बठिंडा. गांव गुरथड़ी की एक विवाहिता को ससुरालियों द्वारा प्रताडि़त करने के मामले में इंसाफ लेने हेतु किसानों ने भाकियू एकता (सिद्धुपुर) के नेतृत्व में महिला थाने का घेराव किया। इस अवसर पर किसानों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। किसानों के रोष को देखते हुए थाने के आसपास पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी की लेकिन इसके बावजूद किसान थाने का घेराव करने में सफल रहे। बाद में पुलिस ने उक्त मामले में विवाहिता के ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जिसके बाद धरना हटाया गया। जानकारी देते हुए यूनियन के पदाधिकारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उक्त लड़की की शादी बठिंडा के रेलवे पुलिस में तैनात एक व्यक्ति से हुई थी जो शादी के बाद उसे प्रताडि़त करने लगा व लड़की से मारपीट करने लगा। इस संबंध में पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। यूनियन को पता चलने पर उन्होंने थाने का घेराव करके रोष प्रदर्शन किया जिसके बाद पीडि़ता के ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
Monday, June 21, 2021
बठिंडा में महिला को इंसाफ दिलवाने के लिए किसानों ने किया पुलिस थाने का घेराव
बठिंडा. गांव गुरथड़ी की एक विवाहिता को ससुरालियों द्वारा प्रताडि़त करने के मामले में इंसाफ लेने हेतु किसानों ने भाकियू एकता (सिद्धुपुर) के नेतृत्व में महिला थाने का घेराव किया। इस अवसर पर किसानों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। किसानों के रोष को देखते हुए थाने के आसपास पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी की लेकिन इसके बावजूद किसान थाने का घेराव करने में सफल रहे। बाद में पुलिस ने उक्त मामले में विवाहिता के ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जिसके बाद धरना हटाया गया। जानकारी देते हुए यूनियन के पदाधिकारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उक्त लड़की की शादी बठिंडा के रेलवे पुलिस में तैनात एक व्यक्ति से हुई थी जो शादी के बाद उसे प्रताडि़त करने लगा व लड़की से मारपीट करने लगा। इस संबंध में पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। यूनियन को पता चलने पर उन्होंने थाने का घेराव करके रोष प्रदर्शन किया जिसके बाद पीडि़ता के ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
बठिंडा जिले के गांव मौड़ खुर्द में युवक ने जमीनी विवाद में चचेरे भाई की गोली मारकर की हत्या
बठिंडा. जिले के गांव मौड़ खुर्द में एक युवक ने जमीनी विवाद के चलते अपने सगे चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हमला करने वाला आरोपित युवक पहले ही हत्या के मामले में भगोड़ा चल रहा है। थाना मौड़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार मौड़ खुर्द का रहने वाला 28 वर्षीय युवक परमप्रीत सिंह उर्फ गैरी पटियाला में रहता है। सोमवार को वह अपनी जमीन के संबंध में गांव मौड़ खुर्द आया था। इस दौरान उसके चचेरे भाई हरविंदर सिंह उर्फ लाली पुत्र बलदेव सिंह मौड़ ने अपने साथियाें समेत तीन गाड़ियों पर सवार होकर आए और उन्होंने परमप्रीत सिंह को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक युवक के परिजनों के अनुसार उनका पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा था, लेकिन बाद में समझौता हो गया था। उन्होंने बताया कि परमप्रीत सिंह अपने घर पर मौजूद था। इस दाैरान आरोपित तीन गाड़ियों में सवार होकर आएं और आते ही फायरिंग शुरू कर दी। तबड़तोड़ चली गोलियों में परमप्रीत सिंह की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना मौड़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपित लाली व उसके साथ आए अज्ञातद लोग अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
भाजयुमो बठिंडा ने कांग्रेसी विधायकों के बेटों को नौकरी देने के विरोध में किया प्रदर्शन, लड्डू वितरित कर जताया अपना आक्रोश
बठिडा. राज्य सरकार की ओर से विधायकों के बेटों को दी गई नोकरियों के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा अनोखे ढंग से प्रदर्शन करते हुए लड्डू बांटकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवाड़ी व जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल की अगुआई में हुए रोष प्रदर्शन में नौजवानों द्वारा कैप्टन सरकार से नौकरियों के हिसाब मांगते हुए फायर ब्रिग्रेड चौक पर तख्तियां पकड़ कर लड्डू बांटे गए। प्रदेश सचिव ने कहा कि कांग्रेस द्वारा पंजाब में बेरोजगारों को नौकरियां देने की बात की गई थी, लेकिन शायद पंजाब के नौजवानों को पता नही था कि की कांग्रेस अपने विधायकों के बेरोजगार बच्चो की बात कर रही थी, जिस पर पंजाबियों ने कैप्टन पर विश्वास कर के धोखा खा लिया। जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा नशा खत्म करने और बेरोजगारों को नौकरियों की बात कर सत्ता संभालने वाली कांग्रेस ने स्प्ष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी में सिर्फ परिवारवाद को ही पहल दी जाती है। कैप्टन के किये वादे अनुसार नौजवानों को न तो बेरोजगारी भत्ता मिला न ही नौकरियां मिली। इस प्रदर्शन में सचिव सुनील शर्मा, कार्यकरिणी सदस्य प्रदीप गर्ग, लविश सिगल, साहिल सिगला, शुभम पासी आदि भी उपस्थित थे।
पूर्व विधायक सिंगला ने कहा-गरीब और मध्य वर्ग के काटे नीले कार्ड,शगुन स्कीम, पैनशनें करेंगे बहाल, शिरोमणि अकाली दल बसपा के हक में चल रही लहर. 2022 में बनेगी अकाली दल सरकार- सरूप सिंगला
बठिंडा. कैप्टन सरकार की लोक विरोधी नीतियों से हर वर्ग दुखी है और कैप्टन सरकार से छुटकारा चाहता है। इसी के चलते विभिन्न पार्टियों के वर्कर शिरोमणी अकाली दल के साथ जुड़ रहे हैं। इन दावा शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक व व्यापार विंग के प्रधान सरूप चंद सिंगला ने सोमवार को वार्ड नंबर 19 व 20 में प्रितपाल सिंह पाली सीनियर उपप्रधान यूथ अकाली दल बठिंडा के नेतृत्व में आयोजित समागम को संबोधन करते किया। इस मौके शोरोमणि अकाली दल को उस समय भारी समर्थन मिला जब 50 से अधिक वार्ड निवासी, रानी कौर, दर्शन कौर, प्रिया, पूजा, चरनजीत सिंह रणजीत सिंह, काला सिंह. रवि सिंह. अनु कौर, सन्दीप सिंह, करतार सिंह, अवतार सिंह, गुलशन सिंह, बाबू सिंह, जर्नल सिंह सुखपाल कौर, रानी देवी, राजविन्दर, हरदीप सिंह, जरनैल सिंह, गुरदेव सिंह, सन्दीप सिंह, अवतार सिंह, अमन दीप सिंह, दलजीत सिंह, गुलशन सिंह. ऑशू जोशी, चन्द्र सिंह, हैपी सिंह ने अकाली दल में शामिल होने का ऐलान कर दिया। जिन्हें पूर्व विधायक की तरफ से सिरोपा देकर पार्टी में शामिल किया। इस मौके पार्टी वार्ड नेता जसप्रीत कौर बबली , जरनैल सिंह और वार्ड निवासी हाजिर थे। सिंगला ने अलग अलग वार्डों की मीटिंगों को संबोधन करते हुए कहा कि आज शिरोमणी अकाली दल व बसपा गठजोड़ के प्रति लहर चल रही है। साल 2022 के विधान सभा चुनाव में अकाली दल की सरकार बनाऐगी। कैप्टन सरकार ने पंजाब का हर पक्ष से नुक्सान किया है। उन्होने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के झूठे वायदों का पर्दाफाश कर लोगों को जगरुक किया जा रहा हैं। कैप्टन सरकार ने सबसे पहले गरीब लोगों के हक कुचले और नीले कार्ड काटे, शगुन स्कीम पैनश बंद की परंतु अब अकाली दल की सरकार आने पर सभी सहूलतें और काटे गए कार्ड, पैनशनें, शगुन स्कीम बहाल की जाएगी।
फोटो-अकाली दल में शामिल हुए परिवारों को सम्मानित करते सरुपचंद सिंगला। फोटो-अशोक
बठिंडा जिले में विवाहिता को एक युवक भेज रहा था अश्लील मैसेज, परेशान हो फंदा लगाकर किया सुसाइड
बठिंडा. एक विवाहित युवती ने सिरफिरे नौजवान की तरफ से मानसिक तौर पर परेशान करने के चलते घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के बयान पर मौड़ पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मौड़ पुलिस थाना के पास बहादर सिंह वासी गांव डिक्ख ने बयान दर्ज करवाए कि उसकी लड़की गुरप्रीत कौर का विवाह गुरलाल सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद उसका परिवार काफी खुश था। इसी दौरान महिराज गांव का रहने वाला एक युवक संदीप सिंह उसके मोबाइल फोन पर उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा वही उसे आए दिन तंग व परेशान कर रहा था। लड़की ने बदनामी के डर से इस बाबत पहले चुप्पी साधकर रखी। वही बाद में परिजनों को मामले की जानकारी दी तो उक्त सिरफिरे युवक को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इससे लड़की मानसिक तौर पर परेशान रहने लगी व गत रात उसने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को नामजद कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
सड़क से हटने की रंजिश में एक व्यक्ति के सिर में लोहे की वार कर किया घायल
बठिंडा. गांव रामसरा में रास्ते में जा रहे एक व्यक्ति को सड़क से हटने की रंजिश में एक व्यक्ति के सिर में लोहे का सरिया मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में घायल के परिजनों के बयान पर रामा पुलिस ने एक आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास हरप्रीत सिंह वासी छज्जल जिला मुक्तसर ने शिकायत दी कि उसका चाचा गुरजीत सिंह फूल्लोखारी स्थित तेल रिफायनरी में काम करता है। गत दिवस वह काम से वापिस आ रहा था तो रास्ते में रंजीत सिंह वासी दराज जिला तरनतारन वहां से जा रहा था। उसने उसके चाचा को रास्ते से हटने के लिए कहा लेकिन उसने सड़क में खाली जगह होने की बात कह ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसी रंजिश में आरोपी रंजीत सिंह ने गुरजीत सिंह से झगड़ा करना शुरू कर दिया व पास पड़ी लोहे की राड से उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया है।
