बठिंडा. संत निरंकारी मिशन के प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार लोगो को करोना महामारी से बचाने के लिए भारत के समूह संत निरंकारी सत्संग भवनों को टीकाकरण सेंटर बनाने की सरकार को पेशकश की है। इसी कड़ी के तहत संत निरंकारी भवन बठिंडा में करोना महामारी से बचाव हेतु निःशुल्क तीसरा टीकाकरण कैंप जोनल इंचार्ज श्री ऐस पी दुग्गल के दिशा निर्देशों के अनुसार सेहत विभाग के सहयोग से लगाया गया । इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको ने बताया कि इस कैंप में सभी ने मास्क पहनकर, सेनिटाइजेशन की वरतो करके तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष धयान रखते हुए सरकार के आदेशों की पालना करते हुए कैंप में पूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन की ओर से अक्सर ही समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान पा रहा है। जैसे कि खूनदान कैंप, सफाई अभियान, पौधे लगाना, कुदरती आफतों से बचाओ कार्य, लॉक डाउन दौरान जरुरतमंदो को राशन कि थैलियां आदि बाँटने का कार्य किया जा रहा है। इसी लड़ी तहत आज संत निरंकारी भवन बठिंडा में कौविड-१९ के बचाओ सम्बंधी टीकाकरण का सेंटर बनाकर बहुत ही प्रशंसायोग उदम किया गया है। जो के निरंकारी मिशन के लिए सराहना योग प्रशंसा है। इस अवसर पर सेहत विभाग बठिंडा के डा. पामील बांसल, नवजोत कौर सीएचओ ,जसप्रीत कौर एएनएम ने जरूरतमंद व्यक्तियों को कविशील्ड तथा कोवैक्सीन के ठीके लगाए गए और यह टीकाकरण कैंप लगाने पर निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में ८६ लोगो को कौविड-19 से बचने के लिए कविशील्ड तथा कोवैक्सीन के ठीके लगाए गए।
इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको ने बताया कि यह टीकाकरण सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद द्वारा ही लगाया गया है तथा इसी प्रकार की सेवाए आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया की निरंकारी मिशन समूचे समाज को प्रभु परमात्मा की जानकारी करवा कर भक्ति मार्ग पर चलते हुए नशाबंदी से दूर रहने, प्रेम प्यार , निमर्ता, सहनशीलता, भाईचारा, एकता आदि गुणों को धारण करके प्यार से रहने का सन्देश देता है। संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको तथा सेवादल ने वहां पर उपस्थित सभी अतिथियों, डॉक्टर, नर्सो, तथा टिका लगवाने आये लोगों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर टीकाकरण कैंप में आये सभी समाज सेवकों एवं नगर निवासियों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई है।
फोटो -निंरकारी मिशन की तरफ से आयोजित कैंप में कोरोना वैक्सीन लगवाते।