शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

सरकारी जमीन पर माइनिंग व पूर्व विधायक पर हमला करने वालों पर केस दर्ज नहीं करने पर शिअद का प्रदर्शन -सरुपचंद सिंगला ने वित्त मंत्री व उनके परिजनों को लिया निशाने पर, कारर्वाई नहीं करने पर संघर्ष तेज करने की चेतावनी

बठिडा. शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला की ओर से सरकारी जगह पर की जा रही माइनिग का खुलासा करने के दौरान उन पर हुए हमले के मामले में अब तक कोई कार्रवाई न होने पर शिअद ने शुक्रवार को एसएसपी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्श किया। इस दौरान जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका ने सरुपचंद सिंगला के समर्थन में धरने में शामिल होकर सरकार व प्रशासन की नीतियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत पूर्व विधायक द्वारा मुख्यमंत्री तक की गई। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह द्वारा जांच के आदेश भी दिए गए, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे सरकार की नाकामी का खुलासा होता है। मलूका ने वित्तमंत्री के रिश्तेदार को लेकर कहा कि आखिर वह कौन है जो इतनी शक्ति रखकर प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर रहा है, जबकि अन्य किसी भी मंत्री या विधायक का रिश्तेदार सरकारी कार्यों में कहीं भी दखलंदाजी नहीं करता।


वित्तमंत्री के रिश्तेदार के पास कोई पद भी नहीं है। इस मौके पर सिगला ने आरोप लगाए कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की शह पर माइनिग, सरकारी जगह पर कब्जे, धक्केशाहियां हो रही हैं। राख वाले डंप से करीब 75 करोड़ रुपये की रेत ही बेच कर खा गए। टोका सैंड के बड़े घपलों के कारण करीब 140 करोड़ के घपले सामने आए हैं। समस्त भ्रष्ट व्यवस्था का नेतृत्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल व उनके रिश्तेदार कर रहे हैं। यदि प्रशासन ने इस चेतावनी धरने के बाद भी कोई कार्रवाई न की तो इससे भी बड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा।

इस मौके जिला प्रधान बलकार सिंह बराड़, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमण, यूथ अकाली दल के शहरी प्रधान हरपाल सिंह ढिल्लों, एमसी मक्खन सिंह, पूर्व एमसी निर्मल सिंह संधू, व्यापार विग के जिला प्रधान राकेश सिगला, जगदीप सिंह गहरी, लाभ सिंह बीसी विग, अमरजीत विरदी व्यापार विग, हरविदर गंजू पूर्व एमसी, दीनव सिगला आदि उपस्थित थे। प्रदर्शन के बाद एक मांगपत्र मुख्यमंत्री व जिला पुलिस अधिकारियों के नाम पर सौंपा गया। 


फोटो -माइनिंग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लकर प्रदर्शन करते सरुपचंद सिंगला व मांगपत्र एसएसपी बठिंडा को सौंपते। 

इस मौके शिरोमणी अकाली दल और बसपा की लीडरशिप द्वारा अफसरशाही को चेतावनी दी गई कि सरकारें आतीं जातीं रहती हैं वह वित्तमंत्री मनप्रीत बादल और उसके रिश्तेदार जोजो के हाथों की कठपुतली बन कर काम करें, लोगों को इंसाफ दें अन्यथा इसका खामियाजा शिरोमणी अकाली दल की सरकार के समय दौरान अधिकारियों को भी भुगतना पड़ेगा। प्रभावशाली एकत्र को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने कहा कि जीजा-साला टोका सैंड द्वारा किए गए घपलो का 1-1 रुपया वसूल करके रहेंगे, चाहे इसके लिए कोई भी लड़ाई लड़नी पड़े, वह पीछे नहीं हटेंगे। यदि प्रशासन ने इस सप्ताह के अंतराल में पर्चा दर्ज किया तो इससे अगला संघर्ष बड़ा होगा। जिसके लिए जिला प्रशासन और कैप्टन सरकार खुद जिम्मेदार होगी। आज के एकत्र में पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, प्रधान व्यापार विंग, ने शायराना अंदाज में वित्तमंत्री मनप्रीत बादल और उसके रिश्तेदार जोजो जौहल द्वारा किए गए घपलों का पर्दाफाश किया और शहीदों के जन्म स्थान की मिट्टी की बेअदबी करने के गंभीर आरोप लगाते हुए पंजाब विरोधी करार दिया। पूर्व विधायक ने गंभीर आरोप लगाए कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की आंख थर्मल प्लांट की जमीन और उसमें लगे मटीरियल पर थी, जिसको बेच कर करोड़ों का घपला किया गया, यह बहुत बड़ा धोखा है। जिसकी निष्पक्ष जांच होनी बनती है, क्योंकि सात सौ करोड़ रुपए तो शिरोमणी अकाली दल की सरकार के समय दौरान नवीनीकरण पर खर्चे गए थे, अगर उसका स्क्रैप भी बेचा जाए तो वह भी पांच सौ करोड़ से ज्यादा का बनता है। इस मौके पूर्व जिला परिषद चेयरमैन गुरप्रीत सिंह मलूका, पूर्व विधायक दर्शन सिंह कोटफत्ता, जिला प्रधान बलकार सिंह बराड़, पूर्व मेयर बलजीत बीड़बहमन, पूर्व एमसी निर्मल सिंह संधू, बसपा के जिला प्रधान डॉ. जोगिंदर सिंह आदि ने बोलते हुए आरोप लगाए कि पंजाब की मौजूदा कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर फेल हुई है, धक्केशाहियां की जा रही हैं, बिजली के कट लग रहे हैं, लोगों को कोई सुविधा मुहैया नहीं हो रही और कुर्सी की लड़ाई में उलझे कांग्रेसियों को पंजाब का कोई ध्यान नहीं। उन्होंने वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को घेरते हुए आरोप लगाए कि हर धक्केशाही, लूट-पाट, सरकारी जगह पर नाजायज कब्जों में मनप्रीत बादल और उसके रिश्तेदार का सीधा हाथ है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला पर हुआ हमला लोकतंत्र का कत्ल है और यदि इन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो सरकार के सिस्टम का जनाजा निकलता हुआ नजर आएगा। इस मौके जगसीर सिंह जग्गा कल्याण, बठिंडा शहरी प्रधान राजविंदर सिंह, दलजीत बराड़, यूथ अकाली दल के प्रधान हरपाल सिंह ढिल्लों, गुरलाभ ढेलवां, हरिंदर सिंह हिंदा, संदीप बाठ, जगदीप गहरी, इकबाल सिंह बबली ढिल्लों, मक्खन सिंह, सुखदेव सिंह चहल, यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव गरदौर सिंह, जगमीत सिंह भोखड़ा, रुपिंदर सिंह सरां, हरविंदर गंजू, गुरसेवक मान, नरिंदरपाल सिंह, जगदीप सिंह गहरी, प्रेम गर्ग, तेजिन्द्र सिंह, मनप्रीत गोसल, दीनव सिंगला, बीबी जोगिंलर कौर, गुरमीत कौर पूर्व एमसी, बीबी बलविंदर कौर, मलकीत सिंह पीटर बल्लूआना, हरजीत सिंह कालझरानी आदि के अलावा शिरोमणी अकाली दल और बसपा के वर्कर उपस्थित थे।


शिअद ने की बठिडा शहरी के नए पदाधिकारियों की घोषणा

बठिडा. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की ओर से बठिडा शहर के जत्थेबंधक ढांचे का विस्तार करते हुए दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इसके तहत नंद सिंह सिद्धू को सर्कल प्रधान जोन नंबर चार, हरजिदर सिंह टोनी को सर्कल प्रधान जोन नंबर छह, हरबंस सिंह ढिल्लों को सीनियर उप प्रधान, सुरजीत सिंह भम्मा, अभय कुमार खगनवाल, बचित्र सिंह, सुरिदर अंबा व जंगीर सिंह को उप प्रधान, बलजिदर सिंह बिदर, दीपक सिगला जौली, नरिदरपाल सिंह, सूबा सिंह, प्रदीप कुमार भवरी, प्रितपाल सिंह तगड़, डा. गुरसेवक सिंह व डा. प्रवीण गर्ग को महासचिव, हरतार सिंह, गुरतेज सिंह टेकी, महिदर कक्कड़, गुरशरन सिंह, पाल सिंह ढिल्लों, हजूरा सिंह ठेकेदार, करनैल सिंह ठेकेदार व यादविदर सिंह ढिल्लों जत्थेबंदक सचिव, जगदीश राय, सुखदेव सिंह, जसपाल बांसल, कमलेश कुमार, सुरजीत सिंह बादल व अमरजीत सिंह को सचिव, सुखविदर सिंह, राज कुमार शर्मा, सोम प्रकाश, काका राम, कृष्ण कुमार रंगा, गुरदीप सिंह, हरविदर सिंह गोलडी, पाली सिंह, नीलम शर्मा, शाम वर्मा, खुशदियाल गाबा, राधे श्याम गोयल, खरैती लाल जसूजा, अमित गर्ग, तजिदर सिंह, राकेश गर्ग भारगो, अशोक कांसल, रणदीप सिंह बाबा, खेमचंद कटरू बाबा व गुरविदर सिंह को प्रचार सचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा जसविदर सिंह को वार्ड नंबर 37 का प्रधान, जगदीश शर्म को वार्ड नंबर 39 का प्रधान, हरदियाल सिंह को वार्ड नंबर 43 का प्रधान, प्रगट सिंह को वार्ड नंबर 45 का प्रधान, दरबारा सिंह को वार्ड नंबर 47 का प्रधान व सूबा सिंह को वार्ड नंबर 48 का प्रधान नियुक्त किया गया। इससे पहले पार्टी ने पहली सूची जारी कर कई पदाधिकारियों की घोषणा कर दी थी।


बठिंडा में मरीज की मौत के बाद नार्थ एस्टेट रोड स्थित निवारण अस्पताल के बाहर लोगों का हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप लगा की नारेबाजी


बठिंडा.
शहर के नार्थ एस्टेट रोड स्थित निवारण अस्पताल में दाखिल एक मरीज की वीरवार रात्रि मौत हो गई। मृतक मरीज के परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अस्पताल के बाहर रोष धरना दिया और प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों का धरना देर शाम तक जारी था, जबकि उन्होंने लाश को भी अस्पताल से नहीं उठाया। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर ने इलाज में लापरवाही दिखाई है, जिसके कारण उनके मरीज की मौत हो गई, इसलिए वह सरकारी अस्पताल के डाक्टरों का बोर्ड बनवाकर लाश का पोस्टमार्टम करवाना चाहते है, ताकि सच सामने आ सके। वहीं परिजनों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को भी दी गई है।

मामले की जानकारी देते हुए श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले सौरव कुमार ने बताया कि बीती 27 जून को उसके पिता दलवीर सिंह ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था, जिसके कुछ समय बाद उनकी अचानक हालत बिगड़ने लगी। वहीं उनके पिता के शरीर का एक तरफ का हिस्सा काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद उन्हें मुक्तसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर सिटी स्कैन करवाने पर पता चला कि उनके दिमाग समस्या है, जिसके चलते उन्हें न्यूरोसर्जन के डाक्टर के लिए बठिंडा के निवारण अस्पताल में रेफर कर दिया गया। 28 जून को निवारण अस्पताल में भर्ती करवाने पर डाक्टरों ने बताया कि उनके दिमाग में सूजन है, जिसका आप्रेशन हो गया। परिजनों के अनुसार आप्रेशन करने के बाद उनके पिता की हालत में काफी सुधार भी होने लगा, लेकिन जब डाक्टरों ने उनसे पैसे जमा करवाने के लिए कहा और उन्होंने आयुषमान स्कीम के तहत इलाज करने की बात कहीं, तो उसके बाद डाक्टरों ने उनके पिता के इलाज में लापरवाही दिखाने लगे। जिसके चलते उसके पिता की बीती वीरवार को मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे नहीं देने पर डाक्टरों ने उनके पिता का सही तरीके से इलाज नहीं किया, इसलिए वह पोस्टमार्टम करवाना चाहते है, ताकि सच सामने आ सके।

वहीं मरीज का इलाज करने वाले डाक्टर एसके बांसल ने बताया कि जब मरीज उनके पास ला गया था, तब उनके दिमाग में सूजन बहुत ज्यादा थी। उन्होंने परिजनों को पहले ही बता दिया था कि आप्रेशन के बाद भी मरीज के बचने की उम्मीद बहुत कम है, इस बाबत उन्होंने परिजनों से पहले लिखित में ले लिया था, लेकिन अब उनपर झूठे आरोप लगाएं जा रहे है, जबकि उन्होेंने जब मरीज का आप्रेशन किया था, तब मरीज के परिजनों ने महज पांच हजार रुपये ही जमा करवाएं थे। इसके बाद भी उन्होंने मरीज की जान बचाने के लिए सर्जरी की। परिजन लाश का पोस्टमार्टम करवा ले, सब सच सामने आ जाएगा।

फोटो सहित-बीटीडी-23-अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन करते लोग। फोटो-अशोक 


बठिंडा में ट्रांसफर्मर व डीजल चोरी करने और आगे तेल की खरीद करने वाले गिरोह के 8 लोग नामजद कर किए गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने बिजली के ट्रांफसर व तेल चोरी करने वाले पांच लोगों को नामजद किया है। वही आदे तेल की खरीद करने वाले तीन लोगों को भी बाद में जांच में शामिल कर नामजद किया गया है। इसमें तेल खरीदने वाले ढांबा संचालक सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी भुपिन्दरजीत सिंह विर्क ने इस संबंध में बताया कि जिला बठिंडा में पिछले कुछ समय से बिजली के ट्रासफार्मर और इसमें तेल चोरी होने की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही थी। इन मामलों को ट्रेस करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बलविन्दर सिंह रंधावा एसपी(इन्नेस्टीगेशन) बठिंडा, परमजीत सिंह डी.एस.पी., इंस्पेक्टर रजिन्दर कुमार इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ-1 बठिंडा की निगरानी में टीम का गठन किया गया था। इस टीम में ए.एस.आई जसविन्दर सिंह को भी शामिल किया गया। इस दौरान पुलिस को मुखबरी हुई कि थाना नहियावाला के अधीन आते क्षेत्र में सुरिन्दर सिंह उर्फ छिन्दा वासी अमरगड़ जिला बठिंडा, प्रदीप सिंह उर्फ गोला निवासी गली नंबर 2 प्रेम नगर गोनियाना मंडी, मंगा सिंह निवासी गली नंबर 1 प्रेम नगर गोनियाना मंडी, गुरप्रीत सिंह उर्फ सोनू वासो गोनियाना कला और पवन कुमार उर्फ पवन सिंह निवासी गोनियाना कलां ट्रांसफर टोरी करने व तेल चोरी करने का गौरखधंधा करते हैं। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी मेन रोड बठिंडा -बाजाखाना और गांव जंडावाला की तरफ से आती नहर की तरफ घूम रहे हैं। पुलिस न उक्त इलाके में नाकाबन्दी कर सोनू , पवन कुमार उर्फ पवन सिंह को एक थ्री व्हीलर और मारूती कार में जाते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लोगों के पास मौके पर 90 लीटर डीजल तेल,, पांच ट्रांसफार्मर, चाबियां वाला बैग, इक राड़ लोहे की और एक पाईप प्लास्टिक की बरामद की गई। दौराने पूछताश आरोपियों ने माना कि वह करीब 70 से 80 वारदाता गांव जीदा, जंडावाला, रोमाना अजीत सिंह वाला, हररायपुर, गोनियाना कला, गोनियाना खुर्द, खेमूआंना, में कर चुके हैं। वह तेल ट्रासफार्मर से चोरी करते थे व आगे तेल मुहम्मद मूसब्बर निवासी अमना थाना डगरबाह जिला पूरनियां वासी बिहार जो हाल में सरदार हाईवे ढाबा जींदा ज़िला बठिंडा ने रहता है तो बेच देते थे। इसी तरह उक्त लोग दीपक ढाबा बठिंडा मलोट रोड, नजदीक बल्लूआना को 50 रुपए प्रति लीटर के हिसाब के साथ तेल बेच देते था और ट्रासफार्मर को तोड़ कर उसका लोहा व तांबा कबाड़ियां को बेच देते थे। इसी दौरान पुलिस ने गुरजंट सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया वही आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमाड हासिल किया था और 08 जुलाई 2021 को आरोपियों से चोरी का साजों सामान बरामद किया गया है। 

फोटो -तेल व ट्रांफसर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर पेश करती पुलिस। 


मौड़ मंडी में बिजली ग्रीड का घेराव कर कर्मचारी के मोबाइन फोन छीनकर दफ्तर में ताला जड़ा

बठिंडा. पिछले 15 दिनों से बिजली गुल होने व कट लगने की सर्वाधिक शिकायतों के बाद लोगों का गुस्सा बिजली कर्मियों पर फूट रहा है। विभिन्न स्थानों में बिजली ग्रीडों के साथ शिकायत दफ्तरों का घेराव करने व कर्मचारियों को घेरने की शिकायते भी बढ़ रही है। इसी तरह सदर रामपुरा पुलिस के पास मौड़ चाउके में एसएसई का घेराव कर उसके फोन छीनकर दफ्तर में तालाबंदी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस के पास एसएसई संजीव कुमार सब डिविजन ग्रीड चाउंके ने शिकायत दी कि गत दिवस उसकी ग्रीड में ड्यूटी थी। इसी दौरान उनके पास बिजली बंद होने की शिकायतें आ रही थी जिसे वह साधनों के हिसाब से हल भी करवा रहे थे। इसी दौरान मौड़ मंडल के चाउके ग्रीड में भरपूर सिंह, गामा सिंह वासी चाउंके करीब 30 लोगों को साथ लेकर आए व हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने ग्रीड में दाखिल होकर एसएसए गौरव कुमार को घेर लिया व जबरदस्ती उनके व्यक्तिगत व सरकारी फोन छीन लिए वही उन्हें दफ्तर से बाहर निकालकर ताला लगा दिया। इस तरह से आरोपी लोगों ने सरकारी ड्यूटी करने से उन्हें रोका। मामले की शिकायत पुलिस के पास करने के बाद आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच बंगी रुलदू सिंह गांव में झगड़ा, 8 के खिलाफ केस

बठिंडा. जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच बंगी रुलदू सिंह गांव में झगड़ा हो गया। इसमें रामा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद जांच कर रही है जिसके चलते किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पास जबरजंग सिंह वासी बंगी रुलदू सिंह वाला व गुरसेवक सिंह वासी बंगी रुलदू सिंह वाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि गांव में एक जमीन को लेकर दो पक्षों में पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद को हल करवाने के कई बार प्रयास हुए पर सफलता नहीं मिल सकी। इसी रंजिश में पिछले दिनों लखबीर सिंह, बलबीर सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरप्रीत सिंह वासी बंगी रुलदू, जबरजंग सिंह, अमरजीत सिंह, बबरशेर सिंह, परमजीत सिंह का आपस में झगड़ा हो गया व दोनों के बीच जमकर लाठियां चली। इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए। इसके बाद मामले की शिकायत दोनों पक्षों ने पुलिस के पास कर दी। 

पांच लोगों को हेरोइन, नशीली गोलियों, लाहन की तस्करी के आरोप में नामजद कर गिरफ्तार किया

बठिंडा. जिला पुलिस ने पांच लोगों को हेरोइन, नशीली गोलियों, लाहन की तस्करी के आरोप में नामजद कर गिरफ्तार किया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार राजबीर सिंह ने बताया कि अलीशेरखान वासी लुधियाना, गुरजंट सिंह वासी जोगेवाला हरियाणा को मोटरसाइकिल पर गांव जिंदा के पास से संदिग्ध हालत में घूमते पूछताछ की गई तो उनके पास 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार अमरिक सिंह ने बताया कि नवनीत कुमार वासी रामपुरा मंडी को दाना मंडी रामपुरा के पास से 8 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि अवतार सिंह वासी माइसरखाना को जस्सी बागवाली के पास से 2400 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार बोघा सिंह ने बताया कि अवतार सिंह वासी भोड़ीपुरा को गांव में 50 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया।


खेत में जेसीबी मशीन से मिट्टी चोरी कर व्यक्ति से मारपीट कर उसे घायल किया

बठिंडा. गांव जस्सी बागवाली में जमीनी विवाद को लेकर 12 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के खेत में जेसीबी मशीन से जहां मिट्टी चोरी कर ली वही विरोध करने पर एक व्यक्ति से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। फिलहाल मामले में घायल व्यक्ति ने संगत पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। संगत पुलिस के पास भोला सिंह वासी जस्सी बागवाली ने शिकायत दी कि उसका बीरबल सिंह, वजीर सिंह, हैप्पी सिंह वासी गुरथड़ी, जसप्रीत सिंह, राजू सिंह वासी रामा मंडी व 8 अन्य लोगों के साथ जमीन का झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने उसके खेत में दाखिल होकर जेसीबी से मिट्टी चोरी कर ली। वही जब उसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। 


देश भर में अपनी काबलियत के दम पर लोहा मनवा चुके दिव्यांग यशवीर गोयल को दूसरी बार राष्ट्रीय आवार्ड के लिए चुना गया

बठिंडा. देश भर में अपनी काबलियत के दम पर लोहा मनवा चुके दिव्यांग यशवीर गोयल को दूसरी बार राष्ट्रीय आवार्ड के लिए चुना गया है। यह अवार्ड उन्हें दिव्यांग होने के बावजूद विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कारगुजारी के लिए प्रदान किया गया है। इससे पहले भारत सरकार की तरफ से सन 2019 में यशवीर गोयल को रोल माडल कैटागिरी में राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया गया था। 
यशवीर गोयल ने शैक्षिक, खेल, सूचना प्रौद्यौगिकी, मिशन फतेह, चित्रकला, भाषण मुकाबलों, लेखन और अन्य क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर स्वर्ण, कास्य और रजत पदक हासिल किए हैं। यशवीर गोयल देश का एक मात्र ऐसा सुवक है जिसने चार साला के समय के दौरान चार महत्वपूर्ण अवार्ड हासिल किए हैं। सन 2018 में उसे पंजाब सरकार ने उसकी उपलब्धियों के लिए स्टेट अवार्ड के साथ नवाजा था। 
इसी तरह ही पंजाब सरकार ने उसे सन विच स्टेट डिसएबीलिटी अवार्ड के साथ नवाजा। इसके बाद सन 2019 में भारत सरकार ने उसे राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया वही अब यशवीर गोयल सन 2018 - 2019 साल के लिए के राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चुना गया है। यशवीर को भारत सरकार की तरफ से एक मैडल, एक प्रमाण पत्र और 50 हजार रुपए की नकद राशि देगी।
यशवीर गोयल, पंजाब का एक मात्र ऐसा युवक है, जो कि राष्ट्रीय युवा अवार्ड के लिए चुना गया है। इससे पहले भारत के उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू की तरफ से बोलने और सुनने से असमर्थ यशवीर गोयल को राष्ट्रीय अवार्ड के साथ विज्ञान भवन, दिल्ली में सम्मानित किया गया था। राष्ट्रीय अवार्ड को हासिल करने के साथ यशवीर ने एक बड़ी उपलब्धी हासिल कर भारत का  नाम रोशन किया है और ऐसे बच्चों के लिए प्रेरणा बन रहा है जो शारीरिक तौर पर विकलांग होने के बाद हिम्मत हारकर बैठ जाते हैं। कोरोना काल के दौरान यशवीर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों को कोरोना से बचने के लिए शिक्षित करने के लिए घर घर जा कर पैंफलैंट, मास्क और सैनेटाईज़र वितरित किए।

यही नहीं अपने समर्थता अनुसार उसने जरूरतमंदों के लिए मुफ़्त राशन का इंतजाम भी किया। यशवीर ने एक कविता पंजाबी में लिखकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए  प्रेरित किया। इससे अलग उसने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर भी बनाऐ और भारत सरकार के कोरोना प्रति चलाए गए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी आयोजित किए। उन्होंने क्विज प्रोग्राम में भी हिस्सा लिया। उसे पंजाब सरकार ने डायमंड मैडीकल सर्टीफिकेट और गोल्ड मैडल सर्टीफिकेट के साथ उसकी अहम प्राप्तियें के सम्मानित किया है। यशवीर गोयल पंजाब का एक मात्र नौजवान है जिसने राष्ट्रीय सूचना तकनालोजी चैंपियनशिप 2017 में सोने का तमगा हासिल किया और ओवरआल ट्राफ़ी हासिल की। इस उपलब्धी के कारण यशवीर ने वियतनाम देश में ग्लोबल सूचना तक्नालोजी चैंपियनशिप 2017 में भारत की प्रतिनिधित्व की और अचीवमेंट अवार्ड हासिल किया। यशवीर के पिता चन्द्रप्रकाश पूर्व सूचना कमिश्नर और माता नीतू गोयल का कहना है कि उनका पुत्र चाहे सुनने और बोलने से असमर्थ है, परन्तु उसकी तरफ से हासिल की गई प्राप्तियों पर उन्हें मान है। उसने हर क्षेत्र साधारण विद्या, सूचना तक्नालोजी, चित्रकला, लेखन, खेल (शतरंज और बैडमिंटन) और डाक टिकटें इकट्ठी करने में कठिनाईयों के बावजूद मेहनत के साथ बुलन्दियों को हासिल किया है और इसी मेहनत के कारण ही आज उसे यह अवार्ड मिल रहा है। उसने इससे पंजाब का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का ही नाम रोशन कर दिया है। उन्हों उमीद है कि यशवीर गोयल इसी तरह लगातार दिन रात एक कर पहले की तरह हर क्षेत्र में बेहतर कारगुजारी कर दूसरों के लिए प्रेरणा बनेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे विशेष बच्चों की यदि हर क्षेत्र में मदद की जाए तो वह अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं और वह भी साधारण व्यक्तियों की तरह जीवन व्यतित कर सकते हैं। उनके अनुसार यशवीर को चाहिए कि वह विशेष बच्चों की मदद करे उनके लिए कुछ न कुछ करे। यशवीर को यह अवार्ड मिलने के साथ बहुत ज्यादा बल मिला है।