जेल से छुटटी लेकर फरार चल रहे कैदी को गिरफ्तार कर दर्ज किया केस
बठिंडा. कोरोना काल में जेल से छुट्टी लेकर गया कैदी वापिस नहीं लौटा। इसके बाद संगत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वापिस जेल भेज दिया। संगत पुलिस के सहायक थानेदार चरणजीत सिंह ने बताया कि गुरमीत सिंह वासी जस्सी बागवाली केंद्रीय जेल बठिंडा में एक अपराध के सिलसिले में बंद था। कुछ समय पहले वह जेल से छुट्टी लेकर घर आया था लेकिन छुट्टी पूरी होने के बाद भी वह वापिस नहीं लौटा। इसके बाद जेल प्रशासन की तरफ से उसके खिलाफ शिकायत दी गई जिसके बाद आरोपी पर जेल मैनुयल के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
गांव जियोद में हुए खूनी टकराव में पुलिस ने 35 लोगों पर दर्ज किया केस गिरफ्तारी नहीं ,रविवार को जमीनी विवाद में काश्तकारों व छोटे किसानों के बीच हुआ था झगड़ा वही फायरिंग में हुआ था एक गंभीर घायल
बठिंडा. रामपुरा फूल क्षेत्र के गांव जियोंद में लंबे समय से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर रविवार को काश्तकारों और छोटे किसानों (जमींदारों) में खूनी टकराव हो गया था। इस मामले में सदर रामपुरा पुलिस ने 10 ज्ञात व 25 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस दौरान हुई गोलीबारी में किसान यूनियन के एक प्रधान समेत 13 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। घायलों को तपा मंडी तथा रामपुरा फूल के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गांव जियोद नें घटित घटना को लेकर पुलिस के पास गुलाब सिंह वासी जियोद ने शिकायत दर्ज करवाई कि सुरजीत सिंह उर्फ भोला, चमकौर सिंह, गुरमेल सिंह, जरनैल सिंह, राजविंदर सिंह, सौदागर सिंह, रेशम सिंह, जगमोहन सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखपाल सिंह सभी वासी जियोद ने करीब 25 लोगों को साथ लेकर उस पर व उसके चार साथियों के ऊपर 12 बोर की बंदूक से फायर किया। इसमें एक गोली उसके पैर में लगी जिसके चलते उसे न्यू मैडसिटी अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया है। वही रामपुरा फूल में दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अन्य शहरों के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। Ads by Jagran.TV
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन गांव जियोंद निवासी मलकीत सिंह ने बताया कि उनके ही गांव का रहने वाला सुरजीत सिंह उसकी जमीन पर कब्जा करने के मकसद से पिछले कुछ समय से उसे परेशान कर रहा है, जिसकी शिकायत उसके द्वारा थाना सदर पुलिस को दी गई थी। मलकीत सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह द्वारा छह- सात दिन पहले उसकी जमीन पर खेती करने की कोशिश की गई तथा रविवार की सुबह वह बड़ी संख्या में अपने पारिवारिक सदस्यों तथा साथियों को लेकर उसकी जमीन पर अवैध निर्माण करने पहुंच गया। इसका पता चलते ही वह अपने गांव के लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंचा, तो सुरजीत सिंह तथा उसके साथी वहां से चले गए। जब वे उनका पीछा करने लगे तो उन्होंने उनपर फायरिग शुरू कर दी, जिसमें उनके पक्ष के धर्मपाल सिंह, जोगिदर सिंह, गुरचरन सिंह, जगदीप सिंह, हरबंस सिंह, निदर सिंह, गुलाब सिंह, वीर सिंह तथा लखवीर सिंह घायल हो गए।
भाकियू उग्राहां के ब्लाक अध्यक्ष सुखदेव सिंह जवंदा ने बताया कि गांव जियोंद में काश्तकारों तथा जमींदारों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चला आ रहा है। एक तरफ यहां के अधिकांश गांवों में पीढ़ी दर पीढ़ी जमीन पर खेती करते आ रहे काश्तकारों को उक्त जमीन पर मालिकाना हक मिल गया है। वहीं गांव जियोंद के काश्तकारों को अभी तक उनका हक न मिलने के कारण काश्तकार लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं। गांव की तकरीबन सात सौ एकड़ जमीन पर काश्तकारों का कब्जा होने के बावजूद वह जमीन अभी भी जमींदारों के नाम चली आ रही है। सरकार द्वारा इस मामले को गंभीरता से न लेने के कारण गांव में अक्सर झगड़े होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि रविवार सुबह उक्त मामले को तनाव बढ़ता देख उनके द्वारा पुलिस को मामले की पूर्व सूचना देने के बावजूद पुलिस द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
उधर, दूसरी और तपा अस्पताल में दाखिल दूसरे पक्ष के घायल चमकौर सिंह ने बताया कि मलकीत सिंह द्वारा गांव जियोंद में स्थित उनकी छह एकड़ जमीन पर अवैध तौर पर कब्जा किया हुआ है। रविवार को सुबह जब वह अपने वाहन पर खेती करने पहुंचा तो मलकीत सिंह अपने साथियों सहित लाठियों तथा अन्य हथियारों से लैस होकर वहां पहुंच गया। बड़ी संख्या में लोगों को आते देख जब उन्होंने भागने की कोशिश की तो मलकीत सिंह तथा उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। तथा उसके सहित चार लोगों को घायल कर दिया।
फोटो -सिविल अस्पाल में घायल व्यक्ति का उपचार करवाते।
52 किलो भुक्की और 7 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत पकडा तस्कर थाने में तैनात कर्मियों को चकमा देकर फरार -पुलिस ने एक थाना मुंशी सहित दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
बठिंडा. जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ की तरफ से 52 किलो भुक्की और 7 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत पकडा गया नशा तस्कर शनिवार- रविवार तड़के करीब डेढ़ बजे पुलिस को चकमा देकर थाना दयालपुरा से फरार हो गया। उस समय ड्यूटी पर तैनात थाने के मुंशी जसकरण सिंह ने लापरवाही दिखाते हुए आरोपित तस्कर को हवालात से बाहर निकालकर अपने कमरे के बाहर बिठा दिया। जिसके बाद आरोपित जगतार सिंह उर्फ तारी निवासी गांव केसर सिंह वाला जिला बठिंडा के थाने की पिछली दीवार फंदाकर फरार हो गया। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, उसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं एसएसपी के आदेशाों पर थाना दयालपुरा पुलिस ने अपने ही थाने के मुंशी जसकरण सिंह पर ड्यूटी में लापरवाही दिखाने का मामला दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपित मुंशी भी फरार है, जबकि आरोपित मुंशी जसकरणर सिंह को सस्पेंड भी कर दिया गया है। वहीं पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश कर रही।
दरअसल, बठिंडा पुलिस के स्पेशल स्टाफ विंग के एसआई हरजीवन सिंह ने बीती 19 जून को गश्त के दौरान गांव केसर सिंह वाला से नशा तस्कर जगतार सिंह उर्फ तारी को 52 किलो भुक्की व 7 लाख 20 हजार रुपये की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आरोपित पर थाना दयालपुरा में आरोपित के खिलाफ नशा तस्करी का केस दर्ज कर उसी थाने में हवालात में बंद कर दिया था। शनिवार व रविवार के तड़के करीब डेढ़ बजे थाने के मुंशी जसकरन सिंह ने उक्त नशा तस्कर को किसी कारण हवालात से बाहर निकाला तो आरोपित मुंशी जसकरन सिंह समेत थाने के अन्य पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जिस की सूचना थाने के मुंशी ने अपने बडे पुलिस अधिकारियों को दी थी और उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आरोपित नशा तस्कर जगतार सिंह उर्फ तारी और थाने के मुंशी जसकरण के खिलाफ थाना दयालपुरा में केस दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
लापरवाह वाहन चालकों ने दो लोगों को कुचला, मौत
बठिंडा. सड़क हादसों में दो लोगों को लापरवाह वाहन चालकों ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें दोनों की बाद में मौत हो गई। मृतकों के परिजनों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की पहचान नहीं हो सकी है। कनाल कालोनी पुलिस के पास प्रभजोत कौर वासी सुरखपीर रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस उसका 30 साल का लड़का जगजीत सिंह मोटरसाइकिल पर रिंग रोड बठिंडा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक कार चालक ने मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी जिससे जगजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया। सदर रामपुरा पुलिस के पास जंटा सिंह वासी पित्थों ने शिकायत दी कि उसके पिता काला सिंह मोटरसाइकिल पर गांव बदियाला के पास से जा रहे थे। इसी दौरान एक महिंदरा पिकअप गाड़ी तेज गति से आई व उनके पिता के मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी जिससे काला सिंह की मौत हो गई व वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस दोनों मामलों में मौके पर जांच के बाद आरोपी चालकों की तलाश कर रही है।
Bathinda-एक महिला समेत पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 45 किलो भुक्की, 500 ग्राम गांजा और 190 नशीली गोलियां बरामद
