बठिंडा. जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर नहीं है। पूर्व दो दिनों में कोरोना से एक भी मौत नहीं होने के बाद सोमवार को एक बार फिर से सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबकि इससे पहले 15 जून को बठिंडा जिले में कोरोना से सात मरीजों की मौत हुई थी। 13 दिन बाद एक साथ इतनी मौतों होने यह संकेत दे रहा है कि लोग लापरवाही दिखाने लगे, जोकि काफी भारी पड़ सकती है। हालांकि, सोमवार को 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, तो 71 मरीज स्वस्थ हुए है, लेकिन 7 मरीजों की मौत होना चिंता का विषय है। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 1018 तक पहुंच गई है, जबकि दो दिन पहले यह आकड़ा 1011 ही था। ऐसे में डीसी. बी.श्रीनिवासन ने अपील कि है लोग मास्क पहनाना ना छोड़े और सामाजिक दूरी का पालना जरूर करे। डीसी बी.श्रीनिवासन ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए जिले में कोविड -19 के अंतर्गत अब तक कुल 398585 सैंपल लिए गए, जिनमें से 41148 पाजिटिव केस आए, जबकि 39764 कोरोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस और फतेह हासिल कर चुके है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों दौरान 21 नए केस और 71 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हुए है। इस समय जिले में कुल 366 केस एक्टिव हैं, जिसमें 311 कोरोना पाजिटिव मरीज घरेलू एकांतवास में हैं ।
वही मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 6 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. दीया राम पुत्र गिरधारी लाल आयु 66 वर्ष वासी बठिंडा जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
2. गुरदेव कौर पत्नी मिटठू सिंह आयु 72 वर्ष वासी गोबिंदपुरा जो एम्स अस्पताल में दाखिल थी
3. कुलवंत कौर पत्नी नछतर सिंह आयु 62 वर्ष वासी भगवानगढ़ जो मान डायलसिस अस्पताल में दाखिल थी
4. निर्मला धीर पत्नी वेद प्रकाश 60 वर्ष वासी भुच्चो खुर्द जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
5. जोगिंदर पाल पुत्र अर्जुन दास आयु 74 वर्ष वासी जंगीराणा जो मान डायलसिस में दाखिल था
6. शांति देवी पत्नी करतार चंद आयु 70 वर्ष वासी कोठेनत्था सिंह वाला जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी
सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया की कोरोना से बठिंडा जिला में पिछले दिनों में मृत्यों दर में काफी कमी आई थी परंतु आज अचानक 6 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई। उन्होने कहा कि हमें कोरोना प्रोटोकॉल में कमी नहीं आने देनी चाहिए। मुंह पर मास्क, हाथों को सैनेटाईज करना और 2 गज की दूरी बना कर रखने से ही हम कोरोना महामारी का मुकाबला कर सकते है। हमें कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।