बठिंडा. छह साल पहले एक महिला की तरफ से अपने पति व ससुरालियों पर इरादा ए हत्या व दहेज प्रताड़ना के मामले में बरामद किए गए ढाई तोले सोने को खुद-बुर्द करने के मामले थाना कैंट में तैनात एएसआइ पर थाना कैंट पुलिस ने ही मामला दर्ज किया है। आरोपित एएसआइ द्वारा बरामद सोने को अदालत में बार-बार पेश नहीं करने के बाद थाना कैंट के प्रभारी ने पूरे मामले की जांच की और एक रिपोर्ट बनाकर एसएसपी बठिंडा को सौंपी। एसएसपी ने लीगल राय लेने के बाद आरोपित एएसआइ बिंदर सिंह पर मामला दर्ज करवाया। हालांकि, आरोपित एएसआइ बिंदर सिंह बीती दो अगस्त से लगातार ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा था। इसके चलते आरोपित एएसआइ को डिसमिस कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
मामले के जांच अधिकारी व थाना कैंट के प्रभारी एसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि माडल टाउन फेस टू की रहने वाली एक महिला ने 29 फरवरी 2016 को थाना कैंट में अपने पति, सास समेत कुल पांच ससुरालियों पर दहेज नहीं लेकर आने पर उसका गला घोंटकर उसकी हत्या करने की कोशिश करने का मामला दर्ज करवाया था। उस समय इस मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बिंदर सिंह थे। एएसआइ ने दोनों पक्षों के मामले के बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी और उक्त मामले में दहेज में मिले ढाई तोले सोने के गहनों को मामले में शामिल करते हुए और उसे अपने पास जब्त कर लिया थे। आरोपित एएसआइ ने बरामद सोने के गहने माल विभाग में जमा करवाने की वजह अपने पास रखकर उसे खुर्द-बुर्द कर दिया। मामला कोर्ट में चले जाने के बाद जब अदालत ने मामले के जांच अधिकारी एएसआइ बिंदर सिंह को बरामद सोने के गहने पेश करने के लिए कहां, तो उसने पेश नहीं किए और कुछ समय की मांग की। एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्होंने भी आरोपित एएसआइ को उक्त सोने के गहने माल विभाग जमा करवाने या अदालत में पेश करने के लिए कहां, तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद उसने मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाया गया और मामले की जांच की गई। जांच में सामने आया कि उक्त आरोपित एएसआइ ने उक्त गहने अपने पास रखकर उसे खुर्द-बुर्द कर दिया। उक्त रिपोर्ट उसने एसएसपी बठिंडा को दी गई। एसएसपी के आदेशों पर आरोपित एएसआइ बिंदर सिंह पर सरकाारी माल गायब कर आमनत में खियानत डालने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। एसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपित एएसआइ फरार है,उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। उन्होंने बताया कि आरोपित एएसआइ बिंदर सिंह बीती दो अगस्त से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा है।
घरेलु झगड़े में भाईयों के साथ मिलकर पत्नी ने की पति से मारपीट, तीन पर केस दर्ज
बठिंडा. घरेलु झगड़े में पत्नी व दो सालों ने मिलकर एक व्यक्ति की मरपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित पति की शिकायत पर दियालपुरा पुलिस थाना ने आरोपी तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दियालपुरा पुलिस थाना के पास तीर्थ सिंह वासी भगता भाईका ने शिकायत दी कि उसकी पत्नी लखविंदर कौर घरेलु मामलों में बिना कारण उसके साथ झगड़ा करती है वही उसका साथ उसके साला मनोहर सिंह, जगमोहन सिंह वासी रामा जिला मोगा देते हैं। गत दिवस उक्त तीनों लोग भगता भाईका में आए व बिना कारण उसे भला बुरा कहने लगे। इसमें जब उसने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व घायल कर फरार हो गए।