सोमवार, 19 जुलाई 2021

महिला से अभद्र व्यवहार की शिकायत करने गए व्यक्ति की मारपीट कर हत्या, दो घायल

बठिंडा. महिला के साथ अभद्र व्यहार करने की शिकायत करने पर हुए झगड़े में छह लोगों ने मिलकर तीन लोगों से जमकर मारपीट की। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। संगत पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्यारोपी छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। संगत पुलिस के पास सुखवीर कौर वासी फल्लहड़ ने शिकायत दी कि कालू सिंह, मनप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, विरसा सिंह, शीरा सिंह, बलकरण सिंह वासी फल्लहड़ ने लखबीर सिंह की घरवाली के साथ अभद्र व्यवहार किया जिसके विरोध में उसके लड़के गुरप्यार सिंह उम्र 25 साल, लखबीर सिंह व राजवीर सिंह ने घर जाकर शिकायत की लेकिन उक्त लोगों ने मिलकर तीनों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया व गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें एक व्यक्ति गुरप्यार सिंह की बाद में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी लोगों पर मारपीट व हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

मोबाइल शॉप का शटर तोड़ चोरों ने उडाये मोबाइल सेट व नकदी

बठिंडा. फव्हारा चौक भुच्चो मंडी में स्थित रामगढिय़ा मोबाइल शॉप के शटर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने मोबाइल सैट, डाटा केबल, ब्लूटूथ स्पीकर, ईअर फ़ोन सहित मोबाइल एक्सेसरीज और नकदी चोरी कर लिए। दुकान के मालिक सतनाम सिंह ने बताया कि सुबह उसके पड़ोसी का फ़ोन आया कि उसकी दुकान के शटर के ताले नहीं हैं। उसने तुरंत आ कर देखा दिया शटर का ताला तोड़ा पड़ा था और दुकान अंदर समान बिखरा हुआ था। उसने इस की सूचना पुलिस चौकी में दी। दुकानदार ने बताया कि चोर उसकी दूकान से 6 मोबाइल सैट, मोबाइल एक्सेसरीज और 1500 के करीब नकदी चोरी कर ले गये। उसके अनुसार इस घटना में उसका 20 हज़ार से अधिक का नुक्सान है।

नशे की ओवरडोज से एक नौजवान की मौत

बठिंडा. तलवंडी साबो के गांव भागीवंदर में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रदीप सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी भागीवांदर के तौर पर हुई। परिवार का आरोप है कि प्रदीप को उसके साथ नशा करने वालों ने चिट्ठे की ओवरडोज का टीका लगा दिया, जिससे उसकी जान चली गई। तलवंडी साबो पुलिस का कहना है कि लाश के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा। प्रदीप सिंह के पिता का देहांत हो चुका है वो अपनी विधवा के साथ गांव में रहता था जब कि उसका एक भाई भी है जो ननिहाल में रहता है। मृतक की मां ने कहा कि मेरे बेटा नशेड़ी नहीं था, उसे नशेड़ियों ने नशे की ओवरडोज दी है। मृतक के चाचा टीटी सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार तलवंडी साबो में चिट्टे के नशे के बढ़ रहे प्रकोप को रोके नहीं तो आने वाले समय में हालात ऐसे हाे जाएंगे कि नशे के आदि युवा बच नहीं पाएंगे। उन्होंने बताया कि गांव में पहले भी कई युवाओं की चिट्टे से माैत हो चुकी है। उन्होंने मांग की कि सरकार नशे पर लगाम लगाए ताकि और किसी मां की कोख न उजड़ जाए। थाना तलवंडी साबो के एसएचओ अवतार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Bathinda-बेस आयल में केमिकल डालकर नकली डीजल बनाकर बेचने वाले छह लोग नामजद, चार गिरफ्तार -पुलिस ने मौके पर टैंकर, ट्रैक्टर के साथ 2 लाख 20 हजार 500 लीटर नकली डीजल किया जब्त

बठिंडा. गुजरात से बेस आयल लाकर उसमें केमिकल मिलाकर बेचने वाले गिरोह के 6 लोगों को कनाल कालोनी पुलिस ने नामजद कर चार लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी लोगों से दो लाख 20 हजार 500 लीटर बेस आयल टैंकर सहित जब्त किया है। कनाल कालोनी पुलिस के एसआई हरजीवन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जिले में नकली डीजल बनाकर बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह बेस आयल गुजरात से खरीदकर लाते हैं व इसमें आगे केमिकल मिलाकर उसे डीजल का रुप देकर किसानों व विभिन्न स्थानों में सस्ते दाम पर बेचते थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरोह को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया। टीम ने गिरोह को बठिंडा के रंग रोड पर एक खाली जगह में बने मकान में एक टैंकर के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह में जसविंदर सिंह वासी गुरु की नगरी बठिंडा, कुलदीप सिंह वासी बंगी दीपा, मक्खन सिंह वासी जैतों, गुरसेवक सिंह वासी ठुठिआवाली मानसा, सतनाम वासी लुधियाना, हुसैन खान वासी कोटड़ा राजस्थान शामिल थे। इसमें पुलिस ने जसविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरसेवक सिंह, हुसैन खान को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लोगों के पास मौके पर दो लाख 20 हजार 500 लीटर बेस आयल से भरा टैंकर व एक टैक्टर जब्त किया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। नकली डीजल की खपत बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्रों में की जाती थी। टैंकर से बायोकेमिकल लाया जाता था और पेट्रोल पंप पर चोरी चुपके नकली डीजल तैयार किया जाता था। उसके बाद छोटी-छोटी गाड़ियों से डीजल ग्रामीण क्षेत्रों में खपाने के लिए भेज दिया जाता था। पेट्रोल पंप से भी बिक्री की जाती थी।

विभिन्न वाहनों में तबदील किया जाने वाले बेस आयल से भी डीजल बनाया जाता है। डीजल बनाने का धंधा क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में खूब फल फूल रहा है। मिलावटी डीजल के इस कारोबार से जुड़े कारोबारी निर्धारित दर से अधिक कीमत देकर कोटेदारों से ड्रम के ड्रम बेस आयल खरीद लेते है। सूत्रों के मुताबिक तेल में केमीकल डालकर पहले सफेद फिर पीला करके डीजल का रूप दे दिया जाता है। बेस आयल में केमीकल इस तरह से मिलाये जाते है कि लोग असली व नकली डीजल की पहचान भी नहीं कर पाते है। ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों के ये कारोबारी नकली डीजल ऊंचे दामों में बेचकर अपनी जेबे भरते है। वही इस नकली डीजल के प्रयोग से लोगों के वाहनों के इंजन खराब हो रहे है। बेस आयल से डीजल बनाने वाले और डीलर मालामाल हो रहे है और लोगों के वाहन कबाड़ा होने के साथ गरीबों के आशियानों में अंधेरा ही रहता है।

दो स्थानों में पुरानी रंजिश में तेजधार हथियारों से हमला कर 11 लोगों ने दो को किया घायल 

बठिंडा. जिले में दो स्थानों में पुरानी रंजिश में 11 लोगों ने मिलकर दो लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। पहले मामले में बठिंडा के गांव जंडवाला में पुरानी रंजिश को लेकर सात लोगों ने एक व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी अनुसार नहियावाला पुलिस के पास जियोना सिंह वासी जंडावाला ने शिकायत दी कि गुरविंदर सिंह, तेजविंदर सिंह, धरमू संह वासी डांवाला, आशू सिंह वासी खियाली वाला व तीन अन्य लोगों ने मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया व मारने की नियत से उस पर कृपाण व गंडासे से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। हमलावरों के साथ उसका एक विवाद को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में उक्त लोग उसे मारना चाहते हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

वही एक अन्य मामले में घर के आगे बैठने से मना करने पर गांव भांगीबादर में चार लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। तलवंडी साबो पुलिस के पास गुरप्यार सिंह वासी भांगीबादर ने शिकायत दी कि मंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, शिवराज सिंह, जस्सी सिंह वासी भंगीबादर उसके घर के सामने आकर बैठ जाते थे जिससे उनके परिवार को परेशानी होती थी। इसमें गत दिनों उसने उक्त आरोपियों को रोका तो उन्होंने तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में भी पुलिस अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।  

मोटरसाइकिल पर 1500 नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले दो गिरफ्तार 

बठिंडा. तलवंडी साबो पुलिस ने मोटरसाइकिल पर 1500 नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तलवंडी साबों के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि अमरिंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह वासी गांव नत्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। शक के आधार पर दोनों को रोकने पर उनके पास 1500 नशीली गोलियां बरामद की गई। दोनों आरोपियों को मौके पर नशे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। 


1.32 करोड़ की लागत के साथ तैयार आलम बस्ती डिस्पोज़ल का किया मेयर ने उद्घाटन, शहर के विकास में फंड की नहीं आने दी जाएगी कमी, सभी प्रोजेक्ट होंगे समय पर पूरे-मेयर रमन गोयल


बठिंडा:
नगर निगम मेयर रमन गोयल ने 1 करोड़ 32 लाख की लागत के साथ आलम बस्ती डिस्पोज़ल का उद्घाटन किया। इस मौके पर बठिंडा शहरी कांग्रेस प्रधान अरुण वधावन, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, डिप्टी मेयर हरमन्दर सिंह भी हाजिर रहे। मेयर रमन गोयल ने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने पिछले लंबे समय से लंबित इलाके के लोगों की मांग को पूरा किया है। इस डिस्पोज़ल के साथ शहर के वार्ड नंबर 37, 41, 42, 44, 45 और 46 के निवासियों को भी राहत मिलेगी। अशोक प्रधान और अरुण वधावन ने कहा कि इस डिस्पोजल के शुरू होने के साथ लाइनों पार के लोगों को इसका पूरा लाभ मिलेगा। 


इसके साथ परस राम नगर में से बरसाती पानी की निकासी जल्द होगी। इसके इलावा उन्होंने यह भी कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने यह प्रोजैक्ट को निजी रूचि के साथ पूरा किया है। मेयर रमन गोयल ने कहा कि पानी की निकासी बठिंडा शहर की एक प्रमुख समस्या थी और वित्त मंत्री पिछले लम्बे से इसके स्थायी हल के लिए योजनाबंदी करवा कर प्रोजेक्ट पूरा करवाने में लगे हुए हैं। इस लड़ी में बारिसों के पानी के स्टोरज के लिए दो तालाबों की क्षमता बढ़ाई गई। वहीं पावरहाऊस रोड, सिरकी बाज़ार आदि में नए डिस्पोजल शुरू करवाए गए हैं जिसके साथ बरसाती पानी की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। 


उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी व सभी प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करवाया जा रहा है। इस मौके वार्ड नंबर 37 के काऊंसलर और सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान, वार्ड नंबर 41 के काऊंसलर कुलविन्दर कौर, वार्ड नंबर 42 के काऊंसलर सुखराज सिंह औलख, वार्ड नंबर 44 के काऊंसलर इन्द्रजीत सिंह इंद्र, वार्ड नंबर 45 के काऊंसलर राज रानी, वार्ड नंबर 46 के काऊंसलर रत्न राही ने वित्त मंत्री का धन्यवाद किया। इस मौके पवन मानी, बलजिन्दर ठेकेदार, राजन गर्ग, हरविन्दर लड्डू, साधु सिंह, गोरा सिद्धू, विपन मीतू और समूह काऊंसलर मौजूद थे।

फोटो-बठिंडा में डिस्पोजल का उद्घाटन करती मेयर रमन गोयल व अन्य। वही जनसभा को संबोधित करते सीनियर डिप्टी मेयर अशोक प्रधान। 

रविवार, 18 जुलाई 2021

पंजाब में नंबर वन रहने वाले शहर की स्वच्छ भारत अभियान को लगा ग्रहण -सड़कों, गलियों व हाईवे के किनारे लगे गंदगी के ढेर, बरसात में बीमारियां फैलने की आशंका


बठिंडा.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत बठिंडा नगर निगम को हर साल करोड़ों रुपए की सहायता राशि केंद्र सरकार की तरफ से जी जाती है। इसके बावजूद शहर में बने हाईवे के पास, सड़कों के दोनों तरफ और गलियों में कूड़े-कर्कट के ढेर लगे हुए हैं। नगर निगम बठिंडा के अधिकारी कुछ दिन पहले तक सफाई कर्मियों की हड़ताल होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते थे मगर हड़ताल समाप्त हुए भी एक सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है। इसके बावजूद बठिंडा शहर की अलग-अलग गलियों, मुहल्लों, सड़कों और फुटपाथों पर गंदगी के ढेर लगे होने से लोगों का अवागमन करना भी मुश्किल हो रहा है वही बरसात के सीजन में गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। नगर निगम बठिंडा के पास इतने बड़ी मात्रा में टिप्पर, ट्रैक्टर-ट्राली, सफाई सेवक और गार्बेज कलेक्शन वाले कर्मचारी होने के बावजूद भी 100 प्रतिशत गार्बेज कलेक्शन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जबकि नगर निगम कमिश्नर बठिंडा का कहना है कि बठिंडा के विकास के लिये फंड्स की कोई कमी नहीं है।

