Monday, June 28, 2021

पूर्व विधायक सरूप सिंगला ने शहर में माईनिंग मामले में दी शिकायत, एसएसपी ने जांच टीम का किया गठन


बठिंडा.
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने पिछले दिनों बठिंडा के थर्मल इलाके पर अवैध रूप पर की जा रही माइनिंग को लेकर स्टिंग ऑपरेशन किया था। वही इस बाबत एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी। उस वीडियो में सरूप सिंगला ने दिखाया था कि किस तरीके से शहर में लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल में घटिया मटीरियल डाला जा रहे हैं। इस बात को लेकर सिंगला ने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पर भी निशाना साधा था।

इसके बाद सोमवार को शिरोमणि अकाली दल बठिंडा के वर्कर व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला ने इस मामले की जांच करवाने की मांग को लेकर एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें आरोप लगाया गया कि थर्मल प्लाट को बंद करने के बाद जमीन में डाली गई राख को उठाने का ठेका कुछ लोगों को दिया गया। वर्तमान में राख की आड़ में उक्त स्थान में जेसीबी मशीने लगाकर अवैध तौर पर रेते की माइनिंग की जा रही है। इसमें सरकारी जमीन पर अवैध माइनिंग कर सरकारी खजाने में करोड़ों रुपए की चपत लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल ने शहीदों की कसम खाई थी लेकिन अब मनप्रीत की जन्म कुंडली वह खुद दिखाएंगे और उसे जेल की हवा खिलाकर ही दम लेंगे। इसी बाबत उन्होंने एक लिखत कंप्लेंट बठिंडा के एसएसपी को भी दी है। बठिंडा के एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि माइनिंग मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी डीएसपी सिटी टू की अगुवाई में जांच टीम बना दी है वह जल्द ही इस पर रिपोर्ट बनाकर सैंपेगी। 

फोटो -बठिंडा के एसएसपी को मांग पत्र देने जाते आकाली दल के वर्कर व सरुपचंद सिंगला वही एसएसपी को मांग पत्र सौंपते। अकाली वर्करों को जिला प्रशासनीक कांप्लेक्स के बाहर रोकती पुलिस। फोटो-रणधीर सिंह बाबी


कोटफत्ता पुलिस ने जानवरों को आपस में लड़वाकर बाजी लगाने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बठिंडा. कोटफत्ता पुलिस ने जानवरों को आपस में लड़वाकर बाजी लगाने वाले चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उक्त लोगों पर जानवरों से क्रूरता पूर्वक व्यवहार करने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कोटफत्ता पुलिस के एसआई धरविंदरपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव कोटभारा में कुछ लोग मुर्गों की आपस में लड़ाई करवाकर बाजी लगाते हैं। इस दौरान पशु पक्षियों की बाजी के दौरान उन्हें लहूं लुहान कर पैसे कमाने का धंधा किया जा रहा था। इसी सूचना पर पुलिस ने आरोपी जगसीर सिंह, प्रदीप सिंह, लंबी सिंह वासी कोटभारा व लाली सिंह वासी खमुआना के खिलाफ खेतों में मुर्गों की लड़ाई करवाने व बाजी लगाने के आरोप में केस दर्ज किया है। 

हेरोइन, लाहन, भुक्की व अवैध शराब सहित छह लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में हेरोइन, लाहन, भुक्की व अवैध शराब सहित छह लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। कनाल कालोनी पुलिस के होलदार राजविंदर सिंह ने बताया कि जसपाल कौर वासी मैहणा बस्ती बठिंडा को मेन रोड मैहणा बस्ती के पास 20 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार ज्ञानचंद ने बताया कि दर्शन सिंह वासी भुच्चो मंडी को गांव में 30 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरजंट सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह वासी बर्ज लद्धा सिंह वाला को गांव में 250 लीटर लाहन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सिटी रामपुरा पुलिस थाना के एसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि भुपिंदर सिंह वासी गांव रामपुरा को 5 ग्राम हेरोइन के साथ रामपुरा से गिरफ्तार किया गया। कनाल कालोनी पुलिस थाना के सहायक थानेदार मोहनदीप सिंह ने बताया कि सुखमीत सिंह वासी अमरपुरा बस्ती को 20 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त के साथ नरुआना रोड अमरपुरा बस्ती बठिंडा से गिरफ्तार किया गया है। वही सदर बठिंडा पुलिस ने जतिंदर सिंह सिमरु वासी बस्ती नंबर 2 बीड़ तलाब को 8 बोतल अवैध शराब व 80 लीटर लाहन के साथ नहरी पुल बीड़ के पास से गिरफ्तार किया है। 

दो लोगों से मारपीट करने के आरोप में सात लोगों को नामजद किया

बठिंडा. रंजिशन मारपीट के दो मामलों में जिला पुलिस ने दो लोगों से मारपीट करने के आरोप में सात लोगों को नामजद किया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नहियावाला पुलिस के पास गुरचरन सिंह वासी गोनियाना मंडी ने शिकायत दी कि राम रहीम, गोरा, रंजीत सिंह व धीरज के साथ गोनियाना मंडी में कुछ समय पहले मामूली तकरारबाजी हुई थी। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया व मारपीट की। इसमें गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा। पुलिस ने आरोपी लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। दूसरे मामले में मौड़ पुलिस के पास मलकीत सिंह वासी थम्मनगढ़ ने शिकायत दी कि हरप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, दविंदर सिंह वासी थम्मनगढ़ के साथ उसका खाल वाले नाले का झगड़ा लंबे समय से चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर उसके घर में दाखिल होकर उससे मारपीट की। इस मामले में भी अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

एक व्यक्ति को जुआ खेलते नगदी के साथ गिरफ्तार किया

बठिंडा. सिटी रामपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को जुआ खेलते नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। सिटी रामपुरा पुलिस के एसआई राजविंदर सिंह ने बताया कि पाल शाह वासी रामपुरा मंडी में जुआ खेलने व खिलवाने का काम करता था। इस संबंध में सूचना के आधार पर आरोपी को 1970 रुपए की नगदी व जुआ खेलने के साजों सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। 


भुच्चो कलां में स्थित रायल एक्लेव कालोनी में लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं करने पर प्रमोटर पर मामला दर्ज


बठिंडा.
भुच्चो कलां में स्थित रायल एक्लेव कालोनी में लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं करने पर कैंट पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में बठिंडा डवल्पमेंट आथार्टी (बीडीए) ने कालोनी संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। इसमें डीए लीगल से राय लेने के बाद पुलिस ने प्रमोटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीडीए की तरफ से पुलिस के पास शिकायत दी गई कि भुच्चो कलां में बनी रायल एक्लेन कालोनी जिसके परमोटर केशव राम गुप्ता वासी पटेल नगर बठिंडा है के खिलाफ स्थानीय लोगों की तरफ से शिकायत मिली थी कि कालोनी में लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही है। इसके बाद बीडीए की टीम ने भी मौके पर जांच की थी। जांच में लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर प्रमोटर के खिलाफ पंजाब अपार्टमेट एंड प्रापर्टी रेगुलेशन एक्ट 1955 के तहत केस दर्ज किया है जबकि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

गौरतलब है कि भुच्चो कलां में बनी रॉयल एन्क्लेव कालोनी के रहने वाले नवीन अरोड़ा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस के पास काफी समय पहले लिखित शिकायत दी गई थी। मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित को इंसाफ के लिए अदालत का सहारा लेना पड़ा। हाईकोर्ट ने अरोड़ा की याचिका पर सुनवाई करते हुए एसएसपी बठिंडा को अरोड़ा पर हमला करने वाले आरोपी बाप-बेटों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेशों के करीब चार महीने के बाद एफआईआर दर्ज की। इसमें भी एक आरोपी को नामजद किया गया है। घटना थाना कैंट के इलाके में आते भुच्चो कलां में बनी रॉयल एन्क्लेव कालोनी में 30 नवंबर 2020 को की है। थाना कैंट पुलिस को दिए बयान में भुच्चो कलां में बनी रॉयल एन्क्लेव कालोनी वासी नवीन अरोड़ा ने बताया कि उक्त कालोनी 2005 में ये काटी गई थी। कालोनी के प्रमोटर ने पुडा के मापदंडों के अनुसार कालोनी में सुविधाएं नहीं दी। जिसकी उन्होंने पुडा को कालोनी प्रमोटर केशव गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायत की थी। जिसको लेकर केशव गुप्ता का मुलाजिम डिप्टी बांसल उसे शिकायत वापिस लेने के लिए दबाव बना रहा था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। 30 नवंबर 2020 को वो अपने बेटे के साथ स्कूटर पर सवार होकर कालोनी से जा रहा था तो रास्ते में उसे आरोपी डिप्टी बांसल व उसके बेटे हनी बांसल ने घेर लिया। हनी बांसल के हाथ में कुल्हाड़ी थी। डिप्टी बांसल ने उसे दबोच लिया, इसी बीच हनी बांसल कुल्हाड़ी से उस पर हमला करने वाला ही था कि लोगों के एकत्र होने पर दोनों फरार हो गए। इस सारे घटनाक्रम का वीडियो उसके बेटे ने मोबाइल पर कैद कर लिया था। नवीन ने बताया कि वो डर गया था। लेकिन अगले दिन उसने सबूतों के साथ एसएसपी बठिंडा के पास 1 दिसंबर 2020 को शिकायत की। लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई उन्होंने 17 दिसंबर 2020 डीजीपी पंजाब को शिकायत भेजी। जब पुलिस ने मामले में एक्शन नहीं लिया तो उन्होंने हाईकोर्ट में सबूतों के आधार पर याचिका दायर की।

सबूतों समेत एसएसपी को दी थी शिकायत

अरोड़ा ने बताया कि उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने 16 फरवरी 2021 को एसएसपी बठिंडा को उनकी शिकायत के आधार पर आरोपियों कार्रवाई के आदेश दिए लेकिन चार महीने बाद में थाना कैंट पुलिस ने डिप्टी बांसल व उसके बेटे हनी बांसल पर एफआईआर दर्ज की। लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ा नहीं। वही जो मामला दर्ज किया उसमें कालोनी में सुविधा नहीं देने की बात कही है जबकि हमले का जिक्र नहीं किया गया है व न ही इस बाबत धारा लगाई गई है। 


Friday, June 25, 2021

बठिंडा शहरी क्षेत्र में वार्ड नंबर 46 से आजाद चुनाव लड़ चुके संदीप रेड्डी अकाली दल में शामिल, शिअद हलका इंचार्ज सरुप सिंगला ने दिया सिरोपा



बठिंडा.
अकाली दल के हलका इंचार्ज सरुपचंद सिंगला ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस सरकार की नींव भी हिलती जा रही है। कैप्टन सरकार ने पंजाब पर सिर्फ राज किया परंतु शिरोमणी अकाली दल सरकार बना कर भी सेवा ही करता है। इस दौरान वार्ड नंबर 46 से आजाद चुनाव लड़ चुके संदीप रेड्डी को शिरोमणी अकाली दल में शामिल किया गया। सिंगला ने कहा शिअद का सपना हमेशा ही पंजाबियों का भला करने का रहा है। उन्होंने संदीप रेड्डी को पार्टी का सिरोपा पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने मेहनती वर्करों का सम्मान रखा है तथा संदीप रेड्डी को भी पूरा सत्कार पार्टी में मिलेगा। उन्होंने वित्त मंत्री पर निशाना साधधधततते कहा कि बठिंडा में वित्तमंत्री ने अपने रिश्तेदार को बैठा कर बठिंडा को पूरी तरह लूटने के लिए उसे आजाद छोड़ रखा है। सरूप सिंगला ने कहा कि बेशक कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा मनप्रीत सिंह बादल ने बठिंडा निवासियों से सैकड़ों ऐसे वादे किए थे जो पूरे नहीं हुए, परंतु कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा कांग्रेस के नेता और वित्तमंत्री के सपने जरूर पूरे हो गए। उन्होंने कहा कि बठिंडा निवासियों ने मनप्रीत बादल को विजेता बनाकर विधानसभा में भेजा था, परंतु मनप्रीत बादल ने कानून को अपने हाथों की कठपुतली बनाकर अपने रिश्तेदार को बठिंडा निवासियों पर थोप दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सवाल का जवाब वित्तमंत्री के रिश्तेदार से बठिंडा निवासी नहीं मांग रहे, बल्कि जिसको विधानसभा भेजा, उसी से जवाब मांग रहे हैं और वह विधायक मनप्रीत बादल जवाब देने से भाग रहे है। अब विधानसभा चुनाव में मनप्रीत बादल को बठिंडा निवासियों के जवाब देने ही होंगे। इस दौरान उनके साथ निर्मल सिंह संधू, गुरसेवक सिंह मान, बंत सिंह सिद्धू, हरविंदर सिंह गंजू, देसराज गुर, बलविंदर सिंह बिंदर फर्नीचर वाले, कुलवंत राए, अभय खनगवाल व अन्य अकाली नेता उपस्थित थे।

फोटो -अकाली दल में संदीप रेड्डी को शामिल करते सरुप चंद सिंगला। फोटो- अशोक


1975 में लगी इमरजेंसी के खिलाफ बठिंडा में भाजपा युवा मोर्चा ने काली पट्टियां बांध कर किया प्रदर्शन -इमरजेंसी लगा कर कांग्रेस ने अंबेडकर जी के संविधान की उड़ाई धज्जियां:- सन्दीप अग्रवाल

 


बठिंडा. कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित की गई इमरजेंसी में लोगो की आवाज दबाने के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक में काली पट्टियां बांधकर  रोष प्रदर्शन किया गया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा डा. अम्बेडकर ने भारत की अखंडता के लिए महान संविधान बनाया था लेकिन कांग्रेस ने 1975  में आज के ही दिन सत्ता के स्वार्थ व अंहकार में देश पर आपातकाल थोपकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की। असंख्य सत्याग्रहियों को रातों रात जेल की कालकोठरी में कैदकर मीडिया की आजादी पर ताले जड़ दिए थे। नागरिकों के मौलिक अधिकार छीनकर संसद व न्यायालय को मूकदर्शक बना दिया। जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि एक परिवार के विरोध में उठने वाले स्वरों को कुचलने के लिए थोपा गया आपातकाल आजाद भारत के इतिहास का एक काला अध्याय है। 21 महीनों तक शासन की क्रूर यातनाएं सहते हुए देश के संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष कर लोगो ने बलिदान व त्याग किया।, जिसे भाजपा का हर कार्यकर्ता नमन करता है। भाजयुमो के लीगल सेल के इंचार्ज विकास फुटेला व भाजपा के एडवोकेट सुनील त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस अपने तानाशाह रवैये से आज भी लोगो की आवाज दबाने के पंजाब में नौकरियां मांग रहे बेरोजगारों, नशे के खिलाफ आवाज उठा रहे लोगो, प्रदर्शन कर हक मांगने वाली महिलाओं पर लाठीचार्ज करवा कर लोकतंत्र का गला दबाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस का इतिहास ही दमनकारी नीतियां रही है जिसे अब लोग सहन नहीं करेंगे। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य लविश सिंगला, सेंट्रल मण्डल के उपाध्यक्ष सुमित केजरीवाल, एडवोकेट राहुल गर्ग व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फोटो -तत्कालीन सरकार की तरफ से एमरजेंसी लगाने के विरोध में प्रदर्शन करते भाजयुमों वर्कर व पदाधिकारी।  


ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ ਕਾਂਗਰਸ ਨੇ ਮਨਾਇਆ ਕਬੀਰ ਦਾਸ ਜਯੰਤੀ ਦਾ ਦਿਹਾੜਾ


 
ਬਠਿੰਡਾ . ਪਿਛਲੀ ਦਿਨੀ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ ਕਾਂਗਰਸ ਨੇ ਧੂਮ ਧਾਮ ਨਾਲ ਕਬੀਰ ਦਾਸ ਜਯੰਤੀ ਦਾ ਦਿਹਾੜਾ ਮਨਾਇਆ। ਵਾਰਡ ਨੰ. 30 ਵਿੱਚ ਸਥਿਤ ਕਬੀਰ ਦਾਸ ਧਰਮਸ਼ਾਲਾ ਵਿਖੇ ਭਗਤ ਕਬੀਰ ਜੈਅੰਤੀ ਮੌਕੇ ਵਾਰਡ ਦੇ ਕੌਂਸਲਰ ਬਲਜਿੰਦਰ ਠੇਕੇਦਾਰ ਵਲੋਂ ਇਕ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ ਜਿੱਥੇ ਮੇਅਰ ਰਮਨ ਗੋਇਲ ਅਤੇ ਸ਼ਹਿਰੀ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ ਤੋਂ  ਇਲਾਵਾ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂਆਂ ਨੇ ਸ਼ਿਰਕਤ ਕੀਤੀ । ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਬੋਲਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਨੂੰ ਸਭ ਨੂੰ ਭਗਤ ਕਬੀਰ ਜੀ ਦੀਆਂ ਸਿੱਖਿਆਵਾਂ ਤੇ ਚੱਲਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਵਾਰਡ ਨੰ.30 ਦੇ ਕੌਂਸਲਰ ਬਲਜਿੰਦਰ ਠੇਕੇਦਾਰ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਿਛਲੇ ਦਿਨੀਂ ਖ਼ਜਾਨਾ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਵਾਰਡ ਵਿੱਚ ਸਥਿਤ ਧਰਮਸ਼ਾਲਾ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ ਸੀ, ਜਿਸ ਉਪਰੰਤ ਉਨ੍ਹਾਂ ਧਰਮਸ਼ਾਲਾ ਦੇ ਨਵੀਨੀਕਰਨ ਲਈ 30 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੀ ਗਰਾਂਟ ਦੇਣ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕੀਤਾ ਹੈ, ਇਸ ਲਈ ਉਹ ਖਜਾਨਾ ਮੰਤਰੀ ਦਾ ਦਿਲੋਂ ਧੰਨਵਾਦ ਕਰਦੇ ਹਨ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਕੇ ਕੇ ਅਗਰਵਾਲ,  ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਮੇਅਰ ਰਮਨ ਗੌਇਲ, ਸੀਨੀਅਰ ਡਿਪਟੀ ਮੇਅਰ ਅਸ਼ੋਕ ਪ੍ਰਧਾਨ, ਸ਼ਹਿਰੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਣ,ਸੀਨੀਅਰ ਡਿਪਟੀ ਮੇਅਰ ਅਸ਼ੋਕ ਪ੍ਰਧਾਨ, ਡਿਪਟੀ ਮੇਅਰ ਹਰਮੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਪਵਨ ਮਾਨੀ, ਕੌਂਸਲਰ ਪ੍ਰਵੀਨ ਗਰਗ ਅਤੇ ਹੋਰ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਹਾਜਰ ਸਨ।

प्रो. डॉ. वितुल के. गुप्ता ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का विरोध कर रहे डॉक्टरों का किया समर्थन

 


बठिंडा.
स्वास्थ्य एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता और एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (मालवा शाखा) के अध्यक्ष प्रो. डॉ. वितुल के. गुप्ता ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का विरोध कर रहे सरकारी डॉक्टरों को समर्थन दिया है। डॉ. वितुल ने कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से सरकारी डॉक्टरों के वेतन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिससे आर्थिक नुकसान हुआ है। डा. वितुल ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि इसी सरकार ने सरकारी डाक्टरों को कोविड योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया है और अब छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन के साथ उनके मूल्य का अवमूल्यन करने वाले पेशे का अपमान किया है। सरकारी डॉक्टरों के साथ इस तरह का व्यवहार वित्तीय निहितार्थों की तुलना में उनकी गरिमा को कम करने के लिए बहुत अधिक अपमान का कारण बन रहा है। सरकारी डॉक्टरों को बढ़े हुए वेतन पैकेज के साथ पुरस्कृत किया जाना चाहिए था क्योंकि उन्होंने निजी अस्पतालों के बहुत अधिक वेतन पैकेजों के आकर्षण का विरोध करते हुए प्रतिकूल और संसाधन की कमी वाली परिस्थितियों में बहुत कड़ी मेहनत की है। खासकर कोविड-19 दूसरी लहर के दौरान जब कुछ निजी अस्पतालों को भागने के लिए दोषी ठहराया गया। मरीज बेवजह ज्यादा फीस वसूल रहे हैं। डॉ. वितुल ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन पर पुनर्विचार करने और वास्तविक कोविड योद्धाओं, सरकारी डॉक्टरों को उच्च वेतन पैकेज सुनिश्चित करने के लिए लिखित प्रतिनिधित्व भेजा है।


बठिंडा की सड़कों में क्रांसिग के लिए लगाई जैबरा लाइन में घटिया समाग्री लगाई, उठी जांच की मांग

बठिंडा. बठिंडा शहर में नई सड़क बनाने के बाद अब निगम की तरफ से विभिन्न स्थानों में ज़ेबरा क्रॉसिंग लगाई जा रही है। इसमें ठेकेदार की तरफ से घटिया मट्रियल लगाया जा रहा है। इसके चलते जेबरा लाइन लगाने के कुछ दिन बाद ही मिटने लगी है। लाखों रुपए खर्च कर किए जा रहे काम में घटिया समाग्री का इस्तेमाल कर घपला किया जा रहा है। इसे लेकर समाज सेवी संजीव जिंदल ने डीसी बठिंडा, निकाय विभाग, नगर निगम कमिश्नर व संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजकर मामले की जांच करने व इस बाबत घपला करने वाले ठेकेदार पर कानूनी व विभागीय कारर्वाई करने की मांग की है। संजीव जिंदल ने बताया कि एक दिन पहले निगम के ठेकेदार ने माल रोड पर ज़ेबरा क्रॉसिंग लगाई गई थी। सुबह जेबरा क्रॉसिंग की लाइनें सड़क से लुप्त हो चुकी है। जो थोड़ी बहुत दिख रही है जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने कमिश्नर नगर निगम और संबंधित अधिकारियों से मांग रखी कि  ठेकेदार द्वारा सड़कों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग लगाने के लिए जो घटिया मटीरियल इस्तेमाल किया जा रहा है उसके चलते ठेकेदार के ऊपर बनती कार्रवाई की जाए। इस मामले में अधिकारियों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। 

