Monday, August 2, 2021

Bathinda/ केंद्रीय स्कीम में चल रही एजुकेशन सोसायटी को बदनाम कर एक लाख की मांगी फिरौती, ब्लाक मिशन मैनेजर पर केस

बठिंडा. बठिंडा के रोज मैरी एजुकेशन ट्रस्ट के अधीन चल रही सोसायटी को रंजिशन सोशल मीडिया में बदनाम करने व एक लाख रुपए की फिरौती लेने वाले ब्लाक मिशन के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें पुलिस के पास विजय कालड़ा वासी कमला नेहरु कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी कि वह रोज मैरी एजुकेशन ट्रस्ट बठिंडा का संचालन करता है व वर्तमान में ट्रस्ट के प्रधान के तौर पर उसके पास जिम्मेवारी है। पिछले दिनों ब्लाक मिशन बठिंडा के मैनेजर चंद सिंह ने उसके साथ संपर्क किया व कहा कि उसकी तरफ से चलाए जा रहे ट्रस्ट व सोसायटी में घपला किया जा रहा है व तीन सेंटर रोज मैरी एजुकेशन सोसायटी, सरस्वती एक्लेव पार्क व शहीद भगत सिंह एजुकेशन एंड चैरिटेबल सोसायटी बठिंडा में छात्रों की जाली हाजरी दिखाकर सरकार से फंड लिया जा रहा है व नौजवानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। यही नहीं इस बाबत आरोपी ने विजय कालड़ा के ब्लैकमेल कर करीब एक लाख रुपए की फिरौती भी वसूल की वही बाद में इस बाबत एक मैसेज सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया। उक्त व्यक्ति लगातार ट्रस्ट को बदनाम करने के लिए हथकंडे अपना रहा है। पुलिस ने मामले में मिली शिकायत के बाद आरोपी मिशन मैनेजर चंद सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि उक्त सेंटर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व केंद्र की दूसरी कोशल योजना के अधीन संचालित किए जा रहे हैं व इन सेंटरों में पिछले दिनों जांच की गई तो छात्र उपस्थित मिले थे। इसके बाद संस्थान की तरफ से कहा गया था जिस जिन संस्थान में जांच की गई उस दिन एक छात्र को बुखार हो गया था व कोविड सुरक्षा के तहत उन्होंने दूसरे छात्रों की छुट्टी कर दी थी। 

पुरानी रंजिश में दो लोगों ने नौजवान से मारपीट कर बेरहमी से हत्या की, केस दर्ज

बठिंडा. पुरानी रंजिश में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया जिसके चलते बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस न आरोपी लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दियालपुरा पुलिस के पास कर्मजीत कौर वासी रौता जिला मोगा ने शिकायत दी कि वह अपने लड़के दविंदर सिंह उम्र 22 साल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव कोयर सिंह वाला के पास से जा रही थी कि इसी दौरान आरोपी सुखचैन सिंह वासी कोयर सिंह वाला व लवप्रीत सिंह वासी भोड़ीपुरा उनके सामने आ गए व मोटरसाइकिल रोककर दविंदर सिंह के सिर पर लक्कड़ की भारी चीज मारी व उसे मोटरसाइकिल से उतारकर सड़क में घसीटते हुए व मारपीट करते ले गए। इसके चलते उसकी हालत काफी गंभीर हो गई व कुछ समय बाद दविंदर सिंह की मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। 

दोस्त के घर गए नौजवान को गली में घूमने पर दो लोगों ने मारपीट कर किया घायल

बठिंडा. दोस्त के घर गए एक व्यक्ति को दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सिविल लाइन पुलिस थाना  के पास मनप्रीत सिंह उम्र 23 साल वासी धोबियाना बस्ती बठिंडा ने शिकायत दी कि वह धोबियाना बस्ती में ही अपने दोस्त के घर जरूरी काम से गया था। इसी दौरान गली में खड़े निर्मल सिंह, राकेश सिंह व जीत सिंह सभी वासी धोबियाना बस्ती ने उसे रास्ते में रोक लिया व कहने लगे कि वह उनकी गली में कैसे घूम रहा है। उसने उक्त लोगों को बताया कि वह अपने दोस्त के पास आया है लेकिन उक्त लोगों ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। यही नहीं इसके बाद उक्त लोग लाठिया व लोहे के कापा लेकर आ गए व उससे बेरहमी से मारपीट करने लगे। इसके चलते उसके सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी। घायल व्यक्ति को बठिंडा के कैसमो अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

वही पुराने झगड़े को लेकर हुई मारपीट में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को घायल कर दिया। इसमें सदर बठिंडा पुलिस के पास गंव दियोण वासी जोसफ सिंह ने शिकायत दी कि उसका मनप्रीत सिंह व लंबी सिंह वासी दियोण के साथ एक पुराना झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त दोनों ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दो को नामजद कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

पांच लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार 

बठिंडा. तलवंडी सबों पुलिस ने एक व्यक्ति को पांच लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि सेवक सिंह वासी लेलेवाला को सूचना के आधार पर गांव में पांच लीटर अवैध घर की निकाली शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है।


इलेट्रानिक्स की दुकान के बाहर पड़े दो फर्राटे पंखे किए चोरी

बठिंडा. चंदसर बस्ती में स्थित एक इलेट्रानिक्स की दुकान के बाहर पड़े दो फर्राटे पंखे दो चोर चुरा ले गए। घटना दिनदहाड़े घटी, जिसको लेकर इलाके के दुकानदारों में रोष है। चंदसर बस्ती में स्थित बांसल इलेक्ट्रिकल के संचालक तुषार बांसल ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे का समय होगा वो दुकान में बैठा खाना खा रहा था। अचानक दो युवक दुकान के आगे खड़े हो गए, जिसमें एक युवक नीचे उतर गया और दूसरे बाइक स्टार्ट रखा, उसे पता नहीं था कि वो चोरी करने वाले हैं, उसके देखते ही देखते दोनों युवक दुकान के बाहर पड़े फर्राटे पंखे बाइक पर रखकर फरार हो गए। उन्हाेंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है।

घर के बरामदे से किया साइकिल चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

बठिंडा. गणेश नगर में स्थित एक घर से साइकिल चोर साइकिल चुराकर ले गया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में परिवार ने शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी देते हुए जयपुर ज्वैलर्स के संचालक मुकेश बिट्‌टू ने बताया कि उनका साइकिल घर के प्रांगण में खड़ा था। सुबह उठने पर पता चला कि साइकिल गायब था। जब उन्होंने कैमरे चेक किए तो पता चला कि रात करीब 2 बजे एक युवक दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और साइकिल चुरा ले गया। उनके साइकिल की कीमत 20 हजार रुपए है।



Wednesday, July 28, 2021

बठिंडा जिले में सुसरालियों की प्रताड़ना से परेशान महिला ने जहर पीकर की आत्महत्या, तीन लोगों पर केस


बठिंडा.
सुसराल वालों की प्रताड़ना से परेशान एक विवाहित महिला ने जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले में मृतक महिला के परिजनों के बयान पर नथाना पुलिस थाना ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नथाना पुलिस थाना के पास कुलदीप सिंह वासी मानसा खुर्द जिला मानसा ने शिकायत दी कि उसकी 28 साल की बहन अमनदीप कौर का विवाह सुखपाल सिंह वासी कल्याण सुखा गांव में हुआ था। विवाह के बाद लड़की के ससुर हाकम सिंह, महिंदों कौर व अंतो कौर उसे बिना किसी कारण जहां ताने देते थे वही उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। इसी के चलते घर में अक्सर झगड़े भी हो रहे थे। मामले में कई बार पंचायती तौर पर समझौता करवाने की कोशिश की गई लेकिन मसले का हल नहीं हो सका। इसी से परेशान अमनदीप कौर ने गत दिवस घर में रखी जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। 

जमीनी विवाद में झगड़ा, 8 लोगों ने मिलकर विधवा सहिंत दो से की मारपीट 

बठिंडा. जिले के गांव गंगा में जमीनी विवाद में 8 लोगों ने मिलकर दो लोगों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नथाना पुलिस के पास गुरजीत कौर वासी गंगा ने शिकायत दी कि उसके पति सुखदर्शन सिंह की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। उनकी मौत के बाद नगिंदर सिंह वासी बराज जिला मोगा, कुलदीप सिंह वासी सेखा जिला बरनाला, दिलबाग सिंह, सुखपाल सिंह, बलराज सिंह वासी फूल, परविंदर सिंह वासी गंगा जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा करने लगे। इसी विवाद में गत दिवस उक्त लोगों ने दो अन्य के साथ मिलकर गुरजीत कौर व उसे बचाने आए मलकीत सिंह वासी गंगा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वही लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में दो अज्ञात सहित 8 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह एक अन्य मामले में कोटफत्ता पुलिस थाना में अनमोल कोशिक वासी गहरी भागी ने शिकायत दी कि गांव गहरी भागी में घर के बाहर बनी थड़ी को लेकर उनका प्रेम कुमार वासी गहरी भागी के साथ विवाद चल रहा था। इसी झगड़े में उक्त व्यक्ति ने गत दिवस उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया व जब उसने विरोध किया तो उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

डेरा बाबा रामदास के नजदीक 38 साल के व्यक्ति का ईट व पत्थरों से वार कर हत्या

बठिंडा. तलवंडी साबों में डेरा बाबा रामदास के नजदीक एक 38 साल के व्यक्ति का ईट व पत्थरों से वार कर हत्या कर दी व शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर तलवंडी साबों पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इसमें अभी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जबकि आसपास के लोगों के बयान दर्ज करने के साथ डेरे के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तलवंडी साबों पुलिस के पास करनैल कौर वासी गांव नंगला ने बयान दिए है कि सुबह उसके लड़के रंजीत सिंह उम्र 38 साल का शव डेरा बाबा रामदास के सामने बनी सड़क पर पड़ा मिला था। जबकि उसकी लाश के पास ईट व पत्थर खून से सने बरामद किए गए है। इसमें आशंका जताई गई कि उसका किसी अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर मर्डर किया है। मृतक गत सांय घर से जरूरी काम के लिए निकला था व बाद में अगली सुबह उसका शव ही परिजनों को मिल सका। फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है व मृतक के दोस्तों, परिजनों व डेरे के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

हेरोइन, भुक्की व अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार लोग गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने हेरोइन, भुक्की व अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। दियालपुरा पुलिस के एसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि दिनेश कुमार वासी भगता भाईका को कोठे भलाईआना के साथ संदिग्ध हालत में घूमते पूछताछ के लिए रोका गया। इस दौरान उसके पास सवा ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार राजवीर सिंह ने बताया कि भुपिंदर सिंह वासी फरीदकोट को मलूका गांव के पास एक चारपहिया वाहन में जाते जांच के लिए रोका गया। उसके पास करीब 20 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलवंडी साबो पुलिस के होलदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि माहछा सिंह वासी सेखुपरा को पैट्रोल पंप सेखपुरा के पास संदिग्ध हालत में जाते रोकने पर जांच की गई तो उसके पास पांच बोतल अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। इसी तरह संगत पुलिस थाना के होलदार जसपाल सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार वासी सिंघेआना मुक्तसर साहिब को डूमवाली के पास 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जग्गाराम तीर्थ के पास बस चालक कार सवार को टक्कर मार मौके से फरार

बठिंडा. जिले के गांव जग्गाराम तीर्थ के पास एक तेज रफ्तार बस चालक ने कार सवार को टक्कर मारी व मौके से फरार हो गया। हादसे में जहां कार का काफी नुकसान हुआ वही चालक को भी चोटे लगी है। तलवंडी साबों पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जंच शुरू कर दी है। तलवंडी साबों पुलिस के पास भुपिंदर सिंह वासी सरदूलगढ़ ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपनी कार से जरूरी काम के लिए जग्गाराम तीर्थ बस स्टेंड के पास से जा रहा था कि इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट बस तेज गति से आई व कार को जोरदार टक्कर मारकर बस चालक फरार हो गया। इस हादसे में जहां उसे चोटे लगी है वही कार का भी काफी नुकसान हुआ है। 

दहेज के लिए परेशान कर गहने और साजो सामान हड़प करने वाले सुसरालियों पर केस

बठिंडा. महिला को दहेज के लिए परेशान करने व गहने और साजो सामान हड़प करने वाले सुसरालियों पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया है जबकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। महिला थाना बठिंडा के पास ज्योति गुप्ता वासी सिविल लाइन एरिया बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका विवाद जैतो में कुछ समय पहले हुआ था। विवाह के बाद उसका पति कोशिक गर्ग, ससुर बलविंदर कुमार, सास कोमल रानी वासी जैतो उसे दहेज कम लाने का ताने देने लगे। वही इसी बात को लेकर आए दिन घर में झगड़ा होने लगा व उसके साथ मारपीट की गई। मामला पंचायत के पास भी पहुंचा लेकिन सुसराल वालों ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया। गत दिनों उसके माता-पिता की तरफ से दिए गहने व नगदी के साथ घरेलु सामान हड़प करने के बाद विवाहिता को घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस के पास की गई। इसमें जांच पड़ताल के बाद आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।    


बठिंडा जिला अदालत में गलत दस्तावेज देकर हासिल की जमानत, अदालत के आदेश पर महिला सहित 3 लोगों पर केस

बठिंडा. जिला अदालत में गलत दस्तावेज लगाकर एक व्यक्ति की जमानत करवाने वाले महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया है। उक्त मामला अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है। सिविल लाइन पुलिस थाना को जिला अदालत के एसीजेएम कपिल देव सिंगला ने निर्देश दिया कि सुखमंदर सिंह वासी सिविया, सतीश व उसकी पत्नी सलोनी वाली हंस नगर ने एक व्यक्ति की जिला अदालत में जमानत करवाने के लिए दस्तावेज पेश किए है। इन दस्तावेजों पर शक होने से जांच करवाई गई तो वह जाली निकले है। उक्त लोगों के खिलाफ बनती कानूनी कारर्वाई करने के निर्देश अदालत की तरफ से जारी कर दिए गए। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