स्वच्छ भारत अभियान में राज्य में तीन बार पहले नंबर पर आने वाले बठिंडा के स्वच्छ भारत अभियान को फिलहाल इस अव्यवस्था के कारण ग्रहण लग गया है। नोडल अफसरों, सुपरिटेंडेंट, चीफ सैनटरी इंस्पेक्टरों, सैनटरी इंस्पेक्टरों, सैनटरी सुपरवाईज, मेटो और कर्मचारियों की तरफ से शहर की साफ-सफाई की तरफ पूरा ध्यान न देने के कारण बठिंडा शहर में अलग-अलग जगहों पर गंदगी के ढेर लगे रहते हैं और मरे हुए पशु-जानवर आदि भी सड़कों पर ही पड़े रहते हैं। यही नहीं निगम की तरफ से दर्जनों कूड़े-करकट से खाद बनाने के लिये कंपोसिट पिट्स बनवाये गए थे। कुछ महीनें पहले उनमें से ज्यादा कूड़ा कर्कट तो कंपोसिट पिट्स के बाहर ही पड़ा रहता है। गुरु की नगरी के पास तो कुछ महीने पहले बनाया गया कंपोसिट पिट् टूट भी गया है।

वर्तमान में इस गंदगी के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेवार नगर निगम बठिंडा के डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन स्कीम हो रही है। घरों से कूड़ा उठाने के दावे झूठे साबित हो रहे हैं। वर्तमान में निगम अधिकारी डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन 100 प्रतिशत करने की बात कर रहे हैं वही दूसरी तरफ गलियों, सड़कों, फुटपाथों, हाईवे आदि पर कूड़े-कर्कट के ढेर इन दावों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उक्त कूड़ा लोगों की तरफ से घरों व दुकानों से इकट्ठा कर यहां फैका गया है। स्वछता एप्प पर भी शिकायत करने पर जान-बुझ कर इधर-उधर की फोटो डाल कर या बिना फोटो डाले ही शिकायत को झूठा रेसॉल्व कर दिया जाता है। कुछ लोगों का कहना है कि हमारे एरिया में तो कूड़े-कर्कट वाला टिपर सप्ताह में एक दिन ही आता है और कही कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है।


आर.टी.आई. एक्टिविस्ट व सचिव ग्राहक जागो संजीव गोयन ने बताया कि नगर निगम बठिंडा के स्वच्छ भारत अभियान से सम्बंधित नोडल अफसरों, सुपरडेंटों, चीफ सैनटरी इंस्पेक्टरों, सैनटरी इंस्पेक्टरों, सैनटरी सुपरवाईजरों, मेटो और कर्मचारियों को काम के प्रति पूरा ध्यान देना चाहिये जिससे कि लोगों को साफ-सुथरा माहौल मिल सके। बठिंडा शहर में आने वाले और बठिंडा शहर में से गुजरने वाले लोगों के मन में बठिंडा शहर की साफ-सफाई के प्रति एक बेहतर छवि बन सके और इससे प्रेरित हो कर आपने शहर को भी साफ-सुथरा रखने में सहयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि बठिंडा शहर में लगे कूड़े-करकट के ढेरों सम्बन्धी शिकायत स्वच्छ भारत मिशन दिल्ली, प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन पंजाब, मुख्यमंत्री पंजाब, लोकल गवर्नमेंट चंडीगढ़, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा और कमिश्नर नगर निगम बठिंडा को भेज कर इस ओर ध्यान देने और जल्द से जल्द इस समस्या का हल करने की मांग की है। 

फोटो-बठिंडा शहर की प्रमुख सड़कों व हाईवे में लगे गंदगी के ढेर। 



बठिंडा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 54-ए को चौड़ा करने के लिए अधिग्रहित भूमि के अवार्ड रद्द करवाने का मामला -- गुरतेज ढिल्लों ने किये वादे के मुताबिक बठिंडा के किसानों का मुद्दा दिल्ली दरबार में पहुंचा, भाजपा प्रदेश इंचार्ज दुष्यंत गौतम से प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक, समस्या के समाधान का आश्वासन


बठिंडा :
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नाभा के पूर्व चेयरमैन गुरतेज सिंह ढिल्लों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अगवाई में बठिंडा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 54-ए को चौड़ा करने के लिए अधिग्रहित भूमि के अवार्ड ठीक न होने से परेशान किसानों को राहत प्रदान करने के लिए मामले को दिल्ली दरबार तक ले जाया गया है। लगभग एक माह पूर्व बठिंडा से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 54-ए जो 82 फीट चौड़ा है, को 118 फुट चौड़ा करके 200 फुट तक किया जाएगा। जिसके लिए गांव जोधपुर से पथराला तक के 10 गांवों की जमीन को एक्वायर करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने व्यापारिक जमीन को भी कृषि जोन में दिखाकर अवार्ड पास कर दिए हैं। इससे नाखुश स्थानीय लोगों ने गुरतेज सिंह ढिल्लों के पास जाकर इन कृषि जोन में पास अवार्ड को रद्द करवा कर कमर्शियल जोन में पास करवाने की गुहार लगाई थी। बीते दिन भाजपा नेता गुरतेज सिंह ढिल्लों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अगुवाई में दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मेंबर पार्लियामेंट और भाजपा के पंजाब इंचार्ज दुष्यंत कुमार गौतम से किसानों की टीम के साथ मुलाकात की और इस मसले को हल करवाने की वकालत की।

भाजपा के प्रदेश इंचार्ज दुष्यंत कुमार गौतम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बठिंडा जिले के गांव जोधपुर और पथराला के बीच स्थित 10 गांवों के भू-स्वामियों के साथ पूर्ण न्याय किया जाएगा और एसडीएम बठिंडा द्वारा भेजे गए गलत अवार्ड को नए सिरे से पास करके कमर्शियल जमीन को कृषि जोन में से निकाल कर कमर्शियल जोन में पास करके एक्वायर की जमीन के मालिकों को ज्यादा से ज्यादा बनता मुआवजा दिया जाएगा। इस अवसर पर गुरतेज सिंह ढिल्लों ने कहा कि भाजपा किसानों से सच्ची सहानुभूति रखने वाली पार्टी है और वह उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने पंजाब कांग्रेस पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वित्त मंत्री तब कहां थे, जब उनके जिले में एक एसडीएम द्वारा व्यावसायिक भूमि को कृषि भूमि दिखाकर अवार्ड पारित किए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के साले जयजीत सिंह जोहल ने इन किसानों को धोखा दिया है, जबकि अपने चहेते लोगों में से एक, जिसका इस सड़़क पर वेरका बूथ था, को कमर्शियल क्षेत्र में डलवाकर बाकी सारे शेलर, पेट्रोल पंप, पैलेस और फैक्टरियों आदि को कृषि क्षेत्र में दिखा दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल अपने चहेतों का ही ध्यान रखा, जबकि बाकी लोगों से उसका कोई लेना-देना नहीं था।

स. ढिल्लों के नेतृत्व में दुष्यंत कुमार गौतम से मिलने वालों में बठिंडा के जिला प्रधान विनोद कुमार बिंटा, कुलदीप सिंह गांव जस्सी बागवाली, गुरदीप सिंह पथराला, वरिंदर सिंह जोधपुर रूमाणा, राजेंद्र गर्ग जोधपुर रूमाणा, सुखविंदर सिंह गैरी बुटर, कुलदीप सिंह संगत कलां, हरपाल सिंह जस्सी बागवाली, कृष्ण कुमार जस्सी बागवाली, जगदीप सिंह पथराला, अमृत कौर गिल जस्सी बागवाली शामिल थे।

फोटो -बठिंडा के किसान नेताओं को साथ लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से मिलते भाजपा नेता। 










बठिंडा में रेडक्रास सोसायटी ने कोसान क्रिसपलांट के कर्मचारियों को दिया फस्र्ट एड प्रशिक्षण।

बठिंडा. रेडक्रॉस सोसायटी की सहयोगी संस्था सेंट जॉन एंबूलैंस की ओर से फूल्लो खारी में कोसान क्रिसपलांट के वर्करों को फस्र्ट एड की ट्रनिंग दी गई। जिसमें सेंट जॉन एंबुलेंस से पहुँचे फस्र्ट एड ट्रेनर नरेश पठानिया ने वर्करों को हादसों के दौरान जीवन बचाने के ढंग तरीके सिखाए।

फूल्लो खारी स्थित एलपीजी भराई संयंत्र में काम करती कंपनी कोसान क्रिसपलांट के ट्रेनिंग हाल में आयोजित किये गए चार दिवसीय फस्र्ट एड प्रशिक्षण प्रोग्राम के अंतर्गत २० मुलाजिमों को फस्र्ट एड की मौखिक और प्रैकटिकल ट्रेनिंग करवाई गई। प्रशिक्षण प्रोग्राम के आखरी दिन वर्करों को संबोधन करते हुए कोसान क्रिसपलांट के प्रोजैकट मैनेजर पंकज सोनवंशी और एचपीसीएल के चीफ रैजिडैंट कोआर्डीनेटर एसएम श्रीवास्तवा ने कहा कि कार्यस्थलों पर अकसर ही दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, ऐसी आपातकालीन हालतों में फस्र्ट एड के साथ किसी की सही मदद की जा सकती है। रेडक्रॉस सोसायटी के फस्र्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया की ओर से कर्मचारियों को हादसों के दौरान दी जाने वाली प्राथमिक सहायता की जानकारी देने के इलावा स्ट्रेचर ड्रिल करवा कर घायलों को एंबुलेंस गाड़ीयों में लादने, फ्रैक्कचर मामलों को संभालने, पट्टियाँ बांधने और घायलों की ट्रांसपोर्टेशन के लिए मैनूअल ढंगों की प्रैकिटस भी करवाई गई। प्रशिक्षण प्रोग्राम के आखिरी दिन कोसान के सेफटी आफीसर अक्षय कुमार ने रेडक्रॉस सोसायटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि फस्र्ट एड का यह प्रशिक्षण वर्करज के लिए लाभदायक साबित होगा और किसी भी संकट के समय यह वर्कर एक दूसरे की सही मदद कर सकेंगे। ट्रेनिंग दौरान रेडक्रॉस कर्मचारी संदीप कुमार ने भी आपना सहयोग दिया।

फोटो-बठिंडा में रेडक्रास सोसायटी की तरफ से कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के संबंध में जानकारी देते नरेश पठानिया। फोटो-रणधीर बाबी


बठिंडा के सेंट जेवियर स्कूल में वर्चुअल प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह किया, छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों के प्रयास को सराहा


बठिंडा.
सेंट जेवियर स्कूल बठिंडा में कक्षा 4 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों की तरफ से तैयार किए गए मॉडलों पर आधारित वर्चुअल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि फादर माइकल किस्टोफर (मैनेजर ) तथा प्रिंसीपल फादर ससडलॉय फटाडियो थे। कोरोना काल के चलते अभी सभी कक्षाएं ऑनलाइन ली जा रही है और इसके चलते बहुत जरूरी हो जाता है कि हम अपने बच्चों में लर्निंग बाय डुइंग अथार्त स्वयं काम करते हुए सीखो की कल्पना करें। इस समारोह में बच्चों ने बहुत बेहतर ढंग से प्रयास कर मॉडल बनाए। इन मॉडलों को अध्यापकों की तरफ से वर्गीकृत किया गया तथा तकनीकी टीम की तरफ से उन्हें एक वर्चुअल प्रदर्शनी का रूप दिया गया। स्कूल मैनेजमेंट ,अध्यापकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावों को इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में बड़ा योगदान रहा। इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों , शिक्षकों तथा स्कूल को तकनीकी टीम की तरफ से प्रोत्साहित करने के प्रयास की स्कूल के प्रिंसीपल तथा मैनेजमेंट की तरफ से सराहना की गई।

फोटो -सेंट जेवियर स्कूल में प्रदर्शनी का उद्घाटन करते स्कूल प्रबंधन व प्रदर्शनी समारोह में हिस्सा लेते बच्चे। 

पंजाब सरकार के पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम पर हुए फैसले के कारण 1650 अनएडेड कॉलेजों में रोष की लहर


बठिंडा .
पंजाब सरकार में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के मुददे पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पंजाब सरकार द्वारा अंडरटेकिंग मागने की वजह से पंजाब के 1650 कॉलेजो में रोष की लहर है। वर्णनिय है, कि पंजाब सरकार ने ज्योईंट एसोसिएशन आफ कालेजिज (जैक) के साथ किए गऐ समझौते के बाबजूद कॉलेजो से यह एफिडेविट मांगना शुरू कर दिया कि वे किसी भी छात्र से फिस भी नहीं मांगेंगे और उनके रोल नंबर और सर्टिफिकेट भी नहीं रॊकेगे ।इतना ही नहीं पंजाब सरकार ने कॉलेजो से लिखित में मांगा है कि पंजाब सरकार का 2017-18, 2018-19, 2019-20 का 40 प्रतिशत हिस्सा देने के बाद अगर केंद्र सरकार बकाया 60 प्रतिशत ना दे तो कॉलेज पंजाब सरकार से मांग ना  करे और ना ही सरकार के खिलाफ कोर्ट केस करें।

डॉ जगजीत सिंह, अध्यक्ष, जैक और डॉ गुरमीत सिंह धालीवाल, चैयरमेन, जैक ने कहा पंजाब के लगभग 3 लाख एससी छात्रो के साथ अन्याय हो रहा है। जहा एक तरफ अन्य राज्य इस राशि का भुगतान कर चुके हैं वही पंजाब के कॉलेज बकाया राशि के भुगतान के लिए दर दर कि ठोकरे खा  रहे है।

