पुडा विभाग और बिजली विभाग की तरफ से नहीं दिए गए थे राख की ढुलाई के आदेश, लोगों से धोखा करने वाले लोगों को शहरी नहीं करेंगे माफ -सरुपचंद सिंगला
बठिंडा. पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की तरफ से राख के डम्प में नाजायज माइनिंग के आरोपों की मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से सचिव अजय कुमार सिन्हा लोकल गवर्नमैंट को जांच के आदेश के दिए हैं। इन आदेशों की कापी पूर्व विधायक सरुप चंद सिंगला को भी भेजी गई है। पूर्व विधायक सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री दफ्तर की तरफ से उनकी शिकायत पर नोटिस लेते जांच के आदेश दिए है जिसका वह स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि यदि इस मसले की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच हुई तो नाजायज माइनिंग करने, विकास के नाम पर बड़े घपले करने का खुलासा होगा।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से अपील की कि इस मामले की तह तक जांच करवाकर सत्य सामने लाया जाये । पूर्व विधायक की तरफ से किए गए खुलासे और कुछ कांग्रेसियों की तरफ से घपलो की हिमायत करने के बयान पर तंज कसते पूर्व विधायक ने कहा कि अब कांग्रेस के दावों की भी फूँक निकाल गई है क्योंकि पुड्डा विभाग या बिजली विभाग की तरफ से राख के डम्प में से राख की ढुलाई या किसी भी तरह की माइनिंग करने के लिए कोई टैंडर या आदेश नहीं दिए गए है। पूर्व विधायक ने उन कांग्रेसियों को सवाल किया कि अब बताओ झूठा कौन सच्चा कौन है।
पूर्व विधायक सिंगला ने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को शहर निवासियों ने भारी वोटों के साथ जीत दिलाई और उम्मीद की थी कि शहर का भला होगा, परन्तु इसके उलट शहर में विकास के नाम पर घपले हो रहे हैं और शहरी को धोखा दिया जा रहा है। इस धोखे के लिए शहर उन्हें कभी माफ नहीं करेंगा। पूर्व विधायक ने कहा कि यदि इस मसले में सही जांच न हुई तो वह लम्बी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं वही मुख्यमंत्री निवास के आगे अर्ध नग्न हो कर धरना देंगे ।