बठिंडा. सुसराल वालों की प्रताड़ना से परेशान एक विवाहित महिला ने जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले में मृतक महिला के परिजनों के बयान पर नथाना पुलिस थाना ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नथाना पुलिस थाना के पास कुलदीप सिंह वासी मानसा खुर्द जिला मानसा ने शिकायत दी कि उसकी 28 साल की बहन अमनदीप कौर का विवाह सुखपाल सिंह वासी कल्याण सुखा गांव में हुआ था। विवाह के बाद लड़की के ससुर हाकम सिंह, महिंदों कौर व अंतो कौर उसे बिना किसी कारण जहां ताने देते थे वही उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। इसी के चलते घर में अक्सर झगड़े भी हो रहे थे। मामले में कई बार पंचायती तौर पर समझौता करवाने की कोशिश की गई लेकिन मसले का हल नहीं हो सका। इसी से परेशान अमनदीप कौर ने गत दिवस घर में रखी जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
जमीनी विवाद में झगड़ा, 8 लोगों ने मिलकर विधवा सहिंत दो से की मारपीट
बठिंडा. जिले के गांव गंगा में जमीनी विवाद में 8 लोगों ने मिलकर दो लोगों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नथाना पुलिस के पास गुरजीत कौर वासी गंगा ने शिकायत दी कि उसके पति सुखदर्शन सिंह की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। उनकी मौत के बाद नगिंदर सिंह वासी बराज जिला मोगा, कुलदीप सिंह वासी सेखा जिला बरनाला, दिलबाग सिंह, सुखपाल सिंह, बलराज सिंह वासी फूल, परविंदर सिंह वासी गंगा जमीन पर कब्जे को लेकर झगड़ा करने लगे। इसी विवाद में गत दिवस उक्त लोगों ने दो अन्य के साथ मिलकर गुरजीत कौर व उसे बचाने आए मलकीत सिंह वासी गंगा के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वही लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में दो अज्ञात सहित 8 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह एक अन्य मामले में कोटफत्ता पुलिस थाना में अनमोल कोशिक वासी गहरी भागी ने शिकायत दी कि गांव गहरी भागी में घर के बाहर बनी थड़ी को लेकर उनका प्रेम कुमार वासी गहरी भागी के साथ विवाद चल रहा था। इसी झगड़े में उक्त व्यक्ति ने गत दिवस उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया व जब उसने विरोध किया तो उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
डेरा बाबा रामदास के नजदीक 38 साल के व्यक्ति का ईट व पत्थरों से वार कर हत्या
बठिंडा. तलवंडी साबों में डेरा बाबा रामदास के नजदीक एक 38 साल के व्यक्ति का ईट व पत्थरों से वार कर हत्या कर दी व शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर तलवंडी साबों पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इसमें अभी अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जबकि आसपास के लोगों के बयान दर्ज करने के साथ डेरे के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तलवंडी साबों पुलिस के पास करनैल कौर वासी गांव नंगला ने बयान दिए है कि सुबह उसके लड़के रंजीत सिंह उम्र 38 साल का शव डेरा बाबा रामदास के सामने बनी सड़क पर पड़ा मिला था। जबकि उसकी लाश के पास ईट व पत्थर खून से सने बरामद किए गए है। इसमें आशंका जताई गई कि उसका किसी अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर मर्डर किया है। मृतक गत सांय घर से जरूरी काम के लिए निकला था व बाद में अगली सुबह उसका शव ही परिजनों को मिल सका। फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है व मृतक के दोस्तों, परिजनों व डेरे के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।
हेरोइन, भुक्की व अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार लोग गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने हेरोइन, भुक्की व अवैध शराब की तस्करी करने वाले चार लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। दियालपुरा पुलिस के एसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि दिनेश कुमार वासी भगता भाईका को कोठे भलाईआना के साथ संदिग्ध हालत में घूमते पूछताछ के लिए रोका गया। इस दौरान उसके पास सवा ग्राम हेरोइन बरामद की गई। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार राजवीर सिंह ने बताया कि भुपिंदर सिंह वासी फरीदकोट को मलूका गांव के पास एक चारपहिया वाहन में जाते जांच के लिए रोका गया। उसके पास करीब 20 किलोग्राम भुक्की बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलवंडी साबो पुलिस के होलदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि माहछा सिंह वासी सेखुपरा को पैट्रोल पंप सेखपुरा के पास संदिग्ध हालत में जाते रोकने पर जांच की गई तो उसके पास पांच बोतल अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया। इसी तरह संगत पुलिस थाना के होलदार जसपाल सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार वासी सिंघेआना मुक्तसर साहिब को डूमवाली के पास 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जग्गाराम तीर्थ के पास बस चालक कार सवार को टक्कर मार मौके से फरार
बठिंडा. जिले के गांव जग्गाराम तीर्थ के पास एक तेज रफ्तार बस चालक ने कार सवार को टक्कर मारी व मौके से फरार हो गया। हादसे में जहां कार का काफी नुकसान हुआ वही चालक को भी चोटे लगी है। तलवंडी साबों पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जंच शुरू कर दी है। तलवंडी साबों पुलिस के पास भुपिंदर सिंह वासी सरदूलगढ़ ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपनी कार से जरूरी काम के लिए जग्गाराम तीर्थ बस स्टेंड के पास से जा रहा था कि इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट बस तेज गति से आई व कार को जोरदार टक्कर मारकर बस चालक फरार हो गया। इस हादसे में जहां उसे चोटे लगी है वही कार का भी काफी नुकसान हुआ है।
दहेज के लिए परेशान कर गहने और साजो सामान हड़प करने वाले सुसरालियों पर केस
बठिंडा. महिला को दहेज के लिए परेशान करने व गहने और साजो सामान हड़प करने वाले सुसरालियों पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने तीन लोगों को नामजद किया है जबकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। महिला थाना बठिंडा के पास ज्योति गुप्ता वासी सिविल लाइन एरिया बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका विवाद जैतो में कुछ समय पहले हुआ था। विवाह के बाद उसका पति कोशिक गर्ग, ससुर बलविंदर कुमार, सास कोमल रानी वासी जैतो उसे दहेज कम लाने का ताने देने लगे। वही इसी बात को लेकर आए दिन घर में झगड़ा होने लगा व उसके साथ मारपीट की गई। मामला पंचायत के पास भी पहुंचा लेकिन सुसराल वालों ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया। गत दिनों उसके माता-पिता की तरफ से दिए गहने व नगदी के साथ घरेलु सामान हड़प करने के बाद विवाहिता को घर से निकाल दिया। मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस के पास की गई। इसमें जांच पड़ताल के बाद आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।