डॉ अंशु कटारिया, सह-अध्यक्ष, जैक ने कहा कि कॉलेजो के साथ अन्याय हो रहा है पंजाब सरकार बकाया 1549 करोड़ का भुगतान नही कर रही है और निजी कॉलेजो से लिखित रूप माग रही है कि अगर सरकार भुगतान ना करे तो वह कोर्ट नहीं जा सकते। कटारिया ने आगे कहा कि निजी कॉलेजो की जो ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग में समझौता हुआ था, कॉलेज उसके मुताबिक ही एफिडेविट देंगे और कोई भी नई शर्त नहीं मानेंगे।


जैक के अन्य सदस्यों, स. सतनाम सिंह संधू, मुख्य संरक्षक जैक सहित जैक सदस्य; स. मंजीत सिंह, संरक्षक, जैक; स. निर्मल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जैक ; स. जसनिक सिंह, उपाध्यक्ष, जैक ; डॉ सतविंदर संधू, उपाध्यक्ष, जैक; श्री  विपिन शर्मा, उपाध्यक्ष, जैक; स. सुखमंदर सिंह चट्ठा, जनरल सचिव, जैक; श्री शिमांशु गुप्ता, वित्त सचिव, जैक; सरदार राजिंदर सिंह धनोआ, सचिव, जैक ने जैक के इस फैसले का समर्थन किया।

फोटो- गुरमीत सिंह धालीवाल, डा. जगजीत सिंह व आशु कटारिया


बठिंडा पुलिस ने 19 हजार नशीली गोलियां, 10 किलो भुक्की व 60 बोतल अवैध शराब जब्त की


बठिंडा.
जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 19 हजार नशीली गोलियां, 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 60 बोतल अवैध शराब व हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपितों पर नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एएसआइ रंजीत सिंह के अनुसार बीती शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव जस्सी बागवाली में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने हरियाणा की तरफ से आ रहे ट्राला नंबर पीबी-03जेड-9466 को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो ट्राले में छिपा रखी करीब 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत व 19 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई, जोकि आरोपित दूसरे राज्य से लेकर आया था। पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक सुरजीत सिंह निवासी गांव बुर्ज दुने के जिला मोगा को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना कैनाल कालोनी के हवलदार जसकरण सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर अमरपुरा बस्ती में रेड कर 14 बोतल अवैध देसी शराब बरामद कर महिला आरोपित सुनीता रानी को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के  एएसआइ कुलविंदर सिंह ने गांव बुलाडेवाला में की नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर अल्टो कार नंबर डीएल-3सीए-6822 को हाईटेक टी प्वाइंट पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो कार से 20 बोतल देसी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना मौड़ के महिला पुलिस कर्मी हवलदार अमनदीप कौर ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटली खुर्द से 25 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद कर आरोपित हरदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया।

पीआरटीसी बस चालक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, मौत 

बठिंडा. बीती 16 जुलाई को बठिंडा से राशन लेकर अपने गांव भुच्चो खुर्द जा रहे मोटरसाइकिल सवार एक बुजुर्ग को सामने से आ रही एक पीआरटीसी बस ने टक्कर मारकर उसे कुचल दिया। हादसे में मोटरसाइकिल चालक 75 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र साधु सिंह निवासी भुच्चो खुर्द की मौके पर मौत हो गई। थाना कैंट पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए मृतक बुजुर्ग के नाती के बयानों पर पीआरटीसी बस चालक सुखजीतपाल सिंह पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस को शिकायत देकर गुरपिंदर सिंह निवासी गांव पन्नीवाला मोरिका ने बताया कि बीती 16 जुलाई को वह और उसके नाना दर्शन सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर बठिंडा से घर का सामान लेकर वापस भुच्चो खुर्द आ रहे थे। जब वह आदेश अस्पताल के समीप पहुंचे, तो सामने से तेज रफ्तार से आ रही पीआरटीसी बस नंबर पीबी-10एफवाई-6518 ने लापरवाही दिखाते हुए उनके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया, जबकि बस ने उसके नाना दर्शन सिेंह को कुचल दिया, जिनकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपित बस चालक सुखजीतपाल सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया और उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।  


एमरजेंसी में सर्जरी के लिए गर्भवती महिला को नहीं मिला बठिंडा सिविल अस्पताल ब्लड बैंक से रक्त -अस्पताल प्रबंधन ने कहा एलाइजा टेस्ट नहीं होने के चलते उपलब्ध नहीं हो सकता है रक्त, समाज सेवी संस्थाओं ने जताया आक्रोश


बठिंडा.
बठिंडा सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैक आए दिन अपनी नकारा कारगुजारी के कारण चर्चा में रहा है। कुछ माह पहले थेलिसिमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी पोजटिव खून चढ़ाने तो लेकर भारी विवाद हुआ वही अब ब्लड बैंक में मरीजों को रक्त उपलब्ध नहीं करवाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इसमें ब्लड बैक में जहां स्टाफ एमरजेंसी में उपलब्ध नहीं हो रहा है वही आपातकाल में अगर कोई रक्त लेने के लिए पहुंचता है तो उसे यह कहकर रक्त देने से मना कर दिया जाता है कि उनके पास एलाइजा टेस्ट करने की सुविधा नहीं है। नियमानुसार किसी भी व्यक्ति का रक्त दान में लेने के बाद उस रक्त के संक्रमण संबंधी जांच के लिए एलाइजा टेस्ट करवाना लाजमी होता है। सिविल अस्पताल में साधन के बावजूद टेस्ट नहीं होने के चलते ही ब्लड बैंक से एक महिला के अलावा तीन थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव डोनरों का बिना जांच खून चढ़ा दिया गया था। इस मामले में जहां सेहत विभाग चार एलटी को डिसमिस करने की कार्रवाई की है। ब्लड बैंक में अक्टूबर व नवंबर 2020 के मध्य थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एड्स संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में जांच के बाद सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बठिंडा ब्लड बैंक में कार्यरत चार कांट्रेक्ट लैब टेक्नीशियनों को जांच के बाद दोषी पाए जाने पर नौकरी से डिसमिस कर दिया था। सेहत विभाग ने 3 अक्टूबर के केस में जहां एक एमएलटी बलदेव रोमाणा जेल में है तो कांट्रेक्ट पर बीटीओ डा. करिश्मा व एलटी रिचा को सस्पेंड किया जा चुका है।

जानकारी अनुसार ताजा मामले में नौजवान वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू महेश्वरी ने सिविल अस्पताल ब्लड बैंक में हो रही लापरवाही व मरीजों को हो रही परेशानी का खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक महिला को ब्लड बैक से रक्त नहीं देने का खुलासा करते कहा कि सरकारी अस्पताल के वूमन एंड चाइल्ड अस्पताल में एक गर्भवती महिला का एमरजेंसी में आपरेशन किया जाना था। उक्त महिला आर्थिक तौर पर काफी कमजोर थी। इस महिला के परिजनों ने संस्था से संपर्क किया व बताया कि महिला के आपरेशन के लिए उन्हें आपातकाल में रक्त की जरूरत है। बठिंडा सिविल अस्पताल ब्लड बैंक में उन्हें यह कहकर रक्त नहीं दिया जा रहा है कि उनके पास एलाइजा टेस्ट करने की सुविधा नहीं है। जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जहां प्रतिदिन एक हजार मरीज पहुंचते हैं वही एमरजेंसी में 60 से 70 लोग आते हैं। एमरजेंसी में अधिकतर मरीज हादसाग्रस्त या फिर आपरेशन वाले होते हैं। इस स्थिति में सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए एडवास में एलाइजा टेस्ट कर रक्त रखना जरूरी है। सोनू महेश्वरी ने बताया कि बेशक उन्होंने आपातकाल में उक्त महिला के लिए प्राइवेट ब्लड बैंक से रक्त उपलब्ध करवा दिया लेकिन अधिकतर मामलों में सिविल अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था के चलते मरीजों को परेशानियों से जूझना पड़ता है व कई बार समय पर रक्त नहीं मिलने से मरीज को जान तक गवानी पड़ सकती है। वही इस मामले में सिविल अस्पताल ब्लड बैंक की इंचार्ज डा. रितिका का कहना है कि ब्लड बैंक में सामान्य ग्रुप जो आसानी से उपलब्ध होते हैं उनका इलाइजा टेस्ट करवाकर रखा जाता है व मांगने पर मरीज के परिजनों को उपलब्ध करवा दिया जाता है। ब्लड जांच के लिए रेपिड टेस्ट की सुविधा भी है लेकिन वह सिर्फ डाक्टर के कहने पर ही किया जाता है क्योंकि सरकार की तरफ से रेपिड टेस्ट करने से मना किया गया है व कहा गया है कि एलाइजा टेस्ट के बिना कोई भी रक्त जारी नहीं किया जा सकता है। एलाइजा टेस्ट करने में पांच घंटे का समय लगता है व एमरजेंसी में विशेष ग्रुप जो आसानी से नहीं मिलता के ब्लड का स्टाक नहीं होता है व जरूरत पड़ने पर ही डूनर को बुलाकर टेस्ट किया जा सकता है। वूमन एं चिल्ड्रन अस्पताल में आपरेशन के लिए पहुंची गर्भवती स्त्री के मामले में तत्काल रक्त की जरूरत थी व डाक्टर ने रेपिड टेस्ट करने की सिफारिश नहीं की थी जिसके चलते उन्होंने मरीज के परिजनों को स्पष्ट तौर पर जानकारी दे दी थी कि उनके पास बिना एलाइजा टेस्ट वाला रक्त है व इसकी जांच में पांच घंटे लग सकते हैं इस स्थिति में वह मरीज की सुरक्षा को देखते बाहर से रक्त की व्यवस्था करवाएं। वही नौजवान वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सोनू महेश्वरी ने कहा कि वह इस मामले को आला अधिकारियों तक लेकर जाएंगे ताकि व्यवस्था में व्याप्त खामियों को दूर कर मरीजों को हो रही परेशानी का हल किया जा सके। 

फोटो -बठिंडा सिविल अस्पताल में वूमन एंड चिल्ड्रन अस्पताल में एमरजेंसी में दाखिल मरीज को रक्त उपलब्ध करवाते समाज सेवी संस्था। 


बठिंडा जिले में महिला पर गलत कमेंट करने का विरोध किया तो तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत दो गंभीर

बठिंडा.  बठिंडा के गांव फल्लहड में छह लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी वही उसे बचाने आए दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। झगड़े का कारण मृतक की भाभी पर आरोपी लोगों ने गलत कमेंट किए जिसका वह विरोध कर रहे थे। इसी के चलते रंजिशन आरोपी लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

पुलिस चौंकी पथराला के इंचार्ज व एसआई मेजर सिंह ने बताया कि पुलिस को बयान दर्ज करवाकर गांव फल्लड़ के रहने वाले 20 वर्षीय लखबीर सिंह ने अपने बयानों में बताया है कि करीब चार दिन पहले वह अपनी पत्नी के साथ अपने घर जा रहा था। इस दौरान गांव के रहने वाले युवक कालू सिंह ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पत्नी पर कोई कमेंट मारा, जिसका उसने विरोध किया, तो आरोपित कालू सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ लड़ाई झगड़ा किया। इसके बाद वहां से अपने घर आ गया। बीती शनिवार को वह, उसका चचेरा भाई गुरप्यार सिंह व भतीजा राजवीर सिंह अपने काम से वापस घर आ रहे थे। इस दौरान गांव के सरपंच बलकार सिंह का किसी के साथ झगड़ा हो रहा था। वह तीनों वहां पर खड़े हो गए और मामले को देखने लगे। इस दौरान आरोपित कालू सिंह अपने कुछ साथियों के साथ वहां पर आ गया और उनके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा। दोनों पक्षों में हाथापाई होने के बाद लोगों ने बीच बचाव कर उनका झगड़ा हटवा दिया। इसके बाद वह वापस अपने घर जाने लगे, तो आरोपित कालू सिंह व उसके साथ आए आधा दर्जन युवक उसके चचेरे भाई गुरप्यार सिंह को उठाकर अपने घर पर ले गए, जहां पर उन्होंने तेजधार हथियार किरच व कापा आदि से वारकर उसकी हत्या कर दी। वहीं जब और उसका भतीजा राजवीर सिंह अपने चचेरे भाई गुरप्यार सिंह को बचाने के लिए उनके घर पहुंचे, तो उन्होंने भी जान से मार देने की नीयत से उनपर भी जानलेवा हमला कर दिया और दोनों के सिर फोड दिए। उनके द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए और तीनों को लहूलुहान की हालत में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने गुरप्यार सिंह को मृतक घोषित कर दिया। मामले के जांच अधिकारी पुलिस चौंकी पथराला के इंचार्ज व एसआई मेजर सिंह ने बताया कि घायल लखबीर सिंह व राजवीर सिंह के बयानों पर आरोपित कालू सिंह, मनप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, विरसा सिंह, बलकरण सिंह व सीरा सिंह निवासी गांव फल्लड़ पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सभी आरोपित फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

व्यापारी नेता अमरजीत मेहता की अगुवाई में हजारों समर्थकों ने वित्तमंत्री दफ्तर के बाहर दिया धरना, मांगे नहीं मानने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी



बठिडा : पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल व पंजाब राज्य जिला दफ्तर कर्मचारी युनियन के आपसी तालमेल कमेटी व समाजसेवी पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपप्रधान अमरजीत मेहता ने वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के दफ्तर का घेराव करने के साथ विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान सैकड़ों व्यापारी व कर्मचारियों ने धरने में हिस्सा लेकर राज्य सरकार की नीतियों की अलोचना की। अमरजीत मेहता बठिंडा से श्री अमृतसर साहिब तक पैदल यात्रा करके वापिस लौटे हैं। वही अगले ही दिन उन्होंने वित्त मंत्री दफ्तर का घेराव करने की घोषणा कर आंदोलन को आगे भी जारी रखने की घोषणा की है। अमरजीत मेहता ने कहा कि पदयात्रा के बाद हर आंदोलन में डीसी दफ्तर कर्मचारियों ने व्यापारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उनके साथ पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान अमित कपूर भी उपस्थित थे।

मेहता ने कहा कि व्यापारी वर्ग और कर्मचारी वर्ग के एकत्र होकर लड़े जा रहे संघर्ष से कैप्टन सरकार की जड़ें हिल जाएंगी। इस बार वित्मंत्री को विधानसभा की सीढि़यां नहीं चढ़ने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले पैदल यात्रा के समाप्ति दौरान व्यापारी और कर्मचारी वर्ग द्वारा संगत के रूप में दरबार साहिब में परिक्रमा करते हुए अरदास की गई कि वह कैप्टन साहिब और मनप्रीत बादल को सद्बुद्धि प्रदान करें ताकि वह अपनी गलतियां सुधारते हुए छठे वेतन आयोग को कर्मचारियों की मांग के अनुसार 3.01 के फैक्टर के साथ बढ़ाकर लागू करे। साथ ही महंगाई भत्तों का बकाया, पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पूरा वेतन और भर्ती करने, डीसी दफ्तर के कर्मचारियों को पांच प्रतिशत प्रशासकीय भत्ता देने आदि मांगों को जल्द से जल्द मानें। उन्होंने कहा कि वह साथ ही सरकार से बठिडा थर्मल प्लांट की जमीन में से 100 से 200 एकड़ जगह बठिडा निवासियों व व्यापारियों के नाम रिजर्व करने की मांग कर रहे हैं ताकि बठिडा निवासी अपना रोजगार कर सकें। उन्होंने बताया कि पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल व दफ्तर कर्मचारी यूनियन पंजाब द्वारा मांगों की पूर्ति के लिए मनप्रीत बादल के विधानसभा हलका बठिडा में शुक्रवार को साझे तौर पर बड़ी महारैली की गई। इसमें हजारों की तादाद में लोग हाजिर रहे व उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द विचार कर उन्हें पूरा नहीं किया जाता तो वह आंदोलन को इससे भी तेज करेंगे व राज्य भर में मंत्रियों को घरों व दफ्तरों में घुसने नहीं दिया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान अमित कपूर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। वही आंदोलन में समर्थन देने के लिए सभी संगठनों का अभार जताया। 

ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਬੀ.ਐਸ.ਸੀ. (ਆਨਰਜ਼ ਇਨ ਬਾਇਉਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ) ਚੌਥਾ ਸਮੈਸਟਰ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਨਤੀਜੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ


ਬਠਿੰਡਾ.
ਪੰਜਾਬੀ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਪਟਿਆਲਾ ਵੱਲੋਂ ਐਲਾਨੇ ਗਏ ਬੀ.ਐਸ.ਸੀ. (ਆਨਰਜ਼ ਇਨ ਬਾਇਉਟੈਕਨਾਲੋਜੀ)  ਚੌਥਾ ਸਮੈਸਟਰ ਦੇ ਅਕਾਦਮਿਕ ਨਤੀਜਿਆਂ ਵਿੱਚ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਪਰੰਪਰਾ ਨੂੰ ਕਾਇਮ ਰੱਖਦੇ ਹੋਏ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਨਤੀਜੇ ਹਾਸਲ ਕਰ ਕੇ ਸੰਸਥਾ ਦਾ ਨਾਂ ਰੌਸ਼ਨ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਬੀ.ਐਸ.ਸੀ. (ਆਨਰਜ਼ ਇਨ ਬਾਇਉਟੈਕਨਾਲੋਜੀ ) ਚੌਥਾ ਸਮੈਸਟਰ ਦੇ ਨਤੀਜੇ ਅਨੁਸਾਰ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਮਾਨਿਕ ਗਰੋਵਰ, ਹਾਰਦਿਕ ਗਰਗ ਅਤੇ ਸੰਗਮ ਨੇ 9.67 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਗ੍ਰੇਡ ਅੰਕ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਕੇ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚੋਂ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ ਅਤੇ ਗਗਨਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਤੇ ਸਿਮਰਨ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ 9.53 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਗ੍ਰੇਡ ਅੰਕ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਕੇ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚੋਂ ਦੂਜਾ ਸਥਾਨ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤਾ ਹੈ ਜਦੋਂ ਕਿ ਕੁਮਾਰੀ ਹਿਨਾ 9.13 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਗ੍ਰੇਡ ਅੰਕ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਕੇ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚੋਂ ਤੀਜੇ ਸਥਾਨ 'ਤੇ ਰਹੀ । ਇਹਨਾਂ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਜੈਸਮੀਨ ਕੌਰ ਤੇ ਗਗਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ 8.8 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਗ੍ਰੇਡ ਅੰਕ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਕੇ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚੋਂ ਚੌਥਾ ਸਥਾਨ ਅਤੇ ਨਵਰੋਜ਼ ਕੌਰ, ਮਨਜੀਤ ਕੌਰ ਤੇ ਤੁਸ਼ਾਰ ਗਰਗ ਨੇ 8.67 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਗ੍ਰੇਡ ਅੰਕ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਕੇ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚੋਂ ਪੰਜਵਾਂ ਸਥਾਨ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਜ਼ਿਕਰਯੋਗ ਹੈ ਕਿ ਇਸ ਨਤੀਜੇ ਅਨੁਸਾਰ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ 5 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ 9.5 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ, 6 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ 9 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਅਤੇ 11 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ 8.5 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਅਤੇ 14 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ 8 ਐਸ.ਜੀ.ਪੀ.ਏ. ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਗ੍ਰੇਡ ਅੰਕ ਹਾਸਲ ਕਰ ਕੇ ਕਾਲਜ ਦਾ ਮਾਣ ਵਧਾਇਆ ਹੈ।

ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਨੇ ਇਹਨਾਂ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਨਤੀਜਿਆਂ 'ਤੇ ਆਪਣੀ ਖ਼ੁਸ਼ੀ ਜ਼ਾਹਿਰ ਕਰਦਿਆਂ ਹੋਣਹਾਰ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੇ ਮਾਪਿਆਂ ਅਤੇ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਦਿੱਤੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਮਿਹਨਤੀ ਅਤੇ ਤਜਰਬੇਕਾਰ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੀ ਯੋਗ ਅਗਵਾਈ ਅਤੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਸਖ਼ਤ ਮਿਹਨਤ ਕਰ ਕੇ ਅਜਿਹੇ ਚੰਗੇ ਨਤੀਜੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਹੋਏ ਹਨ। 

शिक्षा के मानक को ऊंचा उठाना प्रदेश सरकार की नई पहल कदमी: डिप्टी कमिश्नर,जिले के 72 नव-नियुक्त अध्यापकों को दिए नियुक्ति पत्र

 


बठिंडा. राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए की पिछले लंबे समय से की जा पहल-कदमी से मौजूदा शिक्षा संस्थाओं में अहम तबदलियां की गई है। बेहतर इमारतों के साथ हर तरह के आधुनिक साधन सरकारी स्कूलों में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने शिक्षा विभाग की तरफ से नए नियुक्त किये गए जिले के 72 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देने उपरांत सांझी की।

प्रदेश स्तरीय वर्चुअल समागम के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने नव-नियुक्त अध्यापकों को बधाई देते अपनी सेवाओं को पूरी तनदेही और इमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को समय का सार्थी बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में अहम प्राप्तियां हासिल करने के लिए तैयार किया जा सके। इस मौके जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) मेवा सिंह ने बताया कि जिले के साथ सम्बन्धित 72 नए अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, इन अध्यापकों में 10 गणित, 8 विज्ञान और 54 अध्यापक अंग्रेज़ी विषय के साथ सम्बन्धित थे। इससे पहले वर्चुअल समागम के दौरान माझा, मालवा और दोआबा से अलग -अलग नव-नियुक्त अध्यापकों की तरफ से पंजाब सरकार द्वारा पारदर्शी ढंग के साथ की गई भर्ती की प्रशंसा की। इस मौके उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी और तनदेही के साथ निभाने का वायदा किया।वर्चुअल समागम के दौरान इंडियन स्कूल आफ बिजनेस (आई.एस.बी.) की तरफ से अध्यापकों के लिए शुरू किये गए सर्टीफिकेट पाठ्यक्रम बारे विस्तारपूर्वक जानकारी सांझी की गई। इस मौके प्रशिक्षण अधीन आई.ए.एस अधिकारी निकास कुमार, ज़िला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री शिवपाल, उप जिला शिक्षा अफसर  इकबाल सिंह के इलावा नए नियुक्ति पत्र लेने वाले अध्यापक उपस्थित थे।

फोटो -नवनियुक्त अध्यापकों को पत्र जारी करते डीसी बठिंडा व जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी। 


बठिंडा में वैक्सीन कैंप को लेकर संस्था को सहयोग नहीं देने के मामले में सीएमओ दफ्तर ने लिया संज्ञान, व्यवस्था को दुरुस्त करने की दी सेहत विभाग को हिदायत


मुख्यमंत्री व सेहत मंत्री को शिकायत भेज लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही करने की रखी थी मांग: सन्दीप अग्रवाल

बठिंडा. कोरोना वैक्सीन कैंपों को लेकर प्रशासन की तरफ से सामाजिक संस्थाओं के साथ किए जा रहे भेजभाव को लेकर ऊारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री , सेहत मंत्री, चीफ सेक्रेटरी, व डिप्टी कमिश्नर बठिण्डा को ईमेल के जरिये शिकायत भेज कर सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग की गई थी। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री आफिस की तरफ से सेहत सचिव, सिविल सर्जन व संबंधित अधिकारियों को मामले में जरूरी एक्शन लेने व सरकारी तंत्र को दुरुस्त करने की हिदायत दी है। 

वही भाजयुमों के जिला प्रधान संदीप अग्रवाल ने कहा कि जिले में कोविड वैक्सीन कैम्पों में भेदभाव के चलते  बठिंडा जिले की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने सिविल कोविड टीकाकरण कैम्पों का बायकाट करने का फैसला लिया है। इस स्थिति के लिए पूरी तरह से सरकारी तंत्र व सरकारी अस्पताल के अधिकारी जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि पूरे देश मे आफत बनी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जहां संस्थाए अपनी जान की परवाह न करते हुए युद्ध स्तर तक सेवा कर रही है वहीं सिविल अस्पताल प्रबंधन की तरफ से संस्थाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस सबंधी मुख्यमंत्री पंजाब, सेहत मंत्री, चीफ सेक्रेटरी, व डिप्टी कमिश्नर बठिण्डा को ईमेल के जरिये शिकायत भेजकर सिस्टम को दुरुस्त करने की मांग की गई है।


भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि जहां सिविल अस्पताल व जिला प्रसाशन लोगों में कोविड टीकाकरण को ले जाने व प्रचार करने में फेल साबित हुआ था, वहीं शहर की प्रसिद्ध संस्थाओं की तरफ से दिन रात एक कर लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया, व खुद के वाहनों से लोगो को कैंपों में ले जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि इस टीकाकरण मुहिम को जन जन तक ले जाने के लिए संस्थाओं ने लोगों के लिए ईनामी स्कीम, जूस वितरण व अनेक तरह के माध्यम से कोविड से बचाने के लिए टीकाकरण से जोड़ा। लेकिन व्यवस्था में फेल रहा जिला प्रसाशन व सिविल अस्पताल प्रबंधन को टीकाकरण के लिए वेक्सिन में असमर्थता दिखाकर जान बूझ कर परेशान करके संस्थाओं का मनोबल गिराया जा रहा है। वही दूसरी तरफ कांग्रेसी पार्षदों व वित्त मंत्री के ऑफिस से आने वाली सिफारिशों वाले कैम्प देकर संस्थाओं के साथ किया जा रहा भेदभाव वाला व्यवहार बेहद निंदनीय है। इससे जहां संस्थायों में निराशा होगी, वहीं  कोविड टीकाकरण अभियान भी प्रभावित होगा।



बठिंडा में लगातार दूसरे दिन एनपीए के विरोध में डाक्टरों ने सरकारी ओपीडी का बायकाट कर बाहर टैंट लगा मरीजों का इलाज किया


बठिंडा.
एनपीए के विरोध में पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (पीएसएमएसए) के आह्वान पर चार दिनों से पूर्ण रूप से हड़ताल पर चल रहे जिले भर के सरकारी डाक्टरों ने शुक्रवार को दूसरे दिन सिविल अस्पताल की सरकारी ओपीडी का बायकाट कर अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर मरीजों का निशुल्क चेकअप कर इलाज किया। वहीं डाक्टरों की तरफ से आए मरीजों को अपनी तरफ से निशुल्क दवाइयां दे लोगों से अपील की कि वह सरकारी अस्पतालों को बचाने के लिए उनके आंदोलन का समर्थन करे। सरकार की सरकारी संस्थानों के प्रति यही निति रही तो आने वाले दिनों में सरकारी अस्पतालों को बंद करने की स्थिति पैदा हो सकती है। इतना ही नहीं सरकारी पर्ची की वजह डाकटरों की तरफ से पीएसएमएएस की तरफ से छपवाई गई निशुल्क पर्ची काटकर ही मरीजों का इलाज किया।  इस मौके पर स्टेट प्रधान डा. संजीव पाठक, जिला प्रधान डा. जगरूप सिंह गिल ने कहा कि ओेपीडी की बजाएं अस्पताल के बाहर बैठकर मरीजों का इलाज करने का मकसद यह है कि उनकी वजह से आम जनता परेशान ना हो और कोई भी मरीज बिना इलाज करवाएं वापस ना लौटे। चूकिं उन्हें इस धरती पर भगवान का दूसरा रूप का नाम दिया गया है, इसलिए उनका नैतिक फर्ज है कि बीमार मरीज का इलाज कर उसकी कीमती जान बचाए, इसलिए उन्होंने सरकारी ओपीडी करने की वजह अपनी ओपीडी बनाकर मरीजों का चेकअप कर रहे है, ताकि पिछले कई दिनों से बिना इलाज करवा बैंरग लौट रहे मरीजों को सेहत सेवाएं मिल सके। उन्होंने बताया कि इसलिए उन्होंने सरकारी पर्ची की वजह अपनी तरफ से छपवाई गई पर्चियां बनाकर ही मरीजों का इलाज किया। वहीं मरीजों को अपनी तरफ से निशुल्क दवाइयां तक दी है, ताकि अस्पताल में हररोज मरीजों से होने वाली आमदनी सरकारी खजाने में जमा ना हो सके। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन 17 जुलाई शनिवार तक जारी रहेगा। इस बीच भी सरकार की उनकी की मांगों को पूरा नहीं करती है और 25 से 20 फीसदी किए गए एनपीए के फैसले को वापस नहीं करते और डा. गुरमेल सिंह की बदली रद्द नहीं करती है, तो संघर्ष ओर तेज किया जाएगा। वहीं 19 जुलाई को अन्य सेहत सेवाएं भी बंद की जाएगी। इस मौके पर सतीश जिंदल, डा. रविकांत गुप्ता, डा. हार्षित गोयल, डा. अरूण बांसल, डा. खुशदीप सिद्धू, डा विशेषवर चावला, डा. आहूलवालिया, डा. विजय मित्तल, डा. धीरज गोयल आदि मौजूद थे।

फोटो -बठिंडा सिविल अस्पताल में सरकारी ओपीडी का बायकाट कर मरीजों की जांच कर दवाईयां वितरित करते। 

बठिंडा के परसराम नगर में लगा रखी थी देशी घी बनाने की फैक्ट्री, ब्राडेंड नेसले व एवरि-डे कंपनी की पैकिंग कर लगाते थे लोगों को चूना , अब तक पांच लोगों को किया गिरफ्तार


बठिंडा
. पुलिस स्पेशल स्टाफ की तरफ से थर्मल कालोनी के पास से एक होंडा सिटी कार से एक नामी कंपनी के नाम पर पैक किया गया नकली देसी घी बनाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए लोगों मे कृष्ण कुमार वासी मिनी सचिवालय रोड बठिंडा, दीपक शर्मा वासी सिरसा, कुलदीप कुमार वासी परसराम नगर बठिंडा, जिपन सिंह वासी भांगीबादर व विकास गोयल वासी परसराम नगर बठिंडा शामिल है। पुलिस टीम ने मौके पर जिला सेहत अधिकारी डा. ऊषा गोयल व उनकी टीम को बुलाकर गाड़ी से बरामद करीब 256 लीटर देसी घी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए है, जबकि पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को गत दिवस मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। शुक्रवार को तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज एसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एसआइ हरजीवन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि बठिंडा में कुछ लोगों द्वारा एक नामी कंपनी के नाम पर नकली देसी घी पैक कर उन्हें जिले में सप्लाई किया जा रहा है।

उक्त लोग गाड़ी के जरिए उक्त देसी घी सप्लाई होता है। वीरवार को उक्त देसी घी सप्लाई करने के लिए भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर वीरवार को पुलिस टीम ने थर्मल कालोनी के पास नाकाबंदी कर दिल्ली नंबर की एक होंडा सिटी कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो कार से 16 डिब्बे बरामद हुए है, जिसमें 500 ग्राम के पैकेट जिनका कुल 256 लीटर देसी घी बरामद हुआ, जोकि नामी कंपनी नेस्ले व एवरीडे कंपनी के नाम पर पैक किए हुए थे। पुलिस ने मौके पर कार में सवार गांव माहीनंगल निवासी कृष्ण कुमार उर्फ रिंकू व पुराना थाना रोड निवासी दीपक शर्मा उर्फ दीपू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि परसराम नगर निवासी विकास गोयल व दीपक गोयल ने परसराम नगर में देसी घी बनाने की फैक्टरी लगाई है, जोकि अपनी फैक्टरी में तैयार किया देसी घी उक्त नामी कंपनी के नाम पर पैकिंग कर उन्हें मार्केट में सस्ते दामों में बेचते है। उन्होंने बताया कि उक्त देसी घी जिले व आसपास के ग्रामीण एरिया में सप्लाई करने का काम दीपक गोयल उर्फ दीपू के अलावा गांव भागीवांदर निवासी विपन सिंह भी करता है। एसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि पांच लोगों पर थाना थर्मल में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जिन लोगों के नाम सामने आए है, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं डीएचओ डा. ऊषा गोयल ने बताया कि सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही विभगीय कार्रवाई की जाएगी।


तलवंडी साबो में जमीन के लालच में अपने ही ससुर की हत्या करने वाली बहू गगनदीप कौर व उसकी महिला साथी धन कौर को तलवंडी साबो पुलिस ने किया गिरफ्तार


बठिंडा.
तलवंडी साबो में जमीन के लालच में अपने ही ससुर की हत्या करने वाली बहू गगनदीप कौर व उसकी महिला साथी धन कौर को तलवंडी साबो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई दोनों महिलाओं आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड हासिल किया है। हत्या किस प्रकार की गई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा, लेकिन आरोपित बहू की गिरफ्तारी के बाद हत्या करने के सही कारणों का पता चल जाएगा। गौर होकि आरोपित बहू ने हत्या के बाद घटना को कुदरती मौत दिखाने की भी कोशिश की, लेकिन जब मृतक का संस्कार करने से पहले शव को नहलाया जाने लगा तो शरीर पर चोटों के निशानों ने घटना की पोल खुल गई। इसके बाद मृतक के बेटे ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया और मृतक की बहू गगनदीप कौर, धन कौर समेत अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे। थाना तलवंडी साबो के इंचार्ज एसआई अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में मृतक के बेटे जगवीर सिंह ने कहा कि वह कुछ समय से अपने भाई और भाभी से अलग रह रहा था। उसके पिता सुखदेव सिंह (68 साल) भी उसके भाई के साथ रह रहे थे। उसकी भाभी गगनदीप कौर का फोन आया कि पिता सुखदेव सिंह को अचानक उल्टी आई और उनकी मौत हो गई। जैसे ही उनको इसके बारे में पता चला तो परिवार के लोग पिता की अंतिम क्रिया करने के लिए घर पहुंच गए। जब वो पिता के शरीर को नहलाने लगे तो उनके शरीर पर चोटों के निशान मिले। जिस पर उन्होंने हत्या की आशंका जताई और पुलिस को इसकी सूचना दी थी

आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भुक्की, लाहन और हरियाणा मार्का शराब बरामद

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो क्विंटल 30 किलोग्राम भुक्की, 310 लीटर लाहन और 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के एसआइ मेजर सिंह के अनुसार वह पुलिस टीम के साथ गांव चक रूलदू सिंह वाला में नाकाबंदी कर हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर गाड़ी नंबर पीबी-10सीएफ-1112 को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से दो क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने माैके पर गाड़ी चालक कुलदीप सिंह निवासी माडल टाउन को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना नथाना के एएसआइ जरनैल सिंह ने भी गांव बुर्ज काहन सिंह वाला के पास की नाकाबंदी दौरान एचआर 29एसी-1300 को स्विफ्ट कार को रोककर उनकी तलाशी ली, तो कार से 30 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर कार सवार गुरचरण सिंह निवासी भुच्चो मंडी, गुरतेज सिंह निवासी गांव गोबिंदपुरा व गुरचरण सिंह निवासी गांव तुंगवाली को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना सदर बठिंडा के हवलदार बिकर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव त्योणा में छापेमारी कर आरोपित दर्शन सिंह को 180 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ सुरजीत सिंह ने गांव भाईरूपा से आरोपित सोहन सिंह को 100 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ अर्जुन सिंह ने गांव बुर्ज गिल से आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गांव भाईरूपा को 30 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना मौड़ के हवलदार गुरचरण सिंह ने गांव संदोहा से आरोपित गग्ग सिंह निवासी गांव जोधपुर पाखर को 18 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।


गुरुवार, 15 जुलाई 2021

ਵਿਕਾਸ ਲਈ ਨਹੀਂ ਪੈਸੇ ਦੀ ਘਾਟ, ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਪੂੰਜੀ ਖਰਚ ਲਈ ਰੱਖੇ 14 ਹਜਾਰ ਕਰੋੜ-ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ, ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਸਾਮਲਾਟ ਦੀ ਜਮੀਨ ਤੇ ਰਹਿ ਰਹੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਮਿਲਣਗੇ ਮਾਲਕੀ ਹੱਕ . ਦੀਵਾਲੀ ਤੱਕ ਵਿਕਾਸ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਪੂਰੇ ਕਰਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ


ਬਠਿੰਡਾ:
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਸ: ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਅਪਣੇ ਹਲਕਾ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ ਦੇ ਦੌਰੇ ਦੌਰਾਨ ਆਖਿਆ ਹੈ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਲਈ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਕੋਲ ਫੰਡ ਦੀ ਕੋਈ ਘਾਟ ਨਹੀਂ ਹੈ ਅਤੇ ਰਾਜ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਚਾਲੂ ਵਿੱਤੀ ਸਾਲ ਦੌਰਾਨ ਹਰਿਆਣਾ ਦੇ 8000 ਕਰੋੜ ਦੇ ਮੁਕਾਬਲੇ 14000 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਪੂੰਜੀ ਖਰਚ ਵਜੋਂ ਵਿਕਾਸ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟਾਂ ਲਈ ਰੱਖੇ ਹਨ।ਉਨਾਂ ਅੱਜ ਇੱਥੇ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਅਤੇ ਨਿਗਮ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਇਕ ਬੈਠਕ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ।ਇਸ ਮੌਕੇ ਉਨਾਂ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਲਈ 4.59 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੀ ਰਕਮ ਵੀ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀ। ਸ: ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਅੱਜ ਇਸ ਮੌਕੇ ਇਕ ਖਾਸ ਐਲਾਨ ਕਰਦਿਆਂ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਨੂੰ ਹਦਾਇਤ ਕੀਤੀ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਦੀ ਸ਼ਾਮਲਾਟ 'ਤੇ 12 ਸਾਲ ਤੋਂ ਪੁਰਾਣੇ ਰਹਿ ਰਹੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਉਨਾਂ ਦੀ ਥਾਂ ਦਾ ਮਾਲਕੀ ਹੱਕ ਦੇਣ ਲਈ ਨੀਤੀ ਬਣਾ ਕੇ ਇਕ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਕੈਂਪ ਲਗਾ ਕੇ ਸਾਰੀ ਕਾਰਵਾਈ ਮੁਕੰਮਲ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ। ਉਨਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੁਲੈਕਟਰ ਰੇਟ ਤੇ ਇਹ ਜ਼ਮੀਨ ਇੱਥੇ ਰਹਿ ਰਹੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਉਨਾਂ ਇਹ ਵੀ ਸਪੱਸ਼ਟ ਕੀਤਾ ਕਿ ਨਿਗਮ ਦੀਆਂ ਦੁਕਾਨਾਂ ਦੇ ਕਿਰਾਏਦਾਰ ਵੀ ਜੇਕਰ ਚਾਹੁਣ ਤਾਂ ਦੁਕਾਨਾਂ ਨੂੰ ਖਰੀਦ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਨ। ਇਸ ਲਈ ਵੀ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਜਾਵੇਗਾ।  ਇਸ ਮੌਕੇ ਸ: ਬਾਦਲ ਨੇ ਦੁਹਰਾਇਆ ਕਿ ਦੀਵਾਲੀ ਤੱਕ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਾਰਡਾਂ ਵਿਚ ਚੱਲ ਰਹੇ ਸਾਰੇ ਵਿਕਾਸ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਪੂਰੇ ਕਰਕੇ ਲੋਕ ਸਮਰਪਿਤ ਕਰ ਦਿੱਤੇ ਜਾਣਗੇ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੇ ਮੇਅਰ ਰਮਨ ਗੋਇਲ ਨੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਦਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਪਹੁੰਚਣ ਤੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਸਵਾਗਤ ਕੀਤਾ।

               ਇਸ ਮੌਕੇ ਸੀਨੀਅਰ ਡਿਪਟੀ ਮੇਅਰ ਅਸ਼ੌਕ ਪ੍ਰਧਾਨ, ਡਿਪਟੀ ਮੇਅਰ ਹਰਮੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ, ਇੰਪਰੂਵਮੈਂਟ ਟਰੱਸਟ ਚੇਅਰਮੈਨ ਕੇ ਕੇ ਅਗਰਵਾਲ, ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਜੈਜੀਤ ਜੌਹਲ, ਸ਼੍ਰੀ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ, ਮੈਂਬਰ ਫਾਇਨਾਂਸ ਕਮੇਟੀ ਪ੍ਰਵੀਨ ਗਰਗ, ਬਲਜਿੰਦਰ ਠੇਕੇਦਾਰ, ਸੰਦੀਪ ਗੋਇਲ, ਰਾਜਨ ਗਰਗ, ਪਵਨ ਮਾਨੀ ਅਤੇ ਸਮੂਹ ਕੌਂਸਲਰ ਮੌਜੂਦ ਸਨ। ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਸ: ਬਾਦਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਨਾਲ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਦੀ ਚਰਚਾ ਲਈ ਹਰ 15 ਦਿਨਾਂ ਬਾਅਦ ਬੈਠਕ ਹੋਇਆ ਕਰੇਗੀ ਅਤੇ ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਦੇ ਸੁਝਾਅ ਅਨੁਸਾਰ ਨਿਗਮ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੇ ਕੰਮ ਦੀ ਪ੍ਰਗਤੀ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ ਹੋਇਆ ਕਰੇਗੀ। ਉਨਾਂ ਨਿਗਮ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਸੱਪਸ਼ਟ ਕੀਤਾ ਕਿ ਚੁਣੇ ਹੋਏ ਨੁੰਮਾਇੰਦਿਆਂ ਦੀ ਜਨਤਕ ਕੰਮਾਂ ਪ੍ਰਤੀ ਰਾਏ ਨੂੰ ਪਹਿਲ ਦੇ ਅਧਾਰ ਤੇ ਮੰਨਦੇ ਹੋਏ ਕੰਮ ਮੁਕੰਮਲ ਕੀਤੇ ਜਾਣ। ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਉਨਾਂ ਨੇ ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਨਾਲ ਇੱਕਲੇ-ਇੱਕਲੇ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦਿਆਂ ਉਨਾਂ ਦੇ ਵਾਰਡਾਂ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਸਬੰਧੀ ਚਰਚਾ ਕੀਤੀ। ਜ਼ਿਆਦਾਤਰ ਕੌਂਸਲਰਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ 90 ਫੀਸਦੀ ਕੰਮ ਲਗਭਗ ਮੁੰਕਮਲ ਹੋ ਚੁੱਕੇ ਹਨ ਅਤੇ ਬਕਾਇਆ ਕੰਮ ਵੀ ਜਲਦ ਪੂਰੇ ਹੋਣ ਵਾਲੇ ਹਨ। ਇਸ ਤੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਹਿਰ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਲਈ ਫੰਡ ਦੀ ਕੋਈ ਘਾਟ ਨਹੀਂ ਆਉਣ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਅਤੇ ਸਹਿਰ ਦੇ ਚੱਲ ਰਹੇ ਸਾਰੇ ਵੱਡੇ ਵਿਕਾਸ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਵੀ ਤੈਅ ਸਮਾਂ ਹੱਦ ਵਿਚ ਪੂਰੇ ਕੀਤੇ ਜਾਣਗੇੇ। ਬੈਠਕ ਉਪਰੰਤ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਬਾਦਲ ਨੇ ਬੀਤੇ ਦਿਨੀਂ ਇੱਥੋਂ ਦੇ ਰਾਜਧਾਨੀ ਕਲਾਥ ਹਾਊਸ ਵਾਲਿਆਂ ਦੇ ਘਰ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ 'ਤੇ ਪਹੁੰਚ ਕੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ ਹੌਂਸਲਾ ਦਿੰਦਿਆਂ ਹਰ ਤਰਾਂ ਦੀ ਮਦਦ ਕਰਨ ਦਾ ਭਰੋਸਾ ਦਵਾਇਆ।

थर्मल कालोनी के पास होंडा सिटी कार से एक नामी कंपनी के नाम पर पैक किया गया 256 लीटर देसी घी पकड़ा


-देसी घी नामी कंपनी के नाम पर पैकिंग कर उन्हें मार्केट में सस्ते दामों में बेचने का करते थे धंधा

बठिंडा. बठिंडा पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरवार को थर्मल कालोनी के पास से एक होंडा सिटी कार से एक नामी कंपनी के नाम पर पैक किया गया देसी घी पकड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर जिला सेहत अधिकारी डा. ऊषा गोयल व उनकी टीम को बुलाकर गाड़ी से बरामद करीब 256 लीटर देसी घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है, जबकि पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज एसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एसआइ हरजीवन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि बठिंडा में कुछ लोगों द्वारा एक नामी कंपनी के नाम पर नकली देसी घी पैक कर उन्हें जिले में सप्लाई किया जा रहा हैI उक्त लोग गाड़ी के जरिए उक्त देसी घी सप्लाई होता है। वीरवार को उक्त देसी घी सप्लाई करने के लिए भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर वीरवार को पुलिस टीम ने थर्मल कालोनी के पास नाकाबंदी कर दिल्ली नंबर की एक होंडा सिटी कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो कार से 16 डिब्बे बरामद हुए है, जिसमें 500 ग्राम के पैकेट जिनका कुल 256 लीटर देसी घी बरामद हुआ, जोकि एक नामी कंपनी के नाम पर पैक किए हुए थे। पुलिस ने मौके पर कार में सवार गांव माहीनंगल निवासी कृष्ण कुमार उर्फ रिंकू व पुराना थाना रोड निवासी दीपक शर्मा उर्फ दीपू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि परसराम नगर निवासी विकास गोयल व दीपक गोयल ने परसराम नगर में देसी घी बनाने की फैक्टरी लगाई है, जोकि अपनी फैक्टरी में तैयार किया देसी घी उक्त नामी कंपनी के नाम पर पैकिंग कर उन्हें मार्केट में सस्ते दामों में बेचते है। उन्होंने बताया कि उक्त देसी घी जिले व आसपास के ग्रामीण एरिया में सप्लाई करने का काम दीपक गोयल उर्फ दीपू के अलावा गांव भागीवांदर निवासी विपन सिंह भी करता है। एसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि पांच लोगों पर थाना थर्मल में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जिन लोगों के नाम सामने आए है, उन्हें भी हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई काे अंजाम दिया जाएगा। वहीं डीएचओ डा. ऊषा गोयल ने बताया कि सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही विभगीय कार्रवाई की जाएगी।

फोटो -कार में बरामद घी की जांच करते सेहत विभाग के अधिकारी।


16 ਜੁਲਾਈ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲੇ ਅੰਦਰ ਲੱਗਣ ਵਾਲੇ ਮੈਗਾ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਕੈਂਪ ਸਬੰਧੀ ਸ਼ਡਿਊਲ ਜਾਰੀ, ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਕੈਂਪ ਸਥਾਨਾਂ 'ਤੇ ਆਪਣਾ ਫੋਟੋ ਆਈ.ਡੀ. ਪਰੂਫ ਨਾਲ ਲੈ ਕੇ ਆਉਣਾ ਬਣਾਇਆ ਜਾਵੇ ਯਕੀਨੀ : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ

ਦੁਪਹਿਰ 12 ਵਜੇ ਤੋਂ ਸ਼ਾਮ 6 ਵਜੇ ਤੱਕ ਲੱਗਣਗੇ ਕੈਂਪ

ਬਠਿੰਡਾ: ਜ਼ਿਲੇ ਦੇ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ਼੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਕਰੋਨਾ ਮਹਾਂਮਾਰੀ  ਨੂੰ ਫੈਲਣ ਤੋਂ ਰੋਕਣ ਅਤੇ ਸੰਭਾਵੀ ਤੀਸਰੀ ਵੇਵ ਦੇ ਟਾਕਰੇ ਲਈ ਜ਼ਿਲੇ ਅੰਦਰ 16 ਜੁਲਾਈ ਨੂੰ ਲਗਾਏ ਜਾ ਰਹੇ ਮੈਗਾ ਵੈਕਸੀਨੇਸ਼ਨ ਕੈਂਪ ਸਬੰਧੀ ਸ਼ਡਿਊਲ ਜਾਰੀ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਇਸ ਸ਼ਡਿਊਲ ਅਨੁਸਾਰ ਜ਼ਿਲੇ ਦੇ ਪੇਂਡੂ ਖੇਤਰਾਂ ਵਿੱਚ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਸਥਾਨਾਂ 'ਤੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਕੈਂਪ ਲਗਾਏ ਜਾਣਗੇ। ਇੰਨਾਂ ਕੈਂਪਾਂ ਦੌਰਾਨ ਕਰੋਨਾ ਵੈਕਸੀਨ ਲਗਵਾਉਣ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਲਈ ਆਪਣਾ ਫੋਟੋ ਆਈ.ਡੀ. ਪਰੂਫ ਨਾਲ ਲੈ ਕੇ ਆਉਣਾ ਲਾਜ਼ਮੀ ਹੋਵੇਗਾ।
                ਪੇਂਡੂ ਖੇਤਰ ਨਾਲ ਸਬੰਧਿਤ ਜਾਰੀ ਸ਼ਡਿਊਲ ਅਨੁਸਾਰ ਪਿੰਡ ਗਹਿਰੀ ਦੇਵੀ ਨਗਰ, ਤਿਉਣਾ, ਚੁੱਘੇ ਖੁਰਦ, ਮਹਿਮਾ ਸਰਜਾ, ਜੀਦਾ, ਖੇਮੂਆਣਾ, ਕੋਟਬਖਤੂ, ਨੰਗਲਾ, ਬੰਗੀ ਦੀਪਾ ਸਿੰਘ, ਲਹਿਰਾ ਖਾਨਾ, ਭੁੱਚੋ ਖੁਰਦ, ਚੱਕ ਰਾਮ ਸਿੰਘ ਵਾਲਾ, ਘੁੰਮਣ ਕਲਾਂ, ਮੌੜ ਚੜਤ ਸਿੰਘ, ਦਾਨ ਸਿੰਘ ਖਾਨਾ, ਬਹਾਦਰਗੜ ਜੰਡੀਆਂ, ਡੂਮਵਾਲੀ, ਦੁੱਨੇਵਾਲਾ, ਰਾਮਪੁਰਾ, ਕਰਾੜਵਾਲਾ, ਖੋਖਰ, ਘੰਡਾ ਬੰਨਾ, ਸੇਲਬਰਾਹ, ਹਰਨਾਮ ਸਿੰਘ ਵਾਲਾ, ਗੁਰੂਸਰ, ਦਿਆਲਪੁਰਾ ਭਾਈਕਾ, ਬੁਰਜ ਥਰੌੜ ਵਿਖੇ ਕੈਂਪ ਲਗਾਏ ਜਾਣਗੇ।
                  ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ਼੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਆਮ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਪੁਰਜ਼ੋਰ ਅਪੀਲ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਵੈਕਸੀਕੇਸ਼ਨ ਕੈਂਪ ਦੌਰਾਨ ਉਹ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ ਸਮੇਂ-ਸਮੇਂ ਤੇ ਜਾਰੀ ਹਦਾਇਤਾਂ ਦੀ ਪਾਲਣਾ ਕਰਨਾ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣ। ੳਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮੂੰਹ ਤੇ ਹਮੇਸ਼ਾ ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਵਾਰ-ਵਾਰ ਸਾਫ਼ ਪਾਣੀ ਅਤੇ ਸੈਨੀਟਾਈਜ਼ਰ ਨਾਲ ਹੱਥ ਸਾਫ਼ ਕਰਦੇ ਰਹਿਣ ਕਿਉਂਕਿ ਇਸ ਮਹਾਂਮਾਰੀ ਤੋਂ ਸਿਰਫ਼ ਪਰਹੇਜ਼ ਨਾਲ ਹੀ ਛੁਟਕਾਰਾ ਪਾਇਆ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ।

किला मुबारक साहिब के पास स्थित आटा पिसाई की चक्की में बाल मजदूरी करवाते दुकानदार गिरफ्तार

                                            File Photo
बठिंडा.
शहर के किला मुबारक साहिब के पास स्थित पिसाई केंद्र में बाल मजदूरी करवाने के आरोप में एक दुकानदार पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के पास लेबर इंस्पेक्टर इंद्रप्रीत कौर ने शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में कुछ स्थानों में दुकानदार बाल मजदूरी करवा रहे हैं। इसी सिलसिले में चैंकिग के दौरान किला रोड पर किला मुबारक साहिब के पास स्थित आटे की पिसाई करने वाली राजा चक्की में दीपक जिंदल 13 साल के रोहन कुमार से बाल मजदूरी करवा रहा था। आरोपी को मौके पर पुलिस की तरफ से गिरफ्तार कर बच्चे को मुक्त करवाया वही बाद में चक्की मालिक को जमानत पर छोड़ दिया गया। 

जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश, हवा में चलाई गोलियां व मोटरसाइकिल किया चोरी

बठिंडा. नहियावाला पुलिस के अधीन पड़ते गांव खियालीवाला में करीब 26 लोगों ने जमीन पर अवैध तौर पर कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान खेत में लगी नरमे की फसल को खराब करने के साथ हवाई फायर भी किए। जाते समय आरोपी शिकायतकर्ता का मोटरसाइकिल भी अपने साथ ले गए। नहियावाला पुलिस के पास शकरा सिंह वासी खियालीवाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि गुरदीप सिंह वासी भदौड़ गत दिवस करीब 25 अन्य लोगों को हथियारों से लेस कर उनके खेतों में पहुंचा। इस दौरान उन्होंने जमीन में लगाई गई नरमे की फसल  खराब करने की कोशिश की वही जब विरोध किया को 12 बोर की बंदूक के साथ हवाई फायर कर उन्हें डराने लगे। वही आसपास लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी जाते समय उसका मोटरसाइकिल भी उठाकर ले गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लोगों को नामजद कर तलाश शुरू कर दी है। 

सरकारी स्कीम का पैसा समय पर नहीं डाला तो पंचायत दफ्तर में किया हंगामा, दो पर केस 

बठिंडा. जिले के कस्बा भगता भाईका में स्थित पंचायत दफ्तर में खाते में सरकारी स्कीम के पैसे नहीं डालने पर दो लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान दफ्तर में तैनात कर्मी से अभद्र व्यवहार करने के साथ मेज में रखे रिकार्ड को भी फैक दिया। मामले में दियालपुरा पुलिस के पास जगदीप सिंह वासी भगता भाईका ने शिकायत दी कि पंचायत दफ्तर भगता भाईका में गत दिवस गुरलाल सिंह, सुनील पुरी वासी भगता भाईका पहुंचे व आते ही कहने लगे कि उसने उनकी माता के खाते में सरकारी स्कीम के पैसे आज तक क्यों नहीं डाले हैं। जब वह मामले में जबाव दे रहे थे तो गुस्साए लोगों ने उससे हाथोंपाई शुरू कर दी व मेज में रखी सरकारी फाइले नीचे फैक दी व वहां रखी कुर्सियां उठाकर बाहर फैकना शुरू कर दी। इस तरह से आरोपी लोगों ने सरकारी दफ्तर में हंगामा कर उसे ड्यूटी करने से रोका। फिलहाल दियालपुरा पुलिस ने आरोपी लोगों पर मामला दर्द कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

अवैध हथियार व कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

बठिंडा. गांव भांगीबादर में अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में तलवंडी साबों पुलिस के होलदार हरिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बांगीबादर में एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है व किसी अनहोनी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसके बाद नाकाबंदी कर पुलिस टीम नेजशनदीप सिंह वासी भांगीबादर को 32 बोर देशी पिस्तोल व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

भुक्की, लाहन, हेरोइन, नशीली गोलियों व अवैध शराब की तस्करी करने वाले छह गिरफ्तार  

बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में भुक्की, लाहन, अवैध शराब व हेरोइन की तस्करी के आरोप में छह लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के होलदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि भीमा सिंह वासी तियोणा को गांव में 20 लीटर अवैध शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि राज कुमार वासी नथाना को वरना कार में गांव गंगा के पास दो हजार नशीली गोलियों की तस्करी करते पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार जगतार सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह, हरिंदरपाल सिंह वासी दियालपुरा को गांव कागड़ के पास मोटरसाइकिल में संदिग्ध हालत में घूमते तलाशी ली तो उनके पास 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसमें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार सिकंदर सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह वासी जेठूके को गांल में 40 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। वही संगत पुलिस के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि प्रभजोत सिंह वासी फरीदकोट को डूमवाली के पास 8 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। 


Bathinda-आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इप्लाईज फैडरेशन ने मनाया राष्ट्रीय विरोध दिवस, गेट रैली कर जताया आक्रोश


बठिंडा .
आल इंडिया स्टेट गवर्नमैंट इप्लाईज फैडरेशन के अहवान पर सिविल अस्पताल बठिंडा में राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया गया। इस दौरान सिविल अस्पताल में गेट रैली निकालकर पंजाब सरकार की नतियों की अलोचना की गई। रैली को संबोधित करते जिला प्रधान गगनदीप सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मुलाजिमों और आम लोगों के साथ धक्केशाही की जा रही है। वही लगातार 15 साल से कच्चे कामगारों को कम तनख्वाह पर काम करवाया जा रहा हैं जबकि महंगाई दर इस दौरान कई गुणा बढ़ चुकी है। महंगाई के इस दौर में मुलाजीमों को अपना घर का खर्च चलाना भी कठिन हुआ पड़ा है। 

दूसरी तरफ पंजाब सरकार की तरफ से मतदान के दौरान अपने चुनाव मैनीफैस्टो में पंजाब के कच्चे कामगारों को रेगुलर करने का वायदा किया जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। सरकार की तरफ से घर-घर रोजगार देने का लोगों के साथ वायदा किया गया था परन्तु सरकारी विभागों में से दो लाख से अधिक पदों को खत्म करके लोगों के साथ किए वायदों को पैरों के नीचे कुचला गया है। कोई एमएलए अगर एक दिन के लिए भी एमएलए बन जाता है तो वह पेंशन का हकदार बन जाता है और कई मंत्री दो से अधिक पैनशें ले रहे हैं जबकि पंजाब के मुलाजिमों से विभागों में 40 साल नौकरी करने के बावजूद भी पेंशन का हक छीना जा रहा है। अलग-अलग विभागों का निजीकरण करने के नाम पर कारपोरेट घरानों को कोड़ियों के भाव बेचा जा रहा है। इसी के चलते कर्मचारियों की तरफ से देश भर में रोष दिवस मनाया जा रहा है। 

नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते कहा अगर सरकार ने मुलाज़ीमों की मांगों जिसमें पे कमिशन की रिपोर्ट में कटौती किए भत्तों और रिपोर्ट को संशोधन कर लागू करना,कच्चे मुलाजिमों को पक्का करना,पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करनी,अलग अलग विभागों में खाली पड़े पदों में रेगुलर तौर पर भर्ती और सरकारी महकमों का निजीकरण करना बंद न किया तो सरकार को मुलाजिमों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ेगा। वही रैली में फैसला लिया गया कि 29 जुलाई की पटियाला में सांझे फ्रंट की तरफ से जा रही महा रैली में सभी कर्मचारी हिस्सा लेंगे। इस गेट रैली में गगनदीप सिंह प्रधान, जगदीप सिंह विर्क, जसविन्दर शर्मा, सवर्नजीत कौर, कुलदीप कौर, परमजीत कौर, कुलविन्दर सिंह फार्मेसी अफ़सर, जगजीत सिंह, हरजीत सिंह, सुधा रानी, हाकम सिंह, सुरजीत सिंह, करमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, गुलसन खान, अवतार सिंह, रूप सिंह, केवल सिंह भट्टी आदि ने भाग लिया।

फोटो-मांगों को लेकर राष्ट्रीय रोष दिवस पर प्रदर्शन करते समूह कर्मचारी। फोटो-अशोक 


Bathinda-सेहत विभाग पर सामाजिक संस्थाओं ने लगाया पक्षपात का आरोप, संस्थाओं की तरफ से वेक्सीनेशन कैम्प नहीं लगाने का लिया फैसला


बठिंडा.
शहर की समाज सेवी संस्थाओं ने वेक्सीनेशन कैंप लगाने को लेकर सेहत विभाग बठिंडा पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। वही नाराज संस्थाओं ने आगे से वैक्सीनेशन कैंप नहीं लगाने का फैसला लिया है। समाजसेवी संस्था नौजवान वैलफेयर सोसायटी बठिंडा के प्रधान सोनू महेश्वरी ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से लगातर कैंप लगाकर 4100 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। परन्तु वैक्सीन की कमी के कारण कैंप बंद करने पड़े है। उन्होंने कहा कि संस्थाएं कैंप लगाना चाहती है लेकिन वैक्सीन आने की जानकारी व स्टाफ संबंधी उन्हें जानकारी नहीं दी जाती है। 

जानकारी प्राप्त करने के लिए संस्था की तरफ से सेहत आधिकारियों की तरफ से संस्था के साथ बनाए हुए एक ख़ास ग्रुप में भी रोज़मर्रा की वैक्सीन सम्बन्धित पूछा जा रहा है ताकि कैम्प लगाए जा सकें। सिविल सर्जन दफ़्तर के डाक्टर पामिल और डा. मनफूल के साथ फ़ोन के माध्यम से भी रोजमर्रा की वैक्सीन आने की जानकारी मांगी जाती है, परंतु सेहत आधिकारियों की तरफ से कह दिया जाता है वैक्सीन आने की जानकारी संस्था वाले ग्रुप में शेयर कर दी जाएगी। परंतु हैरानी वाली बात यह है कि ग्रुप में कैम्पों की लिस्ट फ़ाईनल करके शेयर कर दी जाती है। कैम्प लगाने की इच्छुक कई संस्थायों को इसकी जानकारी तक भी नहीं दी जाती  है और न ही वैक्सीन आने की जानकारी ग्रुप में शेयर की जाती है।

वही सहयोग वैलफेयर सोसायटी के प्रधान गुरविन्दर शर्मा ने कहा कि जो लोग जिस संस्था के साथ जुड़े होते हैं वह संस्था को फ़ोन करके वैक्सीन बारे रोज़मर्रा पूछते हैं। संस्था की तरफ से लोगों को विश्वास दिलाया जाता है कि जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी कैम्प लगाया जाएगा। परंतु सेहत विभाग से बार-बार जानकारी मांगने के बावजूद भी नहीं बताया जाता कि वैक्सीन आ गई है। दूसरी तरफ जब संस्थायों की तरफ से कैप लगा दिए जाते हैं तो उनकी संस्था के साथ जुड़े लोग संस्था प्रति मायूस हों जाते कि शायद जानबूझ कर संस्था की तरफ से कैम्प नहीं लगाया गया। श्री गणेश वैलफेयर सोसायटी बठिंडा के प्रधान आशीष बांसल ने भी सेहत विभाग आधिकारियों पर पक्षपात करने के आरोप लगाते कहा कि जब संस्थायों की तरफ से रोज़मर्रा की ग्रुप और फोन के द्वारा वैक्सीन आने के सम्बन्ध में जानकारी मांगी जाती है तो सेहत विभाग की तरफ से चुपचाप अपनी मर्ज़ी के साथ हर संस्था को जानकारी दिए बिना विशेष कैंप फाईनल भी कर दिए जाते हैं। सेहत विभाग के इस पक्षपाती व्यवहार के विरोध में सस्थाओं ने वैक्सीनेशन कैम्प नहीं लगाने का फैसला किया है। संस्थाओं ने कहा कि सेहत विभाग की शिकायत उच्च आधिकारियों और पंजाब सरकार के पास भी की जाएगी।


सरकारी डाक्टरों ने अनोखे ढंग से किया रोष प्रदर्शन, सिविल अस्पताल की सरकारी ओपीडी का बायकाट कर टेंट लगाकर मरीजों का निशुल्क चेकअप और इलाज किया


बठिंडा.
एनपीए के विरोध में पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (पीएसएमएसए) के आह्वान पर पिछले तीन दिनों से पूर्ण रूप से हड़ताल पर चल रहे जिले भर के सरकारी डाक्टरों ने वीरवार को एक अनोखे ढंग से रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान डाक्टरों ने सिविल अस्पताल की सरकारी ओपीडी का बायकाट कर अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर जहां मरीजों का निशुल्क चेकअप और इलाज किया गया। वहीं डाक्टरों की तरफ से आए मरीजों को अपनी तरफ से निशुल्क दवाइयां तक उपलब्ध करवाई गई। इतना ही नहीं सरकारी पर्ची की वजह डाक्टरों की तरफ से पीएसएमएएस की तरफ से छपवाई गई निशुल्क पर्ची काटकर ही मरीजों का इलाज किया गया। 


इस मौके पर स्टेट प्रधान डा. संजीव पाठक, जिला प्रधान डा. जगरूप सिंह गिल आदि ने कहा कि ओेपीडी की बजाएं अस्पताल के बाहर बैठकर मरीजों का इलाज करने का मकसद यह है कि उनकी वजह से आम जनता परेशान ना हो और कोई भी मरीज बिना इलाज करवाएं वापस ना लौटे। चूकिं उन्हें इस धरती पर भगवान का दूसरा रूप का नाम दिया गया है, इसलिए उनका नैतिक फर्ज है कि बीमार मरीज का इलाज कर उसकी कीमती जान बचाए, इसलिए उन्होंने सरकारी ओपीडी करने की वजह अपनी ओपीडी बनाकर मरीजों का चेकअप कर रहे है, ताकि पिछले कई दिनों से बिना इलाज करवा बैंरग लौट रहे मरीजों को सेहत सेवाएं मिल सके। उन्होंने बताया कि इसलिए उन्होंने सरकारी पर्ची की वजह अपनी तरफ से छपवाई गई पर्चियां बनाकर ही मरीजों का इलाज कियाद्ध वहीं मरीजों को अपनी तरफ से निशुल्क दवाइयां तक दी है, ताकि अस्पताल में हररोज मरीजों से होने वाली आमदनी सरकारी खजाने में जमा ना हो सके। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन 17 जुलाई शनिवार तक जारी रहेगा। इस बीच भी सरकार की उनकी की मांगों को पूरा नहीं करती है और 25 से 20 फीसदी किए गए एनपीए के फैसले को वापस नहीं करती है और डा. गुरमेल सिंह की बदली रद्द नहीं करती है, तो संघर्ष ओर तेज किया जाएगा। वहीं 19 जुलाई को अन्य सेहत सेवाएं भी बंद की जाएगी। इस माैके पर सतीश जिंदल, डा. रविकांत गुप्ता, डा. हार्षित गोयल, डा. अरूण बांसल, डा. खुशदीप सिद्धू, डा विशेषवर चावला, डा. आहूलवालिया, डा. विजय मित्तल, डा. धीरज गोयल आदि मौजूद थे।