फोटो सहित-बीटीडी-9-शहर में कुछ दिन पहले लगाई जैबरा लाइन जो अभ धुंधली नजर आने लगी है। 


छठे पे कमिशन के विरोध में सरकारी डाक्टरों ने शुरू की अनिश्तकाल के लिए हड़ताल, मरीज हो रहे परेशान -मांगे पूरी करवाने तक डाक्टरों ने किसी भी तरह की ओपीडी व कोविड सेवा नहीं देने की कर रखी है घोषणा

 


बठिडा:
पंजाब सरकार की ओर से जुलाई माह से लागू किए जा रहे छठे पे कमिशन के विरोध में डाक्टर व सरकारी मुलाजिम पिछले कई दिनों से हड़ताल पर चल रहे हैं। हालांकि डाक्टरों द्वारा ओपीडी सेवाएं बंद कर दो घंटों के लिए प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन शुक्रवार से समूह डाक्टरों ने अनिश्तकाल के लिए पूरा दिन हड़ताल शुरू कर दी व किसी भी तरह से मरीजों को एटेंड नहीं किया। इसके चलते मरीजों व उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासकर दूरदराज से पहुंचे ग्रामीण लोग सुबह से ओपीडी काउंटरों के बाहर इंतजार करते रहे है व भारी भरकम गर्मी के बीच वापिस लौटने को मजबूत हो गए। फिलहाल  मुलाजिमों व डाक्टरों की हड़ताल के कारण आम लोगों को पिछले कई दिनों से परेशान होना पड़ रहा है। डाक्टरों की ओर से पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार से हड़ताल शुरू की थी व शुक्रवार को हड़ताल का पांचवा दिन रहा।

शुक्रवार को पूर्ण हड़ताल के दौरान जिला प्रधान डा. गुरमेल सिंह व महासचिव डा. खुशदीप सिंह सिद्धू की अगुआई में सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर रोष धरना दिया। डाक्टरों ने आज पूरा दिन ओपीडी सेवाएं बंद रखी, जिसके कारण मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। डाक्टरों ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया व कम किए गए नान प्रेक्टिस अलाउंसेज (एनपीए) वापस नहीं लिए गए तो 25 जून से सभी प्रकार की सेहत सुविधाएं बंद रखकर अनिश्चितिकालीन समय के लिए रोष प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इसमें कोविड सेंटर की सेवाएं भी बंद कर दी गई है। इस अवसर पर एसोसिएशन के डा. अरूण बांसल, डा. रविकांत गुप्ता, डा. धीरज गोयल, डा. सतीश जिदल, डा. जगरूप सिंह, डा. अंजली आदि उपस्थित थे। 


बठिंडा में कैप्टन सरकार से रोजगार की मांग को लेकर किया विजय एमसी ने अनोखा प्रदर्शन


बठिंडा.
कैप्टन सरकार की तरफ से बेरोजगारों को नौकरी देने के चुनावी वायदे को लेकर पूर्व एमसी विजय कुमार शर्मा ने अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने परसराम नगर बठिंडा में कैप्टन अमरिंदर सिंह व नौजवानों का नाट्य रुपांतर कर लोगों को बताने की कोशिश की कि कैप्टन सरकार ने साढ़े चार साल में नौजवानों को नौकरी तो क्या देनी थी बल्कि आए दिन उन पर लाठियां बरसाई जा रही है। इस प्रदर्शन में एक व्यक्ति ने जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह का रुप बनाया वही विजय एमसी ने खून से सने कपड़ों में सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया। इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए आसपास काफी तादाद में लोग इकट्ठे हुए। वही विजय एमसी ने कहा कि कैप्टन सरकार पिछले साढ़े चार साल से नौजवानों को गुमराह कर रही है।

पहले सभी को स्मार्ट फोन देने  बात कही जिसे आज कर पूरा नहीं किया जा सका है वही बाद में घरृ-घर रोजगार का नारा दिया। इसमें स्थिति यह है कि लोगों को रोजगार तो क्या मिलना था बल्कि जो काम धंधे चल रहे थे वह भी बंद कर दिए गए। अब नौजवान सड़कों में उतरकर नौकरी की मांग कर रहा है तो उस पर लाठियां बरसाई जा रही है। सरकार की इसी वायदा खिलाफी को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया व सरकार से किए गए वायदों को पूरा करने की मांग की है। 

फोटो-बठिंडा के परसराम नगर में नाट्य प्रदर्शन में कैप्टन अमरिंदर सिंह का स्वाग रचे व्यक्ति से नौकरी मांगते व दूसरी फोटो में सड़क पर लाठियां खाने का नाट्य कर विरोध जताते विजय एमसी। फोटो-सुनील    


बठिंडा शहर में विकास के नाम पर हो रहा बड़ा घपला, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी-सरुप सिंगला

बठिडा: शिअद के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सरूप चंद सिगला ने एक बार फिर से वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल तथा उनके रिश्तेदार जयजीत सिंह जौहल (जोजो) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल और जयजीत जौहल ने विकास के नाम पर ऐसा काम शुरू कर दिया है, जोकि लोगों की जिदगी के साथ खिलवाड़ करने के अलावा उनकी जेबे भर रहा है।

यह काम टोका सैंड तथा इंटरलाक टाइल घोटाले के रूप में उभरकर सामने आया है। अर्जुन नगर इलाके में पहुंचकर उन्होंने कहा कि पूर्व अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान यह इंटरलाक टाइलों से गलियां बनाई गईं थीं। इसे अब उखाड़कर दोबारा लगाया जा रहा है। टाइलों की पकड़ को मजबूत करने वाले टोका सैंड की जगह पर मिट्टी डाली जा रही है। इस कारण लगाई जा रही टाइलें जमीन में धंस रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले यह सड़कें अच्छी भली थीं। लोगों को कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन उन्हीं टाइलों को उखाड़कर दोबारा लगाया जा रहा है। इससे लोगों के घरों का पानी उनके द्वार में ही खड़ा रहता है।

सरूप सिगला बाद में ज्ञानी जैल सिंह कालेज के नजदीक बादल रोड पर भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने नीचे धंसी हुई सड़क को दिखाया, जोकि हादसों की वजह बन रही है। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल अपने गांव जाने के लिए यहां से महीने में 20 गुजरते हैं, लेकिन फिर भी सड़क का कोई सुधार नहीं कर रहे। सरूप सिगला ने बताया कि उन्होंने आरटीआइ डालकर भी इन गोरखधंधों का जवाब मांगा है। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से जहां विजीलेंस जांच कराने की मांग की है, वहीं उनकी आरटीआइ का जल्दी जवाब दिलाने की मांग भी है। इस मौके निर्मल सिंह संधू, बलविदर सिंह बिदर, कुलवंत राय, अमन ढिल्लों, गुरप्रीत सिंह बेदी आदि भी मौजूद थे।


बठिंडा के धोबियाना बस्ती में घर के बाहर नवजन्मी बच्ची को फैकने वाले लोगों पर केस दर्ज किया

बठिंडा. धोबियाना बस्ती में एक घर के बाहर नवजन्मी बच्ची को फैंकने के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले में आसपास के घरों में जांच करने के अलावा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी लोगों की तलाश में जुटी है। सिविल लाइन पुलिस के पास सिमरजीत कौर वासी धोबियाना बस्ती बठिंडा ने शिकायत दी कि दो दिन पहले उसके घर के बाहर एक नवजन्मी लड़की फर्श पर रखी हुई थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति जन्म के बाद फैंककर गया था। बच्ची को उठाकर उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया लेकिन गर्मी के कारण हालत गंभीर होने के कारण उसकी कुछ समय बाद मौत हो गई। फिलहाल मामले की जानकारी सिविल लाइन पुलिस के पास दी गई जिसमें अज्ञात महिला व पुरुष के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

सड़क हादसों में लापरवाह वाहन चालकों के चलते गई दो की जान, दो घायल 

बठिंडा. जिले में चार स्थानों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी मामलों में लापरवाही से वाहन चलाने वाले आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। नहिलावाला पुलिस के पास संदीप सिंह वासी भोखड़ा ने शिकायत दी कि उसके पिता हरभजन सिंह उम्र करीब 65 साल मोटरसाइकिल पर मेन हाईवे पर गांव भोखड़ा के पास से जा रहे थे कि इसी दौरान अक्षय कुमार वासी जैतो जिला फरीदकोट तेज रफ्तार से कार लेकर आया व मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे हरभजन सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया व बाद में जमानत पर छोड़ दिया है। इसी तरह सदर रामपुरा पुलिस के पास प्रगट सिंह वासी रामपुरा मंडी ने शिकायत दी कि वह अपने मोटरसाइकिल पर गिल कलां गांव के पास से जा रहा था कि इ दौरान एक इनोवा कार चालक ने उसे टक्कर मारी व मौके से फरार हो गया। हादसे में उसके काफी गंभीर चोट लगी है। रामा पुलिस के पास अमृतपाल सिंह वासी रामा मंडी ने शिकायत दी कि उसकी मौसी का लड़का संदीप सिंह उम्र 21 साल वासी मानसा रामा मंडी के पास मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने संदीप सिंह के वाहन में टक्कर मारी व कुचल कर फरार हो गया। इसमें संदीप की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नहियावाला पुलिस के पास अमनदीप सिंह वासी गांव भगतुआना जिला फरीदकोट ने शिकायत दी कि वह अपने मोटरसाइकिल पर जैतो बाईपास गोनियाना मंडी की तरफ जा रहा था कि एक ट्रैक्टर चालक लापरवाही से उसकी तरफ आया व टक्कर मारकर फरार हो गया। इस हादसे में अमनदीप सिंह घायल हो गया।

जिले में डेढ़ क्विंटल भुक्की व नशीली दवा की तस्करी करने वाले छह लोग गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में डेढ़ क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त व 10 नशली दवा की शीशी सहित छह लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार बोघा सिंह ने बताया कि सुखजीत कौर वासी भगता भाईका से 15 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त भगता भाईका से बरामद किया गया। आरोपी महिला को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। सिविल लाइन पुलिस के एसआई बलजीत सिंह ने बताया कि राम नरेश वासी गोनियाना मंडी को मोटरसाइकिल पर रिंग रोड कैंट एरिया के पास श के आधार पर मंदिर के पास रोका गया। जांच के दौरान उसके पास 10 शीशी नशीली दवा की बरामद की गई। आरोपी को मोटरसाइकिल सहित नामजद कर गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस के सहायक थानेदार रंजीत सिंह ने बताया कि प्रदीप सिंह वासी सिविया, संतोख सिंह वासी रामपुरा से 60 किलोग्राम भुक्की व चूरा पोस्त बरामद किया है। आरोपी जस्सी बागवाली के पास ट्राला में सब्जी व दूसरे खानपान के साजों सामान के साथ उक्त नशे की खेप लेकर आ रहा था व आगे उसे तस्करी करने जा रहा था। संगत पुलिस के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि जगजीत सिंह, मेजर सिंह वासी फिरोजपुर ट्राले में 80 किलोग्राम भुक्की व चूरा पोस्त लादकर तस्करी के लिए लेकर जा रहा था। आरोपी को पथराला के पास शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उक्त नशा बोरियों में बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 


Bathinda-संगुआना बस्ती के घर में पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे जिस्मफरोशी का धंधा, 8 नामजद सात गिरफ्तार



बठिंडा. संगुआना बस्ती में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ है। एक महिला उक्त धंधे को अपने घर में चला रही थी व बाहर से लड़के व लड़कियों को बुलाकर गौरखधंधा करवाया जाता था व इस काम के बदले मोटी राशि वसूल की जा रही थी। फिलहाल कनाल कालोनी पुलिस ने महिला व उसके पति सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुख्य आरोपी महिला अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कनाल कालोनी पुलिस के इंस्पेक्टर रजिंदर कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि संगुआना बस्ती में स्थित एक घर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। 

यहां जिले के विभिन्न इलाकों से लड़के व लड़कियों को बुलाया जाता है व इस काम के बदले मोटी राशि ग्राहकों से वसूल की जा रही है। संगुआना बस्ती में उक्त घर बबली के नाम पर है व उसका पति जोगिंदर सिंह भी इस काम में शामिल है। पुलिस ने आसपास के लोगों की मुखबरी के बाद मौके पर छापामारी की। इस दौरान जोगिंदर सिंह वासी संगुआना बस्ती, विकास कुमार वासी बैक साइड बस स्टेंड बठिंडा, सोनू वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा, साहिल वासी नरुआना रोड़ बठिंडा, मनीशा वासी परसराम नगर बठिंडा, राजविंदर कौर वासी बंगी नगर बठिंडा, दर्शना कौर वासी गुरु नानकपुरा मुहल्ला बठिंडा को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बबली मौके से फरार होने में सफल रही। पुलिस उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। 

पुलिस के अनुसार उक्त लोग लंबे समय से इलाके में विभिन्न इलाकों से लड़कियों को बुलाकर जिस्मफरोशी करवाते थे। इसमें ग्राहकों से दो से तीन हजार रुपए की वसूली की जाती थी व इस राशि में अधिकतर पैसा बबली व उसका पति रखता था। इसे लेकर आसपास के लोगों में भारी आक्रोश था व उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस के पास की थी। फिलहाल पुलिस ने इमोरल ट्रैफिक प्रोवेशनल एक्ट के तहत आरोपी लोगों पर केस दर्ज किया है।


Thursday, June 24, 2021

समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा ने फ्री वेक्सीन कैम्प में 154 लोगों को लगाई वेक्सीन


बठिंडा.
समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11वें फ्री वैक्सीन कैम्प का आयोजन डॉक्टर सोनिया गुप्ता की अगुवाई में सेहत विभाग के सहयोग से नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में किया गया। कैंप के दौरान सेहत विभाग की और से आई टीम की तरफ से 18 वर्ष से लेकर अधिक आयु वाले 154 लोगों की मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके कोविड शील्ड तथा को-वेक्सिन की डोज़ लगाई गई तथा वेक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों को फ्री ईनामी कूपन दिए गए। कैम्प में वैक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति को संस्था द्वारा जूस पिलाया गया। कैम्प की देखरेख संस्था के वालंटियर राकेश कांसल, सफल गोयल, साहिब सिंह, राकेश जिंदल द्वारा की गई। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी, राजविंदर धालीवाल, रोहित कांसल, अशोक निर्मल, चन्द्र प्रकाश आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। संस्था की तरफ से 4 जुलाई तक लगातार इसी जगह फ्री वेक्सीन कैम्प लगाया जाएगा।

फोटो-कैंप में वैक्सीनेशन करवाते विभिन्न आयु वर्ग के लोग। 


राष्ट्रीय मार्ग 54ए को 200 फीट चौड़ा करने के लिए अधिग्रहित भूमि का मामला/ गुरतेज ढिल्लों ने पुराने अवॉर्ड रद्द कर नये अवॉर्ड जारी करने के लिये नितिन गडकरी को लिखा पत्र

 -पटियाला से आकर बीजेपी नेता गुरतेज ढिल्लों ने पकड़ा बठिंडा के किसानों का हाथ, पुराना अवॉर्ड रद्द कर दोबारा अवॉर्ड पास करके पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा: गुरतेज ढिल्लों

बठिंडा. भाजपा के वरिष्ठ नेता और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नाभा के पूर्व चेयरमैन स. गुरतेज सिंह ढिल्लों का काम और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का सोच की वजह से ही बठिंडा के किसानों ने उनके सामने अपनी समस्याएं रखीं। जिसके तहत उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी को पत्र लिखकर इस मुद्दे को हल करने का अनुरोध किया। भाजपा नेता स. ढिल्लों ने जानकारी देते हुए कहा कि बठिंडा जिले से होकर गुजरने वाला राष्ट्रीय मार्ग 54, जो 82 फीट चौड़ा है, जिसे 118 फीट ओर चौड़ा करके 200 फीट किया जाना है, बठिंडा जिले के गांव जोधपुर और पथराला के बीच 10 गांवों की जमीन एक्वायर होगी। भूमि अधिग्रहण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा अवॉर्ड पास किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गुमराह कर इस सडक़ पर बने मकानों, कारखानों, पेट्रोल पंपों, मैरिज पैलेसों, शैलर आदि स्थानों को भी कृषि क्षेत्र में लेकर केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट भेज दी गई थी, जिसके आधार पर अवॉर्ड पास कर दिए गए थे।


उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट की दोबारा जांच की उनकी मांग पर डीसी व एसडीएम बठिंडा की तरफ से कार्यवाही की गई। जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि उक्त रिपोर्ट गलत है। जिक्रयोगय है कि पुराने एसडीएम की तरफ से मकानों, कारखानों, पेट्रोल पंपों, मैरिज पैलेसों, शैलर आदि स्थानों को भी कृषि क्षेत्र में डालकर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी गई थी। जिस पर केंद्र सरकार की तरफ से अवार्ड जारी कर दिये गये थे। परंतु स. गुरतेज सिंह ढिल्लों की तरफ से यह मामले पूरे जोर-शोर से उठाया गया। उन्होंने उक्त क्षेत्र का दौरा करके डीसी और एसडीएम को लिखित में ज्ञापन देकर रिपोर्ट की दोबारा जांच करने की मांग की थी। स. ढिल्लों ने बताया कि प्रशासन व्यापारिक और कृषि क्षेत्रों की अलग-अलग रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को फिर से भेजेगा, ताकि किसानों को उचित मुआवजा मिल सके। उन्होंने बताया कि पुरानी रिपोर्ट गलत होने के संबंध में पत्र नंबर-276 तारीक-17-6-2021 नेशनल हाईवे अथार्टी आफ इंडिया को एसडीएम द्वारा भेज दिया गया है। स. ढिल्लों ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेज दिया है ताकि पुराने अवॉर्ड को रद्द करवाकर नए अवॉर्ड पास करवाए जा सकें। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि वह अगले सप्ताह दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके किसानों के मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने के लिये वचनबद्ध हैं।

 

बठिंडा क्राइम- पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी तादाद में नशीली गोली, हेरोइन व भुक्की बरामद

बठिंडा.  जिला पुलिस ने बीते दिनों विभिन्न जगहों से पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशीली गोलियां, हेरोइन व भुक्की बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर विभिन्न थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ लाभ सिंह ने गश्त के दौरान स्थानीय ठंडी सड़क पर घूम रहे आरोपित बलकरण सिंह निवासी जनता नगर व कर्मचंद निवासी ढिल्लो कालोनी बठिंडा को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 9 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना बालियांवाली के एसआइ कंवलजीत सिंह ने गांव भूंदड़ के पास की नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार बचितर सिंह को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से चार ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना दयालपुरा के एएसआइ अमृतपाल सिंह ने गांव जलाल से आरोपित लधु सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 690 नशीली गोलियां बरामद की। इसके अलावा थाना मौड़ के एएसआइ चरणजीत शर्मा ने मौड़ मंडी की नई अनाज मंडी से आरोपित गुरजंट सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 570 नशीली गोलियां बरामद कर मामला दर्ज किया गया।

 

पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने के दो विभिन्न मामलों में दो महिलाओं समेत कुल 9 लोगों पर मामला

बठिंडा. जिला पुलिस के थाना बालियांवाली व तलवंडी साबो पुलिस पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने के दो विभिन्न मामलों में दो महिलाओं समेत कुल 9 लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, दोनों ही मामलों में नामजद किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है। थाना बालियांवाली पुलिस को शिकायत देकर जसपाल सिंह निवासी गांव रामनिवास ने बताया कि बीती 14 जून को आरोपित हरमन सिंह, उसका भाई जगमन सिंह, पिता सर्बजीत सिंह व दादा रल्ला सिंह निवासी गांव रामनिवास ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। मारपीट करने की वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने एक ही परिवार के चारों सदस्यों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना तलवंडी साबो पुलिस को शिकायत देकर हरवंत सिंह निवासी गांव मैनुआणा ने बताया कि बीती 22 जून को आरोपित केवल सिंह, उसका भाई मंजीत सिंह, पिता छिंदा सिंह, मां अमरजीत कौर व एक अज्ञात महिला निवासी गांव मैनुआणा ने पुरानी रंजिश के चलते उससे मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

बठिंडा का नार्थ एस्टेट में कोठी में गैस पाइप लाइन फटने से धमाका, जानी नुकसान होने से बचा -गैस पाइप लाइन कंपनी का दावा-रसोई में कुक्कर फटने के बाद हुआ धमाका, गैस पाइप सुरक्षित

-परिजनों ने मौका दिखाते कंपनी के दावों को नकारा, गैस चूल्हा व गैस पाइप हो चुकी है पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

बठिंडा. सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के तहत बठिंडा में काम कर रही जीएसपीएल (गुजरात स्टेट पेट्रो नेट लिमिटेड) की तरफ से शुरू की गई रसोई गैस पाइपलाइन सुविधा फिर से विवादों में आ गई है। वीरवार की सुबह शहर के सबसे पाश इलाके नार्थ एस्टेट की एक कोठी में जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरा इलाका दहश्त में आ गया। 

