बठिंडा. कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन घटती जा रही है। बुधवार व वीरवार को जिले में संक्रमित मरीजों की तादाद जहां 100 के करीब पहुंच गई वही 9 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। वही प्रतिदिन 180 से 200 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। फिलहाल जिले में मृतकों का आंकड़ा 977 हो गया है। हालांकि चिंता की बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों का सामने आना बंद नहीं हो रहा है।जिले के शहरी क्षेत्रों में संक्रमण लगभग थम गया है, अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण पर लगाम लग जाए तो संक्रमण से मुक्ति मिल सकती है। सेहत विभाग ने संक्रमण दर को कंट्रोल करने की कोशिश शुरू कर दी है, क्योंकि रोजाना आरटी-पीसीआर टेस्ट की बजाय रैपिड एंटीजन टेस्ट अधिक किए जा रहे हैं। ताकि जिले में कुल संक्रमितों की दर को कंट्रोल किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र में 10 जून तक कोरोना सैंपलिंग कैंप लगाए जा रहे हैं।
एक दिन में कम से कम 10 से 15 गांव कवर किए जा रहे हैं, प्रत्येक कैंप में दो से तीन हजार सैंपलिंग की जा रही है, कैंप के दौरान व पुलिस के सहयोग से पुलिस नाकों पर भी रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। किसी में लक्षण प्रतीत होते हैं तो उनके सैंपल को आरटी-पीसीआर के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि मेडिकल एक्सपर्ट पहले ही कोरोना के रैपिड टेस्ट को सटीक नहीं मान रहे। उनका कहना है कि संक्रमण की पुष्टि के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट में संक्रमण की 70 फीसदी तक पुष्टि हो रही है। जिले की रिकवरी दर लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन इसमें इजाफा हो रहा है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40253 हो गई, वहीं 38 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में दिनों-दिन कोरोना से राहत मिल रही है। यह जारी रहे इसके लिए सभी को मास्क का उपयोग करना चाहिए। शारीरिक दूरी का पालन भी करें। जो लोग इसे लेकर लापरवाह हैं, उन्हें भी मास्क का उपयोग करने और शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है।
वही दूसरी तरफ जिले में ब्लैक फंगस का दायरा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को ब्लैक फंगस इंफेक्शन से पीड़ित 3 नए मरीज मिलने से मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हो गई। जिसमें बठिंडा जिले से संबंधित 36 मरीज हैं। जबकि 46 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। जिसमें 5 मरीजों की सर्जरी हुई है। समय से इलाज शुरू होने से अब तक 12 मरीज ठीक हो चुके हैंं। अब तक ब्लैक फंगस से पीड़ित 8 मरीजों की मौत हो चुकी है। अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए दाखिल 46 मरीजों में से 40 मरीज पहले कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में दाखिल थे, इलाज दौरान अधिक समय तक वेंटीलेटर पर रहे व स्टेरॉयड आदि दवाएं अधिक मात्रा में सेवन करने से अब फंगस इंफेक्शन का शिकार हो गए, वहीं करीब 6 मरीज ऐसे हैं जो जिन्हें कोरोना संक्रमण नहीं हुआ, शुगर से पीड़ित होने के कारण फंगस इंफेक्शन का शिकार हो गए।
वही कोरोना संक्रमण के केस कम होने पर जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में ढील देते हुए बाजार खुलने का समय बढ़ा दिया है जबकि कुछ पाबंदियों को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। पंजाब सरकार गृह मंत्रालय व न्याय विभाग की ओर से कोविड 19 के मद्देनजर लगाई गई पाबंदियों के तहत जिले के डीसी बी श्रीनिवासन ने कुछ रियायतों के साथ कोविड पाबंदियां 15 जून तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों के अनुसार रात का कर्फ्यू शनिवार समेत सप्ताह के दिनों में शाम 7 से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा, लेकिन रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू जारी रहेगा। प्राइवेट दफ्तर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।
अब शाम 6 बजे तक तमाम दुकानें खोली जा सकेंगी जिनमें मॉल, मल्टीप्लेक्स शामिल हैं तथा रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा आदि को रात 9 बजे तक होम डिलीवरी के लिए अनुमति होगी। कोई भी व्यक्ति, चाहे वो हवाई यात्रा के जरिए जिला बठिंडा में आएगा, उसके पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जोकि 72 घंटे से पुरानी न जो अथवा कम से कम एक डोज वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दो सप्ताह पुराना जरूर होना चाहिए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस, टैक्सी, ऑटो में 50 प्रतिशत सवारियां ही होनी चाहिएं।
दूसरी तरफ मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 9 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. बलवंत कौर पत्नी मक्खन सिंह आयु 75 वर्ष वासी अकलियां कलां जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
2. नछतर सिंह पुत्र गुरदियाल सिंह आयु 85 वर्ष वासी संगत मंडी जो डीएमसी लुधियाना में दाखिल था
3. परमजीत कौर पत्नी भाग सिंह आयु 65 वर्ष वासी कुटी जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी
4. गुरचरण सिंह पुत्र बच्चन सिंह वासी नाथपुरा जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
5. करनैल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह आयु 90 वर्ष वासी रायेखाना जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
6. अमरजीत कौर पत्नी भोला सिंह आयु 64 वर्ष वासी करालवाला जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
7. पदमा देवी पत्नी दया करिशन शर्मा आयु 75 वर्ष वासी बठिंडा जो गोल्ड मेडिका अस्पताल में दाखिल थी
8. मुखतियार कौर पत्नी बिक्कर सिंह आयु 73 वर्ष वासी लहरा बैगा जो मिल्टरी अस्पताल में दाखिल थी
9. भोला सिंह पुत्र नत्था सिंह आयु 43 वर्ष वासी बंगी निहाल सिंह वाला जो जिंदल हार्ट अस्पताल में दाखिल था
फोटो सहित-बीटीडी-4-कोरोना मृतकों का शमशान घाट में अंतिम संस्कार करते सहारा वर्कर।