बस में सवार यात्री के 35 हजार रुपए चोरी, लोगों ने एक महिला को पकड़ा

बठिंडा. हनुमान चौक पर पहुंची एक निजी कंपनी की बस में सवार एक यात्री के बैग से एक महिला व उसके साथियों ने 35 हजार रुपए चुरा लिए। जैसे ही बस कंडक्टर ने महिला को चोरी करते देखा तो वो 5 हजार रुपए वहां पर फेंककर भागने लगी जिसे लोगों ने पकड़ लिया और हनुमान चाैक पर मौजूद महिला पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उसके बाकी के साथियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है। बस यात्री चंद्रभाटी ने बताया कि उसने पंजाब एंड सिंध बैंक से 35 हजार रुपए निकलवाए थे, उनका मरीज आदेश अस्पताल में दाखिल है। हनुमान चौक पर बस रूकने पर एक महिला अचानक 5 हजार रुपए फेंककर फरार होने लगी तो उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

निजी अस्पताल में चेकअप करवाने आए मरीज को स्टाफ व डाक्टर ने पीटा

बठिंडा. बीबीवाला रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में चेकअप करवाने आए एक मरीज ने अस्पताल के स्टाफ व डाक्टर पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। मारपीट के बाद 19 साल के युवक को दौरा पड़ गया जिसे अस्पताल के स्टाफ ने उपचार देने की बजाए उसे अस्पताल से बाहर निकाल दिया। यहीं नहीं मरीज को लेकर आई उसकी दादी के साथ भी अस्पताल प्रबंधकों ने दुर्रव्यवहार किया। किसी तरह युवक को गंभीर अवस्था में उसकी दादी राहगीरों से लिफ्ट लेकर पहले अपने घर पहुंची,जहां सुबह पोते की हालत गंभीर होने पर उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां पुलिस ने युवक व उसकी दादी के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। लाल सिंह बस्ती निवासी मंजीत कौर ने बताया कि उसके पोते सुखदीप पर एक साल किसी ने झगड़े में सिर फाड़ दिया था, तब से वो मानसिक तौर पर ठीक नहीं है, जिसका बीबीवाला रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। रात साढ़े 9 बजे के करीब पोते की तबीयत खराब होने पर वो अस्पताल पहुंचे। उसका पोता जो मानसिक तौर पर परेशान चल रहा है,जिसे थोड़ा ऊंची आवाज में डाक्टर को बुलाने की बात कही तो तैश में आए वहां मौजूद स्टाफ मेंबर ने उसके पोते को थप्पड़ मार दिया। उसका पाेता नीचे गिर पड़ा और उसे दौरा पड़ने लगा,इतने में डाक्टर वहां पहुंच गए जब उन्होंने डाक्टर को पोते के इलाज की दुहाई दी तो डाक्टर ने भी अपने स्टाफ से मिलकर उसके साथ व उसके पोते के साथ धक्का-मुक्की और उसके पाेते व उसे धक्के मारकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। रात साढ़े 10 बजे के करीब वो राहगीरों से लिफ्ट लेकर पोते को घर लेकर पहुंची। पीिड़ता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। सिविल लाइन पुलिस ने पीिड़त के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।




शिअद बठिंडा शहरी के पदाधिकारियों की तीसरी लिस्ट जारी, अवतार सिंह, नवीन कुमार, राकेश धुन्नीके, मेजर सिंह, डॉ. बलजिंदर सिंह धालीवाल, बृजनंदन को बनाया उप प्रधान


बठिंडा.
शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, हलका इंचार्ज बठिंडा शहरी की तरफ से राजबिंदर सिंह सिद्धू, शहरी प्रधान व अन्य पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद शिरोमणी अकाली दल बठिंडा शहरी के पदाधिकारियों की तीसरी लिस्ट जारी की गई है। इसमें अवतार सिंह, नवीन कुमार, राकेश कुमार धुन्नीके, मेजर सिंह, डॉ. बलजिंदर सिंह धालीवाल, बृजनंदन  को उप प्रधान, नवल किशोर, कौर सिंह, पूर्ण कुमार, दीपक बांसल, अशोक कुमार को महासचिव, सतीश कुमार, प्रेम कुमार आवा बस्ती को प्रचार सचिव, रमेश कुमार, प्रेम कुमार डाबला, भगवान सिंह रोमाणा को संगठन सचिव, जरनैल सिंह विर्क उप प्रधान सर्कल नं. 4, नत्था सिंह महासचिव सर्कल नं. 4, डॉ. गुरमिंदर सिंह उप प्रधान सर्कल नं. 5, रविंद्र सिंह उप प्रधान सर्कल नं. 10, हरदीप सिंह महासचिव सर्कल नं. 10, सोनू जिंदल कार्यकारी मैंबर सर्कल नं. 10, इंद्रजीत सिंह पूनिया सीनियर उप प्रधान सर्कल नं. 11, हरदीप सिंह हैप्पी उप प्रधान सर्कल नं. 11, जय किशन महासचिव सर्कल नं. 11, जसविंदर सिंह सरां, गुरतेज सिंह  को संगठन सचिव सर्कल नं. 11, गुरप्रीत सिंह, लाडा सिंह को प्रचार सचिव सर्कल नं. 11, तारा सिंह, रणज़ोध सिंह, अरुण कुमार शर्मा को मेंबर सर्कल नं. 11, नैब सिंह बराड़ प्रधान वार्ड नं. 1, सुरजीत सिंह मान प्रधान वार्ड नं. 16, बलवंत सिंह प्रधान वार्ड नं. 19, दर्शन सिंह प्रधान वार्ड नं. 20, बलदेव सिंह प्रधान वार्ड नं. 37, सुरिंदर कुमार उप प्रधान वार्ड नं. 39, गुरदर्शन सिंह माखा प्रधान वार्ड नं. 48, कुलदीप सिंह कटारिया प्रधान वार्ड नं. 50 नियुक्त किए गए हैं। सरुपचंद सिंगला ने कहा कि जल्द ही संगठन के पदाधिकारियों की चौथी लिस्ट जारी की जाएगी।

फोटो -नए पदाधिकारियों की लिस्ट जारी करते सरुपचंद सिंगला व जिला शहरी प्रधान राजविंदर सिंह सिद्धू। 


Friday, July 23, 2021

बठिंडा में रेडक्रास सोसायटी ने नौजवानों को दी प्राथमिक सहायता की ट्रेनिंग


बठिंडा.
रेडक्रॉस की सहयोगी संस्था सेंट जॉन एंबूलैंस की ओर से ड्राईविंग व कंडकटर लाईसंस बनवाने के इच्छुक नौजवानों व नैनी कार्स करने वाली लडकियों को फस्र्ट एड का प्रशिक्षण देने हेतू रेड क्रास भवन में 4 दिवसीय फस्र्ट एड ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया। जिसमें फस्ट एड के मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया ने युवाओं को प्राथमिक सहायता के गुर दिए।

स्थानिक रेडक्रॉस भवन में कोरोना संबंधी गाईडलाईनज की पालना करते हुए लगाए गए इस 4 दिवसीय फस्र्ट एड प्रशिक्षण कैंप के दौरान फस्र्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ने शिक्षार्थियों को अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस अभियान, फस्र्ट एड का महत्व, घायलों को संभालने, बनावटी साँस देने, सीपीआर, जलने और झुलसने, जहरीले साँपों के डंसने, मिर्गी दौरों, गर्मी-लू या करंट लगने, डूबने और पागल कुतों के काटने आदि मौकों पर दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के ढंग तरीकों की मौखिक और प्रैकिटकल ट्रेनिंग करवाई। पठानिया ने नौजवानों को संबोधन करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं के दौरान पल पल कीमती होता है एैसे समय पर हम तुरंत फस्र्ट एड प्रदान करके पीडितों का जीवन बचा सकते हैं। ट्रेनिंग कैंप के आखरी दिन सचिव रेडक्रॉस सोसायटी दर्शन बांसल ने शिक्षार्थियों को अपील की कि फस्र्ट एड की यह जानकारी औरों के साथ भी सांझा की जाए तांकि किसी की समय रहते मदद की जा सके।

फोटो - फस्र्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ट्रेनिंग देते।





बठिंडा में कुछ दिन पहले बनी सड़के टूटकर तबदील हो रही गहरे खड्ढों में, लोग हो रहे हादसों का शिकार

बठिंडा. बठिंडा के मॉडल टाउन फेस -1 में करोड़ों रुपए खर्च कर 27 दिन पहले बनाई गई सड़कें गत दिवस हुई 34 एम.एम बारिश से धसना शुरू हो गई हैं।  गहरे खड्ढों में तबदील हुई सड़के हादसों को निमंत्रण दे रही हैं और बठिंडा प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सो रहा है। वही बठिंडा प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतज़ार में है कि कब कोई बड़ा हादसा हो और फिर सडकों को ठीक करवाया जाए। बठिंडा के मॉडल टाउन फेस-1 में 27 दिन पहले बनाई गई सड़कें जगह- जगह धस रही हैं जिस कारण बहुत बड़े और गहरे गड्डे हो रहे हैं। मुहल्ला वासियों ने कुछ गड्डों को अपने लेवल पर भरने की भी कोशिश की है ताकि लोगों को होने वाले हादसों से बचाया जा सकें लेकिन सड़क बनाने में सही लेबल व मट्रियल नहीं डालने के कारण सड़क दूसरी तरफ से टूटना शुरू हो रही है।

सुरखपीर रोड में 100 मीटर में बने तीन खतरनाक खड्ढे, हो रहे हादसे


यह स्थिति केवल माडल टाउन क्षेत्र की नहीं है बल्कि शहर के कई दूसरे हिस्सों में बनी सड़के भी टूटकर हादसों का सबब बनने लगी है। सुरखपीर रोड में जय अंबे मिष्ठान भंडार से लेकर सिद्धू क्लीनिक तक मात्र 100 मीटर के दायरे में सड़क में चार स्थानों में गहरे खड्ढे बने हुए है। इसमें लोगों व ठेकेदार की तरफ से पानी व सीवरेज के कनेक्शन लेने के बाद टूटे स्थान को न तो भरा गया और न ही सीवरेज के ढक्कन व सड़क का लेबल बराबर किया गया जिसमें बरसात के बाद डेढ़ फुट तक पानी सुबह से सांय तक भरा रहा व उक्त सड़क गहरे खड्ढ़ों में तबदील हो गई जिसके चलते इस जगह पर सुबह से लेकर देर सांय तक दर्जनों वाहन चालक हादसे का शिकार हुए। गौरतलब है कि जब से नई सड़कें बनाई गई हैं तभी से इन सड़कों की मजबूती पर सवाल उठाये जा रहे थे। वही शहर में अब 34  एमएम बारिश ने मोहर लगा दी है। बार-बार शिकायतें करने पर भी बठिंडा प्रशासन खामोश है। इन धसी हुई सड़कों की शिकायत समाज सेवी संजीव गोयल की तरफ से निगम अधिकारियों के पास की गई लेकिन इसमें किसी तरह की कारर्वाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को धसी हुई सड़कों की शिकायत व फोटो सीएम हाउस, स्थानीय निकाय विभाग, नगर निगम बठिंडा के पास की गई है व नई बनी सड़कों की जांच विजिलेंस से करवाने और सम्बंधित ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है। 


बठिंडा में पति व बुआ की प्रताड़ना से परेशान महिला ने जहरीली दवा पीकर की आत्महत्या, दो लोगों पर केस

बठिंडा. पति व उसके परिजनों की प्रताड़ना से परेशान एक विवाहित महिला ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मृतक के मायके पक्ष के बयान पर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बालियावाली पुलिस के पास रंजीत सिंह वासी मानबड़िया ने शिकायत दी कि उसकी बहन बेअंत कौर उम्र 32 साल का विवाह कुछ साल पहले गांव झंडुके में प्रदीप सिंह के साथ हुआ था। शादी के बाद आरोपी प्रदीप सिंह व उसकी बुआ भिंदर कौर उसे परेशान करने लगे। प्रदीप सिंह को उसकी बुआ जहां शराब की लत लगा रही थी वही उसे भड़का कर मृतका से मारपीट करता था। इसी के चलते गत दिवस भी उसके साथ मारपीट की गई जिससे परेशान होकर बेअंत कौर ने घर में रखी जहरीली दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।  

स्कूटर सवार को कार चालक ने टक्कर मारकर किया घायस, केस 

बठिंडा. तेज रफ्तार कार चालक ने डबवाली रोड पर स्कूटर सवार को टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल रवाया गया। वह सदर बठिंडा पुलिस ने घायल व्यक्ति जगजीत सिंह वासी जोधपुर रोमाण के बयान पर कार चालक के खिलाफ केस जर्ज कर लिया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास जगजीत सिंह वासी जोधपुर रोमाणा ने बयान दिया कि वह अपने स्कूटर पर किसी जरूरी काम से जोधपुर रोमाणा से लिंक रोड गांव नरुआना डबवाली रोड पर जा रहा था कि इसी दौरान कार सवार करणवीर सिंह वासी हाउसफैड कालोनी बठिंडा तेज गति से आया व टक्करमारकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल जगजीत सिंह को अस्पताल पहुंचाया। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।    

शराब और लाहन की तस्करी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने तीन स्थानों पर लाहन, अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरसेवक सिंह ने बताया कि वीरदविंदर सिंह वासी दियालपुरा बठिंडा के घर में छापामारी र 50 लीटर लाहन बरामद की है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि हरजिंदर सिंह वासी कलालवाला बठिंडा को हरिय़ाणा मार्का 9 बोतल के साथ गांव कलालवाला के पास से गिरफ्तार किया गया हालांकि आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। वही फूल पुलिस के सहायक थानेदार सुरजीत सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह वासी भाईरूपा को गांव में अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 50 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।


बठिंडा में भुच्चों व आसपास के इलाकों में स्थित होटलों में सांय होते ही खेला जा रहा सट्टा व चल रहा कैसीनों, पुलिस बेखबर

बठिंडा. जिले के कुछ होटलों में जुआं, कैसीनों व सट्टा लगाने का गौरखधंधा चल रहा है। ऐस नही है इस धंधे के बारे में पुलिस के पास जानकारी नहीं है बल्कि पुलिस के कुछ कर्मचारियों के संरक्षण में उक्त धंधा चलाया जा रहा है। जुआ व सट्टा खेलने वाले लोग सांय होते ही इन होटलों के कमरों को बुक करवा लेते हैं वह पूरी रात करोड़ों का गौरधंधा सट्टे व जुएं के नाम पर किया जाता है। जानकारी अनुसार भुच्चो रोड़ नजदीक रिलायंस पंप के नजदीक स्थित होटल में सरेआम जुआ खेला जा रहा है। इसमें प्रतिदिन करोड़ों का लेदेन होता है। पिछले लंबे समय से धडल्ले से चल रहे इस गैरकानूनी धंधे के बारे में पुलिस व प्रशासन के पास शिकायते देने के बावजूद किसी तरह की कारर्वाई नहीं की जा रही है। इस मामले में पिछले दिनों शिरोमणि अकाली दल व आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों की तरफ से सत्ताधरी दल पर सट्टा, कैसीनों व जुएं के गैरकानूनी धंधे को संरक्षण देने के आरोप लगाए जा रहे हैं पर पुलिस करोड़ों रुपए के इस धंधे पर लगाम कसने के लिए जमीनी स्तर पर काम नहीं कर रही है। पिछले दिनों पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में जुआं व सट्टा लगाने वाले लोगों के खिलाफ कारर्वाई शुरू की तो सट्टेबाजों ने शहर के बाहर बाईपास इलाकों में बने होटलों व कोठियों को किराये में लेकर यह गैरकानूनी धंधा रू कर दिया। भुच्चो के पास होटल में जुआ खेलने के लिए बठिंडा शहर के इलावा आसापस के इलाकों से दर्जनों लोग सांय के समय इकट्ठा होना शुरू हो जाते हैं वही यह जुआं देर रात तक चलता रहता है। जुएं व सट्टे की लत में पड़े लोग यहां अपनी जमा पूंजी लुटाने का काम कर रहे हैं। इस तरह का धंधा रमपुरा फूल, रामा व संगत मंडी में चल रहा है। वही इस मामले में एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि जिला में गैरकानूनी धंधा कर रहे लोगों पर लगाम कसी जा रही है जिसमें दर्जनों जुआ व सट्टा खिलवाने लोगों पर केस कर गिरफ्तार किया गया है। संबंधित थाना प्रभारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश देकर कानूनी कारर्वाई अमल में लाई जाएगी।     


Thursday, July 22, 2021

ਹੈੱਡਮਾਸਟਰਜ਼ ਅਤੇ ਪਿ੍ੰਸੀਪਲ ਪੀ.ਈ.ਐੱਸ. ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ ਤਨਖਾਹ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀ ਰਿਪੋਰਟ ਪ੍ਤੀ ਰੋਸ ਦਾ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾ, ਪੇ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੋਟੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਦੀਆਂ ਸਾੜੀਆਂ ਗਈਆਂ ਕਾਪੀਆਂ



ਪੀ ਈ ਐਸ ਕਾਡਰ ਵੱਲੋਂ ਮੰਗਾਂ ਨਾ ਮੰਨੇ ਜਾਣ 'ਤੇ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਦਿਨਾਂ ਵਿੱਚ ਸੰਘਰਸ਼ ਤਿੱਖਾ ਕਰਨ ਦੀ ਚੇਤਾਵਨੀ

ਬਠਿੰਡਾ। ਹੈੱਡਮਾਸਟਰਜ਼ ਤੇ ਪਿ੍ੰਸੀਪਲ ਪੀ.ਈ.ਐੱਸ. ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਪੰਜਾਬ  ਨੇ ਅੱਜ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਾਰੇ ਬਲਾਕਾਂ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੱਧਰ 'ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀ ਛੇਵੇਂ ਤਨਖਾਹ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀ ਰਿਪੋਰਟ ਅਤੇ ਵਿੱਤ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਨੋਟੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਨੂੰ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਨਕਾਰਦਿਆਂ ਨਾਮਨਜ਼ੂਰ ਕਰਨ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ । 


ਪੰਜਾਬ ਪੱਧਰ 'ਤੇ ਛੇਵੇਂ ਤਨਖਾਹ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀਆਂ ਮੁਲਾਜ਼ਮ ਵਿਰੋਧੀ ਰਿਪੋਰਟ ਦੀਆਂ ਕਾਪੀਆਂ ਸਾੜਦੇ ਹੋਏ ਹੈੱਡਮਾਸਟਰਜ਼  ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਦੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ / ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ ਗੁਰਜੀਤ ਸਿੰਘ,ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਰਣਜੀਤ ਸਿੰਘ  ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦੇ ਹੋਏ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪੂਰੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਮੁਲਾਜ਼ਮ ਵਰਗ ਲਈ ਚਿੱਟਾ ਹਾਥੀ ਸਾਬਤ ਹੋ ਰਹੇ ਪੇ  ਕਮਿਸ਼ਨ ਵਿੱਚ ਕੁਝ ਵੀ ਅਜਿਹਾ ਨਹੀਂ ਜੋ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੇ ਚਿਹਰੇ 'ਤੇ ਰੌਣਕ ਲੈ ਕੇ ਆਵੇ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪੰਜਵੇਂ,ਤਨਖਾਹ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੁਆਰਾ 01.01.2006 ਤੋਂ ਹੀ ਹੈੱਡਮਾਸਟਰ ਕਾਡਰ ਦੀ ਤਨਖਾਹ ਦੀ ਫਿਕਸੇਸ਼ਨ ਵਿੱਚ ਧੱਕਾ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਹੈੱਡਮਾਸਟਰ ਦੀ ਅਸਾਮੀ ਡੀ.ਡੀ.ਓ. ਤੇ ਗਜ਼ਟਿਡ ਹੋਣ ਕਾਰਨ ਜ਼ਿੰਮੇਵਾਰੀਆਂ ਤੇ ਕੰਮ ਦਾ ਬੋਝ ਬਹੁਤ ਜ਼ਿਆਦਾ ਹੈ ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਪੇਅ ਪੈਂਡ ਲੈਵਲ 3  ਦੀ ਥਾਂ ਪੇਅ ਬੈਂਡ ਲੈਵਲ 4 ਦੇਣਾ ਬਣਦਾ ਹੈ ।ਸਟੇਟ ਕਮੇਟੀ ਮੈਂਬਰ ਗੁਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਹੈੱਡਮਾਸਟਰ ਕਾਡਰ ਨੇ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਦਾ ਸਰਵਪੱਖੀ ਵਿਕਾਸ ਕਰਕੇ ਮਿਆਰੀ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇਣ ਵਿੱਚ ਮੋਹਰੀ ਰੋਲ ਅਦਾ ਕੀਤਾ ਹੈ । 


ਹੁਣ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲ ਦੀ ਦਿੱਖ ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਸਕੂਲਾਂ ਨੂੰ ਮਾਤ ਦੇਣ ਲੱਗੀ ਹੈ  । ਗੁਣਾਤਮਕਤਾ ਪੱਖੋਂ ਵੀ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਕਾਰਗੁਜ਼ਾਰੀ ਵਿਖਾਉਣ ਲੱਗੇ ਹਨ । ਹੁਣ ਜਦ ਪੰਜਾਬ ਨੇ  ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਖੇਤਰ ਵਿੱਚ ਦੇਸ਼ ਭਰ ਭਰ ਵਿੱਚੋਂ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ ਪਾ੍ਪਤ ਕੀਤਾ ਹੈ  , ਇਸ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਾਪਤੀ ਦਾ ਇਨਾਮ ਹੈੱਡਮਾਸਟਰਜ਼ ਆਤੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲਜ਼ ਨੂੰ ਸਰਕਾਰ ਨੇ 6ਵੇਂ ਤਨਖਾਹ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀ ਨਿੰਦਣਯੋਗ ਰਿਪੋਰਟ ਰਾਹੀਂ ਦਿੱਤਾ ਹੈ । ਸਿੱਖਿਆ ਪਿਛਲੇ 15 ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਪੰਜਾਬ ਭਰ ਦੇ ਹੈੱਡਮਾਸਟਰਜ਼ ਸਿਰਫ 5400 ਗ੍ਰੇਡ ਪੇਅ ਲੈ ਰਹੇ ਹਨ ਜਦਕਿ ਇਸ ਕਾਡਰ ਦਾ ਕੰਮ ਪਿ੍ੰਸੀਪਲ ਕਾਡਰ ਤੋਂ ਕਿਸੇ ਪੱਖੋਂ ਵੀ ਘੱਟ ਨਹੀਂ ਹੈ । ਹੈੱਡਮਾਸਟਰਜ਼ ਐਸੋਸੀਏੇਸ਼ਨ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਡਾ 15600-39100 ਪੇਅ-ਬੈਂਡ ਅਤੇ ਗ੍ਰੇਡ-ਪੇਅ 6600 ਬਣਦਾ ਹੈ ਪਰੰਤੂ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਇਸ ਕੇਡਰ ਨਾਲ ਧੱਕਾ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਗ੍ਰੇਡ ਪੇਅ 10300+34800+5400 ਹੀ ਰੱਖਿਆ ਗਿਆ ਹੈ, ਜਿਸ ਨਾਲ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਵੱਡਾ ਵਿੱਤੀ ਨੁਕਸਾਨ ਤਾਂ ਹੋਇਆ ਹੀ ਹੈ, ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਮਾਣ-ਸਨਮਾਨ ਨੂੰ ਵੀ ਠੇਸ ਪਹੁੰਚੀ ਹੈ। ਇਸ ਲਈ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਇਸ ਤਨਖਾਹ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀ ਰਿਪੋਰਟ ਨੂੰ ਮੁੱਢ ਤੋਂ ਹੀ ਰੱਦ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ਅਤੇ ਮੁਲਾਜਮ ਮਾਰੂ ਰਿਪੋਰਟ ਦੀ ਸਖਤ ਸ਼ਬਦਾਂ ਵਿੱਚ ਨਿਖੇਧੀ ਕਰਦਿਆਂ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਹੈ ਕਿ ਸਰਕਾਰ ਹੈੱਡਮਾਸਟਰਜ਼ ਦੀਆਂ ਪੇਅ ਫਿਕਸ਼ੇਸ਼ਨ ਸਬੰਧੀ ਜਾਇਜ਼ ਤੇ ਹੱਕੀ ਮੰਗਾਂ ਵੱਲ ਤੁਰੰਤ ਧਿਆਨ ਦੇ ਕੇ ਤੁਰੰਤ ਮੀਟਿੰਗ ਦਾ ਸਮਾਂ ਦੇ ਕੇ ਇਹਨਾਂ ਦਾ ਹੱਲ ਕਰੇ। ਅੱਜ ਦੇ ਇਸ ਰੋਸ ਪ੍ਦਰਸ਼ਨ ਮੌਕੇ ਪਿ੍ੰਸੀਪਲ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ ਵੀ ਉਤਸ਼ਾਹ ਨਾਲ਼ ਸਹਿਯੋਗ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ । ਪੀ ਈ ਐਸ ਕੇਡਰ ਦੀਆਂ ਦੋਹਾਂ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਇਸ ਸੰਘਰਸ਼ ਨੂੰ ਹੋਰ ਤੇਜ਼ ਕਰਨ ਦੇ ਸੰਕੇਤ ਦਿੱਤੇ ਗਏ ।ਉਹਨਾਂ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਭੱਤਾ/ਦਫਤਰੀ ਖਰਚਾ 4000/- ਰੁਪਏ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਦੀ ਜ਼ੋਰਦਾਰ ਮੰਗ ਵੀ ਕੀਤੀ ।  ਉਹਨਾਂ ਹੈੱਡਮਾਸਟਰ ਤੋਂ ਪਿ੍ੰਸੀਪਲ  ਪ੍ਮੋਸ਼ਨ ਕੋਟਾ 40% ਕਰਨ ਅਤੇ 8-10 ਸਾਲ ਰੈਗੂਲਰ ਸੇਵਾ ਨਿਭਾਉਣ ਉਪਰੰਤ ਯੋਗ ਪ੍ਣਾਲੀ ਰਾਹੀਂ ਭਰਤੀ ਹੋਏ ਹੈੱਡਮਾਸਟਰਜ਼ ਤੇ ਸਾਰੇ ਕਾਡਰਾਂ ਦੇ ਪਰਖ ਸਮੇਂ ਨੂੰ ਇੱਕ ਸਾਲ ਕਰਨ ਦੀ ਜ਼ੋਰਦਾਰ ਮੰਗ ਵੀ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਕਾਡਰ ਦੀ ਸਾਂਝੀ ਸਟੇਟ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਨੁਮਾਇੰਦਿਆਂ ਵਜੋਂ  ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਕੁਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਪੱਕਾ ਕਲਾ, ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਕਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਮਹਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ, ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ, ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਕੁਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬੇਗਾ ਅਤੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ਭਰ ਤੋਂ ਸਮੂਹ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਕਾਡਰ ਨੇ ਹਾਜ਼ਰੀ ਲਵਾਈ। ਹੈੱਡਮਾਸਟਰਜ਼ ਕਾਡਰ ਵੱਲੋਂ  ਸਟੇਟ ਪ੍ਰਧਾਨ ਕਟਾਰੀਆ ਕੁਲਵਿੰਦਰ ਬਠਿੰਡਾ  ਨੇ ਹਾਜ਼ਰ ਸਮੂਹ  ਹੈੱਡਮਾਸਟਰ ਅਤੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸਾਹਿਬਾਨ ਦਾ ਇਸ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਵਿੱਚ ਵਧ ਚੜ੍ਹ ਕੇ ਭਾਗ ਲੈਣ ਲਈ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਤਿੱਖੇ ਐਕਸ਼ਨਾਂ ਵਿੱਚ ਸਮੂਹ ਪੀ ਈ ਐਸ ਕਾਡਰ ਨੂੰ ਭਰਵੀਂ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਕਰਨ ਲਈ ਅਪੀਲ ਵੀ ਕੀਤੀ।