फोटो -बठिंडा में एनपीए के विरोध में पीएसएमएसए के आह्वान पर सरकारी डाक्टरों ने वीरवार को एक अनोखे ढंग से रोष प्रदर्शन कर ओपीडी से बाहर मरीजों की जांच की। फोटो-अशोक 


मंगलवार, 13 जुलाई 2021

ਸਾਰੇ ਕਾਂਗਰਸੀ ਵਿਧਾਇਕਾਂ ਅਤੇ ਮੰਤਰੀਆਂ ਦੇ ਬਿਜਲੀ ਮੀਟਰ ਹੋਣ ਚੈਕ:- ਸੁੱਖਪਾਲ ਸਿੰਘ ਸਰਾਂ, ਬਿਜਲੀ ਵਿਭਾਗ ਨੂੰ ਲੱਗ ਰਹੀ ਵੱਡੀ ਚਪਤ:- ਭਾਜਪਾ

ਬਠਿੰਡਾ। ਬਿਜਲੀ ਵਿਭਾਗ ਨੂੰ ਲਗਾਤਾਰ ਪਏ ਰਹੇ ਘਾਟੇ ਅਤੇ ਮੰਤਰੀਆਂ ਵਲੋਂ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਗਬਨ ਤੇ ਬੋਲਦਿਆਂ ਭਾਜਪਾ ਦੇ ਸੂਬਾਈ ਆਗੂ ਸੁੱਖਪਾਲ ਸਿੰਘ ਸਰਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਕਾਂਗਰਸ ਵਲੋਂ ਬਿਜਲੀ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਅਫਸਰਾਂ ਤੇ ਦਬਾਅ ਅਤੇ ਡਰ ਬਣਾ ਕੇ ਬਿਜਲੀ ਵਿਭਾਗ ਨਾਲ ਵੱਢੇ ਪੱਧਰ ਤੇ ਹੇਰਾ ਫੇਰੀ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ,ਜਿਸ ਦੇ ਚਲਦਿਆਂ ਮਹਿਕਮੇ ਦੇ ਅਫਸਰ ਕਾਂਗਰਸੀ ਮੰਤਰੀਆਂ ਉਪਰ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਨ ਤੋਂ ਡਰਦੇ ਹਨ, ਜਦਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਬਹੁਤ ਮੰਤਰੀਆਂ ਅਤੇ ਵਿਧਾਇਕਾਂ,ਲੀਡਰਾਂ ਦਾ ਬਿਲ ਬਿਲਕੁਲ ਨਾ ਮਾਤਰ ਵਿਖਾਇਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ, ਜਦੋ ਕਿ ਹਰ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਘਰ 10 ਤੋਂ ਵੱਧ ਏਅਰ ਕੰਡੀਸ਼ਨਰ ਲੱਗੇ ਹਨ, ਜਿਸ ਦਾ ਲੋਡ ਵੀ ਬਹੁਤ ਜਿਆਦਾ ਬਣਦਾ ਹੈ ਪਰ ਕਿਸੇ ਵੀ ਮੰਤਰੀ ਦਾ ਲੋਡ ਚੈਕ ਨਹੀਂ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ,ਜਿਸ ਤੋਂ ਸਾਫ ਹੈ ਕਿ ਉਕਤ ਲੀਡਰਾਂ ਵਲੋਂ ਬਿਜਲੀ ਦੀ ਚੋਰੀ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ, ਸੁੱਖਪਾਲ ਸਿੰਘ ਸਰਾਂ ਨੇ ਮੰਗ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਸਾਰੇ ਮੰਤਰੀਆਂ ਦੇ ਬਿਜਲੀ ਮੀਟਰਾਂ ਦੀਆਂ ਚੇਕਿੰਗਾਂ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਟੀਮ ਬਣਾ ਕੇ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾਣ, ਤਾਂ ਜੋ ਸੱਚ ਸਾਹਮਣੇ ਆਏ ਸਕੇ, ਸਰਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਜਿੱਥੇ ਪੁਰਾ ਪੰਜਾਬ ਬਿਜਲੀ ਦੇ ਬਿਲਾਂ ਕਰਕੇ ਲੁੱਟਿਆ ਹੋਇਆ ਮਹਿਸੂਸ ਕਰ ਰਿਹਾ ਹੈ ਅਤੇ ਬਿਜਲੀ ਕਟਾਂ ਨੂੰ ਝੱਲ ਰਿਹਾ ਹੈ ਓੱਥੇ ਹੀ ਕਾਂਗਰਸੀ ਲੀਡਰਾਂ ਦੇ ਜੀਰੋ ਬਿਲ ਕੈਪਟਨ ਸਰਕਾਰ ਤੇ ਸਵਾਲੀਆ ਨਿਸ਼ਾਨ ਲਾਉਂਦੇ ਹਨ, ਕਿ ਕਿਦਾਂ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਕਾਂਗਰਸ ਦੋਨੇ ਹੱਥਾਂ ਨਾਲ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਲੁੱਟ ਰਹੀ ਹੈ ਅਤੇ ਆਮ ਜਨਤਾ ਨੂੰ ਮਹਿੰਗੇ ਬਿਲਾਂ ਰਾਹੀਂ ਲੁੱਟ ਰਹੇ ਹਨ।


पंजाब का पहला जिला होगा बठिंडा जहां 24 घंटे मुफ्त कानूनी सेवाओं के लिए होगा लीगल एड क्लीनिक: कंवलजीत लांबा

 


डीएलएसए की तिमाही मीटिंग के दौरान मुफ्त कानूनी सेवा मुहैया करवाने पर दिया जोर

बठिंडा: बठिंडा पंजाब का पहला जिला बनने जा रहा है जहां जिला कानूनी सेवा अथार्टी (डीएलएसए) की तरफ से जरूरतमंद और आम लोगों को 24 घंटे मुफ्त कानूनी सेवाएं मुहैया करवाने के लिए लीगल एड क्लीनिक स्थापित होगा। यह जानकारी जिला और सेशन जज-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवा अथार्टी कंवलजीत लांबा ने डीएलएसए की हुई तिमाही मीटिंग के दौरान सांझी की। मीटिंग की अध्यक्षता करते उन्होंने सिविल और पुलिस प्रशासनिक आधिकारियों को कहा कि वह 11 दिसंबर 2021 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अधिक से अधिक सहयोग दे जिससे इस दौरान ज़्यादा से ज़्यादा जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सेवाओं का लाभ मिल सके। बैठक के दौरान माननीय जिला और सैशन जज स. लांबा ने पुलिस और जिला प्रशासन के आधिकारियों को कहा कि जिला कानूनी सेवा अथार्टी की तरफ से जरूरतमंद और गरीब लोगों को मुहैया करवाई जा रही मुफ्त कानूनी सेवाओं में अधिक से अधिक सहयोग दिया जाए।

इस मौके जिला और सैशन जज ने अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर को कहा कि जिला निवासियों को 24 घंटे मुफ्त कानूनी सेवाएं मुहैया करवाने के लिए लीगल एड क्लीनिक सम्बन्धित उपयुक्त जगह का प्रबंध करवाना यकीनी बनाए जिससे जिले के जरूरतमंद और आम लोगों को अधिक से अधिक मुफ़्त कानूनी सेवा मुहैया करवाई जा सकें। 

उन्होंने पुलिस विभाग के आधिकारियों को कहा कि कोई भी पैंडिंग शिकायत सात दिन से ज़्यादा न रखी जाए। पब्लिक होलीडे और वीकऐंड के दौरान अनावश्यक पुलिस रिमांड लेने से गुरेज किया जाए। उन्होंने जेल विभाग के आधिकारियों को कहा कि जेल में लीगल एड के उचित प्रबंध करना यकीनी बनाया जाए। जेल के अंदर मच्छर आदि की समस्या को देखते हुए जल्द फोगिंग करवाने के भी आदेश दिए।

इस मौके एडीशनल जिला और सैशन जज राकेश कुमार गुप्ता, सिविल जज सीनियर डिविज़न सीजेएम -कम-सचिव जिला कानूनी सेवा अथार्टी अशोक कुमार चौहान, सीजीएम दलजीत कौर,  अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह, एसपीडी बलविन्दर सिंह रंधावा, सुपरिटेंडेंट सैंट्रल ज़ेल बठिंडा मनजीत सिंह, सुपरिटेंडेंट स्पेशल जेल विजय कुमार, बार एसोसिएशन के प्रधान लाकिन्दरदीप सिंह भाईका, जिला अटार्नी सुखपाल सिंह गिल के इलावा मैंबर सुखमन्दर सिंह और मनदीप कौर बराड़ आदि उपस्थित थे।

फोटो - डीएलएसए की तिमाही मीटिंग के दौरान मुफ्त कानूनी सेवा मुहैया करवाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते जिला और सेशन जज कवलजीत लाबा। फोटो-अशोक 



हत्या के आरोप में नामजद हवालाती ने जेल प्रबंधकों पर लगाए मारपीट व इलाज नहीं देने के आरोप, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, एबुलेंस का किया घेराव


बठिंडा. तीन साल पहले एक युवती की गर्दन काटकर उसकी हत्या करने के मामले में गिरफ्तार व केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद विचारधीन कैदी ने जेल अधिकारियों व कर्मचारियों पर उसके साथ बेवजह मारपीट करने और उसे गंभीर रूप से घायल करने के आरोप लगाए है। इतना ही मारपीट करने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं करवाने के आरोप विचारधीन कैदी व उसके परिजनों की तरफ से लगाएं गए है। मंगलवार दोपहर बाद जब जेल प्रशासन पीड़ित विचारधीन कैदी को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल बठिंडा लेकर पहुंचा, तो पहले से खड़े उसके परिजनों ने एंबुलेंस को घेराव कर लिया और जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ाता देख सिविल अस्पताल पुलिस चौकी ने बीच बचाव करते हुए विचारधीन कैदी को उपचार के लिए इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां पर ड्यूटी पर तैनाम इमरजेंसी मेडिकल आफिसर (ईएमओ) की तरफ से विचारधीन कैदी की मेडिकल लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) काटकर संबंधित थानों को भेज दी, ताकि पुलिस उसके बयान लेकर अगली कार्रवाई कर सके। 


वहीं विचारधीन कैदी के एक्सरे आदि भी करवाएं गए। सिविल अस्पताल पहुंचे विचारधीन कैदी सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा ने आरोप लगाया कि बीती सात जुलाई को जेल अधिकारी बिंदर सिंह, सुरजीत  सिंह व दलजीत सिंह समेत दो अज्ञात कर्मचारियों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं उसे इलाज के लिए ना तो जेल अस्पताल में भर्ती करवाया और नहीं सिविल अस्पताल बठिंडा में भर्ती करवाया। उसने बताया कि जेल अधिकारियों की तरफ से की गई मारपीट की जानकारी उसने अपने परिजनों दी और उन्होंने भी जेल अधिकारियों से बातचीत कर उसे दाखिल करवाने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। मारपीट करने के छह दिन बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। उधर, थाना कैंट पुलिस का कहना है कि उनके पास अभी रूका नहीं आया है। रूका मिलने के बाद उसके बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी, जबकि जेल अधिकारियों का कहना है कि आरोपित सुखविंदर सिंह जेल में बंद एक कैदी से मारपीट कर रहा था, जब जेल वार्डन ने उसे रोका, तो सुखविंदर सिंह ने जेल वार्डन के साथ भी मारपीट की और उसे घायल कर दिया। इसके चलते उसके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है। जेल अधिकारियों पर वह मारपीट करने के झूठे आरोप लगा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ क्लीयर हो जाएगा। बता दें कि आरोप लगाने वाले सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा पर अप्रैल 2019 को थाना जीआरपी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। उस पर आरोप है कि उसने शीश महल की बैक साइड एक युवती का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी थी और उसका सिर व धड़ रेलवे लाइनों में फेंक दिए थे, ताकि उसकी पहचान न हो सके। जीआरपी पुलिस ने मामले की पड़ताल के बाद आरोपित सुखविंदर सिंह को इस मामले में नामजद कर उसे गिरफ्तार किया था और केंद्रीय जेल बठिंडा में भेज दिया था, लेकिन अभी तक उसे अदालत ने सजा नहीं सुनाई है।

फोटो-अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे हवालाती की एबुलेंस के आगे हंगामा करते परिजन।  


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE