बठिंडा. घर के बटवारे को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मामले में महिला के बयान पर सदर बठिंडा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही महिला आदेश अस्पताल बठिंडा में दाखिल है। सदर बठिंडा पुलिस के पास जसनदीप कौर वासी दियोण ने शिकायत दी कि उनकी पुस्तैनी जमीन व मकान है जो ताया व चाचा के साथ सांझी है। इसमें उनका ताया बूटा सिंह वासी दियोण जमीन का बटवारा करने के लिए उन पर दबाब बना रहा था। विरोध करने पर परिजनों के साथ झगड़ा करता था। इसी बात से परेशान होकर जसनदीप कौर ने गत दिवस घर में रखी जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। मामले की भनक परिजनों को समय पर लगने के चलते उसे आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
15 किलोग्राम भुक्की व 9 बोतल शराब सहित दो गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने 15 किलोग्राम भुक्की व 9 बोतल अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फूल पुलिस के सहायक थानेदार अर्जन सिंह ने बताया कि महिंदरपाल सिंह वासी फूल से गांव में 9 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। संगत पुलिस के सहायक थानेदार रंजीत सिंह ने बताया कि वैभव जैन वासी मौड़ी जिला निमर एमपी को ड्रैन पुल मछाना के पास गाड़ी में 15 किलोग्राम भुक्की की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
कार चालक ने मारी दूसरे वाहन को टक्कर, एक घायल
बठिंडा. तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर सामने से आ रही दूसरी कार को टककर मार दी जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। मौड़ पुलिस थाना के पास निरंजन सिंह वासी मौड़ कलां ने बयान दिए कि वह अपनी जेन कार में सवार होकर मौड़ मंडी के पास से जा रहा था कि इसी दौरान दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार कार लेकर जगजीत सिंह वासी कुत्तीवाल आया व उसकी कार में टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुरानी रंजिश में 8 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल
बठिंडा. रामा मंडी में पुरानी रंजिश को लेकर करीब 8 लोगों ने एक व्यक्ति को रास्ते में घेरकर मारपीट की व घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। रामा पुलिस थाना में हरजिंदर सिंह वासी कोठबख्तू ने शिकायत दी कि गांव में एक व्यक्ति के साथ उसका पुराना झगड़ा चल रहा था। इसमें एक व्यक्ति बाघा गांव का रहने वाला है। उक्त लोगों को वह व्यक्तिगत तौर पर नहीं पहचानता है। इसमें आरोपी व्यक्ति सात लोगों को साथ लेकर उनके गांव आया व रास्ते में उसे घेरकर मारपीट कर फरार हो गए।