनी अंबाला कैंट को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर उसके खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया था। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस को .32 बोर की पिस्टल व छह जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। अमन पंजाब व हरियाणा के गैंगस्टरों को हथियार की सप्लाई का कारोबार करता था। उसे 30 जनवरी को 32 बोर पिस्टल, 2 मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार हुए हरमनजीत सिंह निवासी मोगा सिटी साउथ व उसके साथी अरुण सारवान उर्फ विशू की निशानदेही पर गिरफ्तार किया था। विशू से भी पुलिस को 32 बोर देसी कट्टा, 3 मैगजीन व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए थे जोकि हथियारों की सप्लाई देने आए थे।
अवैध शराब व लाहन की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने अवैध शराब, साहन सहित तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार कौर सिंह ने बताया कि दीपक वासी बीड़तलाब के यहां छापामारी कर दो लीटर अवैध शराब व 40 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि अमरिक सिंह वासी बीड़तलाब से 100 लीटर लाहन बरामद की गई है जिसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि जसबीर सिंह वासी बीड़चलाब से करीब 10 बोतल अवैध शराब नजदीक डेरा राधा स्वामी के पास से बरामद की गई। उसे गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
बठिंडा के युवक ने इस्टाग्राम में शेयर की अश्लील विडियों, पोर्टन में शिकायत के बाद मामला दर्ज
बठिंडा. बठिंडा के गुरु तेग बहादुर नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने इस्टाग्राम सोशल मीडिया से अश्लील विडियों शेयर की। इसमें दिल्ली की रहने वाली एक महिला ने नई दिल्ली स्थित सरकार के नेशनल सेंटर फार मिसिंग एंड एक्सपलोटिड चिल्ड्रन पोर्टन से एमएचए विभाग के पास लिखित शिकायत कर दी। इस शिकायत के आधार पर बठिंडा के एसएसपी को मामले में जांच करने व आरोपी लोगों पर मामला दर्ज करने की हिदायत दी थी। इसमें सिविल लाइन पुलिस ने एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। मामले में शिकायतकर्ता आमरीन कौर ने बताया कि भूषण कुमार वासी गुरु तेग बहादुर नगर बठिंडा ने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम से एक अश्लील विडियो शेयर की। हालांकि शेयर की विडियो सार्वजनिक तौर पर सभी को दिखाई दे रही थी जिससे समाज में अश्लीलता फैलाने का काम उक्त व्यक्ति ने किया। इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत दिल्ली सरकार के एमएचए सैल के पास की व मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग की थी। इसमें विभाग के मैंबर्स ने जांच के दौरान पेश किए सबूतों के आधार पर बठिंडा पुलिस को आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कारर्वाई करने की हिदायत दी जिसमें सिविल लाइन पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है जबकि अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बस स्टेंड बठिंडा बैकसाइड में मकान खाली करवाने गए मालिक पर चलाई गोली, गंभीर रूप से घायल
बठिंडा. मालिक ने किरायेदार को मकान खाली करने के लिए कहा तो उसने चार लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया व छाती में गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। घायल मकान मालिक को उपचार के लिए डीएमसी लुधियाना में दाखिल करवाया गया है। इसके बाद पुलिस ने घायल के बयान पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना कोतवाली पुलिस के पास सोनी कुमार उम्र 25 साल वासी अजीत रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि ताज होटल वाली गली बस स्टेंड की बैक साइड में उनके पास एक पुस्तैनी मकान है। इस मकान को उन्होंने कुछ समय पहले बूटा सिंह को किराये पर दिया था। पिछले कुछ दिनों से मकान को बेचने की योजना बनी तो उन्हें खरीदार भी मिल गया। इसके बाद उन्होंने किराये पर रह रहे बूटा सिंह को मकान खाली करने के लिए कहा था। दिए गए समय पर जब उसने मकान खाली नहीं किया तो वह उनके पास गए। इस दौरान आग बबूला हुआ बूटा सिंह ने अपने दूसरे साथियों मक्खन लाल, विमला देवी, तरसेम चंद सभी वासी बस स्टेंड की बैंक साइड को बुला लिया व उसे भला बुरा कहकर उसे मारने के लिए आए। जब वह किसी तरह अपना बचाव कर वहां से जाने लगा तो आरोपी बूटा सिंह ने 12 बोर की राइफल से उस पर गोली चला दी जो उसकी छाती में लगी व वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आसपास के दुकानदारों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर उसे डीएमसी लुधियाना रैफर कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफतारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
बठिंडा में नहर मार्केट के पास लगने वाली सब्जी मंडी को खाली करवाने के लिए नगर सुधार ट्रस्ट ने शुरू की कारर्वाई, दुकानदारों को शनिवार तक मंडी खाली करने का समय दिया
बठिडा : नगर सुधार ट्रस्ट की ओर से नहर मार्केट में लगने वाली सब्जी मंडी को खाली करवाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रस्ट की ओर से सब्जी मंडी में अड्डे लगाने वाले दुकानदारों को शनिवार तक मंडी खाली करने का समय दिया है। इसके बाद ट्रस्ट की ओर से एक्शन लिया जाएगा। हालांकि इस मंडी को खाली करवाने के लिए ट्रस्ट द्वारा पहले वीरवार को शाम 4 बजे तक का समय दिया गया था। मगर इसका पता लगने पर दुकानदार वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर में कांग्रेस के सीनियर नेताओं को मिले। जहां पर उनको तीन दिन का समय दिया गया।
मंडी खाली करवाने को लेकर पप्पू राम ने बताया कि वह यहां पर पिछले लंबे समय से सब्जी का अड्डा लगाए हुए हैं। अब एकदम से मंडी खाली करवाने के आदेश मिलने के बाद उसका सारा काम बंद हो जाएगा। इस मंडी में 80 से ज्यादा दुकानदार सब्जी व फलों का कारोबार करते हैं। जिनके पास कमाई का कोई ओर साधन भी नहीं है। वहीं ट्रस्ट के अधिकारियों का दावा है कि मंडी लगने से आसपास के एरिया में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है, जिसको देखते हुए मंडी खाली करवाने के आदेश दिए गए हैं। दूसरी तरफ नगर सुधार ट्रस्ट के एक्सईएन गुरराज सिंह का कहना है कि यह जगह इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की है, जिसको खाली करवाने की अब कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मंडी में काम करने वालों को 3 दिन का समय दिया गया है। अगर इस समय में यह खाली नहीं होती तो उनके द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी।
स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 1 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी
बठिडा : पंजाब अनुसूचित जातियों से विकास व वित्तीय कारपोरेशन के चेयरमैन मोहनलाल सूद ने बताया कि कारपोरेशन द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित अनुसूचित जातियों के लाभपात्रियों को स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से एक करोड रुपये की सब्सिडी जारी कर दी गई है। इसके साथ विभिन्न बैंकों द्वारा लाभपात्रियों को लगभग 8.25 करोड़ रुपये के कर्ज उपलब्ध कराए जाएंगे।