सरकार के साथ बैठक रद्द होते ही डाक्टरों व कर्मियों ने दिया आंदोलन तेज करने का एलान, कल सिविल अस्पताल परिसर में बैठक कर आंदोलन की अगली रणनीति पर किया जाएगा विचार


बठिंडा.
एनपीए की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे डाक्टरों व कर्मचारियों की ग्रुप आफ मनिस्ट्री के साथ वीरवार को पंजाब भवन में रखी बैठक अंतिम समय में रद्द कर दी गई। उक्त बैठक के रद्द होने की सूचना मिलने के बाद समूह डाक्टरों व कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का फैसला लिया है। इसी के मद्देनजर रणनीति बनाने के लिए समूह डाक्टरों की एसोसिएशन ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल में इकट्ठा होने व आगे के आंदोलन की रणनीति बनाने का फैसला लिया है। हालांकि डाक्टर पहले जहां संकेतिक धरना व प्रदर्शन कर रहे थे वही पिछले कुछ दिनों से उन्होंने ओपीडी का बायकाट कर अस्पताल के बाहर मरीजों की जांच करने का फैसला लिया था। वही अब डाक्टर इससे भी कड़ा संघर्ष करने की चेतावनी दे चुके हैं व शुक्रवार को जिला व प्रदेश मुख्यालयों में बैठक कर अगली रणनीति बनाई जाएगी। गैरतलब है कि पंजाब सरकार के प्रसोनल विभाग की तरफ से डाक्टरों व सेहत कर्मियों की मांगों पर विचार करने के लिए प्रमुख सचिव वित्त विभाग व प्रमुख सचिव सेहत व परिवार भलाई विभाग के साथ वीरवार 22 जुलाई को बैठक करने का फैसला लिया था। इस बाबत कर्मचारियों व संगठन के नेताओं को पत्र जारी कर 22 जुलाई 2021 को तीन बजे पंजाब भवन चंडीगढ़ में बुलाया गया था। इस दौरान कहा गया है कि मंत्री मंडल शाखा की तरफ से 25 जून 2021 को कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने के लिए ग्रुप आफ मनिस्ट्री व अधिकारियों की एक कमेटी बनाई गई थी। इस कमेटी ने कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने के बाद समूह कर्मचारियों व उनके संगठनों ने इस पर विचार करने का फैसला लिया था। लेकिन देर सांय सरकार की तरफ से एक अन्य पत्र जारी कर इस बैठक को रद्द करने संबंधी सूचना दी गई। एनपीए के विरोध में पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (पीसीएमएस) एसोसिएशन के आह्वान पर पूर्ण रूप से हड़ताल पर चल रहे सरकारी डाक्टरों ने इसके बाद सरकार पर वायदा खिलाफी व उनकी मांगों के प्रति लापरवाह होने का आरोप लगाया है। वहीं सरकार की तरफ से समय मांगे जाने के बावजूद भी डाक्टरों की मांगों पर अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिए जाने पर डाक्टरों ने गत मंगलवार को निशुल्क ओपीडी भी बंद कर पूर्ण रूप से हड़ताल करने का ऐलान किया। पीसीएमएस के जिला प्रधान डा. जगरूप सिंह का कहना है कि वह मरीजों की समस्या को देखते हुए निशुल्क ओपीडी करने का फैसला लिया था, लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर बिल्कुल भी गंभीरता नहीं दिखा रही है, इसलिए स्टेट कमेटी के आह्वान पर अब पूर्ण रूप से हड़ताल की जा रही है। वही सरकार उनकी मांगों को लेकर लगातार लापरवाह नीति अपना रही है व बैठक के लिए पहले समय दे बाद में उसे रद्द कर उनके साथ मजाक किया जा रहा है। डा. जगरूप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार उन्हें सिर्फ झूठे आश्वासन ही दे रही है, लेकिन उनकी मांगों को कोई भी हल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हड़ताल कोई शौंक नहीं मजबूरी है। इस मौके पर डा. सतीश जिंदल, डा. रविकांत गुप्ता, डा. हर्षित गोयल, डा. अरुण बांसल, डा. खुशदीप सिद्धू, डा विशेश्वर चावला, डा. रविंदर सिंह आहलूवालिया, डा. विजय मित्तल, डा. धीरज गोयल, डा. रिचा, डा. सीमा गुप्ता आदि मौजूद थे।

 

परसराम नगर बठिंडा में बरसात के पानी में खेलने गए बच्चे की करंट लगने से मौत

बठिंडा. बारिश के कारण जमा हुए पानी में खेलने गए एक 14 साल के बच्चे की करंट से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान गौतम अायु 14 साल वासी गली नंबर 7/4 परस राम नगर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे से करीब एक घंटे तक चली बारिश से परस राम नगर का पूरा इलाका जलमगन हो गया। दोपहर के समय प्रवासी मजदूर का बेटा गौतम अन्य बच्चों के साथ बारिश से जमा पानी में खेलने के लिए गया था। पानी में खेलते समय अचानक नीचे गिरा पड़ा और दुबारा उठा नहीं, उसे देखकर साथ वाली बच्चे डर गए और उन्होंने शोर मचाया तो आस-पास के लोग गौतम को उठाकर पास ही स्थित एक क्लीनिक पर ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यंग ब्लड व जीवन ज्योती क्लब ने लगाया प्राचीन शिव मंदिर में वैक्सीनेशन कैंप


बठिंडा.
कोरोना महामारी से बचाने के लिए सभी संस्थायों के समूह एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज की तरफ से शहर में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके चलते यंग ब्लड कल्ब व जीवन ज्योती वेल्फेयर क्लब की और से सनातन धर्म सभा के सहयोग से प्राचीन शिव मंदिर में कैंप लगाया गया। प्रधान दविंदर ग्रोवर को अगुवाई में कोविड वेक्सिन कैंप में बठिंडा नगर निगम के मेयर रमन गोयल व सन्दीप गोयल, पार्षद सन्दीप बाबी विशेष रुप से पहुंचे। यंग ब्लड कल्ब के प्रधान गोपाल राणा ने कहा कि हर व्यक्ति को वेक्सीन जरूर लगवानी चाहिए व संस्थायों का सहयोग करते हुए व्यवस्था बनाने में साथ देना चाहिए। जीवन ज्योति वेल्फेयर क्लब के प्रधान व आन कॉर्डिनेटर सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि बठिंडा की सभी संस्थायों ने मिलकर संकल्प लिया है कि प्रत्येक नागरिक को वेक्सीन लाजमी रूप से लगे, ताकि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचा जा सके। सन्दीप अग्रवाल ने कहा सरकार के प्रयासों से व सिविल अस्पताल के सहयोग से शहर व आस पास के गांवों में संस्थाए घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है। जिससे टीकाकरण करवाने के लिए लोगो मे उत्साह पैदा हो रहा है।  एसोसिएशन ऑफ एक्टिव एनजीओज (आन) से जुड़ी नौजवान वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान व आन के कॉर्डिनेटर सोनू महेश्वरी ने कहा कि वैक्सीन की जागरूकता के लिए उनकी संस्था द्वारा दानी सज्जनों के सहयोग से इनामी मुहिम चला कर लोगों को जागरूक किया गया था। वहीं श्री साई सेवा दल, समर्पण वेल्फेयर सोसायटी, श्री हनुमान सेवा समिति, श्री गणेश सेवा सोसायटी व अन्य संस्थाओं द्वारा लगातार लोगो को वैक्सीन करवाई जा रही है, व भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा। आन के कॉर्डिनेटर गोबिंद महेश्वरी ने बताया कि  संस्थायों व सिविल अस्पताल की बैठक में शहर में आठ लोकेश किशोरी राम अस्पताल बसन्त विहार रोड , प्राचीन शिव मंदिर मेहना चौक, शक्ति कम्प्लेक्स तीनकोनी, हाथी मन्दिर फायर ब्रिगेड गली, अन्नपूर्णा मन्दिर अग्रसेन रोड, माता गुजरी स्कूल, गुडविल हस्पताल परसराम नगर  पक्के तौर पर वेक्सिन करवाने के लिए चुनी गई है, इसके इलावा शहर में अलग अलग जगह कैंप भी लगाए जाएं।

एक मरीज के ईलाज के लिए ऐमरजैंसी रक्तदान किया

बठिंडा. समाजसेवी संस्था साथी वैलफेयर सोसायटी की ऐमरजैंसी रक्तदान यूनिट की ओर से एक मरीज के ईलाज के लिए ऐमरजैंसी रक्तदान किया गया। सोसायटी सदस्य अश्वनी अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल मरीज सुखपाल सिंह के घुटनों के आप्रेशन के लिए ईलाज के दौरान रक्त की जरूरत पडऩे पर सोसायटी सदस्य नीरज सिंगला ने अपना रक्तदान किया। इस मौके सोसायटी सचिव रविकांत अरोड़ा भी उपस्थित थे। मरीज के वारिसों ने सोसायटी व सोसायटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।




बठिंडा में आशा वर्करों ने खाली बर्तन बजाकर पंजाब सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी -वित्त मंत्री के दफ्तर के बाहर बेरिकेट तोड़ अंदर दाखिल होने की कोशिश में पुलिस से उलझे


बठिंडा. आशा वर्कर एंड फेसिलिटेटर्स की लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा नहीं करने से खफा बठिंडा जिले की आशा वर्करों ने वीरवार को खाली बर्तन बजाकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। मिनी सचिवालय के बाहर एकत्र हुई बठिंडा जिले की तमाम आशा वर्करों ने शहर में रोष मार्च करते हुए हनुमान चौंक पहुंची, जहां पर खाली बर्तन खड़ाकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मार्च करते हुए गोनियाना रोड स्थित वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर का घेराव करने पहुंची। सैंकड़ों की तादाद में पहुंची आशा वर्करों को देखते हुए पुलिस वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर को जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड कर बंद कर दिया, लेकिन आशा वर्कर व फेसिलिटेटर्स ने बैरिकेड को तोड़कर दफ्तर का घेराव कर लिया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई, लेकिन पुलिस की तरफ से दो लेयर में की गई बैरिकेडिंग को तोड़ने में सफल हुई। इसके बाद आशा वर्करों ने वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर के बाहर भी जोर-जोर से खाली बर्तन बजाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। 

इस मौके पर प्रदर्शनकारी आशा वर्करों ने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों से पंजाब सरकार व वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल कुभकर्णी नींद में सोए हुए है। सरकार की तरफ से हर बार उन्हें झूठा आश्वासन दिया जा रहा है, जबकि उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कोई भी ठोस कदम पिछले साढ़े चार साल में पंजाब सरकार की तरफ से नहीं उठाएं गए है। झूठे अाश्वासनों से परेशान होकर उनकी तरफ से संघर्ष शुरू किया है। इस मौके पर आशा वर्कर एंड फेसिलिटेटर्स ने कहा कि कोरोना महामारी में वर्करों व फैसिलिटेटर लगातार ड्यूटी निभा रही हैं, जिसके तहत कोविड के संदिग्ध मरीजों की पहचान करना, टेस्टिग करवाना, मोटीवेट करना, टीके लगाने हेतु घर-घर तक पहुंच करना शामिल है। परन्तु पंजाब सरकार द्वारा फ्रंटलाइन वाली वर्करों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि आशा वर्करों को हरियाणा की तर्ज पर चार हजार प्लस इनसेटिव देने, फैसिलिटेटर को प्रति टूर 500 रुपये देने, कम से कम तनख्वाह 15 हजार लागू करने, वर्करों को स्मार्टफोन देने, प्रत्येक महीने सीएचओ टीमबेस्ट इनसैटिव पेमेंट देने, फैसिलिटेटर को सीएचओ टीमबेस्ट में जोड़ने, गर्मी-सर्दी की वर्दियों का भुगतान प्रत्येक छमाही करने, वर्करों व फैसिलिटेटरों से एक्स्ट्रा काम लेने पर एक्स्ट्रा भत्ता जारी करने, ड्यूटी दौरान हादसा होने पर कर्मचारी की तरह बनती सुविधा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगे न मानीं तो संघर्ष तेज किया जाएगा। वहीं तहसीलदार बठिंडा सुखबीर सिंह बराड़ ने आशा वर्करों का ज्ञापन लेकर उसे मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया।


केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद चार कैदियों से 5 मोबाइल फोन व 4 सिम कार्ड व एक डोगल बरामद

 -- पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपितों पर दर्ज किया मामला 

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा सुरक्षा कर्मियों की तरफ से चलाएं गए सर्च अभियान के दौरान 5 मोबाइल फोन व 4 सिम कार्ड व एक डोगल कैदियों के पास बरामद की है। जिन्हें सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में लेकर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद जेल में बंद चार कैदियों को नामजद कर उनके खिलाफ जेल नियतों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैंट पुलिस को भेजी शिकायत में सहायक सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल बठिंडा मलकीत सिंह ने बताया कि बीती 31 मई 2021 को जेल प्रशासन व सीआरपीएफ की तरफ से संयुक्त रूप में जेल परिसर में सर्च अभियान चलाया गया था। इस सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा कर्मियों को विभिन्न बैरक से 5 मोबाइल फोन व 4 सिम कार्ड व एक जीओ कंपनी की डोगल बरामद हुई, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में लेकर मामले की जानकारी जेल के उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद मामले की जांच पड़ताल की गई, तो पता चला कि उक्त माेबाइल फोन, सिम कार्ड व डोगल जेल में बंद बठिंडा के गांव दियोण निवासी कुलविंदर सिंह, तरनतारन के गांव भरवा निवासी निशान सिंह, फरीदकोट के कोटकपूरा निवासी हरप्रीत सिंह व बठिंडा के गांव कोठा गुरु निवासी गुरसेवक सिंह ने छिपाकर रखे हुए थे। पुलिस ने उक्त आरोपितों को मामले में नामजद कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


एशप्रस्ती व शराब तस्करी के लिए वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 10 नामजद कर चार गिरफ्तार


बठिंडा.
जिला पुलिस ने मोटरसाइकिल व कारों की चोरी कर उसे जाली नंबर लगाकर एशप्रस्ती के लिए इस्तेमाल कर बाद में कबाड़ियां को बेचने वाले 10 सदस्यों के गिरोह का खुलासा किया है। इसमें दो लोग ऐसे हैं जो वाहनों को शराब तस्करी व नशा तस्करी के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। इसमें 10 लोगों को नामजद करने के बाद पुलिस ने मौके पर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के पास से मौके पर एक कार व मोटरसाइकिल व बाद में जांच के दौरान 8 मोटरसाइकिल बरामद किए है। चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस ने एसपी डी बलविंदर सिंह रंधावा, सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर तरजिंदर सिंह व मोहनदीप सिंह की रहनुमाई में एक टीम का गठन किया था। इस टीम ने मुखबरी के आधार पर भगवानगढ़ बखियावाला में रहने वाले मनप्रीत सिंह जस्सी, गुरसेवक सिंह जस्सू, बलजीत सिंह बीता, दारा सिंह, गुरजंट सिंह बंटी, सुखपाल सिंह काना कबाड़ियां व मंगू सिंह के साथ अर्शदीप सिंह, लवदीप सिंह लब्बू वासी मल्लावाला व बोबी सिंह वासी बंगी रघु सिंह को नामजद कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि उक्त लोग मोटरसाइकिल व स्वीफ्ट कार में सवार होकर रामा रिफायनरी टाउनशीप में घूमने के लिए आए हुए है। पुलिस ने नाका लगाकर उक्त आरोपियों में मनप्रीत सिंह जस्सी, गुरसेवक सिंह जस्सू, बलजीत सिंह बीता, दारा सिंह, गुरजंट सिंह व कबाड़िया सुखपाल सिंह  मौके पर गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान उक्त लोगों ने माना कि वह एशप्रस्ती के लिए वाहनों की चोरी करते थे व बाद में कबाड़ बनने पर इन वाहनों को आगे कबाड़ियां को बेच देते थे। उक्त लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 8 मोटरसाइकिल बरामद कर लिए है जबकि अन्य वाहनों की निशानदेही करने के साथ रहते चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काम कर रही है। आरोपी लोगों के खिलाफ रामा पुलिस थाना में केस दर्ज कर अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि इन लोगों की तरफ से चोरी किए अन्य वाहनों का खुलासा हो सके। पुलिस का कहना है कि सुखपाल सिंह के खिलाफ पहले भी संगत थाना में एक्साइज एक्ट व मारपीट व चोरी के करीब 6 मामले दर्ज है। वही मनप्रीत सिंह शराब की तस्करी का धंधा करता था।  

फोटो -वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम पत्रकारों के सामने पेश करती। 

बठिंडा शहर में भरे बरसाती पानी के बीच पहुंचे पूर्व विधायक सिंगला,. मांगा वित्त मंत्री व मेयर से इस्तीफा

-बरसाती पानी की निकासी के लिए करोड़ों रुपए खर्चने वाले वित्तमंत्री दें जवाब, शहर के हुए नुक्सान के लिए कौन जिम्मेदार: सरूप सिंगला

बठिंडा. शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक, विधानसभा हलका बठिंडा शहरी से उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला ने वीरवार सुबह ही बरसात के पानी से जल-थल हुई गलियों के गंदे पानी में घुस कर लोगों को मिलकर उनकी मदद की। हालात परसराम नगर की गलियों में सामने आए जहां ऊंची बनीं सड़कों के कारण घरों में भी पानी घुस गया, यहां तक कर वित्तमंत्री के दावों की पोल खोलते हुए, पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने वित्तमंत्री के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए वित्तमंत्री के करोड़ों रुपए खर्चने के दावों की विजीलैंस जांच हो, क्योंकि यह घपला टाईलों वाले घपले से भी बड़ा घपला है। सिंगला ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि वित्तमंत्री जवाब दें कि आज बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण जो शहर का नुक्सान हुआ है, उसके लिए कौन जिम्मेदार है?  छोटे-छोटे बच्चे घरों में से पानी निकाल रहे हैं और मुश्किलों का सामना करने के लिए मजबूर हैं। सिंगला ने परसराम नगर में सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, शक्ति हाऊस रोड पर डिप्टी मेयर हरमंदर सिंह और राजू सरां एमसी की तरफ से वीडियो बना कर बरसाती पानी की निकासी के लिए किए गए बड़े प्रबंधों के दावों पर सवाल करते हुए, उन पार्षदों को आज सड़कों पर आने की सलाह दी और लोगों के हालातों और वित्तमंत्री के कार्यों बाबत जुबान खोलने की भी सलाह दी। सिंगला ने आरोप लगाया कि शहर के विकास के नाम पर करोड़ों रुपए के घपले हुए हैं, जिनकी उच्च स्तरीय जांच में बड़े खुलासे होंगे। सिंगला ने वीर कालोनी के हालात सार्वजनिक करते हुए नगर निगम बठिंडा की मेयर रमन‌गोयल से भी शहर निवासियों के हालातों के बारे स्पष्टीकरण देने की मांग की और कहा कि यदि वह शहर निवासियों की मदद नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दें।


सुबह जमकर बरसे बादल, शहर की सड़कों में भरे पानी से आवागम हुआ प्रभावित. -कई इलाकों में लोगों के घरों के अंदर तक घुसा पानी घरेलु सामान हुआ खराब 

बठिंडा. वीरवार की सुबह बठिंडा में जमकर बादल बरसे इसके बाद शहर की प्रमुख सड़कों, बाजारों व नीचले इलाकों में पानी भर गया। कई इलाकों में तो पानी लोगों के घरों में भी दाखिल हो गया जिससे उनका घरेलु साजों सामान भीगकर खराब हो गया। वही नगर निगम की तरफ से शहर में पानी की निकासी को लेकर मानसून से पहले किए जा रहे दावों की भी पोल खुल गई। बठिंडा के सिरकी बाजार, पावर हाउस रोड, मिनी सचिवालय रोड की पिछले गलियों के इलावा परसराम नगर सरीखे इलाकों में बरसाती पानी दोपहर तक भरा रहा । हालांकि सुबह बरसात के बाद दोपहर 11 बज तक धूप निकलने से गर्मी का अहसास फिर से होने लगा लेकिन दोपहर बाद बादलों के बीच बूंदाबादी के कारण फिर से मौसम में तबदीली हो गई। दिन ता कापमान जहां 33 डिग्री के करीब पहुंचा वही रात का न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेलसियस रिकार्ड किया गया। बरसाती पानी के कारण सर्वाधिक परेशानी वाहन चालकों को झेलनी पड़ी। सिरकी बाजार में तो तीन फुट तक पानी भरने के बाद सभी दुकाने बंद रही जबकि लोग पानी के बीच बंद हुए वाहनों को घसीटकर ले जाते देखे गए। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 जुलाई तक आसमान में बादल छाने व बरसात का सिलसिला इसी तरह से जारी रहेगा। 


फोटो - बठिंडा में वीरवार की सुबह हुई बरसात के बाद शहर में सिरकी बाजार, पावर हाउस रोड, मिनी सचिवालय रोड सरीखे इलाकों में भरा बरसाती पानी जिससे आवागन करने वाले लोगों को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही बाजारों में वाहन पानी के बीच में ही बंद हो गए। 


माहीनंगल में घर से लापता कार मैकेनिक का शव रजवाहे से बरामद, पांच अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज

बठिंडा. चार दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए गांव माहीनंगल के रहने वाले कार मैकेनिक का शव रामा मंडी के रजवाहे से बरामद हो गया है। मृतक मैकेनिक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इसके बाद थाना तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों पर पांच अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मौत के सही कारणों का पता भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

पुलिस को बयान देकर गांव माहीनंगल निवासी अमनदीप सिंह ने बताया कि उसका 31 वर्षीय भाई कमलजीत सिंह उर्फ निक्का कार मैकेनिक का काम करता है। बीती 19 जुलाई की सुबह वह हररोज की तरह अपने काम के लिए घर से निकाला था। शाम को जब उसकी भाभी किरणदीप कौर ने उसके भाई कमलजीत सिंह को फाेन किया, तो उसने बताया कि वह घर वापस आ रहा है, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब घर नहीं लौटे, तो उन्होंने दोबारा फाेन किया, लेकिन फोन बजता रहा, लेकिन किसी उठा नहीं। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसके भाई की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि अगले दिन यानि 20 जुलाई को उसके भाई कमलजीत सिंह का शव रामा मंडी के नजदीक एक रजवाहे से बरामद हुआ। जिसके शरीर पर कुछ चोट के भी निशान थे। परिजनों ने हत्या का आशंका जताई और पुलिस को बयाया कि उसके भाई को पांच अज्ञात लोग गांव भागीवांदर कैचियां लालेआणा रोड से कार में बिठाकर अपने साथ लेकर गए थे और उसके बाद उनका शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयानों पर अज्ञात पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना तलवंडी साबो के प्रभारी एसआइ अवतार सिंह ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही मामला ट्रेस कर लिया जाएगा।

रंजिशन मारपीट के तीन मामलों में बाप-बेटे समेत कुल 9 लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा. जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न तीन मामलों में बाप-बेटे समेत कुल 9 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इसमें सात लोग नामजद है, जबकि दो अज्ञात है। फिलहाल किसी भी मामले में नामजद आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। थाना सदर बठिंडा पुलिस के पास शिकायत देकर गांव दियोण निवासी जगसीर सिंह ने बताया कि बीती 20 जुलाई को आरोपित गुरपाल सिंह, उसके भाई गुरपिंदर सिंह, पिता लक्ष्मण सिंह, इकबाल सिंह व हरपाल सिंह निवासी गांव दियोण ने मिलकर उसे बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह खेतों को पानी लगने की बारी को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसकी वह रंजिश रखे हुए थे। पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

इसी तरह थाना नथाना पुलिस को शिकायत देकर गांव तुंगवाली निवासी सेवक सिंह ने बताया कि बीती 16 जून को आरोपित अमृतपाल सिंह निवासी गांव तुंगवाली ने उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह यह है कि वह आरोपित घर में दाखिल हुए पानी को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने घायल व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

इसके अलावा थाना सदर रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर गांव रामपुरा मंडी निवासी गुरनाम सिंह ने बताया कि बीती 26 जून को आरोपित लखबीर सिंह निवासी रामपुरा मंडी ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह आरोपित के साथ पैसे लेन-देन का विवाद चल रहा था। पुलिस ने घायल की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2040 बोतल हरियाणा मार्का शराब व 70 लीटर लाहन बरामद

बठिंडा. थाना संगत व सिटी रामपुरा पुलिस ने विभिन्न जगहों से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2040 बोतल हरियाणा मार्का शराब व 70 लीटर लाहन बरामद की। पकड़े गए दोनों आरोपितों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एएसआइ कुलविंदर सिंह के मुताबिक बीते दिनों पुलिस टीम ने नर सिंह कालोनी के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने हरियाणा की तरफ से आ रहे डाला गाड़ी नंबर पीबी-04एबी-1605 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो गाड़ी से 2040 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई, जोकि हरियाणा के एक शराब ठेकेदार से सस्ते दामों में खरीदी गई थी। पुलिस ने मौके पर डाला चालक व श्री मुक्तसर साहिब के गांव छत्तेआणा के रहने वाले आरोपित बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सिटी रामपुरा के एएसआइ दर्शन सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव रामपुरा में छापेमारी कर शराब बनाने और उसकी तस्करी करने वाले आरोपित गांव रामपुरा निवासी जतिंदर सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।


Wednesday, July 21, 2021

घटिया समाग्री का इस्तेमाल होने के चलते बठिंडा के मॉडल टाउन में 25 दिन पहले बनी सड़क सामन्य बरसात में ही धसी

बठिंडा. बठिंडा के माडल टाउन फेस-1 में 25 दिन पहले बनी सड़क थोड़ी सी बारिश आने पर ही धस गई है। बेशक इस दौरान किसी तरह का जानी-माली नुकसान नहीं हुआ लेकिन नई सड़क के कुछ दिन बाद ही धसने से ठेकेदार की तरफ से इस्तेमाल किए मैट्रियल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर में पिछले कुछ माह में बनाई गई अधिकतर सड़कों की स्थिति यही बनी हुई है जिसमें बजरी व तारकोल का सही इस्तेमाल नहीं होने व सड़क बनाने से पहले जमीन में समुचित बजरी व तय सामाग्री नही डालने से सड़के टूट रही है या फिर धसने लगी है। जानकारी अनुसार बठिंडा के मॉडल टाउन फेज़ -1 में 25 जून 2021 को सड़क बनाई गई थी जोकि सिर्फ 25 दिनों बाद ही थोड़ी सी बारिश आने पर ही धस गई है।

इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट संजीव गोयल ने बताया कि इस सड़क पर पूरा मैटेरियल ना डालने, सड़क का लेवल सही नहीं होने और सड़क में अनेकों खामियां होने की शिकायत 02 जुलाई 2021 को अलग-अलग मंत्रियों, अफ़सरों और निगम कार्यालयों को की गई थी और ठेकेदार की पैमेंट पर रोक लगाने के लिए भी लिखा गया था, जो उसी दिन कार्यालय मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से शिकायत पर बनती कारवाई करने के लिए सचिव, स्थानिक सरकार, चंडीगढ़ को भेज दी गई थी। बनाई गयी सड़क की शिकायत पर नगर निगम बठिंडा और स्थानीय सरकार चंडीगढ़ की तरफ से आज तक कोई कारर्वाई नहीं की गई और न ही किसी तरह की कोई जानकारी दी गई  है।


उन्होंने कहा कि लोगों के खून-पसीने से कमाया हुआ टैक्स के रूप दिया गया पैसा ऐसी सड़कें बनाकर बर्बाद किया जा रहा है जो कुछ दिन भी ठीक न रह सका। इस मामले में सड़क टूटने की शिकायत कर एक बार फिर से सम्बंधित अफसरों और ठेकेदारों पर बनती सख्त से सख्त कारवाई करने का लिखा गया है और वही जल्द से जल्द इस सड़क को ठीक करवाने की मांग की गई है।

फोटो सहित--बठिंडा के माल टाउन में धसी सड़क व उखड़ा मट्रियल। 



अमरिक सिंह रोड में रिशतेदारों के लिए एक होटल में कमरे बुक करवाएं, रात को 8 एलईडी चोरी कर फरार