यशवीर गोयल की प्राप्तियां

यशवीर गोयल को लोकसभा चुनाव के दौरान भारत इलेक्शन कमीशन ने आपणा आईकन चुना था, इस दौरान उसके द्वारा वोटरों को वोट डालने के लिए जागरूक किया गया। साधारण विद्या के क्षेत्र में उसने सोने के दो तमगे, सूचना प्रौद्यौगिकी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अचीवमेंट अवार्ड, राष्ट्रीय स्तर पर सोनो का तमगा और ओवरआल ट्राफी भी हासिल की। इसके इलावा उसने खेलों के क्षेत्र में शतरंज और बैडमिंटन खेल में प्रदेश स्तर पर कई स्वर्ण, रजत व कास्य पदक हासिल किए। यही नही यशवीर ने फोटोग्राफी के क्षेत्र में भी स्वर्ण पदक हासिल किया।

यशवीर को दो बार स्टेट अवार्ड के साथ भी नवाजा गया

इन तमाम प्राप्तियों को देखते हुए 15 अगस्त 2018 में मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने यशवीर को स्टेट अवार्ड दिया, जबकि स्टेट डिसऐबिलटी अवार्ड के साथ भी उसे नवाजा गया। कई दर्ज़न सरकारी और गैर संस्था ने भी यशवीर गोयल को अलग अलग इनामों के साथ सम्मानित किया। इसके इलावा वह सिक्के, मोहरों इकठ्ठा करता है।

बुधवार, 7 जुलाई 2021

व्यापारी नेता अमरजीत मेहता ने बठिंडा से श्री हरिमंदिर साहब के लिए शुरू की पद यात्रा, उमड़ा जनसैलाब, किसान, व्यापारियों व कर्मचारियों को हक दिलाने को पांच दिन में पूरा करेंगे बठिंडा से श्री अमृतसर साहब 190 किलोमीटर तक करेंगे पैदल मार्च


बठिंडा.
आज बुधवार  व्यापारी नेता अमरजीत मेहता ने बठिंडा से श्री हरिमंदिर साहब के लिए पद यात्रा शुरू की। इसमें बड़े पैमाने पर जनसैलाब उमड़ा। सैंकड़ों लोगों के काफिले को देख कर दोनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं ने दांतों तले अंगुलियों को दबा लिया। श्री मेहता ने कहा कि किसानों, 

व्यापारियों, कर्मचारियों व मजदूरों को हक दिलाने को वह  बठिंडा से श्री अमृतसर साहब 190 किलोमीटर तक  पैदल मार्च पांच दिन में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई पे कमीशन की रिपोर्ट से पंजाब के कर्मचारी वर्ग में रोष की लहर देखने को मिल रही है। इसके अलावा किसानों पर काले कानून व मजदूरों पर इंडस्ट्री बंद होने के कारण पड़ी मार तथा अब कर्मचारियों के वेतन में कटौती के कारण पंजाब की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। उक्त बातें पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सीनियर उप प्रधान अमरजीत मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार की लोकविरोधी नीतियों के कारण ऐसे हालात बने हैं। मेहता ने कहा कि समाज के लिए शिक्षा, सेहत व सुरक्षा अहम ढांचे होते हैं, पर इस सरकार ने तीनों मूलभूत सुविधाओं को समाप्त करने का प्रयास पे-कमीशन रिपोर्ट में किया है, जिसमें अध्यापकों, पुलिस कर्मियों और डाक्टरों को कुछ खास नहीं दिया गया व उनके वेतनमान में कटौती कर दी गई। मेहता ने कहा कि कोरोना महामारी दौरान लोगों की सेवा करते समय जान गंवाने वाले कोरोना पीड़ित कर्मचारियों का पिछले 2 वर्षों के दौरान एक रुपए का भी बिल सरकार द्वारा पास नहीं किया गया और यह रकम करीब 90 करोड़ रुपए बनती है, जो सरकार के पास इन कोविड पीड़ित कर्मचारियों की बकाया पड़ी है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मुद्दों को लेकर रोष के तौर पर पैदल यात्रा शुरू की जा रही है, जो आज सात जुलाई को भाई घन्हैया चौक से शुरू होकर श्री हरिमंदिर साहब, श्री अमृतसर साहब में 12 जुलाई को समाप्त होगी। इस पैदल यात्रा का मुख्य मकसद किसान, मजदूर, कर्मचारी व व्यापारियों को आ रही समस्याओं और आर्थिक तंगी तथा सरकार की गलत नीतियों के प्रति लोगों को लामबंद करना है, क्योंकि जहां काले कानूनों के कारण किसानों पर मार पड़ रही है, फसलों के पूरे भाव नहीं आ रहे, मजदूरों को दिहाड़ी नहीं मिल रही, उसी तरह यदि कर्मचारियों को उनके हक नहीं मिलेंगे तो फिर व्यापारी कहां जाएगा।


उन्होंने कहा कि यदि इन तीनों ही वर्गों के पास पैसा होगा तो ही पंजाब का व्यापार चलेगा, क्योंकि किसी भी स्टेट के आर्थिक खुशहाली के लिए यही चार स्तम्भ अहम स्थान रखते हैं और आज पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण चारों स्तम्भ किसान, मजदूर, कर्मचारी और व्यापारी आर्थिक तंगियों का शिकार हो रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव मैनीफैस्टो में जो वादे किए वह सिर्फ चुनावी वादे बनकर रह गए। व्यापारियों को 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली देने का वादा भी कागजों तक सीमित होकर रह गया। सरकार के मंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए आपस में लड़ रहे हैं, जिनको जनता की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी व सभी जत्थेबंदियों के नुमाइंदे इस यात्रा में शामिल हुए उनका वह शुक्रिया अदा करते हैं। 

 कैप्टन सरकार से बनते हक लेने के लिए संघर्ष करना वक्त की मांग 

अमरजीत मेहता ने कहा कि कैप्टन सरकार से बनते हक लेने के लिए संघर्ष करना वक्त की मांग है। अमरजीत मेहता ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई नई पे-कमीशन रिपोर्ट सिर्फ आंकड़ों की जादूगरी के अलावा और कुछ नहीं। उन्होंने बताया कि नई पे-कमीशन रिपोर्ट के अनुसार अब सरकार द्वारा कर्मचारियों को पिछले डीए की किश्तें व उनका एरियर नहीं दिया जा रहा, जबकि 22 प्रतिशत डीए की किश्तें बकाया हैं, परंतु सरकार द्वारा इसको समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा हाऊस रेंट अलाऊंस 20 प्रतिशत से घटाकर 16 प्रतिशत, रूरल अलाऊंस 6 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह मैडीकल अलाऊंस 500 ही रहने दिया गया, जबकि कमिशन द्वारा 1000 की सिफारिश की गई है। उन्होंने बताया कि मोबाइल अलाऊंस 250 ही रखा गया है, हालांकि कमिशन द्वारा 400 की सिफारिश की गई थी। इसी तरह कोरोना वारियर्स डाक्टरों को मिलने वाला एनपीए अलाऊंस पहले बेसिक में 25 प्रतिशत जुड़कर मिलता था, को घटा कर 20 प्रतिशत करते हुए बेसिक से बाहर कर दिया गया। मेहता ने कहा कि इस तरह सरकार ने पे-कमिशन में कर्मचारियों के साथ धोखा किया है और सिर्फ 285 रुपए ही बढ़ाया गया है। अमरजीत मेहता के साथ पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित कपूर बल्ली खास तौर पर उपस्थित थे।

फोटो- बठिंडा से किसान व व्यापारियों के हक में पैदल मार्च निकालते अमरजीत मेहता व अन्य व्यापारी। 


बठिंडा में शादी के नाम पर जालसाजी कर ब्लैकमेल करने वाले चार लोग नामजद, दो गिरफ्तार

बठिंडा. शादी के नाम पर जालसाजी कर पैसे वसूलने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में एक सप्ताह में पुलिस ने दूसरा मामला पकड़ा है जिसमें कुवारे लोगों की शादी करवाने के बाद कुछ दिन बाद ही नगदी व जेवरात लेकर दुल्हन फरार हो जाती थी व बाद में रेप का मामला दर्ज करवाने के नाम पर लड़के वालों से मोटी राशि वसूल की जाती थी। कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को नामजद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के पास भीम सिंह वासी नंगला जिला संगरूर ने शिकायत दर्ज करवाई कि जिले में हरप्रीत सिंह वासी कोटकपूरा, ज्योति, जरनैल कौर वासी मौड़ मंडी, जसप्रीत कौर वासी पक्का शहीदा सिरसा, सुखविंदर कौर वासी हंस नगर बठिंडा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक गैंग बना रखा है। उक्त लोग शादी का झांसा देकर लोगों से जालसाजी का धंधा करते हैं। उसके परिजन उसकी शादी के लिए लड़की ढूढ़ रहे थे इसी बीच उक्त लोगों ने उसके साथ पिछले दिनों संपर्क किया व बताया कि एक पढ़ी लिखी सभ्य परिवार की लड़की ज्योति है जिसके साथ वह शादी की बात कर सकते हैं। बातचीत के बाद भीम सिंह का उक्त लोगों ने बठिंडा  के गुरुद्वारा हाजीरत्न साहिब बठिंडा में विवाह करवा दिया। इस शादी में बिचौला बने हरप्रीत सिंह ने उससे 70 हजार रुपए नगद लिए। शादी के कुछ दिन बाद ही ज्योति घर से चली गई व बाद में उसे उक्त लोग फोन कर बलात्कार करने व जबरन शादी करने की धमकी दे केस दर्ज करवाने की बात करने लगे। वही उन्होंने मामले को दबाने के लिए पैसों की मांग करना शुरू कर दी। यही नहीं इसी दौरान गत 28 जून 2021 को उक्त लोगों ने ज्योति की शादी एक अन्य व्यक्ति हरमेश सिंह वासी सेखों जिला बठिंडा के साथ दोबारा करवा दी व उससे 45 हजार रुपए की वसूली की गई। इसके बाद उक्त लोगों ने हरमेश सिंह को भी ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी जसप्रीत कौर व सुखविंदर कौर को गिरफ्तार कर अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। 

एक रात की दुल्हन बन लूटने वाली महिला साथियों सहित गिरफ्तार 

बठिंडा. एक रात की दुल्हन को उसके बाकी साथियों के साथ बस स्टैंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। यहां से इनका पुलिस रिमांड मिल गया है। बता दें कि तीन महिलाओं व एक पुरुष का गिरोह भोले-भाले युवाओं से गिरोह में शामिल युवतियों की शादी करवाता है। शादी के बाद दुल्हनें एक रात काटने के बाद अगले दिन सारा सोना, नकदी व कीमती सामान चुराकर फरार हो जाती हैं। गिरोह ने जिले में चार के करीब युवाओं को ठगा है। पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन महिलाओं व एक युवक पर केस दर्ज करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि लुटेरी दुल्हन सुखबीर कौर और उसकी साथी वीरपाल कौर और अमनदीप कौर वासी भदौड़ जिला बरनाला को बस स्टैंड पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है

गुरुसर महिराज की धर्मशाला में तोड़फोड़ करने वाले दो लोगों पर केस दर्ज, गिरफ्तार 

बठिंडा. रामपुरा के गांव गुरुसर महिराज की धर्मशाला में तोड़फोड़ करने के मामले में सिटी रामपुरा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें ब्लाक विकास व पंचायत अफसर पंचायत समिति फूल ने पुलिस के पास शिकायत दी कि बहादर सिंह व हरजिंदर सिंह वासी महिराज ने रंजिशन गत दिवस गांव गुरुसर महिराज की पंचायती धर्मशाला में दाखिल होकर बाथरुम की सीटें, बिजली के स्वीच, पक्खे तोड दिए वही धर्मशाला में लगे कौमरे , शोलर लाइटे व बैटरी निकालकर ले गए। वही जाते समय धर्मशाला की दीवार में पंचायत व पंजाब सरकार के खिलाफ अपशब्द लिखे। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, घायल 

बठिंडा. बस स्टेंड नरुआना के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में सदर बठिंडा पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास लवदीप सिंह वासी जय सिंह वाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह गुरसेवक सिंह, हरभगवान सिंह वासी जय सिंह वाला के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस स्टेंड नरुआना के पास से जा रहे थे कि इसी दौरान एक ट्रक जिसे मेजर सिंह वासी बीड़ तलाब चला रहा था उनकी तरफ आया व मोटरसाइल में टक्कर मारी जिससे तीनों को चोटे लगी। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

गली में गालियां देने से रोका तो मारपीट कर किया घायल 

बठिंडा. घर के आगे खड़े होकर गालियां देने वाले व्यक्ति को ऐसा करने से रोका तो उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। सदर बठिंडा पुलिस के पास शंकर सिंह वासी बीड़ तलाब ने शिकायत दी कि सुखदेव सिंह वासी बीड़ तलाब रंजिशन उनके घर के सामने आकर गालियां निकालता था। इसमें आरोपी व्यक्ति को जब रोका तो उसने मारपीट करना शुरू कर दी। वही आसपास के लोगों ने आकर उसे आरोपी के चुंगल से छुड़वाया। मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जुआ खेलते एक व्यक्ति को 3150 की नगदी के साथ किया गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने नथाना में जुआ खेलते एक व्यक्ति को नगदी सहित गिरफ्तार किया है। नथाना पुलिस के होलदार रंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बूटा सिंह वासी भुच्चो मंडी लोगों को जुआ की लत लगा रहा है व भोले भाले लोगों को अपने चुंगल में फंसाता है। सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर आरोपी को भुच्चो मंडी से 3150 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया। 

25 लीटर लाहन की तस्करी करते एक गिरफ्तार 

बठिंडा. सदर रामपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को 25 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। थाना सदर रामपुरा के सहायक थानेदार गुरदित सिंह ने बताया कि घुक्का सिंह वासी कराड़वाला अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली 25 लीटर लाहन की तस्करी कर रहा था। उसे कराड़वाला के पास से लाहन सहित गिरफ्तार किया गया 


माइसरखाना में अवैध माइनिंग में थाना कोटफत्ता एसएचओ सस्पेंड, छह लोगों पर केस एक गिरफ्तार


बठिंडा.
थाना मौड़ पुलिस ने गांव माइसरखाना में की जा रही अवैध माइनिंग मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही मामले में एसएचओ कोटफत्ता गुरविंदर सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस ने मौके से एक पोक लाइन मशीन को भी जब्त किया था, जिसे किसान यूनियन व ग्रामीणों ने पुलिस के कब्जे से छुडवा ली। थाना मौड़ के एसआइ धरविंदरपाल सिंह के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें गांव माइसरखाना में अवैध तरीके से अवैध खनन करने के बारे बताया गया। वीडियो की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपित गुरजंट सिंह गांव माइसरखाना स्थित अपनी जमीन पर अपने बेटे जगमीत सिंह, सुखदेव सिंह उर्फ लीला, बलजीत सिंह, गुरजीत सिंह उर्फ गोनी व जगजीत सिंह निवासी माइसरखाना के साथ मिलकर गैर कानूनी तरीके से  अपने खेतों में अवैध माइनिंग कर रहा है और रेत निकालकर उसे ट्रालियों में भरकर उसे आगे बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड कर आरोपित जगमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।


बठिंडा में पूर्व गैंगस्टर कुलवीर नरवाना की उसके ही साथियों ने गोलियां मारकर की गई हत्या


अपना खास ही बन गया दुश्मन:10 से ज्यादा मामलों में नामजद गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, एक साथी को कुचलकर मार डाला

बठिंडा। जिले के गांव नरूआना में रहने वाले गैंगस्टर कुलबीर नरूआना को उसी के साथ मन्ना निवासी तलवंडी साबो ने बुधवार सुबह उसी की गाडी में चार गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस के अलावा आरोपी मन्ना ने कुलबीर के एक साथी चमकौर सिंह को गाडी तले कूचल कर मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के अन्य साथियों ने उस पर फायरिंग की, जिस में आरोपी को एक गोली लगी लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया था। हलांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को जख्मी हालत में गिरफतार कर लिया। 


जानकारी के अनुसार गैंगस्टर कुलबीर नरूआना बुधवार को जब सुबह उठा तो उसके साथी मन्ना ने उसे चाय पीने की इच्छा जाहिर की। जिस के बाद नरूआना ने अपने एक साथी को चाय लेने घर के अंदर भेज दिया और खुद मन्ना के साथ अपनी गाडी में बैठ गया। जैसे ही गैंगस्टर अपने साथी मन्ना के साथ गाडी के दरवाजे बंद कर बैठा तो उसके बाद मन्ना ने एक एक कर चार गोलियां गैंगस्टर कुलबीर नरूआना के सीने में उतार दी। जिस से गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोलियों की अवाज सुनकर दूसरा साथी चमकौर सिंह आगे आया तो आरोपी ने पहले उसके पैर पर गोली मारी और उसे गाडी से कूचल कर मार दिया। 


घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के साथियों ने उस पर फायरिंग की। जिस में एक गोली आरोपी को लगी लेकिन आरोपी जख्मी हालत में फरार होने में कामयाब हो गया। लेकिन घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को कुछ ही समय में जख्मी हालत में गिरफतार कर लिया।


बठिंडा में बुधवार के दोहरी हत्या का मामला सामने आया है, वजह गैंगवार मानी जा रही है, जिसके चलते एक को गोली मार दी गई तो उसके दूसरे साथी को गाड़ी से कुचल दिया गया। इस वारदात में खास बात यह भी है कि गैंगस्टर का बेहद खास माना जाता एक युवक दूसरी फरीक से जा मिला। दोनों हत्याएं उसी ने अंजाम दी हैं और इसके बाद जवाब में चलाई गई गोली लगने से घायल होकर वह भाग निकला। हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि 15 के लगभग आपराधिक मामलों में नामजद जिले के गांव नरूआना निवासी गैंगस्टर कुलबीर नरूआना पर 10-15 दिन पहले भी कुछ विरोधियों ने फायरिंग की थी। उस वक्त गाड़ी के बुलेटप्रूफ होने के चलते वह बाल-बाल बच गया था। बुधवार सुबह को उसी के साथ रहे तलवंडी साबो के मन्ना ने उसी की गाडी में चार गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा आरोपी मन्ना ने कुलबीर के एक साथी चमकौर सिंह को गाडी तले कुचलकर मार दिया। घटना बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के अन्य साथियों ने उस पर फायरिंग की, जिसमें आरोपी को एक गोली लगी, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया था। हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर कुलबीर नरूआना बुधवार को जब सुबह उठा तो उसके साथी मन्ना ने उसे चाय पीने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद नरूआना ने अपने एक साथी को चाय लेने घर के अंदर भेज दिया और खुद मन्ना के साथ अपनी गाड़ी में बैठ गया। जैसे ही गैंगस्टर अपने साथी मन्ना के साथ गाड़ी के दरवाजे बंद कर बैठा तो उसके बाद मन्ना ने एक एक कर चार गोलियां कुलबीर नरूआना के सीने में उतार दीं। जिस से गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोलियों की अवाज सुनकर दूसरा साथी चमकौर सिंह आगे आया तो आरोपी ने पहले उसके पैर पर गोली मारी और उसे गाड़ी से कुचल कर मार दिया।

घटना के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के साथियों ने उस पर फायरिंग की। इसमें एक गोली आरोपी को लगी, लेकिन आरोपी जख्मी हालत में फरार होने में कामयाब हो गया। घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को कुछ ही समय में जख्मी हालत में गिरफतार कर लिया। बताया जा रहा है कि मन्ना नरूआना का खास आदमी है और हमेशा साथ रहता था।

मंगलवार, 6 जुलाई 2021

गांव जस्सी पौ वाली में युवक ने अपनी मां के प्रेमी की आग लगाकर हत्या की, आरोपी फरार

बठिंडा. जिले के गांव जस्सी पौ वाली में एक युवक ने अपनी मां के प्रेमी की आग लगाकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर बीती पांच जुलाई को देर रात को मौत हो गई। थाना सदर बठिंडा पुलिस ने मृतक व्यक्ति के बेटे के बयानों पर आरोपी युवक पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस को बयान देकर हरविंदर सिंह निवासी गांव जस्सी पौ वाली ने बताया कि उसके पिता संतोख सिंह के आरोपी जगदीप सिंह की मां सतपाल कौर के साथ पहले अवैध संबंध थे। जिसके चलते आरोपी जगदीप सिंह उसके पिता को पसंद नहीं करता था और हमेशा से ही उनके साथ रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते बीती चार जुलाई को आरोपी जगदीप सिंह ने उसके पिता संतोख सिंह पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग लगा दी और खुद मौके से फरार हो गया। आग में गंभीर रूप से झुलसे उसके पिता संतोख सिंह को उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर बीती पांच जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी जगदीप सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है

चार युवकों ने एक व्यक्ति को बीच रास्ते में घेरकर मारपीट कर मोबाइल फोन व पर्स छीना

बठिंडा. मुल्तानिया ओवरब्रिज के नीचे चार युवकों ने एक युवक को बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन व पर्स छीनकर ले गए। पर्स में करीब 2700 रुपये की नकदी थी। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवक के बयानों पर तीन अज्ञात समेत कुल चार लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर जतिन कुमार निवासी सिरकी बाजार बठिंडा ने बताया कि उसका विकटर काणिया निवासी खटीका वाला मोहल्ला के साथ पुराना झगड़ा चल रहा है। जिसकी रंजिश में बीती चार जुलाई को आरोपी विकटर काणिया ने तीन अज्ञात युवकों को अपने साथ लेकर उसे बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं उसका मोबाइल फोन व पर्स भी छीन लिया, जिसमें करीब 2700 रुपये की नकदी के अलावा उसके कुछ जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुरानी रंजिश में दो सगे भाइयों ने मेडिकल स्टोर में दाखिल होकर दुकानदार को मारी गोली

बठिंडा. जिले के गांव फूल में स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक के साथ पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों ने दुकान में दाखिल होकर गोली चला दी। गोली मेडिकल स्टोर के मालिक के पैर में लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए रामपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना फूल पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर आरोपी भाइयों समेत तीन पर इरादा ए हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को बयान देकर देस दीपक कुमार निवासी गांव फूल ने बताया कि उसका गांव में एक मेडिकल स्टोर है। बीती चार जुलाई को वह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। इस दौरान आरोपी विश्करन बावा, उसका भाइ जसकरण बावा व परमानंद निवासी फूल उसके मेडिकल स्टोर में दाखिल हुए और उसके साथ गाली गलौच करने लगे। जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने अपनी पिस्टल निकालकर उसपर तान ली और उसे जान से मार देने की नीयत से उसपर फायरिंग कर दी। इस घटना में गोली उसके पैर में लग गई। गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के दुकानदार व लोग मौके पर एकत्र हो गए, जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में उपचाार के लिए सिविल अस्पताल रामपुरा में दाखिल करवाया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया गोली चलाने की वजह आरोपी भाइयों के साथ पुरानी रंजिश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। 

जेल में बंद कैदी से मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिेंडा के भीतर बनाई गई स्पेशल जेल में बंद एक विचारधीन कैदी से मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद हुआ है। थाना नेहियांवाला पुलिस ने जेल सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपी विचारधीन कैदी पर जेल के नियमों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को भेजी शिकायत में स्पेशल जेल के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि बीती पांच जुलाई को जेल में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल में बंद आरोपी संदीप सिंह निवासी बीड़ तलाब बठिंडा पर शक होने पर जब उसके सामान की तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक मोबाइल फोन बैटरी के अलावा सिम कार्ड बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने उक्त मोबाइल व सिम कार्ड अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस ने भी आरोपी संदीप सिंह पर मामला दर्ज कर उसे पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि पता चल सके कि उसके पास जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे और किसने पहुंचाया।


मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन घायल 

बठिंडा. मंगलवार की सुबह बरनाला-बाईपास रोड़ पर थाना कैंट के समीप दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर राजविंदर धालीवाल, नरिंदर बांसल एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान सियाराम कुमार (40 वर्ष) पुत्र सूरजभान निवासी भुच्चो मंडी, पप्पू (52 वर्ष) पुत्र पूरन चंद निवासी भुच्चो मंडी, सर्वजीत सिंह (28 वर्ष) पुत्र हाकम सिंह निवासी चक्क राम सिंह वाला के तौर पर हुई।


मौड़ मडी में चचेरे भाई की हत्या करने वाला आरोपी साथी सहित गिरफ्तार, हथियार भी किए जब्त


बठिंडा.
जिले के गांव मौड खुर्द में 21 जून को जमीन के विवाद को लेकर चचेरे भाई परमप्रीत सिंह की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी लाली मौड को उसके एक साथी और दो हथियार सहित पुलिस स्पैशल स्टाफ विंग ने गिरफतार कर लिया। मंगलवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने तलवंडी साबो अदालत में पेश किया।

स्पैशल विंग स्टाफ के प्रभारी एसआई तरजिंदर सिंह ने बताया कि गांव मौड खुर्द हत्या कांड के आरोपी लाली मौड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले कुछ दिनों से प्रयास कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी लाली मौड अपने साथी लखविंदर सिंह के साथ रात के समय चोरी चुपके अपने घर पर आता है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर रात को उस समय लाली मौड और उसके साथी लखविंदर सिंह को 12 बोर राइफल एवं 32 बोर पिस्टल समेत गिरफतार किया जब वो पैदल सुनसान रास्ते से अपने घर की ओर जा रहा था। एसआई ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफतार कर मौड खुर्द काड में उपयोग की गई 12 बोर राइफल एवं 32 बोर के पिस्टल को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों को तलवंडी साबो अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।

बतातें चलें कि कुछ माह पहले लाली मौड ने अपने साथियों के साथ मिलकर पैसे के लेन देन को लेकर तिनकोनी के पास लक्की नामक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उक्त मामलें के बाद लाली मौड भगौडा चल रहा था। लेकिन भगौडा चलने के दौरान 21 जून को आरोपी लाली ने अपने साथियों संग मिलकर गांव मौड खुर्द में जमीन के विवाद को लेकर अपने ही चचेरे भाई परमप्रीत सिंह को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

 


बठिंडा में बाल मजदूरी कर रहे 5 बच्चों को करवाया बाल श्रम मुक्त, दुकानदरों के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज


बठिंडा।
 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नेचुराल्स केअर चाइल्ड लाइन बठिंडा व बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा टास्क फोर्स की मदद से आज बठिंडा की अलग अलग 5 दुकानों से बच्चों को बाल श्रम मुक्त करवाया। चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर सुमनदीप शर्मा ने बताया कि चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर अलग अलग कॉलर ने जानकारी दी की मसाले वाली दुकान 3 बच्चें, एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर एक बच्चा चाय की दुकान, मिठाई की दुकान पर एक बच्चा बाल मजदूर करने की सूचना मिली। जिसके बाद टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई और बच्चें दुकानों पर काम करते पाये गए जांच पड़ताल उपरांत इनकी सूचना लेबर कमिश्नर व लेबर इंस्पेक्टर को दी गई और आज 06 जुलाई 2021 को चाइल्ड लाइन की टीम और चंडीगढ़ से बचपन बचाओं आंदोलन से  यादविंदर सिंह ने टास्क फोर्स की मदद से सभी जगहों पर रेड करके बच्चों को बाल श्रम मुक्त करवाया। बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाने के उपरांत सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। जिन दुकान पर बच्चे काम करते थे उन सभी दुकानदारों पर बनती कार्यवाई की जाएगी। इस मौके पर चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर सुमनदीप, टीम मेंबर सुखवीर कौर, रमनदीप कौर, रितु , और चंडीगढ़ से बचपन बचाओ आंदोलन के यादविंदर सिंह उपस्थित थे।

समाज सेवी मास्टर मान सिंह के नेतृत्व में दर्जनों परिवार हुए अकाली दल में शामिल, पूर्व विधायक सिंगला ने सिरोपा देकर किया सम्मान


बठिंडा.
शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक और व्यापार विंग के प्रधान सरूप चंद सिंगला को पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तरफ से गत दिवस उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पूर्व विधायक ने शहर में सक्रियता बढ़ा जन संपर्क मुहिम के अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों और वार्डों में बैठकें की जा रही हैं। मंलवार को बठिंडा के प्रसिद्ध समाज सेवक मास्टर मान सिंह के नेतृत्व में दर्जनों परिवारों ने शिअद में शामिल होकर पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला को हर तरह से सहयोग देने का भरोसा दिया। 

पूर्व विधायक की तरफ से पार्टी में शामिल करवाते हुए पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया गया। पूर्व विधायक ने विभिन्न वार्डों में बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मुख्य मकसद साफ सुथरी राजनीति व लोगों की सेवा करना है, जिसके लिए वह हमेशा यत्नशील रहेंगे। उन्होंने कैप्टन सरकार को हर फ्रंट पर फेल करार देते हुए लग रहे बिजली कटों के लिए वित्तमंत्री को जिम्मेदार बताया और कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की पंजाब विरोधी नीतियां व सोच इसके लिए जिम्मेदार है, क्योंकि वित्तमंत्री कभी भी पंजाब का भला नहीं सोच सकते। उन्होंने कहा कि जिस नेता के मन में भ्रष्टाचार और निजी लोभ लालच हो, वह लोगों का भला नहीं कर सकता। शहर में रेत माफिया की तरफ से बठिंडा को लूटा जा रहा है, सरकारी जमीनों पर कब्जे किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार आने पर बठिंडा में हुए हरेक विकास कार्य की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी। इस मौके उनके साथ जंगीर सिंह गुरू नानकपुरा, मलकीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा कमेटी, दर्शन सिंह रोमाणा, दलजीत सिंह रोमाणा, निर्मल सिंह संधू, राजविंदर सिंह, हरपाल सिंह ढिल्लों, मक्खन सिंह, बीबी बलविंदर कौर, भुपिंद्र सिंह भूपा, राजिंदर सिंह राजू सरां, मोहनजीत पुरी, जगदीप सिंह गहरी, राणा एमसी, मनप्रीत गोसल, राणा आदर्श नगर आदि उपस्थित थे।

फोटो -समाज सेवी मास्टर मान सिंह समर्थकों सहित अकाली दल में हुए शामिल। फोटो-अशोक


बठिंडा शहरी क्षेत्र से शिअद-बसपा गठजोड़ के उम्मीदवार घोषित होने के बाद सरूप सिंगला ने धार्मिक स्थानों में नतमस्तक हो लिया जीत का आशिर्वाद

-पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने लीडरशिप के साथ गुरुद्वारा साहब किला मुबारक व बाला जी मंदिर में टेका माथा

बठिंडा. विधानसभा हलका बठिंडा शहरी से शिरोमणी अकाली दल और बसपा गठबंधन के सांझे उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला आज गुरुद्वारा साहब किला मुबारक व बाला जी मंदिर में नतमस्तक हो विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तरफ से सरूप चंद सिंगला को बठिंडा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है, जिसके बाद श्री सिंगला धार्मिक स्थानों नतमस्तक हुए। सिंगला ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल और बसपा गठबंधन की सोच हर वर्ग की खुशहाली और पंजाब की तरक्की है, जिसके लिए पूरी तनदेही से काम किया जाता है। 


उन्होंने कहा कि पिछली शिरोमणी अकाली दल की सरकार के समय दौरान हर वर्ग को बुनियादी सहूलियतें मुहैया हुई, लोकहित के लिए स्कीमें चलाईं परंतु अफसोस कैप्टन सरकार ने आते सार ही लोकहित में चलाईं स्कीमों को बंद किया, जिस करके आज हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार और खासकर वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की पंजाब विरोधी नीतियों के कारण हर वर्ग में रोष है, वह शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाली सरकार चाहता है। उन्होंने एलान किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही कैप्टन सरकार की तरफ से बंद की गई लोकभलाई स्कीमें शुरू की जाएंगी, काटे गए नीले कार्ड, पैनशनें, शगुन स्कीमें बहाल की जाएंगी, हर जरूरतमंद परिवार तक सरकार की सुविधा पहुंचनी यकीनी बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल हर धर्म का सत्कार करता है और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हर धर्म की यादगार बनाकर आज की नौजवान पिढ़ी को पंजाब के सभ्याचार प्रति जानकार करवाने के लिए बड़े यत्न किए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में पिछली सरकार के समय पर किए कार्यों के आधार पर वोटों की मांग की जाएगी। इस मौके उनके साथ राजविंदर सिंह, अशोक कांसल, राजू परिंदा, राकेश सिंगला, प्रेम गर्ग, हरपाल सिंह ढिल्लों, मक्खन सिंह, लाभ सिंह, अमरजीत सिंह विर्दी, बलविंदर कौर, मनप्रीत शर्मा, राकेश कुमार काका, निर्मल सिंह संधू, बसपा नेता डा जोगिन्द्र सिंह, सुखमंदर सिंह, नवनीत कटारिया, सुरेश राही, जगजीत सिंह जौहल, दीपक वैद्य, भूषण कुमार, दौलत राम समेत दोनों पार्टियों के वर्कर उपस्थित थे।

फोटो -बठिंडा से अकाली दल के उम्मीदवार बनाने के बाद धार्मिक स्थानों में समर्थकों के साथ शीश नवाने पहुंचे सरुपचंद सिंगला। फोटो-अशोक 


प्रताप नगर की बिंदिया गांधी बनी 43 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी की विजेता, फ्री वैक्सीनेशन कैंप में टीकाकरण करवाने वालों का निकाला लक्की ड्रा

 


बठिंडा.
कोरोना महामारी को थर्ड वेव से लोगों को बचाने के उद्देश्य से समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा आयोजित वेक्सिनेशन कैंपो में वेक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए शुरू किए गए ईनामी कूपनों का लक्की ड्रा नौजवान वेलफेयर सोसाइटी कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में संस्था के सदस्यों, डॉक्टर सोनिया गुप्ता, डॉक्टर वितुल गुप्ता तथा ब्रिज बाला द्वारा निकाला गया। जिसका लाइव प्रसारण संस्था द्वारा अपने फेसबुक पेज से किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने इस लक्की ड्रा का लाइव प्रसारण को देखा। 

पहला ईनाम 43 इंची स्मार्ट एलईडी टीवी कूपन नंबर 399 प्रताप नगर की रहने वाली बिंदिया गांधी को निकला, वही चौथा ईनाम 18 इंची लॉन्ग बॉडी कूलर कूपन नंबर 461 खदर भंडार वाली गली निवासी राजेश बांसल को निकला, पांचवां ईनाम सुजाता का मिक्सर जूसर ग्राइंडर कूपन नंबर 2083 अग्रवाल कलोनी कन्या मन्दिर वाली गली निवासी बसन्त सिंह को निकला। इसी तरह नौवां ईनाम प्रेस कूपन नंबर 2038 टीचर कलोनी निवासी विपिन कुमार, दसवां ईनाम प्रेस कूपन नंबर 1210 मेहना चौक निवासी करणवीर सिंह तथा 14वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 295 ग्रीन सिटी कलोनी निवासी संदीप सिंगला को निकला। इन विजेताओं द्वारा कूपन दिखाने के बाद संस्था द्वारा ईनाम दे दिए गए। 


जबकि दूसरा ईनाम 185 लीटर फ़्रिज कूपन नंबर 969, तीसरा ईनाम वॉशिंग मशीन कूपन नंबर 1319, 6वां ईनाम 20000 एमएएच पॉवर बैंक कूपन नंबर 1827, 7वां ईनाम 20 ग्राम चांदी का सिक्का कूपन नंबर 2070, 8वां ईनाम 20 ग्राम चांदी का सिक्का कूपन नंबर 2351, 11वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 2144, 12वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 1869, 13वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 2150 तथा 15वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 837 को निकला है व इन ईनामों की फिलहाल किसी भी विजेता द्वारा दावेदारी नहीं की गई। संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि कोई भी विजेता जिनके पास उक्त ईनामों के कूपन है वो एक सप्ताह के भीतर अपना कूपन दिखा कर संस्था से ईनाम प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक बांसल, हाइवे इंचार्ज सुखप्रीत सिंह, सदस्य हरप्रीत सिंह नोनी, राकेश कांसल, सफल गोयल, नरिंदर बांसल, चन्द्र प्रकाश, रोहित कांसल, मनिक गर्ग, राजविंदर धालीवाल, जगदीप गिलपत्ति, राकेश जिंदल, कमल वर्मा, अशोक निर्मल, सोम शर्मा, गौतम शर्मा, डॉक्टर अरशद मोहम्मद, डॉक्टर शिवम गर्ग, के.के माहेश्वरी, सोहन माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

फोटो -कोराना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए रखे लक्की ड्रा मं विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते।




अमेरिका रहने वाली 16 साल की लड़की ने समाजसेवा में की मिसाल कायम- खुद किताब लिखी, मॉल में दुकान किराए पर ले कर किताबें बेची और एक महीनें का प्रॉफिट 700 डॉलर कर दिया बठिंडा की संस्था को भेंट


बठिंडा।
अमेरिका के शहर न्यू जर्सी में रहने वाले लक्ष्मीकांत गर्ग तथा रजनी गर्ग की 16 वर्षीय लड़की डारिसी गर्ग ने समाजसेवा के क्षेत्र में ऐसी उदाहरण पेश की है कि हर तरह डारिसी की प्रशंसा हो रही है। डारिसी गर्ग जो न्यू जर्सी में 11वीं कक्षा में पढ़ रही है तथा डारिसी ने सह-लेखिका के तौर पर एक किताब "A Nightmare on December 23rd" लिखी तथा किताबों को बेचने के लिए न्यू जर्सी सिटी के एक मॉल में एक काउंटर किराए पर लिया। किताबों को बेच कर एक महीनें का प्रॉफिट 700 डॉलर डारिसी गर्ग ने बठिंडा की समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को भेंट कर दिए।
डारिसी ने कहा कि बठिंडा की संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी पिछले काफी समय से कोरोना महामारी में अपनी अहम सेवाएं प्रदान करके लोगों की भलाई में जुटी हुई है। डारिसी ने कहा कि चाहे वह तथा उसका परिवार कई सालों से अमेरिका में बस चुके हैं लेकिन अब भी सारे परिवार का मन अपने देश तथा देश के लोगों के लिए धड़कता है। डारिसी ने बताया कि वह भी कोरोना पीड़ितों के लिए सहयोग करना चाहती थी तो ऐसे में नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की सेवाओं से वो अत्यंत प्रभावित हुई तथा संस्था को एक महीने का प्रॉफिट 700 डॉलर (51000₹) का सहयोग बठिंडा में रहने वाले अपने नाना  चरणदास के जरिए पहुंचाए। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी, सदस्यों अमन सिंगला के अलावा दीपक सिंगला ने इस बेमिसाल सेवा के लिए डारिसी तथा उसके परिवार का तहे दिल से आभार प्रकट किया।



सोमवार, 5 जुलाई 2021

डाक्टर शेखावत की तरफ से स्कूल विवाद में दंपति पर दर्ज करवाए मामले की होगी उच्चस्तरीय अधिकारी से जांच


बठिडा।
गत दिवस पावर हाउस रोड वासी एक दंपत्ति पर 33 लाख  के धोखाधड़ी का आरोप मढ़ा गया था पीड़िता गीता नेगी ने बताया कि वह डॉक्टर शेखावत को पहले कई बार बोल चुके हे कि वह समझौता कर ले परंतु उसने ऐसा नहीं किया बता दें कि डॉक्टर राव पीएस गिरवर डॉक्टर शेखावत के एडवोकेट थे उनकी देखरेख के तहत ही एक सादे कागज पर लिखा गया था के गीता नेगी स्कूल की इमारत के बदले 75000 से किराया देगी पर उससे पहले वह अपना हिसाब किताब कर लेंगे पर वास्तव में डा. शेखावत ऐसा नहीं कर सके। गीता नेगी ने बताया कि वह इस पूरे मामले को लेकर सोमवार को बठिंडा के एसएसपी को मिले वह सच्चाई से अवगत करवाया। एसएसपी ने कहा कि वह इस मामले की किसी उच्च अधिकारी से जांच करवाएंगे। दूसरी तरफ गीता नेगी का कहना है कि डॉक्टर शेखावत पुलिस के पास जो भी शिकायत दर्ज करवाई है वह केस सिविल सूट में आता है व बठिंडा के माननीय अदालत में इस बाबत केस चल रहे हैं। इसके बावजूद भी वह पीड़िता को मानसिक तौर पर तंग परेशान करने में लगा हुआ है। गीता ने बताया कि पैसे ना होने के कारण उसकी बेटी व बेटे का 1 साल ड्रॉप करना पड़ा क्योंकि उनके पास फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं थे। गीता नेगी ने बताया कि उसके पति राजेश नेगी को बिना वजह परेशान किया जा रहा है। फिलहाल मामला दर्ज करने के मामले में एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष सोमवार को एसएसपी बठिंडा से मिला व मामले को व्यवसाय संबंधी लेनदेन बताने के साथ विवाद में जिला अदालत में पहले से दायर याचिका में सुनवाई चलने की बात कही। इसके बाद एसएसपी ने एसपी रैंक के अधिकारी से पूरे मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने शहर के एक डाक्टर के साथ ठगी करने के आरोप में पावर हाउस रोड निवासी  दंपती पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित डाक्टर द्वारा एसएसपी बठिंडा को दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करवाने के बाद की है।  पुलिस को शिकायत देकर बीबी वाला रोड निवासी डा. जीएस शेखावत ने बताया कि साल 2013 में उसने 365 गज जगह पावर हाउस रोड गली नंबर 6/1 में इंदरजीत सिंह बराड़ निवासी बठिंडा से खरीदी थी। जमीन खरीदने के बाद उसकी चारदीवारी करवाकर उसे रख दिया था। साल 2016 में वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बठिंडा ईकाई का प्रधान था, तब उसकी मुलाकात  राजेश से हुई। उनकी अच्छी जान पहचान होने के कारण राजेश  अक्सर उसके पास आता जाता था। इस दौरान उसे पता चला कि राजेश नेगी की पत्नी गीता नेगी भारत नगर बठिंडा में एक बच्चों का स्कूल चलाती है, लेकिन मकान मालिक के साथ विवाद होने के कारण उसे गीता नेगी से उक्त बिल्डिंग खाली करवा ली थी। इसके बाद आरोपित दंपती को पता चला कि वह डाक्टर के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में रूचि रखते है, तो दोनों पति-पत्नी ने उसके साथ संपर्क किया और कहा कि शहर में पड़ी खाली जगह में उन्हें स्कूल बनवाकर दे। उस समय गीता नेगी ने भरोसा दिया कि उसे स्कूल चलाने का अच्छा तुजुर्ब है। डा. शेखावत ने कहा कि वह आरोपित दंपती के झांसे में आकर उसने पावर हाउस रोड गली नंबर 6/1 में पड़ी अपनी जमीन पर स्कूल बनाकर देने के लिए राजी हो गया और दिसंबर 2016 तक उसने अपनी जमीन पर स्कूल की बिल्डिंग बनाकर दे। इसके बाद गीता नेगी ने उसकी जगह पर रायल किंगडम के नाम से बच्चों का स्कूल शुरू किया। उस समय उनके बीच कोई लिखित में कुछ नहीं हुआ था, लेकिन उन्होंने स्कूल का एक सांझा बैंक खाता खुलवाया था। डा. शेखावत अनुसार दिसंबर 2016 से लेकर नंबवर 2017 तक गीता नेगी स्कूल का पैसा बैंक खाते में जमा करवाती रही और पूरा हिसाब-किताब उसे देती रही।

डा. शेखावत के अनुसार अगस्त 2017 में अपनी हाथी लिखा हिसाब दिया। इसमें 81 लाख रुपये बिल्डिंग बनाने, 9.67 लाख रुपये स्कूल का फर्नीचर , कंप्यूटर, लैपटाप, सीसीटीवी कैमरे खरीदने पर खर्चे किए है, जबकि 7 लाख रुपये और दिसंबर 2016 से अगस्त 2017 तक स्कूल के कामकाज पर खर्च किए, जबकि 6 लाख रुपये गीता नेगी व राजेश  ने अपने खर्चे व देनदारी के लिए उसे उधार लिए थे। डा.शेखावत ने बताया कि स्कूल की हर माह 7 लाख रुपये की आमदन थी। उन्होंने बताया कि साल 2017 में उसकी पत्नी की मौत हो गई और उसपर केस दर्ज हो गया। इसके बाद वह जनवरी 2018 में उसे जमानत मिल गई और वह बाहर आ गया, जिसके बाद उसे पता चला कि गीता नेगी ने स्कूल का पैसा बैंक खाते में जमा करवाना बंद कर दिया। जब उसने संपर्क किया, तो उन्होंने उसके साथ लिखित में समझौता किया कि वह स्कूल का बकाया पैसे उसे जल्द वापस कर देंगे। इसके अलावा 75 हजार रुपये उसे हरमाह स्कूल का किराया देंगे, लेकिन लिखित समझौते के बाद उन्होंने ना तो बकाया राशि दी और नहीं उसका बनता किराया उसके बैंक खाते में जमा करवाया। डा. शेखावत ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपित दंपती ने तो उसे उधार लिए 6 लाख रुपये वापस किए और नहीं उसकी बनता 27 लाख रुपये किराया उन्हें दिया। ऐसा कर आरोपित दंपती ने उसके साथ करीब 33 लाख रुपये की ठगी की है।

वहीं दूसरी तरफ गीता नेगी का कहना है कि उनका यह मामला कोर्ट में विचारधीन है। जिसपर कोर्ट ने अभी तक कोई भी फैसला नहीं सुनाया है, लेकिन पुलिस ने कोर्ट में विचारधीन मामले में दखलअंदाजी करते हुए उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया है।

ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਦਿਵਾਲੀ ਤੱਕ ਮੁਕੰਮਲ ਕਰ ਲਏ ਜਾਣਗੇ:ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ

 


ਬਠਿੰਡਾ- 
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਹੈ ਕਿ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਦਿਵਾਲੀ ਤੱਕ ਮੁਕੰਮਲ ਕਰ ਲਏ ਜਾਣਗੇ।  ਉਨ੍ਹਾਂ ਅੱਜ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਦੌਰੇ ਦੌਰਾਨ ਜਿੱਥੇ ਵਰਕਰਾਂ ਨਾਲ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਕੀਤੀਆਂ ਉਥੇ ਹੀ ਲੋਕਾਂ ਨਾਲ ਮੇਲ ਮਿਲਾਪ ਜਾਰੀ ਰੱਖਿਆ। ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਕਰੋੜਾਂ ਰੁਪਏ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਪ੍ਰਾਜੈਕਟ  ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੇ ਗਏ ਸਨ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਦੀਵਾਲੀ ਤੱਕ ਮੁਕੰਮਲ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। 

ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਵਿਕਾਸ ਪ੍ਰਾਜੈਕਟ ਮੁਕੰਮਲ ਕਰਨ ਲਈ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਸਖ਼ਤ ਹਦਾਇਤਾਂ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਹਨ।  ਸੰਜੀਵ ਸਚਦੇਵਾ ਦਾ ਮੁੜ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਤੇ ਸਵਾਗਤ ਕਰਦਿਅਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਅਤੇ ਤਰੱਕੀ ਲਈ ਸਾਰਿਆਂ ਨੂੰ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਜੁਡ਼ਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਨੌਜਵਾਨ ਆਗੂ ਅਨੀਲ ਯਾਦਵ, ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ, ਸੁਰਿੰਦਰ ਯਾਦਵ ਦੇ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਤੇ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਬਾਦਲ ਨੇ  ਜੀ ਆਇਆ ਕਿਹਾ। 


ਉਨ੍ਹਾਂ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਦਿਵਾਇਆ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਣ ਵਾਲੇ ਹਰ ਵਰਕਰ ਦਾ ਪੂਰਾ ਮਾਣ ਸਤਿਕਾਰ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਨਾਮਦੇਵ ਰੋਡ ਵਿੱਖੇ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਡਿੰਪੀ ਦੀ ਰਿਹਾਇਸ਼ ਤੇ ਵਾਰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਨਾਲ ਮੀਟਿੰਗ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਉਪਰੰਤ ਕਿਲਾ ਰੋਡ ਤੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 26 ਅਤੇ 38 ਦੀ ਸਮੂਹ ਟੀਮ ਨਾਲ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕਰ ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰਾ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਅੱਜ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਹਾਜੀ ਰਤਨ, ਦੀਪ ਸਿੰਘ ਨਗਰ,ਸਿਵਲ ਲਾਈਨ ਅਤੇ ਅਜੀਤ ਰੋਡ ਵਿੱਖੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਿਰਕਤ ਕੀਤੀ। 


ਇਸ ਮੌਕੇ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ, ਜੈਜੀਤ ਜੌਹਲ, ਕੇ ਕੇ ਅਗਰਵਾਲ, ਮੇਅਰ ਰਮਨ ਗੋਇਲ, ਅਸ਼ੋਕ ਕੁਮਾਰ, ਮਾਸਟਰ ਹਰਮੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਸੰਦੀਪ ਗੋਇਲ, ਕੌਂਸਲਰ ਸੰਦੀਪ ਬੌਬੀ,ਬਲਰਾਜ ਪੱਕਾ,ਸ਼ਾਮ ਲਾਲ ਜੈਨ, ਇੰਦਰਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਵਿਪਨ ਮੀਤੂ ਆਦਿ ਵਰਕਰ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

बठिंडा में भक्ता भाईका के नजदीक गुज़रते रजवाहो में स्नान के लिए गए तीन नौजवानों की डूबने के कारण मौत


बठिंडा:
सोमवार शाम को भक्ता भाईका के नजदीक गुज़रते रजवाहो में स्नान के लिए गए तीन नौजवानों की डूबने कारण मौत हो गई। ज़्यादा गर्मी होने के कारण भक्ता भाईका के कुछ नौजवान रजवाहो में स्नान के लिए गए थे इस दौरान तीन नौजवान पानी के बहाव में बह गए और डूबने के कारण उन की मौत हो गई। 

जब उक्त नौजवान पानी में डूब रहे थे तो उनके साथियों ने शोर मचा दिया।  लोगों ने बचाने की कोशिश की परन्तु तीनों की मौत हो गई। उन की लाशें को रजबाहे में से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल भक्ता भाईका पहुँचाया गया है। मृतकों की पहचान नवदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह, विवेक पुत्र संत बहादुर और पवित्र सिंह पुत्र यादविन्दर सिंह के तौर पर हुई है। 

तीनों नौजवानों की उम्र बीस साल से कम बताई जाती है। जानकारी अनुसार तीनों नौजवानों को तैरना नहीं आता था और वह नज़दीक रौंता रजवाहा में रस्सा बाध कर नहा रहे थे। पानी के तेज़ बहाव के साथ अचानक रस्सा टूट गया जिस कारण तीनों ही नौजवान पानी में बह गए। नौजवानों की मौत कारण भक्ता भाईका क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक नौजवान विवेक अपने माता पिता का अकेला पुत्र था । उस की मौत के साथ घर का चिराग़ बुझ गया। 

बस स्टैंड के पास फाइनास कंपनी के मुलाजिम से अज्ञात दो युवकों द्वारा 9.82 लाख रुपए की नगदी लूटी

बठिंडा. स्थानीय बस स्टैंड के पास एक फाइनास कंपनी के मुलाजिम से अज्ञात दो युवकों द्वारा 9.82 लाख रुपए की नगदी लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार अरबन फाइनास कंपनी का मुलाजिम कुलविन्द्र सिंह उक्त कंपनी में नगदी वाला बैग लेकर आ रहा था कि उक्त कंपनी से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे रोककर तेजधार हथियार के सहारे नगदी वाला बैग लेकर  फरार हो गए। सूचना मिलने पर थाना नेहियांवाला की पुलिस व हलका भुच्चो के डी.एस.पी. अशोक शर्मा भी पहुंच गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता से नगदी छीनने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।


BATHINDA-परस राम नगर में दो बहनों के साथ छेड़छाड़ करने वाले दुकानदार पर केस दर्ज


बठिंडा.
परस राम नगर में दो बहनों के साथ छेडछ़ाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान देसराज के तौर पर हुई जो रेलवे से रिटायर्ड है और परस राम नगर में करियाणा की दुकान चलाता था। जानकारी के अनुसार समाजसेविका वीनू गोयल ने बताया कि उनको एक परिवार से शिकायत मिली कि देसराज जो दुकान चलाता है वो उनकी दोनों बच्चियों के साथ लंबेसमय से छेड़छाड़ करता आ रहा है।जैसे ही उनको इसके बारे में पता चला तो वो मौके पर पहुंच और दुकानदार को पकड़कर थाने ले गए, जहां काफी समय तक पुलिस ने कोईकार्रवाई नहीं की ताे उन्होंने मामला डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा के ध्यान में लाया, जिन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों केबयान दर्ज करवाने के बाद उनके पिता बयानों पर आरोपी देसराज पर पोक्सो एक्ट व दुषकर्म करने की कोशिश के तहत केस दर्ज किया।


हाजीरत्न चौंक में स्थित डी एंड डी रैस्टोरैंट में कोरोना की मुफ्त वैक्सीन कैंप का आयोजन किया


बठिंडा
. पंजाब सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए यत्न किए जा रहे हैं। इसी लड़ी के अंतर्गत बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन और सेहत विभाग के सहयोग के साथ हाजीरत्न चौंक में स्थित डी एंड डी रैस्टोरैंट में कोरोना की मुफ्त वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाया गया। इस मौके बठिंडा शहरी कांग्रेस के प्रधान अरुण वधावन ने मुख्य मेहमान और वार्ड नंबर 24 के काऊंसलर शाम लाल जैन ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरक्त की। इस मौके रैस्टोरैंट के मालिक शिन्दरपाल वालिया और उनके सुपुत्र सिमरजीत वालिया और उपकार वालिया की तरफ से बड़े बढ़िया तरीके के साथ कैंप का संचालन किया गया। इस मौके सेहत विभाग के टीम सदस्यों और कोरोना वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने किए प्रबंधों की प्रसंशा की। वालिया ने कहा कि हरेक नागरिक को कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह झूठी अफ़वाहों की तरफ ध्यान न देकर आप भी वैक्सीन लगवाए और अपने परिवार के साथ-साथ आस-आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करे जिससे इस कोरोना महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके।

फोटो सहित-बीटीडी-9-हजीरत्न चौक स्थित रेस्टोरेंट में लगे कैंप में वैक्सीन लगवाते लोग। 


ਮਾਲਵਾ ਵਿੱਚ ਬਿਜਲੀ ਸੰਕਟ ਲਈ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਬਾਦਲ ਸਿੱਧੇ ਤੌਰ ਤੇ ਜ਼ਿੰਮੇਵਾਰ,ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਇਤਹਾਸ ਵਿੱਚ ਪਹਿਲੀ ਵਾਰ ਸਾਰੇ ਵਿਭਾਗਾਂ ਦੇ ਕਰਮਚਾਰੀ ਅਤੇ ਹੋਰ ਵਰਗ ਬੈਠੇ ਧਰਨੇ ਉੱਤੇ : ਨਵਦੀਪ ਜੀਦਾ

ਬਠਿੰਡਾ । ਮਾਲਵਾ ਵਿੱਚ ਬਿਜਲੀ ਸੰਕਟ ਲਈ ਸਿੱਧੇ ਤੌਰ ਤੇ ਖ਼ਜ਼ਾਨਾ-ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਅਤੇ ਕੈਪਟਨ ਸਰਕਾਰ ਜ਼ਿੰਮੇਵਾਰ ਹੈ । ਉਕਤ ਦੋਸ਼ ਲਗਾਉਂਦਿਆਂ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ, ਲੀਗਲ ਸੈਲ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਐਡਵੋਕੇਟ ਨਵਦੀਪ ਸਿੰਘ ਜੀਦਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਖ਼ਜ਼ਾਨਾ-ਮੰਤਰੀ ਬਣਦਿਆਂ ਹੀ ਪ੍ਰਾਇਵੇਟ ਥਰਮਲਾਂ ਨੂੰ ਹੁਲਾਰਾ ਦੇਣ ਅਤੇ ਫਾਇਦਾ ਪਹੁੰਚਾਉਣ ਲਈ ਸਰਕਾਰੀ ਥਰਮਲਾਂ ਨੂੰ ਬੰਦ ਕਰਣ ਵਾਲੀ ਨੀਤੀ ਨੂੰ ਅਪਨਾਇਆ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਕਤ ਨੀਤੀ  ਦੇ ਤਹਿਤ ਹੀ ਬਠਿੰਡਾ ਥਰਮਲ ਪਲਾਂਟ ਨੂੰ ਬੰਦ ਕਰਕੇ ਇਸ ਦੀ ਜ਼ਮੀਨ ਸਿਰਫ਼ ਇੱਕ ਰੁਪਏ ਲੀਜ ਤੇ ਇੱਕ ਨਿਜੀ ਕੰਪਨੀ ਨੂੰ ਦੇਣ ਦਾ ਪਲਾਨ ਬਣਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ । ਜੀਦਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਬਾਦਲ ਨੇ ਬਠਿੰਡਾ ਨੂੰ ਸਿਰਫ ਅਤੇ ਸਿਰਫ ਲੁੱਟ ਦਾ ਅੱਡਾ ਬਣਾ ਕੇ ਰੱਖ ਦਿੱਤਾ ਹੈ ਅਤੇ ਇਸ ਲੁੱਟ ਵਿੱਚ ਉਸਦਾ ਸਹਿਯੋਗ ਉਸਦਾ ਸਾਲਾ ਜੈਜੀਤ ਜੌਹਲ ਜੋਜੋ ਅਤੇ ਪੁੱਤਰ ਅਰਜੁਨ ਬਾਦਲ ਦੁਆਰਾ ਦਿੱਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ।  

ਐਡਵੋਕੇਟ ਨਵਦੀਪ ਸਿੰਘ ਜੀਦਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਠਿੰਡਾ ਥਰਮਲ ਪਲਾਂਟ ਦੇ ਰੇਨੋਵੇਸ਼ਨ ਤੇ ਕਰੋਡ਼ਾਂ ਰੁਪਏ ਖਰਚ ਕੀਤੇ ਗਏ ਸਨ, ਪਰ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਬਾਦਲ ਨੇ ਆਕੇ ਇਸ ਨੂੰ ਬੰਦ ਕਰਵਾਉਣ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਇਸ ਦੀ ਮਸ਼ੀਨਰੀ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਹੀ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਕੱਟ ਕੇ ਖੁਰਦਬੁਰਦ ਕਰਵਾਉਣ ਦਾ ਕੰਮ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤਾ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਬਾਦਲ ਵੱਲੋਂ ਆਪਣੇ ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰ ਅਤੇ ਬੇਟੇ ਰਾਹੀਂ ਸਾਰੇ ਵਪਾਰੀਆਂ, ਦੁਕਾਨਦਾਰਾਂ ਤੋਂ ਗੁੰਡਾ ਟੈਕਸ ਵਸੂਲਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ । ਗ਼ੈਰਕਾਨੂੰਨੀ ਮਾਇਨਿੰਗ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ, ਇੰਟਰਲਾਕਿੰਗ ਟਾਇਲਾਂ ਵਿੱਚ ਘੱਟੀਆ ਸਾਮਗ੍ਰੀ ਪਾਕੇ ਘੋਟਾਲੇ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਰਕਾਰੀ ਜਗ੍ਹਾ ਉੱਤੇ ਮਾਇਨਿੰਗ ਕਰਵਾਕੇ ਸਰਕਾਰੀ ਖ਼ਜ਼ਾਨੇ ਨੂੰ ਚੁਨਾ ਲਗਾਇਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ । ਜੀਦਾ ਨੇ ਦੋਸ਼ ਲਗਾਏ ਕਿ ਖ਼ਜ਼ਾਨਾ-ਮੰਤਰੀ ਦੁਆਰਾ ਆਪਣੇ ਰਿਸ਼ਤੇਦਾਰਾਂ ਦੀਆਂ ਫੈਕਟਰੀਆਂ ਤੋਂ ਇੰਟਰਲਾਕਿੰਗ ਟਾਇਲਾਂ ਖਰੀਦਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਬਠਿੰਡਾ ਦੀਆਂ ਚੰਗੀਆਂ ਸੜਕਾਂ ਨੂੰ ਪੁੱਟਵਾਕੇ ਉਕਤ ਟਾਇਲਾਂ ਲਗਾਕੇ ਵੱਡਾ ਘਪਲਾ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ । 

ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਇਤਹਾਸ ਵਿੱਚ ਇਹ ਪਹਿਲੀ ਵਾਰ ਹੋ ਰਿਹਾ ਹੈ ਕਿ ਸਾਰੇ ਵਿਭਾਗਾਂ ਦੇ ਕਰਮਚਾਰੀ ਅਤੇ ਹੋਰ ਸਾਰੇ ਵਰਗ ਆਪਣੇ ਹਕਾਂ ਲਈ ਧਰਨੇ ਉੱਤੇ ਬੈਠੇ ਹਨ, ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਵੱਲ ਖ਼ਜ਼ਾਨਾ-ਮੰਤਰੀ ਅਤੇ ਮੁੱਖਮੰਤਰੀ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ  ਦੁਆਰਾ ਕੋਈ ਧਿਆਨ ਨਹੀਂ ਦਿੱਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਅਤੇ ਜਿਹੜਾ ਵਿਅਕਤੀ ਇਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਬੋਲਦਾ ਹੈ ਤਾਂ ਉਸ ਨੂੰ ਡਰਾ ਧਮਕਾਕੇ ਉਸਦੀ ਜ਼ੁਬਾਨ ਬੰਦ ਕਰਵਾ ਦਿੱਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਠਿੰਡਾ ਵਿੱਚ ਤਾਇਨਾਤ ਡਾ: ਗੁਰਮੇਲ ਸਿੰਘ ਦੁਆਰਾ ਡਾਕਟਰਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਕੇ ਆਪਣੇ ਹਕਾਂ ਲਈ ਧਰਨਾ ਦਿੱਤਾ ਤਾਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਤਬਾਦਲਾ ਪੰਜਕੋਸੀ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ, ਜੋ ਸਰਾਸਰ ਲੋਕਤੰਤਰ ਦਾ ਘਾਣ ਹੈ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਆਮ ਜਨਤਾ, ਕਿਸਾਨ, ਮਜਦੂਰ, ਕਰਮਚਾਰੀ, ਵਪਾਰੀ ਅਤੇ ਹੋਰ ਸਾਰੇ ਵਰਗਾਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਇੱਕਜੁਟ ਹੋਕੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਸਾਥ ਦੇਣ ਤਾਂ ਜੋ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਬਾਦਲ ਤੋਂ ਹੱਕ ਲੈਣ ਲਈ ਉਸਦੇ ਨਿਵਾਸ ਸਥਾਨ ਦਾ ਘਿਰਾਉ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕੇ।

बठिंडा में पहले प्रेम संबंध बनाए बाद में शादी से मुकरा युवक, प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान

बठिंडा. प्रेम संबंध बनाने के बाद एक व्यक्ति ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। इससे परेशान युवती ने घर में पड़ी जहरीली चीज खाकर आत्महत्या कर ली। मामले में दियालपुरा पुलिस थाना के पास गोलू वासी कोइर सिंह वासा ने शिकायत दी कि उसकी चाची की लड़की हरमनप्रीत कौर उम्र 23 साल वासी कोइर सिंह वाला के गोबिंद सिंह वासी अकलिया के साथ प्रेम संबंध थे। इस दौरान दोनों ने पहले शादी करने की बात कही लेकिन बाद में लड़का गोबिंद सिंह शादी से मुकर गया। यही नहीं इसके बाद लड़की को गोबिंद सिंह का पिता निर्मल सिंह व तीन अन्य परिजन मानसिक तौर पर परेशान कर रहे थे। इस बात से परेशान होकर युवती ने घर में रखी जहरीली दवा पी ली जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक लड़की के परिजनों के बयान पर आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

हेरोइन, लाहन, नशीली गोलियों व शराब की तस्करी करने वाले 9 लोग गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने हेरोइन, लाहन, अवैध शराब व नशीली गोलियों के साथ 9 लोगों को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है। कनाल कालोनी पुलिस के सहायक थानेदार राजपाल ने बताया कि इकबाल सिंह वासी गोनियाना कला से 10 ग्राम हेरोइन बठिंडा रेलवे कालोनी के पास स्थित पोखरमल कंटीन के नजदीक बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि तीर्थ सिंह वासी बीड़ तलाब को 10 बोतल अवैध शराब की तस्करी करते बीड़ तलाब के पास से गिरफ्तार किया गया लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि संगू सिंह वासी दशमेश नगर मंडी रामपुरा को 100 नशीली गोलियों के साथ रामपुरा के एक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार अमृतपाल सिंह ने बताया कि अवतार सिंह वासी बल्लों को 100 लीटर लाहन, पांच लीटर अवैध शराब व भट्ठी के साजों सामान के साथ गांव बल्लों के पास से गिरफ्तार किया गया है। बालियावाली पुलिस के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि गुरजंट सिंह वासी भदौड़ को 9070 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि गुरप्यास सिंह वासी मौड़ खुर्द, सेठी सिंह वासी मौड़ कला को 16 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गांव मौड़ मंडी से गिरफ्तार किया गया है। तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार रजिंदर सिंह ने बताया कि जोगिंदर सिंह, मलकीत राम वासी भांगीबादर को 215 लीटर लाहन के साथ गांव भांदीबादर के पास से गिरफ्तार किया गया है। 


बठिंडा में कुवारों की शादी जालसाज महिला से करवाने व बाद रातों रात जेवरात व गहने लेकर फरार होने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश

-पुलिस ने गुप्त सूचना पर पांच लोगों को किया नामजद एक गिरफ्तार

बठिंडा. जिले में नौजवानों को अपने जाल में फंसाकर उनकी शादी करवाने व बाद में रातों रात जेवरात व गहने लेकर फरार होने वाले एक गिरोह का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल पांच लोगों को नमजद कर एक व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार किया गया है वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार गुरमेल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जिले में नन्हीं छाव चौक बठिंडा में रहने वाला गुरप्रीत सिंह अपनी बहन सुखबीर कौर के साथ मिलकर जालसाजी व ठगी मारने का एक गिरोह संचालित कर रहा है। इस गिरोह में वीरपाल कौर व अमनदीप कौर वासी भदौड़ व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। 

उक्त लोग शहर में भोला भाले ऐसे लोगों की तलाश करते थे जो विवाह करवाने के इच्छुक थे व उनकी शादी की उम्र निकल रही है। उक्त लोगों में गुरप्रीत सिंह बिचौले का काम करता था व इच्छुक नौजवान की सुखवीर कौर के साथ शादी करने की बात करता था। शादी से पहले रस्में अदा करवाने के लिए गिरोह के लोग एक दूसरे के रिश्तेदार बनते थे व शादी करवा देते थे। शादी के दो दिन बाद सुखबीर कौर साजिश के तहत लड़के के घर में पूरी जानकारी हासिल कर गहने व नगदी लेकर फरार हो जाती थी।

वही अगर लड़के के परिजन उन्हें फोन करते या फिर मौके पर मिल जाते तो उन्हें जबरदस्ती शादी कर बलात्कार करने की धमकी दे पुलिस के पास केस दर्ज करवाने की धमकियां दी जाती थी। वही कई मामलों में लड़के वालों को लूटने के बाद उन्हें मामला निपटाने के नाम पर अवैध वसूली करने का धंधा शुरू हो जाता था। समाज में बदनामी के डर से लड़के के परिजन मामले की शिकायत पुलिस के पास करने या फिर किसी को बताने से गुरेज करते थे। इस मामले में पुलिस को प्रभावित व्यक्ति ने गुप्त सूचना दी व मामले में कारर्वाई करने की मांग रखी। इसमें कोतवाली पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी गुरप्रीत सिंह को मेन गेट बस स्टेंड बठिंडा के पास से गिरफ्तार कर लिया। वही अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। इसमें पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है।   

तेज रफ्तार वाहन चालकों ने दो लोगों को टक्कर मारकर किया घायल

बठिंडा. जिले में दो स्थानों में तेज रफ्तार वाहनों ने टक्कर मारकर दो लोगों को घायल कर दिया। पहले मामले में तेज रफ्तार कार चालक ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। असमें कनाल कालोनी पुलिस थाना ने आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास अजीत कुमार वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका चाचा सतपाल सिंह वासी नछत्तर नगर बठिंडा अपनी स्कूटी पर आईटीआई पुल बठिंडा के पास जा रहा था कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार रुपिंदर सिंह वासी गांव धोला दिला मुक्तसर साहिब उनकी तरफ आया व स्कूटी में टक्कर मारकर सतपाल सिंह को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह एक अन्य मामले में सदर रामपुरा पुलिस के पास हरपाल सिंह वासी बल्लो ने शिकायत दी  वह अपने मोटरसाइकिल पर गांव बल्लो के पास जा रहा था कि इसी दौरान बूटा सिंह वासी बल्लो तेज गति से मोटरसाइकिल लेकर उनकी तरफ आया व टक्कर मारकर शिकायतकर्ता को घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

पत्नी ने अवैध संबंधों में रुकावट बन रहे पति को पहले शराब पिलाई बाद में प्रेमी व साथी के साथ मिलकर तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की


बठिंडा:
जिले के गांव सिरिया वाला में एक विवाहिता की तरफ से अपने प्रेमी और  साथी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपित महिला ने अवैध संबंधों में रुकावट बन रहे पति को शराब पिलाकर पहले बेहोश कर दिया, फिर अपने प्रेमी व उसके एक अन्य साथी के साथ मिलकर तेजधार हथियार से उसका गला रेतकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी। 

व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित महिला व उसका कथित प्रेमी और उसका दोस्त मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलने के बाद थाना दयालपुरा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपित पत्नी, उसके प्रेमी समेत तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

थाना दयालपुरा पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में भोला सिंह निवासी गांव सिरिया वाला ने बताया कि उसके बेटे सेवक सिंह का विवाह मनदीप कौर निवासी गांव भोडीपुरा के साथ हुआ था। विवाह के बाद उसकी बहू के गांव के ही रहने वाले आरोपित दिलराज सिंह के साथ अवैध संबंध बन गए। जिसका पता उसके बेटे को लग गया था, जिस कारण उसके बेटे सेवक सिंह और आरोपित दिलराज सिंह की आपस में लड़ाई भी हो गई थी। दिलराज ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी बहू ने सब्जी में नशीले गोलियां मिलाकर परिवार को देती थी और रात समय अपने प्रेमी को घर बुला लेती थी। 

भोला सिंह ने बताया कि बीती वीरवार की रात को मनदीप कौर ने पूरे परिवार को सब्ज़ी में नशीले गोलियां मिलाकर दे दी और उसके बेटे को पीने के लिए शराब दे दी, जबकि उसकी बहू ने घर पर रोटी नहीं खाई। इसके कारण उसे नशा नहीं हुआ और रात को दो बजे के करीब खटका सुनकर जब उसकी आंख खुली, तो देखा कि आरोपित दिलराज सिंह और उसका एक साथी योधा सिंह और उनकी बहू मनदीप कौर ने सेवक सिंह को जमीन पर फेंका हुआ और उसके गले और तेजधार हथियार के साथ बार कर रहे थे। 

पीड़ित ने बताया कि जब उस ने शोर मचाया, तो आरोपित मौके से भाग गए। ज्यादा खून बह जाने कारण उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। थाना दयालपुरा के प्रमुख इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि मृतक के पिता भोला सिंह की शिकायत पर आरोपित दिलराज सिंह, योधा सिंह और मनदीप कौर के ख़िलाफ हत्या केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

बठिंडा जिले में घरेलू एकांतवास, नए और एक्टिव मामलों की घटी दर: डिप्टी कमिश्नर -बीते 24 घंटों के दौरान करोना के साथ 2 की मौत, 26 हुए सेहतमंद, 406835 व्यक्तियों के लिए कोरोना सैंपल

 बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिले के अंदर कोविड 19 के मद्देनजर लगातार घरेलू एकांतवास, नए और एक्टिव मामलों की दर कम हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के साथ जिले के अंदर एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 26 कोरोना प्रभावित व्यक्ति ठीक होने के उपरांत अपने घर लौट गए हैं। इस समय जिले के अंदर 248 केस एक्टिव और 198 व्यक्ति घरेलू एकांतवास में हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ निपटने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत अब तक कुल 406835 सैंपल लिए गए, जिनमें से 41228 पॉजिटिव केस आए, जिसमें से 39958 कोरोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस और फतेह हासिल करके घर वापस लौट गए।

वही डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने कोविड -19 को समाप्त करने और संभावी तीसरी वेव के मुकाबले के लिए जिले के अंदर 3 जुलाई को लगाए जा रहे मेगा वैक्सीनेशन कैंप की तैयारियों के प्रबंधों का जायज़ा लिया। जिला प्रशासनिक कांप्लैक्स में प्रबंधों को लेकर की गई मीटिंग की अध्यक्षता करते उन्होंने आधिकारियों को आदेश दिए कि मेगा वैक्सीनेशन कैंपों के दौरान पंचों, सरपंचों, नम्बरदारों, एम.सी और समाज सेवीं संस्थायों और यूथ क्लबों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने सेहत विभाग के आधिकारियों को हिदायत की कि जिले के अंदर कैंप लगाने के लिए निर्धारित की गई टीमों का समय पर पहुंचना यकीनी बनाया जाए। यह टीमें प्रातःकाल 9बजे से शाम 5बजे तक अधिक से अधिक करोना वैक्सीन लगाना लाज़िमी बनाए।

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि जिले के अंदर मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाने के लिए सेहत विभाग की तरफ से 150 टीमें स्थापित की गई हैं। निर्धारित की गई इन टीमें को जिल के अंदर कम से कम 30,000 व्यक्तियों की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य दिया गया है। इन मेगा कैंपों के दौरान एस.डी.एम, एस.एम.ओ, बी.डी.पी.ओ और सम्बन्धित विभागों के आधिकारियों को हिदायत की कि वह सांझे तौर पर एक टीम वर्क के द्वारा इन कैंपों के दौरान अधिक से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन करनी यकीनी बनाए।

डिप्टी कमिश्नर ने जिला शिक्षा अफसर को हिदायत की कि इस दौरान सम्बन्धित स्कूलों को खुला रखना यकीनी बनाया जाए। इसके इलावा उन्होंने सेहत विभाग, जिला विकास व पंचायत विभाग, सहकारी सभा, जिला फूड और सप्लाई विभाग, शिक्षा विभाग, म्युनिसिपल कार्पोरेशन, नगर कौंसिलों आदि के साथ सम्बन्धित आधिकारियों को आदेश दिए कि वह अपनी -अपने विभाग के साथ सम्बन्धित निर्धारित किये गए लक्ष्यों को हर हालत में पूरा करना यकीनी बनाए। इस मौके पर सिविल सर्जन तेजवंत सिंह ढिल्लों, प्रशिक्षण अधीन आई.ए.एस अधिकारी निकास कुमार, एस.डी.एम तलवंडी साबो वरिन्दर सिंह, एस.डी.एम मोड़ वीरपाल कौर, जिला विकास व पंचायत अफसर मैडम रेनू गर्ग, आर.टी.ए मैडम हरजोत कौर, ज़िला सामाजिक सुरक्षा अफ़सर नवीन गडवाल, ज़िला फूड और सप्लाई कंट्रोलर जसप्रीत सिंह काहलों, डी.एम. मार्कफैड एच.पी.एस. धालीवाल, जिला शिक्षा अफ़सर सेकेंडरी मेवा सिंह, ज़िला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री शिवपाल गोयल के इलावा जिले के साथ सम्बन्धित समूह बी.डी.पी.ओ और कार्य साधक अफसर आदि अधिकारी उपस्थित थे।


बादल रोड पर मेटेरियस स्कूल में बठिंडा कोविड केयर सेंटर बना जरूतमंद लोगों के लिए मसीहा


बठिंडा.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जब चारों तरफ तराही तराही मच रही थी। अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बैड नहीं मिल रहे थे। चारों तरफ कोरोना मरीजां के परिजन बैडों के लिए इधर उधर भटक रहे थे। ऐसे समय में बठिंडा की सामाजिक संस्थाओं ने पंजाब के वित मंत्री सरकार मनप्रीत बादल के सहयोग से बठिंडा के बादल रोड पर मेटेरियस स्कूल में एक निशुल्क कोविड केयर सेंटर खोलने का विचार किया। बठिंडा की सामाजिक संस्थाओं के संगठन की तरफ से 21 मई 2021 को कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई। 

जिसमें मनप्रीत सिंह बादल, जयजीत जौहल और सभी सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं का सहयोग था। दिन रात सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने घर-बार छोड़ कर 24 घंटे कोविड केयर सेंटर में डयूटी दी। बठिंडा कोविड केयर सेंटर के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक बठिंडा के कोविड केयर सेंटर में 114 कोरोना पाजिटिव मरीजों को दाखिल किया गया है। जिनमें 99 कोरोना पाजिटिव मरीज लेवर 2 व 15 लेवल 3 के दाखिल हुए है। सभी मरीज कोविड केयर सेंटर से ठीक होकर अपने घर गए है जो सेंटर के कार्यकर्ताओं को दुआएं देकर जाते है। प्रवक्ता ने बताया सेंटर में दाखिल कोरोना मरीजों को प्रात का नाश्ता, दोपहर का भोजन व रात्रि का भोजन, फल, दूध व अन्य सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाती है। 


जहां अस्पतालों में मरीजों के लाखों रूप्ए के मरीज बनते है कोरोना सेंटर में बिल्कुल निशुल्क मरीजों का उपचार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कोविड केयर सेंटर में सभी कोरोना मरीजों सिटी स्कैन, एक्सरे सभी प्रकार के टेस्ट, मरीजों के आने जाने के लिए सभी कुछ सेंटर की ओर से एम्बुलेंस सहित नि शुल्क प्रबंध किए गए। मरीजों के वारिसों के लिए रहने व खाने पीने का प्रबंध भी सेंटर की तरफ से किया जाता है। सेंटर में किसी का भी एक पैसा खर्च नहीं होने दिया गया। बठिंडा कोविड केयर सेंटर में शहर के प्राइवेट डॉक्टर्स अतिन गुप्ता, डा. रोहित बांसल, डा. विपन गोयल, डा. अमित तनेजा, डा, रजत, डा. जोहनपाल, डा. भोला सिंह, डा. जेवी सिंह, डा. गगनदीप गोयल, डा. हरिंदर पाल, डा. मिनी ने बठिंडा कोविड केयर सेंटर में अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे है। इसके इलावा आरएमपी डाक्टरो के संगठन ने भी लगातार 24 घंटे सेंटर में अपनी सेवाएं दी। प्रवक्ता ने बताया सेंटर लगातार चलता रहेगा अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो बठिंडा कोविड केयर सेंटर उसके लिए तैयार है। बठिंडा कोविड केयर सेंटर सभी सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की निष्काम 24 घंटे सेवा भावना और पंजाब के वित मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, जयजीत जौहल के सहयोग से चल रहा है। सेंटर के लिए खालसा एड और बठिंडा के लोगों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। यह सेंटर कोरोना मरीजों के लिए मसीहा बना हुआ है।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE