बठिंडा. महिला के साथ अभद्र व्यहार करने की शिकायत करने पर हुए झगड़े में छह लोगों ने मिलकर तीन लोगों से जमकर मारपीट की। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। संगत पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्यारोपी छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संगत पुलिस के पास सुखवीर कौर वासी फल्लहड़ ने शिकायत दी कि कालू सिंह, मनप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, विरसा सिंह, शीरा सिंह, बलकरण सिंह वासी फल्लहड़ ने लखबीर सिंह की घरवाली के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसके विरोध में उसके लड़के गुरप्यार सिंह उम्र 25 साल, लखबीर सिंह व राजवीर सिंह ने घर जाकर शिकायत की लेकिन उक्त लोगों ने मिलकर तीनों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया व गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें एक व्यक्ति गुरप्यार सिंह की बाद में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी लोगों पर मारपीट व हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मोबाइल शॉप का शटर तोड़ चोरों ने उडाये मोबाइल सेट व नकदी
बठिंडा. फव्हारा चौक भुच्चो मंडी में स्थित रामगढिय़ा मोबाइल शॉप के शटर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने मोबाइल सैट, डाटा केबल, ब्लूटूथ स्पीकर, ईअर फ़ोन सहित मोबाइल एक्सेसरीज और नकदी चोरी कर लिए। दुकान के मालिक सतनाम सिंह ने बताया कि सुबह उसके पड़ोसी का फ़ोन आया कि उसकी दुकान के शटर के ताले नहीं हैं। उसने तुरंत आ कर देखा दिया शटर का ताला तोड़ा पड़ा था और दुकान अंदर समान बिखरा हुआ था। उसने इस की सूचना पुलिस चौकी में दी। दुकानदार ने बताया कि चोर उसकी दूकान से 6 मोबाइल सैट, मोबाइल एक्सेसरीज और 1500 के करीब नकदी चोरी कर ले गये। उसके अनुसार इस घटना में उसका 20 हज़ार से अधिक का नुक्सान है।
नशे की ओवरडोज से एक नौजवान की मौत
बठिंडा. तलवंडी साबो के गांव भागीवंदर में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी भागीवांदर के तौर पर हुई। परिवार का आरोप है कि प्रदीप को उसके साथ नशा करने वालों ने चिट्ठे की ओवरडोज का टीका लगा दिया, जिससे उसकी जान चली गई। तलवंडी साबो पुलिस का कहना है कि लाश के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा। प्रदीप सिंह के पिता का देहांत हो चुका है वो अपनी विधवा के साथ गांव में रहता था जब कि उसका एक भाई भी है जो ननिहाल में रहता है। मृतक की मां ने कहा कि मेरे बेटा नशेड़ी नहीं था, उसे नशेड़ियों ने नशे की ओवरडोज दी है। मृतक के चाचा टीटी सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार तलवंडी साबो में चिट्टे के नशे के बढ़ रहे प्रकोप को रोके नहीं तो आने वाले समय में हालात ऐसे हाे जाएंगे कि नशे के आदि युवा बच नहीं पाएंगे। उन्होंने बताया कि गांव में पहले भी कई युवाओं की चिट्टे से माैत हो चुकी है। उन्होंने मांग की कि सरकार नशे पर लगाम लगाए ताकि और किसी मां की कोख न उजड़ जाए। थाना तलवंडी साबो के एसएचओ अवतार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।