बठिंडा. अमरीक सिंह रोड पर स्थित एक होटल में कमरों से  एलईडी चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार होटल मालिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति ने होटल के 8 कमरे अपने रिश्तेदारों के लिए बुक करवाए थे। अगले दिन उन्होंने कमरों में जाकर देखा तो सभी कमरों की एलईडी गायब थी। उक्त कमरे बुक करवाने वाला व्यक्ति एलईडी चुरा ले गया। इसके अलावा बठिंडा के माल रोड पर एक कार से लैपटाप चुराकर भाग रहे एकयुवक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर मारपीट की और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले की जांच कोतवाली पुलिस कर रही है। 

अवैध शराब, लाहन की तस्करी के आरोप में छह लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में अवैध शराब, लाहन की तस्करी के आरोप में छह लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के होलदार गुरचरण सिंह ने बताया कि गुरविंदर सिंह वासी सहिना खेड़ा जिला मुक्तसर को नौ बोतल चंडीगढ़ की शराब पंजाब में तस्करी करते गिरफ्तार किया गया हालांकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार नरदेव सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह वासी कटसमीर को कटार सिंह वाला गांव से छह बोतल देशी शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार पर जमानत पर छोड़ा गया। फूल पुलिस के होलदार सुखप्रीत सिंह ने बताया कि धन्ना सिंह वासी बुर्ज गिल के घर में छापामारी कर 50 लीटर लाहन जब्त की गई लेकिन आरोपी फरार होने में सफल रहा। फूल पुलिस थाना के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह वासी ढिपाली को गांव में 40 लीटर लाहन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फूल पुलिस थाना के सहायक थानेदार अर्जन सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह वासी दुलेवाला से पांच बोतल अवैध शराब बरामद की गई लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नंदगढ़ पुलिस के सिपाही हरदीप सिंह ने बताया कि अजमेर सिंह वासी चुग्घेखुर्द को गांव में सात बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर रिहा कर दिया गया। 

तेज रफ्तार कार चालक ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मारी, मौत

बठिंडा. तेज रफ्तार कार चालक ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। सिविल लाइन पुलिस के पास जसवंत सिंह वासी गोनियाना मंडी ने शिकायत दी कि उसकी पत्नी किरण कौर उम्र 65 साल स्कूटी पर फौजी चौक बठिंडा के पास जा रही थी कि इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक उसकी तरफ आया व टक्कर मारकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल किरण कौर को बठिंडा के मैक्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

आपसी रंजिश में तीन लोगों से मारपीट करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने नामजद किया

बठिंडा. जिले में तीन स्थानों में आपसी रंजिश में तीन लोगों से मारपीट करने वाले 11 लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। इसमें किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिविल लाइन पुलिस के पास रमनदीप कौर वासी पावर हाउस रोड ने शिकायत दी कि उसकी सास दसजीत कौर और ननद गगनदीप कौर के साथ घरेलु विवाद चल रहा है। इस विवाद में पावर हाउस रोड बठिंडा में गत दिनों दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सिटी रामपुरा पुलिस के पास हरदेव सिंह वासी महिराज ने शिकायत दी कि उसका बलकरण सिंह, गुरप्रीत सिंह, काला सिंह, ऱघुवीर सिंह वासी महिराज के साथ एक पुराने झगड़े को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में आरोपी लोगों ने उसे रास्ते में घेरकर मारपीट की। एक अन्य मामले में मौड़ पुलिस के पास विपन कुमार वासी मौड़ मंडी ने शिकायत दी कि उसके साला ने कुछ समय पहले उससे पैसे उधार मांगे थे जो मैने देने से मना कर दिया था। इसके बाद उसकी पत्नी रितू व उसके सुसराल पक्ष के सीमा रानी, नीशा, आशु, विपन वैध व शेखर उससे रंजिश रखने लगे व अक्सर उसके साथ झगड़ा करते थे। इसी विवाद को लेकर पिछले दोनों आरोपी लोगों ने मिलकर उसके घर में दाखिल होकर हमला कर दिया व उसे गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

पेरोल पर वापिस गया कैदी वापिस नहीं लौटा तो पुलिस ने किया गिरफ्तार  

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में पेरोल पर आया एक कैदी समय पूरा होने पर वापिस नहीं लौटा इसके चलते सदर रामपुरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कैदी को गिरफ्तार कर वापिस जेल भेज दिया। सदर रामपुरा पुलिस के पास जेल सुपरिटेंडेट ने शिकायत दी कि कैदी जगसीर सिंह वासी जेठूके कुछ समय पहले जेल में पैरोल पर छुट्टी लेकर घर गया था। छुट्टी समाप्त होने के बाद आरोपी वापिस जेल नहीं गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

महिला को दहेज के लिए प्रताडित करने वाले दो लोगों को किया नामजद

बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नवकिरण कौर वासी बंगी नगर बठिंडा ने बताया कि कुछ समय पहले कुलदीप सिंह वासी चंदसर बस्ती के साथ उसका विवाह संपन्न हुआ था। शादी में उसके परिजनों ने समर्थता अनुसार साजों सामान दिया लेकिन शादी के बाद कुलदीप सिंह व जसपाल सिंह उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे व दहेज की मांग कर रहे थे। वही जब उसने विरोध किया तो उसके गहने व नगदी हड़प कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

नशा बेचने वाली महिला के खिलाफ एसएसपी दफ्तर का किया घेराव

बठिंडा. हंस नगर स्थित एक गुरुद्वारा साहिब में सेवा कर रहे निहंग सिंह कुलवंत सिंह व उनकी पत्नी मंजीत कौर ने उन पर दर्ज किए गए झूठे केस को रद करवाने के लिए एसएसपी बठिंडा के दफ्तर का घेराव किया लेकिन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करदिया गया और गेट को बंद कर दिया गया। उक्त लोग एसएसपी को मिलना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उनको अंदर नहीं जाने दिया। ऐसे में वो लोग एसएसपी दफ्तर के बाहर की बारिश के बीच धरने पर बैठ गए। बाद में वो एसपी सिटी जसपाल सिंह से मिले, जिन्होंने परिवार को मामला रद करने का आश्वासन देते हुए व इलाके में नशा बेचने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी चले गए। कुलवंत सिंह ने बतायाकि उसका पूरा परिवार अमृतधारी है, उस पर और उसकी पत्नी मंजीत कौर पर मुहल्ले की रहनेवाली रानी कौर ने 25 जून को झूठा केस दर्ज करवा दिया था जिसमें पुलिस ने बिना कोई जांच किए केस दर्ज कर लिया है और उनको जेल भेज दिया जिसमें वो आज जमानत पर आए हैं। वो आज केस को रद करवाने की मांग को लेकर अाए थे। कुलवंत िसंह ने बताया कि पुलिस ने केस में जत्थेदार संता सिंह का नाम भी दर्जकिया था जिनका देहांत हो चुका है। उन्होंने मांग की है कि इस केस को रद किया जाए नहीं तो वो संघर्ष करेंगे।

चोरी के केस में पकड़े आरोपी को थाने में पीटने का वीडियो वायरल

बठिंडा.थाना कोटफत्ता पुलिस की ओर से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पकड़े गए चोर को पीटने का वीडियों वायरल हुआ है। वीडियो में थाने में पुलिस मुलाजिम एकयुवक को घसीटते हुए लेकर जाते हैं और उसके बाद उसकी पिटाई करते हैं। सोशल मीडिया में उक्त वीडियो वायरल होने के बाद थाना कोटफत्ता पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। इस वीडियो के बारे में जब एसएचओ थाना कोटफत्ता राजिंदरपाल सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस ने हैप्पी उर्फ जग्गी वासी कोटफत्ता को बाइक चोरी के मामले में पकड़ा था। जो नशे का आदि है, गत दिवस नशा नहीं मिलने पर वह हवालात के सरिये से टक्कर मारने लगा। पुलिस मुलाजिमों ने उसे सिर्फ धमकाया था न की पीटा। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। इसमें मारपीट वाली कोई बात नहीं है।

प्रजापत कालोनी में एक युवक को खंभे से बांधकर पीटने का एक वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

बठिंडा. प्रजापत कालोनी में एक युवक को खंभे से बांधकर पीटने का एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि ये वीडियो दो दिन पुराना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रजापत कालोनी में देर रात एक युवक को लोगों ने एक घर में चोरी की नीयत में घुसने पर धर दबोचा और उसे सबक सिखाने के लिए पुलिस के आने से पहले ही उसे अपने स्तर पर सजा देने के लिए उसके हाथ खंभे से बांध दिए और उसकी जमकर छित्तर परेड कर दी। युवक बार-बार मारने वालों के पैर छू कर दुहाई दे रहा है कि वो चोर नहीं है वो कुछ युवकों की पिटाई केडर से बचने के लिए एक घर में घुस गया था। लेकिन लोगों ने उसकी नहीं सुनी और उसकी पिटाई करते रहे अौर उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

निशुल्क ब्लड शुगर यूरिक एसिड और ब्लड ग्रुपिंग जांच शिविर 23 को

बठिंडा. बठिंडा विकास मंच विकास समस्याओं के निवारण तथा जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने हेतु कार्यरत है। इसी प्रयास अधीन बठिंडा विकास मंच द्वारा 23 जुलाई दिन शुक्रवार को निशुल्क ब्लड शुगर यूरिक एसिड और ब्लड ग्रुपिंग जांच शिविर बठिंडा लैब 100 फुट रोड नजदीक घोड़े वाला चौक पर आयोजित किया जाएगा। बठिंडा विकास मंच प्रधान राकेश नरूला ने बताया इस कैंप का समय सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा किसी भी जानकारी हेतु राकेश नरूला और बठिंडा लैब के संचालक जगजीत सिंह से संपर्क किया जा सकता है।



मुख्यमंत्री द्वारा तलवंडी साबो में 100 बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन, एयर कंडीशन्ड अस्पताल में 25 बिस्तरे एल-3 स्तर और 75 बिस्तरे एल-2 स्तर के उपलब्ध, 651.21 लाख रुपए हुए खर्च


बठिंडा.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कोविड महामारी की तीसरी लहर के लिए राज्य की तैयारियों को बढ़ाते हुए जिला बठिंडा के तलवंडी साबो में 100 बिस्तरों की क्षमता वाले कोविड अस्पताल का वर्चुअल तौर पर उद्घाटन किया। महामारी की भविष्यीय लहरों से निपटने के लिए अस्पताल के विकास में राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए एच.पी.सी.एल.-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (एच.एम.ई.एल.) का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने इसको जंग के समय के दौरान हर चुनौती से उभरने के लिए पंजाबियों के हौसले की एक और मिसाल करार दिया। उन्होंने कहा कि आज़ादी से लेकर अब तक हुई किसी भी जंग में इतनी मानवीय जानें नहीं गईं जितनी इस महामारी में गई हैं। उन्होंने कहा हम एकजुट होकर लड़े परन्तु जंग अभी भी जारी है और हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना होगा।

मुख्यमंत्री ने याद करते हुए कहा कि तलवंडी साबो से अपना पहला चुनाव लड़ते समय यह इलाका वीरान होता था और बहुत कम सुविधाएं होती थीं और उस समय से लेकर बहुत प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि बहुत कम समय में इस अस्पताल का बनना एक बेमिसाल उपलब्धि है। उन्होंने इस अस्पताल के संचालन और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग को सौंपने से पहले इस विलक्षण प्राप्ति के लिए केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सी.बी.आर.आई.) के डायरैक्टर एन. गोपालाकृष्णन के नेतृत्व वाली तकनीकी टीम का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की के दिशा-निर्देशों तहत एच.एम.ई.एल. रिफाइनरी बठिंडा की मदद से 651.21 लाख रुपए खर्च कर कोविड मरीजों के लिए 100 बिस्तरों की क्षमता वाला अस्पताल तलवंडी में बनाया गया है। वही पंजाब सरकार ने इस अस्पताल के लिए 4,51,21,000 रुपए राज्य आपदा प्रबंधन कोष में से अदा किये जबकि एच.एम.ई.एल. रिफाइनरी, फुल्लोखारी ने सी.एस.आर. फंड में से 2 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। एच.एम.ई.एल. रिफाइनरी ने अस्पताल की स्थापना के लिए 2.6 एकड़ जगह दी थी। यह जगह ज़रूरत मुताबिक भविष्य में 200 बिस्तरों तक बढ़ाने के लिए उचित है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने रिकार्ड समय में संस्था स्थापित किये जाने की सराहना की। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि राष्ट्रीय आपातकालीन स्थिति के मद्देनज़र दृढ़ इरादे के साथ कठिनाईयों का सामना किया गया है और इस मुश्किल हालात से निपटने के लिए नौजवान अफ़सर बधाई के पात्र हैं।

मुख्य सचिव विनी महाजन ने कहा कि मोहाली में भी ऐसा संस्थान जल्द ही स्थापित किया जाएगा। एच.एम.ई.एल. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभ दास ने इस अस्थायी संस्थान, जोकि रामा मंडी, तलवंडी साबो और बठिंडा शहर के पास के कस्बों के साथ जुड़े हुए हैं, के विकास में योगदान देने वाली एजेंसियों का धन्यवाद किया और कहा कि इससे बठिंडा और तलवंडी साबो ब्लॉकों की ग्रामीण आबादी को फ़ायदा मिलेगा।