उनका कहना है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान शेयर कैपिटल व सब्सिडी के कुल 792.53 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं। जबकि भविष्य में लगभग 170 लाख रुपये ओर जारी होने की उम्मीद है। चेयरमैन सूद ने बताया कि कारपोरेशन के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कीमों के अधीन अब तक 405 लाभपात्रियों को 703.58 लाखों रुपये का कर्ज भी मुहैया करवाया जा चुका है। वहीं कारपोरेशन द्वारा कर्ज बांटने के साथ-साथ अब तक 811.46 रुपये के कर्जों की वसूली भी की गई है। इसके साथ ही उनके द्वारा अनुसूचित जातियों के 18 गरीब लाभपात्रियों को 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी के मंजूरी पत्र भी दिए गए। इस मौके पर जिला मैनेजर हरप्रीत सिंह, जिला सामाजिक न्याय अधिकारिता अफसर सरदूल सिंह भी उपस्थित थे।
गांव उड्डत सैदेवाला के अकाल अकेडमी में पढ़ते तीन विद्यार्थियों पर आवारा कुत्तों ने स्कूल में घुसकर हमला किया, तीनों जख्मी
मानसा : गांव उड्डत सैदेवाला के अकाल अकेडमी में पढ़ते तीन विद्यार्थियों पर आवारा कुत्तों ने स्कूल में घुसकर हमला कर दिया, जिससे तीनों जख्मी हो गए। उनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल करवाने के बाद छुट्टी देकर घर भेजा गया। यह आवारा कुत्ते स्कूल वैन के पीछे ही स्कूल में आ घुसे थे। घटना के बाद स्कूल स्टाफ के साथ इस संबंधी कोई संपर्क नहीं हो सका।
अकाल अकेडमी उड्डत सैदेवाला में पढ़ते 18 वर्षीय कीर्त सिंह, सात वर्षीय साचीप्रीत कौर व 17 वर्षीय सिमरन कौर को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। साचीप्रीत कौर के दादा कर्मजीत सिंह ने बताया कि वह गांव के ही रहने वाले हैं और जब उनके बच्चे सुबह समय स्कूल गए तो उनको फोन आया कि उनके बच्चों को कुत्तों ने काट लिया है।
सरब एग्रो इंडिया के एमडी पिता-पुत्र को पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार किया तो आरोपी ने खातेदार यूनियन के प्रदेश प्रधान सहित 27 लोगों पर करवाया केस
बठिंडा। चिटफंड कंपनी बनाकर बठिंडा और पंजाब के लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाली सरब एग्रो इंडिया लिमिटेड के एमडी अमरजीत सिंह ढींगरा और उसके बेटे कुशलदीप सिंह ढींगरा को पुलिस पीओ विंग ने गत दिनों लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद दोनों बाप बेटों ने राजस्थान के जयपुर में दर्ज एक जीरो नंबर एफआईआर के आधार पर खातेदार यूनियन के प्रदेश प्रधान सहित 27 लोगों के खिलाफ मारपीट, लूटपाट व चैक में जबरन साइन करवाने के आरोप लगा मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल दोनों बाप-बेटे पर थाना नहियाबाला में 8 सितंबर 2017 को 420 की एफआईआर नंबर 152 दर्ज करवाई थी। पुलिस ने ठगी का ये केस कंपनी में पैसे निवेश करने वाले गणेश नगर वासी दर्शन सिंह की शिकायत पर दर्ज किया था। दर्शन सिंह ने दोनों पिता-पुत्रों के अलाबा कंपनी के अन्य अधिकारियों 'नवजीत सिंह वासी मोगा, राम सिंह वासी ओमेक्स कालोनी बठिंडा, विजय कुमार बासी ओमेक्स कालोनी, प्रवीण रानी, व जिंदरप्रीत कौर वासी ओमेक्स कालोनी 'गोनियाना मंडी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। कुशलदीप सिंह ढींगरा व अमरजीत सिंह ढींगरा को अदालत ने भगोड़ा करार दे दिया था। पीओ विंग के एएसआई देसराज सिंह ने बताया कि दोनों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है और बाद में नहियांवाला थाना के हवाले कर दिया। दोनों को रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
कुशलदीप सिंह दींगरा ने इन लोगों पर दर्ज करवाई एफआईआर
आरोपी कुशलदीप सिंह ढींगरा ने 27 जनवरी 2020 को जोधपुर के थाना कोतवाली में जीरो नंबर केस दर्ज करवाया। उसने आरोप लगावा कि 4 मई 2017 को बरनाला रोड पर स्थित उसके रेस्टोरेंट से राम सिंह, विजय नेगी, नवजीत सिंह 'पर उसे अगवा करके मारपीट करने व खाली चेकों पर साइन करवाने के तहत केस दर्ज करवाया। कुशलदीप ढींगरा ने इन तीनों आरोपी समेत बठिंडा, मोगा व फरीदकोट से संबंधित 27 लोगों के खिलाफ जालसाजी, मारपीट, अगवा करने व ब्लैकमेल करने जैसी आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया। इस केस को जोधपुर पुलिस ने बठिंडा का मामला होने के चलते थाना थर्मल पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। अब इस केस की जांच थाना थर्मल पुलिस करेगी।
आरोपी ने खातेदार यूनियन के प्रदेश प्रधान समेत 27 पर करवाया केस
पुलिस ने राम सिंह, विजय नेगी,
नवजीत सिंह, प्रवीण रानी वासी ओमेक्स सिटी बठिंडा, जिंदप्रीत कौर वासी ओमेक्स सिटी, गुरबाज सिंह
वासी बाजाखाना फरीदकोट, रतन शर्मा वासी सुभाष गली अमरिक
सिंह रोड बठिंडा, गुरचरण सिंह वासी वार्ड नंबर 23 मोगा, सुरजीत सिंह रोमोना वासी मौड़ मंडी,
डा. दविंदर बस्सी नजदीक दुग्गल पैलेस गुरुकुल रोड बठिंडा,
अनमोलप्रीत सिंह वासी गणेशा बस्ती बठिंडा, चरणजीत सिंह, इकबाल कौर वासी बठिंडा, दर्शन सिंह वासी गणेशा बस्ती, निहाल सिंह,
हरबंस सिंह वासी धोबियाना बस्ती, सेवक
मिगलानी वासी कोटकपूरा रोड मुक्तसर साहिब, अशोक कुमार,
बूटा सिंह वासी मोगा, बलकरण सिंह वासी
मौड़ मंडी, बलवान सिंह वासी धोबियाना बस्ती, शिवदेव सिंह वासी बठिंडा, गुलाब सिंह वासी
झुडिके मानसा, लक्षमण सिंह वासी ओमेक्स सिटी, रामकृष्ण वासी ओमेक्स सिटी, बंटी शर्मा वासी
गणेशा बस्ती व गुरबंत सिंह वासी बठिंडा के खिलाफ
थाना थर्मल में केस दर्ज करवाया है।
प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी पुलिस
उनको ये केस राजस्थान की जोधपुर पुलिस की ओर से ट्रांसफर किया गया है जिसको जांच के लिए शिकायतकर्ता कुशलदीप सिंह ढींगरा को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी ताकि उसे इस मामले की जांच में शामिल किया जा सके।
-रविंदर सिंह संधू, एसएचओ
केस झूठा है इंसाफ के लिए
हाईकोर्ट जाएंगे- खातादार यूनियन
कुशलदीप सिंह ढींगरा ने 2017 में हुई एक घटना में झूठा केस दर्ज करवाया है। इसमें कुशलदीप ढींगरा ने अपने और पिता पर दर्ज कई केसों में चल रही सुनवाई को प्रभावित करने के लिए किया है। उनके और उनके मेंबरों पर दर्ज किए गए केस के विरोध में वो हाईकोर्ट जाएंगे।
-गुरभेज सिंह सिद्धू, प्रधान खातेदार यूनियन
CoronaVirus: पंजाब में तेज हुई कोरोना की मार, एक दिन में 1074 नए मामले और 15 की मौत
जालंधर/चंडीगढ़। CoronaVirus: पंजाब में कोरोना वायरस की मार में तेजी आ गई है और कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य में एक ही दिन में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा एक हजार का आंकड़ा पार कर गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1074 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से संक्रमित 15 लोगों की मौत हो गई।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 385 लोगों ने कोरोना को मात दी। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6264 हो गई है। इनमें से 94 आक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 14 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
जालंधर में सबसे ज्यादा 242 लोग पाए गए संक्रमित
पिछले 24 घंटे के दौरान जालंधर में सबसे ज्यादा 242 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें 13 अध्यापक व 79 विद्यार्थी हैं। अहम पहलू यह है कि कोरोना संक्रमित इन विद्यार्थियों में अकेले सरकारी स्कूल फिल्लौर के 38 व जालंधर के मेरीटोरियस स्कूल के 15 विद्यार्थी शामिल हैं। अमृतसर में सात व लुधियाना में पांच अध्यापकों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। गुरदासपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) के पांच विद्यार्थी कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल चार दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
25 अध्यापकों व 83 विद्यार्थियों को हुआ संक्रमण, राज्य में 6264 हुई सक्रिय मामलों की संख्या
24 घंटे के दौरान जिला शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) में 147, होशियारपुर में 115, एसएएस नगर (मोहाली) में 111 और लुधियाना में 106 लोग कोरोना से पीडि़त पाए गए। जबकि जालंधर में पांच, होशियारपुर में चार, लुधियाना में तीन और कपूरथला, पटियाला व नवांशहर में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। पंजाब में कोरोना से अब तक कुल 5887 लोगों की मौत हो चुकी है।
फारूक-अमरिंदर का डांस वायरल:गुलाबी आंखे जो तेरी देखीं गाने पर जमकर नाचे फारूक, डांस करते-करते अमरिंदर को भी खींच लिया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला यूं तो सियासी बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन दिल्ली में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में फारूक फिल्मी गीतों पर जमकर थिरके। नाचते हुए फारूक ने कैप्टन को भी हाथ पकड़कर उठाया और उनके साथ डांस करने लगे। फारूक के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अमरिंदर की पोती की शादी में पहुंचे थे फारूक
पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहरइंद्र कौर की नई दिल्ली में पिछले रविवार को शादी हुई थी। कार्यक्रम में कैप्टन के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कई नेता भी शरीक हुए थे। शादी में संगीत कार्यक्रम के दौरान जब गुलाबी आंखे जो तेरी देखीं गीत बजा, तो फारूक के पैर भी थिरकने लगे। इसके बाद जब आजकल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे गीत बजने लगा, तो फारूक अपने साथ अमरिंदर को खींच लाए। नीली शेरवानी पहने हुए फारूक अब्दुल्ला काफी देर तक डांस करते रहे। शादी में मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया।
फारूक की जिंदादिली के कायल हुए मेहमान
फारूक अब्दुल्ला की कई सर्जरी हो चुकी हैं। उनकी उम्र भी काफी ज्यादा है। इसके बावजूद फारूक की जिंदादिली देखकर शादी में मौजूद कई लोग उनका साथ देने चले आए। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी फारूक के डांस के दौरान परिवार के कुछ लोगों को साथ देने के लिए बुला लिया। सभी ने तालियां बजाकर उनकी हौसला अफजाई की।
केस दर्ज:बहन की सहेली के भाई ने नौकरी लगवाने का झांसा दे 4 लाख की ठगी की, पीड़ित व्यक्ति ने निगली जहरीली चीज
फाजिल्का। गांव घुबाया में के युवती की सहेली के भाई द्वारा नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने के मामला जलालाबाद के थाना सदर में दर्ज किया गया है। नौकरी पाने में असफल रहने वाले निराश हुए एक व्यक्ति ने जहरीली चीज निगलकर आत्महत्या का प्रयास किया। जांच अधिकारी सुरिंदर कुमार ने बताया कि उनको सुखदेव सिंह वासी घुबाया ने बयान दर्ज करवाए थे कि वह बीए पास है और उसकी बहन सोमा रानी निवासी पंजे के उताड़ ने मोगा से आईटीआई की हुई थी। उसकी बहन के साथ आईटीआई में पढ़ने वाली एक सहेली सुरेश रानी का उनके घर आना जाना था।
इस दौरान सुरेश रानी ने उसकी बहन सोमा रानी को कहा कि उसके भाई मनजीत सिंह निवासी ढाणी अमीर वाली का बड़े-बड़े अफसरों के साथ बैठना-उठना है। उसने उसके छोटे भाई संदीप सिंह को भी जेई लगवाया था और कुछ अन्य लड़के भी सरकारी नौकरी लगवाए हैं इसलिए वह अब उसके भाई सुखदेव सिंह को भी सरकारी नौकरी लगवा देते हैं।
इसके बाद सुखदेव सिंह ने अपने घर सलाह मशवरा करके मनजीत सिंह को 4 लाख रुपए सरकारी नौकरी लगवाने के लिए के दे दिए। कुछ दिनों बाद उसके रिश्तेदार अमरीक सिंह निवासी बघ्घे के उताड़ और सुखविंदर सिंह निवासी पीरे के उताड़ ने बताया कि उनको सरकारी नौकरी लगवाने के लिए मनजीत सिंह को 6 लाख रुपए दिए थे किंतु मनजीत सिंह ने उनको नौकरी नहीं लगाया और वह उनके पैसे भी नहीं लौटा रहा। जिसके बाद जब उन्होंने मनजीत सिंह के साथ बातचीत करने का प्रयास किया तो वह उनको बहाने लगाता रहा और उनके पैसे भी वापस नहीं किए जिससे वह काफी परेशान रहने लगा।
नौकरी न मिलने और ठगी का शिकार होने की परेशानी में 19 फरवरी सुखदेव सिंह ने अपने घर में कोई जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दवा पीने से वह बेहोश हो गया। उसको देखते ही उसके पिता ने उसे पहले प्रथामिक इलाज के लिए गांव घुबाया के एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उसका इलाज किया और किसी अन्य जगह ले जाने की सलाह दी। फिर सुखदेव सिंह के पिता ने उसे जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और उसके बाद उनको छुट्टी दे दी।
बताया गया है कि कुछ दिनों तक पीड़ित सुखदेव सिंह और आरोपी मनजीत सिंह के बीच राजीनामे की बातचीत चलने के कारण और पूरा ठीक होने के कारण बयान नहीं दे सका। अब सुखदेव सिंह नेमनजीत सिंह निवासी ढाणी अमीर वाली के खिलाफ बयान लिखा दिया है। सुखदेव सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। पुलिस ने उक्त आरोपी मनजीत सिंह वासी ढाणी अमीर सिंह पर धारा 116 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गुरुवार, 4 मार्च 2021
Punjab Cabinet Meeting: छठे पंजाब वित्त कमीशन की छह सिफारिशों को कैबिनेट की मंजूरी
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट ने वीरवार को विभिन्न खातों के राजस्व घाटों के विरुद्ध मुआवजे सहित छठे पंजाब वित्त कमीशन की कई प्रमुख सिफारिशों को मंज़ूरी दे दी।कमीशन ने 29 जनवरी को पंजाब के राज्यपाल को साल 2021-22 के लिए सात सिफारिशें सौंपी और मंत्रिमंडल की तरफ से आज छह सिफारशों को मंज़ूरी दे दी गई है।
कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई प्रमुख सिफारिशों में वर्ष 2021-22 के लिए स्थानीय संस्थाओं को बिजली और शराब पर चुंगी को खत्म करने से पैदा हुए राजस्व घाटे के संबंध में मुआवजे की अदायगी को जारी रखना, भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर आबकारी ड्यूटी का 16 प्रतिशत हिस्सा और ठेके की बोली की रकम का 10 प्रतिशत हिस्सा पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय संस्थाओं के विकास के लिए जारी रहना शामिल है।
वर्ष 2021-22 के लिए स्थानीय संस्थाओं को राज्य सरकार के करों की संग्रह के 4 प्रतिशत हिस्से की बांट की निरंतरता से संबंधित एक सिफारिश को मंत्रियों के समूह द्वारा जांचा जाएगा। मंत्रियों का समूह वित्त मंत्री, स्थानीय निकाय मंत्री, ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री और जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री पर आधारित होगा।
कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई प्रमुख सिफारिशों में वर्ष 2021-22 के लिए स्थानीय संस्थाओं को बिजली और शराब पर चुंगी को खत्म करने से पैदा हुए राजस्व घाटे के संबंध में मुआवजे की अदायगी को जारी रखना, भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) पर आबकारी ड्यूटी का 16 प्रतिशत हिस्सा और ठेके की बोली की रकम का 10 प्रतिशत हिस्सा पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय संस्थाओं के विकास के लिए जारी रहना शामिल है।
चंडीगढ़ कोठी प्रकरणः पत्रकार संजीव महाजन की पत्नी इंडस्विफ्ट कंपनी की एंप्लाई, करोड़ों के वैट घोटाले से भी जुड़ा नाम
चंडीगढ़। सेक्टर-37 ए स्थित कोठी के फर्जी सौदे में आरोपित पत्रकार संजीव महाजन की गिरफ्तारी के बाद फर्जीवाड़े की परतें खुलने लगीं हैं। संजीव महाजन के तार अब इंडस्विफ्ट कंपनी से जुड़े पांच करोड़ के वैट घोटाले से भी जुड़ रहे हैं। इसीलिए सेक्टर-31 थाना पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर एनआर मुंजाल को समन भेज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस को पता चला है कि संजीव महाजन की पत्नी इंडस्विफ्ट कंपनी की एंप्लाई है। उसे प्रति माह डेढ़ लाख रुपये सैलरी मिलती थी। कंपनी से जुड़े वैट घोटाले की 17 जुलाई, 2018 को तत्कालीन एडवाइजर परिमल राय ने जांच के आदेश दिए थे। अब इस केस को यूटी विजिलेंस से क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर करवाने में संजीव की भूमिका की भी जांच शुरू की गई है।
गौरतलब है कि वैट घोटाले के मामले में क्राइम ब्रांच के तत्कालीन इंस्पेक्टर अमनजोत ने कंपनी के डायरेक्टर एनआर मुंजाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक वैट घोटाले के मामले की सेटलमेंट के बदले संजीव महाजन ने पत्नी को कंपनी में नौकरी दिलवाई थी। पुलिस का कहना है कि संजीव महाजन से पूछताछ में गलत तरीके से प्रॉपर्टी और पैसा बनाने के मामले में लगातार नई जानकारी मिल रही है।
खन्ना में युवती ने की खुदकुशी:नेशनल हाईवे पर खुद को लगा ली आग; किसी ने मदद को नहीं बढ़ाया हाथ, नौकरी चले जाने से परेशान थी
खन्ना(लुधियाना). पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना में गुरुवार ने एक युवती ने खुदकुशी कर ली। लड़की ने नेशनल हाईवे पर गांव बीजा के पुल पर खुद को आग लगा ली। लेकिन, किसी ने भी उसकी मदद को हाथ नहीं बढ़ाया। लोग लड़की को जलते देखते रहे। हां, उन्होंने पुलिस को जरूर मामले की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने ही मनप्रीत के फोन से उसके परिजन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि मनप्रीत एक फैक्ट्री में काम करती थी। लेकिन, इन दिनों वह नई नौकरी की तलाश में थी। मनप्रीत के पिता ने नौकरी चले से उसके परेशान होने या अन्य कोई विवाद होने की बात से भी इनकार किया है।
DSP राजन परमिंदर सिंह ने कहा कि एक पुलिस वाले ने मनप्रीत को अपनी आंखों से खुद आग लगाते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। मनप्रीत के खुदकुशी करने के कारण अभी पता नहीं चल पाए हैं। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल केस दर्ज कर लिया है।
पंजाब बजट सत्र:पेट्रोल-डीजल के कीमतों पर चंडीगढ़ में ड्रामा; बैलगाड़ियों पर अपनी-अपनी नेमप्लेट लगाकर आए अकाली विधायक; कहा- हमें अब बैलगाड़ी की सवारी ही करनी पड़ेगी
चंडीगढ। पंजाब में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल (SAD) विधायकों ने गुरुवार को अनोखा प्रदर्शन किया। वे MLA फ्लैट्स से बैलगाड़ियों से पंजाब विधानसभा के लिए निकले लेकिन, पुलिस ने उन्हें परिसर से दूर ही रोक दिया और उसके बाद सभी विधायक अपनी कारों से विधानसभा पहुंचे। पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे।
सभी विधायक केंद्र और राज्य सरकार के नारे लगाते रहे। खास बात ये थी इन बैलगाड़ियों पर विधायकों की नेम प्लेट भी लगी थी। विधायकों ने मांग की कि राज्य और केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर आम लोगों को कुछ राहत दे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह महंगाई बढ़ रही है, हमें या लोगों को बैलगाड़ी की सवारी ही करनी पड़ेगी।
इसके बाद पंजाब विधानसभा में कांग्रेस और अकाली विधायकों के बीच कोरोना वायरस के इलाज को लेकर तीखी बहस हुई। आम आदमी पार्टी के विधायक मास्टर बलदेव सिंह ने यह मामला उठाया। उन्होंने पूछा कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को अपने मेडिकल कॉलेज पर भरोसा नहीं था क्या, जो उन्होंने अपना इलाज PGI से करवाया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि वह मीटिंग में चंडीगढ़ आए हुए थे। जहां उन्हें कोरोना का टेस्ट करवाने के बाद PGI में तुरंत दाखिल होना पड़ा।
इसके बाद SAD विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि सरकारी सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले इन मंत्री जी का खुद का इलाज फोर्टिस अस्पताल में हुआ है। इनके अलावा कई मंत्रियों ने बड़े प्राइवेट अस्पतालों में ही अपने इलाज करवाए हैं। इस पर मंत्री सिद्धू ने कहा कि उन्होंने और अन्य जिसने भी प्राइवेट से इलाज करवाया है उसका खर्चा खुद किया है लेकिन बिक्रम मजीठिया क्या यह बता सकते हैं कि सुरेंद्र कौर बादल और प्रकाश सिंह बादल ने अपना इलाज अमेरिका के अस्पताल में क्यों करवाया और सारा खर्चा सरकार से क्यों लिया।
कृषि कानूनों पर केंद्र और पंजाब सरकार पर हमला:महीनों बाद मीडिया के सामने खुलकर बोले नवजोत सिद्धू; कहा- दुनिया को खेती सिखाने वाले पंजाब को बेचने की तैयारी
- हरियाणा का उदाहरण देते हुए सिद्धू ने कहा कि तिल और तिलहन खरीदकर हरियाणा तेल बेचता है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। सिद्धू ने कृषि कानूनों को किसानों के हित में वापस लेने की अपील की।
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू काफी समय बाद मीडिया के सामने आए और केंद्र के साथ राज्य की अपनी ही कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। गुरुवार को उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पर तिलहन और दलहन की खरीद को लेकर सवाल उठाए।
सिद्धू ने बताया कि तीनों काले कानून सूबे के अधिकारों को छीन रहे हैं। पंजाब को नीलाम, जमीनों को नीलाम और पंजाब को गुलाम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यही वजह से है कि बाहर बसे पंजाबी और यहां रह रहे पंजाबी किसानों को समर्थन दे रहे हैं। वे बोले- इन तीनों कृषि कानूनों का मुख्य विषय कृषि और मार्केट हैं। शब्दों का जाल बनाकर हमें फंसाने की कोशिश की जा रही है।
ट्रेड एंड कॉमर्स के अधीन इन कानूनों को लाया गया है। क्लियर है कि सेंटर अपनी अथॉरिटी फूड आइटम्स पर यूज करके हमारी एग्जिकल्चर प्रोड्यूस को भी हथियाना चाहता है। हमें जंजीरों में जकड़ रहे हैं, फिर जंजीरें चाहे सोने की हों, चांदी की या लोहे की, गुलाम बना देती हैं। वे बोले, सेंटर को कोई अधिकार नहीं कि वह फसलों की अंतरराज्यीय खरीद-फरोख्त पर कोई सेस या लेवी लगाए।
सिद्धू ने कहा- पंजाब सरकार दाल और तिलहन पर किसानों को MSP क्यों नहीं दे रही है।सरकार को चाहिए कि वह राज्य के किसानों को दलहन और तिलहन की फसलों पर MSP दे। पांच गांव पर एक कोल्ड स्टोरेज बनाकर सरकार किसानों की होल्डिंग कैपेसिटी बढ़ाए। हरियाणा का उदाहरण देते हुए सिद्धू ने कहा कि तिल और तिलहन खरीदकर हरियाणा तेल बेचता है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। सिद्धू ने कृषि कानूनों को किसानों के हित में वापस लेने की अपील की।
बठिंडा माल रोड गोलडिग्गी के पास पिस्तौल की नोक पर दिन दिहाड़े सट्टे का धंधा करने वाले से एक लाख की लूट
