सोमवार, 16 अगस्त 2021

Bathinda Crime- पहले छह साल के बेटे को अगवा किया, विरोध करने पर पत्नी पर चढ़ाई गाड़ी, केस दर्ज

बठिंडा. शहर क बलराज नगर में घरेलु विवाद में एक व्यक्ति ने जहां छह साल के बेटे को अगवा कर लिया वही विरोध करने पर पत्नी के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। मामले में थाना कनाल कालोनी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है। कनाल कालोनी पुलिस थाना के पास खुशनीत कौर वासी बलराज नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका विवाद जगजीत सिंह वासी गुरुसर जलाल बठिंडा के साथ हुआ था। शादी के बाद उनके यहां छह साल का लड़का बिराज है। कुछ समय से उसका अपने पति जगजीत सिंह के साथ घरेलु विवाद चल रहा था। इसी विवाद में वह अपने बेटे को लेकर बठिंडा में बलराज नगर स्थित माता-पिता के घर आ गई। इसमें पति बेटा देने की जिद्द कर रहा था व उसे लगातार धमकियां दे रहा था। इसमें गत दिवस वह अपनी कार में उसके मायके घर आया व उसके बेटे को उठाकर कार में लेकर जाने लगा तो उसने विरोध किया जिसके चलते आरोपी पति ने तेज रफ्तार कार उसके ऊपर चढ़ा दी जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई। मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें घायल महिला के बयान लेकर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर मारी ढ़ाई लाख रुपए की ठगी, दो लोगों पर केस 

बठिंडा. थर्मल पुलिस ने रेलवे विभाग में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपए की ठगी मारने वाले दो लोगों खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है। थर्मल थाना पुलिस के पास आरती वासी ढिल्लों कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी की तलाश कर रही थी व इस बाबत विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसका संपर्क लवप्रीत सिंह वासी बोहा जिला मानसा व सिमरन कौर वासी बठिंडा के साथ हुआ। उक्त लोगों ने उसे बताया कि उनकी जानपहचान रेलवे व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में उच्चाधिकारियों के साथ है। अगर वह कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं तो वह उन्हें रेलवे विभाग में बेहतर नौकरी दिलवा सकते हैं। महिला उक्त लोगों के झांसे में आ गई व उनकी तरफ से नौकरी दिलवाने के लिए मांगी गई राशि में करीब 2.50 लाख रुपए की राशि एनएफएल कालोनी में दे दी। उक्त राशि देने के बाद उक्त लोगों ने उसे परीक्षा के लिए तैयार रहने के लिए कहा लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी उन्होंने न तो उसकी कोई परीक्षा करवाई व न ही कोई नौकरी दिलवाई। इसमें जब पैसे वापिस करने के लिए कहा तो उक्त लोग मुकर गए। इसके बाद मामले की शिकायत जिला पुलिस कप्तान के मार्फत ईओ विंग में की गई जिसमें जांच के बाद दोनों आरोपियों पर जालसाजी का केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  


शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

बठिंडा के हाजीरत्न रोड पर मानसिक तौर पर परेशान एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर की खुदकुशी


बठिंडा.
स्थानीय हाजीरत्न रोड पर एक युवक ने अपने घर में गले में चुन्नी बांधकर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य हरबंस सिंह, जग्गा सहारा मौके पर पहुंचे और देखा कि युवक का शव पंखे से लटक रहा था। वहीं सिविल अस्पताल पुलिस चौकी पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सहारा टीम ने पुलिस की अगुआई में युवक के शव को पंखे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान हाजीरत्न निवासी 23 वर्षीय प्रीत कुमार पुत्र संजीव कुमार के तौर पर हुई। सूत्रों अनुसार मृतक युवक प्रीत दोपहर नौकरी से खाना खाने घर आया था और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जबकि उसके परिवार वाले बाहर गए हुए थे। मृतक युवक घर पर अकेला ही था। आत्महत्या के सही कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है।


हेरोइन व अवैध शराब की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने हेरोइन, नशीली दवा व अवैध शराब की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस के एसआई बलजीत सिंह ने बताया कि संदीप सिंह वासी मोरावाली को शक के आधार पर भागू रोड में रोककर तलाशी ली गई। उसके पास तीन शीशी नशीली दवा व पांच ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। मौड़ थाना पुलिस के होलदार राम सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह वासी जोधपुर पाखर को गांव में 51 बोतल हरियाणा मार्का शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है। सदर बठिंडा पुलिस थाना के होलदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह वासी बस्ती नंबर दो बीड़ तलाब को 10 लीटर अवैध शराब के साथ बीड़ बस्ती से गिरफ्तार किया गया है। 


BATHINDA-जाली अस्टाम पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर की साढ़े आठ लाख रुपये की ठगी, दो भाइयों समेत तीन पर मामला दर्ज

बठिंडा। जिले के गांव भगता भाईका में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से जाली अस्टाम पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर 16 मरले प्लाट का इकरारनामा अपने नाम करवाकर लिया और उसके साथ 8.50 लाख रुपये की ठगी की। मामले में थाना दयालपुरा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित लोगों पर जालसाजी का केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना दयालपुरा पुलिस के पास गांव भगता भाईका निवासी केवल कृष्ण ने शिकायत दी कि भगता भाईका वासी आरोपित दविंदर कुमार, उसके भाई नरिंदर कुमार व सुखमंदर सिंह ने साल 2018 में उसका 16 मरले प्लाट खरीदने की बात कही, लेकिन उसने इस बाबत सहमती नहीं दी, तो तीनों ने मिलकर उसे धोखे में रखककर एक एस्टाम पेपर पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए, जिसे आधार बनाकर उसके प्लाट का इकरारनाम अपने नाम पर करवा लिया।इस बाबत उसे काफी समय बाद पता चला कि उक्त लोगों ने जालसाजी कर उसकी साढ़े 8 लाख रुपए की कीमत वाला प्लाट जाली दस्तावेज के आधार पर अपने नाम करवा लिया है व उसमें जमीन की बनती कीमत भी उसे नहीं दी गई। मामले की शिकायत जिला पुलिस कप्तान के पास की गई जिसमें ईओ विंग की तरफ से जांच के बाद लगाए गए आरोप सही पाए गए व आरोपी लोगों के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जमीनी विवाद में सगे भाई पर किया जानलेवा हमला, छोटे भाई समेत पांच पर मामला दर्ज

बठिंडा। गांव पक्का कलां में जमीनी विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही बड़े भाई को जान मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हथियारों से किए गए हमले में व्यक्ति के सिर पर भी गहरी चोट आई है, जिसके कारण उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई और उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरे मामले में थाना संगत पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर एक महिला समेत पांच लोगों पर जानलेवा हमला करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

थाना संगत पुलिस को गांव पक्का कलां निवासी 68 वर्षीय बसंत सिंह ने शिकायत दी कि उसका अपने ही सगे भाई व आरोपित भगवंत सिंह के साथ सांझी जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी विवाद में भगवंत सिंह व उसके परिजन जिसमें आरोपित हरविंदर सिंह, राम सिंह, बेअंत कौर व हरविंदर सिंह वासी पक्का कलां उससे रंजिश रखते थे औा उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते है। इसी विवाद को बीती 11 अगस्त को उक्त आरोपितोें ने मिलकर उसे जान से मार देने की नीयत से उसपर जानलेवा हमला किया और उसके सिर व शरीर के दूसरे हिस्सों में गंभीर चोट लगी। परिजनों ने उसे बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया है। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान पर एक महिला समेत पांच आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह दूसरे मामले में थाना ने नेहियांवाला पुलिस के पास गांव कोठे नाथेआणा निवासी सुरजीत सिंह ने शिकायत दी कि उसका गांव अबलू के रहने वाले सुखविंदर सिंह, अकाशदीप सिंह व लवप्रीत सिंह के साथ एक पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर बीती 9 अगस्त को उक्त तीनों आरोपितों ने 8 अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसे गांव नेहियांवाला के पास बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। वहीं उसकी जेब से सैमसंग कंपनी का मोबाइल व 3500 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त मामले में सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।



गुरुवार, 12 अगस्त 2021

स्वतंत्रता दिवस के मौके वित्त मंत्री मनप्रीत बादल लहराएंगे राष्ट्रीय झंडा, रिहर्सल का लिया डिप्टी कमिशनर ने जायजा


बठिंडा:
देश के 75वें आजादी दिवस के मौके पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा के खेल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समागम में राष्ट्रीय झंडा लहराने की रस्म अदा करेंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर एम.के. अराविन्द कुमार ने यहां के सरकारी रजिन्दरा कालेज में स्थित हाकी स्टेडियम में 15 अस्गत 2021 को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय समागम सम्बन्धित हुई फूल रिहर्सल का जायज़ा लेने उपरांत दी।

इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों अनुसार इस बार का आज़ादी पर्व बहुत ही सादे ढंग के साथ मनाया जाएगा। मुख्य मेहमान स. मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से राष्ट्रीय झंडा लहराने के उपरांत पुलिस की टुकड़ी की तरफ से सलामी ली जाएगी। इस उपरांत स. बादल की तरफ से जिला निवासियों को अपना संदेश दिया जाएगा। फूल ड्रैस रिहर्सल के बाद डिप्टी कमिश्नर एम.के. अराविन्द कुमार ने समूह विभागों के आधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। इस मौके उन आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि अपनी अपनी, ड्यूटियों पूरी तनदेही और इमानदारी के साथ बखूबी निभाई जाए। इस मौके जिला पुलिस प्रमुख स. भुपिन्दर जीत सिंह विर्क, अधिक डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह बराड़, प्रशिक्षण अधीन आईएएस अधिकारी निकास कुमार, एसडीएम मैडम हरजोत कौर, सहायक कमिश्नर जनरल बबनदीप सिंह, तहसीलदार बठिंडा सुखबीर सिंह बराड़ के इलावा सिविल और पुलिस विभाग के ओर उच्च अधिकारी उपस्थित थे।


फोटो- स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहसर्ल के दौरान बच्चे व पलिस टुकड़ी। वही प्रसासकीय अधिकारी तैयारी का जायजा लेते। 


स्वदेशी जागरण मंच ने हरी तीज और देशभक्ति का संदेश देते भव्य तीज समागम का आयोजन किया


बठिंडा.
स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से बठिंडा के मुक्तसर रोड स्थित ड्रीमलैंड फिल्म सिटी में हरी तीज का स्वागत करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मौजूद मंजीत बंसल ने पौधारोपण कर सभी बहनों को बधाई दी। सह-संयोजक वीनू गोयल ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच देश के लोगों को अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम, सम्मान का संदेश देता है।  इस मौके पर परमिंदर कौर, ममता जैन, टीना खुरमी, गगन वाधवा, बब्बू बराड़, पिंकी बराड़, सिमरजीत, प्रेरणा कालिया, हरजसप्रीत कौर, राजवीर कौर ने हरियाली तीज को पर्व के रूप में मनाया.  वीनू गोयल ने सभी को और खासकर राज वर्मा को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

बाबा दीप सिंह नगर, बलराज नगर के समूह संगठनों की तरफ से पार्षद श्याम लाल जैन की रहनुमाई में तीज महोत्सव का आयोजन

वही बठिंडा में बाबा दीप सिंह नगर, बलराज नगर के समूह संगठनों की तरफ से पार्षद श्याम लाल जैन की रहनुमाई में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विशेष तौर पर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की पत्नी विणु बादल ने हिस्सा लिया व लोगों को तीज की बधाई दी। इस मौके पर आयोजित रंगारंग समागम में जहां महिलाओं ने तीज के गीतों पर गिद्दा डाला वही विणु बादल ने महिलाओं के साथ गिद्दा में हिस्सा लिया। 


ਬਠਿੰਡਾ ਮਿਸ਼ਨ ਫ਼ਤਿਹ/ 353139 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੇ ਲਗਵਾਈ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ-ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ

ਬਠਿੰਡਾ. ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਐਮ.ਕੇਅਰਾਵਿੰਦ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜ਼ਿਲੇ ਵਿੱਚ ਹੁਣ ਤੱਕ 353139 ਵਿਅਕਤੀ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾ ਚੁੱਕੇ ਹਨ। ਇਨਾਂ ਵਿੱਚ 59594 ਫਰੰਟ ਲਾਇਨ ਵਰਕਰਜ਼ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹਨ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ 18 ਤੋਂ 44 ਸਾਲ ਤੱਕ 99420 ਵਿਅਕਤੀਆਂ,  45 ਤੋਂ 60 ਤੱਕ 62171 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਅਤੇ ਇਸੇ ਤਰਾਂ 60 ਸਾਲ ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਉਮਰ ਦੇ 37464 ਬਜ਼ੁਰਗਾਂ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਲਗਾਈ ਜਾ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਅੱਗੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਗੌਰਮਿੰਟ ਇੰਸਟੀਚਿਊਟਸ ਵਿੱਚ 6962 ਹੈਲਥ ਵਰਕਰਜ਼ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਅਤੇ 2939 ਨੂੰ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼, 55624 ਫਰੰਟ ਲਾਇਨ ਵਰਕਰਜ਼ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਅਤੇ 11910 ਨੂੰ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼, 18 ਤੋਂ 44 ਸਾਲ ਤੱਕ 99420 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਅਤੇ 29161 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼, 45 ਤੋਂ 60 ਸਾਲ ਤੱਕ 57680 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਤੇ 19757 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼, 60 ਸਾਲ ਤੋਂ ਉੱਪਰ ਦੇ 33000 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਪਹਿਲੀ ਡੋਜ਼ ਅਤੇ 10700 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਦੂਜੀ ਡੋਜ਼ ਲਗਾਈ ਗਈ ਹੈ।

यूथ वीरांगनाएं ने की अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर नौजवानों को देश और समाज की तरक्की के लिए आगे आने की अपील


बठिंडा.
यूथ वीरांगनाएं (रजि.) इकाई बठिंडा की तरफ से आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सेमीनार करवाया गया। इस मौके यूथ वालंटियर मनीषा ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की महत्ता पर रोशनी डाली और नौजवान पीढ़ी के फर्ज और जिम्मेवारियों के बारे नौजवानों को जागरूक किया। उन्होंने हाज़रीन को नशे नहीं करने और कानून का उल्लंघन न करने की ताकिद की। उन्होंने अपने बहुमूल्य विचारों के साथ विद्यार्थियों को अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके भ्रष्टाचार, गरीबी और बेरोज़गारी से मुक्त नए और स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए सभी ने मिल कर काम करने की शपथ ली। संस्था वालंटियर नीतू शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के सम्बन्ध में कहा कि देश के निर्माण में हर एक नौजवान बहुत बड़ा रोल अदा कर सकता है इसलिए हर नौजवान का फर्ज है कि वह अपने परिवार, समाज और देश की तरक्की, भाईचारे और शान्ति के लिए अपना पूर्ण योगदान दे। उन्होंने कहा कि विश्व के नौजवानों को खुशहाली के लिए अलग-अलग चुनोतियों और रुकावटों का सामना करना पड़ता है, यह निर्भर करता है कि वह दुनिया के किस हिस्से में रह रहे हैं। विकसित और विकासशील देशों में रहने वाले नौजवान मानसिक और सामाजिक चुनोतियों का सामना करने के लिए और ज्यादा परेशान होते हैं, जबकि अविकसित देशों में रहते नौजवानों को और ज्यादा बुनियादी ज़रूरतों जैसे शिक्षा, सेहत और रोजगार की कमी के कारण बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस मौके यूथ वलंटियर्स अणु, सोनी अंकिता और संगठन के सदस्य उपस्थित थे।

फटो -विश्व युवा दिवस पर नौजवानों को जागरुक करते यूथ वीरांगनाएं संस्था के पदाधिकारी। 






टक्साली कांग्रेसी परिवार नरिन्दर भलेरिया को हाऊसफैड्ड पंजाब का चेयरमैन बनाने पर पार्टी हाईकमांन का धन्यवाद किया

बठिंडा: पंजाब सरकार की तरफ से जिला बठिंडा के टक्साली कांग्रेसी परिवार के सीनियर मेंबर नरिन्दर सिंह भलेरिया पूर्व प्रधान जिला कांग्रेस बठिंडा देहाती को हाऊसफैड पंजाब का चेयरमैन नियुक्त किया है। यह नियुक्ति की ख़बर आते ही वर्करों में खुशी की लहर दौड़ गई। भलेरिया परिवार की तरफ से पंजाब सरकार और कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप का धन्यवाद किया गया। नरिन्दर सिंह भुलेरिया कांग्रेस पार्टी के टक्साली परिवारों में से हैं जिन को यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। इस नियुक्ति के लिए पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा (कोआपरेटिव विभाग), माल मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ समेत पार्टी हाईकमांन का धन्यवाद किया गया। नरिन्दर सिंह भलेरिया ने कहा कि पंजाब सरकार और पार्टी की तरफ से दी गई जिम्मेदारी को तनदेही के साथ निभाएंगे और कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने के लिए हर समय यत्नशील रहेंगे।

फोटो सहित--नरिन्दर सिंह भलेरिया।


उत्तराखंड में गिरफ्तार किए गैंगस्टर भल्ला सेखू को दो साथियों सहित बठिंडा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई, अदालत ने पांच दिन का पुलिस रिमांड दिया


बठिंडा.
उत्तराखंड पुलिस और पंजाब पुलिस के क्राइम कंट्रोल विंग की तरफ से 19 जुलाई को गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर सन्दीप सिंह उर्फ भल्ला सेखू बठिंडा और उसके दो साथियों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर वीरवार को बठिंडा लेकर आई। उक्त गैंगस्टर भल्ला सेखू, फतेह सिंह नागरी उर्फ युवराज और अमनदीप सिंह को आज बठिंडा पुलिस ने अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पांच दिन का रिमांड हासिल किया है। जिक्रयोग्य है कि जून महीनो में उक्त गैंग्स्टरों ने ए श्रेणी के गैंगस्टर रहे कुलवीर सिंह नरूआना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी, परन्तु उसकी गाड़ी बुलट प्रूफ होने के कारण वह उस समय बच गया था। उक्त वारदात को अंजाम देने के बाद उक्त गैंगस्टर उत्तराखंड में छिप गए थे। उत्तराखंड पुलिस ने उनके पास से काफी तादाद में हथियार भी मौके पर पकडे थे। बठिंडा पुलिस उक्त गैंग्स्टरों की गिरफ्तारी के लिए उत्तराखंड पुलिस से संपर्क पर थी। सीआईए स्टाफ की टीम भल्ला सेखू और उसके साथियों को उत्तराखंड से लेने के लिए गई थी। अदालत में से हासिल किये प्रोडक्शन वारंट और हर कागज़ी कार्यवाही के बाद उन्होंने गैंगस्टर को उत्तराखंड की जेल में से गुरूवार बठिंडा लाया गया। पुलिस टीम ने गैंगस्टरें को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड की माँग की। अदालत ने गैंगस्टरों का पाँच दिन का पुलिस रिमांड दे दिया। ज़िक्रयोग्य है कि 21 जून को ए श्रेणी के गैंगस्टर रहे कुलवीर नरूआना पर कुछ लोगों ने उस समय ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं थीं, जब वह बठिंडा से अपने घर गांव नरूआना जा रहा था। इस हमले की ज़िम्मेवारी गैंगस्टर भल्ला सेखू ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डालकर ली थी। पुलिस ने इस मामलो में सन्दीप सिंह उर्फ सेखू भल्ला, फतेह नागरी संगरूर के इलावा दो ओर नौजवानों के खिलाफ केस दर्ज किया था। उक्त गैंगस्टर उस समय से ही फरार चल रहे थे, जिनकी पुलिस सक्रियता के साथ खोज कर रही थी। इसी दौरान ही 7 जुलाई को एक ओर गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना ने कुलबीर नरूआना और उसके एक साथी की गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद भी भल्ला सेखू ने अपनी फेसबुक्क पर पोस्ट डाल कर कुलबीर नरूआना की हत्या पर खुशी प्रकट करते हुए गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना को बधाई दी थी। गैंगस्टर भल्ला सेखू कलकत्ता में पुलिस मुकाबले के दौरान मारे गए खतरनाक गैंगस्टर जैपाल भुल्लर का करीबी बताया जाता है। उक्त गैंगस्टरों को शरण देने वाले जगवंत सिंह निवासी गुलजारपुरा कांशीपुर को भी पुलिस ने गिरफ़्तार किया था।

मारपीट के विभिन्न चार मामलों में एक महिला समेत 19 लोगों पर थाना फूल और संगत पुलिस ने मामले दर्ज

बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न चार मामलों में एक महिला समेत 19 लोगों पर थाना फूल और संगत पुलिस ने मामले दर्ज किए है। सभी मामलों में मारपीट करने की वजह पुरानी रंजिश है। हालांकि, किसी भी मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना फूल पुलिस के पास के गांव दुलेवाला निवासी गुरतेज सिंह ने शिकायत देकर बताया कि पुरानी रंजिश के चलते बीती 10 अगस्त को गांव दुलेवाला निवासी तीर्थ सिंह व नरिंदरपाल सिंह उर्फ नाेनी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना फूल के पास गांव भाईरूपा निवासी बचन सिंह ने भी शिकायत देकर बताया कि गांव 10 अगस्त गांव भाईरूपा के रहने वाले जीवन सिंह, सुखजिंदर सिंह, बहादुर सिंह, बलदेव सिंह व सुखबीर सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है।

वहीं थाना संगत के पास गांव कोटगुरु निवासी अमनदीप सिंह ने शिकायत देकर बताया कि बीती 20 जुलाई को आरोपित जीवन सिंह, जस्सी सिंह, निक्का सिंह, गग्गू सिंह, विक्की सिंह, गगना सिंह राम सिंह व कुंडी सिंह निवासी गांव कोटगुरु ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। चूकिं आरोपित उसके घर के पास आकर गाली गलौच करते थे और उसने उन्हें ऐसा करने से रोका था। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसके अलावा थाना संगत के पास गांव गहरी बुट्टर निवासी सुखपाल सिंह ने भी पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीती 29 जुलाई को गांव गहरी बुट्टर के रहने वाले आरोपित जीवन सिंह, उसके पिता सुखदेव सिंह, भाई अमृत सिंह व भाभी रमनदीप कौर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह गली में पानी के लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।




बठिंडा-14 अगस्त को पटियाला में प्रदेश स्तर का आंदोलन करेंगे कंप्यूटर अध्यापक -एकम ओंमकार सिंह

बठिंडा. कम्प्यूटर अध्यापक यूनियन बठिंडा की मीटिंग स्टेट कमेटी मैंबर एकमओमकार सिंह के नेतृत्व में टीचर होम बठिंडा में हुई। एकमओमकार सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कंप्यूटर अध्यापिकाओं के मसलों को हल करने की बजाय टाल मटोल की नीति अपनाई हुई है। प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव के साथ मीटिंग 3 अगस्त को चंडीगढ़ में सिविल सचिवालय में हुई थी। जिस मीटिंग में प्रमुख सचिव सुरेश कुमार ने कंप्यूटर अध्यापिका की सभी जायज मांगे मानने का भरोसा दिया परन्तु लगभग 2 हफ्ते बीत जाने के बावजूद इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके साथ सरकार की टाल मटोल की नीति का पता चलता है। जिस कारण कंप्यूटर अध्यापकों में बहुत ज़्यादा रोष है। इसके चलते अब पटियाला में कंप्यूटर अध्यापकों की तरफ से 14 अगस्त को बड़ा जलसा करने के साथ रैली करने का फैसला लिया है। अब कंप्यूटर अध्यापक यूनियन की तरफ से स्पष्ट किया जाता है कि अगर कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में बिना शर्त रखने समेत सभी तरह के शैक्षिक लाभ देने की मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस मौके पर ईशर सिंह, गुरदीप सिंह, सुमित गोयल, रवीन्द्र सिंह, गुरबखश लाल, लखवीर सिंह, सुखविन्दर सिंह, कमलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, परकाश सिंह, बलराज सिंह, सैफी और हरजीवन, कुलविन्दर, कुलदीप, सन्दीप कुमार, राजिन्दर, सुखजिन्दर आदि कंप्यूटर अध्यापक उपस्थित थे।


Bathinda-जेल में चलाएं सर्च अभियान के दौरान सात कैदियों से मिले सात मोबाइल फोन, कड़ी सुरक्षा के बावजूद जेल के अंदर पहुंच रहा प्रतिबंधित सामान


बठिंडा. ब
ठिंडा की मार्डन केंद्रीय जेल में बंद कैदी व विचारधीन कैदियों से मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिनों जेल प्रशासन की तरफ से जेल परिसर में चलाएं गए सर्च अभियान दौरान विभिन्न बैरकों में बंद सात विचारधीन कैदियों से विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल फोन बरामद हुए है। थाना कैंट पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपित विचारधीन कैदियों पर जेल के नियमों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के जांच अधिकारी व थाना कैंट के सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल बठिंडा के सहायक सुपरिटेंडेंट बिंदर सिंह की तरफ से भेजी गई लिखित शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले जेल प्रशाासन की तरफ से जेल परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया था, जोकि हरमाह एक या दो बार चलाया जाता है। इस सर्च अभियान के दौरान जेल के सुरक्षा कर्मियों को जेल के विभिन्न ब्लाक में से विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल फोन बरामद हुए। जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर आरोपित मोहम्मद मुस्ताज, अमनप्रीत सिंह निवासी मराहड़ कलां, अमरीक सिंह वासी गांव रायेपुर, शरनहीत सिंह वासी सतोज, मोहनदीप सिंह वासी रामपुरा, गुरप्रीत सिंह वासी बठिंडा व मनोज कुमार निवासी पानीपत हरियाणा के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति व सास पर मामला दर्ज

बठिंडा. दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने आरोपित पति व सास पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में नामजद पति व सास गिरफ्तारी होनी बाकी है, लेकिन पुलिस ने मामले की अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव लेहरा सौधा निवासी चरणजीत कौर पुत्री बलवीर सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले उसकी शादी फरीदकोट के गांव पखी कलां निवासी हरजिंदर सिंह के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसके पति हरजिंदर सिंह व सास राज कौर ने उसे दहेज के लिए तंग परेशान करना शुरू कर दिया और उसने अपने मां-बाप से ओर दहेज लेकर आने के लिए दबाव बनाने लगे, जबकि शादी में दिया गया दहेज का सामान भी खुर्द-बुर्द कर दिया। जब उसने अपने परिवार से ओर दहेज लेकर आने से इंकार कर दिया, तो वह उसके साथ मारपीट करने लगे। वहीं उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अपने मायके घर आकर रहने लगी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पति व सास पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिला पुलिस ने 7400 नशीली गोलियां समेत एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बठिंडा. थाना सदर बठिंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीड़ तलाब बस्ती नंबर छह से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 7400 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ गुरबख्शीश सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बीड़ तलाब बस्ती नंबर छह निवासी विक्की सिंह नशा बेचने का काम करता है। पहले वह रामपुरा मंडी में रहता था, लेकिन अब वह बीड़ तलाब बस्ती में रहने लगा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपित विक्की सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 7400 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

पैरोल की छुट्टी पर आया कैदी नहीं गया वापस, मामला दर्ज

बठिंडा. मार्डन जेल चंडीगढ़ से पैरोल की छुट्टी लेकर आए एक कैदी ने समय पूरा होने बाद भी जेल में वापस नहीं लौटने पर मामला दर्ज किया है। थाना सदर बठिंडा पुलिस को जेल प्रशासन की तरफ से भेजी गई लिखित शिकायत की आधार पर आरोपित कैदी पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना सदर बठिंडा के एएसआइ कौर सिंह ने बताया कि मार्डन जेल चंडीगढ़ की तरफ से भेजी गई शिकायत अनुसार बठिंडा की बीड़ तलाब बस्ती नंबर 4 के रहने वाले आरोपित मनप्रीत सिंह पर चंडीगढ़ में मामला दर्ज है, जिसके चलते वह मार्डन जेल चंडीगढ़ में बंद था। कुछ समय पहले आरोपित पैरोल की छुट्टी लेकर आया था। समय पूरा होने के बाद आरोपित मनप्रीत सिंह वापस जेल नहीं गया। इसके चलते जेल प्रशासन ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी करने के लिए बठिंडा पुलिस को लिखा गया। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


Bathinda-स्कूल खुलने के बाद बरती जा रही लापरवाही पड़ने लगी भारी, सरकारी स्कूल में आ चुके हैं तीन बच्चे पोजटिव, अधिकतर की रिपोर्ट आने का इंतजार


बठिडा.
सरकार ने स्कूल प्रबंधकों के दबाव में स्कूलों को खोलने की पूर्व किसी बड़ी तैयारी के जल्दबाजी की जिसका अब उलटा असर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है इसके बावजूद सड़कों व स्कूलों में आम लोगों के साथ स्कूली बच्चे बिना मास्क व सामाजिक दूरी बनाए बिना घूमते नजर आते हैं। हाथों को सेनिटाइज करना या फिर साबुन से बार बार धोने की बात पर भी अमल नहीं हो रहा है। स्कूलों को भी खुलने से पहले सिर्फ औपचारिकता के तौर पर सेनिटाइज किया गया जबकि अब स्कूल भी सामान्य दिनों की तरह खुल रहे हैं व नियम कायदे मानने के लिए किसी को नहीं कहा जा रहा है। यह स्थिति इस मायने में चिंताजनक है कि डाक्टर व माहिर अगस्त माह के मध्य में तीसरी लाहर की चेतावनी दे चुके हैं व इस लहर में छोटे बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की बात कही जा रही है। इसी तरह की लापरवाही का नतीजा है कि  स्कूल खुलने के बाद गत दिवस जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी ग‌र्ल्स स्कूल बालियांवाली की तीन छात्राएं पाजिटिव पाई गई। इसके बाद सेहत विभाग के साथ जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसके बाद अब प्रशासन ने सेहत विभाग से सभी स्कूलों में टीमें भेजकर कोविड जांच की मुहिम में तेजी लाने की हिदायत दी है। सेहत विभाग की ओर से स्कूलों में किए जा रहे कोरोना टेस्ट के दौरान ही बच्चों को पाजिटिव आने की पुष्टी हुई है, जिसके बाद छात्राओं को घर भेजकर स्कूल को भी 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ये छात्राएं ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षाओं की हैं। फिलहाल इन बच्चों के संपर्क में कितने बच्चे आए व उनकी रिपोर्ट क्या है इसे लेकर अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।   

वहीं जिले में बुधवार को 18 स्कूलों मे 2257 बच्चों के सैंपल लिए गए, जिनमें से एक हजार के करीब रेपिड टेस्ट किए गए। बाकी के आरटीपीसीआर टेस्ट हैं। रिपोर्ट अभी शुक्रवार तक आने की उम्मीद है। गौर हो कि इससे पहले मंगलवार को भी राज्य के कई स्कूलों में बच्चों की रिपोर्ट पाजिटिव सामने आई थी। राज्य सरकार ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे कि अगर किसी भी स्कूल में दो बच्चे पाजिटिव पाए गए तो स्कूल को करीब 14 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। इसी बीच जिले में गत दिवस कोरोना के 11 केस सामने आए हैं। इस समय कुल 34 एक्टिव केस हैं, जिनमें 23 लोग होम आइसोलेट हैं। वहीं अब तक 4,55,269 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 41,547 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है तो 40,474 लोग ठीक हो गए हैं। मगर 1039 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। जिले में अब कोरोना के केस काफी कम हो गए हैं। हालांकि बुधवार को जिले के एक स्कूल में 4 बच्चों के पाजिटिव आने पर चिंता बढ़ गई है।


बुधवार, 11 अगस्त 2021

ਜ਼ਿਲੇ ਵਿੱਚ ਹੁਨਰਾਂ ਨੂੰ ਬਿਹਤਰ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਵਿਭਾਗ ਨੇ ਅੰਗਰੇਜੀ ਦੇ ਸਾਰੇ ਲੈਕਚਰਾਰਾਂ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀ ਸਿਖਲਾਈ