बठिंडा. जिला पुलिस ने बीती रविवार को विभिन्न जगहों से एक महिला समेत पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 45 किलो भुक्की, 500 ग्राम गांजा और 190 नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर नशा विरोधी एकट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ सुखराम सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि बंगी नगर बठिंडा निवासी महिला रामी नशा बेचने का काम करती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित महिला रामी को 500 ग्राम गांजे समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इसी तरह थाना कैंट के एएसआइ संजीव कुमार के अनुसार गश्त के दौरान चेतक पार्क बठिंडा से आरोपित अमृतपाल सिंह निवासी धोबियाना बस्ती बठिंडा को 190 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा थाना संगत के एएसआइ कश्मीर सिंह व एएसआइ गुरदास सिंह की टीम ने गांव जस्सी बागवाली से ट्राला नंबर पीबी-29के-8931 पर सवार कृपाल सिंह निवासी नथाना व मंजीत सिंह निवासी भुच्चो मंडी को 30 किलो भुक्की चूरा पोस्त और ट्राला नंबर पीबी-29एल-9905 पर सवार आरोपित सेवक सिंह निवासी गांव मित रामवाला जिला मोगा को 15 किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर थाना संगत में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अकाली दल के सर्कल प्रधान और रेहड़ी फड़ी यूनियन के प्रधान कांग्रेस में शामिल, 150 परिवारों को जयजीत जौहल और अरुण वधावन ने पार्टी में किया शामिल
बठिंडा. बठिंडा शहरी क्षेत्र में शिरोमणी अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा जब रेहड़ी फडी दुकान यूनियन के प्रधान राजदीप राजू, सर्कल प्रधान शिरोमणी अकाली दल बादल रवीन्द्र माथुर और सीनियर अकाली नेता कालू राम पीते वाला ने डेढ़ सौ परिवारों समेत कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया। सीनियर कांग्रेसी नेता और वित्त मंत्री के नजदीकी रिश्तेदार जैजीत सिंह जौहल और जिला कांग्रेस शहरी के प्रधान अरुण वधावन ने उक्त अकाली नेताओं और वर्करों को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। इस मौके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने बारे उक्त नेताओं ने कहा कि वह पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से शहर के अंदर किए जा रहे विकास कार्यों और गरीब लोगों की भलाई के लिए किए जा रहे काम से प्रभावित हो कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण अनेकों लोगों को रोजगार के साधन मुहैया हुए हैं।
जहां लोगों को बिना पक्षपात सब्ज़ी मंडी में अड्डे मुहैया करवाए गए हैं वही मंडी की काया कल्प की गई है। उन्होंने कहा कि वह बठिंडा के लोगों की तरक्की के लिए ही अकाली दल को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े हैं। इस मौके सीनियर कांग्रेसी नेता जैयजीत जौहल व अरुण वधावन ने उक्त अकाली नेताओं को कांग्रेस पार्टी में शामिल करते विश्वास दिलाया कि उनको पूरा मान सत्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल बठिंडा शहर के हर पक्ष से विकास के लिए यत्नशील हैं। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि अकाली दल की डूबती बेड़ी में से उतरकर लगातार नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी, दुकानदार, रेहड़ी फडी, छोटे कारोबारी और गरीब लोग कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं और आज कांग्रेस पार्टी की रीढ़ की हड्डी ओर मज़बूत हुई है। दोनों कांग्रेसी नेताओं ने दूसरे लोगों को भी अपील की कि वह बठिंडा की बेहतरी और तरक्की के लिए कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े जिससे बठिंडा को हर पक्ष से दुनिया के नक्शे पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को बनता मान सत्कार दिया जायेगा। इस मौके डिप्टी मेयर मास्टर हरमन्दर सिंह, वाइस चेयरमैन अशोक भोला, सतीश बब्बू, पार्षद श्याम लाल जैन, महिंद्र नरूला, गुरप्रीत बंटी, रिंकू, संजू आदि वर्कर उपस्थित थे।
फोटो -अकाली दल को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले वर्करों को सिरोपा देकर सम्मानित करते जयजीत सिंह जौहल व अरुण वधावन।
Sunday, June 20, 2021
संत निरंकारी भवन बठिंडा में निःशुल्क तीसरा कौविड-19 टीकाकरण कैंप आयोजन, टीकाकरण सेंटर में लगाया 86 लोगो को कविशील्ड तथा कोवैक्सीन के लगाए टीके
बठिंडा. संत निरंकारी मिशन के प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार लोगो को करोना महामारी से बचाने के लिए भारत के समूह संत निरंकारी सत्संग भवनों को टीकाकरण सेंटर बनाने की सरकार को पेशकश की है। इसी कड़ी के तहत संत निरंकारी भवन बठिंडा में करोना महामारी से बचाव हेतु निःशुल्क तीसरा टीकाकरण कैंप जोनल इंचार्ज श्री ऐस पी दुग्गल के दिशा निर्देशों के अनुसार सेहत विभाग के सहयोग से लगाया गया । इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको ने बताया कि इस कैंप में सभी ने मास्क पहनकर, सेनिटाइजेशन की वरतो करके तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष धयान रखते हुए सरकार के आदेशों की पालना करते हुए कैंप में पूर्ण सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन की ओर से अक्सर ही समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान पा रहा है। जैसे कि खूनदान कैंप, सफाई अभियान, पौधे लगाना, कुदरती आफतों से बचाओ कार्य, लॉक डाउन दौरान जरुरतमंदो को राशन कि थैलियां आदि बाँटने का कार्य किया जा रहा है। इसी लड़ी तहत आज संत निरंकारी भवन बठिंडा में कौविड-१९ के बचाओ सम्बंधी टीकाकरण का सेंटर बनाकर बहुत ही प्रशंसायोग उदम किया गया है। जो के निरंकारी मिशन के लिए सराहना योग प्रशंसा है। इस अवसर पर सेहत विभाग बठिंडा के डा. पामील बांसल, नवजोत कौर सीएचओ ,जसप्रीत कौर एएनएम ने जरूरतमंद व्यक्तियों को कविशील्ड तथा कोवैक्सीन के ठीके लगाए गए और यह टीकाकरण कैंप लगाने पर निरंकारी मिशन का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में ८६ लोगो को कौविड-19 से बचने के लिए कविशील्ड तथा कोवैक्सीन के ठीके लगाए गए।
इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको ने बताया कि यह टीकाकरण सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद द्वारा ही लगाया गया है तथा इसी प्रकार की सेवाए आगे भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया की निरंकारी मिशन समूचे समाज को प्रभु परमात्मा की जानकारी करवा कर भक्ति मार्ग पर चलते हुए नशाबंदी से दूर रहने, प्रेम प्यार , निमर्ता, सहनशीलता, भाईचारा, एकता आदि गुणों को धारण करके प्यार से रहने का सन्देश देता है। संत निरंकारी मिशन के स्थानक प्रबंधको तथा सेवादल ने वहां पर उपस्थित सभी अतिथियों, डॉक्टर, नर्सो, तथा टिका लगवाने आये लोगों का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर टीकाकरण कैंप में आये सभी समाज सेवकों एवं नगर निवासियों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई है।
फोटो -निंरकारी मिशन की तरफ से आयोजित कैंप में कोरोना वैक्सीन लगवाते।
वैक्सीनेशन से यदि एक भी व्यक्ति छूट गया सुरक्षा चक्र टूट गया-वीनू गोयल, स्वदेशी जागरण मंच की तरफ से विश्व जागृति दिवस पर पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम
बठिंडा. स्वदेशी जागरण मंच बठिंडा और यू.वी.ए.एम. टीम की तरफ से रविवार को विश्व जागृति दिवस के उपलक्ष्य पर पेटेंट फ्री वैक्सीन संकल्प कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसमें मंच व अन्य संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 को सर्व सुलभ बनाने के लिए इसे पेटेंट मुक्त कराने के पोस्टर व बैनर हाथ में लेकर इसमें भाग लिया। इस अवसर पर समाजसेवी वीनू गोयल ने कहा वैश्विक मानवता आज कोविड-19 के रूप में एक अभूतपूर्व संकट व त्रासदी का सामना कर रही है। लोगों को कोविड-19 के बचाने के लिए दुनिया को करीब 14 अरब वैक्सीन की जरूरत है जबकि पिछले 6 महीनों में सभी आठ फार्मा कंपनियों द्वारा कोविड-19 टीको की केवल 200 करोड का ही उत्पादन किया जा सका है। दुनिया की योग्य आबादी को टीका लगने में इससे दो-तीन साल और लग सकते हैं जबकि पहले से ही टीका लगाए गए लोगों को पुन: नए कोरोनावायरस वेरिएंट से संक्रमित होने से बचाने के लिए एक साल के समय में सभी देशों की आबादी का टीकाकरण करना जरूरी है। इसका अर्थ है कोई भी तब तक सुरक्षित नहीं रहेगा जब तक के सभी सुरक्षित ना हो। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित पंजाब के सह संयोजक मंजीत बंसल ने कहा कि कोविड-19 टीको की बड़े पैमाने पर उत्पादन में रुकावट विश्व व्यापार संगठन के ट्रैक के प्रावधानों के तहत आने वाले पेटेंट कानून और बौद्धिक संपदा अधिकार है। जो अन्य फार्मा कंपनियों को इनके निर्माण की अनुमति नहीं देते हैं। दुनिया की 7.87 अरब आबादी को करोना के चंगुल से बचाने के लिए वैक्सीन और दवाओं का उत्पादन बढ़ाने के लिए पेटेंट कानूनों में ढील देने की जरूरत है
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सल एसैस टू वैक्सीन एंड मेडिसिन अभियान सभी के लिए कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त कराने हेतु उच्च शिक्षा संस्थानों और स्वदेशी जागरण मंच जैसे अन्य समाजिक संगठनों की टीम द्वारा दो ऑनलाइन याचिकाओं के माध्यम से दुनियाभर में अभियान शुरू किया गया है। एक याचिका कुलपति व समकक्ष जैसे प्रख्यात व्यक्तियों के लिए और दूसरी अन्य लोगों के लिए है। पहली याचिका पर देश के 2000 से अधिक परिशिष्ट व्यक्तियों ने हस्ताक्षर किए हैं और दूसरी याचिका पर भारत और विदेशी से 14 लाख से अधिक व्यक्तियों द्वारा 16 जून तक डिजिटल हस्ताक्षर किए गए हैं। इन याचिकाओं के माध्यम से अपील की गई है विश्व व्यापार संगठन पेटेंट फ्री वैक्सीन के लिए प्रावधानों में छूट दे। विश्व व्यापार संगठन ने 9 जून 2021 को अपनी बैठक में 7 से अधिक देशों द्वारा समर्पित भारत और दक्षिण अफ्रीका के वैक्सीन निर्माण को बढ़ाने के लिए टिप्स के प्रावधानों में छूट के प्रस्ताव को फास्ट ट्रैक के अंतिम रूप देने के लिए एक मसौदा आधारित प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति व्यक्त की है। यह