इस अस्पताल पर काम सभी ज़रूरी मंज़ूरियां लेने के बाद मई माह के आखि़र में शुरू हो गया था और डेढ़ महीने के समय में कई विभागों और एजेंसियों द्वारा मिलकर प्रयास किए जाने के कारण पूरा हो गया था। सी.बी.आर.आई., रुड़की ने जहाँ इसके ढांचे के डिज़ाइन तैयार करने और फर्नीचर की खरीद करने का कार्य किया, वहीं बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईंसिज़, फरीदकोट के उप कुलपति ने मैडीकल साजो-सामान खरीदने की ज़िम्मेदारी निभाई। एच.एम.ई.एल. रिफाइनरी द्वारा बाहरी सेवाओं जैसे कि पानी की पाईपलाइन, पीने वाले पानी की पाईपलाइन, सेप्टिक टैंक, सोक पिट, बिजली सप्लाई की तार, बिजली सम्बन्धी अन्य साजो-सामान और ऑक्सीजन पाईपलाइन को अस्पताल में मुहैया करवाए जाने के 200 लाख रुपए के कार्य पूरे किये गए। इस एयर कंडीशन्ड अस्पताल में 25 बिस्तरे एल-3 स्तर और 75 बिस्तरे एल-2 स्तर के हैं। यह अस्पताल कोविड-19 के सभी प्रकार के मरीज़ों के इलाज के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा इस अस्पताल में एक्स -रे मशीनें, ई.सी.जी., पाथलैब की सुविधा, ऑक्सीजन, बिजली, पानी और सीवेज की सुविधा एच.एम.ई.एल. द्वारा प्रदान की जा रही है।

इस अस्पताल का इस्तेमाल स्थानीय लोगों के लिए टीकाकरण कैंप और अन्य ओ.पी.डी. सेवाओं हेतु भी किया जा सकता है। कोविड के मामले बढ़ने की सूरत में ज़रूरत अनुसार एस.डी.आर.एफ. के फंड में से खर्च करके और अधिक व्यक्तियों की तैनाती की जायेगी। इस अवसर पर बठिंडा के डीसी बी श्रीनिवासन, निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जेबी सिंह, कुलपति बाबा फरीद स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय श्री राज बहादुर, अंडर ट्रेनिंग आईएएस निकस कुमार और सिविल सर्जन डॉ. तेजवंत सिंह ढिल्लों हाजिर रहे।

फोटो- बठिंडा के तलवंडी साबों में बने कोविड सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन करते सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह व डीसी मुख्यालय में बैठे वित्त मंत्री व प्रशासकीय अधिकारी। 


नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा फ्री वेक्सिनेशन कैम्प में 200 लोगों को लगाई वेक्सीन, अब तक संस्था ने 4370 लोगों को लगवाई वेक्सीन


बठिंडा.
समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक फ्री वेक्सिन कैम्प का आयोजन डॉक्टर सोनिया गुप्ता जी की अगुवाई में सेहत विभाग के सहयोग से नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में किया गया। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की और से आई टीम द्वारा 18 वर्ष से लेकर अधिक आयु वाले 200 लोगों की मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके कोविशील्ड की पहली तथा दूसरी डोज़ लगाई गई। कैम्प में वेक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति के लिए संस्था द्वारा जूस तथा पानी का प्रबंध किया गया। संस्था द्वारा अब तक 19 वेक्सिनेशन कैम्प सेहत विभाग के सहयोग से लगाए जा चुके हैं जिसमें अब तक 4370 लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जा चुकी है। कैम्प के दौरान सेहत विभाग की तरफ से हरजिंदर कौर, जगदीश कौर, परनीत कौर की टीम द्वारा लोगों को वेक्सीन लगाई। कैम्प की देखरेख संस्था के वालंटियर राकेश कांसल, सफल गोयल, साहिब सिंह, राकेश जिंदल द्वारा की गई। इस मौके पर संस्था के सोनू माहेश्वरी, रोहित कांसल, अशोक निर्मल, हाइवे इंचार्ज सुखप्रीत सिंह, चन्द्र प्रकाश, कृष्ण बांसल, कमल वर्मा, हरप्रीत सिंह, नरिंदर बांसल आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।

फोटो -बठिंडा में नौजवान वैलफेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित कैंप में वैक्सीनेशन करवाते लोग। फोटो-अशोक 


तलवंडी साबों में राष्ट्र संत जैनाचार्य डा. गुरु श्री दिव्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब ने जेडी निराले बाबा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन किया


बठिंडा.
तलवंडी साबो में राष्ट्र संत जैनाचार्य डा. गुरु श्री दिव्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब (निराले बाबा) जी के पावन सानिध्य में जेडी निराले बाबा पब्लिक स्कूल, तलवंडी साबो का  उद्घाटन समारोह बड़े भव्य और दिव्य रूप से संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट और शिक्षा मंत्री विजयइन्द्र सिंगला के करकमलों से रिबन काट और ध्वजारोहण की रस्म बड़े सुंदर रूप से संपन्न हुई।

इस मौके पर वीरपाल कौर एवं मनप्रीत कौर ने हाजिर भक्तजनों का अभिनंदन किया। वही शशिकांत सूद जेडी निराले बाबा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल और मुख्य अध्यापक शिफाली सूद ने कहा कि यह स्कूल सीबीएसई पैट्रेन के माध्यम से संचालित किया जाएगा व यहां पर सभी विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री निराले बाबा जी के आशीर्वाद और मेहनत से इस स्कूल का निर्माण हुआ है।

गुरु श्री दिव्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब (निराले बाबा)  जी ने अपने मुखारविंद से मंगलाचरण सुना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मां सरस्वती के बिना हमारी जिंदगी अधूरी है। हम इसके बिना आगे नहीं बढ़ सकते। जिसके सिर के ऊपर मां सरस्वती का आशीर्वाद होता है वह इंसान चैन से सोता है  और मां श्री लक्ष्मी देवी की कृपा भी बनी रहती है। शिक्षा मंत्री विजय इन्द्र सिंगला ने कहा कि यह मेरे गुरुवर का स्कूल है। इस स्कूल के कार्य में जो सहयोग की जरूरत होगी मैं दूंगा। 

मुख्य अतिथि और उनके साथ पधारे हुए सभी सदस्यगण का विशेष रूप से सम्मान किया गया। बरनाला, बीकानेर,  बुढलाडा, भवानीगढ़, मानसा ,रामामंडी ,नाभा, सरदूलगढ, बंठिडा मौड़, सिरसा, संगरिया, डबवाली, भुच्चो मंडी, गीदडबाहा, महला, संगरूर,  आदि विभिन्न शहरों से लोग पधारे हुए थे। इस अवसर पर गुरतिंदर सिंह रिंपी मान प्रधान नगर कौंसिल तलवंडी साबो,  कृष्ण सिंह ब्लाक प्रधान तलवंडी साबो, राजीव सिंगला शहरी प्रधान तलवंडी साबो, सरदार नत्था सिंह सीनियर कांग्रेसी नेता, रघुवीर सिंह बराड़ ,सरदार लखविंद्र सिंह प्रधान यूथ कांग्रेस बंठिडा का भी सम्मान किया गया। समागम में रमेश कुमार सिंगला भवानीगढ,  अविनाश सूद बुढलाडा, कृष्ण कुमार चलाना रामांमंडी,  संजय गर्ग बरनाला, रमेश कुमार गर्ग बरनाला, सोमनाथ गुप्ता मानसा, भूषण बांसल बरनाला, पंकज गोयल (हैप्पी) कालांवाली मौजूद थे। इस मौके पर विशेष रूप से पधारे संजीव जिंदल भुच्चो मंडी वालो का सम्मान किया गया। मंच का संचालन सोनी सिंगला एवं अलका आहुजा भवानीगढ़ वालों ने सुन्दर ढंग से किया।

फोटो -तलवंडी साबों में जेडी निराले बाबा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन करते। 



Tuesday, July 20, 2021

आईआईटियन क्लासेज के संस्थापक प्रभंजन पाण्डेय को दी छात्रों व स्टाफ ने श्रद्धांजलि -आईआईटियन क्लासेज का नाम पाण्डेय सर आईआईटियन क्लासेस रखा गया


बठिंडा.
मालवा के प्रसिद्ध संस्थान आईआईटियन क्लासेज ने आज संस्थान के संस्थापक प्रभंजन कुमार पांडेय को श्रद्धांजलि देने  लिए श्रद्धांजलि समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के नाम में पाण्डेय सर का नाम जोड़ने का फैसला लिया गया। अब संस्थान का नाम पाण्डेय सर आईआईटियन क्लासेज के नाम से जाना जाएगा। गौरततब है कि अभी पिछले 17 जनू को प्रभंजन पाण्डेय का अकस्मात निधन हो गया था। पाण्डेय आईआईटियन क्लासेज के संस्थापक व मालवा क्षेत्र के सबसे उत्कृष्ट मैथमेटिशियन में से एक थे। इस असवर पर संस्थान द्वारा एक आनलाईन प्रोग्राम आर्गोनाइज किया गया। इसमें लगभग 500 छात्रो ने भाग लेकर संस्थान के संस्थापक प्रभंजन पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रोग्राम के मुख्य वक्ता हेरम्ब पाण्डेय ने कहा कि पाण्डेय सर हर हाल में विध्यार्थियों को खुश रखना चाहते थे और उनके सबसे बेहतर रिजल्टस के लिए नए नए कारगर तरीके अपनाते रहते थे। इस अवसर पर पाण्डेय की पत्नी रीमा सिंह ने सभी छात्रों व अभिभावकों को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

फोटो - आईआईटियन क्लासेज ने आज संस्थान के संस्थापक प्रभंजन कुमार पांडेय को श्रद्धांजलि देने लिए श्रद्धांजलि समागम का आयोजन किया। 


एम्स बठिंडा ने आर्थ्रोस्कोपी सर्जरी और लिगामेंट इंजरी के लिए सर्जरी शुरू की, माहिर टीम अब तक करीब 10 खिलाड़ियों का गंभीर चोटों का सफल ऑपरेशन कर चुके


बठिंडा.
एम्स बठिंडा ने न्यूनतम इनवेसिव की-होल सर्जरी के साथ घुटने, कंधे और अन्य जोड़ों के लिगामेंट की चोटों के लिए सर्जरी की सुविधा शुरू की है | इन चोटों के लिए हड्डी रोग विभाग ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मुख्य सर्जन डॉ तरुण गोयल, जो कि हड्डी रोग विभाग के प्रमुख भी हैं, को इस क्षेत्र में एक विशाल अनुभव है और भारत और ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और इटली जैसे विदेशों में कई देशों में इन प्रक्रियाओं में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। टीम में हड्डी रोग विभाग से डॉ गगनप्रीत सिंह और डॉ लक्ष्मण दास और एनेस्थिसियोलॉजी विभाग से डॉ नवनेह समाघ और डॉ निमिश सिंह शामिल थे। विभाग के पास फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम भी है। चिकित्सा अधीक्षक प्रो सतीश गुप्ता ने बताया कि करीब 6 महीने से इन मरीजों का इलाज कर रहे हैं और अब तक करीब 10 खिलाड़ियों का इस तरह की चोटों का सफल ऑपरेशन कर चुके हैं | इनमें से अधिकतर खिलाड़ी पेशेवर एथलीट थे, जो राज्य, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच एक समर्पित स्पोर्ट्स इंजरी क्लिनिक चलाया जाएगा । 

डायरेक्टर, प्रो डी के सिंह ने कहा कि यह सुविधा पंजाब के उस हिस्से में एक वरदान साबित होने जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा खेल में भाग ले रहे हैं । बठिंडा, पटियाला और हरियाणा के आसपास के शहर राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी, बास्केटबॉल और क्रिकेट जैसे खेलों में प्रशिक्षण का केंद्र हैं। पंजाब और हरियाणा और राजस्थान के आसपास के हिस्सों में सरकारी क्षेत्र में आर्थोस्कोपिक सर्जरी के लिए कोई सेवाएं नहीं थीं। एम्स बठिंडा सस्ती कीमत पर बेहतरीन इलाज मुहैया कराएगा | लिगामेंट इंजरी उन आम लोगों में भी हो सकती है जो खेल में शामिल नहीं हैं और वह की-होल सर्जरी से लाभान्वित हो सकते हैं।

फोटो - एम्स बठिंडा ने न्यूनतम इनवेसिव की-होल सर्जरी के साथ घुटने, कंधे की सर्जरी करने के बाद डाक्टरों की टीम। 

प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत पंजाब में बठिंडा ने 203 फीसदी लक्ष्य हासिल कर पहला स्थान हासिल किया

 रोजगार के मौके पैदा करने के लिए केंद्रीय योजना में 707.75 लाख मार्जन मनी का लक्ष्य किया हासिल: परमवीर सिंह

बठिंडा: प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत नए रोजगार के साधन पैदा करने वाले प्रोग्राम अधीन साल 2020 -21 के दौरान 348.00 लाख मार्जन मनी के साथ बठिंडा जिला राज्य भर में पहले स्थान पर रहा है। डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन की रहनुमाई और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह के आदेश पर जनरल मैनेजर जिला उद्योग केंद्र की तरफ से 707.75 लाख मार्जन मनी का लक्ष्य हासिल किया गया है जो कि प्राप्त हुए लक्ष्य का 203 प्रतिशत बनता है। इस मौके एडीसी परमवीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन करने की योजना के अंतर्गत पूरे पंजाब में से बठिंडा पहले स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि 203 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना जिला बठिंडा के लिए मान वाली बात है। इस मौके जैशंकर शर्मा, एल.डी.एम. (स्टेट बैंक आफ इंडिया), प्रीत महिंद्र सिंह बराड़, जनरल मैनेजर, जिला उद्योग केंद्र और समूह ज़िला कोआर्डिनेटरों का धन्यवाद भी किया।

स्कीम सम्बन्धित जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर प्रीत महेन्दर सिंह बराड़ ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से रोजगार के ज्यादा मौके उपलब्ध करवाने के लिए 15 अगस्त 2008 को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन करने के प्रोग्राम को अमल में लाया गया। यह योजना पंजाब राज्य में 3 एजेंसियों के.वी.आई.सी, पंजाब खादी बोर्ड और उद्योग विभाग की तरफ से लागू की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत मैनूंफैक्चरिंग इकाईयों के लिए 25 लाख और सर्विस क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपए के कर्ज़े अलग-अलग नैशनललाईजड बैंकों के द्वारा दिलाने के साथ सरकार की तरफ से मार्जन मनी सब्सिडी के रूप में देने का उपबंध किया गया है।

इस प्रोग्राम के अधीन जनरल कैटागिरी के इंडस्ट्री को प्रोजेक्ट लागत की शहरी क्षेत्र में 15 प्रतिशत और रुरल क्षेत्र में 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। स्पैशल /रिज़र्व कैटागिरी के उधमियों को प्रोजेक्ट लागत की शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत और रुरल क्षेत्र में 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। साल 2016 से इस प्रोगराम को आन-लाइन कर दिया गया है, जिसकी साइट www.kviconline.gov.in है पर इच्छुक उधमियों की आन-लाइन अर्जियां प्राप्त करके आन-लाइन ही बैंकों को भेजी जातीं हैं। इस स्कीम सम्बन्धित आर सैटी के दफ्तर की तरफ से सबंधित पेशो के साथ ई.डी.पी. की प्रशिक्षण दी जाती है।


बठिंडा में नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए एक्वायर की गई जमीनों के रिकार्ड की होगी जांच -नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए एक्वायर की जमीनों के मामले में भाजपा नेता ढिल्लों ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

 


केंद्रीय मंत्री ने रेवेन्यू रिकॉर्ड को चेक करवाने का दिया भरोसा जल्द होगा आदेश जारी 

बठिंडा: भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नाभा के पूर्व चेयरमैन गुरतेज सिंह ढिल्लों ने केंद्रीय रोड परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अश्विनी शर्मा और भाजपा के सीनियर नेता अविनाश राय खन्ना की अगुवाई में मुलाकात की। बठिंडा-डबवाली रोड पर नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए एक्वायर की गई जमीनों के गलत अवार्ड पास होने के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए बठिंडा जिले के प्रभावित 10 गांव के किसानों को रेवेन्यू रिकॉर्ड के अनुसार इंसाफ दिलाने की बात कही।

भाजपा नेता ढिल्लों ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से बठिंडा-डबवाली रोड नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए 10 गांव की जमीन एक्वायर हुई,  जिसके लिए पंजाब सरकार के अधिकारियों की तरफ से गलत अवार्ड पास किए गए, जिसमें व्यापारिक जमीन जैसे मैरिज पैलेस, शैलर, पेट्रोल पंप आदि को कृषि क्षेत्र में दिखाकर अवार्ड पास करके केंद्र को भेज दिए गए।

ढिल्लों ने गडकरी से निवेदन किया कि वह पास किए गए अवार्ड की रेवेन्यू रिकॉर्ड के मुताबिक जांच करवाने के बाद नए सिरे से अवार्ड पास करवाएं, ताकि प्रभावित गांवों के किसानों को बनता मुआवजा दिया जा सके। इसके बाद उन्होंने रिकार्ड की फिर से जांच करवाने व लोगों को इंसाफ दिलवाने का भरोसा दिलाया।

जिक्रयोग्य है कि नेशनल हाईवे 54-ए को चौड़ा करने के लिए एक्वायर की 10 गांवों की जमीन के मालिक पिछले दो महीनों से संघर्ष कर रहे हैं और पिछले महीने किसानों का एक गुट भाजपा नेता स. गुरतेज ढिल्लों से मिला था और अपील की थी कि उनकी एक्वायर की जमीनों का बनता मुआवजा दिलाया जाए। इसी कड़ी के तहत बीते दिन भाजपा नेता स. ढिल्लों ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात की।

फोटो -केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात करते भाजपा नेता गुरतेज सिंह ढिल्लों।


 



पंजाब पुलिस में सिपाही भर्ती होने के इच्छुक लड़के पर लड़कियों को दी जाएगी मुफ्त ट्रेनिग: हरजीत सिंह संधू / मुफ्त प्रशिक्षण के लिए 26 जुलाई से 20 अगस्त 2021 तक होगी रजिस्ट्रेशन


बठिंडा:
पंजाब सरकार के रोजगार जन्म और प्रशिक्षण विभाग के संस्थान टी-पॉइट कैंप गांव कालझरानी जिला बठिंडा की तरफ से बठिंडा, श्री मुक्तसर साहब और फाजिल्का जिले के पंजाब पुलिस में सिपाही भर्ती होने के इच्छुक लड़के-लड़कियों को पंजाब सरकार की हिदायत अनुसार मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए 26 जुलाई से 20 अगस्त 2021 तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यह जानकारी कैंप इंचार्ज हरजीत सिंह ने दी।

कैंप इंचार्ज हरजीत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के इच्छुक लड़के और लड़कियों द्वारा पंजाब पुलिस की बेवसाइट पर आन-लाइन अप्लाई करना जरूरी है। सिपाही भर्ती की प्रशिक्षण लेने के इच्छुक लड़के और लड़कियां उक्त तारीख के दरमियान किसी सरकारी काम वाले दिन प्रातःकाल 9 से 11 बजे तक अपने साथ आन-लाइन फार्म की फोटो कापी, दसवीं, बारहवीं के सर्टिफिकेट की फोटो कापियां, आधार कार्ड, जाति सर्टिफिकेट की फोटो कापियां, 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर सेहत विभाग पंजाब सरकार द्वारा जारी कोविड -19 सम्बन्धित हिदायतों की पालना करते हुए निजी तौर पर कैंप में आकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लड़के और लड़कियों के पंजाब सरकार की हिदायतें अनुसार कोविड -19 वैक्सीन की एक डोज़ लगी होनी ज़रूरी है। वैक्सीन सर्टिफिकेट की फोटो कापी भी साथ लेकर आना यकीनी बनाया जाए। वही ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98148 -50214, 93167 -13000, 94641 -52013 पर दफ्तरी कामकाज के समय संपर्क किया जा सकता है।


बठिंडा में सेहत विभाग के कर्मचारियों को लंबे समय से तनख़्वाह न मिलने के विरोध में सिविल सर्जन दफ्तर के आगे धरना


बठिंडा.
तालमेल कमेटी पैरा मैडीकल स्टाफ और सेहत कर्मचारी बठिंडा की तरफ से कर्मचारियों को लगातार पिछले लंबे समय से वेतन नहीं मिलने के विरोध में सिविल सर्जन दफ्तर के आगे धरना दिया गया। जत्थेबंदी के जिला प्रधान गगनदीप सिंह और जनरल सचिव जगदीप सिंह विर्क ने कहा कि सेहत कर्मचारी जिसमें रेडियो ग्राफर, स्टाफ नर्सें, मल्टीपर्पज़ हैल्थ वर्कर, लैबारटरी टैक्नीशियन, फार्मेसी अफ़सर और क्लैरीकल कर्मचारी मौजूद है को पिछले लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा है। इस सम्बन्धित जत्थेबंदी की तरफ से बार-बार सिविल सर्जन बठिंडा को जुबानी और लिखित रूप में मांग पत्र देकर अवगत करवाया गया परन्तु हर बार हफ्ते के अंदर तनख्वाह देने का वायदा करते रहे। इन मुलाजिमों में अधिकतर कंट्रैक्ट और प्रोबोशन पीरियड में हैं जिसके चलते उनका वेतन काफी कम है। इससे उन्हें महंगाई के दौर में घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है। ऊपर से तनख्वाह लंबे समय से नहीं मिल रही, जिस कारण मुलाजिमों को अपने बैंक लोन की किश्ते, बच्चों की फ़ीसे भरनीं, माँ-बाप की दवा आदि का प्रबंध करने में परेशानी हो रही है। जत्थेबंदी की जिला इकाई की तरफ से सिविल सर्जन दफ्तर के गेट पर धरना दिया गया। इस मौके पहुंचे डायरेक्टर सेहत व परिवार भलाई ने संगठन को भरोसा दिया था कि एक हफ्ते में तनख्वाह जारी कर दीं जाएंगी। जत्थेबंदी के नेताओं ने कहा कि यदि एक हफ्ते तक तनख्वाह जारी नहीं होती तो इससे भी कड़ा संघर्ष शुरु किया जाएगा। आज के धरने में जसविन्दर शर्मा जनरल सचिव मल्टीपर्पज़ हैल्थ इप्लाईज़, कुलविन्दर सिंह कैशियर पंजाब राज फार्मेसी अफ़सर एसोसिएशन बठिंडा, संजीव कुमार रेडीयोग्राफर, प्रितपाल कौर क्लैरीकल, दीपक कुमार, सिमरजीत कौर, कमलरूप कौर ,रविन्दरपाल कौर, कुलजीत कौर स्टाफ नर्स एसोसिएशन, प्रियंका रेडीयोग्रफर, कर्मजीत सिंह, मुहम्मद रिजवान आदि शामिल थे।



बठिंडा के गांव चाउंके में शराब तस्कर को पकड़ने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमलाकर जब्त किया सामान उठाया

बठिंडा. सदर बठिंडा पुलिस पर गांव चाउंके में शराब तस्कर को पकड़ने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमलाकर जब्त किया सामान उठा लिया। मामले में पुलिस ने हमला कर सामान उठाने वाले करीब 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार अमृतपाल सिंह ने बताया कि भोला सिंह, तोती सिंह, गोसा सिंह वासी चाउंके गांव में अवैध शराब की तस्करी का धंधा करते थे। इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापामारी कर भोला सिंह के घर से शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली भट्ठी, लाहन को जब्त कर सरकारी गाड़ी में रखवा दिया। वही इसी दौरान आरोपी लोगों ने करीब 20 अन्य लोगों को साथ लेकर पुलिस टीम पर हमला कर साजों सामान उठा लिया व उसे खुर्दबुर्द कर दिया। इस तरह से उक्त लोगों ने पुलिस को सरकारी ड्यूटी करने से रोका। पुलिस आरोपी लोंगो की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है। 

लोन की गारंटी को लेकर हुए झगड़े में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल किया

बठिंडा. पटेल नगर बठिंडा में लोन की गारंटी को लेकर हुए झगड़े में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। कैंट पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कैंट पुलिस के पास मनसुखजीत सिंह वासी फरीद नगर बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका जगसीर सिंह, राजविंदर कौर, जगसीर का बेटा एक बैंक गरंटी को लेकर उसके साथ झगडा कर रहे थे। इसी रंजिश में तीनों ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरु कर दी है। 

दो स्थानों में हेरोइन व लाहन की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया

बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में हेरोइन व लाहन की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तलवंडी साबो पुलिस के एसआई गुरिंदर सिंह ने बताया कि करणवीर सिंह वासी तियोणा पुजारिया को एक मोटरसाइकिल में संदिग्ध हालत में घूमते पूछताछ के लिए रोका गया। जांच के दौरान उनके पास 20 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। तलवंडी साबो के होलदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि गुरकरण सिंह वासी सेखपुरा को गांव में 220 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अज्ञात वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

बठिंडा. पथराला के पास मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसमें कुछ समय बाद मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। संगत पुलिस के पास सुरजीत कौर वासी नरुआना ने बयान दिया कि उसका लड़का इकबाल सिंह उम्र 27 साल मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति चार पहिया वाहन तेज गति से लेकर आया व उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। मोटरसाइकिल सवार की कुछ समय बाद मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

गर्मी में बिना किसी रुकावट के बिजली की सप्लाई व डिपू में क्वालिटी वाला अनाज देने की हिदायत वित्त मंत्री ने निगम पार्षदों की फूड सप्लाई और बिजली निगम के आधिकारियों के साथ करवाई बैठक


-जरुरतमंद लोगों तक सरकारी स्कीमों का सही तरह से लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य-मनप्रीत सिंह बादल 

बठिंडा. लोगों को जवाबदेह प्रसाशन मुहैया करवाने की सरकार की योजना के अंतर्गत वित्त मंत्री और बठिंडा के विधायक मनप्रीत सिंह बादल ने मंगलवार को बठिंडा नगर निगम के पार्षदों की फूड और सिविल सप्लाई और पंजाब राज्य बिजली निगम के आधिकारियों के साथ बैठक करवाई। इसमें लोगों के साथ जुड़े मसलों को पहल के आधार पर हल करवाने की हिदायते दी गई। बैठक में चुनाव से पहले शहर में राशन वितरण, नीले कार्ड बनाने के साथ बिजली की सप्लाई बिना किसी रुकावट के लोगों तक जारी करने के संबंध में विचार किया गया। 

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बताया कि पुरानी ट्रक यूनियन वाली जगह पर बिजली निगम का एक बड़ा ग्रीड स्थापित होने जा रहा है। इसके साथ बठिंडा शहर को निर्विघ्न बिजली सप्लाई मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट नंवबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। बादल ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से समाज के पिछड़े वर्गों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान को प्रथमिकता दी जा रही है। इसलिए राज्य सरकार ने 1 जुलाई से बुढ़ापा पैंशन 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए प्रति महीना कर दी है और इसी तरह आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत लड़कियों के विवाह के मौके मिलने वाली आर्थिक सहायता भी 21 से बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दी गई है। मनप्रीत सिंह बादल ने आधिकारियों को कहा कि कोई भी जरूरतमंद परिवार सामाजिक भलाई की किसी भी स्कीम से वंचित न रहे और इस सम्बन्धित पार्षद भी ऐसे जरूरदमंद परिवारों की पहचान करना यकीनी बनाए और इसकी सूचना सम्बन्धित विभाग को दे जिससे ऐसे परिवारों को सरकारी स्कीमों का लाभ बिना देरी के दिया जा सके।


उन्हों ने फूड सप्लाई विभाग के आधिकारियों को कहा कि स्मार्ट राशन कार्डों के वितरण के बाद अब यह यकीनी बनाया जाए कि डिपू से बेहतर क्वालिटी की गेहूं ही लोगों को मिले और किसी किस्म की दिक्कत आम लोगों को पेश न आए। बिजली निगम के एक्सीयन हरदीप सिंह, समूह एस.डी.ओ और जेई ने मीटिंग में हिस्सा लिया। फूड सप्लाई विभाग की तरफ से डीएफओ जसप्रीत सिंह और समूह टीम मौजूद रही। इस मौके अरुण वधावन, मेयर रमन‌गोयल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन केके अग्रवाल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, प्लानिंग बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन राजन गर्ग, डिप्टी मेयर हरमन्दर सिंह, पवन मानी, बलजिन्दर ठेकेदार, गुरइकबाल सिंह चहल और समूह काऊंसलर मौजूद थे।

फोटो -नगर निगम दफ्तर में पार्षदों व अधिकारियों से बैठक करते वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल। 

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE