बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में मां-बेटे समेत आठ लोगों पर मामला दर्ज किया है। सभी मामलों में झगड़े की वजह पुरानी रंजिश है। फिलहाल पुलिस ने किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन मामले की जांच जारी है। पहले मामले में थाना कोटफत्ता पुलिस को शिकायत देकर सर्बजीत कौर निवासी गांव गहरी देवी नगर ने बताया कि उसका अपनी सास और जेठ के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश में बीती चार जून को उसकी सास परमजीत कौर और जेठ राजिंदर सिंह निवासी गांव गहरी देवी नगर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी तरह दूसरे मामले में थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर पलविंदर सिंह निवासी गांव पक्का कलां ने बताया कि उसका आरोपित रणदीप सिंह व धर्मेद्र सिंह निवासी गांव पक्का कलां के साथ कुछ पुराना विवाद चल रहा है, जिसकी रंजिश में बीती पांच जून को दाेनों आरोपितों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। इसके अलावा तीसरे मामले में थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर जगतार सिंह निवासी गांव मलवाला ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते बीती 16 मई को आरोपित सेमी सिंह, उसके भाई प्रेम सिंह निवासी गांव मलवाला और हरविंदर सिंह, रंजीत सिंह निवासी गांव फलड़ ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने सभी मामलों में आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में फसल पर चलाया ट्रैक्टर, बाप-बेटे समेत आठ पर मामला दर्ज
बठिंडा. गांव हरकृष्णपुरा में स्थित 72 कनाला 7 मरले जमीन पर कब्जा करने की नीयत गांव रामनिवास बाप-बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने जमीन पर खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया, जिसके कारण फसल का नुकसान हो गया। थाना बालियांवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर अमनदीप सिंह निवासी गांव झंडूके ने बताया कि गांव हरकृष्णपुरा में उसकी जमीन है, जिस पर उसने खेती करता है। बीती चार जून को आरोपित गुरमेल सिंह, उसके पिता सरदूल सिंह, लवप्रीत सिंह, चमकाैर सिंह, काला सिंह निवासी गांव रामनिवास व तीन अज्ञात लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उसपर पर ट्रैक्टर से चला रहे थे। जब उसे पता चला और मौके पर पहुंचा, तो आरोपित माैके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
बठिंडा. थाना दयालपुरा पुलिस ने अदालत से गैर हाजिर रहने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। एएसआइ अमृतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दलीप कुमार जेएमआईसी की अदालत द्वारा उन्हें लिखित शिकायत मिली कि आरोपित रंजीत सिंह निवासी गांव जलाल पर उनकी अदालत में कोई केस चल रहा है। जिसमें आरोपित को कई बार समन भेजकर अदालत में पेश होने के आदेश दिए गए है, लेकिन आरोपित लगातार गैरहाजिर चल रहा था। जिसके चलते अदालत ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।
20 ग्राम हेरोइन व 200 नशीली गोलियां समेत दो काबू
बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती शनिवार को विभिन्न जगहों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन और 200 नशीली गोलियां बरामद की। पकड़े गए दोनों आरोपितों पर थाना सदर व दयालपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सदर के एसआइ जसपाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बीड़ तलाब निवासी अवतार सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 200 नशीली गोलियां बरामद की गई। इसी तरह थाना दयालपुरा के एसआइ हरजीवन सिंह ने गश्त के दौरान स्थानीय भगता भाईका से 20 ग्राम हेरोइन समेत आरोपित चमकौर सिंह निवासी गांव दयालपुरा भाईका को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
दहेज प्रताड़ना के आरोप में फरीदकोट निवासी एक पति पर मामला दर्ज
बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में फरीदकोट निवासी एक पति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को शिकायत देकर बसंत बिहार निवासी मनदीप कौर ने बताया कि कुछ माह पहले उसकी शादी भूपिंदर सिंह निवासी गांव मता जिला फरीदकोट के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति ने उसे ओर दहेज लेकर आने लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके चलते उसका पति उसे मानसिक के साथ-साथ शरीरिक तौर पर भी परेशान करने लगा। जिसे तंग आकर उसने अपने पति के खिलाफ बठिंडा पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने महिला की शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पति पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी हाेनी बाकी है।