अभियान ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए आज के दिन को विश्व जागृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। आज यह कार्यक्रम बठिंडा में किया गया जिसमें सभी ने अपने हाथ में स्लोगन पकड़कर इस अभियान को और तेज किया। विनोद गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम विभिन्न शहरों में किए जा रहे हैं और इस अभियान को और भी तेज किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंजाब प्रांत सह संयोजक मनजीत बंसल, सुदेश शर्मा, उषा खंडा, प्रमोद काला, तरसेम गर्ग, अमरजीत सिंह, कृष्ण कुमार,जयंत शर्मा, गणेश दत्त शर्मा, डिंपल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
फोटो -वैक्सीन को पेटेंट मुक्त करने की मांग को लेकर बैठक में हिस्सा लेते।
अवैध शराब तस्करी की सूचना के आधार पर गांव जेठूके में रेड करने गई पुलिस टीम के साथ की गाली गलौच, आठ महिलाओं समेत 20 पर मामला दर्ज
बठिंडा. बीती 19 जून को अवैध शराब तस्करी की सूचना के आधार पर गांव जेठूके में रेड करने गई पुलिस टीम के साथ गांव की महिलाओं ने गाली गलौच की और पकड़ी गई शराब व लाहन को छीनकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इतना ही नहीं गांव के लोगों ने सरकारी ड्यूटी में विध्न डाला। थाना सदर रामपुरा पुलिस ने उक्त मामले में आठ महिलाओं समेत 20 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। मामले के जांच अधिकारी एसआइ बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव जेठूके के कुछ लोगों द्वारा शराब की अवैध भट्टी लगाकर शराब बनाने व उसे बेचने का काम किया जाता है। सूचना के आधार पर एएसआइ लखविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ लेकर गांव जेठूके में रेड करने पहुंचे। पुलिस टीम ने रेड कर दो शराब की चालू भट्टी के अलावा लाहन व देसी शराब बरामद कर ली थी, जिन्हें अपने कब्जे में लेकर उसे गाड़ी में रखा जा रहा था। इस दौरान गांव की महिलाओें समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने पुलिस की गाड़ी का घेराव कर लिया और पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। जब पुलिस टीम ने उनका विरोध किया, तो वह हंगामा करने लगी और पुलिस की गाड़ी में रखी शराब व लाहन को उठाकर नीचे जमीन पर गिरा दी। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी थाना को दी। जिसके बाद पुलिस ने एएसआइ लखविंदर सिंह की शिकायत पर आरोपित जगराज सिंह, परमजीत कौर, बलजीत कौर, जसविंदर कौर, सुखपाल सिंह, जसवीर कौर, हरजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, रमनदीप कौर, कमलदीप कौर, किरणजीत कौर, गुरमेल सिंह, जसविंदर कौर, अलबेल सिंह निवासी गांव जेठूके व छह अज्ञात समेत कुल 20 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
आंध्राप्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने पेस्टीसाइड की दवा मंगवाकर नहीं दिए 36.30 लाख रुपये, बठिंडा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर किया मामला दर्ज
बठिंडा. आंध्राप्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने बठिंडा की एक पेस्टीसाइड कंपनी से लाखों रुपये की दवाएं मंगवाने के बाद उसके पैसे ना देकर 36.30 लाख रुपये की ठगी की गई है। बठिंडा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तरफ से दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित व्यक्ति पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गजेंद्र कुमार शर्मा महिंदरा एग्रीसाइस लिमिटेड कंपनी मलोट रोड बठिंडा ने बताया कि उनकी कंपनी पेस्टीसाइड दवाएं बनाती है, जोकि पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में सप्लाई करती है। साल 2018-19 में आरोपित चीना सत्यनारायण निवासी बलुर वाली गली बैकसाइड रामालयम मनीडीपेटा इस्ट गाेदावरी आंध प्रदेश ने उनकी कंपनी से लाखों रुपये की पेस्टीसाइड की दवाओं का आर्डर दिया था। जिसकी कुछ रकम आरोपित ने उन्हें एडवांस में दे दी। कंपनी द्वारा दिए गए आर्डर अनुसार आरोपित को दवा का स्टाक आंध प्रदेश भेज दिया गया। दवा मिलने के बाद आरोपित ने कंपनी को बाकी की रकम देने में आनाकानी शुरू कर दी। कई बार संपर्क करने के बाद आरोपित ने उन्हें पैसे नहीं भेजे। बाद में अारोपित ने कंपनी के पैसे देने से इंकार कर दिया। ऐसा कर आरोपित ने कंपनी के साथ करीब 36.30 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Bathinda-साहिबजादा अजीत सिंह की प्रतिमा पर लगे घोड़े पर चढ़कर हुल्लड़बाजी करने वाले चार युवकों पर मामला दर्ज
बठिंडा. जिला प्रशासन की तरफ से अजीत रोड के नजदीक साहिबजादा अजीत सिंह चौंक में बनाई गई प्रतिमा पर बीती 18-19 जून की रात को चार नाबालिग युवकों ने चढ़कर प्रतिमा को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की, वहीं प्रतिमा के ऊपर चढ़कर हुल्लड़बाजी भी की। थाना सिविल लाइन पुलिस उक्त चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पब्लिक प्रापर्टी को नुक्सान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर किया गया। चारों युवक नाबालिग होने के कारण उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। गौर होकि उक्त युवकों द्वारा की जा रही हुल्लाबाजी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त युवकोें की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
मामले के जांच अधिकारी एएसआइ परमिंदर सिंह ने बताया कि बीती 18-19 जून की देर रात को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि घोड़े वाला चौंक में बनाई गई साहिबजादा अजीत सिंह की प्रतिमा के ऊपर कुछ युवक चढ़कर फोटो खिच रहे और प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें नुक्सान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपित अंसनूर निवासी माडल टाउन बठिंडा, गुरशात सिंह निवासी आदर्श नगर बठिंडा, रनवीर सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर बठिंडा व टेकवीर सिंह निवासी माडल टाउन बठिंडा प्रतिमा के ऊपर चढ़कर हुल्लड़बाजी कर रहे थे। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एचआर-08जैड-6000 बरामद की गई। एएसआइ परमिंदर सिंह ने बताया कि उक्त चारों युवक नाबालिग होने के कारण उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है।
Bathinda Crime/ 10 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की और शराब व लाहन बरामद
बठिंडा. नशे के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत बठिंडा पुलिस ने विभिन्न जगहों से 10 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, भुक्की और शराब व लाहन बरामद की जा रही है। जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस व एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना संगत के इंचार्ज एसआई गौरव वंश ने बताया कि बीती शनिवार को एसआइ दिलबाग सिंह व एएसआइ रंजीत सिंह पुलिस टीम के साथ डबवाली रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान गांव जस्सी बागवाली से आधा किलोमीटर दूर सड़क किनारे एक ट्राला नंबर पीबी-04एबी-7133 खड़ा हुआ था, जोकि तरपाल से ढका हुआ था। पुलिस टीम को शक होने पर जब एएसअाइ रंजीत सिंह ने गाड़ी रुकवाकर ट्राले के पास जाकर देखा, तो ट्राला का ड्राइवर आरोपित राजविंदर सिंह निवासी धरीवाला जिला तरनतारन कंडक्टर वाली सीट पर रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक वाले गट्टे में फरोला फराली कर रहा था। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो वह देखकर घबरा गया और ट्राले की खिड़की खोलकर भगाने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर ट्राले में पड़े गट्टे को अपने कब्जे में लेकर चेक किया, तो उसमें से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद हुई, जिनकी संख्या करीब 30 हजार थी। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने माना कि वह उक्त नशीली गोलियां राजस्थान से लेकर आया था। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस के एसआइ सुखविंदर सिंह ने भी गांव महिमा भगवाना के बस स्टैंड के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाला मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित मंजीत सिंह निवासी गांव महिमा सरजा व राजविंदर सिंह निवासी गांव महिमा भगवाना को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 1050 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। वहीं थाना नथाना के एएसआइ जसवीर सिंह ने गांव कल्याण सदा से आरोपित गुरमेल सिंह को 220 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना रामा के एसआइ गुरप्रीत सिंह ने गांव शेरगढ़ से आरोपित दिलजान खान निवासी कियूल थाना कालियांवाला जिला सिरसा हरियाणा को गश्त के दौरान 410 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव विर्क खुर्द के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर घूम रहे आरोपित दीदार सिंह निवासी गांव कर्मगढ़ छतरा को 500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार किया।
वहीं थाना सदर रामपुरा ने गांव चाउके में छापेमारी कर आरोपित कर्मजीत सिंह को 40 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित अवैध शराब बनाने का काम करता है। इसी तरह थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता में छापेमारी कर आरोपित बलविंदर सिंह को 35 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर आरोपित गुरमीत सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव केसर सिंह वाला से मोटरसाइकिल सवार जगतार सिंह को 52 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 7.20 लाख रुपये की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपित पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर के बाहर खड़ा होने से रोकने पर आधा दर्जन युवकों ने मिलकर दो सगे भाइयों से की मारपीट
बठिंडा. घर के बाहर खड़ा होने से रोकने पर आधा दर्जन युवकों ने मिलकर दो सगे भाइयों से मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना गोनियाना मंडी की है। थाना नेहियांवाला पुलिस ने पीड़ित भाइयों की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर जगदीश कुमार निवासी गोनियाना मंडी ने बताया कि आराेपित सुखी, सीनू, जीवन सिंह, मनीष कुमार, भिंदर सिंह निवासी गोनियाना मंडी उनके घर के बाहर खड़े रहते थे और शोर मचाते थे। जब उसने उक्त आरोपित युवकों को घर के बाहर खड़ा होने से रोका, तो बीती 13 जून को उक्त सभी लोगों ने मिलकर उसकी व उसके भाई खुशीराम से मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। जब आसपास के लोग मौके पर एकत्र होने लगे, तो आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Saturday, June 19, 2021
केंद्रीय जेल बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद हवालाती ने जेल की बैरक में पगड़ी के कपड़े से फंदा लगाकर खुदकुशी की
बठिंडा। केंद्रीय जेल बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद एक हवालाती ने शुक्रवार शाम को जेल की बैरक में पगड़ी के कपड़े से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी करने के सही कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अगुआई में थाना कैंट पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों पर कार्रवाई करते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय रामसरूप निवासी गांव नाथूवाला जिला अलवर राजस्थान के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक हवालाती को थाना संगत पुलिस ने 360 नशीली गोलियां समेत बीती 24 मई 2021 को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। जिसके बाद आरोपित को केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद कर दिया गया था। बीती शुक्रवार को उसने जेल की हवालाती ब्लाक नंबर चार की स्थित अपनी बैरक में पगड़ी के कपड़े से लोहे की ग्रिल से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के समय वह बैरक में अकेला था। खुदकुशी का पता तब चला, जब दूसरे हवालाती बैरक में पहुंचे और उसका शव लटका मिला। जिसके बाद मामले की जानकारी तुरंत जेल प्रशासन को दी गई। जिसके बाद उसे फंदे से नीचे उतरकर जेल में स्थित अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया गया। जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा की मोर्चरी में पहुंचाया गया। शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट की देखरेख में मृतक हवालाती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अगली कार्रवाई की गई।
पैरोल पर आया केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी वापस नहीं गया, पुलिस ने गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेजा
बठिंडा। कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी को आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था। पैरोल खत्म होने के बाद आरोपित जेल नहीं पहुंचा। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा उसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे दोबारा जेल भेज गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना कोतवाली के एएसआइ जसवंत सिंह ने बताया कि आवा बस्ती निवासी विनाश कुमार को अदालत से पांच साल की सजा हुई है, जिसके चलते वह केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद था। कोरोना महामारी के दौरान सरकार के आदेशों पर कई कैदियों व हवालतियों को पैरोल पर रिहा किया गया था। इसमें आरोपित विनाश कुमार को भी आठ सप्ताह की पैरोल पर रिहा किया गया था। समय पूरा होने के बाद आरोपित विनाश कुमार केंद्रीय जेल में नहीं पहुंचा। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा मामले की जानकारी जिला पुलिस को दी गई। इसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और उसे दोबारा जेल भेज दिया गया।
फोन पर जाति सूचक शब्द बोले, एक पर मामला दर्ज
बठिंडा। थाना कोतवाली पुलिस ने फोन पर जाति सूचक शब्द बोलने वाले एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित व्यक्ति द्वारा दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद की है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर सुरजीत सिंह निवासी बैक साइड बस स्टैंड बठिंडा ने बताया कि आरोपित मनप्रीत सिंह निवासी गांव त्योणा ने फोन पर उसके साथ बहसबाजी करते हुए जाति सूचक शब्द बोले और उसे गालियां निकाली। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आरोपित पर मामला दर्ज कर लिया है।
नशा तस्करी के आरोप में सात गिरफ्तार,भुक्की, नशीली गोलियां व शराब बरामद
बठिंडा। जिला पुलिस ने बीती शुक्रवार को विभिन्न जगहों से सात नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भुक्की, नशीली गोलियां, शराब व लाहन बरामद की है। पकड़े गए तस्करों पर संबंधित थानों में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीआईए के एसआइ मेजर सिंह के अनुसार बीती शुक्रवार को गांव डूमवाली के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर आरोपित कालू लाल व राजू सिंह निवासी जिला बारा राजस्थान को रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनके पास से 80 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ, जोकि वह राजस्थान से लेकर आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर थाना संगत में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना नेहियांवाला के एसआइ सुखविंदर सिंह ने गांव हररायेपुर के पास की नाकाबंदी के दौरान आरोपित मलकीत सिंह निवासी गांव अमरगढ़ व कुमिंदर सिंह निवासी गांव जंडावाला को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 7 किलो डोडे चूरा पोस्त व 20 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआइ राजपाल सिंह ने गांव विर्क खुर्द के पास की नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी लेकर घूम रहे आरोपित दीदार सिंह निवासी गांव कर्मगढ़ छतरा को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 500 नशीली गोलियां बरामद हुई। वहीं थाना कोटफत्ता के एएसआइ निर्मल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव कोटफत्ता में छापेमारी कर आरोपित बलविंदर सिंह को 35 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव जग्गा राम तीर्थ में छापेमारी कर आरोपित गुरमीत सिंह को 9 बोतल देसी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
कार की टक्कर से आटो सवार महिला घायल, अज्ञात पर केस दर्ज
बठिंडा। मुल्तानियां ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से आटो सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर मंजू देवी निवासी सुर्खपीर रोड बठिंडा ने बताया कि वह बीती 17 जून को आटो पर सवार होकर मुल्तानियां ओवरब्रिज पर जा रही थी। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार नंबर पीबी-03बीबी-1012 ने आटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बठिंडा की वीर कालोनी में घर का पता पूछने के बहाने वृद्ध महिला को शिकार बनाकर 5 लाख के गहने लूटे
बठिंडा : ठगों द्वारा अनोखे ढंग से वृद्ध महिला को शिकार बनाकर उसके लगभग 5 लाख के जेवरात लेकर फरार होने में सफल हुए। जानकारी अनुसार वीर कालोनी स्थित महिला सरोज गुप्ता घर में सब्जी लेकर आ रही थी तभी कार जिसमें एक व्यक्ति व दो महिलाएं सवार थी जो किसी के घर का पता पूछने लगे। पीडि़त गुप्ता ने उन्हें समझाया कि दाए गली से होकर सीधे जाकर बाई गली में उनका घर है। चूकि उक्त महिला के हाथों में सोने के कंगन व अन्य आभूषण पहने हुए थे जिन पर उक्त ठगों की नजर थी। कार में बैठी महिलाओं ने उन्हें गुहार लगाई कि वह उनके नजदीकी रिश्तेदार वह कार में बैठ जाए ओर घर का पता बता दे। पहले तो पीडि़त महिला ने कई बार मना किया लेकिन उक्त ठग बार बार साथ में चलने की जिद्द करने लगे आखिर तर्स खाकर महिला उनकी कार में बैठ गई। पीडि़ता के पति रतन लाल गुप्ता जोकि बैंक से रिटायर्ड है ने बताया कि कार में बैठने के बाद ही उन्होंने सभी शीशे बंद कर दिए और उसकी पत्नी के जेवरात उतारकर उसे नजदीक ही मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गए। घटना सुबह 9:30 बजे की है लेकिन ठगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने समय की प्रवाह नहीं की। घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले लेकिन अभी तक ठगों का पता नहीं चला। इस घटना से वीर कालोनी निवासियों में दहशत बनी हुई है कि दिन दिहाड़े ही लोग ठगों का शिकार हो रहे है।
Friday, June 18, 2021
रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अमनदीप गर्ग को मातृशोक, -आत्मिक शांति के लिए श्री गरुड़ पुराण के पाठ का भोग 20 जून को-अशोक बालियांवाली
बठिंडा. रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अमनदीप गर्ग दीपू की माता कमलेश रानी पत्नी मोहन लाल गर्ग का देहांत हो गया। उनकी मौत पर टीबीडीसीए के जिला प्रधान अशोक बालियांवाली व समस्त टीम ने गर्ग परिवार के साथ दु:ख सांझा किया है। अशोक बालियांवाली ने बताया कि स्व. कमलेश रानी की आत्मिक शांति के लिए श्री गरुड़ पुराण के पाठ का भोग 20 जून, रविवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक श्री माता वैष्णो देवी मंदिर, पटेल नगर, बठिंडा में डाला जाएगा। इस दौरान अशोक बालियांवाली के अलावा टीबीडीसीए के वित्त सचिव रमेश गर्ग, प्रीतम सिंह विर्क, आरसीए के महासचिव शमशेर सिंह, सुरेश तायल, एडवोकेट गुरविंदर सिंह, विजय कुमार, केश राज, गुरजिंदर सिंह साहनी, शाम लाल व भट्टी रोड पर स्थित समस्त केमिस्टों ने स्व. कमलेश रानी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
चौकीदार को बंधक बना चार लोगों ने किशोरी राम अस्पताल रोड पर स्थित ठेके से अंग्रेजी शराब की करीब 35 पेटियां चोरी की
बठिंडा. शहर के किशोरी राम अस्पताल रोड पर स्थित एक शराब ठेके के चौकीदार को चार अज्ञात लोगों ने बंधक बनाकर ठेके से अंग्रेजी शराब की करीब 35 पेटियां चोरी कर ले गए। चाेर शुक्रवार तड़के करीब चार बजे एक गाड़ी लेकर पहुंचे और चौकीदार से पहले शटर खुलवाया और बाद उसे में अंदर बंधक बनाकर गाड़ी में शराब की पेटियां रखकर फरार हो गए। जिसके बाद उसने मामले की जानकारी ठेकेदार व अन्य कारिदों को फोन करके दी। मौके पर पहुंचे ठेकेदार व कारिदों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
शराब ठेके के कारिंदे संजीव कुमार ने बताया शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे उन्हें सूचना मिली कि किशोरी राम अस्पताल रोड पर स्थित उनके शराब ठेके में चोरी हो गई है। जब वह ठेकेदार को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और शटर खोला, तो देखा कि चौकीदार को अंदर बांधकर रखा हुआ था, जबकि ठेके से करीब 35 पेटियां अंग्रेजी शराब की गायब थी। जिनकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है। संजीब कुमार ने बताया कि चौकीदार के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब चार बजे ठेके के बाहर एक गाड़ी आकर रुकी, जिसमें से चार अज्ञात लोग सवार थे। उन्होंने उसे शराब की पेटियां रखने की बात कहकर शटर खुलवाया और उसे अंदर बंधक बना दिया, जिसके बाद शराब की पेटियां चोरी कर उसे गाड़ी में रखी और फरार हो गए। वहीं थाना सिविल लाइन के एसआइ कर्मजीत सिंह ने बताया कि ठेकेदार के अनुसार 30 से 35 शराब की पेटियां चोरी हुई। चार लोग आएं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
भाजपायुमो जिला कार्यकारिणी बैठक में साहिल मंगला बने सेंट्रल मण्डल के अध्यक्ष, विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में कांग्रेस पर किया हमला
बठिंडा. आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। इसके चलते युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें भाजयुमो के प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी विशेष रूप से पहुंचे। जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव की तरफ से संगठनात्मक ढांचे की मजबूती के लिए प्रदेशाध्यक्ष भानू प्रताप राणा के दिशा निर्देशों अनुसार सभी मंडलो के कार्य की रिपोर्टिंग ली गई। वही मंडलो को बूथ स्तर तक कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा में मोदी सरकार की विकास नीतियों को लोगों तक पहुंचने के लिए नीति बना कर कार्य किया जाएगा। नौजवानों को रोजगार देने व नशा खत्म करने में फेल हुई कांग्रेस की पोल खोल मुहिम चलाई जाएगी। अग्रवाल ने कहा कि दलित बच्चो के वजीफे का घोटाला कर बच्चो का सुनहरा भविष्य दांव पर लगा दिया। नशा खत्म करने के दावे करने वाली कांग्रेस ने जहरीली शराब का कारोबार किया। ऐसी भ्रष्ट सरकार को चलता कर भाजपा की सरकार बनाई जाएगी। इसके लिए सभी नौजवानों द्वारा कमर कस कर जन संर्पक अभियान चलाया जाएगा। युवा मोर्चा के देहाती के जिलाध्यक्ष रिशु गर्ग ने कहा कि भाजपा सबके साथ सबके विश्वास के मूल मंत्र पर चलने वाली पार्टी है। जिसने नौजवानों के लिए स्किल डिवेलपमेंट से लेकर अनेक योजनाओं के तहत नौजवानों को काम दिया है। अशुतोष तिवाडी व सन्दीप अग्रवाल ने कहा भाजपा ने पंजाब में पहल करते हुए दलित मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है, जो परिवारवादी पार्टियों को सहन नही हो पाया और घटिया राजनिति करते हुए भाजपा के प्रचार को रोकने के लिए हथकंडे अपनाने लगे। लेकिन अब पंजाब वासी बदलाव चाहते है और भाजपा पर विश्वास जताकर सत्ता सौपेंगे। इस मौके पर पदाधिकारीयो द्वारा सेंट्रल मण्डल के अध्य्क्ष की घोषणा करते हुए साहिल मंगला को सिरोपा डाल कर जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर महामंत्री गगन गोपालिया, संजीव डागर, आदर्श कुमार, उपाध्यक्ष प्रतीक शर्मा, परेश गोयल, साहिल सेतिया, सचिव एडवोकेट मीनू बेगम, ऑफिस इंचार्ज जानप्रीत गिल, आई टी इंचार्ज ऋषव जैन, पश्चिम मण्डल के उपाध्यक्ष अभिषेक गोगा, सचिन कुमार, अमन गोयल, भूषण कुमार व अन्य उपस्थित थे।
भाजपा ने सफाई कर्मियों का किया समर्थन. सफाई सेवको के लिए विधानसभा का घेराव करेंगी भाजपा : सुखपाल सिंह सरां
कांग्रेस की दमनकारी नीति नही होगी सहन: सन्दीप अग्रवाल
बठिंडा. देश में जिले को स्वच्छता में पहले नम्बर पर लाने वाले सफाई टिपर यूनियन द्वारा पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को चल रहे प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी ने धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन दिया। भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि लंबे समय से शहर में से कूड़ा उठा रहे टिपर आउटसोर्स सफाई मुलाजिमों को प्रदेश सरकार कि गलत नीतियों के चलते बेहद कम तनख्वाह पर काम करना पड़ रहा है। इससे उनके परिवारों का गुजारा होना बेहद मुश्किल है। सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि सूबे की कांग्रेस सरकार की तरफ से प्रदेश को सफाई व्यवस्था में चमकाने वाले कर्मियों के साथ किया जा रहा व्यवहार बेहद शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सभी मुलाजिमो की पक्की नौकरी का नोटिफिकेशन तुरन्त प्रभाव से जारी करे व सफाई कर्मियों की तनख्वाह बढ़ाई जाए। वही उनकी हर जायज मांगो को माना जाए। भाजपा के प्रदेश सचिव सरां ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार सफाई कर्मियों की जायज मांगो को मानने में देरी करेगी तो सफाई सेवक यूनियन की काल पर भारतीय जनता पार्टी सफाई सेवक योद्धाओं के साथ मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे। सरां ने कहा कि इस संघर्ष में भारतीय जनता पार्टी सफाई सेवक टिपर यूनियन का समर्थन करती है।
इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि हर फ्रंट पर फेल हुई कांग्रेस आउटसोर्सिंग सफाई सेवको के हकों व हितों को दबाकर दमनकारी नीति अपना रही है,जिसे पंजाबवासी सहन नहीं करेंगे, व ऐसे दमनकारियों का डट कर विरोध करेंगे। वही टिपर सफाई सेवक ड्राइवर यूनियन के चल रहे धरने में केंटर यूनियन ने भी अपना समर्थन दिया, केंटर यूनियन के प्रधान भोला सिंह ने कहा कि सभी ड्राइवरों को उनके हक मिलने चाहिए, व सरकार इनकी मांग पूरी करे।
फोटो - बठिंडा में टिपर सफाई सेवक यूनियन के संघर्ष का समर्थन करते भाजयुमों के प्रधान संदीप अग्रवाल व अन्य।
बठिंडा में अंबूजा सीमेंट फांउडेशन ने डीसी बी श्रीनिवासन को 500 पर्सनल हाईजिन किटस भेंट की
बठिंडा. जिले में कोरोना की रोकथाम संबंधी किए जा रहे प्रयत्नों में और योगदान डालते हुए अंबूजा सीमेंट फांउडेशन के एरिया प्रोजैकट मैनेजर मानव मेटी व प्रोजैकट एगजीकियूटिव संजे कुमार की ओर से जिला प्रशासन को कोविड मेकशिफट अस्पताल के लिए 500 पर्सनल हाईजिन किटस भेंट की गई। यह सामान जिले के डिप्टी कमिशनर बी क्षीनिवासन को भेंट करने के लिए एसीएफ से संजे कुमार पहुंचे। यह सामान प्राप्त करने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव दर्शन कुमार बांसल भी हाजर थे। उन्होने कंपनी अधिकारीयों का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम में अंबूजा सीमेंट फांउडेशन समय समय पर जिला प्रशासन को राहत सामग्री देता है। एसीएफ अधिकारी संजे कुमार ने बताया कि कोविड मरीजों की देखभाल के लिए सिवल अस्पताल को भी सीएसआर के अंतर्गत सामान दिया गया है।
फोटो - जिला प्रशासन को कोविड मेकशिफट अस्पताल के लिए 500 पर्सनल हाईजिन किटस भेंट करते अंबुजा फाउडेंशन के पदाधिकारी।
बठिंडा में नेशनल हाईवे के लिए किसानों के एतराज सुनने को लेकर रखी बैठक से पहले ही किसानों का हंगामा -सभी किसानों की बात सुनने की बात को लेकर किसानों ने डीसी दफ्तर में की घेराबंदी, मिटिंग हाल में पहुंचकर अफसरों की कुर्सियों पर जमाया कब्जा
-तहसीलदार ने किसानों को मिलकर बैठक रद्द करने की बात कही पर किसान फिर भी करते रहे नारेबाजी
बठिंडा. बठिडा से निकलने वाले हाईवे की जमीन अधिग्रहण को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से किसानों के इतराज सुनने के लिए बुलाई बैठक विवादों के बीच रद्द कर दी गई। इस दौरान जिला प्रशासकीय कांपलेक्स के बाहर सैकड़ों की तादाद में किसान पहुंचे थे इसमें प्रशासन ने कुछ किसानों को बैठक में बुलाने की बात कही तो दूसरे भड़क उठे व उन्होंने डीसी दफ्तर के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। किसी तरह पुलिस ने गेट बंद कर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन किसान गेट फांदकर अंदर दाखिल होने लगे व बाद में गेट खोलते ही सैकड़ों किसान डीसी दफ्तर के मिटिंग हाल में जाकर घुस गए। वहां उन्होंने जहां प्रशासकीय अधिकारियों के बैठने के लिए लगी कुर्सियों पर कब्जा कर लिया वही टेबल पर खड़े होकर पंजाब सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसानों को तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह इस बात पर अड़े रहे कि जिला प्रशासन की तरफ से जामनगर से अमृतसर तक बनने वाले हाईवे को लेकर पहले जो बैठक की थी उसमें किसानों के प्रतिनिधि नहीं थे इसलिए उस बैठक को रद्द कर पारित प्रस्ताव भी निरस्त किए जाए। वही किसानों की जमीनों का अधिग्रहण करने से पहले जिन किसानों की जमीन इसमें आ रही है उनके सभी इतराज सुनकर उनका हल किया जाए। इसके बाद तहसीलदार ने किसानों को आश्वस्त किया कि डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने शुक्रवार को दो बैठके रखी थी जिन्हें अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। इसके बाद किसी तरह किसानों ने हंगामा बंद किया। इस प्रदर्शन में भारी तादाद में महिलाएं भी पहुंची थी।
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे के चीफ इंजीनियर की ओर से इसी साल राज्य में बनने वाले हाईवे का स्टेटस जानने के लिए 19 जिलों के डीसी के साथ मीटिग की गई थी। इनमें बठिडा के डीसी भी शामिल हुए थे। बठिडा के लिए सबसे अहम अमृतसर से जामनगर तक बनने वाला इकोनामिक कोरिडोर है, जो बठिडा से होकर गुजरेगा। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एनवायरमेंटल क्लियरेंस लेने के लिए पीपीसीबी में सुनवाई चल रही है।इसके अलावा बठिडा से लुधियाना, डबवाली व अमृतसर तक बनने वाले मुख्य प्रोजेक्टों को लेकर जमीन अधिग्रहण के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए थे व लोगों को इस बाबत अपने एतराज जिला प्रशासन व नेशनल हाईवे अथार्टी के सामने रखने के लिए मुनियादी करवाई गई थी।
दूसरी तरफ अमृतसर से जामनगर तक बनने वाली रोड के लिए होने वाले जमीन अधिग्रहण का लोगों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है, जबकि जिला रेवेन्यू अफसर का कहना है कि सभी प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम होना है। इसके लिए अलग अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। बठिडा से लुधियाना तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे में सात गांवों के लिए 22 दिसंबर 2020 को 3 ए नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसके बाद लोगों की तरफ से दिए गए एतराजों को जिला रेवेन्यू अफसर द्वारा सुना जा रहा है। बठिडा-डबवाली रोड को सिक्स लेन करने के लिए बठिडा सेक्शन के अधीन आते छह गांवों में से चार गांवों से होने वाली जमीन एक्वायर का अवार्ड सुना दिया गया है। जिन दो गांवों के अवार्ड सुनाए जाने वाले रहते हैं। इसके अलावा तलवंडी साबो सेक्शन का 3जी नोटिफिकेशन हो गया है। बठिडा-अमृतसर ग्रीफील्ड रोड के लिए जमीन एक्वायर करने संबंधी 3ए नोटिफिकेशन 22 दिसंबर 2020 को जारी होने के बाद एतराज सुने जा रहे हैं। इसके बाद अब 3 डी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके अलावा पीपीसीबी से एनवायरमेंटल क्लियरेंस लेने के लिए 21 जनवरी 2021 को सुनवाई थी, जो पूरी नहीं हो सकी। इस पर अब फिर से सुनवाई होगी।
फोटो -बठिंडा में हाईवे को लेकर सुने जाने वाले एतराज से पहले किसान डीसी दफ्तर के आगे प्रदर्शन कर गेट फांदकर अंदर जाते वही डीसी दफ्तर के मिटिंग हाल में दाखिल होकर कुर्सियों में कब्जा कर नारे बाजी करते। फोटो-सुनील
बठिंडा जिले में पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत कर जाली दस्तावेजों से ली 20 लाख की लिमिट, पैसे हड़पे -बैंक लिमिट अप्लाई करने वाले दो लोगों के खिलाफ केस, बैंक कर्मियों के खिलाफ जांच
बठिंडा. एक व्यक्ति ने पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन की जाली जमाबंदी बनवाकर 20 लाख रुपए की बैंक लिमिट बनाकर उक्त राशि निकालकर हड़प कर ली। वही राशि निकालने के बाद बैंक की तरफ से तय राशि का न तो ब्याज दिया गया व न ही मूल राशि लौटाई गई। इसके बाद बैंक के ही प्रबंधन ने आरोपी लोगों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दी। इसमें फूल पुलिस थाना ने जांच पड़ताल के बाद दो लोगों के खिलाफ मामल दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास मनोज कुमार ब्रांच मैनेजर पंजाब एंड सिंध बैक शाखा भाईरुपा ने शिकायत दी कि सुखदर्शन सिंह, रुपिंदर कौर वासी भाईरुपा ने कुछ समय पहले पंजाब एंड सिंध बैंक भाईरुपा की ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन की जाली जमाबंदी तैयार करवाकर बैंक के पास जमा करवा दी। इसमें जमीन की मूल कीमत भी 20 लाख रुपए बताई गई व बैंक से 20 लाख रुपए की केसीसी लिमिट बनवाकर राशि खातों में ट्रांसफर करवाकर निकलवा ली गई। मामले में जब बैंक ने ब्याज व मूल राशि नहीं लौटाने पर जांच की तो इसमें दी गई जमाबंदी जाली मिली। इस बाबत उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले में उस समय केसीसी पास करने वाले प्रबंधन व कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी गई है।
रंजिशन खेत की पराली व पेड़ों में लगाई दो लोगों ने आग, केस दर्ज
बठिंडा. मौड थाना पुलिस ने रंजिशन खेत में खड़े पेड़ व पराली को आग लगाने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें पुलिस के पास मिट्ठू सिंह वासी घुम्मन खुर्द ने शिकायत दी कि गगनदीप सिंह वासी घुम्मन खुर्द व गगनदीप का साला वासी अनूपगढ़ मानसा उसके साथ रंजिश रखते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिनों उसके खेत में पड़ी पराली को आग लगा दी व आसपास लगे पेड़ों को भी जला दिया। इससे उसे आर्थिक नुकसान हुआ है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी ही गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।फोटो सहित-बीटी-1,2-बठिडा में कनाल पुलिस थाना के कर्मियों की तरफ से युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
Bathinda- 2 किलो 100 ग्राम अफीम, भुक्की, शराब, नशीली गोलियों सहित 11 लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने अफीम, भुक्की, नशीली गोलियों, लाहन व अवैध शराब की तस्करी करने वाले 11 लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार परविंदर सिंह ने बताया कि दाना मंडी के पास उन्हें मुखबरी हुई थी कि राजस्थान से कुछ लोग अफीम की तस्करी कर यहां सप्लाई करते हैं। इसमें ट्रक चालकों के साथ कुछ अन्य लोगों को उक्त नशे की सप्लाई दी जाती थी। इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर अनाज मंडी बठिंडा के नजदीक दो युवक सुभाष चंद्र व विनोद कुमार वासी श्रीगंगानगर राजस्थान को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो उनके पास एक पैकेट में करीब दो किलोग्राम अफीम बरामद की गई। उक्त नशा उक्त लोग राजस्थान से खरीदकर यहां लाए थे व आगे इसे 2.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार ज्ञानचंद ने बताया कि बलजीत कौर वासी चक्क फतेह सिंह वाला को गांव में 130 नशीली गोलियों की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
बालियावाली पुलिस थाना के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि सुखप्रीत सिंह, सुखविंदर लाल वासी बालियावाली से 140 नशीली गोलियां जब्त की गई जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार गौरा सिंह ने बताया कि बनसो देवी वासी माइसरखाना को 250 ग्राम गांजा के साथ माइसरखाना के पास से गिरफ्तार किया गया है। वही कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार संदीप कुमार ने बताया कि सुरजीत सिंह वासी चिनारथल को उसके गांव में अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली 150 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार गुरलैब सिंह ने बताया कि हरदीप सिंह वासी मंडी कलां, जगसीर सिंह वासी सैदके जिला मोगा को एक पिकअप गाड़ी में 25 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
रामा पुलिस के एसआई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि चंद सिंह वासी गांव रामा को 100 ग्राम अफीन के साथ रामा से गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि इकबाल सिंह वासी अतला कलां जिला मानसा को 7 किलोग्राम भुक्की घोड़ा ट्राला में तस्करी करते गांव डूमवाली के पास से गिरफ्तार किया गया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार जगतार सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह वासी डोडीपुरा को ड्रेन पुल अकलिया डोडीपुरा रोड के पास से 550 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
परसराम नगर में किराये पर रह रही महिला से मारपीट कर सामान बाहर फैंकने वाले तीन लोगों पर केस, गिरफ्तारी नहीं
बठिंडा. बठिंडा शहर के परस राम नगर में एक युवती व उसके बच्चों को मकान की देखरेख कर रहे व्यक्ति की तरफ से बदमाशों के साथ मिलकर मारपीट करने के मामले में थाना कनाल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसमें महिला सिमरन कौर वासी परसराम नगर ने पुलिस के पास दी शिकायत में बताया कि वह परसराम नगर में स्थित एक मकान में पिछले दो साल से किराये पर रह रही है। इस मकान की रजिस्ट्री आरोपी सतपाल, काका व नसीब वासी परसराम के पिता तरसेम लाल के नाम पर है।
वर्तमान में उक्त लोग मकान में कब्जा करना चाहते हैं व इसे लेकर आए दिन उसके साथ झगड़ा करने व मकान खाली नहीं करने पर देख लेने की धमकियां देते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने गत दिवस उसके किराये के मकान में कुछ असामाजिक तत्वों को लेकर आए व उसे किराए के दिए मकान से निकाल दिया और उसका सारा सामान सड़क पर फेंक दिया। महिला को गंभीर चोटें भी लगी हैं जिसे उसके परिवार के लोगों ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां कैनाल पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला ने एक कांग्रेसी नेता व उसके साथियों पर मारपीट करने, कपड़े फाड़ने व मोबाइल फोन तोड़ने के आरोप भी लगाए हैं। सरकारी अस्पताल में दाखिल सिमरन ने बताया कि उसने परस राम नगर गली नंबर 3 में कांग्रेसी नेता का मकान दो लाख 20 हजार रुपए में गहने पर लिया था।
लेकिन उक्त कांग्रेसी नेता लंबे समय से उसे माकन खाली करने का दबाव बना रहा था, जबकि उसने कहा कि उसके दो लाख 20 हजार रुपए दे दे, वो मकान खाली कर देगी लेकिन आरोपी ने उसके पैसे नहीं दिए और करीब जबरदस्ती मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और सामान बाहर फेंकने लगे। आरोपी के साथ चार-पांच लोग थे, जब उसने उक्त लोगों की वीडियो बनानी शुरू की तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसके साथ मारपीट कर बाहर कर दिया और उसकी टांग पर डंडे मारे और उसके साथ गालीगालौज किया। यही नहीं जब महिला थाना कैनाल गई तो उसे कुछ देर बाद पता चला कि उसका सारा उक्त लोगों ने सड़क पर फेंक दिया है। लेकिन पुलिस ने उसे थाने से आने नहीं दिया और रात 11 बजे तक थाने में एक कमरे में बिठाए रखा और उसके बाद उसे जाने दिया। उसके परिवार के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। सिमरन का आरोप है कि उक्त लोगों ने पुलिस की मिलीभगत से ये काम किया है।
थाना कनाल पुलिस की बाबर्ता, पिता के बीमार होने पर घर चलाने के लिए रेहड़ी लगा रहे नाबालिग युवक को बेरहमी से पीटा
बठिंडा. बठिंडा में वीरवार देर शाम प्रताप नगर में अंडे की रेडी लगाने वाले एक 16 वर्षीय युवक से थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की। पुलिस द्वारा युवक से इस कदर मारपीट की गई थी उसके शरीर पर लाठियों के निशान तक पड़ गए। वही पेट में लाते मारने के कारण उसकी हालत खराब हो गई व उसे सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाना पड़ा।
युवक की पहचान नवीन कुमार के तौर पर हुई है। युवक ने बताया कि उसके पिता पिछले 3 साल से बीमार चल रहे हैं जिसके कारण वह अपने पिता के काम में हाथ बटाता है। इससे पहले वह अपनी पढ़ाई भी करता है। वीरवार शाम को भी उसने अपने रेहड़ी पर खड़ा हुआ था। इस दौरान थाना कैनाल कालोनी पुलिस की गाड़ी मौके पर आई जिसमें थाना प्रभारी समेत पांच छह पुलिसकर्मी मौजूद थे। उन्होंने आते ही पहले उससे कहा कि वह रेहडी पर लोगों को शराब पिलाता है जब उसने इनकार किया तो उसके बाद एक पुलिसकर्मी ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा। जिसके बाद वह नीचे गिर गया। जमीन पर गिरने के बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने लाठियों से उसे पीटना शुरू कर दिया।
बुरी तरह से पीटते पीटते उसके पेट में भी लाती मारी गई। इसके चलते वह घायल हो गया और पुलिस मौके से चली गई। देर रात को उसके पेट में दर्द होने के बाद उसके परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा युवक की मेडिकल लीगल रिपोर्ट बनाकर मामले की जानकारी संबंधित थाने को भेज दी गई। वही खबर लिखे जाने तक पुलिस ने पीड़ित युवक के अभी तक बयान दर्ज नहीं किए है।
Thursday, June 17, 2021
Bathinda-Corona एक्टिव मामलों में आई कमी,3 मौतें, 54 नए पोजटिव केस और 117 ठीक हुए
बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर यह है कि बीते 24 घंटों के दौरान जहां कोरोना प्रभावित मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी वहीं घरेलू एकांतवास और एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना प्रभावित 3 व्यक्तियों की मौत, 54 नए केस और 117 करोना प्रभावित मरीज ठीक होने के उपरांत अपने घर वापिस लौट गए हैं। करोना महामारी के साथ निपटने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 371756 सैंपल अब तक लिए गए, जिनमें से 40670 पॉजिटिव केस आए वही 39060 करोना प्रभावित मरीज कोरोना वायरस पर फतेह हासिल कर घर वापस लौट गए है। इस समय सुसत में कुल 611 केस एक्टिव हैं और अब तक करोना प्रभावित 999 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 502 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।
सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने 3 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. रचना पत्नी विनोद कुमार आयु 48 वर्ष वासी हंस रोड बठिंडा जो ग्लोबल हैल्थ केयर अस्पताल में दाखिल थी
2. परमिंदर कौर पत्नी कुलविंदर सिंह आयु 43 वर्ष वासी झंडूके जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल थी
3. दीप चंद पुत्र सूरज वासी फलड़ जो मेडिकेयर अस्पताल मुक्तसर में दाखिल थी
ਬਠਿੰਡਾ ਸਰਕਾਰੀ ਪਾਲੀਟੈਕਨਿਕ ਕਾਲਜ ਦੇ 5 ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਬੋਰਡ ਵੱਲੋਂ ਪੂਰੀ ਫੀਸ ਮੁਆਫ
ਬਠਿੰਡਾ- ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਤਕਨੀਕੀ ਸਿੱਖਿਆ ਬੋਰਡ ਚੰਡੀਗੜ ਵੱਲੋਂ ਹਰ ਸਾਲ ਮੈਰਿਟ ਦੇ ਅਧਾਰ ਤੇ ਰਾਜ ਦੇ ਪਾਲੀਟੈਕਨਿਕ ਕਾਲਜਾਂ ਵਿੱਚ ਪੜਦੇ ਚੋਣਵੇਂ ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਲੋੜਵੰਦ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਪੂਰੀ ਫੀਸ ਮੁਆਫ/ਵਜ਼ੀਫੇ ਦਿੱਤੇ ਜਾਂਦੇ ਹਨ। ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਪਿੰ੍ਰਸੀਪਲ ਯਾਦਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪੰਜ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਜਗਰੂਪ ਸਿੰਘ, ਜੁਗਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਸਿਵਲ ਇੰਜੀ:, ਰਮਨਦੀਪ ਸ਼ਰਮਾਂ ਇਲੈਕਟ੍ਰੀਕਲ ਇੰਜੀ: ਅਤੇ ਅਮਨਦੀਪ ਸਿੰਘ ਮਕੈਨੀਕਲ ਇੰਜੀ: ਨੂੰ 28617/-ਰੁਪਏ ਅਤੇ ਜਤਿਨ ਮਨਚੰਦਾ ਸਿਵਲ ਇੰਜੀ: ਨੂੰ 12000/-ਰੁਪਏ ਫੀਸ ਮੁਆਫੀ/ਸਕਾਲਰਸ਼ਿਪ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ।ਪਿੰ੍ਰਸੀਪਲ ਨੇ ਅੱਗੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਚੇਅਰਮੈਨ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਤਕਨੀਕੀ ਸਿੱਖਿਆ ਬੋਰਡ ਸ੍ਰੀ ਮਹਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਕੇ.ਪੀ ਵੱਲੋਂ ਇਨਾਂ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀਡੀਓ ਕਾਨਫਰਸਿੰਗ ਰਾਹੀਂ 22 ਜੂਨ, 2021 ਨੂੰ ਚੈੱਕਾਂ ਦੀ ਵੰਡ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਉਨਾਂ ਇਸ ਸਕੀਮ ਅਧੀਨ ਚੁਣੇ ਗਏ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਦਿੰਦਿਆਂ ਬਾਕੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਉਹ ਵੀ ਮਿਹਨਤ ਅਤੇ ਲਗਨ ਨਾਲ ਪੜਾਈ ਕਰਨ ਅਤੇ ਇਸ ਤਰਾਂ ਦੀਆਂ ਸਕੀਮਾਂ ਦਾ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਫਾਇਦਾ ਉਠਾਉਣ।
ਪਿ੍ਰੰਸੀਪਲ ਨੇ ਹੋਰ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਅਨੁਸੂਚਿਤ ਜਾਤੀ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਜਿੰਨਾਂ ਦੇ ਮਾਪਿਆਂ ਦੀ ਸਲਾਨਾ ਆਮਦਨ 2.5 ਲੱਖ ਤੋਂ ਘੱਟ ਹੈ, ਦੀ ਸਾਰੀ ਫੀਸ ਮੁਆਫ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਅਤੇ ਪੱਛੜੀ ਜਾਤੀ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਜਿੰਨਾਂ ਦੇ ਮਾਪਿਆਂ ਦੀ ਸਲਾਨਾ ਆਮਦਨ ਇੱਕ ਲੱਖ ਤੋਂ ਘੱਟ ਹੈ, ਉਨਾਂ ਦੀ ਸਾਰੀ ਫੀਸ ਪੋਸਟ ਮੈਟਿ੍ਰਕ ਵਜ਼ੀਫਾ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਵਾਪਿਸ ਹੁੰਦੀ ਹੈ। ਕਾਲਜ ਵੱਲੋਂ ਸਮੈਸਟਰ ਨਤੀਜਿਆਂ ਦੇ ਅਧਾਰ ਤੇ ਹਰ ਕਲਾਸ ਦੇ 5 ਫੀਸਦੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਪੂਰੀ ਅਤੇ 5 ਫੀਸਦੀ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਅੱਧੀ ਫੀਸ ਮੁਆਫ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ।
ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਤਕਨੀਕੀ ਸਿੱਖਿਆ ਬੋਰਡ ਵੱਲੋਂ ਅਖਤਿਆਰੀ ਕੋਟਾ ਵਜ਼ੀਫਾ, ਮੈਰਿਟ ਵਿੱਚ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਪੂਰੀ ਫੀਸ ਮੁਆਫ, ਵਜ਼ੀਫਾ ਅਤੇ ਕਿਤਾਬਾਂ ਖ੍ਰੀਦਣ ਲਈ ਗ੍ਰਾਂਟ ਆਦਿ ਦੀ ਵੀ ਸਹੂਲਤ ਹੈ। ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਰਕਾਰੀ ਪਾਲੀਟੈਕਨਿਕ ਕਾਲਜਾਂ ਵਿੱਚ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਵਜ਼ੀਫਾ ਯੋਜਨਾ ਅਧੀਨ ਸਾਰੀਆਂ ਕੈਟਾਗਰੀਆਂ ਦੇ ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਜਿੰਨਾਂ ਦੇ ਦਸਵੀਂ/ਬਾਰਵੀਂ ਵਿੱਚੋਂ 60 ਪ੍ਰਤੀਸ਼ਤ ਤੋਂ ਜ਼ਿਆਦਾ ਨੰਬਰ ਹਨ ਉਨਾਂ ਦੀ 70 ਤੋਂ 100 ਫੀਸਦੀ ਤੱਕ ਟਿਊਸ਼ਨ ਫੀਸ ਮੁਆਫ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ /ਭਾਰਤ ਸਰਕਾਰ ਅਤੇ ਭਲਾਈ ਵਿਭਾਗ ਦੀਆਂ ਵੱਖੋ-ਵੱਖਰੀਆਂ ਫੀਸ ਮੁਆਫੀ ਅਤੇ ਵਜ਼ੀਫਾ ਸਕੀਮਾਂ ਇਸ ਕਾਲਜ ਵਿੱਚ ਪੂਰੀ ਤਰਾਂ ਲਾਗੂ ਹਨ। ਉਨਾਂ ਤਕਨੀਕੀ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਡਿਪਲੋਮਾ ਕੋਰਸਾਂ ਵਿੱਚ ਦਾਖਲਾ ਲੈਣ ਦੇ ਚਾਹਵਾਨ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਅਤੇ ਉਨਾਂ ਦੇ ਮਾਪਿਆਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਉਹ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਦਾਖਲਾ ਲੈ ਕੇ ਇਨਾਂ ਸਕੀਮਾਂ ਦਾ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਲਾਭ ਉਠਾਉਣ।
खबर एक नजर में देखे
Labels
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
Followers
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
न्यायिक आयोग की पहली बैठक, अध्यक्ष बोले-जल्द हाथरस जाएंगे:भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं; वकील बोले- बाबा यूपी छोड़कर भागे नहीं - यूपी के हाथरस हादसे को लेकर न्यायिक आयोग की पहली बैठक नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में हुई। इसके बाद आयोग के अध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- जरूरत पड़ी तो पुलिस ...4 months ago
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 years ago
-