ਬਠਿੰਡਾ
-ਜ਼ਿਲੇ ਵਿੱਚ ਅੰਗਰੇਜੀ ਪੜਾਉਣ ਵਾਲੇ ਸਾਰੇ ਲੈਕਚਰਾਰਾਂ ਨੂੰ ਅੱਜ ਇੱਕ ਨਵੀਂ ਮੋਬਾਈਲ ਐਪ ReadToMe ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰਨ ਦੀ ਸਿਖਲਾਈ ਦਿੱਤੀ ਗਈ, ਜਿਸਦੀ ਵਰਤੋਂ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਅੰਗਰੇਜੀ ਪੜਨ ਦੀ ਸਮਰੱਥਾ ਨੂੰ ਵਧਾਉਣ ਲਈ ਕੀਤੀ ਜਾਏਗੀ। ਸ੍ਰੀ ਮੇਵਾ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ, ਜ਼ਿਲਾ ਸਿੱਖਿਆ ਅਫਸਰ  ਬਠਿੰਡਾ ਨੇ ਇੱਕ ਰੋਜਾ ਸਿਖਲਾਈ ਸੁਰੂ ਕਰਨ ਦੀ ਰਸਮੀ ਸਹਿਮਤੀ  ਦਿੱਤੀ ਅਤੇ ਲੈਕਚਰਾਰਾਂ ਨੂੰ ਇਸ ਵਿੱਚ ਹਾਜਰ ਹੋਣ ਦੇ ਨਿਰਦੇਸ ਦਿੱਤੇ। ਸ੍ਰੀਮਤੀ ਵਰਿੰਦਰ ਸੇਖੋਂ, ਰੋਹਿਤ ਸਿੰਘ ਸੈਣੀ ਅਤੇ ਸ੍ਰੀਮਤੀ ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਰੰਧਾਵਾ ਸਟੇਟ ਰਿਸੋਰਸ ਪਰਸਨਜ (ਐਸਆਰਪੀਜ), ਅੰਗਰੇਜੀ ਜੋ ਆਨਲਾਈਨ ਸਿਖਲਾਈ ਵਿੱਚ ਸਾਮਲ ਹੋਏ ਅਤੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਕੂਲ ਸਿੱਖਿਆ ਬੋਰਡ, ਮੁਹਾਲੀ ਦੀਆਂ ਸਾਰੀਆਂ  ਅੰਗਰੇਜੀ ਪਾਠ ਪੁਸਤਕਾਂ ਮੋਬਾਈਲ ਐਪ ਵਿੱਚ ਅਪਲੋਡ ਕੀਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਹਨ ਅਤੇ ਸਾਰੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਨੂੰ ਉਨਾਂ ਦੇ ਸਕੂਲ ਦੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੁਆਰਾ ਐਪ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰਨ ਦੀ ਸਿਖਲਾਈ ਵੀ ਦਿੱਤੀ ਜਾਏਗੀ। 

ਪਿ੍ਰੰਸੀਪਲ ਸ੍ਰੀ ਸਤਵਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੱਧੂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਅੰਗਰੇਜੀ ਭਾਸਾ ਦੇ ਹੁਨਰਾਂ ਨੂੰ ਬਿਹਤਰ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਵਿਭਾਗ ਨੇ ਅੰਗਰੇਜੀ ਦੇ ਸਾਰੇ ਲੈਕਚਰਾਰਾਂ ਨੂੰ ਸਿਖਲਾਈ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਜਿੱਥੇ ਉਨਾਂ ਨੂੰ ਪੜਾਉਂਦੇ ਸਮੇਂ ਮੋਬਾਈਲ ਐਪਲੀਕੇਸਨ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰਨ ਦੀ ਸਿਖਲਾਈ ਦਿੱਤੀ ਗਈ। ੳਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਐਂਡਰਾਇਡ ਐਪਲੀਕੇਸਨ ReadToMe ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੇ ਮਾਰਗ ਦਰਸਨ ਵਿੱਚ ਆਪਣੀਆਂ ਅੰਗਰੇਜੀ ਪਾਠ ਪੁਸਤਕਾਂ ਪੜਨ ਅਤੇ ਸਿੱਖਣ ਦੇ ਯੋਗ ਬਣਾਏਗੀ। 

ਅੰਗਰੇਜੀ ਦੀ ਲੈਕਚਰਾਰ, ਸ੍ਰੀਮਤੀ ਤਿ੍ਰਪਤੀ ਸੇਠੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਪਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ ਕਿ ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਸਕੂਲ ਦੇ ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਚੰਗੀ ਗੁਣਵੱਤਾ ਵਾਲੀ ਬੋਲੀ ਜਾਣ ਵਾਲੀ ਅੰਗਰੇਜੀ ਦੇ ਸੰਪਰਕ ਵਿੱਚ ਨਹੀਂ ਆਉਂਦੇ ਅਤੇ ਇਸ ਲਈ ਬੋਲਣ ਵਾਲੀ ਅੰਗਰੇਜੀ ਵਿੱਚ ਪਛੜ ਗਏ।  ਉਨਾਂ ਅੱਗੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮੋਬਾਈਲ ਐਪਲੀਕੇਸਨ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਇੱਛਾ ਅਨੁਸਾਰ ਮਿਆਰੀ ਬੋਲੀ ਜਾਣ ਵਾਲੀ ਅੰਗਰੇਜੀ ਦੇ ਸੰਪਰਕ ਵਿੱਚ ਆਉਣ ਵਿੱਚ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰੇਗੀ ਅਤੇ ਇਸ ਤਰਾਂ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਵਿੱਚ ਸਿੱਖਿਆ ਦੀ ਗੁਣਵੱਤਾ ਵਿੱਚ ਸੁਧਾਰ ਲਿਆਉਣ ਵਿੱਚ ਸਹਾਇਤਾ ਕਰੇਗੀ।

ਸ੍ਰੀ ਹਰਜੀਤ ਕਮਲ ਸਿੰਘ, ਡੀਆਰਪੀ ਜ਼ਿਲਾ ਇੰਚਾਰਜ, ਸ੍ਰੀ ਸਰਬਜੀਤ ਗਿੱਲ, ਸ੍ਰੀ ਜਸਕਰਨ ਸਿੰਘ, ਸ੍ਰੀ ਸੰਦੀਪ ਖਾਨ, ਸ੍ਰੀਮਤੀ ਬੀਨੂ ਪੁਰੀ, ਸ੍ਰੀ ਗੁਰਚਰਨ ਸਿੰਘ, ਸ੍ਰੀਮਤੀ ਸੁਖਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਅਤੇ ਸ੍ਰੀਮਤੀ ਏਕਕੀ ਕਪੂਰ, ਸਾਰੇ ਜ਼ਿਲਾ ਸਰੋਤ ਪਰਸਨ (ਡੀਆਰਪੀ), ਜਿਨਾਂ ਨੇ ਸਿਖਲਾਈ ਦਿੱਤੀ ਨੇ ਲੈਕਚਰਾਰਾਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਸਕੂਲਾਂ ਵਿੱਚ ਭਾਸਾ ਪੜਾਉਣ ਦੀ ਗੁਣਵੱਤਾ ਨੂੰ ਹੋਰ  ਬਿਹਤਰ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਨਵੀਨਤਮ ਤਕਨਾਲੋਜੀ ਅਤੇ ਸੂਚਨਾ ਤਕਨਾਲੋਜੀ ਦੇ ਬੁਨਿਆਦੀ  ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ। ਅੱਜ ਜ਼ਿਲੇ ਭਰ ਤੋਂ 100 ਤੋਂ ਵੱਧ ਅੰਗਰੇਜੀ ਲੈਕਚਰਾਰਾਂ ਨੇ ਸਿਖਲਾਈ ਵਿੱਚ ਹਿੱਸਾ ਲਿਆ।   

   

गुरु घर में सेवा करने से रोकने का विरोध करने वाले एक व्यक्ति से तीन लोगों ने मिलकर मारपीट की


बठिंडा.
गुरु घर में सेवा करने से रोकने का विरोध करने वाले एक व्यक्ति से तीन लोगों ने मिलकर मारपीट की व गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में दियालपुरा पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दियालपुरा पुलिस के पास गुरमेल सिंह वासी बुर्ज राजगढ़ ने शिकायत दी कि उसका भाई गांव के गुरुद्वारा साहिब में नित सेवा के लिए जाता था। इसे लेकर जगसीर सिंह, दविंदर सिंह व जगसीर सिंह की पत्नी विरोध जताते थे व उसे सेवा करने से रोकते थे। इस बात का उसने आरोपी लोगों के सामने विरोध जताया तो तीनों ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। 

जानवरों की बिक्री करने के विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल किया

बठिंडा. गांव घुम्मन कला में जानवरों की बिक्री करने के विवाद में पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। मौड़ मंडी पुलिस के पास सुरजीत कौर वासी घुम्मन कलां ने शिकायत दी कि गग्गी सिंह, राजू सिंह, काला सिंह, अमृत सिंह व प्रीतम सिंह वासी घुम्मन कलां उसके लड़के दविंदर सिंह के साथ पशु बिक्री का काम करते थे। इस काम को लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उक्त लोगों ने मिलकर उनके घर में हमला कर दिया व सुरजीत कौर से मारपीट कर फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। 

लाहन व अवैध शराब की तस्करी के आरोप में चार लोगों को किया गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में लाहन व अवैध शराब की तस्करी के आरोप में चार लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि नरिंदर सिंह वासी बस्ती नंबर तीन बीड़ तलाब के घर में छापामारी कर 20 बोतल अवैध शराब व 160 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही मौड़ पुलिस के होलदार गुरचरण सिंह ने बताया कि बूटा सिंह वासी मानसा कला को गांव में 100 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह संगत पुलिस थाना के सहायक थानेदार चरणजीत सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह, संदीप सिंह वासी लाल सिंह बस्ती को मोटरसाइकिल पर गांव पथराला के पास से आते रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी लोगों के पास 14 बोतल हरियणा मार्का शराब बरामद की गई। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। 


भाजपा युवा मोर्चा ने स्वंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लोगों को थमाया तिरंगा, आतंकी संगठनों की धमकियों का दिया मुंहतोड़ जबाव

 

देश का हर युवा तिरंगे पर मर मिटने को तैयार:सन्दीप अग्रवाल

बठिंडा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की आन बान शान तिरंगे को हर हाथ में पहुंचाने के लिए भाजपा युवा मोर्चा  की तरफ से मुहिम शुरू की गई। यह मुहिम कुछ खालिस्तानी आतंकियों की तरफ से 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने की धमकियों के विरोध में शुरू की है। वही चेतावनी दी कि देश का हर नागरिक तिरंगे के लिए अपनी जान तक दे सकता है व आतंकियों के मनसूबों को कभी भी सफल नहीं होने देंगे। युवा मोर्चा की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने सविंधान निर्माता डॉक्टर बीआर अम्बेडकर चौक में एकत्रित होकर भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष लगाते हुए लोगो को तिरंगा झंडे दिए।



भाजपा युवा मोर्चा  के महामंत्री संजीव डागर ने बताया कि जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में 200 लोगो को तिरंगा झंडा दिया गया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि भारत देश को आजाद करवाने व तिरंगे के सम्मान में देश भक्तों ने अनेकों कुर्बानियां दी है, प्रत्येक देशवासी तिरंगे पर गर्व महसूस करता है व भारतीय झंडे का सम्मान करता है। वर्तमान में कुछ असमाजिक तत्व व खालिस्तानी आतंकी देश को तोड़ना चाहती है, जिनके  इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे। अग्रवाल ने कहा देश का हर बच्चा तिरंगे पर मर मिटने को तैयार है, जिसके चलते भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को तिरंगे झंडे दिए गए व सम्मानपूर्वक अपने स्थल पर लगाने का आग्रह किया। युवा मोर्चा के सचिव एडवोकेट मीनू बेगम व लीगल इंचार्ज विकास फुटेला ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत अखंड है और कोई भी देश विरोधी शक्ति तिरंगा लहराने से नहीं रोक सकती है। इस मौके कपिल गोयल,नमन बिंदल, सुमित केजरीवाल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फोटो -बठिंडा में विभिन्न स्थानों में तिरंगा झंडा लोगों को सौंपते युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी। फोटो-अशोक


सोमवार, 2 अगस्त 2021

डीएवी कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सतीश ग्रोवर ने डॉक्टरेट की उपाधि अर्जित की

बठिंडा. डीएवी कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर मैडम सतीश ग्रोवर ने डॉक्टरेट की उपाधि अर्जित की है। इन्होंने अपनी नौकरी व पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच गुरु काशी यूनिवर्सिटी से अपनी पीएचडी अंग्रेजी की डिग्री मुकम्मल की। सतीश ग्रोवर कॉलेज में डीन स्टूडेंट वेलफेयर के अलावा एनएसएस  प्रोग्राम अफसर के तौर पर सेवाएं दे रही हैं। डॉ. ग्रोवर ने 1988 में एमए अंग्रेजी जबकि 1990 में एमफिल की पढ़ाई पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से करके एसडी कॉलेज मानसा में बतौर अंग्रेजी लेक्चरार अपने कैरियर की शुरुआत की। इन्होंने 2000 में डीएवी कॉलेज बठिंडा में अपनी सेवाएं शुरू की। डॉ. ग्रोवर अपने कॉलेज लाइफ में बेस्ट एथलीट एवं 100 मीटर दौड़ जिला चैंपियन बनी व प्रदेश स्तर पर 100 मीटर दौड़ में भाग लिया। इनके पति डॉ. जगदीश ग्रोवर पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रिजनल रिसर्च स्टेशन के प्रमुख वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने सतीश ग्रोवर की पीएचडी की पढ़ाई के दौरान हर तरह का सहयोग दिया। डीएवी कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण गर्ग, पूर्व विभागाध्यक्ष व डीएवी कॉलेज गिदड़बाहा के प्रिंसिपल डॉ. एचएस अरोड़ा, प्रो. एसपी जैन व प्रो. एनके गोसाई ने उन्हें शुभकामना दी।

फोटो- प्रोफेसर सतीश ग्रोवर


नेतृत्व में निखार को लेकर अमरिक सिंह रोड स्थित एसएसडी कालेज में आयोजित किया आनलाइन सेमिनार


बठिंडा.
श्री सनातन धर्म गर्लज कालेज अमरिक सिंह रोड की प्रिंसिपल डा. परमिंदर कौर टंगी के मार्गदर्शन में, समूह सदस्यों ने 'वर्टिकल लीडरशिप डवल्पमेंट विषय' पर एक वेबिनार में भाग लिया। इसका संचालन डा. शालिनी गुप्ता  कुलपति, देश भगत विश्वविद्यालय मंडी गोबिंदगढ़ और लंदन विश्वविद्यालय के मनोविज्ञानिक नवजीत की तरफ से किया गया। इसमें कालेज के लगभग 30 अध्यापकों ने भाग लिया। वेबिनार व्यक्तिगत और संगठनात्मक वातावरण में नेतृत्व विकास को समझने में मदद करने के लिए आयोजित किया गया था। डॉ. अंजू गर्ग (सहायक प्रोफेसर, एस.एस.डी. गर्ल्स कॉलेज) ने कॉलेज के बारे में परिचय दिया। युनाइटेड किंगडम की कार्यकारी ट्रेनर नवजीत ग्रेवाल ने बताया कि कैसे हर कोई उन्हें संगठन के नेता के रूप में मानता है। उन्होंने लोगों को अपनी टीम से निपटने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी बताया। डॉ. शालिनी गुप्ता ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में नेतृत्व के गुण होते हैं। आप ऐसे नेता हैं जो हर दिन 200 से ज्यादा  छात्रों के साथ व्यवहार करते हैं। डॉ. शालिनी गुप्ता ने भी टीम के सदस्यों के साथ दिल से काम करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए आत्म जागरूकता,  आत्म परिक्षण और आत्म सशक्तिकरण के रूप में स्वयं  के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। एक व्यक्ति जो भीतर से सशक्त होता है वह किसी संगठन के विकास को बढ़ावा दे सकता है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों पर चर्चा की, जो जीवन में अनुशासन के मूल्य पर प्रकाश डालते हैं। उन्होंने एस.एस.डी. कालेज के सदस्यों से बात करने की अनुमति देने के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ. परमिंदर कौर टंगी की प्रशंसा की। समागम के अंत में डॉ. पोमी बंसल (सहायक प्रोफेसर, एस.एस.डी. गर्ल्स कॉलेज) ने शानदार सत्र के आयोजन के लिए वेबिनार में मौजूद सभी फैकल्टी सदस्यों की ओर से डॉ. शालिनी गुप्ता और नवजीत ग्रेवाल की सराहना की। कॉलेज अध्यक्ष एडवोकेट संजय गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रमोद माहेश्वरी, महासचिव चंद्रशेखर मित्तल ने शिक्षकों की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

फोटो -एसएसडी कालेज में आयोजित बेवीनार में हिस्सा लेते वक्ता व कालेज के अध्यापक। 

पंजाब नेशनल एचीवमैट सर्वेक्षण को लेकर जिले भर में चौथे दौर की वर्कशाप शुरू, बठिंडा के समूह अध्यापकों को नेशनल सर्वेक्षण सम्बन्धित दिया जाएगा प्रशिक्षण: मेवा सिंह सिद्धू


बठिंडा .
बठिंडा के ब्लाकों और कलस्स्टर में ब्लाक शिक्षा अफसर एलिमेंट्री लखविन्दर सिंह संगत की निगरानी में दो दिवसीय तीसरे दौर की अलग -अलग विषयों की वर्कशाप शुरू की गई। इस मौके ब्लाक के अलग -अलग प्राथमिक और सेकेंडरी स्कूलों के 45 -45 अध्यापकों के ग्रुप बनाकर नेशनल ऐचीवमैट सर्वेक्षण सम्बन्धित प्रशिक्षण कैंप लगाए जा रहे हैं। इस मौके वर्कशाप के रिसोर्स पर्सन ज़िला कोआरडीनेटर रणजीत सिंह पढ़ो पंजाब टीम, सैंटर हैड टीचर जगदीश कुमार चक्क रल्लदू वाला, बीएमटी सन्दीप कुमार संगत, बीएमटी तरसेम सिंह संगत,  गुरप्रीत सिंह डीएम पंजाबी, राजविन्दर सिंह, बीएम, धर्म सिंह बीएम तलवंडी साबो मनदीप ढिल्लों रामपुरा, सुखविन्दर कुमार बठिंडा आदि ने सैमीनार को संबोधित किया।

इन सैमीनार में पहुंच कर स्टेट मीडिया कोआरडीनेटर गुरमीत सिंह बराड़, ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर बलवीर सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि प्रशिक्षण कैंप में उप जिला शिक्षा अफ़सर मेवा सिंह सिद्धू और शिवपाल गोयल, उप ज़िला शिक्षा अफ़सर भुपिन्दर कौर इकबाल सिंह बुट्टर, बलजीत सिंह सन्दोहा बठिंडा ने अलग -अलग ब्लाकों में चल रहे सैमीनार कैंपों में पंहुच कर पंजाबी हिंदी विेषय के साथ सम्बन्धित प्रशिक्षण अध्यापकों को नेसनल एचीवमैट सर्वेक्षण सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के स्कूलों में जल्दी ही नेशनल एचीवमैट सर्वेक्षण होने जा रहा है। जो राष्ट्रीय शिक्षा विभाग की तरफ से अक्तूबर नवंबर 2021 महीने में पंजाब के सभी स्कूलों में तीसरी और पांचवी कक्षा और आठवीं और दसवीं तक के विद्यार्थियों का सर्वेक्षण करेगें। नेसनल ऐचीवमैट सर्वेक्षण में भारत में से पहले स्थान पर पंजाब को लाने के लिए शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से अलग -अलग ब्लाकों के बीएमटी पढ़ो पंजाब डीएम टीमों  माध्यम से प्रशिक्षण दे कर तैयार किया जायेगा। इस मौके ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर बलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि सोमवार से प्रशिक्षण कैंपों में अध्यापकों को चौथे दौर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

पंजाब शिक्षा विभाग के 12वीं कक्षा के शानदार नतीजों में अध्यापकों की अहम भूमिका- जिला शिक्षा अधिकारी

बठिंडा जिले में बारहवीं का नतीजा 95.54 प्रतीशत रहा, छात्रों के साथ अभिभावकों में खुशी की लहर

बठिंडा . पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से गत दिवस घोषित किए गए 12वीं कक्षा के नतीजों ने राज्य के सरकारी स्कूल अध्यापकों में नया जोश भर दिया है वही नतीजो के बाद बच्चों में खुशी की लहर दौड़ रही है। शिक्षा विभाग के जिला मीडिया कोआर्डीनेटर बलवीर सिंह सिद्धू, सुखपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बठिंडा जिले के सेशन 2020 -2021 के समय सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 13962 विद्यार्थियों ने सालाना परीक्षा दी और इसमें से 13340 छात्र पास हुए है। इस तरह पास प्रतिशत 95.54 % रहा है। इस मौके जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) मेवा सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को कोरोना पाबंदियों के कारण ज्यादातर समय स्कूल जाने का मौका नहीं मिला। वही आधुनिक संचार साधनों के माध्यम से मानक शिक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने विभाग की तरफ से तैयार की डिजिटल शैक्षिक सामग्री को विद्यार्थियों तक पुहंचाने के लिए अलग-अलग ऐप्स का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि चाहे इस बार कोविड -19 के कारण सालाना परीक्षा नहीं हुई परन्तु राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को सालाना परीक्षा के लिए हर संभव तरीके और साधन के द्वारा तैयारी करवाई गई थी।

उप जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) इकबाल सिंह बुट्टर,  भुपिन्दर कौर ने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को पूरी तरह कक्षा वाला माहौल देने के लिए डीडी पंजाबी टीवी चैनल के द्वारा भी निरंतर कक्षा लगाई जा रही है । पिछले सेशन के दौरान जब स्कूल कुछ समय के लिए खुले तो सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने अतिरिक्त कक्षा लगा कर अपने विद्यार्थियों को सालाना परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके जिला शिक्षा अफ़सर सेकेंडरी मेवा सिंह सिद्धू और उप ज़िला शिक्षा अफसर इकबाल सिंह, भुपिन्दर कौर ने बारहवीं जमात की सालाना परीक्षा के नतीजो में बेहतर कारगुजारी दिखाने के लिए अध्यापकों व छात्रों को बधाई दी। 

फोटो - जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी मेवा सिंह सिद्धू, शिवपाल गोयल,उप शिक्षा अफ़सर इकबाल सिंह बुट्टर व भुपिन्दर कौर जानकारी देते।

सरकार की नीरसता व लैब को प्राइवेट हाथों में सैपने से खफा लैब्रोटरी टैक्नीसियन एसोसिएशन के कर्मी दो दिन की हड़ताल पर


बठिंडा. सिविल अस्पताल में डाक्टरों की हड़ताल के बाद अब अपनी मांगों को लेकर लैब्रोटरी टैक्नीसियन एसोसिएशन बठिंडा ने दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। एसोसिएशन की तरफ से दो व तीन अगस्त को हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। इसके तहत एमरजेंसी व कोविड संबंधी सेवाओं को छोड़कर बाकि सभी तरह के टेस्ट नहीं किए जा रहे हैं। कर्मियों की हड़ताल के चलते अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एसोसिएशन की रुपिंदर कौर व अमनदीप कौर ने अस्पताल परिसर के बाहर धरना देतेहुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार उनकी मांगों को लेकर लगातार निरसता का रवैया अपना रही है जबकि एमएलटी लंबे समय से वेतन व भत्तों के साथ अस्थायी टैक्नीयिसनों को पक्का करने की मांग कर रहे हैं। कोविड महामारी के दौरान मेडिकल लैब व टैक्नीसियनों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सरकार की हिदायतों का पालन किया व दिन रात एक कर कोविड जांच से लेकर दूसरे सभी मेडिकल के काम किए लेकिन वर्तमान में सरकार उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रही है। इसी के चलते एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया तो वह आंदोलन को तेज करने व अनिश्तकाल के लिए हड़ताल पर जाने का फैसला ले सकते हैं। एसोसिएशन ने सरकार की तरफ से सरकारी लैब का काम प्राइवेट हाथों में देने की सरकारी नीति का भी विरोध जताया। वही चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस बाबत लिए जा रहे फैसले को वापिस नहीं लिया तो राज्य भर के टैक्नीसियन व लैब कर्मी इसका जमकर विरोध करेंगे।  

पतंजलि परिवार ने औषधीय पौधे वितरित करने के लिए शुरू किया अभियान, अगर हम प्रकृति से जुड़े हैं को हमारे अंदर विकृति नहीं होगी : पवन मित्तल


बठिंडा.
पतंजलि परिवार बठिंडा की तरफ से जड़ी-बूटी सप्ताह के अंतर्गत महानगर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण तथा औषधीय पौधों का वितरण किया गया। इसी कड़ी के अंतर्गत महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्य वीना तथा जिला प्रभारी नवदीश गर्ग की अगुवाई मे पौधारोपण किया गया। सर्वप्रथम योग कक्षा के उपरांत श्रीराम वृद्ध आश्रम में वहां के अध्यक्ष जीवाराम गोयल तथा सचिव पवन मित्तल के सहयोग से पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात नई बस्ती पार्क सुधार कमेटी के सहयोग से पार्क में पौधे लगाए गए तथा उसके बाद सिविल लाइन स्थित चिल्ड्रन पार्क में गिलोय, तुलसी, एलोवेरा आदि के पौधे वितरित किए गए। 


भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि हर वर्ष सावन अगस्त माह के प्रथम सप्ताह को पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार हर जिले में जड़ी-बूटी सप्ताह मनाया जाता है तथा 4 अगस्त को आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर जड़ी-बूटी दिवस मनाया जाता है। गत वर्षो की भांति इस बार भी रोज गार्डन के मुख्य द्वार पर प्रातकाल  हजारों की संख्या में औषधीय पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में उषा गर्ग, सुरेंद्र गर्ग, सुमन गर्ग, विजय कुमार, हरबिलास, यश गोयल, कांता चावला, पूर्ण चंद, धर्मपाल, राजेश कुमार, पुष्पा गोयल, प्रवीण गोयल, आदि ने भी सहयोग किया। सचिव पवन मित्तल जी ने पतंजलि के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि औषधीय पौधे हमें जीवन देते हैं प्रकृति तथा प्राणायाम एक दूसरे के पूरक हैं जो प्राणायाम करेगा योग करेगा वह प्रकृति से भी प्यार करेगा। जो प्रकृति से प्यार करेगा उसमें कोई विकृति नहीं आएगी। सभी संकल्प लें कि अपने आसपास इन जीवन दायिनी जड़ी बूटियों को लगाएंगे तथा खुशी के अवसरों पर इन जड़ी-बूटियों को उपहार स्वरूप भेंट में देंगे।


गुरु नानक देव चैरीटेबल ब्लड सेंटर ने करवाए पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता, रक्त की महत्ता बता, जान्हवी ने जीता पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान


बठिंडा:
गुरु नानक देव चैरीटेबल ब्लड सैंटर की ओर से आर्शिवाद वैलफेयर सोसायटी के सहयोग से होटल बाहिया हाइटस में ईनाम वितरित समारोह का आयोजन किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए ब्लड सैंटर के एमडी अजीत सिंह चौधरी ने बताया कि लोगों में रक्त को लेकर जागरूकता फैलाने के माध्यम से ब्लड सैंटर की ओर से पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई थी।

जिसमें शहर के तमाम लोगों ने भाग लिया था। जिस बाबत ही उक्त समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि डा. अतिन गुप्ता अपनी धर्मपत्नि डा दीपाली गर्ग भी मौके पर उपस्थित रही। उनके साथ बाहिया हाइटस के एमडी बिक्रम बाहिया, एक्स मनिस्टर चिरंजी लाल मौके पर उपस्थित हुए। जज की भूमिका निभाते हुए मैगनेट इंस्टीच्यूट से पिंकी शेवारामनी, बलैसिंग प्ले वे स्कूल शालू गुप्ता और सेंट जॉसफ से शीतल नंदन ने विजेताओं का नाम घोषित किया। स्लोगन में पहला प्राइज़ प्रयाजवल जैन और दूसरा मुस्कान को मिला, जबकि पेंटिंग में पहला प्राइज़ जानवी और दूसरा उत्कर्ष को मिला। इस मौके रक्तदाताओं ने अपने विचार सांझे किए। जिसमें बीरू बांसल, निलेश पठानिया, इंजी. विनय गर्ग, ललित शर्मा और सुखमंदर सिंह खंड ने अपने विचार सांझे किए। आर्शिवाद सोसायटी प्रधान ममता जैन ने ब्लड सैंटर के कार्यो की सराहना की।

फोटो - गुरु नानक देव चैरीटेबल ब्लड सेंटर ने करवाए पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित करते मुख्यातिथि। 

Bathinda/ केंद्रीय स्कीम में चल रही एजुकेशन सोसायटी को बदनाम कर एक लाख की मांगी फिरौती, ब्लाक मिशन मैनेजर पर केस

बठिंडा. बठिंडा के रोज मैरी एजुकेशन ट्रस्ट के अधीन चल रही सोसायटी को रंजिशन सोशल मीडिया में बदनाम करने व एक लाख रुपए की फिरौती लेने वाले ब्लाक मिशन के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें पुलिस के पास विजय कालड़ा वासी कमला नेहरु कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी कि वह रोज मैरी एजुकेशन ट्रस्ट बठिंडा का संचालन करता है व वर्तमान में ट्रस्ट के प्रधान के तौर पर उसके पास जिम्मेवारी है। पिछले दिनों ब्लाक मिशन बठिंडा के मैनेजर चंद सिंह ने उसके साथ संपर्क किया व कहा कि उसकी तरफ से चलाए जा रहे ट्रस्ट व सोसायटी में घपला किया जा रहा है व तीन सेंटर रोज मैरी एजुकेशन सोसायटी, सरस्वती एक्लेव पार्क व शहीद भगत सिंह एजुकेशन एंड चैरिटेबल सोसायटी बठिंडा में छात्रों की जाली हाजरी दिखाकर सरकार से फंड लिया जा रहा है व नौजवानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। यही नहीं इस बाबत आरोपी ने विजय कालड़ा के ब्लैकमेल कर करीब एक लाख रुपए की फिरौती भी वसूल की वही बाद में इस बाबत एक मैसेज सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया। उक्त व्यक्ति लगातार ट्रस्ट को बदनाम करने के लिए हथकंडे अपना रहा है। पुलिस ने मामले में मिली शिकायत के बाद आरोपी मिशन मैनेजर चंद सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि उक्त सेंटर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व केंद्र की दूसरी कोशल योजना के अधीन संचालित किए जा रहे हैं व इन सेंटरों में पिछले दिनों जांच की गई तो छात्र उपस्थित मिले थे। इसके बाद संस्थान की तरफ से कहा गया था जिस जिन संस्थान में जांच की गई उस दिन एक छात्र को बुखार हो गया था व कोविड सुरक्षा के तहत उन्होंने दूसरे छात्रों की छुट्टी कर दी थी। 

पुरानी रंजिश में दो लोगों ने नौजवान से मारपीट कर बेरहमी से हत्या की, केस दर्ज

बठिंडा. पुरानी रंजिश में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया जिसके चलते बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस न आरोपी लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दियालपुरा पुलिस के पास कर्मजीत कौर वासी रौता जिला मोगा ने शिकायत दी कि वह अपने लड़के दविंदर सिंह उम्र 22 साल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव कोयर सिंह वाला के पास से जा रही थी कि इसी दौरान आरोपी सुखचैन सिंह वासी कोयर सिंह वाला व लवप्रीत सिंह वासी भोड़ीपुरा उनके सामने आ गए व मोटरसाइकिल रोककर दविंदर सिंह के सिर पर लक्कड़ की भारी चीज मारी व उसे मोटरसाइकिल से उतारकर सड़क में घसीटते हुए व मारपीट करते ले गए। इसके चलते उसकी हालत काफी गंभीर हो गई व कुछ समय बाद दविंदर सिंह की मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। 

दोस्त के घर गए नौजवान को गली में घूमने पर दो लोगों ने मारपीट कर किया घायल

बठिंडा. दोस्त के घर गए एक व्यक्ति को दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सिविल लाइन पुलिस थाना  के पास मनप्रीत सिंह उम्र 23 साल वासी धोबियाना बस्ती बठिंडा ने शिकायत दी कि वह धोबियाना बस्ती में ही अपने दोस्त के घर जरूरी काम से गया था। इसी दौरान गली में खड़े निर्मल सिंह, राकेश सिंह व जीत सिंह सभी वासी धोबियाना बस्ती ने उसे रास्ते में रोक लिया व कहने लगे कि वह उनकी गली में कैसे घूम रहा है। उसने उक्त लोगों को बताया कि वह अपने दोस्त के पास आया है लेकिन उक्त लोगों ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। यही नहीं इसके बाद उक्त लोग लाठिया व लोहे के कापा लेकर आ गए व उससे बेरहमी से मारपीट करने लगे। इसके चलते उसके सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी। घायल व्यक्ति को बठिंडा के कैसमो अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

वही पुराने झगड़े को लेकर हुई मारपीट में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। इसमें सदर बठिंडा पुलिस के पास गंव दियोण वासी जोसफ सिंह ने शिकायत दी कि उसका मनप्रीत सिंह व लंबी सिंह वासी दियोण के साथ एक पुराना झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त दोनों ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दो को नामजद कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

पांच लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार 

बठिंडा. तलवंडी सबों पुलिस ने एक व्यक्ति को पांच लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि सेवक सिंह वासी लेलेवाला को सूचना के आधार पर गांव में पांच लीटर अवैध घर की निकाली शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है।


इलेट्रानिक्स की दुकान के बाहर पड़े दो फर्राटे पंखे किए चोरी

बठिंडा. चंदसर बस्ती में स्थित एक इलेट्रानिक्स की दुकान के बाहर पड़े दो फर्राटे पंखे दो चोर चुरा ले गए। घटना दिनदहाड़े घटी, जिसको लेकर इलाके के दुकानदारों में रोष है। चंदसर बस्ती में स्थित बांसल इलेक्ट्रिकल के संचालक तुषार बांसल ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे का समय होगा वो दुकान में बैठा खाना खा रहा था। अचानक दो युवक दुकान के आगे खड़े हो गए, जिसमें एक युवक नीचे उतर गया और दूसरे बाइक स्टार्ट रखा, उसे पता नहीं था कि वो चोरी करने वाले हैं, उसके देखते ही देखते दोनों युवक दुकान के बाहर पड़े फर्राटे पंखे बाइक पर रखकर फरार हो गए। उन्हाेंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है।

घर के बरामदे से किया साइकिल चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

बठिंडा. गणेश नगर में स्थित एक घर से साइकिल चोर साइकिल चुराकर ले गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में परिवार ने शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी देते हुए जयपुर ज्वैलर्स के संचालक मुकेश बिट्‌टू ने बताया कि उनका साइकिल घर के प्रांगण में खड़ा था। सुबह उठने पर पता चला कि साइकिल गायब था। जब उन्होंने कैमरे चेक किए तो पता चला कि रात करीब 2 बजे एक युवक दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और साइकिल चुरा ले गया। उनके साइकिल की कीमत 20 हजार रुपए है।



बुधवार, 28 जुलाई 2021

बठिंडा जिले में सुसरालियों की प्रताड़ना से परेशान महिला ने जहर पीकर की आत्महत्या, तीन लोगों पर केस


बठिंडा.
सुसराल वालों की प्रताड़ना से परेशान एक विवाहित महिला ने जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले में मृतक महिला के परिजनों के बयान पर नथाना पुलिस थाना ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नथाना पुलिस थाना के पास कुलदीप सिंह वासी मानसा खुर्द जिला मानसा ने शिकायत दी कि उसकी 28 साल की बहन अमनदीप कौर का विवाह सुखपाल सिंह वासी कल्याण सुखा गांव में हुआ था। विवाह के बाद लड़की के ससुर हाकम सिंह, महिंदों कौर व अंतो कौर उसे बिना किसी कारण जहां ताने देते थे वही उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। इसी के चलते घर में अक्सर झगड़े भी हो रहे थे। मामले में कई बार पंचायती तौर पर समझौता करवाने की कोशिश की गई लेकिन मसले का हल नहीं हो सका। इसी से परेशान अमनदीप कौर ने गत दिवस घर में रखी जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। 

जमीनी विवाद में झगड़ा, 8 लोगों ने मिलकर विधवा सहिंत दो से की मारपीट 

बठिंडा. जिले के गांव गंगा में जमीनी विवाद में 8 लोगों ने मिलकर दो लोगों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नथाना पुलिस के पास गुरजीत कौर वासी गंगा ने शिकायत दी कि उसके पति सुखदर्शन सिंह की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। उनकी मौत के बाद नगिंदर सिंह वासी बराज जिला मोगा, कुलदीप सिंह वासी सेखा जिला बरनाला, दिलबाग सिंह, सुखपाल सिंह, बलराज सिंह वासी फूल, परविंदर सिंह वासी गंगा जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा करने लगे। इसी विवाद में गत दिवस उक्त लोगों ने दो अन्य के साथ मिलकर गुरजीत कौर व उसे बचाने आए मलकीत सिंह वासी गंगा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वही लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में दो अज्ञात सहित 8 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह एक अन्य मामले में कोटफत्ता पुलिस थाना में अनमोल कोशिक वासी गहरी भागी ने शिकायत दी कि गांव गहरी भागी में घर के बाहर बनी थड़ी को लेकर उनका प्रेम कुमार वासी गहरी भागी के साथ विवाद चल रहा था। इसी झगड़े में उक्त व्यक्ति ने गत दिवस उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया व जब उसने विरोध किया तो उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

डेरा बाबा रामदास के नजदीक 38 साल के व्यक्ति का ईट व पत्थरों से वार कर हत्या

बठिंडा. तलवंडी साबों में डेरा बाबा रामदास के नजदीक एक 38 साल के व्यक्ति का ईट व पत्थरों से वार कर हत्या कर दी व शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर तलवंडी साबों पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इसमें अभी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जबकि आसपास के लोगों के बयान दर्ज करने के साथ डेरे के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तलवंडी साबों पुलिस के पास करनैल कौर वासी गांव नंगला ने बयान दिए है कि सुबह उसके लड़के रंजीत सिंह उम्र 38 साल का शव डेरा बाबा रामदास के सामने बनी सड़क पर पड़ा मिला था। जबकि उसकी लाश के पास ईट व पत्थर खून से सने बरामद किए गए है। इसमें आशंका जताई गई कि उसका किसी अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर मर्डर किया है। मृतक गत सांय घर से जरूरी काम के लिए निकला था व बाद में अगली सुबह उसका शव ही परिजनों को मिल सका। फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है व मृतक के दोस्तों, परिजनों व डेरे के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

हेरोइन, भुक्की व अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार लोग गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने हेरोइन, भुक्की व अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। दियालपुरा पुलिस के एसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि दिनेश कुमार वासी भगता भाईका को कोठे भलाईआना के साथ संदिग्ध हालत में घूमते पूछताछ के लिए रोका गया। इस दौरान उसके पास सवा ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार राजवीर सिंह ने बताया कि भुपिंदर सिंह वासी फरीदकोट को मलूका गांव के पास एक चारपहिया वाहन में जाते जांच के लिए रोका गया। उसके पास करीब 20 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलवंडी साबो पुलिस के होलदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि माहछा सिंह वासी सेखुपरा को पैट्रोल पंप सेखपुरा के पास संदिग्ध हालत में जाते रोकने पर जांच की गई तो उसके पास पांच बोतल अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। इसी तरह संगत पुलिस थाना के होलदार जसपाल सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार वासी सिंघेआना मुक्तसर साहिब को डूमवाली के पास 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जग्गाराम तीर्थ के पास बस चालक कार सवार को टक्कर मार मौके से फरार

बठिंडा. जिले के गांव जग्गाराम तीर्थ के पास एक तेज रफ्तार बस चालक ने कार सवार को टक्कर मारी व मौके से फरार हो गया। हादसे में जहां कार का काफी नुकसान हुआ वही चालक को भी चोटे लगी है। तलवंडी साबों पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जंच शुरू कर दी है। तलवंडी साबों पुलिस के पास भुपिंदर सिंह वासी सरदूलगढ़ ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपनी कार से जरूरी काम के लिए जग्गाराम तीर्थ बस स्टेंड के पास से जा रहा था कि इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट बस तेज गति से आई व कार को जोरदार टक्कर मारकर बस चालक फरार हो गया। इस हादसे में जहां उसे चोटे लगी है वही कार का भी काफी नुकसान हुआ है। 

दहेज के लिए परेशान कर गहने और साजो सामान हड़प करने वाले सुसरालियों पर केस

बठिंडा. महिला को दहेज के लिए परेशान करने व गहने और साजो सामान हड़प करने वाले सुसरालियों पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया है जबकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। महिला थाना बठिंडा के पास ज्योति गुप्ता वासी सिविल लाइन एरिया बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका विवाद जैतो में कुछ समय पहले हुआ था। विवाह के बाद उसका पति कोशिक गर्ग, ससुर बलविंदर कुमार, सास कोमल रानी वासी जैतो उसे दहेज कम लाने का ताने देने लगे। वही इसी बात को लेकर आए दिन घर में झगड़ा होने लगा व उसके साथ मारपीट की गई। मामला पंचायत के पास भी पहुंचा लेकिन सुसराल वालों ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया। गत दिनों उसके माता-पिता की तरफ से दिए गहने व नगदी के साथ घरेलु सामान हड़प करने के बाद विवाहिता को घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस के पास की गई। इसमें जांच पड़ताल के बाद आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।    


बठिंडा जिला अदालत में गलत दस्तावेज देकर हासिल की जमानत, अदालत के आदेश पर महिला सहित 3 लोगों पर केस

बठिंडा. जिला अदालत में गलत दस्तावेज लगाकर एक व्यक्ति की जमानत करवाने वाले महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया है। उक्त मामला अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है। सिविल लाइन पुलिस थाना को जिला अदालत के एसीजेएम कपिल देव सिंगला ने निर्देश दिया कि सुखमंदर सिंह वासी सिविया, सतीश व उसकी पत्नी सलोनी वाली हंस नगर ने एक व्यक्ति की जिला अदालत में जमानत करवाने के लिए दस्तावेज पेश किए है। इन दस्तावेजों पर शक होने से जांच करवाई गई तो वह जाली निकले है। उक्त लोगों के खिलाफ बनती कानूनी कारर्वाई करने के निर्देश अदालत की तरफ से जारी कर दिए गए। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

बस में सवार यात्री के 35 हजार रुपए चोरी, लोगों ने एक महिला को पकड़ा

बठिंडा. हनुमान चौक पर पहुंची एक निजी कंपनी की बस में सवार एक यात्री के बैग से एक महिला व उसके साथियों ने 35 हजार रुपए चुरा लिए। जैसे ही बस कंडक्टर ने महिला को चोरी करते देखा तो वो 5 हजार रुपए वहां पर फेंककर भागने लगी जिसे लोगों ने पकड़ लिया और हनुमान चाैक पर मौजूद महिला पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उसके बाकी के साथियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है। बस यात्री चंद्रभाटी ने बताया कि उसने पंजाब एंड सिंध बैंक से 35 हजार रुपए निकलवाए थे, उनका मरीज आदेश अस्पताल में दाखिल है। हनुमान चौक पर बस रूकने पर एक महिला अचानक 5 हजार रुपए फेंककर फरार होने लगी तो उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

निजी अस्पताल में चेकअप करवाने आए मरीज को स्टाफ व डाक्टर ने पीटा

बठिंडा. बीबीवाला रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में चेकअप करवाने आए एक मरीज ने अस्पताल के स्टाफ व डाक्टर पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। मारपीट के बाद 19 साल के युवक को दौरा पड़ गया जिसे अस्पताल के स्टाफ ने उपचार देने की बजाए उसे अस्पताल से बाहर निकाल दिया। यहीं नहीं मरीज को लेकर आई उसकी दादी के साथ भी अस्पताल प्रबंधकों ने दुर्रव्यवहार किया। किसी तरह युवक को गंभीर अवस्था में उसकी दादी राहगीरों से लिफ्ट लेकर पहले अपने घर पहुंची,जहां सुबह पोते की हालत गंभीर होने पर उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पुलिस ने युवक व उसकी दादी के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। लाल सिंह बस्ती निवासी मंजीत कौर ने बताया कि उसके पोते सुखदीप पर एक साल किसी ने झगड़े में सिर फाड़ दिया था, तब से वो मानसिक तौर पर ठीक नहीं है, जिसका बीबीवाला रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रात साढ़े 9 बजे के करीब पोते की तबीयत खराब होने पर वो अस्पताल पहुंचे। उसका पोता जो मानसिक तौर पर परेशान चल रहा है,जिसे थोड़ा ऊंची आवाज में डाक्टर को बुलाने की बात कही तो तैश में आए वहां मौजूद स्टाफ मेंबर ने उसके पोते को थप्पड़ मार दिया। उसका पाेता नीचे गिर पड़ा और उसे दौरा पड़ने लगा,इतने में डाक्टर वहां पहुंच गए जब उन्होंने डाक्टर को पोते के इलाज की दुहाई दी तो डाक्टर ने भी अपने स्टाफ से मिलकर उसके साथ व उसके पोते के साथ धक्का-मुक्की और उसके पाेते व उसे धक्के मारकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। रात साढ़े 10 बजे के करीब वो राहगीरों से लिफ्ट लेकर पोते को घर लेकर पहुंची। पीिड़ता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। सिविल लाइन पुलिस ने पीिड़त के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।




शिअद बठिंडा शहरी के पदाधिकारियों की तीसरी लिस्ट जारी, अवतार सिंह, नवीन कुमार, राकेश धुन्नीके, मेजर सिंह, डॉ. बलजिंदर सिंह धालीवाल, बृजनंदन को बनाया उप प्रधान


बठिंडा.
शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, हलका इंचार्ज बठिंडा शहरी की तरफ से राजबिंदर सिंह सिद्धू, शहरी प्रधान व अन्य पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद शिरोमणी अकाली दल बठिंडा शहरी के पदाधिकारियों की तीसरी लिस्ट जारी की गई है। इसमें अवतार सिंह, नवीन कुमार, राकेश कुमार धुन्नीके, मेजर सिंह, डॉ. बलजिंदर सिंह धालीवाल, बृजनंदन  को उप प्रधान, नवल किशोर, कौर सिंह, पूर्ण कुमार, दीपक बांसल, अशोक कुमार को महासचिव, सतीश कुमार, प्रेम कुमार आवा बस्ती को प्रचार सचिव, रमेश कुमार, प्रेम कुमार डाबला, भगवान सिंह रोमाणा को संगठन सचिव, जरनैल सिंह विर्क उप प्रधान सर्कल नं. 4, नत्था सिंह महासचिव सर्कल नं. 4, डॉ. गुरमिंदर सिंह उप प्रधान सर्कल नं. 5, रविंद्र सिंह उप प्रधान सर्कल नं. 10, हरदीप सिंह महासचिव सर्कल नं. 10, सोनू जिंदल कार्यकारी मैंबर सर्कल नं. 10, इंद्रजीत सिंह पूनिया सीनियर उप प्रधान सर्कल नं. 11, हरदीप सिंह हैप्पी उप प्रधान सर्कल नं. 11, जय किशन महासचिव सर्कल नं. 11, जसविंदर सिंह सरां, गुरतेज सिंह  को संगठन सचिव सर्कल नं. 11, गुरप्रीत सिंह, लाडा सिंह को प्रचार सचिव सर्कल नं. 11, तारा सिंह, रणज़ोध सिंह, अरुण कुमार शर्मा को मेंबर सर्कल नं. 11, नैब सिंह बराड़ प्रधान वार्ड नं. 1, सुरजीत सिंह मान प्रधान वार्ड नं. 16, बलवंत सिंह प्रधान वार्ड नं. 19, दर्शन सिंह प्रधान वार्ड नं. 20, बलदेव सिंह प्रधान वार्ड नं. 37, सुरिंदर कुमार उप प्रधान वार्ड नं. 39, गुरदर्शन सिंह माखा प्रधान वार्ड नं. 48, कुलदीप सिंह कटारिया प्रधान वार्ड नं. 50 नियुक्त किए गए हैं। सरुपचंद सिंगला ने कहा कि जल्द ही संगठन के पदाधिकारियों की चौथी लिस्ट जारी की जाएगी।

फोटो -नए पदाधिकारियों की लिस्ट जारी करते सरुपचंद सिंगला व जिला शहरी प्रधान राजविंदर सिंह सिद्धू। 


शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

बठिंडा में रेडक्रास सोसायटी ने नौजवानों को दी प्राथमिक सहायता की ट्रेनिंग


बठिंडा.
रेडक्रॉस की सहयोगी संस्था सेंट जॉन एंबूलैंस की ओर से ड्राईविंग व कंडकटर लाईसंस बनवाने के इच्छुक नौजवानों व नैनी कार्स करने वाली लडकियों को फस्र्ट एड का प्रशिक्षण देने हेतू रेड क्रास भवन में 4 दिवसीय फस्र्ट एड ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया। जिसमें फस्ट एड के मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया ने युवाओं को प्राथमिक सहायता के गुर दिए।

स्थानिक रेडक्रॉस भवन में कोरोना संबंधी गाईडलाईनज की पालना करते हुए लगाए गए इस 4 दिवसीय फस्र्ट एड प्रशिक्षण कैंप के दौरान फस्र्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ने शिक्षार्थियों को अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस अभियान, फस्र्ट एड का महत्व, घायलों को संभालने, बनावटी साँस देने, सीपीआर, जलने और झुलसने, जहरीले साँपों के डंसने, मिर्गी दौरों, गर्मी-लू या करंट लगने, डूबने और पागल कुतों के काटने आदि मौकों पर दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के ढंग तरीकों की मौखिक और प्रैकिटकल ट्रेनिंग करवाई। पठानिया ने नौजवानों को संबोधन करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं के दौरान पल पल कीमती होता है एैसे समय पर हम तुरंत फस्र्ट एड प्रदान करके पीडितों का जीवन बचा सकते हैं। ट्रेनिंग कैंप के आखरी दिन सचिव रेडक्रॉस सोसायटी दर्शन बांसल ने शिक्षार्थियों को अपील की कि फस्र्ट एड की यह जानकारी औरों के साथ भी सांझा की जाए तांकि किसी की समय रहते मदद की जा सके।

फोटो - फस्र्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ट्रेनिंग देते।





बठिंडा में कुछ दिन पहले बनी सड़के टूटकर तबदील हो रही गहरे खड्ढों में, लोग हो रहे हादसों का शिकार

बठिंडा. बठिंडा के मॉडल टाउन फेस -1 में करोड़ों रुपए खर्च कर 27 दिन पहले बनाई गई सड़कें गत दिवस हुई 34 एम.एम बारिश से धसना शुरू हो गई हैं।  गहरे खड्ढों में तबदील हुई सड़के हादसों को निमंत्रण दे रही हैं और बठिंडा प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सो रहा है। वही बठिंडा प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतज़ार में है कि कब कोई बड़ा हादसा हो और फिर सडकों को ठीक करवाया जाए। बठिंडा के मॉडल टाउन फेस-1 में 27 दिन पहले बनाई गई सड़कें जगह- जगह धस रही हैं जिस कारण बहुत बड़े और गहरे गड्डे हो रहे हैं। मुहल्ला वासियों ने कुछ गड्डों को अपने लेवल पर भरने की भी कोशिश की है ताकि लोगों को होने वाले हादसों से बचाया जा सकें लेकिन सड़क बनाने में सही लेबल व मट्रियल नहीं डालने के कारण सड़क दूसरी तरफ से टूटना शुरू हो रही है।

सुरखपीर रोड में 100 मीटर में बने तीन खतरनाक खड्ढे, हो रहे हादसे


यह स्थिति केवल माडल टाउन क्षेत्र की नहीं है बल्कि शहर के कई दूसरे हिस्सों में बनी सड़के भी टूटकर हादसों का सबब बनने लगी है। सुरखपीर रोड में जय अंबे मिष्ठान भंडार से लेकर सिद्धू क्लीनिक तक मात्र 100 मीटर के दायरे में सड़क में चार स्थानों में गहरे खड्ढे बने हुए है। इसमें लोगों व ठेकेदार की तरफ से पानी व सीवरेज के कनेक्शन लेने के बाद टूटे स्थान को न तो भरा गया और न ही सीवरेज के ढक्कन व सड़क का लेबल बराबर किया गया जिसमें बरसात के बाद डेढ़ फुट तक पानी सुबह से सांय तक भरा रहा व उक्त सड़क गहरे खड्ढ़ों में तबदील हो गई जिसके चलते इस जगह पर सुबह से लेकर देर सांय तक दर्जनों वाहन चालक हादसे का शिकार हुए। गौरतलब है कि जब से नई सड़कें बनाई गई हैं तभी से इन सड़कों की मजबूती पर सवाल उठाये जा रहे थे। वही शहर में अब 34  एमएम बारिश ने मोहर लगा दी है। बार-बार शिकायतें करने पर भी बठिंडा प्रशासन खामोश है। इन धसी हुई सड़कों की शिकायत समाज सेवी संजीव गोयल की तरफ से निगम अधिकारियों के पास की गई लेकिन इसमें किसी तरह की कारर्वाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को धसी हुई सड़कों की शिकायत व फोटो सीएम हाउस, स्थानीय निकाय विभाग, नगर निगम बठिंडा के पास की गई है व नई बनी सड़कों की जांच विजिलेंस से करवाने और सम्बंधित ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है। 


बठिंडा में पति व बुआ की प्रताड़ना से परेशान महिला ने जहरीली दवा पीकर की आत्महत्या, दो लोगों पर केस

बठिंडा. पति व उसके परिजनों की प्रताड़ना से परेशान एक विवाहित महिला ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मृतक के मायके पक्ष के बयान पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बालियावाली पुलिस के पास रंजीत सिंह वासी मानबड़िया ने शिकायत दी कि उसकी बहन बेअंत कौर उम्र 32 साल का विवाह कुछ साल पहले गांव झंडुके में प्रदीप सिंह के साथ हुआ था। शादी के बाद आरोपी प्रदीप सिंह व उसकी बुआ भिंदर कौर उसे परेशान करने लगे। प्रदीप सिंह को उसकी बुआ जहां शराब की लत लगा रही थी वही उसे भड़का कर मृतका से मारपीट करता था। इसी के चलते गत दिवस भी उसके साथ मारपीट की गई जिससे परेशान होकर बेअंत कौर ने घर में रखी जहरीली दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  

स्कूटर सवार को कार चालक ने टक्कर मारकर किया घायस, केस 

बठिंडा. तेज रफ्तार कार चालक ने डबवाली रोड पर स्कूटर सवार को टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल रवाया गया। वह सदर बठिंडा पुलिस ने घायल व्यक्ति जगजीत सिंह वासी जोधपुर रोमाण के बयान पर कार चालक के खिलाफ केस जर्ज कर लिया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास जगजीत सिंह वासी जोधपुर रोमाणा ने बयान दिया कि वह अपने स्कूटर पर किसी जरूरी काम से जोधपुर रोमाणा से लिंक रोड गांव नरुआना डबवाली रोड पर जा रहा था कि इसी दौरान कार सवार करणवीर सिंह वासी हाउसफैड कालोनी बठिंडा तेज गति से आया व टक्करमारकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल जगजीत सिंह को अस्पताल पहुंचाया। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।    

शराब और लाहन की तस्करी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने तीन स्थानों पर लाहन, अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरसेवक सिंह ने बताया कि वीरदविंदर सिंह वासी दियालपुरा बठिंडा के घर में छापामारी र 50 लीटर लाहन बरामद की है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हरजिंदर सिंह वासी कलालवाला बठिंडा को हरिय़ाणा मार्का 9 बोतल के साथ गांव कलालवाला के पास से गिरफ्तार किया गया हालांकि आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। वही फूल पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह वासी भाईरूपा को गांव में अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 26 Nov 2024

HOME PAGE