बठिंडा: दिन दिहाड़े लुटेरों ने महानगर में गोल डिग्गी के नजदीक पिस्तौल के जोर पर लगभग एक लाख रूपए की लूट को अंजाम दिया व मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि इसके बाद सट्टा व्यापारी की तरफ से इस बाबत कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई व थाना कोतवाली पुलिस ने भी शिकायत नहीं मिलने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। जानकारी अनुसार माल रोड के नजदीक स्थित गोल डिग्गी मार्किट में पैट्रोल पंप के नजदीक एक व्यक्ति लाटरी व क्रिक्रेट पर सट्टे लगाने का काम करता है। वीरवार दोपहर तीन व्यक्ति हथियारों से लेस होकर आए व उक्त दुकान में दाखिल हो गए। इसके बाद दुकान में बैठे सट्टा व्यापारी व उसके साथ बैठे दो मुलाजिमों को पिस्तौल दिखाकर लगभग एक लाख रूपए की नगदी ले गए। छीनाछपटी करने आए गिरोह में एक व्यक्ति केशधारी भी शामिल था जिसने नकाब पहना हुआ था। दिन दिहाड़े हुई इस लूट के बाद महानगर में दहश्त का माहौल बना हुआ है। इस संबंधी थाना कोतवाली के इंचार्ज से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि इस संबंधी उन्हे कोई जानकारी नहीं है। वही बताया जा रहा है कि सट्टा व्यापारी की नगदी दो नंबर की होने व सट्टे से संबंधित होने के चलते शिकायत करने से गुरेज कर रहे हैं।
--पुलिस बेखबर
हैरानी की बात है कि जिस जगह लुटेरों द्वारा उक्त व्यापारी को लूटा गया है उससे कुछ ही दूरी पर थाना कोतवाली मौजूद है। इससे पहले गोल डिग्गी के नजदीक ही पुलिस की नाकाबंदी होती है परंतू फिर भी लुटेरे आए व आसानी से सट्टा व्यापारी को लूटकर ले गए। वहीं पुलिस उक्त घटना से बेखबर नजर आई, जबकि पूरे महानगर में उक्त घटना से दहश्त का माहौल बना हुआ है जो पुलिस की सुरक्षा व कारगुजारी पर कई सवाल खड़ा कर रहा है।
ਵਿਦੇਸ਼ੀ ਸਟੱਡੀ ਅਤੇ ਪਲੇਸਮੈਂਟ ਲਈ ਜ਼ਿਲਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਬਿਊਰੋ ਵਿਖੇ ਸਪੈਸ਼ਲ ਸੈਲ ਸਥਾਪਿਤ
ਬਠਿੰਡਾ :ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੇ ਗਏ ਘਰ-ਘਰ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਮਿਸ਼ਨ ਤਹਿਤ ਵਿਦੇਸ਼ ’ਚ ਪੜਾਈ ਅਤੇ ਨੌਕਰੀ ਕਰਨ ਦੇ ਚਾਹਵਾਨ ਨੌਜਵਾਨ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਵਿਦੇਸ਼ੀ ਸਟੱਡੀ ਅਤੇ ਪਲੇਸਮੈਂਟ ਲਈ ਜ਼ਿਲਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਬਿਊਰੋ ਵਿਖੇ ਸਪੈਸ਼ਲ ਸੈਲ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ਤਾਂ ਜੋ ਨੌਜਵਾਨ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਸਹੀ ਅਗਵਾਈ ਮਿਲ ਸਕੇ ਅਤੇ ਉਨਾਂ ਦੀ ਏਜੰਟਾਂ ਕੋਲੋ ਲੁਟ ਖਸੁੱਟ ਨਾ ਹੋਵੇ। ਇਸ ਸਬੰਧ ਵਿੱਚ ਸੇਵਾਵਾਂ ਲੈਣ ਲਈ ਬੇਰੁਜ਼ਗਾਰ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਦਾ ਪਹਿਲਾ ਬੈਚ ਜ਼ਿਲਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਬਿਊਰੋ ਦੇ ਡਿਪਟੀ ਸੀ.ਈ.ਓ ਸ਼੍ਰੀ ਤੀਰਥਪਾਲ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਕਲਰਕ ਸ਼੍ਰੀ ਨਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਘਰ-ਘਰ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਮਿਸ਼ਨ ਦੇ ਦਫ਼ਤਰ ਫੇਸ -11, ਮੋਹਾਲੀ ਵਿਖੇ ਗਿਆ। ਉਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਹਿਲੇ ਬੈਚ ਵਿੱਚ ਵਿਦੇਸ਼ਾਂ ਵਿੱਚ ਪੜਾਈ ਅਤੇ ਪਲੇਸਮੈਂਟ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਵਿਸ਼ਿਆਂ ਉੱਪਰ ਹਰੇਕ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਨੂੰ ਨਿੱਜੀ ਤੌਰ ਤੇ ਮੁੱਢਲੀ ਅਤੇ ਢੁੱਕਵੀਂ ਜਾਣਕਾਰੀ ਉਪਲਬਧ ਕਰਵਾਈ ਗਈ। ਉਨਾਂ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਮੁਹਾਲੀ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਸ਼੍ਰੀ ਰਾਜਨ ਸ਼ਰਮਾ ਅਤੇ ਮੈਡਮ ਕੰਵਲਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਵੱਲੋਂ ਵਿਦੇਸ਼ਾਂ ਵਿੱਚ ਸਿੱਖਿਆ ਅਤੇ ਨੌਕਰੀਆਂ ਦੇ ਵਿਸ਼ਿਆਂ ਸਬੰਧਤ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੱਤੀ ਅਤੇ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਇਨਾਂ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦਾ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਫਾਇਦਾ ਉਠਾਉਣ ਲਈ ਕਿਹਾ। ਚਾਹਵਾਨ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕਿਸੇ ਵੀ ਕੰਮ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਜ਼ਿਲਾ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਅਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਬਿਊਰੋ, ਸਿਵਲ ਲਾਈਨਸ, ਨੇੜੇ ਚਿਲਡਰਨ ਪਾਰਕ ਵਿਖੇ ਸੰਪਰਕ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਨ।
‘ਮਿਸ਼ਨ ਫ਼ਤਿਹ‘/ 8337 ਹੈਲਥ ਵਰਕਰ ਅਤੇ ਫਰੰਟ ਲਾਈਨ ਵਰਕਰਜ਼ ਨੇ ਲਗਵਾਈ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ - ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ, 9453 ਕਰੋਨਾ ਪੀੜਤ ਸਿਹਤਯਾਬ ਹੋ ਕੇ ਪਹੁੰਚੇ ਘਰ
ਬਠਿੰਡਾ : ਜ਼ਿਲੇ ਅੰਦਰ ਕੋਵਿਡ-19 ਤਹਿਤ ਕੁਲ 148144 ਸੈਂਪਲ ਲਏ ਗਏ। ਜਿਨਾਂ ਵਿਚੋਂ 9795 ਪਾਜੀਟਿਵ ਕੇਸ ਆਏ, ਇਨਾਂ ਵਿੱਚੋਂ 9453 ਕਰੋਨਾ ਪੀੜਤ ਸਿਹਤਯਾਬ ਹੋ ਕੇ ਆਪੋ-ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਾਪਸ ਪਰਤ ਗਏ। ਇਸ ਸਮੇਂ ਜ਼ਿਲੇ ਵਿੱਚ ਕੁੱਲ 111 ਕੇਸ ਐਕਟਿਵ ਹਨ ਤੇ ਹੁਣ ਤੱਕ 231 ਕਰੋਨਾ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਦੀ ਮੌਤ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਕਾਰਜਕਾਰੀ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ. ਤੇਜ ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ ਫੂਲਕਾ ਨੇ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਸ. ਤੇਜ ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ ਫੂਲਕਾ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲੇ ਂਚ ਬੀਤੇ 24 ਘੰਟਿਆਂ ਦੌਰਾਨ 12 ਕਰੋਨਾ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਮਰੀਜ਼ ਠੀਕ ਹੋਣ ਉਪਰੰਤ ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਾਪਸ ਪਰਤ ਗਏ ਹਨ।
ਉਨਾਂ ਅੱਗੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲੇ ਂਚ ਹੁਣ ਤੱਕ 8337 ਹੈਲਥ ਵਰਕਰ ਅਤੇ ਫਰੰਟ ਲਾਈਨ ਵਰਕਰ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾ ਚੁੱਕੇ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਇਹ ਵੀ ਸਪੱਸ਼ਟ ਕੀਤਾ ਕਿ ਇਸ ਵਿੱਚ ਦੂਜੇ ਗੇੜ ਦੀ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾਉਣ ਵਾਲਿਆਂ ’ਚ 60 ਸਾਲ ਤੋਂ ਉਪਰ ਦੇ 75 ਬਜੁਰਗ ਅਤੇ 45 ਤੋਂ 59 ਸਾਲ ਦੇ ਵੀ ਕਰੌਨਿਕ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਜਿਵੇ ਕਿ ਦਿਲ, ਕਿਡਨੀ ਅਤੇ ਲਿਵਰ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਰੋਗ, ਕੈਂਸਰ, ਐਚ.ਆਈ.ਵੀ. ਇਨਫੈਕਸ਼ਨ, ਸ਼ੂਗਰ, ਹਾਈ ਬਲੱਡ ਪ੍ਰੈਸ਼ਰ ਅਤੇ ਅੰਗਹੀਣਤਾ ਆਦਿ ਦੇ 79 ਮਰੀਜ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹਨ। ------
बठिंडा में पावरहाउस रोड स्थित गुप्ता अस्पताल ने दो दिनों में की 29 लोगों की कोविड वैक्सिन लगाई
बठिंडा : गुप्ता अस्पताल पॉवर हाउस रोड़ की ओर से कोरोना वॉयरस से लोगों को बचाने के लिए कोविडशिल्ड वैक्सिन लगानी शुरू कर दी है। जिसके तहत फिछले दो दिनों में 29 लोगों को कोविड वैक्सिन दी गई है। जिसमें बताया गया है कि 45 से 60 तक के लोगों यदि वे किसी प्रकार की बिमारी से ग्रस्त हैं, तो वे अपने डाक्टर की परामर्श के बाद कोविडशिल्ड जरूर लगावाए, जबकि 60 से उपर के सभी लोगों को वैक्सिन लगानी अति आवश्यक है। ऐसे में कोविड वैक्सिन के लिए वे गुप्ता अस्पताल में आकर अपनी रजिस्ट्रेशन करवाकर कोविड वैक्सिन ले सकते है। कोविड वैक्सिन लेने के बाद पूर्व प्रिंसीपल प्रो. एन.के. गौसाई ने बताया कि वे गुप्ता अस्पताल में अपनी धर्मपत्नी के साथ वैक्सिन लेने पहुंचे। जहां उन्हें गर्वमेंट के तहत दी गई गाइडलाइनस के तहत ट्रेंड स्टॉफ की ओर से कोविड वैक्सिन दी गई।
Bathinda- सरकारी कन्या स्कूल मालरोड में एक छात्र सहित पांच लोग कोरोना पोजटिव, जिले में 14 नए केस आए सामने
बठिडा. शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना के केस आने का सिलसिला जारी हैं। वीरवार को जिले के सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मालरोड में एक छात्रा सहित पांच लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। चार व्यक्ति स्कूल टीचर व स्टाफ से संबंधित है। इससे पहले जिले के तीन स्कूलों में चार स्टाफ मेंबर सहित 11 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं। बुधवार को शहर के देसराज सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक, सरकारी शहीद सिपाही संदीप सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक व गांव चक्क रुलदू सिंह वाला के सरकारी स्कूल में दो स्टाफ मेंबर संक्रमित मिले थे। वही वीरवार को जिले में 14 नए पोजटिव केस मिले हैं जबकि राहत की बात यह रही कि 55 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। इसमें पीएसपीसीएल थर्मल कालोनी में एक, एसएएस नगर गली नंबर 22 में एक, बिरलामिल कालोनी में एक, विशाल नगर में एक, गणेशा बस्ती में एक, भाईरुपा में एक, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल रोड में पांच, दशमेश नगर रामपुरा में एक, जीएमएस साहनेवाल में एक व तलवंडी साबों में एक पोजटिव केस सामने आया है। सेहत विभाग के केसों का लगातार बढ़ना चिता का विषय बना हुआ है। आंकड़े के मुताबिक पिछले 15 दिन में सरकारी स्कूलों व सरकारी वेटनरी कालेज के 40 विद्यार्थी व अध्यापक कोरोना पाजिटिव मिल चुके है। शहर के माल रोड स्थित सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी 14 टीचर कोरोना पाजिटिव मिल चुके हैं। स्कूल के पाजिटिव आए सभी टीचरों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनके सैंपल लेने की तैयारी सेहत विभाग की तरफ से शुरू कर दी गई है।
बठिंडा में घर से 25 हजार रुपये की नकदी चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, एक फरार
बठिंडा. रामा मंडी स्थित एक घर में दाखिल होकर 25 हजार रुपये की नकदी चोरी करने के आरोप रामा पुलिस ने तीन युवकों को नामजद कर दो काबू कर लिया है, जबकि एक गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस ने घर मालिक की शिकायत पर आरोपितों पर चोरी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। रामा पुलिस को शिकायत देकर जगदीश राये निवासी कमालू रोड रामा मंडी ने बताया कि बीती 26-27 फरवरी की मध्यरात्रि को आरोपित संदीप सिंह, सुखदीप सिंह व संदीप सिंह निवासी रामा मंडी उसके घर में दाखिल हुए और उसके घर की अलमारी से 25 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गया। जिसका पता उन्हें अपने स्तर की जांच के बाद पता चला। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों पर तीनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर आरोपित संदीप व सुखदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि संदीप सिंह की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
नशा तस्करी के आरोप छह गिरफ्तार, नशीली गोलियां व शराब बरामद
बठिंडा. बीती बुधवार को बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 16680 नशीली गोलियां व 15 बोतल शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक वह पुलिस टीम के साथ गांव जय सिंह वाला में गश्त कर रहे थे। इस दाैरान पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान के कुछ लोग नशे की सप्लाई करने के लिए गांव में पहुंचे। सूचना के आधार पर पुलिस ने जैन कार नंबर डीएल-7सीई-2620 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 15 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित हरदीप सिंह व सुखमंदर सिंह निवासी हनुमानगढ़ को मौके पर गिरफ्तार कर थाना संगत में एनडीपीएस एकट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं थाना नेहियांवाला के एएसआइ गुरदीप सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गोनियाना कलां से आरोपित बलजिंदर सिंह को 1500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना रामा के एएसआइ मक्खन सिंह ने नाकाबंदी के दाैरान मोटरसाइकिल सवार आरोपित दीपक कुमार को 180 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना मौड़ के हवलदार राम सिंह ने गश्त के दौरान आरोपित जसवीर सिंह को 9 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा थाना सदर रामपुरा के एएसआइ लखविंदर सिंह ने गांव बल्लो से आरोपित अवतार सिंह को 8 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।
ਇੰਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਤੇ ਆਇਲਟਸ ਸੰਸਥਾ ਫਲਾਈਂਗ ਫੈਦਰਜ਼ ਵੱਲੋਂ 50 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਮਿਲੇ ਕੈਨੇਡਾ ਦੇ ਆਫ਼ਰ ਲੈਟਰ
ਬਠਿੰਡਾ : ਮਾਲਵੇ ਦੀ ਨਾਮੀ ਇੰਮੀਗ੍ਰੇਸ਼ਨ ਤੇ ਆਇਲਟਸ ਸੰਸਥਾ ਫਲਾਈਂਗ ਫੈਦਰਜ਼ ਵੱਲੋਂ ਕੈਨੇਡਾ ਪੜ੍ਹਨ ਜਾਣ ਦੇ ਚਾਹਵਾਨ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ 1 ਮਾਰਚ 2021 ਤੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੇ ‘ਕੈਨੇਡਾ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਫੇਅਰ’ ’ਚ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿਚ ਪੁੱਜ ਕੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਹਾਸਲ ਕੀਤੀ। 1 ਮਾਰਚ 2021 ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਤੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋਏ ਇਸ ਫੇਅਰ ’ਚ ਪਹਿਲੇ ਹੀ ਦਿਨ 50 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਕੈਨੇਡਾ ਦੇ ਆਫ਼ਰ ਲੈਟਰ ਵੀ ਹਾਸਲ ਹੋਏ। ਇਸ ਫੇਅਰ ’ਚ ਕਰਵਾਈਆਂ ਜਾ ਰਹੀਆਂ ਵੀਜ਼ਾ ਵਰਕਸ਼ਾਪਾਂ ਵਿਚ ਕੈਨੇਡਾ ਦੇ 50 ਤੋਂ ਵੱਧ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀਆਂ ਦੇ ਡੈਲੀਗੇਟ ਭਾਗ ਲੈਣ ਲਈ ਪੁੱਜੇ ਹੋਏ ਹਨ, ਜਿੰਨ੍ਹਾਂ ਵਲੋਂ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਕੈਨੇਡਾ ਪੜ੍ਹਾਈ ਵੀਜ਼ਿਆਂ ਬਾਰੇ ਡੂੰਘਾਈ ਨਾਲ ਜਾਣਕਾਰੀ ਮੁਹੱਈਆਂ ਕਰਵਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ।
ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਸੰਸਥਾ ਦੇ ਐਮ.ਡੀ. ਸ਼ਿਵ ਸਿੰਗਲਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ‘‘ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਕੈਨੇਡਾ ਜਾਣ ਦੇ ਰੁਝਾਨ ਨੂੰ ਵੇਖਦਿਆਂ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਕੈਨੇਡਾ ਸਟਡੀ ਬਾਰੇ ਪੂਰੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦੇਣ ਲਈ, ਵੱਖ ਵੱਖ ਸ਼ਹਿਰਾਂ ਵਿੱਚ ਵੀਜ਼ਾ ਵਰਕਸ਼ਾਪਾਂ ਕਰਵਾ ਰਹੇ ਹਨ। ’’ ਇਸੇ ਕੜੀ ਤਹਿਤ 1 ਮਾਰਚ 2021 ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਕ੍ਰਿਸ਼ਨਾ ਕੌਂਟੀਨੈਂਟਲ ਹੋਟਲ ਵਿਖੇ ਹੋਈ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਕਰਵਾਈ ਗਈ, ਜਿਸ ਵਿਚ ਕਰੀਬ 450 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਸਮੂਲੀਅਤ ਕੀਤੀ ਤੇ 50 ਤੋਂ ਵੱਧ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਆਫ਼ ਲੈਟਰ ਵੀ ਮਿਲੇ।
ਸੰਸਥਾ ਦੇ ਰੀਜਨਲ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਸ਼ਸੀ ਕਾਂਤ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਦਸਿਆ ਕਿ 3 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਪਟਿਆਲਾ ਦੇ ਹੋਟਲ ਮੋਹਨ ਕੌਂਟੀਨੈਂਟਲ ਵੀਚ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਹੋ ਚੁਕਿਆ, ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ 5 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਬਰਨਾਲਾ ਦੇ ਫਲਾਈਂਗ ਫੈਦਰਜ਼ ਸੈਂਟਰ 16 ਏਕੜ ਸਕੀਮ ਵਿਖੇ ਅਤੇ 6 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਸੰਗਰੂਰ ਵਿਖੇ ਡੀਸੀ ਆਡੀਟੋਰੀਅਮ ਅੰਦਰ ਡੀਸੀ ਕੰਪਲੈਕਸ ਵਿਖੇ ਵੀ ਅਜਿਹੀ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਲਗਵਾ ਰਹੇ ਹਾਂ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਨ੍ਹਾਂ ਸਾਰੀਆਂ ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਐਂਟਰੀ ਬਿਲਕੁਲ ਮੁਫ਼ਤ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜਿਹੜੇ ਵੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਕੈਨੇਡਾ ਪੜ੍ਹਾਈ ਜਾਂ ਸਪਾਊਜ਼ ਬੇਸ ਤੇ ਜਾਣਾ ਚਾਹੁੰਦੇ ਹਨ ਤਾਂ ਇਨ੍ਹਾਂ ਵਰਕਸ਼ਾਪਾਂ ਦਾ ਲਾਹਾ ਲੈਣ।ਇਸ ਮੌਕੇ ਫਲਾਈਂਗ ਫੈਦਰਜ਼ ਦੇ ਸਟਾਫ਼ ਵੀ ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਇੱਕ ਬ੍ਰਾਊਸ਼ਰ ਵੀ ਰਿਲੀਜ਼ ਕੀਤਾ ਗਿਆ।
कोटफत्ता के खेतों में अवैध माइनिंग करने वाले चार लोगों पर केस, एक गिरफ्तार
बठिंडा. थाना कोटफत्ता पुलिस ने गांव भाईबखतौर निवासी एक किसान के खेतों में अवैध तरीके से रेत की माइनिंग करने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हरदीप सिंह निवासी गांव कोटभारा, जगदीप सिंह निवासी गांव दीपा बंगी थाना रामा व हरजिंदर सिंह निवासी गांव भाई बख्तौर सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति चारों मिलकर आरोपी हरजिंदर सिंह की सहमति से गांव भाई बख्तौर स्थित उसकी जमीन पर गैर कानूनी तरीके से रेत की अवैध माइनिंग करते है। उक्त लोग जमीन से अवैध तरीके से रेत निकालकर ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर आगे लोगों के बेचते है। पुलिस को सूचना मिली कि उक्त लोग अभी अवैध माइनिंग कर रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब माैके पर छापेमारी की गई, तो आरोपित जगदीप सिंह को रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली समेत गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपित हरदीप सिंह व हरजिंदर सिंह की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
बठिंडा जेल में बंद यूथ अकाली नेता सुखमन की हत्या करने वाले आरोपी संजय ठाकुर से 30 ग्राम अफीम बरामद, मामला दर्ज
सुखमन की हत्या में गिरफ्तार किए गए संजय ठाकुर की फाइल फोटो।
बठिंडा. पिछले साल यूथ अकाली नेता की गोली मारकर हत्या करने वाले एक हत्या के आरोपी व्यक्ति से जेल प्रशासन ने 30 ग्राम अफीम बरामद की है। मौजूदा समय में वह केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद है। जेल के नियमों की उल्लंघना करते हुए नशीले पदार्थ का इस्तेमाल करने के आरोप में थाना कैंट पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस व जेल के नियमों की उल्लंघना करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी व्यक्ति के पास जेल के अंदर अफीम कैसे और कब पहुंची व इसे सप्लाई देने वाला कौन है। पुलिस इसकी जांच कर रही है । जानकारी अनुसार विचारधीन कैदी संजय ठाकुर वासी प्रताप नगर बठिंडा ने अक्टूबर माह में ठंडी सड़क पर यूथ अकाली नेता सुखमन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने आरोपित पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल बठिंडा में भेज दिया था। थाना कैंट पुलिस को शिकायत देकर मलकीत सिंह सहायक सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल बठिंडा ने बताया कि बीती दो मार्च को सहायक सुपरिटेंडेंट जोगिंदर सिंह व हरदेव सिंह की अगुआई में जेल गार्द द्वारा हवालाती ब्लाक नंबर चार की बैरक नंबर पांच में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान बैरक में बंद हत्याअारोपित संजय ठाकुर की शक के आधार पर तलाशी ली गई, तो उसके पजामे की जेब से अफीम का एक छोटा से पैकेट बरामद हुआ, जिसका वजन किया गया, तो अफीम 30 ग्राम निकली। इसके बाद उसे बरामद अफीम की जानकारी जेल के उच्चाधिकारियों के अलावा थाना कैंट पुलिस को दी गई। पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर आरोपित पर मामला दर्ज कर कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच अधिकारी एसआइ गुरमीत कौर ने बताया कि आरोपित का पुलिस प्रोडेक्टशन वारंट लेकर पूछताछ की जाएगी, ताकि पता चल सके कि जेल के अंदर उसके पास अफीम कहां से आई।
काम के लिए घर लेकर गए ट्रैक्टर को करवा दिया चोरी, चोरी के आरोप में एक नामजद
बठिंडा. गांव जय सिंह वाला एक व्यक्ति गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का ट्रैक्टर किसी काम से अपने घर पर लेकर आया, जब अगले दिन मालिक अपना ट्रैक्टर वापिस लेने के लिए गया, तो आरोपित ने कहा कि वह रात को चाेरी हो गया। पीड़ित ने कहा कि आरोपित ने उसका ट्रैक्टर हड़पने के लिए उसे गायब कर दिया और चोरी होने की झूठी जानकारी उसे दी। थाना संगत पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक की शिकायत पर आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव जय सिंह वाला निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि उनके ही गांव के रहने वाला आरोपित निर्मल सिंह बीती 13 फरवरी को उसका ट्रैक्टर नंबर पीबी-03एए-2731 समेत कराहा अपने घर पर लेकर गया था। जब वह अगले दिन अपना ट्रैक्टर वापस लेने के उसके घर पर गया, तो आरोपित निर्मल सिंह ने उसे कहा कि उसका ट्रैक्टर रात को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया, लेकिन उसे आरोपित की बात पर भरोसा नहीं हुअा। इसके बाद उसने अपने स्तर पर जांच की, तो उसे पता चला कि आरोपित निर्मल सिंह ने उसका ट्रैक्टर हड़पने के लिए चोरी की झूठी कहानी बनाई है, जबकि ट्रैक्टर उसी के पास से और उसने किसी अज्ञात जगह पर उसे छिपाकर रखा हुआ है। संगत पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक की शिकायत पर आरोपित निर्मल सिंह पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बठिंडा आर्मी के एमईएस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 13 लाख की ठगी मार थमा दिया जाली नियुक्ति पत्र, पांच लोगों पर थाना कैंट में केस दर्ज
बठिंडा. कैंट पुलिस ने सैनिक छावनी की एमईएस ब्रांच में नौकरी दिलवाने के नाम पर 13 लाख की ठगी कारने वाले पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। उक्त जालसाजों ने पैसे वसूल करने के बाद शिकायतकर्ता की तरफ से दबाव बनाने पर उन्हें जाली अपाइटमेंट लैटर भी जारी कर दिया लेकिन जब उसकी जांच की गई तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। इसके बाद थाना कैंट पुलिस के पास विक्रम सिंह वासी गांव गधिया हाईवे पोस्ट आफिस यूपी ने शिकायत देकर बताया कि राजिंदर सिंह वासी वडवाली खुर्द जिला मेनपुरी यूपी, मुकेश कुमार वासी हदालपुर यूपी, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार ने उससे संपर्क किया व कहा कि सैनिक छावनी में अफसरों के साथ उनकी अच्छी जानपहचान है व दिल्ली हेडक्वार्टर में उसे जानते हैं जिसमें वह उसे नौकरी लगवा सकता है। इस दौरान उक्त लोगों पर विश्वास कर उसने अपना व दोस्त विवेक चौहाल की बात कर ली व दोनों को नौकरी दिलवाने के नाम पर उक्त जालसाजों ने उससे 13 लाख रुपए की मांग रखी। उक्त राशि उन्होंने फिजिकल टेस्ट के बाद उक्त लोगों को दे दी। इसके बाद काफी समय बीतने पर भी उक्त लोगों ने जब नौकरी नहीं लगवाई तो उन्होंने उन्हें कारर्वाई की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने दोनों को एक अपाइटमेंट लैंटर दिया जिसमें एमईएस की जाली मोहर लगी थी व उन्हें ज्वाइन करने के लिए कहा गया था। जब वह लैटर लेकर दफ्तर में गए तो उन्हें बताया गया कि उनका नाम सरकारी रिकार्ड में नहीं है बल्कि जो लैटर उन्हें दिया गया है वह जाली है। इसके बाद उन्होंने आरोपी लोगों से पैसे वापिस करने की मांग की तो उन्होंने कहा कि उनका काम लैटर जारी करवाना था इसमें अब वह कुछ नहीं कर सकते हैं। मामले में जालसाजी का शिकार हुए दोनों लोगों ने पुलिस के पास लिखित शिकायत दी जिसमें आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
बठिंडा के रेस्टोरेंट मालिक को चीटफंड कंपनी बना बर्बाद करने व अगवाकर खाली चैंकों में साइन कर करोड़ों की ठगी करने वाले 27 लोगों के खिलाफ थाना थर्मल में केस दर्ज
बठिंडा. मशरुम की खेती के नाम पर चीटफंड कंपनी बनाकर लोगों से करोड़ों रुपए इकट्ठे कर जालसाजी करने व एक व्यापारी को अगवाकर ब्लैकमेल करने व खाली चैक में साइन कर करोड़ों की ठगी मारने का मामला सामने आया है। इसमें थाना थर्मल पुलिस ने कोतवाली जोधपुर राजस्थान में दर्ज हुई जीरो नंबर एफआईआर के आधार पर बठिंडा, मोगा व फरीदकोट से संबंधित 27 लोगों के खिलाफ जालसाजी, मारपीट, अगवा करने व ब्लैकमेल करने जैसी आपराधिक धाराओं तहत केस दर्ज किया है। इसमें चीटफंड कंपनी के शिकार लोगों को इंसाफ दिलवाने का दावा कर इंसाफ की लहर खातेदार यूनियन का गठन कर संघर्ष करने वाले गुरभेज सिंह संधू को भी आपराधिक मामले में नामजद किया है। इस पर आरोप लगाया गया है कि पहले उसने लोगों के चीटफंड कंपनी पर्ल में पैसे निवेश करवाएं व बाद में स्वयं को बचाने व लोगों से पैसे इकट्ठा करने के लिए संगठन का गठन कर पुलिस अधिकारियों के पास लोगों की शिकयते दर्ज करवाते रहे। फिलहाल इस मामले में शिकायतकर्ता ढीगरा होटल एंड रेस्टोरेंट के मालिक रहे कुशलदीप सिंह ढिगरा बने हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके पिता अमरजीत सिं ढिंगरा एक बीमा कंपनी में वैरिफिकेशन अफसर है व उनकी कई लोगों से जानपहचान थी। इसमें प्रमुख आरोपी पाम सिंह वासी महिमा भघवाना नहियावाला व वर्तमान में ओमेक्स सिटी बठिंडा, विजय नेगी वासी ओमेक्स सिटी, नवजीत सिंह ढोलेवाल जिला मोगा उनके दोस्त थे। इन लोगों ने उनके पिता अमरजीत सिंह को मशरूम की खेती में शामिल कर सर्व एग्रो कंपनी बनाकर इसे सप्लाई करने के काम में शामिल कर लिया। इस धंधे में शिकायतकर्ता कुशलदीप सिंह को कोई संबंध नहीं था क्योंकि वह साल 2015 से 2020 लाकडाउन तक अपना व्यवसाय चला रहा था। इसी दौरान उक्त आरोपी लोगों ने सैकड़ों लोगों को मोटा मुनाफा दिलवाने के नाम पर अपने मशरुम के धंधे में जोड़ लिया। यही नहीं इन लोगों ने उससे करीब 60 लाख रुपए की राशि विभिन्न महीनों में उधार ली जिसे उसने बैंक के माध्यम से ट्रांसफर किया था। कुछ साल पहले उसके विवाह की बात चल रही थी व उसकी मंगेतर की मां नीलम रानी विवाह को लेकर खुश नहीं थी जिसके चलते उसने फोन में उसके पिता के दोस्तों राम सिंह, विजय नेगी व अन्य लोगों के संबंध में गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया था व इसकी जानकारी सभी को लग गई। इसके बाद राम सिंह, विजय नेगी, गुरबाज सिंह, नवीत सिंह उससे रंजिश रखने लगे। उसकी शादी के बाद सभी लोगों ने उससे व्यक्तिगत रंजिश रखना शुरू कर दी। इस पूरे मामले में राम सिंह, विजय नेगी, नवजीक सिंह, प्रवीण रानी वासी ओमेक्स सिटी बठिंडा, जिंदप्रीत कौर वासी ओमेक्स सिटी, गुरबाज सिंह वासी बाजाखाना फरीदकोट, रतन शर्मा वासी सुभाष गली अमरिक सिंह रोड बठिंडा, गुरचरण सिंह वासी वार्ड नंबर 23 मोगा, सुरजीत सिंह रोमोना वासी मौड़ मंडी, डा. दविंदर बस्सी नजदीक दुग्गल पैलेस गुरुकुल रोड बठिंडा, अनमोलप्रीत सिंह वासी गणेशा बस्ती बठिंडा, चरणजीत सिंह, इकबाल कौर वासी बठिंडा, दर्शन सिंह वासी गणेशा बस्ती, निहाल सिंह, हरबंस सिंह वासी धोबियाना बस्ती, सेवक मिगलानी वासी कोटकपूरा रोड मुक्तसर साहिब, अशोक कुमार, बूटा सिंह वासी मोगा, बलकरण सिंह वासी मौड़ मंडी, बलवान सिंह वासी धोबियाना बस्ती, शिवदेव सिंह वासी बठिंडा, गुलाब सिंह वासी झुडिके मानसा, लक्षमण सिंह वासी ओमेक्स सिटी, रामकृष्ण वासी ओमेक्स सिटी, बंटी शर्मा वासी गणेशा बस्ती व गुरबंत सिंह वासी बठिंडा ने मिलकर उसे व उसके पिता अमरजीत सिंह को मानसिक तौर पर परेशान करना शुरू कर दिया। यही नहीं 27 जुलाई 2017 को उक्त लोगों ने साजिश के तहत उसके पिता को उनके रेस्टोरेंट के नजदीक पैसों का हिसाब करने के लिए बुलाया जहां उक्त सभी लोगों ने मिलकर उसके पिता अमरजीत सिंह को पूरा दिन बंदी बनाकर रखा व सांय के समय उसे फोन तक धमकी दी व चैंकबुक व दूसरे दस्तावेज लेकर आने के लिए कहा। इसमें जब वह उनकी तरफ से बताई जगह पर गया तो उन्होंने कुशलदीप सिंह व उनके पिता के साथ मारपीट करना शुरू कर दी वही जबरदस्ती उससे चैंकबुक पर साइन करवाकर करोड़ों रुपए के चैक वसूल कर लिए वही मौके पर कुछ लोगों को चैंक बांटकर खाते से पैसे निकलवाने के लिए कहा। इसमें विरोध करने व पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकिया भी दी गई। मामला यहीं समाप्त नहीं हुआ बल्कि उक्त सभी 27 लोगों ने मिलकर उसके व परिजनों के खिलाफ विभिन्न थानों में लिखित शिकायते देकर उससे पैसों की मांग करना शुरू कर दी। इस बारे में उनके पिता अमरजीत सिंह ने लिखित शिकायत पुलिस के तत्कालीन अधिकारियों के पास की लेकिन उक्त लोगों के तत्कालीन सरकार में संपर्क व पहुंच होने के चलते किसी तरह की कारर्वाई नहीं की गई। मामले में मानसिक व आर्थिक तौर पर टूट चुके कुशलदीप सिंह ने इस बाबत अपना रेस्टोरेंट बठिंडा से बंद कर दिया व राजस्थान में जयपुर शिफ्ट हो गए। वहां उन्होंने लिखित शिकायत जयपुर थाने में दी जहां शून्य एफआईआर दर्ज कर इसे आगे कारर्वाई के लिए बठिंडा जिले के संबंधित थाने में भेज दिया जहां कैंट पुलिस ने उक्त सभी 27 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी लोगों में दर्शन सिंह, शिवदेव सिंह, गुरबाज सिंह संधू सहित कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने लोगों के साथ ठगी मारकर एक एसोसिएशन का गठन कर लिया व इसमें चीटफंड कंपनियों के शिकार लोगों को इंसाफ देने के नाम पर करोड़ों रुपए इकट्ठे किए गए। उन्होंने पूरे मामले में आयकर विभाग से जांच करवाने व उक्त सभी लोगों के खातों व संस्था के खातों की जांच करवाने की मांग भी की है। उना कहना है कि जालसाजों ने करीब एक करोड़ रुपए का आयकर चोरी किया है। वही इस बाबत पुलिस ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट में भी जिक्र किया है। वही गुरभेज सिंह संधू के संबंध में कहा गया है कि उसने बठिंडा व आसपास के इलाकों में चीटफंड नेटवर्किंग का काम किया जो पर्ल कंपनी का एजेंट भी था। उसने वर्तमान में रंजीत सिंह व दर्शन नाम के दो लोगों के साथ मिलकर इंसाफ की लहर खातेदार यूनियन का गठन कर लिया व कंपनी से किए गए निवेश को मांगने का साधन बना लिया। वही लोगों के साथ मिलकर उसके खिलाफ झूठी शिकायते दर्ज की जिसमें पुलिस ने जांच के बाद लगाए गए आरोपों को झूठा पाया था। इस पूरे मामले में थाना थर्मल पुलिस की तरफ से की गई जांच के बाद आरोपी लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी, लोगों से ठगी करने जैसी धाराओं के तहत भी नामजद किया है।
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 माह पहले
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 वर्ष पहले
-