बठिंडा. आंध्राप्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने बठिंडा की एक पेस्टीसाइड कंपनी से लाखों रुपये की दवाएं मंगवाने के बाद उसके पैसे ना देकर 36.30 लाख रुपये की ठगी की गई है। बठिंडा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित व्यक्ति पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गजेंद्र कुमार शर्मा महिंदरा एग्रीसाइस लिमिटेड कंपनी मलोट रोड बठिंडा ने बताया कि उनकी कंपनी पेस्टीसाइड दवाएं बनाती है, जोकि पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में सप्लाई करती है। साल 2018-19 में आरोपित चीना सत्यनारायण निवासी बलुर वाली गली बैकसाइड रामालयम मनीडीपेटा इस्ट गाेदावरी आंध प्रदेश ने उनकी कंपनी से लाखों रुपये की पेस्टीसाइड की दवाओं का आर्डर दिया था। जिसकी कुछ रकम आरोपित ने उन्हें एडवांस में दे दी। कंपनी द्वारा दिए गए आर्डर अनुसार आरोपित को दवा का स्टाक आंध प्रदेश भेज दिया गया। दवा मिलने के बाद आरोपित ने कंपनी को बाकी की रकम देने में आनाकानी शुरू कर दी। कई बार संपर्क करने के बाद आरोपित ने उन्हें पैसे नहीं भेजे। बाद में अारोपित ने कंपनी के पैसे देने से इंकार कर दिया। ऐसा कर आरोपित ने कंपनी के साथ करीब 36.30 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविवार, 20 जून 2021
आंध्राप्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने पेस्टीसाइड की दवा मंगवाकर नहीं दिए 36.30 लाख रुपये, बठिंडा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर किया मामला दर्ज
बठिंडा. आंध्राप्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने बठिंडा की एक पेस्टीसाइड कंपनी से लाखों रुपये की दवाएं मंगवाने के बाद उसके पैसे ना देकर 36.30 लाख रुपये की ठगी की गई है। बठिंडा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित व्यक्ति पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गजेंद्र कुमार शर्मा महिंदरा एग्रीसाइस लिमिटेड कंपनी मलोट रोड बठिंडा ने बताया कि उनकी कंपनी पेस्टीसाइड दवाएं बनाती है, जोकि पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में सप्लाई करती है। साल 2018-19 में आरोपित चीना सत्यनारायण निवासी बलुर वाली गली बैकसाइड रामालयम मनीडीपेटा इस्ट गाेदावरी आंध प्रदेश ने उनकी कंपनी से लाखों रुपये की पेस्टीसाइड की दवाओं का आर्डर दिया था। जिसकी कुछ रकम आरोपित ने उन्हें एडवांस में दे दी। कंपनी द्वारा दिए गए आर्डर अनुसार आरोपित को दवा का स्टाक आंध प्रदेश भेज दिया गया। दवा मिलने के बाद आरोपित ने कंपनी को बाकी की रकम देने में आनाकानी शुरू कर दी। कई बार संपर्क करने के बाद आरोपित ने उन्हें पैसे नहीं भेजे। बाद में अारोपित ने कंपनी के पैसे देने से इंकार कर दिया। ऐसा कर आरोपित ने कंपनी के साथ करीब 36.30 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Bathinda-साहिबजादा अजीत सिंह की प्रतिमा पर लगे घोड़े पर चढ़कर हुल्लड़बाजी करने वाले चार युवकों पर मामला दर्ज
बठिंडा. जिला प्रशासन की तरफ से अजीत रोड के नजदीक साहिबजादा अजीत सिंह चौंक में बनाई गई प्रतिमा पर बीती 18-19 जून की रात को चार नाबालिग युवकों ने चढ़कर प्रतिमा को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की, वहीं प्रतिमा के ऊपर चढ़कर हुल्लड़बाजी भी की। थाना सिविल लाइन पुलिस उक्त चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पब्लिक प्रापर्टी को नुक्सान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर किया गया। चारों युवक नाबालिग होने के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। गौर होकि उक्त युवकों द्वारा की जा रही हुल्लाबाजी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त युवकोें की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
मामले के जांच अधिकारी एएसआइ परमिंदर सिंह ने बताया कि बीती 18-19 जून की देर रात को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि घोड़े वाला चौंक में बनाई गई साहिबजादा अजीत सिंह की प्रतिमा के ऊपर कुछ युवक चढ़कर फोटो खिच रहे और प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें नुक्सान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपित अंसनूर निवासी माडल टाउन बठिंडा, गुरशात सिंह निवासी आदर्श नगर बठिंडा, रनवीर सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर बठिंडा व टेकवीर सिंह निवासी माडल टाउन बठिंडा प्रतिमा के ऊपर चढ़कर हुल्लड़बाजी कर रहे थे। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एचआर-08जैड-6000 बरामद की गई। एएसआइ परमिंदर सिंह ने बताया कि उक्त चारों युवक नाबालिग होने के कारण उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है।
Bathinda Crime/ 10 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की और शराब व लाहन बरामद
बठिंडा. नशे के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से 10 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की और शराब व लाहन बरामद की जा रही है। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस व एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के इंचार्ज एसआई गौरव वंश ने बताया कि बीती शनिवार को एसआइ दिलबाग सिंह व एएसआइ रंजीत सिंह पुलिस टीम के साथ डबवाली रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान गांव जस्सी बागवाली से आधा किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक ट्राला नंबर पीबी-04एबी-7133 खड़ा हुआ था, जोकि तरपाल से ढका हुआ था। पुलिस टीम को शक होने पर जब एएसअाइ रंजीत सिंह ने गाड़ी रुकवाकर ट्राले के पास जाकर देखा, तो ट्राला का ड्राइवर आरोपित राजविंदर सिंह निवासी धरीवाला जिला तरनतारन कंडक्टर वाली सीट पर रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक वाले गट्टे में फरोला फराली कर रहा था। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वह देखकर घबरा गया और ट्राले की खिड़की खोलकर भगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर ट्राले में पड़े गट्टे को अपने कब्जे में लेकर चेक किया, तो उसमें से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई, जिनकी संख्या करीब 30 हजार थी। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने माना कि वह उक्त नशीली गोलियां राजस्थान से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस के एसआइ सुखविंदर सिंह ने भी गांव महिमा भगवाना के बस स्टैंड के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित मंजीत सिंह निवासी गांव महिमा सरजा व राजविंदर सिंह निवासी गांव महिमा भगवाना को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 1050 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना नथाना के एएसआइ जसवीर सिंह ने गांव कल्याण सदा से आरोपित गुरमेल सिंह को 220 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना रामा के एसआइ गुरप्रीत सिंह ने गांव शेरगढ़ से आरोपित दिलजान खान निवासी कियूल थाना कालियांवाला जिला सिरसा हरियाणा को गश्त के दौरान 410 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव विर्क खुर्द के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर घूम रहे आरोपित दीदार सिंह निवासी गांव कर्मगढ़ छतरा को 500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया।
वहीं थाना सदर रामपुरा ने गांव चाउके में छापेमारी कर आरोपित कर्मजीत सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अवैध शराब बनाने का काम करता है। इसी तरह थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता में छापेमारी कर आरोपित बलविंदर सिंह को 35 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर आरोपित गुरमीत सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव केसर सिंह वाला से मोटरसाइकिल सवार जगतार सिंह को 52 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 7.20 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर के बाहर खड़ा होने से रोकने पर आधा दर्जन युवकों ने मिलकर दो सगे भाइयों से की मारपीट
बठिंडा. घर के बाहर खड़ा होने से रोकने पर आधा दर्जन युवकों ने मिलकर दो सगे भाइयों से मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना गोनियाना मंडी की है। थाना नेहियांवाला पुलिस ने पीड़ित भाइयों की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर जगदीश कुमार निवासी गोनियाना मंडी ने बताया कि आराेपित सुखी, सीनू, जीवन सिंह, मनीष कुमार, भिंदर सिंह निवासी गोनियाना मंडी उनके घर के बाहर खड़े रहते थे और शोर मचाते थे। जब उसने उक्त आरोपित युवकों को घर के बाहर खड़ा होने से रोका, तो बीती 13 जून को उक्त सभी लोगों ने मिलकर उसकी व उसके भाई खुशीराम से मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। जब आसपास के लोग मौके पर एकत्र होने लगे, तो आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
शनिवार, 19 जून 2021
केंद्रीय जेल बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद हवालाती ने जेल की बैरक में पगड़ी के कपड़े से फंदा लगाकर खुदकुशी की
बठिंडा। केंद्रीय जेल बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद एक हवालाती ने शुक्रवार शाम को जेल की बैरक में पगड़ी के कपड़े से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी करने के सही कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अगुआई में थाना कैंट पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों पर कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय रामसरूप निवासी गांव नाथूवाला जिला अलवर राजस्थान के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक हवालाती को थाना संगत पुलिस ने 360 नशीली गोलियां समेत बीती 24 मई 2021 को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जिसके बाद आरोपित को केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद कर दिया गया था। बीती शुक्रवार को उसने जेल की हवालाती ब्लाक नंबर चार की स्थित अपनी बैरक में पगड़ी के कपड़े से लोहे की ग्रिल से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के समय वह बैरक में अकेला था। खुदकुशी का पता तब चला, जब दूसरे हवालाती बैरक में पहुंचे और उसका शव लटका मिला। जिसके बाद मामले की जानकारी तुरंत जेल प्रशासन को दी गई। जिसके बाद उसे फंदे से नीचे उतरकर जेल में स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया गया। जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा की मोर्चरी में पहुंचाया गया। शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट की देखरेख में मृतक हवालाती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अगली कार्रवाई की गई।
पैरोल पर आया केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी वापस नहीं गया, पुलिस ने गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेजा
बठिंडा। कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी को आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था। पैरोल खत्म होने के बाद आरोपित जेल नहीं पहुंचा। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे दोबारा जेल भेज गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के एएसआइ जसवंत सिंह ने बताया कि आवा बस्ती निवासी विनाश कुमार को अदालत से पांच साल की सजा हुई है, जिसके चलते वह केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद था। कोरोना महामारी के दौरान सरकार के आदेशों पर कई कैदियों व हवालतियों को पैरोल पर रिहा किया गया था। इसमें आरोपित विनाश कुमार को भी आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था। समय पूरा होने के बाद आरोपित विनाश कुमार केंद्रीय जेल में नहीं पहुंचा। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी जिला पुलिस को दी गई। इसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और उसे दोबारा जेल भेज दिया गया।
फोन पर जाति सूचक शब्द बोले, एक पर मामला दर्ज
बठिंडा। थाना कोतवाली पुलिस ने फोन पर जाति सूचक शब्द बोलने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद की है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सुरजीत सिंह निवासी बैक साइड बस स्टैंड बठिंडा ने बताया कि आरोपित मनप्रीत सिंह निवासी गांव त्योणा ने फोन पर उसके साथ बहसबाजी करते हुए जाति सूचक शब्द बोले और उसे गालियां निकाली। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर लिया है।
नशा तस्करी के आरोप में सात गिरफ्तार,भुक्की, नशीली गोलियां व शराब बरामद
बठिंडा। जिला पुलिस ने बीती शुक्रवार को विभिन्न जगहों से सात नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भुक्की, नशीली गोलियां, शराब व लाहन बरामद की है। पकड़े गए तस्करों पर संबंधित थानों में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीआईए के एसआइ मेजर सिंह के अनुसार बीती शुक्रवार को गांव डूमवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर आरोपित कालू लाल व राजू सिंह निवासी जिला बारा राजस्थान को रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनके पास से 80 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ, जोकि वह राजस्थान से लेकर आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर थाना संगत में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना नेहियांवाला के एसआइ सुखविंदर सिंह ने गांव हररायेपुर के पास की नाकाबंदी के दौरान आरोपित मलकीत सिंह निवासी गांव अमरगढ़ व कुमिंदर सिंह निवासी गांव जंडावाला को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 7 किलो डोडे चूरा पोस्त व 20 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव विर्क खुर्द के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर घूम रहे आरोपित दीदार सिंह निवासी गांव कर्मगढ़ छतरा को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। वहीं थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता में छापेमारी कर आरोपित बलविंदर सिंह को 35 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर आरोपित गुरमीत सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
कार की टक्कर से आटो सवार महिला घायल, अज्ञात पर केस दर्ज
बठिंडा। मुल्तानियां ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से आटो सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर मंजू देवी निवासी सुर्खपीर रोड बठिंडा ने बताया कि वह बीती 17 जून को आटो पर सवार होकर मुल्तानियां ओवरब्रिज पर जा रही थी। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार नंबर पीबी-03बीबी-1012 ने आटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बठिंडा की वीर कालोनी में घर का पता पूछने के बहाने वृद्ध महिला को शिकार बनाकर 5 लाख के गहने लूटे
बठिंडा : ठगों द्वारा अनोखे ढंग से वृद्ध महिला को शिकार बनाकर उसके लगभग 5 लाख के जेवरात लेकर फरार होने में सफल हुए। जानकारी अनुसार वीर कालोनी स्थित महिला सरोज गुप्ता घर में सब्जी लेकर आ रही थी तभी कार जिसमें एक व्यक्ति व दो महिलाएं सवार थी जो किसी के घर का पता पूछने लगे। पीडि़त गुप्ता ने उन्हें समझाया कि दाए गली से होकर सीधे जाकर बाई गली में उनका घर है। चूकि उक्त महिला के हाथों में सोने के कंगन व अन्य आभूषण पहने हुए थे जिन पर उक्त ठगों की नजर थी। कार में बैठी महिलाओं ने उन्हें गुहार लगाई कि वह उनके नजदीकी रिश्तेदार वह कार में बैठ जाए ओर घर का पता बता दे। पहले तो पीडि़त महिला ने कई बार मना किया लेकिन उक्त ठग बार बार साथ में चलने की जिद्द करने लगे आखिर तर्स खाकर महिला उनकी कार में बैठ गई। पीडि़ता के पति रतन लाल गुप्ता जोकि बैंक से रिटायर्ड है ने बताया कि कार में बैठने के बाद ही उन्होंने सभी शीशे बंद कर दिए और उसकी पत्नी के जेवरात उतारकर उसे नजदीक ही मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गए। घटना सुबह 9:30 बजे की है लेकिन ठगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने समय की प्रवाह नहीं की। घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले लेकिन अभी तक ठगों का पता नहीं चला। इस घटना से वीर कालोनी निवासियों में दहशत बनी हुई है कि दिन दिहाड़े ही लोग ठगों का शिकार हो रहे है।
शुक्रवार, 18 जून 2021
रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अमनदीप गर्ग को मातृशोक, -आत्मिक शांति के लिए श्री गरुड़ पुराण के पाठ का भोग 20 जून को-अशोक बालियांवाली
बठिंडा. रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अमनदीप गर्ग दीपू की माता कमलेश रानी पत्नी मोहन लाल गर्ग का देहांत हो गया। उनकी मौत पर टीबीडीसीए के जिला प्रधान अशोक बालियांवाली व समस्त टीम ने गर्ग परिवार के साथ दु:ख सांझा किया है। अशोक बालियांवाली ने बताया कि स्व. कमलेश रानी की आत्मिक शांति के लिए श्री गरुड़ पुराण के पाठ का भोग 20 जून, रविवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, पटेल नगर, बठिंडा में डाला जाएगा। इस दौरान अशोक बालियांवाली के अलावा टीबीडीसीए के वित्त सचिव रमेश गर्ग, प्रीतम सिंह विर्क, आरसीए के महासचिव शमशेर सिंह, सुरेश तायल, एडवोकेट गुरविंदर सिंह, विजय कुमार, केश राज, गुरजिंदर सिंह साहनी, शाम लाल व भट्टी रोड पर स्थित समस्त केमिस्टों ने स्व. कमलेश रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
चौकीदार को बंधक बना चार लोगों ने किशोरी राम अस्पताल रोड पर स्थित ठेके से अंग्रेजी शराब की करीब 35 पेटियां चोरी की
बठिंडा. शहर के किशोरी राम अस्पताल रोड पर स्थित एक शराब ठेके के चौकीदार को चार अज्ञात लोगों ने बंधक बनाकर ठेके से अंग्रेजी शराब की करीब 35 पेटियां चोरी कर ले गए। चाेर शुक्रवार तड़के करीब चार बजे एक गाड़ी लेकर पहुंचे और चौकीदार से पहले शटर खुलवाया और बाद उसे में अंदर बंधक बनाकर गाड़ी में शराब की पेटियां रखकर फरार हो गए। जिसके बाद उसने मामले की जानकारी ठेकेदार व अन्य कारिदों को फोन करके दी। मौके पर पहुंचे ठेकेदार व कारिदों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
शराब ठेके के कारिंदे संजीव कुमार ने बताया शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि किशोरी राम अस्पताल रोड पर स्थित उनके शराब ठेके में चोरी हो गई है। जब वह ठेकेदार को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और शटर खोला, तो देखा कि चौकीदार को अंदर बांधकर रखा हुआ था, जबकि ठेके से करीब 35 पेटियां अंग्रेजी शराब की गायब थी। जिनकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है। संजीब कुमार ने बताया कि चौकीदार के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब चार बजे ठेके के बाहर एक गाड़ी आकर रुकी, जिसमें से चार अज्ञात लोग सवार थे। उन्होंने उसे शराब की पेटियां रखने की बात कहकर शटर खुलवाया और उसे अंदर बंधक बना दिया, जिसके बाद शराब की पेटियां चोरी कर उसे गाड़ी में रखी और फरार हो गए। वहीं थाना सिविल लाइन के एसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि ठेकेदार के अनुसार 30 से 35 शराब की पेटियां चोरी हुई। चार लोग आएं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
भाजपायुमो जिला कार्यकारिणी बैठक में साहिल मंगला बने सेंट्रल मण्डल के अध्यक्ष, विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में कांग्रेस पर किया हमला
बठिंडा. आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। इसके चलते युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें भाजयुमो के प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी विशेष रूप से पहुंचे। जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव की तरफ से संगठनात्मक ढांचे की मजबूती के लिए प्रदेशाध्यक्ष भानू प्रताप राणा के दिशा निर्देशों अनुसार सभी मंडलो के कार्य की रिपोर्टिंग ली गई। वही मंडलो को बूथ स्तर तक कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा में मोदी सरकार की विकास नीतियों को लोगों तक पहुंचने के लिए नीति बना कर कार्य किया जाएगा। नौजवानों को रोजगार देने व नशा खत्म करने में फेल हुई कांग्रेस की पोल खोल मुहिम चलाई जाएगी। अग्रवाल ने कहा कि दलित बच्चो के वजीफे का घोटाला कर बच्चो का सुनहरा भविष्य दांव पर लगा दिया। नशा खत्म करने के दावे करने वाली कांग्रेस ने जहरीली शराब का कारोबार किया। ऐसी भ्रष्ट सरकार को चलता कर भाजपा की सरकार बनाई जाएगी। इसके लिए सभी नौजवानों द्वारा कमर कस कर जन संर्पक अभियान चलाया जाएगा। युवा मोर्चा के देहाती के जिलाध्यक्ष रिशु गर्ग ने कहा कि भाजपा सबके साथ सबके विश्वास के मूल मंत्र पर चलने वाली पार्टी है। जिसने नौजवानों के लिए स्किल डिवेलपमेंट से लेकर अनेक योजनाओं के तहत नौजवानों को काम दिया है। अशुतोष तिवाडी व सन्दीप अग्रवाल ने कहा भाजपा ने पंजाब में पहल करते हुए दलित मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है, जो परिवारवादी पार्टियों को सहन नही हो पाया और घटिया राजनिति करते हुए भाजपा के प्रचार को रोकने के लिए हथकंडे अपनाने लगे। लेकिन अब पंजाब वासी बदलाव चाहते है और भाजपा पर विश्वास जताकर सत्ता सौपेंगे। इस मौके पर पदाधिकारीयो द्वारा सेंट्रल मण्डल के अध्य्क्ष की घोषणा करते हुए साहिल मंगला को सिरोपा डाल कर जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर महामंत्री गगन गोपालिया, संजीव डागर, आदर्श कुमार, उपाध्यक्ष प्रतीक शर्मा, परेश गोयल, साहिल सेतिया, सचिव एडवोकेट मीनू बेगम, ऑफिस इंचार्ज जानप्रीत गिल, आई टी इंचार्ज ऋषव जैन, पश्चिम मण्डल के उपाध्यक्ष अभिषेक गोगा, सचिन कुमार, अमन गोयल, भूषण कुमार व अन्य उपस्थित थे।
भाजपा ने सफाई कर्मियों का किया समर्थन. सफाई सेवको के लिए विधानसभा का घेराव करेंगी भाजपा : सुखपाल सिंह सरां
कांग्रेस की दमनकारी नीति नही होगी सहन: सन्दीप अग्रवाल
बठिंडा. देश में जिले को स्वच्छता में पहले नम्बर पर लाने वाले सफाई टिपर यूनियन द्वारा पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को चल रहे प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया। भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि लंबे समय से शहर में से कूड़ा उठा रहे टिपर आउटसोर्स सफाई मुलाजिमों को प्रदेश सरकार कि गलत नीतियों के चलते बेहद कम तनख्वाह पर काम करना पड़ रहा है। इससे उनके परिवारों का गुजारा होना बेहद मुश्किल है। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि सूबे की कांग्रेस सरकार की तरफ से प्रदेश को सफाई व्यवस्था में चमकाने वाले कर्मियों के साथ किया जा रहा व्यवहार बेहद शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी मुलाजिमो की पक्की नौकरी का नोटिफिकेशन तुरन्त प्रभाव से जारी करे व सफाई कर्मियों की तनख्वाह बढ़ाई जाए। वही उनकी हर जायज मांगो को माना जाए। भाजपा के प्रदेश सचिव सरां ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार सफाई कर्मियों की जायज मांगो को मानने में देरी करेगी तो सफाई सेवक यूनियन की काल पर भारतीय जनता पार्टी सफाई सेवक योद्धाओं के साथ मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे। सरां ने कहा कि इस संघर्ष में भारतीय जनता पार्टी सफाई सेवक टिपर यूनियन का समर्थन करती है।
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि हर फ्रंट पर फेल हुई कांग्रेस आउटसोर्सिंग सफाई सेवको के हकों व हितों को दबाकर दमनकारी नीति अपना रही है,जिसे पंजाबवासी सहन नहीं करेंगे, व ऐसे दमनकारियों का डट कर विरोध करेंगे। वही टिपर सफाई सेवक ड्राइवर यूनियन के चल रहे धरने में केंटर यूनियन ने भी अपना समर्थन दिया, केंटर यूनियन के प्रधान भोला सिंह ने कहा कि सभी ड्राइवरों को उनके हक मिलने चाहिए, व सरकार इनकी मांग पूरी करे।
फोटो - बठिंडा में टिपर सफाई सेवक यूनियन के संघर्ष का समर्थन करते भाजयुमों के प्रधान संदीप अग्रवाल व अन्य।
बठिंडा में अंबूजा सीमेंट फांउडेशन ने डीसी बी श्रीनिवासन को 500 पर्सनल हाईजिन किटस भेंट की
बठिंडा. जिले में कोरोना की रोकथाम संबंधी किए जा रहे प्रयत्नों में और योगदान डालते हुए अंबूजा सीमेंट फांउडेशन के एरिया प्रोजैकट मैनेजर मानव मेटी व प्रोजैकट एगजीकियूटिव संजे कुमार की ओर से जिला प्रशासन को कोविड मेकशिफट अस्पताल के लिए 500 पर्सनल हाईजिन किटस भेंट की गई। यह सामान जिले के डिप्टी कमिशनर बी क्षीनिवासन को भेंट करने के लिए एसीएफ से संजे कुमार पहुंचे। यह सामान प्राप्त करने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव दर्शन कुमार बांसल भी हाजर थे। उन्होने कंपनी अधिकारीयों का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम में अंबूजा सीमेंट फांउडेशन समय समय पर जिला प्रशासन को राहत सामग्री देता है। एसीएफ अधिकारी संजे कुमार ने बताया कि कोविड मरीजों की देखभाल के लिए सिवल अस्पताल को भी सीएसआर के अंतर्गत सामान दिया गया है।
फोटो - जिला प्रशासन को कोविड मेकशिफट अस्पताल के लिए 500 पर्सनल हाईजिन किटस भेंट करते अंबुजा फाउडेंशन के पदाधिकारी।
बठिंडा में नेशनल हाईवे के लिए किसानों के एतराज सुनने को लेकर रखी बैठक से पहले ही किसानों का हंगामा -सभी किसानों की बात सुनने की बात को लेकर किसानों ने डीसी दफ्तर में की घेराबंदी, मिटिंग हाल में पहुंचकर अफसरों की कुर्सियों पर जमाया कब्जा
-तहसीलदार ने किसानों को मिलकर बैठक रद्द करने की बात कही पर किसान फिर भी करते रहे नारेबाजी
बठिंडा. बठिडा से निकलने वाले हाईवे की जमीन अधिग्रहण को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से किसानों के इतराज सुनने के लिए बुलाई बैठक विवादों के बीच रद्द कर दी गई। इस दौरान जिला प्रशासकीय कांपलेक्स के बाहर सैकड़ों की तादाद में किसान पहुंचे थे इसमें प्रशासन ने कुछ किसानों को बैठक में बुलाने की बात कही तो दूसरे भड़क उठे व उन्होंने डीसी दफ्तर के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। किसी तरह पुलिस ने गेट बंद कर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन किसान गेट फांदकर अंदर दाखिल होने लगे व बाद में गेट खोलते ही सैकड़ों किसान डीसी दफ्तर के मिटिंग हाल में जाकर घुस गए। वहां उन्होंने जहां प्रशासकीय अधिकारियों के बैठने के लिए लगी कुर्सियों पर कब्जा कर लिया वही टेबल पर खड़े होकर पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसानों को तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह इस बात पर अड़े रहे कि जिला प्रशासन की तरफ से जामनगर से अमृतसर तक बनने वाले हाईवे को लेकर पहले जो बैठक की थी उसमें किसानों के प्रतिनिधि नहीं थे इसलिए उस बैठक को रद्द कर पारित प्रस्ताव भी निरस्त किए जाए। वही किसानों की जमीनों का अधिग्रहण करने से पहले जिन किसानों की जमीन इसमें आ रही है उनके सभी इतराज सुनकर उनका हल किया जाए। इसके बाद तहसीलदार ने किसानों को आश्वस्त किया कि डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने शुक्रवार को दो बैठके रखी थी जिन्हें अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। इसके बाद किसी तरह किसानों ने हंगामा बंद किया। इस प्रदर्शन में भारी तादाद में महिलाएं भी पहुंची थी।
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे के चीफ इंजीनियर की ओर से इसी साल राज्य में बनने वाले हाईवे का स्टेटस जानने के लिए 19 जिलों के डीसी के साथ मीटिग की गई थी। इनमें बठिडा के डीसी भी शामिल हुए थे। बठिडा के लिए सबसे अहम अमृतसर से जामनगर तक बनने वाला इकोनामिक कोरिडोर है, जो बठिडा से होकर गुजरेगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एनवायरमेंटल क्लियरेंस लेने के लिए पीपीसीबी में सुनवाई चल रही है।इसके अलावा बठिडा से लुधियाना, डबवाली व अमृतसर तक बनने वाले मुख्य प्रोजेक्टों को लेकर जमीन अधिग्रहण के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए थे व लोगों को इस बाबत अपने एतराज जिला प्रशासन व नेशनल हाईवे अथार्टी के सामने रखने के लिए मुनियादी करवाई गई थी।
दूसरी तरफ अमृतसर से जामनगर तक बनने वाली रोड के लिए होने वाले जमीन अधिग्रहण का लोगों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है, जबकि जिला रेवेन्यू अफसर का कहना है कि सभी प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम होना है। इसके लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। बठिडा से लुधियाना तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे में सात गांवों के लिए 22 दिसंबर 2020 को 3 ए नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके बाद लोगों की तरफ से दिए गए एतराजों को जिला रेवेन्यू अफसर द्वारा सुना जा रहा है। बठिडा-डबवाली रोड को सिक्स लेन करने के लिए बठिडा सेक्शन के अधीन आते छह गांवों में से चार गांवों से होने वाली जमीन एक्वायर का अवार्ड सुना दिया गया है। जिन दो गांवों के अवार्ड सुनाए जाने वाले रहते हैं। इसके अलावा तलवंडी साबो सेक्शन का 3जी नोटिफिकेशन हो गया है। बठिडा-अमृतसर ग्रीफील्ड रोड के लिए जमीन एक्वायर करने संबंधी 3ए नोटिफिकेशन 22 दिसंबर 2020 को जारी होने के बाद एतराज सुने जा रहे हैं। इसके बाद अब 3 डी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके अलावा पीपीसीबी से एनवायरमेंटल क्लियरेंस लेने के लिए 21 जनवरी 2021 को सुनवाई थी, जो पूरी नहीं हो सकी। इस पर अब फिर से सुनवाई होगी।
फोटो -बठिंडा में हाईवे को लेकर सुने जाने वाले एतराज से पहले किसान डीसी दफ्तर के आगे प्रदर्शन कर गेट फांदकर अंदर जाते वही डीसी दफ्तर के मिटिंग हाल में दाखिल होकर कुर्सियों में कब्जा कर नारे बाजी करते। फोटो-सुनील
बठिंडा जिले में पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत कर जाली दस्तावेजों से ली 20 लाख की लिमिट, पैसे हड़पे -बैंक लिमिट अप्लाई करने वाले दो लोगों के खिलाफ केस, बैंक कर्मियों के खिलाफ जांच
बठिंडा. एक व्यक्ति ने पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन की जाली जमाबंदी बनवाकर 20 लाख रुपए की बैंक लिमिट बनाकर उक्त राशि निकालकर हड़प कर ली। वही राशि निकालने के बाद बैंक की तरफ से तय राशि का न तो ब्याज दिया गया व न ही मूल राशि लौटाई गई। इसके बाद बैंक के ही प्रबंधन ने आरोपी लोगों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दी। इसमें फूल पुलिस थाना ने जांच पड़ताल के बाद दो लोगों के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास मनोज कुमार ब्रांच मैनेजर पंजाब एंड सिंध बैक शाखा भाईरुपा ने शिकायत दी कि सुखदर्शन सिंह, रुपिंदर कौर वासी भाईरुपा ने कुछ समय पहले पंजाब एंड सिंध बैंक भाईरुपा की ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन की जाली जमाबंदी तैयार करवाकर बैंक के पास जमा करवा दी। इसमें जमीन की मूल कीमत भी 20 लाख रुपए बताई गई व बैंक से 20 लाख रुपए की केसीसी लिमिट बनवाकर राशि खातों में ट्रांसफर करवाकर निकलवा ली गई। मामले में जब बैंक ने ब्याज व मूल राशि नहीं लौटाने पर जांच की तो इसमें दी गई जमाबंदी जाली मिली। इस बाबत उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले में उस समय केसीसी पास करने वाले प्रबंधन व कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है।
रंजिशन खेत की पराली व पेड़ों में लगाई दो लोगों ने आग, केस दर्ज
बठिंडा. मौड थाना पुलिस ने रंजिशन खेत में खड़े पेड़ व पराली को आग लगाने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस के पास मिट्ठू सिंह वासी घुम्मन खुर्द ने शिकायत दी कि गगनदीप सिंह वासी घुम्मन खुर्द व गगनदीप का साला वासी अनूपगढ़ मानसा उसके साथ रंजिश रखते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिनों उसके खेत में पड़ी पराली को आग लगा दी व आसपास लगे पेड़ों को भी जला दिया। इससे उसे आर्थिक नुकसान हुआ है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी ही गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।फोटो सहित-बीटी-1,2-बठिडा में कनाल पुलिस थाना के कर्मियों की तरफ से युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
Bathinda- 2 किलो 100 ग्राम अफीम, भुक्की, शराब, नशीली गोलियों सहित 11 लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने अफीम, भुक्की, नशीली गोलियों, लाहन व अवैध शराब की तस्करी करने वाले 11 लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार परविंदर सिंह ने बताया कि दाना मंडी के पास उन्हें मुखबरी हुई थी कि राजस्थान से कुछ लोग अफीम की तस्करी कर यहां सप्लाई करते हैं। इसमें ट्रक चालकों के साथ कुछ अन्य लोगों को उक्त नशे की सप्लाई दी जाती थी। इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर अनाज मंडी बठिंडा के नजदीक दो युवक सुभाष चंद्र व विनोद कुमार वासी श्रीगंगानगर राजस्थान को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उनके पास एक पैकेट में करीब दो किलोग्राम अफीम बरामद की गई। उक्त नशा उक्त लोग राजस्थान से खरीदकर यहां लाए थे व आगे इसे 2.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार ज्ञानचंद ने बताया कि बलजीत कौर वासी चक्क फतेह सिंह वाला को गांव में 130 नशीली गोलियों की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
बालियावाली पुलिस थाना के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि सुखप्रीत सिंह, सुखविंदर लाल वासी बालियावाली से 140 नशीली गोलियां जब्त की गई जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार गौरा सिंह ने बताया कि बनसो देवी वासी माइसरखाना को 250 ग्राम गांजा के साथ माइसरखाना के पास से गिरफ्तार किया गया है। वही कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार संदीप कुमार ने बताया कि सुरजीत सिंह वासी चिनारथल को उसके गांव में अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली 150 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि हरदीप सिंह वासी मंडी कलां, जगसीर सिंह वासी सैदके जिला मोगा को एक पिकअप गाड़ी में 25 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
रामा पुलिस के एसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि चंद सिंह वासी गांव रामा को 100 ग्राम अफीन के साथ रामा से गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि इकबाल सिंह वासी अतला कलां जिला मानसा को 7 किलोग्राम भुक्की घोड़ा ट्राला में तस्करी करते गांव डूमवाली के पास से गिरफ्तार किया गया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार जगतार सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह वासी डोडीपुरा को ड्रेन पुल अकलिया डोडीपुरा रोड के पास से 550 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
परसराम नगर में किराये पर रह रही महिला से मारपीट कर सामान बाहर फैंकने वाले तीन लोगों पर केस, गिरफ्तारी नहीं
बठिंडा. बठिंडा शहर के परस राम नगर में एक युवती व उसके बच्चों को मकान की देखरेख कर रहे व्यक्ति की तरफ से बदमाशों के साथ मिलकर मारपीट करने के मामले में थाना कनाल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें महिला सिमरन कौर वासी परसराम नगर ने पुलिस के पास दी शिकायत में बताया कि वह परसराम नगर में स्थित एक मकान में पिछले दो साल से किराये पर रह रही है। इस मकान की रजिस्ट्री आरोपी सतपाल, काका व नसीब वासी परसराम के पिता तरसेम लाल के नाम पर है।
वर्तमान में उक्त लोग मकान में कब्जा करना चाहते हैं व इसे लेकर आए दिन उसके साथ झगड़ा करने व मकान खाली नहीं करने पर देख लेने की धमकियां देते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उसके किराये के मकान में कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर आए व उसे किराए के दिए मकान से निकाल दिया और उसका सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। महिला को गंभीर चोटें भी लगी हैं जिसे उसके परिवार के लोगों ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां कैनाल पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला ने एक कांग्रेसी नेता व उसके साथियों पर मारपीट करने, कपड़े फाड़ने व मोबाइल फोन तोड़ने के आरोप भी लगाए हैं। सरकारी अस्पताल में दाखिल सिमरन ने बताया कि उसने परस राम नगर गली नंबर 3 में कांग्रेसी नेता का मकान दो लाख 20 हजार रुपए में गहने पर लिया था।
लेकिन उक्त कांग्रेसी नेता लंबे समय से उसे माकन खाली करने का दबाव बना रहा था, जबकि उसने कहा कि उसके दो लाख 20 हजार रुपए दे दे, वो मकान खाली कर देगी लेकिन आरोपी ने उसके पैसे नहीं दिए और करीब जबरदस्ती मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और सामान बाहर फेंकने लगे। आरोपी के साथ चार-पांच लोग थे, जब उसने उक्त लोगों की वीडियो बनानी शुरू की तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट कर बाहर कर दिया और उसकी टांग पर डंडे मारे और उसके साथ गालीगालौज किया। यही नहीं जब महिला थाना कैनाल गई तो उसे कुछ देर बाद पता चला कि उसका सारा उक्त लोगों ने सड़क पर फेंक दिया है। लेकिन पुलिस ने उसे थाने से आने नहीं दिया और रात 11 बजे तक थाने में एक कमरे में बिठाए रखा और उसके बाद उसे जाने दिया। उसके परिवार के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। सिमरन का आरोप है कि उक्त लोगों ने पुलिस की मिलीभगत से ये काम किया है।
थाना कनाल पुलिस की बाबर्ता, पिता के बीमार होने पर घर चलाने के लिए रेहड़ी लगा रहे नाबालिग युवक को बेरहमी से पीटा
बठिंडा. बठिंडा में वीरवार देर शाम प्रताप नगर में अंडे की रेडी लगाने वाले एक 16 वर्षीय युवक से थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की। पुलिस द्वारा युवक से इस कदर मारपीट की गई थी उसके शरीर पर लाठियों के निशान तक पड़ गए। वही पेट में लाते मारने के कारण उसकी हालत खराब हो गई व उसे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाना पड़ा।
युवक की पहचान नवीन कुमार के तौर पर हुई है। युवक ने बताया कि उसके पिता पिछले 3 साल से बीमार चल रहे हैं जिसके कारण वह अपने पिता के काम में हाथ बटाता है। इससे पहले वह अपनी पढ़ाई भी करता है। वीरवार शाम को भी उसने अपने रेहड़ी पर खड़ा हुआ था। इस दौरान थाना कैनाल कालोनी पुलिस की गाड़ी मौके पर आई जिसमें थाना प्रभारी समेत पांच छह पुलिसकर्मी मौजूद थे। उन्होंने आते ही पहले उससे कहा कि वह रेहडी पर लोगों को शराब पिलाता है जब उसने इनकार किया तो उसके बाद एक पुलिसकर्मी ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा। जिसके बाद वह नीचे गिर गया। जमीन पर गिरने के बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने लाठियों से उसे पीटना शुरू कर दिया।
बुरी तरह से पीटते पीटते उसके पेट में भी लाती मारी गई। इसके चलते वह घायल हो गया और पुलिस मौके से चली गई। देर रात को उसके पेट में दर्द होने के बाद उसके परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा युवक की मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाकर मामले की जानकारी संबंधित थाने को भेज दी गई। वही खबर लिखे जाने तक पुलिस ने पीड़ित युवक के अभी तक बयान दर्ज नहीं किए है।
गुरुवार, 17 जून 2021
Bathinda-Corona एक्टिव मामलों में आई कमी,3 मौतें, 54 नए पोजटिव केस और 117 ठीक हुए
बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर यह है कि बीते 24 घंटों के दौरान जहां कोरोना प्रभावित मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी वहीं घरेलू एकांतवास और एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना प्रभावित 3 व्यक्तियों की मौत, 54 नए केस और 117 करोना प्रभावित मरीज ठीक होने के उपरांत अपने घर वापिस लौट गए हैं। करोना महामारी के साथ निपटने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 371756 सैंपल अब तक लिए गए, जिनमें से 40670 पॉजिटिव केस आए वही 39060 करोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस पर फतेह हासिल कर घर वापस लौट गए है। इस समय सुसत में कुल 611 केस एक्टिव हैं और अब तक करोना प्रभावित 999 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 502 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।
सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 3 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. रचना पत्नी विनोद कुमार आयु 48 वर्ष वासी हंस रोड बठिंडा जो ग्लोबल हैल्थ केयर अस्पताल में दाखिल थी
2. परमिंदर कौर पत्नी कुलविंदर सिंह आयु 43 वर्ष वासी झंडूके जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल थी
3. दीप चंद पुत्र सूरज वासी फलड़ जो मेडिकेयर अस्पताल मुक्तसर में दाखिल थी
ਬਠਿੰਡਾ ਸਰਕਾਰੀ ਪਾਲੀਟੈਕਨਿਕ ਕਾਲਜ ਦੇ 5 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਬੋਰਡ ਵੱਲੋਂ ਪੂਰੀ ਫੀਸ ਮੁਆਫ
ਬਠਿੰਡਾ- ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਤਕਨੀਕੀ ਸਿੱਖਿਆ ਬੋਰਡ ਚੰਡੀਗੜ ਵੱਲੋਂ ਹਰ ਸਾਲ ਮੈਰਿਟ ਦੇ ਅਧਾਰ ਤੇ ਰਾਜ ਦੇ ਪਾਲੀਟੈਕਨਿਕ ਕਾਲਜਾਂ ਵਿੱਚ ਪੜਦੇ ਚੋਣਵੇਂ ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਲੋੜਵੰਦ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਪੂਰੀ ਫੀਸ ਮੁਆਫ/ਵਜ਼ੀਫੇ ਦਿੱਤੇ ਜਾਂਦੇ ਹਨ। ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਪਿੰ੍ਰਸੀਪਲ ਯਾਦਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪੰਜ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਜਗਰੂਪ ਸਿੰਘ, ਜੁਗਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸਿਵਲ ਇੰਜੀ:, ਰਮਨਦੀਪ ਸ਼ਰਮਾਂ ਇਲੈਕਟ੍ਰੀਕਲ ਇੰਜੀ: ਅਤੇ ਅਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਮਕੈਨੀਕਲ ਇੰਜੀ: ਨੂੰ 28617/-ਰੁਪਏ ਅਤੇ ਜਤਿਨ ਮਨਚੰਦਾ ਸਿਵਲ ਇੰਜੀ: ਨੂੰ 12000/-ਰੁਪਏ ਫੀਸ ਮੁਆਫੀ/ਸਕਾਲਰਸ਼ਿਪ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ।ਪਿੰ੍ਰਸੀਪਲ ਨੇ ਅੱਗੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਚੇਅਰਮੈਨ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਤਕਨੀਕੀ ਸਿੱਖਿਆ ਬੋਰਡ ਸ੍ਰੀ ਮਹਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਕੇ.ਪੀ ਵੱਲੋਂ ਇਨਾਂ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀਡੀਓ ਕਾਨਫਰਸਿੰਗ ਰਾਹੀਂ 22 ਜੂਨ, 2021 ਨੂੰ ਚੈੱਕਾਂ ਦੀ ਵੰਡ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਉਨਾਂ ਇਸ ਸਕੀਮ ਅਧੀਨ ਚੁਣੇ ਗਏ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਦਿੰਦਿਆਂ ਬਾਕੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਉਹ ਵੀ ਮਿਹਨਤ ਅਤੇ ਲਗਨ ਨਾਲ ਪੜਾਈ ਕਰਨ ਅਤੇ ਇਸ ਤਰਾਂ ਦੀਆਂ ਸਕੀਮਾਂ ਦਾ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਫਾਇਦਾ ਉਠਾਉਣ।
ਪਿ੍ਰੰਸੀਪਲ ਨੇ ਹੋਰ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਅਨੁਸੂਚਿਤ ਜਾਤੀ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਜਿੰਨਾਂ ਦੇ ਮਾਪਿਆਂ ਦੀ ਸਲਾਨਾ ਆਮਦਨ 2.5 ਲੱਖ ਤੋਂ ਘੱਟ ਹੈ, ਦੀ ਸਾਰੀ ਫੀਸ ਮੁਆਫ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਅਤੇ ਪੱਛੜੀ ਜਾਤੀ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਜਿੰਨਾਂ ਦੇ ਮਾਪਿਆਂ ਦੀ ਸਲਾਨਾ ਆਮਦਨ ਇੱਕ ਲੱਖ ਤੋਂ ਘੱਟ ਹੈ, ਉਨਾਂ ਦੀ ਸਾਰੀ ਫੀਸ ਪੋਸਟ ਮੈਟਿ੍ਰਕ ਵਜ਼ੀਫਾ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਵਾਪਿਸ ਹੁੰਦੀ ਹੈ। ਕਾਲਜ ਵੱਲੋਂ ਸਮੈਸਟਰ ਨਤੀਜਿਆਂ ਦੇ ਅਧਾਰ ਤੇ ਹਰ ਕਲਾਸ ਦੇ 5 ਫੀਸਦੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਪੂਰੀ ਅਤੇ 5 ਫੀਸਦੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਅੱਧੀ ਫੀਸ ਮੁਆਫ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ।
ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਤਕਨੀਕੀ ਸਿੱਖਿਆ ਬੋਰਡ ਵੱਲੋਂ ਅਖਤਿਆਰੀ ਕੋਟਾ ਵਜ਼ੀਫਾ, ਮੈਰਿਟ ਵਿੱਚ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਪੂਰੀ ਫੀਸ ਮੁਆਫ, ਵਜ਼ੀਫਾ ਅਤੇ ਕਿਤਾਬਾਂ ਖ੍ਰੀਦਣ ਲਈ ਗ੍ਰਾਂਟ ਆਦਿ ਦੀ ਵੀ ਸਹੂਲਤ ਹੈ। ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਪਾਲੀਟੈਕਨਿਕ ਕਾਲਜਾਂ ਵਿੱਚ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਵਜ਼ੀਫਾ ਯੋਜਨਾ ਅਧੀਨ ਸਾਰੀਆਂ ਕੈਟਾਗਰੀਆਂ ਦੇ ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਜਿੰਨਾਂ ਦੇ ਦਸਵੀਂ/ਬਾਰਵੀਂ ਵਿੱਚੋਂ 60 ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਤੋਂ ਜ਼ਿਆਦਾ ਨੰਬਰ ਹਨ ਉਨਾਂ ਦੀ 70 ਤੋਂ 100 ਫੀਸਦੀ ਤੱਕ ਟਿਊਸ਼ਨ ਫੀਸ ਮੁਆਫ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ /ਭਾਰਤ ਸਰਕਾਰ ਅਤੇ ਭਲਾਈ ਵਿਭਾਗ ਦੀਆਂ ਵੱਖੋ-ਵੱਖਰੀਆਂ ਫੀਸ ਮੁਆਫੀ ਅਤੇ ਵਜ਼ੀਫਾ ਸਕੀਮਾਂ ਇਸ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚ ਪੂਰੀ ਤਰਾਂ ਲਾਗੂ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਤਕਨੀਕੀ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਡਿਪਲੋਮਾ ਕੋਰਸਾਂ ਵਿੱਚ ਦਾਖਲਾ ਲੈਣ ਦੇ ਚਾਹਵਾਨ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਅਤੇ ਉਨਾਂ ਦੇ ਮਾਪਿਆਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਉਹ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਦਾਖਲਾ ਲੈ ਕੇ ਇਨਾਂ ਸਕੀਮਾਂ ਦਾ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਲਾਭ ਉਠਾਉਣ।
सहायक सिवल सर्जन बठिंडा डा. अनुपमा शर्मा की अगुआई में तंबाकू विषय पर कम्युनिटी हाल में एक जागरूकता कैंप अयोजित किया
बठिंडा. सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की देखरेख में सहायक सिवल सर्जन बठिंडा डा. अनुपमा शर्मा की अगुआई में तंबाकू विषय और कम्युनिटी हाल में एक जागरूकता कैंप अयोजित किया गया। जिसमें बताया गया कि कोविड-19 दौरान तंबाकू का सेवन हानिकारक है। सिगरटनोशी फेफड़े, दिल और शरीर के ओर अंगों को नुक्सान पहुंचाता है और कोविड समय दौरान तंबाकू का प्रयोग ओर भी ज्याद गंभीर हो सकता है। हुक्के आदि की समूह रूप में प्रयोग के साथ कोविड-19 ज़्यादा फैल सकता है। तंबाकू, खैनी और पान मसाला आदि का प्रयोग करन वाले व्यक्ति बार बार थूकने के अादि होते हैं, जिस कारण कोविड-19 के फैलने का खतरा ओर भी अधिक हाे जाता है, इसलिए इस महामारी के समय दौरान इन बातें का ध्यान रखा जाए और तंबाकू का प्रयोग कम ही किया जाए। Photo- Randhir Singh Bobby
तंबाकू छोड़ने के लिए अपने नजदीक की सेहत संस्था के साथ संपर्क किया जाए। यदि कोई भी व्यक्ति सिगरेट बीड़ी जैसी भैड़ी आदत को छोड़ना चाहता है तो दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ सिविल अस्पताल में माहिर डाक्टर के साथ तालमेल करके सिगरटनोशी से छुटकारा पा सकता है। तंबाकू का इलाज सरकारी अस्पताल में मुफ्त किया जाता है। इस दौरान लोगों को मलेरिया व डेंगू के प्रति भी जागरू किया गया। एसआई जसविंदर शर्मा ने लोगों से अपील कि अपने आसपास की सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते अपने घरों के आस आसपास पानी खडा न होने दे। इस मौके पर जिला मास मीडिया अफसर जगतार सिंह बराड़, एएनएम उषा रानी, अमनदीप कौर, जसप्रीत मलिक, गोपाल राय, एसआई ज़सविंदर शर्मा, सुखदेव सिंह, जिला बीसीसी कोआर्डिनेटर नरिंदर कुमार, एमसी परमिंदरर सिंह सिद्धू उपस्थित थे।
विस चुनाव से पहले संगठनात्मक ढांचा मजबूत किया- बठिंडा शहरी शिरोमणि अकाली दल ने जारी की पदाधिकारियों की पहली सूची, राजविंदर सिंह सिद्धू बने रहेंगे प्रधान
-वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कंसल, राजिंदर सिंह राजू परिंदा, महासचिव राकेश सिंगला, अध्यक्ष आईटी विंग मनप्रीत शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश कुमार काका को नियुक्त किया
बठिंडा. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल के निर्देश पर शिरोमणि अकाली दल बठिंडा अर्बन के सांगठनिक ढाँचे की व्याख्या करते हुए पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने बठिंडा अर्बन के पदाधिकारियों की पहली सूची निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी व पदाधिकारियों से चर्चा कर जारी की है। नवनियुक्ति में शहरी प्रधान राजविंदर सिंह सिद्धू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कंसल, राजिंदर सिंह राजू परिंदा, महासचिव राकेश सिंगला, अध्यक्ष आईटी विंग मनप्रीत शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश कुमार काका, गुरमीत सिंह सिद्धू, प्रवीण गोयल बॉबी, रविंदर सिंह मान, देश राज गुर, पियारा सिंह, गोरव निधिनिया, लक्ष्मण सिंह ढिल्लों, महासचिव अशोक कुमार मित्तल, जसपाल सिंह भट्टी, दरबारा सिंह ढिल्लों, पवन कुमार मित्तल, मेजर सिंह भुल्लर, इकबाल सिंह मिठरी, मिठू सिंह बराड़, परमजीत सिंह सेखो, दयाल सिंह एक्सियन, राजिंदर सिंह बाबा, परमपाल सिंह सिद्धू, जगसीर सिंह बंगी, बलविंदर सिंह वालिया, कुलवंत सिंह सागू, आनंद गुप्ता, भोला सिंह मलूका, जगराज सिंह धालीवाल, विक्रम सिंह बंसल, प्रेम कुमार गर्ग को नियुक्त किया है।
वही कार्यालय समन्वयक गुरचरण सिंह, सचिव कुलवंत राय, सुखदेव सिंह गिल, नरेश कुमार मित्तल, जसपाल सिंह रोमाना, प्रचार सचिव, कृष्ण कुमार किम्मी, गुरचरण दास, गजिंदर कुमार बॉबी, इकबाल सिंह पाली, प्रवीण कालिया, गुरचरण सिंह गुलशन को बनाया गया है। इसी तरह कार्यकारी सदस्य हरबंस सिंह ढिल्लों, परमहिंदर सिंह ढिल्लों, जतिंदर नीता, गुरचरण सिंह हेयर, मनमोहन सिंह अहलूवालिया , हरभजन सिंह खालसा, करनजीत सिंह बाहिया, रविंदर सिंह चीमा, सरवन सिंह, रविंदर बंसल, संदीप सिंह ढल्ला, राजू सिंह, हरपाल सिंह भूरा, करमजीत शर्मा, राजकुमार भोला, राकेश कुमार कालू, मानागर सिंह को नियुक्त किया गया है।
ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਝਟਕਾ- ਕਈ ਆਗੂ ਹੋਏ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਖ਼ਜ਼ਾਨਾ ਮੰਤਰੀ ਦੀਆ ਗੁੰਮਰਾਹਕੁਨ ਨੀਤੀਆਂ ਅਤੇ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਮਾੜੇ ਹਾਲਾਤਾਂ ਕਰਕੇ ਵਰਕਰ ਛੱਡ ਰਹੇ ਪਾਰਟੀ ਯ ਸਰੂਪ ਸਿੰਗਲਾ
ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨੇ ਜੋ ਕਿਹਾ ਉਹ ਕਰਕੇ ਦਿਖਾਇਆ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਵਿਕਾਸ ਦੀ ਰਾਹ ਤੇ ਪਾਇਆ
ਬਠਿੰਡਾ . ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਅੱਜ ਉਸ ਸਮੇਂ ਝਟਕਾ ਲੱਗਿਆ ਜਦੋਂ ਕਈ ਵਰਕਰਾਂ ਨੇ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਸਾਥ ਛੱਡ ਕੇ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਣ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕਰ ਦਿੱਤਾ। ਜਾਰੀ ਪ੍ਰੈੱਸ ਬਿਆਨ ਵਿੱਚ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਸਰੂਪ ਚੰਦ ਸਿੰਗਲਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਵਪਾਰ ਵਿੰਗ ਪੰਜਾਬ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਜੋ ਕਿਹਾ ਉਹ ਕਰ ਕੇ ਵਿਖਾਇਆ ਅਤੇ ਆਪਣੀ ਸੁਚੱਜੀ ਸੋਚ ਨਾਲ ਸੂਬੇ ਨੂੰ ਵਿਕਾਸ ਦੀ ਰਾਹ ਤੇ ਪਾਇਆ ਜਦੋਂ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਕੈਪਟਨ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਮਾੜੀਆਂ ਨੀਤੀਆਂ ਤੇ ਖ਼ਜ਼ਾਨਾ ਮੰਤਰੀ ਦੀਆਂ ਲੋਕ ਵਿਰੋਧੀ ਨੀਤੀਆਂ ਕਰਕੇ ਅੱਜ ਵਰਕਰ ਪਾਰਟੀ ਛੱਡ ਕੇ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋ ਰਹੇ ਹਨ, ਕਿਉਂਕਿ ਲੋਕ ਸਮਝ ਚੁੱਕੇ ਹਨ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਵਿਕਾਸ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਵੇਲੇ ਹੀ ਹੋਇਆ ਹੈ। ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵੱਖ ਵੱਖ ਵਾਰਡਾਂ ਵਿਚ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਕੀਤੀਆਂ ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਲੋਕਾਂ ਵੱਲੋਂ ਭਰਪੂਰ ਸਮਰਥਨ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਅਤੇ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਣ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕੀਤਾ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਵੱਡਾ ਝਟਕਾ ਲੱਗਿਆ ਜਦੋਂ ਜਗਸੀਰ ਸਿੰਘ ਆਦਰਸ਼ ਨਗਰ, ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਕਾਕਾ ਨਰੂਆਣਾ, ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਭੋਲਾ ਸਿੰਘ ਭੱਟੀ ਤੇ ਤੋਤਾ ਰਾਮ ਪੰਜਗਰਾਈਂ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋ ਗਏ ,ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਨੇ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਝੰਡਾ ਗਲ ਵਿਚ ਪਾ ਕੇ ਪਾਰਟੀ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਅਤੇ ਪੂਰਾ ਮਾਣ ਸਨਮਾਨ ਦੇਣ ਦਾ ਭਰੋਸਾ ਦਿੱਤਾ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਦਾ ਜਹਾਜ਼ ਡੁੱਬ ਚੁੱਕਿਆ ਹੈ, ਖ਼ਜ਼ਾਨਾ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਝੂਠੇ ਲਾਰਿਆਂ ਦਾ ਪਰਦਾਫਾਸ਼ ਹੋ ਚੁੱਕਿਆ ਹੈ, ਜਿਸ ਕਰਕੇ ਹੁਣ ਆਉਂਦੇ ਸਮੇਂ ਵਿੱਚ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਵੱਡੇ ਝਟਕੇ ਲੱਗਣਗੇ, ਕਿਉਂਕਿ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਨੀਤੀਆਂ ਅਤੇ ਖਜ਼ਾਨਾ ਮੰਤਰੀ ਦੀਆਂ ਪਾਲਸੀਆਂ ਤੋਂ ਹਰ ਵਰਗ ਦੁਖੀ ਹੈ।ਸਾਬਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਆਉਣ ਤੇ ਹਰ ਵਰਗ ਨੂੰ ਬੁਨਿਆਦੀ ਸਹੂਲਤਾਂ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਈਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ ਤੇ ਮੁੜ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਵਿਕਾਸ ਦੀ ਲੀਹ ਤੇ ਤੋਰਿਆ ਜਾਵੇਗਾ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਨਾਲ ਸ਼ਹਿਰੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਰਾਜਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ , ਸੁਖਦੇਵ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ, ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਪ੍ਰਧਾਨ ਯੂਥ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ,ਨਿਰਮਲ ਸਿੰਘ ਸੰਧੂ, ਨਰਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ, ਭੁਪਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਭੂਪਾ, ਰਾਕੇਸ਼ ਸਿੰਗਲਾ ,ਪ੍ਰੇਮ ਗਰਗ ਰਾਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਰਾਜੂ ਪਰਿੰਦਾ ਆਦਿ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ ।
बठिंडा में नशा तस्करी के आरोप में चार तस्करों को किया जिला पुलिस ने गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने हेरोइन, नशीली गोलियों की तस्करी के आरोप में चार लोगों को नामजद किया है। उक्त सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। फूल पुलिस थाना के सहायक थानेदार गुरबख्श सिंह ने बताया कि बिट्टू सिंह वासी राइया को गांव में दो ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। कोटफत्ता पुलिस थाना के एसआई धरविंदरपाल ने बताया कि गगनदीप सिंह, परमजीत कौर वासी गांव चिनारथल को मोडिफाइ की गई रेहड़ी में करीब 1050 नशीली गोलियों के साथ गांव चिनारथल के पास से गिरफ्तार किया गया है। नंदगढ़ पुलिस के होलदार गुरमीत सिंह ने बताया कि दर्शन सिंह वासी गांव घुद्दा को 100 नशीली गोलियों के साथ गांव नंदगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
जमीनी विवाद में धान की फसल को खराब करने के मामले में पांच लोगों को नामजद किया
बठिंडा. बठिंडा के गांव जियोद में जमीनी विवाद में धान की फसल को खराब करने के मामले में पांच लोगों को नामजद किया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सदर रामपुरा थाना के पास मलकीत सिंह वासी गांव जियोद ने शिकायत दी कि सौदागर सिंह, चमकौर सिंह, सुरजीत सिंह व हरबंत कौर वासी जियोद, चमकौर सिंह वासी धनोला उनकी जमीन में अवैध तौर पर कब्जा करना चाहते थे इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उनके खेत में दाखिल होकर वहां लगी धान की फसल को खराब कर दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
दहेज प्रताड़ना के आरोप में हरियाणा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया
बठिंडा. महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में हरियाणा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित महिला की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद की। फिलहाल आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर हीना पुत्री राजू निवासी गुरु नानक नगर बठिंडा ने बताया कि उसकी शादी सन्नी कुमार निवासी फरीदबाद हरियाणा के साथ कुछ माह पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही आरोपित सन्नी कुमार ने उसे अपने मायके से ओर दहेज लेकर आने के लिए तंग परेशान करना शुरू कर दिया। वहीं उसे प्रताड़ित करना भी शुरू कर दिया। वहीं उसके परिवार की तरफ से शादी में दिया गया सामान भी खुर्द-बुर्द आरोपित द्वारा कर दिया गया। इसके चलते वह अपने मायके घर बठिंडा आकर रहने लगी और आरोपित पति के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Bathinda-कच्चे अध्यापकों को रेगुलर करने की मांग को लेकर संगठनों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला
Photo- Randhir Singh Bobby
बठिंडा. कच्चे अध्यापकों को पक्के नहीं करने के खिलाफ डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट (डीटीएफ) ने पंजाब सरकार की अर्थी फूंक विरोध प्रदर्शन किया। डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब जिला इकाई बठिंडा की तरफ से ई.जी.ऐस., एस.टी.आर., शिक्षा प्रोवाईडर, ए.आई.ई.वलंटियर अध्यापकों के संघर्ष की हिमायत करते वीरवार को बठिंडा के अम्बेदकर पार्क में एकत्रित हो कर पंजाब सरकार की तरफ से अध्यापकों के प्रति अपनाई गई दमनकारी नीति के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी करते रोष भरपूर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के उपरांत आंदोलनकारी अध्यापकों ने पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी। डीटीफ बठिंडा के जिला सचिव बलजिन्दर सिंह प्रदेश कमेटी मैंबर नवचरनप्रीत, जसविन्दर सिंह बठिंडा और वित्त सचिव अनिल भट्ट ने संबोधन करते कहा कि सरकार को बिना देरी पिछले 18 सालों से कम तनख्वाह पर काम कर रहे सभी कच्चे अध्यापकों को बिना शर्त शिक्षा विभाग में रेगुलर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी, दमनकारी नीतियों को त्यागकर कच्चे अध्यापकों के नेताओं के साथ बातचीत का रास्ता अपनाए न कि अध्यापकों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर करे। ब्लाक प्रधान भुपिन्दर माइसरखाना, कुलविन्दर विर्क, राजविन्दर जलाल और अंग्रेज़ सिंह ने कहा कि शुरू से ही डेमोक्रेटिक टीचर्ज फ्रंट पंजाब कच्चे अध्यापकों के संघर्ष के साथ रही है और मोहाली में शिक्षा भवन में चल रहे संघर्ष की जत्थेबंदी की तरफ से पुरज़ोर हिमायत की जाती है। डीटीएफ का पूरा कैडर अध्यापकों की हिमायत में जाने के लिए तैयारी करके बैठा है। कच्चे मुलाजीम अध्यापक नेताओं की तरफ से सूबा स्तर पर जो भी काल दी जाएगी उसे पूर्ण रूप से लागू कर संघर्ष को ओर बड़ा करने में पूरा सहयोग रहेगा। डीटीएफ के नेता हरजीत जीता, विकास गर्ग रामपुरा जसविन्दर बाक्सर, बलजिन्दर कौर और हरमन्दर गिल ने सरकार को आड़े हाथ लेते कहा कि सरकार के पास एम.एल.ए. के बच्चों के लिए पहल के आधार पर सरकारी रेगुलर नौकरियां देने की नीति है परन्तु आम लोगों के बच्चों को अपनी जवानी कम वेतन पर काम करते 18 सालों के बाद भी कोई नीति नहीं है। इस सबके लिए शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षा विभाग में अपनाया जा रही निजीकरण की नीतियां ज़िम्मेवार हैं। अध्यापक नेताओं ने सरकार से पुरजोर मांग रखी कि अध्यापकों को शिक्षा विभाग में रेगुलर किया जाए और उनके द्वारा शिक्षा विभाग में लगाऐ गए 18 साल की सेवा भी सुरक्षित डालकर सभी बनते लाभ उनकी हाजरी तारीख से दिए जाए। आज के प्रदर्शन को अध्यापक दल के जिला प्रधान जगतार बाठ, कच्चे कामगारों के नेता पूजा शर्मा और शिन्दरपाल कौर ने भी संबोधन किया।
फोटो-अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलाते अध्यापक।
परस राम नगर में युवती को बच्चों सहित मकान मालिक ने बदमाशों से मिलकर मारपीट कर मकान से निकाला
Photo- Randhir Singh Bobby
बठिंडा. परस राम नगर में एक युवती को उसके बच्चों को मकान मालिक ने बदमाशों से मिलकर मारपीट कर किराए के दिए मकान से निकाल दिया और उसका सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। महिला को गंभीर चोटेंलगी हैं जिसे उसके परिवार के लोगों ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां कैनाल पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला ने एक कांग्रेसी नेता व उसके साथियों पर मारपीट करने, कपड़े फाड़ने व मोबाइल फोन तोड़ने के आरोप लगाए हैं। वहीं अस्पताल में दाखिल महिला का हाल जानने के लिए आप नेता एडवोकेट नवदीप सिंह जीदा भी पहुंचे थे, उन्होंने महिला को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया है।
सरकारी अस्पताल में दाखिल सिमरन ने बताया कि वाे परस राम नगर गली नंबर 3 में कांग्रेसी नेता का मकान दो लाख 20 हजार रुपए में गहने पर लिया था। लेकिन उक्त कांग्रेसी नेता लंबे समय से उसे माकन खाली करने का दबाव बना रहा था, जबकि उसने कहा कि उसके दो लाख 20 हजार रुपए दे दे, वो मकान खाली कर देगी लेकिन आरोपी ने उसके पैसे नहीं दिए और बुधवार को शाम 4 बजे के करीब जबरदस्ती मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और सामान बाहर फेंकने लगे। आरोपी के साथ चार-पांच लोग थे, जब उसने उक्त लोगों की वीडियो बनानी शुरू की तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट कर बाहर कर दिया और उसकी टांग पर डंडे मारे और उसके साथ गालीगालौज किया। उसने 112 पर फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की आैर उसे बयान दर्ज करवाने के लिए थाना कैनाल आने को कहा जब वो थाना कैनाल गई तो उसे कुछ देर बाद पता चला कि उसका सारा उक्त लोगों ने सड़क पर फेंक दिया है। लेकिन पुलिस ने उसे थाने से आने नहीं दिया और रात 11 बजे तक थाने में एक कमरे में बिठाए रखा और उसके बाद उसे जाने दिया। उसके परिवार के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। सिमरन का आराेप है कि उक्त लोगों ने पुलिस की मिलीभगत से ये काम किया है। इस संबंध में एसएचओ अमृतपाल सिंह का कहना था कि उक्त महिला के खिलाफ पहले शिकायत आई थी कि उसने मकान पर कब्जा कर रखा है। लेकिन इसने मकान खाली नहीं किया। महिला के बयान दर्ज कर लिए हैं। दूसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति अस्पताल में दाखिल है जिसके बयान लेकर बनती कार्रवाई की जाएगी।
फोटो सहित-महिला मामले की जानकारी देती।
बुधवार, 16 जून 2021
बठिंडा वासियों के लिए राहत वाली ख़बर-मौत दर, घरेलू एकांतवास और एक्टिव मामलों में आई कमी: डिप्टी कमिश्नर
जिले में 3 मौतें, 60 नए केस और 88 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हो कर लौटे घर
बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर यह है कि बीते 24 घंटों के दौरान मौत दर, घरेलू एकांतवास और एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिली है। डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना प्रभावित 3 व्यक्तियों की मौत, 60 नए केस और 88 कोरोना प्रभावित मरीज ठीक होने के उपरांत अपने घर वापस लौट गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के साथ लड़ने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 369451 सैंपल लिए गए, जिनमें से 40616 पॉजिटिव केस आए वही 38944 करोना प्रभावित मरीज़ कोरोना वायरस पर फतेह हासिल करके घर वापस लौट गए। इस समय जिले में कुल 676 केस एक्टिव हैं और अब तक करोना प्रभावित 996 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 550 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।
बठिंडा में लड़का मालगाड़ी पर चढ़ कर बना रहा था इंस्टाग्रांम वीडियो, हाई वोल्टेज तारों से चिपक कर लगा जोरदार करंट, हालत गंभीर
बठिंडा. बठिंडा शहर में रेलवे स्टेशन के नजदीक संतपुरा रोड़ पर ओवरब्रिज के समीप खड़ी एक मालगाड़ी पर चढ़कर एक युवक इंस्टाग्राम में वीडियो बना रहा था। अचानक युवक का हाथ मालगाड़ी के ऊपर गुजर रही हाई वॉल्टेज तारों के साथ लग गया। हाथ लगने के कारण करंट का इतना जोरदार झटका लगा कि युवक के सारे शरीर के कपड़ों के चीथड़े उड़ गए और शरीर बुरी तरह से 70 फीसदी तक झुलस गया। युवक ट्रेन से नीचे गिर कर दर्द से तड़पने लगा। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना सामाजिक संस्था को दी। सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर जनेश जैन, राजविंदर धालीवाल एम्बुलैंसे सहित मौके पर पहुंचे तथा पीड़ित को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की पहचान गुरनूर सिंह पुत्र मलकीत सिंह वासी गोपाल नगर के तौर पर हुई है।
फोटो -विडियो बनाते बुरी तरह से झुलसे युवक का सिविल अस्पताल में उपचार करते डाक्टर।
ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਕੋਵਿਡ ਬੰਦਿਸ਼ਾਂ ’ਚ ਦਿੱਤੀ ਛੋਟ. ਨਵੇਂ ਜਾਰੀ ਕੀਤੇ ਹੁਕਮ 25 ਜੂਨ ਤੱਕ ਰਹਿਣਗੇ ਲਾਗੂ, ਹੁਣ ਨਾਈਟ ਕਰਫਿਊ ਰਾਤ ਅੱਠ ਵਜੇ ਤੋਂ ਸਵੇਰੇ ਪੰਜ ਵਜੇ ਤੱਕ
ਵੀਕੈਂਡ ਕਰਫਿਊ ਸ਼ਨਿਚਰਵਾਰ ਰਾਤ ਅੱਠ ਵਜੇ ਤੋਂ ਸੋਮਵਾਰ ਸਵੇਰੇ ਪੰਜ ਵਜੇ ਤੱਕ ਰਹੇਗਾ
मुख्यमंत्री की कोठी के घेराव करने के लिए बठिंडा से रवाना हुआ शिअद वर्करों के काफिले : ढिल्लों
बठिंडा. शिरोमणी अकाली दल के पार्टी प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल के दिशा निर्देशानुसार सरूप चंद सिंगला का नेतृत्व में बठिंडा शहरी यूथ अकाली दल के प्रधान हरपाल सिंह ढिल्लों, नगर निगम में विरोधी पक्ष के नेता की अगुवाई में बठिंडा से चंडीगढ़ के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की कोठी का घेराव करने हेतु यूथ नेताओं के काफिले रवाना हुए। जिसमें बड़ी संख्या में वर्करों ने भाग लिया और नए चुने पदाधिकारी पूरी टीम लेकर शामिल हुए।
इस मौके उनके साथ महासचिव भुपिंद्र सिंह भुप्पा हाकी खिलाड़ी, सर्कल प्रधान विशाल जिंदल लैंबर, सर्कल प्रधान परमिंदर सिंह कोहली, भुपिंदर सिंह, राणा ठाकुर, लवप्रीत सिंह थिंद, भुपिंदर सिंह, हैपी धालीवाल, प्रितपाल सिंह, गोबिंद व अन्य यूथ नेता उपस्थित थे। उक्त नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सब से बड़ी बेअदबी की है, जिन्होंने कसम खाकर वायदे पूरे नहीं किए। यहां तक कि वैक्सीन फतेह किटों और स्कालरशिप में भी बड़े घुटाले किए गए हैं। जिसकी शिरोमणी अकाली दल उच्च स्तरीय जांच की मांग करता है।
फोटो-
मुख्यमंत्री की कोठी के घेराव के लिए
बठिंडा से रवाना हुए वर्करों के काफिले।
बठिंडा के हरदेव नगर में मोबाइल फोन पर बैंक की डिटेल हासिल कर मारी 3 लाख 17 हजार की ठगी, अज्ञात पर केस
बठिंडा. शहर के हरदेव नगर में मोबाइल फोन पर बैंक संबंधी जानकारी हासिल कर 3 लाख 17 हजार रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया है। इसमें आरोपी लोगों ने एटीएम व बैंक खाता बंद होने की बात कहकर व्यक्ति से विभिन्न मोबाइल फोनों के माध्यम से बैंक खाते की जानकारी व ओटीपी हासिल कर उक्त जालसाजी की है। प्रभावित व्यक्ति ने अब थर्मल पुलिस थाना के पास लिखित शिकायत दी है। शिकायतकर्ता अमित कुमार वासी हरदेव नगर बठिंडा ने बताया कि उसे पिछले दिनों तीन अलग-अलग मोबाइन फोन नंबरों से काल आई कि उसके खाते व एटीएम को ब्लाक कर दिया गया है। इसे खुलवाने के लिए उक्त आरोपी लोगों ने उससे बैक खाते के साथ मोबाइल नंबर में ओटीपी की जानकारी हासिल की। इसके कुछ समय बाद ही उसके खाते से करीब तीन लाख 17 हजार रुपए की राशि आनलाइन निकाल ली गई। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी जहां संबधित बैंक में दी वही पुलिस के पास शिकायत की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक किसी आरोपी के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है।
जमीन की देखभाल करने वाले पर रंजिशन किया जानलेवा हमला, हवा में किए फायर
बठिंडा. परिजन की जमीन की देखभाल करने वाले एक व्यक्ति पर हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी देने के के मामले में दियालपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद किया है। पुलिस के पास नरदेव सिंह वासी बुर्ज लद्धा सिंह वाला ने शिकायत दी कि आरोपी जगसीर सिंह की चाची के साथ काफी समय से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। इसी विवाद के बीच आरोपी की चाची ने नरदेव सिंह को जमीन की देखभाल करने का जिम्मा दे रखा था। इस बात की रंजिश को लेकर आरोपी जगसीर सिंह ने खेतों में आकर उसे धमकिया दी व जान से मारने की धमकियां दे हवाई फायर किए। इस दौरान शिकायतकर्ता ने भागकर अपनी जान बचाई व मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है वही आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है।
लाहन, अवैध शराब व एक किलोग्राम अफीम के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने तीन स्थानों में 500 लीटर लाहन, एक किलोग्राम अफीम व 15 बोतल अवैध शराब के साथ तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। फूल पुलिस थाना के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह वासी फूल को गांव में अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 300 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। वही सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार सिकंदर सिंह ने बताया कि पारस नाथ वासी रामपुरा मंडी को गांव गिल कलां के पास एक किलोग्राम अफीम की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। मौड़ पुलिस के सहायक थानेदार शेर सिंह ने बताया कि कर्मजीत कौर वासी राजगढ़ कुब्बे को 200 लीटर लाहन व 15 बोतल अवैध शराब के साथ गांव में गिरफ्तार किया है।
स्टेंडियम के ट्रैक की ईट उखड़ने के शक में एक व्यक्ति से की मारपीट
बठिंडा. स्टेडियम के ट्रैक की ईट उखाड़ने के शक में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। कोटफत्ता पुलिस के पास अमनदीप सिंह वासी कोटफत्ता ने शिकायत दी कि गांव कोटफत्ता में स्टेडियम का ट्रैक बन रहा था। इस दौरान रात के समय किसी व्यक्ति ने शरारत कर लगाई गई ईटें उखाड़कर फैक दी। इसके बाद आरोपी छिंदरपाल सिंह, राजविंदर सिंह वासी कोटफत्ता उस पर आरोप लगा रहे थे कि यह काम अमनदीप सिंह ने किया है। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर उसे रास्ते में रोककर मारपीट की व घायल कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मंगलवार, 15 जून 2021
ਆਈ.ਆਈ. ਟੀ. ਰੋਪੜ ਵੱਲੋਂ ਆਰਟੀਫਿਸ਼ਲ ਇੰਟੈਲੀਜੈਸ ਅਤੇ ਡਾਟਾ ਸਾਇੰਸ ਦਾ ਕੋਰਸ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਸ਼ੁਰੂ
ਬਠਿੰਡਾ- ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੇ ਘਰ-ਘਰ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਤੇ ਕਾਰੋਬਾਰ ਮਿਸ਼ਨ ਅਧੀਨ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਤੇ ਸਵੈ-ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਦੇ ਕਾਬਲ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਹਰ ਸੰਭਵ ਉਪਾਰਲੇ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨਅਤੇ ਇਸ ਮਿਸ਼ਨ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੱਧਰੀ ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਦਫ਼ਤਰਾਂ ਰਾਹੀ ਤੇਜ਼ੀ ਨਾਲ ਸਫ਼ਲਤਾ ਵੱਲ ਲਿਜਾਇਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਡਿਪਟੀ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਸ਼੍ਰੀ ਰਮੇਸ਼ ਚੰਦਰ ਖੁੱਲਰ ਨੇ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ।
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा:डंके की चोट पर कहा- एक हैं तो सेफ हैं; कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती - महाराष्ट्र चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने कहा- महाराष्ट्र देश का 6वां राज्य है जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश...2 घंटे पहले
-
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 वर्ष पहले
-