परिजनों के अनुसार यह धमाका गैस पाइप लाइन फटने से कारण हुआ। हालांकि इस दौरान किसी तरह का जानी व माली नुकसान होने से बच गया लेकिन लोगों के अंदर गैस पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि गेल इंडिया लिमिटेड की तरफ से मौके पर जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों ने गैस पाइप लाइन फटने या फिर पाइप में धमाका होने की बात से इंकार किया है। वही बताया कि उक्त धमाका घर में गैस सिलेंडर के ऊपर रखे कुक्कर के फटने से हुआ है। मौके पर उन्हें ढक्कन फटा एक कुक्कर भी मिला है। 

वही परिजनों ने कहा कि गैस पाइप लाइन के फटने से हुए धमाके के बाद कुक्कर का ढक्कन टेढ़ा हो गया जबकि कुक्कर को देखने में उसमें ब्लास्ट होने जैसी कोई भी चीज दिखाई नहीं दे रही है। जिस तरह से जोरदार धमाका हुआ वह सामान्य कुक्कर के ढक्कर उखड़ने से नहीं हो सकता है। वही गैस चूल्हे में जहां से पाइप लाइन जुड़ी थी वह हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल इसी बीच इलाके के पार्षद बंत सिंह रंधावा ने मौके पर पहुंचकर मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है ताकि लोगों के सामने सच आ सके व पाइप लाइन की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके।


 जानकारी अनुसार नार्थ एस्टेट स्थित कोठी नंबर 137 में सुबह के समय जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस दौरान घर की महिला गैस में खाना बना रही थी। ब्लास्ट से गैस चूल्हे का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया जबकि उस पर रखे खाने व दूसरा सामान ऊपर छत्त तक बिखर गया। मनीष गर्ग ने बताया कि सुबह हुए इस ब्लास्ट में किसी तरह की जानी नुकसान होने से बच गया लेकिन इस घटना के बाद पूरे इलाके में लोगों के अंदर दहश्त का माहौल है व लोग इतने सहमे हुए है कि वह पाइप लाइन के मार्फत गैस जलाने से डर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधक दावा कर रहे हैं कि गैस चूल्हे में रखे कुक्कर से धमाका हुआ है जबकि कुक्कर का ढक्कन कुक्कर  ही लगा हुआ है जबकि पाइप लाइन पूरी तरह से फटी हुई है वही गैस चूल्हा भी क्षतिग्रस्त है।

 उन्होंने बताया कि सुबह गैस कंपनी के जांच अधिकारी आए थे लेकिन उन्होंने किसी तरह का तस्सली बख्श जबाव नहीं दिया है बल्कि कहा है कि अभी जांच चल रही है व जांच के बाद ही सही जानकारी दे सकेंगे। गौरतलब है कि शहर के 1500 से ज्यादा घरों को गैस पाइपलाइन का लाभ मिल रहा है। गेल इंडिया लिमिटेड की ओर से गैस पाइपलाइन सेवा शुरू की गई है। सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के तहत बठिंडा में काम कर रही जीएसपीएल (गुजरात स्टेट पेट्रो नेट लिमिटेड) की शहर के एक चौथाई हिस्से में गैस पाइप लाइन बिछाई गई है। वही लोगों की मांग पर गैस कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं। 

आदर्श नगर से शुरू हुए प्रोजेक्ट के तहत शहर में प्रवेश करते हुए माता जीवी नगर, हजूरा कपूरा कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, सुच्चा सिंह नगर, बल्लाराम नगर, गुरु गोबिंद सिंह नगर, माहेश्वरी कॉलोनी, माडल टाउन फेज 1 के अलावा नई बसी कॉलोनी ग्रीन सिटी, मॉडल टाउन फेज 4-5 व पार्क पनोरमा में भी गैस पाइप लाइन बिछा दी गई है। वहीं पश्चिम दिशा की ओर से मुल्तानिया पुल डीडी मित्तल टावर तक पाइप लाइन बिछाई गई है।


कंपनी का दावा है कि सिलेंडर से अधिक सुरक्षा पीएनजी में हैं। सिलेंडर फटने पर अधिक नुकसान होता है। पीएनजी में आग लगने की संभावना न के बराबर है। रेग्युलेटर से अधिक सुरक्षित वाल्व सिलेंडर में गैस प्रवाह को रोकने के लिए रेग्युलेटर का प्रयोग होता है। जबकि पीएनजी गैस पाइपलाइन में सुरक्षा के लिए तीन वाल्व लगे हैं, जहां से बंद किया जा सकता है।


फोटो - नार्थ एस्टेट में फटी गैस पाइप के बाद रसोई में बिखरा सामान व टूटा गैस चूल्हा।

Wednesday, June 23, 2021

Bathinda/ लगातार दूसरे दिन भी करोना के साथ नहीं हुई कोई मौत, घरेलू एकांतवास, नए और एक्टिव मामलों में आई कमी: डिप्टी कमिशनर


बठिंडा:
जिले के डिप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों के लिए राहत वाली खबर यह है कि लगातार दूसरे दिन भी जिले के अंदर किसी भी कोरोना प्रभावित व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इस के इलावा घरेलू एकांतवास, नए और एक्टिव मामलों में कमी आई है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ लड़ने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 383116 सैंपल लिए गए, जिन में से 40956 पॉजिटिव केस आए वही 39453 कोरोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस पर फतेह हासिल कर अपने घर वापस लौट गए। बीते 24 घंटों के दौरान 27 नए केस और 39  कोरोना प्रभावित मरीज़ ठीक हो चुके हैं। अब जिले में कुल 499 केस एक्टिव हैं और अब तक करोना प्रभावित 1004 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 428 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।


महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नैचुराल केयर चाइल्ड लाइन की टीम ने मनाया अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस


बठिंडा.
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नैचुराल केयर चाइल्ड लाइन 1098 बठिंडा की टीम ने अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया। चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर सुमनदीप ने बताया कि चाइल्ड लाइन बठिंडा की तरफ से बच्चों के साथ अये दिन अलग अलग जगह पर बच्चों के साथ एक्टिविटी की जाती है आज भी चाइल्ड लाइन (1098) बठिंडा की टीम द्वारा जनता नगर में बच्चों के साथ मिल कर अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया गया बच्चों को बताया गया की 23 जून 1948 से हर वर्ष अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य खेलों में अंतराष्ट्रीय स्तर पर और हर आयु वर्ग और लिंग के लोगों कि भागीदारी को बढ़ावा देना था। बच्चों से दौड़ मुकाबला करवाया गया और जो बच्चे पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आये उनको मैडल भी दिए गए। सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन बठिंडा द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में बताया की आगर आपको कोई गुमसुदा बच्चा, लावारिश बच्चा, घरे भागे हुए बच्चे, किसी बच्चों के साथ शोषण हुआ हो, या बच्चो को देखभाल और सुरक्षा की जरुरत है तो आप कभी भी चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 (दस नौ आठ) पर फ़ोन करके मदद ले सकते है। इस नंबर पर फ़ोन करने वाले का नाम पत्ता गुप्त रखा जाता है। इस मौके  पर चाइल्ड लाइन की टीम मेंबर टीना, सुखवीर कौर, बेअंत सिंह उपस्थित थे।  

फोटो सहित-बीटीडी-2- अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर बच्चों को जागरुक करते। 


भाजयुमो ने बलिदान दिवस पर डा. मुखर्जी को दी श्रर्द्धाजली, उनके उद्देश्य की पूर्ति के लिए जताया केंद्र सरकार का अभार


बठिंडा
. अखंड भारत का नारा देने वाले महान राष्ट्रवादी व जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा श्रद्धा के पुष्प अर्पण किए गए। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सँघर्षमय जीवन पर बोलते हुए नौजवानों को कहा कि डॉ॰ मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था। वहां का मुख्यमन्त्री वजीरे-आज़म कहलाता था। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि एक भारत मे दो विधान दो सविंधान कभी नही हो सकते, संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की थी। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। उन्होंने तात्कालिन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नज़रबन्द कर लिया गया। 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। लीगल सेल के इंचार्ज विकास फुटेला कि सचिव मीनू बेगम ने कहा कि डॉक्टर साहिब के सपने को पूरा कर धारा 370 खत्म करते हुए जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना कर केंद्र की मोदी सरकार ने डॉक्टर साहिब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। इस मौके पर एडवोकेट गणेश दत्त शर्मा, सचिव मीनू बेगम, सेंट्रल मण्डल कर उपाध्यक्ष सुमित केजरीवाल, एडवोकेट राहुल गर्ग, प्रिंस व अन्य लोग हाजिर थे।

फोटो -.डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकरी व वर्कर। 


बठिंडा में पिता ने नशा करने से रोका तो बेटे ने पिता की कर दी बेरहमी से पिटाई, केस दर्ज


बठिंडा.
बेटे को नशा करने से रोका तो पिता को लाठियों से पीटकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवा गया। मामले में कनाल थाना पुलिस के पास हरबंस सिंह वासी मुलतानिया रोड़ बठिंडा ने शिकायत दी कि उसका लड़का हरिंदर सिंह वासी मुलताना ऱोड नशा करने का आदी है। इसके लिए वह अक्सर घर में झगड़ा करता था। गत दिवस उसके पिता हरबंस सिंह ने उसे नशा करने से मना किया तो गुस्से में आकर हरिंदर सिंह ने उस पर हमला कर दिया व गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फिलहाल आरोप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  

इसी तरह एक अन्य मामले में कुलवंत सिंह वासी धन सिंह खाना ने कोटफत्ता पुलिस के पास शिकायत दी कि उसका जमीन को लेकर कुलदीप सिंह, सुजीत सिंह, जगसीर सिंह, जगदीश सिंह के साथ काफी समय से झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उसे रास्ते में रोककर पहले धमकिया दी व बाद में जान से मारने की नियत से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी फरार हो गए। 

विदेश भेजने का झांसा दे चार लोगों ने मारी 10.70 लाख की ठगी, केस दर्ज पर गिरफ्तारी नहीं 

बठिंडा. बठिंडा के गुरु तेग बहादुर नगर में विदेश भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 10 लाख 70 हजार रुपए की ठगी मारने वाले चार लोगों के खिलाफ कैंट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटना दो साल पहले की बताई जा रही है जिसमें जांच पड़ताल के बाद अब पुलिस ने कारर्वाई शुरू की है। पुलिस के पास भुपिंदर सिंह वासी री हरियाणा ने शिकायत दी कि वह कनाडा जाना चाहता था। इसमें उसके एक साथी ने उसे बठिंडा में विदेश भेजने का काम करने वाले लोगों की जानकारी दी। इसके बाद वह अमनदीप सिंह, उसकी पत्नी सर्वजीत कौर, गुरिंदर सिंह, गुरिंदर सिंह की पत्नी वासी भसौड़ जिला संगरुर से मिला। उक्त लोगों ने बठिंडा के गुरु तेग बहादुर नगर के पास दफ्तर बना रखा था। उक्त लोगों ने उसे कनाडा जाने के लिए 10 लाख 70 हजार रुपए का खर्च आने की बात कही व उक्त राशि एडवास में हासिल कर ली। वही उसे बताया गया कि वीजा लगने के बाद जो खर्च आएगा वह बाद में बताया जाएगा। साल 2019 के बाद उक्त लोग कभी लाकडाउन व कोरोना का बहाना बनाकर उसे टालते रहे। जब उन्होंने पैसे वापिस करने की बात कही तो उन्होंने उसे धमकिया देनी शुरू कर दी। इसके बाद मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा के पास की गई. जिसमें जांच के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

नशा तस्करी करने वाले पांच लोगों को नामजद कर चार की गिरफ्तारी 

बठिंडा. जिला पुलिस ने लाहन, अवैध शराब, नशीली गोलियां, भुक्की व अफीम की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को नामजद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि गोबिंद सिंह वासी भडीपुरा के यहां छापामारी कर 150 लीटर लाहन व 15 लीटरअवैध शराब बरामद की गई है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि बूटा सिंह वासी अकलिया जलाल से गांव में 1200 नशीली गोलियां बरामद की गई। वही रामा पुलिस के होलदार रणधीर सिंह ने बताया कि छिंदर सिंह वासी चक्क हीरा सिंह वाला के गांव चक्क हीरा सिंह वाला में नशा तस्करी की सूचना पर छापामारी की गई मौके पर 5 किलो 400 ग्राम भुक्की बरामद की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। वही संगत पुलिस के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि राधेश्याम वासी लसूड़िया राजस्थान, शंकर सिंह वासी डूगरखेड़ी मध्यप्रदेश को डूमवाली के पास 700 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले सुसराल पक्ष के चार लोगों पर केस दर्ज 

बठिंडा. महिला थाना बठिंडा ने दहेज प्रताड़ना व स्त्रीधन हड़पने के मामले में दो केसों में चार लोगों को नामजद किया है। निताशा गुप्ता वासी सरकारी क्वार्टर बठिंडा ने शिकायत दी कि सुमित शर्मा वासी सीढ़िया वाला मुहल्ला शादी के बाद उसे दहेज कम लाने व अभिभावकों से नगदी की मांग को लेकर परेशान कर रहा है। वही उसे पिछले दिनों घर से निकाल दिया। महिला थाना ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह शालू वासी संज नगर ने शिकायत दी कि विनोद कुमार, उसके पिता विजय कुमार, सास शूगरा वासी गोनियाना मंडी उसे दहेज के लिए परेशान करते हैं व पिछले दिनों उसके माता-पिता की तरफ से दहेज में दिए साजों सामान व गहने भी हड़प कर लिए व उसे घर से निकाल दिया। 


पूर्व विधायक सिंगला ने कैप्टन सरकार को घेरा, व्यापारियों पर लगाया ठगी का आरोप, व्यापारियों से बिजली पांच रुपये प्रति यूनिट तक देने का वादा नहीं किया पूरा


बठिंडा .
शिरोमणि अकाली दल की ट्रेड विंग पंजाब के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने एक बार फिर प्रदेश की कैप्टन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए व्यापारियों से ठगी का आरोप लगाया है। सिंगला ने शहर के विभिन्न व्यापारियों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि इन समस्याओं और कठिनाइयों को पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के संज्ञान में लाया जाना चाहिए ताकि व्यापारियों की इन समस्याओं को प्रमुखता दी जा सके। सिंगला ने आरोप लगाया कि कैप्टन की सरकार की पंजाब विरोधी नीतियों ने राज्य के व्यवसाय को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है, नया उद्योग नहीं आ रहा है, बल्कि पुराने उद्योग और छोटे कारखाने, दुकानदार बंद हो गए हैं। व्यापारियों को दुकान का किराया, कर्मचारियों का वेतन, बिजली बिल और ब्याज देना मुश्किल हो गया है कैप्टन सरकार ने व्यापारियों को 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं हुआ, यही वजह है कि व्यापारी आज सरकार से नाखुश हैं। कांग्रेस की आज की दयनीय स्थिति के लिए कांग्रेस की जनविरोधी नीतियां ही जिम्मेदार हैं, जिसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। सिंगला ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि शिरोमणि अकाली दल सरकार के आने से हर समस्या का समाधान होगा और व्यापारियों को राहत देने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।

फोटो -व्यापारियों की समस्या सुनते सरुपचंद सिंगला। 


नगर निगम बठिंडा की पहली हाउस बैठक में जमकर हंगामा, कांग्रेसी पार्षद ने मनप्रीत सिंह बादल पर किया वायदाखिलाफी का आरोप, बैठक में कचरा प्लाट, हड्डारोड़ी, त्रिवेणी कंपनी व एफएंडसीसी को एक करोड़ की पावर देने का मुद्दा रहा हावी

-बैठक में पालतू कुत्तों को रजिस्ट्रेशन करवाने व 500 रुपए प्रति कुत्ता फीस वसूलने का प्रस्ताव किया पारित 

बठिंडा. फरवरी 2021 में नगर निगम चुनावों के बाद पहले जरनल हाउस बैठक में जमकर हंगामा हुआ। मामला इस कदर बढ़ गया कि अकाली दल व कांग्रेस के ही वरिष्ठ पार्षद ने बैठक का बायकाट कर दिया। यही नहीं बैठक कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आयोजित हुई व मीडिया कर्मियों को पहली बार निगम की हाउस बैठक से दूर रखा गया व उन्हें बैठक स्थल में जाने ही नहीं दिया गया। बैठक में एक बार फिर से त्रिवेणी कंपनी को शहर की सीवरेज व पानी की व्यवस्था देने, शहर में हड्डा रोडी की व्यवस्था नहीं करने, कचरा प्लाट को चुनावी वायदे के अनुसार नहीं हटाने का मुद्दा हावी रहा। इस दौरान मेयर रमन गोयल को बैठक में नहीं बोलने देने व सभी पार्षदों के इतराज का जबाव सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार व डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह की तरफ से देने पर कड़ा इतराज जताया। इस दौरान बैठक में करीब 16 एजेंडे रखे गए जिसमें सात एजेंडों को छोड़ सभी को पारित कर दिया गया।

नगर निगम बैठक में कांग्रेस के पार्षद जगरुप सिंह गिल ने कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि भेट करने व कोविड रिलिफ फंड में एक करोड़ की राशि निगम की तरफ से देने की बात कही जिसे मंजूर कर लिया गया वही शहर के पुराने बाजारों की मलकियत को लेकर हाउस टैक्स रजिस्ट्रर को व्यवस्थित करने की बात की गई। जगरुप गिल, अकाली दल के पार्षद हरपाल सिंह ढिल्लों ने क्रिस्चन समाज को कब्रस्तान व कम्युनिटी हाल के लिए जमीन देने के प्रस्ताव का स्वागत किया वही सवाल किया कि शहर में हजारों लावारिस जानवर मर रहे हैं व उन्हें उठवाने व फैंकने के लिए शहर में किसी भी तरह की हडारोड़ी नहीं बनी है जिससे लोगों को 1500 रुपए तक खर्च कर गली मुहल्लों व बाजारों से जानवरों को प्राइवेट लोगों से उठावाना पड़ रहा है। 


उन्होंने नगर निगम को इस बाबत हड्डारोडी की व्यवस्था करने व जमीन देने की मांग रखी। वही कांग्रेस के ही पार्षद जगरुप सिंह गिल ने अपनी ही सरकार के चुनाव घोषणा पत्र पर सवाल उठाते कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने विधानसभा चुनावों में वायदा किया था कि चुनाव जीतने के तीन माह के अंदर शहर के कचरा प्लाट को बंद करवा दिया जाएगा, त्रिवेणी से काम वापिस लेकर सीवरेज बोर्ड को दिया जाएगा लेकिन इन दोनों ही वायदों को साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है। कचरा प्लाट से गर्मियों के दौरान निकलने वाली दुर्गध से लोग परेशान हो रहे हैं व आसपास रहने वाले लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। 

उन्होंने शहर में बदहाल सीवरेज व्यवस्था पर सीवरेज बोर्ड व त्रिवेणी को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में एजेंडा नंबर 12 में सीवरेज बोर्ड को मिनटेंनस खर्च देने की बात कही है जबकि सीवरेज बोर्ड कोई काम नहीं कर रहा है व सारा काम त्रिवेणी के हवाले कर रखा है। त्रिवेणी से पहले ही शहर के लोग परेशान है। अकाली दल के हरपाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि शहर में टीपर सफाई कर्मी पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर है शहर में कूड़े का ढेर लग रहा है लेकिन नगर निगम व सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने एक करोड़ रुपए की फाइनेंस पावर एफएंडसीसी को देने का भी विरोध जताया लेकिन निगम में उनकी बात पर गौर नहीं किया गया जिसके चलते अकाली दल के पार्षदों ने बैठक का बायकाट कर दिया। 

दूसरी तरफ नगर निगम हाउस में नई बस्ती बठिंडा में सड़क चौड़ी करने के लिए सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल रोड बठिंडा की 851 वर्ग गज जमीन एक करोड़ 69 लाख 65 हजार रुपए की लीज पर देने, सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल रोड की जगह पर मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए 1.40 एकड़ जमीन 33 साल की लीज पर देने के लिए प्रस्ताव रखा गया। वही निगम की आर्थिक बदहाली के बीच दो इनोवा व दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद अधिकारियों के लिए करने की मंजूरी भी मांगी गई। इन गाड़ियों पर 81 लाथ 65 हजार रुपए के करीब खर्चा किया जाना है। बैठक में सात अधिकारियों व सफाई सेवकों की भर्ती के लिए भी मंजूरी मांगी गई। वही अमरपुरा बस्ती स्थित छप्पड वाली जगह पर पार्क बनाने के लिए वक्फबोर्ड से 3.12 एकड़ जमीन तीन लाख 63 हजार 648 लीज पर देने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया। वही नगर निगम बैठक में घरों में रखे पालतू कत्तों का रजिस्ट्रेशन करवाने व पांच सौ रुपए प्रति कुत्ता उक्त फीस आनलाइन बनाई जाने वाली एप के माध्यंम से भरने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया। 

इसी तरह हाउस में चार सपलीमेंट एजेंडा रखे गए थे। इसमें अधिकतर एजेंडे सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित रहे जबकि एक एजेंडा पब्लिक लाइब्रेरी की जमीन को लीज पर देने का रखा गया। इसके तहत नगर निगम ने लाइब्रेरी के बाहर बनी 33 अवैध दुकानों की मलकियत व किराया अपने पास रखने व बाकि की जमीन को लीज बढ़ोतरी के साथ बढ़ाने पर सहमती जताई गई है। 

जगरूप गिल पर अनुशासन कार्रवाई हेतु लिखा जाएगा- अशोक प्रधान

सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान ने आज की बैठक के बाद बताया कि पूर्व नगर कौंसिल अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन जगरूप सिंह गिल ने बैठक दौरान जो अनुशासन भंग किया है उस संबंधी हाईकमान को पत्र लिखकर अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गिल पर अनुशासन हीनता कार्रवाई करने ओर वित्त मंत्री के विरुद्ध बोलने को लेकर कुछ पार्षदों ने बैठक दौरान टोका भी परन्तु वह नहीं माने। इस संबंधी पूरी रिपोर्ट हाईकमान को कार्रवाई हेतु भेजी जाएगी।  वही उन्होंने बताया कि बैठक में जानवरों व कुत्तों की रजिस्ट्रेशन का मामला लंबित रखा गया, इसके साथ ही सफाई सेवकों की भर्ती के लिए सब कमेटी बनाई गई है।


फोटो -नगर निगम की हाउस बैठक से पहले जानकारी देती मेयर रमन गोयल व बैठक का बायकाट कर बाहर आते कांग्रेस के पार्षद जगरुप सिंह गिल व अकाली दल के पार्षद।   


Tuesday, June 22, 2021

बठिंडा के कुलशन ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में पंजाब भर में हासिल किया 16वां रैंक

बठिंडा.राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 (एनटीएसई ) के परिणाम में बठिंडा के सेंट जेवियर स्कूल के जमा एक के छात्र कुलशन ने राज्य स्तर पर 16वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। गायन व खेलों में अव्वल रहने वाले कुलशन ने इस प्रतियोगिता में राज्य भर में बेहतर रैंक हासिल करने पर स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी। वही कुलशन ने इस प्रतियोगिता में सफल रहने का पूरा श्रेय अपनी माता प्रिंसीपल गुरप्रीत कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुच्चों व पिता एडवोकेट कुलदीप सिंह बंगी को दिया। उन्होंने कहा कि उनके अभिभावकों ने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहन दिया जिसके चलते वह शाफ्टबाल और शूटिंग की नेशनल प्रतियोगिता में अव्वल रहा वही जेवियर आइडल के खिताब  भी उन्हें नवाजा गया। स्कूल में हैड ब्य़ाय की जिम्मेवारी निभाने वाले कुलशन के पिता कुलदीप सिंह बंगी का कहना है कि उनके बेटे ने टाइम मैनेजमेंट को हमेशा जीवन में सफलता का आधार बनाया। सुबह उठने से लेकर पूरे दिन में खेलों, गायन व पढ़ाई के लिए समुचित समय सारणी बनाकर काम करता है। इस काम में उसकी मदद उनकी माता करती है। अनुशासन में रहकर हर प्रतियोगिता के लिए मन से मेहनत कर उसने सफलता हासिल की। 

फोटो -12-कुलशन

       


पे कमिशन में डाक्टरों के वेतन में कमी करने के विरोध में पीसीएमएसए सरकारी डाक्टरों ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

बठिंडा. पंजाब सरकार की तरफ से जुलाई माह से लागू किए जा रहे छठे पे कमीशन के तहत डाक्टरों के वेतन में बढ़ोतरी की बजाएं उन्हें कम करने के विरोध में मंगलवार को पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (पीसीएमएसए) के आह्वान पर मंगलवार को प्रदेश भर में सरकारी डाक्टरों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इसके क्रम में बठिंडा सिविल अस्पताल के तमाम डाक्टरों ने भी जिला प्रधान गुरमेल सिंह व महा सचिव डा. खुशदीप सिंह सिद्धू की अगुआई में सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर रोष धरना दिया और पंजाब सरकार व वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान डाक्टरों ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक अपनी अोपीडी सेवाएं बंद रखी, जिसके कारण मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके साथ डाक्टरों ने चेताया कि 23 जून बुधवार को भी दो घंटे के लिए ओपीडी सेवाएं बंद रखकर रोष जताया जाएगा। इसके बावजूद भी सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया और कम किए गए नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) वापस नहीं लिया गया, तो 25 जून से सभी प्रकार की सेहत सुविधाएं बंद रखकर अनिश्चितिकालीन समय के लिए रोष प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इसमें कोविड सेंटर की सेवाएं भी बंद कर दी जाएगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के डा. गुरमेल सिंह, डा. खुशदीप सिद्धू, डा. अरूण बांसल, डा. रविकांत गुप्ता, डा. धीरज गोयल, डा. सतीश जिंदल, डा. जगरूप सिंह, डा. अंजली ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच डाक्टरों ने सेवा और समर्पण की मिसाल कायम की। अपनी जान से हाथ भी धो बैठे। तकरीबन सभी डाक्टर कोरोना संक्रमित हुए। इस संकटकाल में डटकर खड़े डाक्टरों के साथ पंजाब सरकार ने अन्याय किया है। पे कमीशन में एनपीए को 25 से 20 प्रतिशत कर दिया गया। इसके साथ ही एनपीए को बेसिक पे से डी लिक करने की सिफारिश की गई। इससे डाक्टरों का वेतन कम हो जाएगा। इसके अलावा पेंशन व अन्य भत्तों में भी कटौती हो जाएगी। यह कोरोना वारियर्स के साथ बेहूदा मजाक है। एसोसिएशन इसका कड़ा विरोध करती है। उन्होंने सरकार से उक्त सिफारिशों को हटवाने की मांग की। डाक्टरों ने कहा कि वह तो यह चाहते थे कि कोरोना काल में काम के बदले सरकार हमें कोई आर्थिक लाभ देगी, पर यहां तो हमारी ही जेब टटोली जा रही है। इस अवसर पर डाक्टरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।


फोटो सहित-बीटीडी-2- पे कमिशन में डाक्टरों के वेतन में कटौती करने के विरोध में प्रदर्शन करते डाक्टर। फोटो-सुनील 


कोरोना काल में मंदी के दौर में बठिंडा जिला पुलिस ने नियम तोड़ने वालों से वसूले 1 करोड़ 30 लाख 76 हजार 50 रूपये

 -कोरोना नियमों की अवहेलना करने पर हुई कारर्वाई वही 425 लोगों के खिलाफ दर्ज किए केस 

बठिंडा: एक तरफ कोरोना की महामारी के कारण लोगों को घर-परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रखा था और दुकानदार भी बिना काम के दुकानों, शो-रूमों के खर्चो से परेशान थे। वही प्राइवेट स्कूलों की तरफ से भी बच्चों की फीसें भरने के लिये पेरेंट्स पर दबाब बनाया जा रहा था। ऐसे में बठिंडा जिला पुलिस की तरफ से कोरोना काल में नियमों की उलंघना करने वालों के चालान काटे जा रहे थे और केस भी दर्ज किए गए हैं। कोरोना नियमों की उलंघना करने वालों से 132 लाख रुपए से भी ज्यादा की रकम बसूली गई और कोरोना नियमों की उलंघना करने वालों पर 425  केस दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में आर.टी.आई. एक्टिविस्ट व सचिव ग्राहक जागो संस्था के संजीव गोयल ने एसएसपी दफ्तर से 19 जून 2021 को सूचना अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगी थी। इसमें बठिंडा पुलिस की तरफ जिले में कर्फ्यू व लॉकडाउन के दौरान  कोरोना नियमों की पालना नहीं करने पर 22 मार्च 2020 से अब तक बिना मास्क के 28862 चालान काटे गए हैं इसमें 1 करोड़ 30 लाख 76 हजार 50 रूपये बसूले गए। वही एकांतवास की उलंघना करने पर 26 लोगों के चालान काट 26,500 रूपये बसूले गए। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 952 चालान काट 1,14,800 रूपये बसूले गए।

सोसल डिस्टेंसिंग के 14 चालान काटे गये हैं और कुल रकम 28,000 रूपये बसूले गए। यही नहीं जिला बठिंडा पुलिस की तरफ से करोना के नियमों की उलंघना करने वालों पर 425 केस भी दर्ज किये गए हैं। 1 जनवरी 2019 से 21 मार्च 2020 तक बिना कागजों के 1590 वाहन जब्त किए गए। इसमें 22 मार्च 2020 के बाद तक 883 वाहन शामिल हैं। जबकि 1 जनवरी 2019 के बाद से अब तक यह संख्या 2473 वाहन है। 


बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल कोरोना की संभावी तीसरी वेव से बचाव को लेकर किए प्रबंधों की जानकारी एक सप्ताह में करवाएं मुहैया: डिप्टी कमिश्नर


-प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर दिया निर्देश

बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी की दूसरी वेव के कम पड़ने के उपरांत आगामी संभावित तीसरी वेव से बचाव और अग्रीम प्रबंधों को लेकर जिले के प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला प्रशासकीय कांप्लैक्स के मीटिंग हाल में हुई इस बैठक के दौरान विशेष तौर पर बच्चों के माहिर डाक्टरों की तरफ से शिरक्त की गई। 

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने जहां मौजूद डाक्टरों का पहली और दूसरी वेव के दौरान प्राइवेट अस्पताल के डाक्टरों की तरफ से इस महामारी के दौरान जिले के प्रभावित मरीज़ों के इलाज के लिए दिए गए सहयोग के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया। वही आने वाली संभावित तीसरी वेव से बचाओ सम्बन्धित अग्रीम प्रबंधों के लिए आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों को कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए बैंडों की क्षमता बढ़ाने सम्बन्धित उचित प्रबंध करने की हिदायत दी।

डिप्टी कमिश्नर ने प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों को कहा कि आक्सीजन के लिए सिलेंडर आदि अपेक्षित मात्रा में स्टोर करने और मैन पावर सुनिश्चित करना यकीनी बनाया जाए। इस मौके उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों को आदेश देते कहा कि कोरोना महामारी की संभावी तीसरी वेव के मुकाबले में किए जाने वाले उचित प्रबंधों की रिपोर्ट एक हफ़्ते के अंदर जमा करवाए जिससे आने वाली संभावी तीसरी वेव पर काबू पाया जा सके। इस मौके सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, ज़िला कोरोना सैल के इंचार्ज मनप्रीत सिंह के इलावा जिले के प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टर और प्रतिनिधि विशेष तौर पर उपस्थित थे।


25 जुलाई तक जिले में वैक्सीनेशन की जाएगी मुकम्मल: डिप्टी कमिश्नर. कैंप लगाने वाली टीमें सुबह 9 बजे से पहले निर्धारित स्थानों पर पहुंचना बनाए यकीनी

-पंच, सरपंच, नंबरदार और प्रमुख हस्तियां वैक्सीनेशन करवाना बनाए लाजमी, धार्मिक और समाज सेवीं संस्था से लिया जाएगा पूर्ण सहयोग

बठिंडा: कोरोना महामारी की दूसरी वेव का मौजूदा समय चाहे प्रकोप दिन-ब-दिन कम हो रहा है परन्तु फिर भी हमें इस से सावधान रहने की ज्यादा ज़रूरत है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी के संभावी तीसरी वेव के मुकाबले के लिए जिले के उच्चाधिकारियों के साथ की गई बैठक की अध्यक्षता करते सांझी की।

जिला प्रशासनिक कांप्लैक्स के मीटिंग हाल में हुई बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने सम्बन्धित मुहिम को ओर तेज करने के आदेश दिए। उन्होंने आधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि 25 जुलाई तक जिले के गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन मुकम्मल की जाए।

डिप्टी कमिश्नर ने जिले के साथ सम्बन्धित एस.डी.एम. को आदेश दिए कि वह बी.डी.पी.ओ और एस.एम.ओ. के साथ सांझी कमेटी बनाकर उपमंडल स्तर पर अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाए। डीसी ने जिला विकास व पंचायत विभाग के आधिकारियों को आदेश दिए कि गांवों में अधिक से अधिक कैंप लगाकर कोरोना वैक्सीनेशन की जाए। गांवों के पंचों, सरपंचों और नम्बरदारों और अन्य गणमान्य की कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वैक्सीनेशन से एक दिन पहले सम्बन्धित गांव वासियों को जागरूक करने के लिए गांव के धार्मिक स्थानों के द्वारा अनाऊंसमेंट करवाई जाए जिससे अधिक से अधिक गांववासी इसका लाभ ले सकें। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने शिक्षा विभाग के आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि स्कूलों में लगने वाले कोरोना वैक्सीनेशन कैंपों के दौरान सेहत विभाग की टीमों का पूर्ण सहयोग दिया जाए और सम्बन्धित स्कूलों के स्टाफ की भी कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग के आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि गांवों में वैक्सीनेशन सम्बन्धित कैंप लगाने वाली टीमें प्रातःकाल 9 बजे से पहले निर्धारित स्थानों पर पहुंचना यकीनी बना कैंप स्थान पर पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीनेशन से खाली न रहने दिया जाए। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए धार्मिक और समाज सेवीं संस्था से पूर्ण सहयोग लिया जाए। इस मौके सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, एस.डी.एम. तलवंडी साबो  वरिन्दर सिंह, एस.डी.एम. रामपुरा नवदीप कुमार, एस.डी.एम. मौड़ मैडम वीरपाल कौर, जिला विकास व पंचायत अफसर नीरू गर्ग, कोरोना सेल के इंचार्ज मनप्रीत सिंह , सामाजिक सुरक्षा अफसर नवीन गडवाल के इलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

फोटो-जिला प्रशासकीय अधिकारियों के साथ कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए डीसी बठिंडा बैठक करते। 


मौड़ खुर्द में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले छह लोग नामजद, गिरफ्तारी नहीं , आरोपी कत्ल केस में फरार चल रहा, गाड़ियों में सवार होकर आए थे हमलावर

बठिंडा. जमीनी विवाद के चलते जिले के गांव मौड़ खुर्द में गोली मारकर अपने चचेरे भाई की हत्या करने वाले रविइंदर सिंह उर्फ लाली बराड़ समेत छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में नामजद सभी आरोपित फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन घटना के 36 घंटे के बाद भी आरोपितों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। थाना मौड़ पुलिस ने मृतक परमप्रीत सिंह के पिता गुरभैय सिंह के बयानों पर आरोपित रविइंदर सिंह उर्फ लाली बराड़ निवासी शक्ति नगर बठिंडा, दर्शन सिंह निवासी मौड़ खुर्द, गोपी निवासी बठिंडा, लक्की पंडित निवासी बठिंडा, किदू निवासी गांव किशनपुरा, रघुवीर सिंह निवासी कल्याण पटियाला व अज्ञात पर हत्या, असला एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में पटियाला निवासी गुरभैय सिंह ने बताया कि गांव मौड़ खुर्द में स्थित अपनी पुश्तैनी जमीन को लेकर अपने बड़े भाई बलदेव सिंह मौड़ व उसके परिवार के साथ लंबे समय से विवाद चल आ रहा है। उइसके चलते वह अपनी जमीन की पैमाइश करवाने के लिए पूरे परिवार के साथ सोमवार सुबह पटियाला से गांव मौड़ खुर्द आए। गांव में पहुंचाने पर उनका जमीन के बंटवारे को लेकर पहले झगड़ा हुआ था, जिसमें उनकी काफी बहसबाजी भी हुई थी, लेकिन गांव की पंचायत व गणमन्य लोगों ने बीच में पड़कर उनका समझौता करवा दिया था। समझौते के बाद वह जमीन की पैमाइश करवाने के बाद गांव में स्थित अपने घर पर जाकर चाय पीकर वापस पटियाला जा रहे थे। जब वह घर से बाहर निकलने लगे, तो आरोपित लाली बराड़ अपने आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात साथियों के साथ तीन गाड़ियों में सवार होकर उनकी गाड़ी को बीच रास्ते में घेर लिया और उनके साथ गाली गलौच करने लगे। जब वह और उसका बेटा 28 वर्षीय परमप्रीत सिंह उर्फ गैरी निवासी पटियाला गाड़ी से नीचे उतरकर उनका विरोध करने लगे, तो लाली बराड़ व उसके साथियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक गोली उसके बेटे गैरी की पीठ में जा लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को गंभीर हालत में गाड़ी में डालकर उपचार के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।

 

जमीनी विवाद में घर में दाखिल हो की व्यक्ति से मारपीट, केस दर्ज  

बठिंडा. गांव खोखर में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट कर एक व्य़क्ति को बुरी तरह से घायल कर दिया। थाना बालियांवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर हरदेव सिंह निवासी गांव खोखर ने बताया कि उसका आरोपित गुरतेज सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश में बीती 20 जून को आरोपित ने उसके घर में दाखिल होकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

12 बोर की देशी राइफल व कारतूस सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

बठिंडा. थाना दयालपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भगता भाइका से एक व्यक्ति को 12 बोर की देसी राइफल व दो जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि पता चल सके कि उक्त राइफल कहां से लेकर आया था और किस मकसद से उसने खरीदा था। एएसआइ बोघा सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव भगता भाईका निवासी मिंटू सिंह ने अपने पास अवैध तरीके से एक 12 बोर का देसी राइफल रखा हुआ है, जिसे दिखाकर वह लोगों को डराता और धमकाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित मिंटू सिंह को अपनी हिरासत में लेकर उसके पास से 12 बोर का देसी राइफल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। जब उसे उक्त राइफल का लाइसेंस मांगा, तो वह दिखा नहीं सका। जिसके चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


बठिंडा में किसान यूनियन के धरने के बाद पुलिस ने पति समेत ससुरालियों पर दर्ज किया दहेज प्रताड़ना का मामला

 


बठिंडा.
महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप पति समेत सास-ससुर प मामला दर्ज किया है। पीड़िता की तरफ से पुलिस को दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद दर्ज किया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव गुरथड़ी निवासी रमनदीप कौर पुत्री सुखबीर सिंह ने बताया कि मई 2020 में उसकी शादी रेलवे पुलिस में तैनात आरोपित अवतार सिंह निवासी ऐकता कालोनी के साथ हुई थी। शादी के दो तीन माह बाद ही उसके पति अवतार सिंह ने अपने पिता नैब सिंह व मां गुरदेव कौर के साथ मिलकर उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। वहीं उसे मारपीट करने लगा। वहीं उसे पागल बताकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त रेलवे पुलिस कर्मी ने लड़की से धोखेबाजी करते हुए दूसरी शादी की, जबकि वह पहली शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, जिसे उसे 12 साल की एक बेटी भी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति अवतार सिंह, सास गुरदेव कौर व ससुर नैब सिंह के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है। गौर हो कि इसी मामले को लेकर बीती सोमवार को किसानों ने भाकियू एकता (सिद्धुपुर) के नेतृत्व में महिला थाने का घेराव किया गया। इसके बाद में पुलिस ने उक्त मामले में विवाहिता के ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जिसके बाद धरना हटाया गया।


गैंगस्टर नरूआणा पर फायरिंग करने वाले चार लोगों पर मामला दर्ज, पुरानी रंजिश के चलते बीती सोमवार देर रात को कि गई अंधाधुंध फायरिंग




बठिंडा. गांव नरूआना के रहने वाले गैंगस्टर से समाजसेवी बने कुलबीर नरूआना पर सोमवार देर रात को नरूआना रिंग रोड पर उनके विरोधी गुट के गैंगस्टरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उनपर जानलेवा हमला किया। एक दर्जन से ज्यादा फायर हुए राउंड में कुछ गोलियां कुलवीर नरूआना की बुलेट प्रूफ गाड़ी में जा लगी, जिसके कारण वह बालबाल बच गया। गाड़ी पर हमलावरों ने करीब 12 से 15 फायर किए गए, जोकि गाड़ी के अंदर बैठे गैंगस्टर को नुक्सान तक नहीं पहुंचा सके। इस घटना के बाद एसएसपी भूपिंरजीत सिंह विर्क समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने कुलबीर नरूआणा के बयानों पर आरोपित संदीप भल्ला, फतेह नागरी, मान सिंह जैतोवाला और नीरज चक्का को नामजद कर उनके खिलाफ इरादा ए हत्या, असला एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी हासिल की। वहीं दूसरी तरफ कुलबीर नरूअाणा ने मंगलवार सुबह बठिंडा जोन के आईजी जसकरण सिंह से मुलाकात कर आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले उनके पुराने दुश्मन है, जिनके साथ पहले भी कई बार झगड़ा हो चुके है। उसी रंजिश के चलते उन्हें जान से मार देने की नीयत से उनपर यह फायरिंग की गई है। गौर होकि सोमवार देर रात को कुलबीर नरूअाणा पर उस समय फायरिंग हुई, जब वह अपना दफ्तर बंद कर साथियों समेत अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी से नरूआना रिंग रोड से निकल रहा था। इस दौरान उक्त गैंगस्टर की गाड़ी को पीछे से कुछ गाड़ीयों ने घेर लिया और नरूआणा को मारने के लिए आरोपितों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गैंगस्टर कुलवीर की गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के कारण अंदर बैठे गैंगस्टर और उनके साथियों को किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। 


हमलावरों से बचने के लिए कुलवीर के ड्राइवर ने गाड़ी को भगाया और अपनी जान बचा कर भाग निकले। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स समेत एस.एस.पी. भुपिन्दरजीत सिंह विर्क पहुंचे। उनहोंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि कुलवीर पर किस रंजिश के कारण हमला हुआ या फिर गैंगवार के कारण उस पर फायरिंग की गई। कुलवीर के बयान दर्ज करने के बाद आगे कार्यवाही की जा रही है।


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE